Download
Mobile App

android apple
signal

June 7, 2025 8:23 AM

printer

Aaj Savere

नया दिन है, नई बात करेंगे
कल हार कर सोए थे..
आज फिर नई शुरुआत करेंगे।

नमस्कार, सुप्रभात, Good Morning! आकाशवाणी गोल्ड पर एक नयी सुबह का आगाज़ हो चुका है। कहते हैं- हर दिन नया सवेरा लाता है, हमारे अंदर नई ऊर्जा और नित नई योजना लेकर, पुरानी बातें भूलने और नई बातें सीखने की उम्मीद लेकर…और कुछ इन्हीं विचारों के साथ हम आपके साथ जुड चुके हैं आपके अपने न्‍यूज़ मैगजीन प्रोग्राम, आज सवेरे में, जहां हम आपके लिए लेकर आते हैं, ताज़ा तरीन ख़बरों के साथ वो सारी जानकारी जिनका आपसे है सरोकार। आज सवेरे के इस अंक के साथ हूँ मै आपकी होस्ट और दोस्त जया भारती और मेरे साथ है मेरी कोहोस्ट शगुन चोपड़ा। सभी श्रोताओं को हमारा नमस्कार और शगुन- A very good morning to you.

Hello AAKARSHITA and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring to you, our daily news magazine programme, Aaj Savere- where in we give the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 07th of JUNE 2025.

 

<><><>

 

मुख्य समाचार

Prime Minister Narendra Modi will attend the G7 Summit at Kananaskis in Canada later this month. Mr. Modi yesterday received a call from Canadian Prime Minister Mark Carney. In a social media post, Prime Minister Modi congratulated Mr. Carney on his recent election victory and thanked him for the invitation to the G7 Summit in Kananaskis. Mr. Modi added that India and Canada will work together with renewed vigour, guided by mutual respect and shared interests, as vibrant democracies bound by deep people-to-people ties. The Prime Minister said that he looks forward to meeting the Canadian Prime Minister at the summit.
The Group of Seven summit will be held at Kananaskis in the Canadian province of Alberta, from 15th to 17th of this month.

Talking to reporters in Ottawa, Prime Minister Carney said, the G7 summit will focus on forging partnerships with emerging and developing nations. He said India should be at the table as the country is one of the largest economies in the world and plays a key role in global supply chains.

 

<><><> 

 

बारह कट्टर नक्सलियों ने कल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इन पर एक करोड़ रुपए से अधिक का ईनाम था। मुख्यमंत्री ने उन्हें संविधान की एक प्रति भेंट की। श्री फडणवीस ने महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित जिले के सुदूर कवांडे गांव का दौरा किया। किसी मुख्‍यमंत्री की इस सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र की यह पहली यात्रा है।

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि हथियार डालने वाले लोग मुख्यधारा में शामिल होना चाहते हैं और देश और संविधान के प्रति वफादार होना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 18 महीनों में राज्य में 28 माओवादी मारे गए, 31 गिरफ्तार हुए और 44 ने आत्मसमर्पण किया, जो कि एक रिकॉर्ड है। अगले वर्ष मार्च तक नक्सलवाद को खत्म करने का दावा करते हुए श्री फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में बहुत कम सक्रिय नक्सली बचे हैं। उन्होंने कहा कि यह शेष नक्‍सलियों के लिए एक संदेश है कि वे आत्मसमर्पण करें या कार्रवाई का सामना करें।

 

<><><> 

 

भारत और पश्चिम एशिया के देशों ने दुर्लभ मृदा और महत्वपूर्ण खनिजों के संयुक्त अन्वेषण में रुचि व्यक्त की है। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की अध्यक्षता में कल नई दिल्ली में आयोजित भारत-पश्चिम एशिया संवाद की चौथी बैठक के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में सहभागी देशों ने महत्वपूर्ण खनिजों में सहयोग के नए क्षेत्रों की खोज के लिए प्रतिनिधिमंडलों के आदान-प्रदान को प्रोत्साहित किया। बैठक में कजाकिस्तान, किर्गिज गणराज्य, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री शामिल हुए।

पिछले साल सितंबर में नई दिल्ली में आयोजित पहले भारत-पश्चिम एशिया दुर्लभ मृदा मंच के परिणामों की सराहना करते हुए इन देशों के मंत्रियों ने संबंधित अधिकारियों से जल्द से जल्द दूसरी भारत-पश्चिम एशिया दुर्लभ मृदा फोरम बैठक आयोजित करने का आह्वान किया।
  पश्चिम एशिया के देशों ने डिजिटल भुगतान प्रणाली के माध्यम से अधिक वित्तीय लेनदेन के महत्व पर जोर दिया है। चौथे भारत-पश्चिम एशिया संवाद के संयुक्त वक्तव्य में इन देशों ने व्यापार बढाने, निवेश और पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए अंतर-बैंक सम्बंधों तथा राष्ट्रीय मुद्रा व्यापार बढ़ाने का आह्वान किया।

 

<><><> 

French aerospace major Dassault Aviation and India’s Tata Advanced Systems Limited have signed four agreements to jointly manufacture the fuselage of Rafale fighter aircraft in India that will mark production of the critical component for the first time outside France. It is a significant step forward in strengthening the country’s aerospace manufacturing capabilities and supporting global supply chains.

A joint press release issued by the companies said, the facility represents a significant investment in India’s aerospace infrastructure and will serve as a critical hub for high-precision manufacturing. Under the partnership, Tata Advanced Systems will set up a cutting-edge production facility in Hyderabad for the manufacture of key structural sections of the Rafale aircraft. As per the deal, the first fuselage sections are expected to roll off the assembly line in 2028. The facility is expected to deliver up to two complete fuselages per month.

French Ambassador to India, Thierry Mathou welcomed the historic partnership between two companies to manufacture Rafale fuselages in India. In a social media post, Mr Mathou called it a milestone in strategic partnership, reaffirming France’s support for Make In India Initiative, Atmanirbhar Bharat and global aerospace supply chains.
Chairman and CEO of Dassault Aviation, Eric Trappier, said that this is the first time Rafale fuselages will be produced outside France.
The Chief Executive Officer and managing director of Tata Advanced Systems Limited, Sukaran Singh, said that the partnership marks a significant step in India’s aerospace journey.

 

<><><>  

 

                                                                                  
बकरीद या कुर्बानी का ईद-उज़-अज़हा आज देश के विभिन्न भागों में मनाया जा रहा है। ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की नमाज़ अदा की जाएगी।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मुख्य नमाज़ जामा मस्जिद, फतेहपुरी मस्जिद और शाही ईदगाह में होगी। ईद-उज़-अज़हा हज़रत इब्राहिम द्वारा खुदा के आदेश का पालन करते हुए अपने इकलौते बेटे की कुर्बानी देने की याद में मनाया जाता है।

 

<><><> 

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ईद-उल-अज़हा पर शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति मुर्मू ने इस त्‍योहार को त्याग, आस्था और मानवीय मूल्यों का प्रतीक बताया। राष्ट्रपति ने कहा कि बकरीद समाज में एकता, प्रेम और भाईचारे का संदेश फैलाती है। उन्होंने सभी से निस्वार्थ सेवा और समर्पण के मूल्यों को अपनाकर बेहतर समाज के निर्माण के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी लोगों को बकरीद की बधाई दी है। उन्‍होंने कामना की कि यह त्‍योहार लोगों के जीवन में खुशी, समृद्धि और सकारात्मकता लेकर आए।

 

 

<><><> 

 

Eminent scholar and author Daji Panshikar, known for his deep knowledge of Indian epics and contributions to Marathi literature, passed away at his residence in Maharashtra’s Thane following a brief illness. He was 92. Panshikar was widely respected for his scholarly interpretations of texts like the Mahabharata, Eknaathi Bhagwat, and Bhavarth Ramayan. His insightful commentary and lectures earned him a prominent place in Maharashtra’s intellectual and cultural landscape. Panshikar also played a key role in the theatre world as a guiding force behind the organisation Natyasampada Natya Sanstha.  His final rites will be held today at the Jawahar Bagh Crematorium.

Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis paid tribute to the renowned author, also known as Narahari Vishnu Shastri, calling him a vital link in the scholarly tradition that highlighted the richness of Indian culture and saintly literature. He also acknowledged Panshikar’s significant role in popularising interpretations of epic texts during his time.

 

<><><> 

 

Moving on to the world of sports, in French Open Tennis, top-seed Aryna Sabalenka will lock horns with World number two Coco Gauff in the Women’s Singles title clash this evening. Here is more from our Sports Desk:

Sabalenka of Belarus reached the final beating Polish player and fifth seed Iga Świątek, while American Gauff  defeated unseeded Lois Boisson of France in the semifinals. Meanwhile, in the Men’s Singles, World number 1 Jannik Sinner has set up title clash with second seed Carlos Alcaraz


Next we have from Chess, where grandmaster Magnus Carlsen clinched his seventh Norway Chess title in Stavanger. The five-time World Champion secured the crown after a dramatic final round where American Grandmaster Fabiano Caruana defeated star Indian chess player D Gukesh to grab three full points. In the Women’s event, Ukraine’s Anna Muzychuk clinched the title, while China’s Lei Tingjie was second followed by India’s Koneru Humpy.


Moving to Cricket, ahead of the England tour, newly appointed skipper Shubman Gill has said that it is really important to create bond with players as a captain.

Moreover, Star Indian spin bowler Piyush Chawla has officially retired from all forms of Cricket. The 36-year-old played three Tests, 25 ODIs and seven T20Is in his 20-yea-long professional career, with his last appearance for India coming back in 2012 at the T20 World Cup in Sri Lanka. He was part of the winning Indian squad during 2007 ICC T20 World Cup and then 2011 ICC Cricket World Cup. WITH REETU SRIVASTAVA, CHIRAG JHA, SPORTS DESK.”

 

<><><> 

 

और अब रूख करते मेट्रो न्यूज का सबसे पहले जानते हैं चेन्नई का हाल शगुन से
The Government Arts College in Nandanam, Chennai – an all men campus until a few years ago is attempting to make over to turn into a co-ed college. The College received 11,400 applications from women, which amounts to 42 percent of total applications for Undergraduate courses, and a tenfold increase compared to last year. Last year more than 1000 women applied and 150 students got enrolled in Undergraduate courses.

 

<><><> 

 

Chennai Metro Rail Limited finalised its last set of train sets for Phase 2 by awarding a 1,538.35 crore rupees contract to Alstom Transport India for 32 driverless trains. Each train set will have a passenger capacity of around 900. As per the delivery schedule, the first driverless train will be handed over by February 2027 for testing at Phase 2 depot with remaining rakes to follow between Spetember 2027 and May 2028. A 14 month integrated testing period planned before commissioning. Alstom will also maintain the trains for 15 years beyond warranty, including upkeep of depot equipment and spares. These trains, part of Metropolis family, will be fully manufactured at Alstom’s Sri City facility under Make In India initiative, with design handled by its Bengaluru engineering centre.

 

<><><> 

 

दिल्ली विधानसभा ने आठवीं विधानसभा के 100 दिन पूरे होने पर ‘रिपोर्ट कार्ड’ जारी किया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने इसे उल्लेखनीय उपलब्धियों का प्रतिबिंब बताया। उन्‍होंने विधानसभा अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता की सराहना की।
इस रिपोर्ट कार्ड में काग़ज़-रहित प्रणाली, 500 किलोवॉट सौर संयंत्र, और डिजिटल ज्ञान केंद्र जैसी पहलों को रेखांकित किया गया। साथ ही, सांस्कृतिक आयोजनों, युवाओं की भागीदारी और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडलों के संवाद का भी उल्लेख किया।

 

<><><> 

 

दिल्ली परिवहन निगम-डीटीसी ने कल दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक की। बैठक में 100 नई इलेक्ट्रिक इंटर-स्टेट बसें शुरू करने का निर्णय लिया गया। ये बसें दिल्ली को पड़ोसी राज्यों और धार्मिक स्थलों से जोड़ेंगी। श्री सिंह ने इसे सतत परिवहन और ग्रीन दिल्ली की दिशा में अहम कदम बताया। बैठक में डीटीसी की आय बढ़ाने के लिए विज्ञापनों के जरिये नॉन-फेयर रेवेन्यू बढ़ाने की योजना भी पेश की गई, जिससे सालाना ₹5 करोड़ की आमदनी संभावित है।

 

<><><> 

 

दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने स्कूलों द्वारा अभिभावकों और विद्यार्थियों को डराने के लिए बाउंसरों को नियुक्त करने की रिपोर्टें पर चिंता व्‍यक्‍त की है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्रीमती गुप्‍ता ने कहा कि शिक्षा, व्यवसाय नहीं है बल्कि, एक अधिकार है। उन्‍होंने कहा कि सभी बच्चे दया के पात्र हैं, दबाव के नहीं। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि स्कूलों को सीखने, मूल्यों और राष्ट्र निर्माण का स्थान बने रहना चाहिए।

 

<><><> 

 

The Karnataka police have intensified their investigation into the tragic stampede that claimed 11 lives outside Chinnaswamy Stadium during Royal Challengers Bengaluru’s (RCB) IPL victory celebration earlier this week.

Fresh First Information Reports (FIRs) have been filed against multiple parties including the Royal Challengers Bengaluru franchise and few members of the Karnataka State Cricket Association (KSCA) for alleged lapses in event management. Earlier an FIR was registered against RCB’s event management firm, DNA Entertainment Networks.
Following a petition filed by the State Cricket Association, the Karnataka High Court has directed the Bengaluru police not to take any coercive action against three office bearers of KSCA including Association President Raghuram Bhat, Secretary A. Shankar, and Treasurer E.S. Jairam, provided they cooperate with the probe. Justice S.R. Krishna Kumar issued the interim order, with the next hearing scheduled for Monday.

 

<><><> 

 

South Western Railway General Manager Mukul Saran Mathur carried out a window trailing inspection of the Hubballi Toranagallu section of railway track to assess operational and safety parameters. A private sector steel company is the important customer of Railways in Toranagallu. Mukul Mathur inspected the South Yard of the steel company and sought details on the raw material handling processes. He noted that the current operational practices are of high standards following high standards of efficiency and safety measures in material management. He discussed with the company representatives on ways to optimise operations. He also deliberated on increasing loading capacity to support 25 axle loads, wagon unloading and enhance rake turnaround time, streamline loading and unloading operations. The steel company requested the railway General Manager to increase the supply of CC rakes to facilitate the transport of finished products over longer distances.

 

<><><> 

 

अब चलते हैं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की ओर
महाराष्ट्र सरकार ने सामान्य प्रवेश परीक्षा-सीईटी राज्य के बाहर आयोजित करने पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। इन परीक्षाओं की सत्यनिष्ठा पर सवाल उठाने वाली कुछ घटनाओं के बाद यह निर्णय लिया गया है।

इस वर्ष मार्च में, MBA CET पर एक घोटाले के आरोप लगे थे, जिसमें छात्रों को ग्यारह लाख से लेकर बीस लाख तक के भुगतान के बदले प्रमुख संस्थानों में गारंटीकृत प्रवेश देने की पेशकश करने वाले अनचाहे कॉल शामिल थे। शिकायत के बाद, मुंबई पुलिस ने दिल्ली से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। वर्तमान में, महाराष्ट्र CET सेल विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए 18 से अधिक प्रवेश परीक्षाएँ आयोजित करता है। जबकि अधिकांश परीक्षा केंद्र महाराष्ट्र के भीतर हैं, कुछ CET जैसे MHT-CET, MBA CET और LLB CET राज्य के बाहर के चुनिंदा शहरों में भी आयोजित किए गए थे, जिनमें पटना, लखनऊ, अहमदाबाद और बेंगलुरु शामिल हैं, ताकि राज्य के बाहर के उम्मीदवारों की सुविधा हो सके।

 

<><><> 

 

पश्चिमी रेलवे ने कल सुबह 10 बजकर 35 मिनट से दोपहर तीन बजकर 35 मिनट तक चर्चगेट और मुंबई सेंट्रल के बीच पांच घंटे के मेगा ब्लॉक की घोषणा की है, ताकि आवश्यक ट्रैक, सिग्नलिंग और ओवरहेड रखरखाव का कार्य किया जा सके। सोशल मीडिया पोस्ट में, पश्चिमी रेलवे ने कहा कि ब्लॉक अवधि के दौरान सभी धीमी लाइन वाली उपनगरीय ट्रेनें तेज़ लाइनों पर चलेंगी। इसने यह भी कहा कि कई अप और डाउन उपनगरीय ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि चर्चगेट जाने वाली कुछ ट्रेनों को बांद्रा या दादर में शॉर्ट-टर्मिनेट या रिवर्स किया जाएगा। यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपडेट की गई ट्रेन शेड्यूल देखें और असुविधा से बचने के लिए उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।

 

<><><> 

 

Telangana State Governor Jishnu Dev Varma and Chief Minister A Revanth Reddy extended warm greetings to the people of the state on the auspicious occasion of Eid ul Adha being celebrated today. The Governor in his message, said, the festival symbolizes the spirit of sacrifice and supreme devotion. Stating that it holds a special place in the Islamic faith, he said it represents the values of sharing, charity, reverence, and supporting the needy. The governor said the celebration further strengthens the spirit of brotherhood, service, and sacrifice.

Meanwhile, the Hyderabad police have announced traffic diversions and restrictions at several places this morning till 11.30AM, in view of the large gatherings expected for Bakrid prayers at the Mir Alam Tank Eidgah and other areas.

 

<><><> 

 

पश्चिम बंगाल सरकार जल्द ही राज्य के 23 नगरपालिका क्षेत्रों में खसरा और रूबेला की रोकथाम के लिए टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करेगी। सरकार ने 2026 तक इन दोनों बीमारियों को खत्म करने का फैसला किया है। राज्य सरकार के महिला और बाल विकास, समाज कल्याण और स्वास्थ्य तथा नगरपालिका और शहरी मामलों के विभाग इस अभियान में शामिल होंगे। दस जिलों को पहले ही अधिसूचित किया जा चुका है और मानक संचालन प्रक्रिया को मानकीकृत किया गया है। कोलकाता नगर निगम, डायमंड हार्बर नगर पालिका, हावड़ा नगर पालिका, चंदननगर नगर पालिका आदि के विभिन्न नगर इस कार्यक्रम के अंतर्गत शामिल किए जाएंगे।

 

<><><> 

 

श्रोताओं आप सुन रहे हैं कार्यक्रम आज सवेरे आकाशवाणी गोल्ड पर जया और शगुन के साथ- और अब जानते हैं कि आज मेट्रोज में मौसम कैसा रहने वाला है। सबसे पहले बात दिल्‍ली, मुंबई और कोलकाता के मौसम की।
1. दिल्‍ली में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है। मौसम में आर्द्रता भी बनी रह सकती है।
2. मुम्बई में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ-साथ मध्यम वर्षा, गरज और तूफान का भी अनुमान है। शहर में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
3. कोलकाता में भी आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। गरज और धूल भरी आंधी के साथ मध्यम वर्षा के आसार हैं। अनुमान है कि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
और अब, चेन्‍नई, हैदराबाद और बेंगलुरु के मौसम का हाल जानते हैं शगुन से-
चेन्‍नई, हैदराबाद और बेंगलुरु के मौसम
Chennai is expected to have a partly cloudy sky with possibility of moderate rain or Thunderstorm. The minimum temperature was 29 degree Celsius and maximum will be around 37 degree.
Bengaluru is expected to have a generally cloudy sky with light rain. The minimum temperature was 22 degree Celsius and maximum will be around 31 degree.
Hyderabad is also expected to have partly cloudy sky with possibility of rain or thunderstorm or duststorm. The temperature will hover between minimum of 25 degree and a maximum of 37 degree Celsius.

 

<><><> 

 

 

 

और अब समय है इतिहास के पन्नों में दर्ज उन घटनाओं पर नज़र डालने का जो आज के दिन का इतिहास बन गई। हालांकि उससे पहले जानते हैं कि आज की दिन और किन मायनों में खास है

7 जून यानी आज का दिन विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर व्यक्ति तक सुरक्षित और पोषक आहार पहुंचे। भोजन में मौजूद बैक्टीरिया, विषैले पदार्थ, रसायन या अशुद्धताएं अनेक घातक बीमारियों का कारण बन सकती हैं। ऐसे में इस दिन का मुख्य उद्देश्य सरकारों, उत्पादन कंपनियों, विक्रेताओं और उपभोक्ताओं को जागरूक करना है कि भोजन की पूरी प्रक्रिया – उत्पादन से लेकर उपभोग तक – में स्वच्छता और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए।

विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पहली बार 7 जून 2019 को मनाया गया था। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसंबर 2018 में एक प्रस्ताव पारित कर इस दिन को आधिकारिक मान्यता दी थी।
हर साल इस दिन को एक खास थीम के साथ मनाया जाता है जो उस समय की खाद्य सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करती है। इस वर्ष की थीम है: “Food Safety: Prepare for the Unexpected” जो यह बताता है कि प्राकृतिक आपदाओं, महामारी या तकनीकी विफलताओं जैसे हालातों में भी खाद्य आपूर्ति श्रृंखला को सुरक्षित रखना कितना जरूरी है. इससे हमें सिखने को मिलता है कि हम सभी को खाद्य संकट की स्थितियों में सजग और तैयार रहना चाहिए.
⦁ 1654 – Louis XIV was crowned King of France at the Reims Cathedral.
⦁ 1893 – Mahatma Gandhi, who was practising law in South Africa faced racial discrimination and was denied entry to a train. He was traveling from Durban to Pretoria with a first-class ticket. Despite having a valid ticket, a European passenger demanded that authorities move Mahatma Gandhi to a different compartment because of his race. Gandhi refused, asserting his right to remain in first class. Consequently, he was forcibly thrown out from the train at Pietermaritzburg station. This incident is widely seen as the catalyst that ignited Gandhi’s dedication to civil rights and justice, paving the way for his future leadership in both South Africa and India.
⦁ 7 जून 1929 – इस दिन वेटिकन सिटी एक संप्रभु देश बना।
⦁ 1939 – King George VI became the first reigning British monarch to visit the United States when he and his wife, Elizabeth, crossed the Canadian-U.S. border to Niagara Falls in New York.
⦁ 7 जून 1975 – पहले विश्व कप का पहला मैच भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला गया।
⦁ 7 जून 1979 – इस दिन भारत का दूसरा उपग्रह भास्कर-प्रथम सोवियत संघ के बियर्स लेक से प्रक्षेपित किया गया।
⦁ 7 जून 1999 – इंडोनेशिया में 1955 के बाद पहली बार लोकतांत्रिक चुनाव हुए।

 

<><><> 

 

पुण्य तिथि
आज पुण्यतिथि है- एक भारतीय भौतिक विज्ञानी और चेन्नई में गणितीय विज्ञान संस्थान के संस्थापक अल्लादी रामकृष्णन की। उन्होंने स्टोकेस्टिक प्रक्रिया, कण भौतिकी, मैट्रिक्स के बीजगणित, सापेक्षता के विशेष सिद्धांत और क्वांटम मेकैनिक्स में योगदान दिया।  उत्पाद दर्शन पर उनका काम कैम्ब्रिज फिलॉसॉफिकल सोसाइटी की कार्यवाही में दिखाई दिया।

 

<><><> 

आज ही के दिन पुण्यतिथि है, नटराज रामकृष्ण की, जो भारत के एक नृत्य गुरु थे। वे आंध्र प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष रहे थे। वे एक स्कोलर और संगीतज्ञ भी थे, जिन्होंने आंध्र प्रदेश और दुनिया भर में शास्त्रीय नृत्य को बढ़ावा दिया। उन्होंने 40 से अधिक पुस्तकें लिखीं, जिनमें से कई को अत्यधिक सम्मानित किया गया। नृत्य की कला में नटराज रामकृष्ण के योगदान को व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त है। मात्र 18 साल की उम्र में ही नटराज रामकृष्ण को मराठा के तत्कालीन शासक द्वारा नागपुर में ‘नटराज’ की उपाधि दी गई थी। वर्ष 1992 में उन्हें पद्मश्री पुरस्कार भी प्रदान किया गया।

 

<><><> 

 

Robert Lawrence Welch Jr. (August 31, 1945 – June 7, 2012)
guitarist, singer, and songwriter who was a member of Fleetwood Mac from 1971 to 1974. He had a successful solo career in the late 1970s. His singles included “Hot Love, Cold World”, “Ebony Eyes”, “Precious Love”, “Hypnotized”, and his signature song, “Sentimental Lady”.

 

<><><> 

 

और अब हम उनकी बात करेंगे, जिन्हें “भारतीय टेलीविजन की रानी” के रूप में जाना जाता है। जो टेलीविजन और फिल्म निर्माता, मैनेजिंग डायरेक्टर और बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की प्रमुख होने के साथ-साथ निर्देशक भी हैं। जी हां बिल्कुल सही समझा आपने, हम बात कर रहे हैं एकता कपूर की।  हम पांच, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर-घर की  और कसौटी ज़िंदगी की जैसे धारावाहिक से एकता कपूर ने हर-घर में अपनी पहचान बनाई। एकता कपूर अब तक की इकलौती भारतीय महिला निर्माता हैं, जिन्हें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड मिला है। इसके साथ ही उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया है। आज वो अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं और ये पल इसलिए भी खास है क्योंकि इस साल वो एक प्रोड्यूसर के तौर पर अपने 30 साल पूरे कर रही हैं. इस बीच ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की भी वापसी हो रही है। आइए सुनते हैं इसका टाइटल सॉन्ग-

एकता ने  2001 में बॉलीवुड में फिल्म निर्माता के रूप में कदम रखा, जिसकी शुरुआत उन्होंने फिल्म क्योंकि…मैं झूठ नहीं बोलता से की, इसमें उन्होंने सुष्मिता सेन और गोविंदा को कास्ट किया। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में बनाई। अलौकिक विषयों पर आधारित उनकी फिल्म कृष्णा कॉटेज को भी लोगों ने खूब पसंद किया, इनके गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं। उन्हीं में से एक है-

 

<><><> 

 

Prince Rogers Nelson (June 7, 1958 – April 21, 2016)
singer, songwriter, musician, and actor. Regarded as one of the most influential musicians of his generation, Prince was known for his flamboyant, androgynous persona; wide vocal range, which included a far-reaching falsetto and high-pitched screams; and his skill as a multi-instrumentalist, often preferring to play all or most of the instruments on his recordings.

 

<><><> 

 

अब हम उन्हें याद कर रहे हैं, जो उन कुछ गिने चुने लेखकों में से एक थे, जिन्होंने मुहब्बत, शांति और मानवता का पैगाम दिया। हम बात कर रहे हैं, प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और उर्दू लेखक ख़्वाजा अहमद अब्बास की। आज उनकी जयंती है। एक पत्रकार के रूप में उन्होंने ‘अलीगढ़ ओपिनियन’ शुरू किया। अब्बास ने अपनी कई फ़िल्मों और लेखों के लिए पटकथाएँ भी लिखीं, जिनसे उन्हें अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिली। ख्वाजा ने राज कपूर की ‘आवारा’, ‘श्री 420’, ‘मेरा नाम जोकर’, ‘बॉबी’ और ‘हिना’ जैसी फिल्मों के लिए पटकथाएँ लिखीं। इसके अलावा, उन्होंने चेतन आनंद की ‘नीचा नगर’ और वी. शांताराम की ‘डॉ. कोटनिस की अमर कहानी’ के लिए भी पटकथाएँ लिखीं। ‘नीचा नगर’ के लिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय कान्स फ़िल्म समारोह में पाल्मे डी’ओर पुरस्कार से नवाजा गया। इसके अलावा उन्हें पद्म श्री, गालिब पुरस्कार, और फिल्म फेयर पुरस्कार भी प्रदान किए गए। अब्बास साहब ने राज कपूर की फ़िल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’, की शुरुआत और अन्त भी लिखा था। आइए सुनते हैं इस फिल्म का एक गीत

 

<><><> 

 

Mahesh Shrinivas Bhupathi (born 7 June 1974)
former doubles world No. 1 tennis player. In 1997, he became the first Indian to win a major tournament (with Rika Hiraki). With his win at the 2006 Australian Open mixed doubles, he joined the elite group of eight tennis players who have achieved a career Grand Slam in mixed doubles. He is also the founder of International Premier Tennis League.

आज ही भारतीय टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति का भी जन्मदिन है, जिन्होंने टेनिस में लिएडर पेस के साथ डबल्स मुकाबलों में शानदार सफलता अर्जित की है। भूपति को 1996 में अर्जुन पुरस्कार दिया गया। उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया है।

 

<><><> 

 

श्रोताओं और अब समय आ गया है आपसे विदा लेने। आपके बेहतर दिन और एक बार फिर हिंदु नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ अनुमति दीजिए जया और शगुन को आज का आज सवेरे कार्यक्रम यहीं समाप्त करने की, लेकिन आप सुनते रहिए आकाशवाणी गोल्ड। आज सवेरे कार्यक्रम दोबारा सुनना चाहते हैं तो लॉग-ऑन कर सकते हैं हमारी वैबसाइट newsonair.gov.in पर। नमस्कार

Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.

 

<><><>