सदी के सबसे बड़े विमान हादसे की चित्कार से आज पूरा देश व्यतिथ है। विमान यात्रियों की मौत ने देश को झकझोर कर रख दिया। ये शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है। सभी संतिप्त परिवारों को हमारी संवेदनाएं और भावपूर्ण श्रद्धाजंलि।
आकाशवाणी एफ.एम. गोल्ड सौ दशमलव एक मेगाहर्ट्ज पर समाचार सेवा प्रभाग के कार्यक्रम आज सवेरे के सभी श्रोताओं को मेरा नमस्कार। आज की इस खूबसूरत सुबह में आपके साथ मैं हूं आकर्षिता सिंह और साथ हैं मेरी सहयोगी सुभद्रा रामाचंद्रन।
<><><>
Namskar AKARSHITA and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring you, our daily news magazine programme, Aaj Savere -where in share the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 13th of June 2025.
As we begin today’s show, we want to take a moment to send our thoughts and heartfelt condolences to the families and loved ones of those affected by the tragic Air India flight crash in Ahmedabad. It’s a difficult time, and our hearts are with those who have lost their dear ones.To the families who have lost their loved ones, our hearts ache with you.
So, let’s begin with the headlines.
<><><>
विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो ने अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की औपचारिक जांच शुरू कर दी है। नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने बताया कि जांच अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन की निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप की जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार इस मामले की विस्तृत जांच के लिए विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों की समिति गठित कर रही है।
एयर इंडिया ने अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान की दुर्घटना में 241 लोगों की मृत्यु होने की पुष्टि की है। विमान कल दिन में अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में यात्री और चालक दल सहित कुल 242 लोग सवार थे। यात्रियों में भारत के 169, ब्रिटेन के 53, पुर्तगाल के सात और कनाडा से एक नागरिक था। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी नेता विजय रूपाणी भी मृतकों में शामिल हैं। रमेश विश्वास कुमार नाम के एक यात्री इस हादसे में सुरक्षित बच गये।
विमान विनिर्माता कंपनी बोईंग ने कहा है कि वह एयर इंडिया के संपर्क में हैं और उसे किसी भी प्रकार की सहायता देने को तैयार है। दुर्घटनाग्रस्त बोईंग 787-8 ड्रीमलाईनर विमान वर्ष 2014 में एयर इंडिया को सौंपा गया था।
टाटा समूह के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये दिये जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि टाटा समूह, घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करेगा और उपचार का खर्च वहन करेगा।
गृह मंत्री अमित शाह ने कल अहमदाबाद में दुर्घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक की। बैठक के बाद श्री शाह ने कहा कि इस हादसे से पूरा देश स्तब्ध है और मृतकों के परिजनों के साथ है। उन्होंने पुष्टि की कि नागर विमानन मंत्रालय ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए औपचारिक जांच शुरू कर दी है।
गृह मंत्री अहमदाबाद सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भी गये जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने डॉक्टरों से मिलकर चिकित्सा प्रबंधों का भी जायजा लिया।
…और अधिक जानकारी के लिए आइए चलते हैं अहमदाबाद से हमारी संवाददाता अपर्णा खूंट के पास….
अपर्णा विमान दुर्घटना जाँच को लेकर आपके पास क्या ताजा जानकारी—
<><><>
Condolences from leaders across the world are pouring in for the people affected in the Ahmedabad plane crash incident.UN Secretary-General António Guterres has expressed condolences to the families of the victims, he wished a swift recovery to those injured. US President Donald Trump called it a terrible tragedy and offered support.
UK Prime Minister Keir Starmer has expressed grief over the plane crash. In a social media post, he said that the crash of a plane carrying many British nationals is devastating. He added that his thoughts are with the passengers and their families at this deeply distressing time.
<><><>
भारत में ब्रिटिश उच्चायोग ने ब्रिटिश नागरिकों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 44 20 7008 5000 जारी किया है।
<><><>
National Investigation Agency (NIA) has conducted searches at multiple locations in Punjab and Haryana related to the Babbar Khalsa International (BKI) terror organization, in connection with the Amritsar Police Post grenade attack case. In a statement, the NIA informed that a total of 15 locations were searched across Amritsar, Tarn Taran, Ferozepur, Pathankot, Kapurthala, and Rupnagar districts in Punjab, as well as in Sirsa, Haryana yesterday.During the searches, several incriminating materials, including mobile phones, digital devices, and documents, were seized. These are being examined for further clues related to the BKI terror syndicate. The grenade attack on Police Chowki Gumtala under Police Station Cantonment was part of a series of similar attacks carried out by BKI operatives targeting law enforcement establishments in the two northern states. The attack was claimed by Happy Passian, a foreign-based operative of the proscribed BKI. The NIA further informed that investigations revealed that the grenade, along with the funding for the terror attack, were provided by Sarwan Singh to the perpetrators, Bagga Singh and Mandeep Singh. Bagga was arrested by Punjab Police in February this year, which initially investigated the case. Mandeep Singh, however, remains absconding.
<><><>
Ministry of External Affairs (MEA) has urged Indian nationals to take suitable safety precautions amid protests in Los Angeles, United States. While responding to a question about the situation in Los Angeles, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal said that New Delhi takes the safety, security, and welfare of Indian citizens abroad with utmost seriousness. He noted that the Los Angeles region is home to a significant number of Indians. Mr. Jaiswal further said that the Indian Consulate in San Francisco is closely monitoring the situation and remains in close touch with community members.
<><><>
Israeli Air Force conducted airstrikes on Iran last night. Explosions were heard across Iranian capital Tehran. Israeli defense minister Israel Katz said, his country targeted Iranian nuclear and military sites. Local media is also reporting fire and smoke coming out of the site.
Israel has declared a special state of emergency across the country. Israeli defense minister said, schools will be closed in Israel today.
The attack comes as tensions have reached new heights over Tehran’s rapidly advancing nuclear programme. Board of Governors at International Atomic Energy Agency for the first time in 20 years censured Iran over it not working with its inspectors. Iran has announced that it will establish a third enrichment site in the country and swap out some centrifuges for more-advanced ones. Israel for years has warned it will not allow Iran to build a nuclear weapon. US has already pulled some diplomats from Iraq’s capital and offered voluntary evacuations for the families of US troops in the wider Middle East.
<><><>
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक कर्नाटक, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराइकल, कोंकण, गोआ और महाराष्ट्र में तेज से अत्यधिक तेज वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। इन राज्यों में कुछ स्थानों पर साठ से सत्तर किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इस बीच, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंढीगड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में गर्मी और लू की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटे के दौरान रात में तेज गर्मी रहने का अनुमान व्यक्त किया है।
<><><>
Moving on to the world of sports, Indian shooter Sift Kaur Samra secured a bronze medal in the women’s 50m rifle 3 positions event at the ISSF World Cup 2025 in Munich, Germany yesterday. We have a report;
<><><>
आज सवेरे में अब प्रमुख महानगरों से जुड़ी प्रमुख खबरें। चेन्नई, बंगलूरू और हैदराबाद
Bureau of Indian Standards, Chennai Branch Office is conducting Two Days Mentor Reinforcement Training Programme on “Learning Science via Standards” at Turyaa Chennai on 12 & 13 June 2025 for Science Teachers who are currently mentoring Standards Clubs in the districts of Chennai, Tiruvallur, Kanchipuram, Chengalpattu. “Learning Science via Standards” is a BIS initiative aimed at strengthening students’ scientific understanding by linking core science concepts with quality and standardization practices. Through specially designed Lesson Plans, BIS demonstrates how scientific principles operate in everyday products, thereby reinforcing classroom learning in a practical and relatable manner. A key component of the programme includes interactive sessions on 4 to 5 BIS Lesson Plans that illustrate the application of science through real-world examples. BIS has introduced a monthly national-level quiz competition, exclusively for students enrolled in Standards Clubs. As part of this broader engagement strategy, BIS has announced the launch of a National Level Online Quiz Competition for Standards Club members. Scheduled every fourth Saturday, the quiz serves as a knowledge-enhancement tool and a means to foster healthy competition among students nationwide.
<><><>
अब खबरें दिल्ली से–
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर दुख व्यक्त किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री सक्सेना ने इस हादसे को दुखद और स्तब्ध कर देने वाला बताया है।
वहीं, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि इस कठिन समय में हम सभी प्रभावित परिवारों के साथ खड़े हैं। उन्होंने सभी यात्रियों और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
<><><>
विदेश मंत्रालय ने अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। नई दिल्ली में कल मीडिया को जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने दुर्घटना को दुखद बताते हुए कहा कि बचाव अभियान जारी है।
<><><>
दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति का चुनाव कल संपन्न हुआ। भाजपा की सत्या शर्मा को स्थायी समिति का अध्यक्ष और सुन्दर सिंह को उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। स्थायी समिति के सभी 18 सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया। निगम महापौर राजा इक़बाल सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर विकास के नये आयाम हासिल करेंगे।
<><><>
दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा की अध्यक्षता में कल नई दिल्ली नगर पालिका परिषद-एनडीएमसी की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में 120 मेगावाट अक्षय ऊर्जा, स्मार्ट ऊर्जा और जल मीटर, हाइड्रोलिक उच्च दबाव जेटिंग मशीन की खरीद को मंजूरी दी गई। इसके अलावा एन.डी.एम.सी. क्षेत्र में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बजट आवंटित किया गया।
<><><>
21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिल्ली सरकार द्वारा शहर में दस बड़े योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। ये कार्यक्रम नई दिल्ली के लाल किला, कर्तव्य पथ और लोधी गार्डन जैसे प्रमुख स्थलों पर आयोजित होंगे। इसके अलावा नई दिल्ली पालिका परिषद, दिल्ली विकास प्राधिकरण, भारतीय पुरातत्व विभाग और दिल्ली नगर-निगम के सहयोग से सौ से अधिक जगहों पर भी योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इन योग कार्यक्रमों में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है।
<><><>
राजधानी के नागरिकों में सुरक्षित और जिम्मेदार ड्राइविंग व्यवहार को विकसित करने के लिए दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त सत्यवीर कटारा की देख-रेख में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में दिल्ली यातायात पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहों पर जागरूकता अभियान चलाया।
<><><>
News from Bengaluru….
Bruhat Bengaluru Mahanagara Palike (BBMP) has launched a dedicated complaint centre and introduced a WhatsApp helpline for the citizens to report waste related complaints. The citizens can take photos of the blackspots in the city and Whatsapp on ’94 48 19 71 97′ with the location details. The Corporation has assured, the concerned officials will take necessary action within stipulated time and update the complainant on the resolution. The complaint on uncleared garbage dump can also be registered on municipal corporation helpline ’15 33′. In addition the public can access ‘www.bbmp.gov.in‘ website and request for waste management services or register a complaint through the Namma Bengaluru Sahaya App 2.0. The city Municipal body has requested the public to help keep the city clean and green. The Chief Operating Officer looking after solid waste management in the Corporation has said, public attitude should change in a way that they do not dump garbage on streets and vacant plots. He sought their partnership in keeping the city clean by adding that dumping garbage at night or during early hours on roadsides, footpaths, empty spaces, stormwater drains and other public areas adversely impacts the residents.
<><><>
अब खबरें मुंबई से–
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संबंधित अधिकारियों से पहाड़ियों पर बनी झुग्गियों में रहने वाले लोगों के लिए, खास तौर पर मानसून के दौरान भूस्खलन के खतरे को देखते हुए, एक अलग पुनर्वास नीति का मसौदा तैयार करने को कहा है। मुंबई में कल झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए, श्री फडणवीस ने कहा कि पात्र झुग्गीवासियों को उनके वर्तमान निवास स्थान के पास पुनर्वासित किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को एक डिजिटल प्रणाली बनाने का भी निर्देश दिया जो उन्हें भूमि और मैंग्रोव वन के अतिक्रमण के बारे में सचेत कर सके।
<><><>
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन – एनटीपीसी लिमिटेड के पश्चिमी मुख्यालय ने अपनी प्रमुख कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी पहल- बालिका सशक्तीकरण मिशन 2025 के तहत एक महीने की आवासीय कार्यशाला सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। यह कार्यशाला वंचित और ग्रामीण पृष्ठभूमि की युवा लड़कियों को जीवन कौशल, समग्र शिक्षा और सीमाओं से परे सपने देखने के आत्मविश्वास से लैस करके उन्हें सशक्त बनाने का एक प्रयास था।
<><><>
डाक विभाग ने शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और धार्मिक पुस्तकों की सस्ती डिलीवरी के लिए समर्पित डाक सेवा ‘ज्ञान पोस्ट’ की शरुआत की है। यह पहल नई शिक्षा नीति- एनईपी के उद्देश्यों के अनुरूप है और इसका उद्देश्य दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों सहित समूचे भारत में मुद्रित शैक्षिक सामग्री को अधिक सुलभ और सस्ती बनाकर शैक्षिक विभाजन को पाटना है। ‘ज्ञान पोस्ट’ सभी डाकघरों के माध्यम से संचालित है, जिसमें 300 ग्राम तक के पैकेट के लिए न्यूनतम दर 20 रुपये और 5 किलोग्राम तक के पैकेट के लिए अधिकतम दर 100 रुपये है, जिसमें कर शामिल नहीं हैं। पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए ट्रैकिंग सुविधा उपलब्ध होगी। अधिक जानकारी के लिए, ग्राहक अपने नजदीकी डाकघर से संपर्क कर सकते हैं या आधिकारिक इंडिया पोस्ट वेबसाइट indiapost.gov.in पर जा सकते हैं।
<><><>
रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे अपनी सभी शाखाओं में निष्क्रिय खातों और दावा न किए गए जमाराशियों को सक्रिय करने के लिए केवाईसी अपडेट करने की सुविधा उपलब्ध कराएं, जिसमें गैर-होम शाखाएं भी शामिल हैं।
<><><>
Now some news from Hyderabad…
In Telangana, six farmers, including four women, lost their lives and five others sustained injuries in three separate incidents of lightning strike in Adilabad district. The lightning struck at three different locations in the district as the region witnessed sudden rainfall accompanied by thunderstorms. The first lightning strike took place at Bela village in which two women working in the fields were killed. Shortly after, another incident occurred in Pipri village, where four people, including two women, died. Two others in the group suffered burn injuries. Later, another lightning strike hit Kummari Tanda, leaving three individuals injured. All five injured persons from the incidents were rushed to Regional Institute of Medical Sciences Hospital in Adilabad. Preliminary reports suggest that the victims were engaged in agricultural work when the lightning strikes occurred.
<><><>
मौजूदा गर्मी की स्थिति को देखते हुए, सक्षम प्राधिकारी ने अगले दो दिन के लिए पश्चिम बंगाल में सभी सरकारी सहायता प्राप्त या प्रायोजित प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक, शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षण गतिविधियों को निलंबित रखने का निर्णय लिया है। पश्चिम बंगाल सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि आज और कल सभी स्कूल बंद रहेंगे। यह पहाड़ी क्षेत्रों के शैक्षणिक संस्थानों के लिए लागू नहीं है।
<><><>
महानगरों का मौसम
सबसे पहले दिल्ली के मौसम का हाल।
आज दिल्ली में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 44 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।
मुंबई – वहीं, मुंबई में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा मध्यम वर्षा या गरज के साथ तूफान की संभावना है। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने का अनुमान है।
कोलकाता – बात करें कोलकाता की तो वहां भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा मध्यम वर्षा या गरज के साथ तूफान की संभावना है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं।
चेन्नई, बंगलूरू और हैदराबाद का मौसम।
Chennai is expected to have a partly cloudy sky with possibility of moderate rain or thunderstorm. The minimum temperature was 27 degrees Celsius and maximum will be around 35 degrees.
Bengaluru is expected to have a generally cloudy sky with Light rain. The minimum temperature was 17 degrees Celsius and maximum will be around 32 degrees.
Hyderabad is expected to have a generally cloudy sky with a few spells of rain or thundershowers. The temperature will hover between a minimum of 23 degrees and a maximum of 31 degrees Celsius.
<><><>
और आइये अब जानते हैं कि इतिहास में आज के दिन क्या-क्या हुआ।
In the year 2013, the Human Rights Council adopted a resolution against discrimination and attacks related to albinism for the first time. In December 2014, the United Nations General Assembly declared June 13 as International Albinism Awareness Day, and its first event was held in 2015. Albinism is a rare, non-contagious, genetically inherited difference present at birth. In almost all types of albinism, both parents must carry the gene for it to be passed on, even if they do not have albinism themselves. The condition is found in both sexes regardless of ethnicity and in all countries of the world. Albinism results in a lack of pigmentation (melanin) in the hair, skin and eyes, causing vulnerability to the sun and bright light. As a result, almost all people with albinism are visually impaired and are prone to developing skin cancer. The purpose of this day is to dispel myths related to albinism and mobilize global support for the safety, health, education, equal rights of the victims.
<><><>
⦁ 13 जून 1943 को, नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने एक जर्मन पनडुब्बी से जर्मनी से टोक्यो की यात्रा शुरू की। इतिहास के अनुसार, वे नाजी जर्मनी की मदद से मित्र राष्ट्रों से बचने के लिए जापान गए, जहां उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय सेना की स्थापना की और भारत की स्वतंत्रता के लिए एक सशस्त्र संघर्ष शुरू किया।
⦁ 1878 – Congress of Berlin began on June 13, 1878, which was a diplomatic
meeting of the major European powers at which the Treaty of Berlin
replaced the Treaty of San Stefano.
1932 – England and France signed a peace treaty on this day.
1956 – After being under its control for 72 years, Britain handed over
control of the Suez Canal to Egypt.
<><><>
अब बात उन महान व्यक्तियों की, जिनकी आज पुण्यतिथि, जयंती या जन्मदिन है।
भारत के जाबाज सैनिक मेजर विवेक गुप्ता की आज पुण्यतिथि है। करगिल युद्ध के दौरान 13 जून, 1999 को तोलोलिंग टॉप में दुश्मन के ठिकानों पर शुरुआती हमले में मेजर विवेक गुप्ता को अपनी कंपनी का नेतृत्व करने का मौका दिया गया। इस दौरान उन्होंने अदम्य साहस व पराक्रम का परिचय दिया। युद्ध के दौरान उन्हें दो गोलियां लगीं, लेकिन उन्होंने फिर भी दुश्मनों पर हमला जारी रखा। आमने-सामने की लड़ाई में उन्होंने दुश्मन के तीन सैनिक मारे गिराये, लेकिन वह इस बीच दुश्मनों के हमले में वीर गति को प्राप्त हो गए। विवेक गुप्ता की वीरता के चलते ही भारत ने तोलोलोंग टॉप पर विजय प्राप्त की थी। मेजर विवेक गुप्ता को उनकी वीरता के लिए मरणोपरांत ‘महावीर चक्र’ से सम्मानित किया गया।
<><><>
भारतीय सेना के वीर सैनिकों में से एक मेजर मनोज तलवार की आज पुण्यतिथि है। ऐसे वीर सपूत कम ही पैदा होते हैं, जो देश की खातिर अपना सर्वस्व न्योछावर कर देते हैं। ऐसे ही वीर सपूत थे मुज़फ़्फ़रनगर के मेजर मनोज तलवार। जून, 1999 को जब देश के दुश्मनों ने अपने नापाक इरादों से हमला किया, तो मनोज तलवार अपने साथियों के साथ शत्रुओं को करारा जवाब दे रहे थे। 13 जून को करगिल में दुश्मनों को ढेर कर टुरटक की पहाड़ियों पर तिरंगा लहराने के बाद वे शहीद हो गए। मेजर मनोज तलवार को मरणोपरांत ‘वीर चक्र’ से सम्मानित किया गया।
<><><>
Birth anniversary of William Butler Yeats Irish poet, dramatist, writer, and was awarded the Nobel Prize in Literature in 1923 “For poetry, which in a highly artistic form gives expression to the spirit of a whole nation
Between extremities
Man runs his course;
A brand, or flaming breath.
Comes to destroy
All those antinomies
Of day and night;
The body calls it death,
The heart remorse.
But if these be right
What is joy?
<><><>
My fiftieth year had come and gone,
I sat, a solitary man,
In a crowded London shop,
An open book and empty cup
On the marble table-top.
While on the shop and street I gazed
My body of a sudden blazed;
And twenty minutes more or less
It seemed, so great my happiness,
That I was blessed and could bless.
<><><>
आज भारत के प्रसिद्ध मूर्तिकार विनायक पांडुरंग करमरकर की पुण्यतिथि है। वे अपने घर की दीवारों को पेंट करते और मिट्टी से छोटी-छोटी मूर्तियाँ बनाते। उन्हें बचपन से ही मूर्तियां बनाने का शौक था। अपनी मूर्तिकला के माध्यम से उन्होंने देश-विदेश में बहुत सम्मान पाया। भारत सरकार ने वर्ष 1964 में मूर्तिकार विनायक पांडुरंग करमरकर को ‘पद्म श्री’ से पुरस्कृत किया था।
<><><>
1831 James Clerk Maxwell a Scottish physicist, who came up with the electromagnetic theory and the speed of light was born this day in Edinburgh, Scotland.
<><><>
The king of swing entertaine benny goodman went away this day in 1986,, this clarinet virtuoso and band leader ruled the jazz world for nearly 60 years he tried out several styles ranging from classical to pop to jazz.
<><><>
All American Clyde McPhatter was one of the most influential R&B singers of the ’50s and early ’60s. In his own time, his name and voice loomed so much larger than that of the group the Drifters, which he founded,. He passed away this day in 1972.
<><><>
आज हिंदी सिनेमा जगत् के मशहूर गीतकार प्रेम धवन की जयंती है। उन्होंने हिन्दी फ़िल्मों के लिये कई मशहूर गीत लिखे। प्रेम धवन ने पं.रवि शंकर से संगीत और पंडित उदय शंकर से नृत्य की शिक्षा ली। उन्होनें लगभग 50 फ़िल्मों में नृत्य निर्देशन किया। फ़िल्म ‘नया दौर’ का ‘उड़े जब-जब जुल्फें तेरी’- प्रेम धवन के ही निर्देशन का कमाल था। फ़िल्म ‘दो बीघा ज़मीन’ के गीत ‘हरियाला सावन ढोल बजाता आया’ में तो प्रेम थिरके भी हैं। फ़िल्म ‘ज़िद्दी’ से उन्हें उनका पहला ब्रेक मिला। गायिका लता मंगेशकर का ‘चंदा जा रे जा रे…’ पहला हिट इसी फ़िल्म में था। आख़िरी बार प्रेम ने फ़िल्म ‘अप्पूराजा’ के लिए लिखा। भारत सरकार ने प्रेम धवन को 1970 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया।
<><><>
Today is Birthday of Maninder Singh, former cricket player, and a cricket commentator. He has represented India in 35 Test matches and 59 One Day Internationals. Maninder’s bowling style was a slow left-arm orthodox spin, and he was considered as a successor to Bishan Singh Bedi, who then held the record as India’s leading spinner in terms of wickets.
<><><>
आज भारत के प्रसिद्ध लेखक, उपन्यासकार, नाटककार, आलोचक तथा व्यंग्यकार मुद्राराक्षस की पुण्यतिथि है।
<><><>
और अब समय आपसे विदा लेने का हो गया है। अनुमति दीजिए आकर्षिता और सुभद्रा को कार्यक्रम आज सवेरे यहीं समाप्त करने की। लेकिन आप सुनते रहिए आकाशवाणी गोल्ड 100 दशमलव एक मेगाहर्ट्ज़ पर।
Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.
<><><>