Download
Mobile App

android apple
signal

June 6, 2025 8:21 AM

printer

Aaj Savere

सुप्रभात। आकाशवाणी एफ. एम. गोल्ड पर कार्यक्रम आज सवेरे में आप सभी सुनने वालों का नमस्कार और हार्दिक अभिनंदन।

Hello  NAVEEN and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring to you, our daily news magazine programme, Aaj Savere- where in we give the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 6th of June 2025.

 

<><><> 

 

जम्‍मू और कश्‍मीर में प्रगति का नया दौर शुरू हो रहा है। आज कई हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं का उपहार राज्‍य को दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज जम्‍मू-कश्‍मीर में अनेक विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्‍यास करेंगे। इसके इसके अंतर्गत उधमपुर- श्रीनगर- बारामुला रेल लिंक परियोजना राष्‍ट्र को समर्पित की जाएगी। प्रधानमंत्री आज विश्‍व के सबसे ऊंचे रेल पुल चिनाब ब्रिज और भारत के पहले केबल रेल पुल – अंजी खड का भी शुभारंभ करेंगे। श्री मोदी कटरा से श्रीनगर और श्रीनगर से कटरा तक दो वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाडी को भी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। कटरा और श्रीनगर के बीच वंदे भारत रेलगाडियों की नियमित सेवा कल से शुरू हो जाएगी। ब्‍योरा हमारे संवाददाता से-

श्री मोदी कटरा में साढे तीन सौ करोड रुपये की लागत से श्रीमाता वैष्‍णो देवी चिकित्‍सा उत्‍कृष्‍टता संस्‍थान की भी आधारशिला रखेंगे। यह रियासी जिले में पहला चिकित्‍सा महाविद्यालय होगा।

External Affairs Minister Dr S Jaishankar will host the Foreign Ministers of Kazakhstan, Kyrgyz Republic, Tajikistan, Turkmenistan and Uzbekistan for the 4th meeting of the India-Central Asia Dialogue in New Delhi today. The Ministers will discuss further strengthening of relations between India and Central Asian countries with particular focus on trade, connectivity, technology, and development cooperation. They will also share perspectives on challenges to regional security and other regional and global issues of mutual interest. The third meeting of the Dialogue was hosted by India in New Delhi in December 2021.

India and Central Asia enjoy close and cordial contemporary diplomatic relations underpinned by millennia old cultural and people-to-people exchanges. The first India-Central Summit was held virtually in January 2022.

 

<><><> 

 

कांग्रेस सांसद डॉ.शशि थरूर के नेतृत्‍व में सर्वदलीय शिष्टमंडल ने कल रात वांशिंगटन में अमरीका के उपराष्‍ट्रपति जे.डी. वेंस से मुलाकात की। आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष से लेकर तकनीकी सहयोग बढाने जैसे महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर व्‍यापक विचार विमर्श हुआ। डॉ. थरूर ने भारत में अमरीका के राजदूत केन जस्‍टर से भी आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष पर बातचीत की।

भारतीय जनता पार्टी सांसद रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्‍व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने ब्रसेल्स में बेल्जियम चैंबर्स रिप्रेजेंटेटिव के सदस्य पीटर डी. रोवर से मुलाकात की।

आतंकवाद के खिलाफ भारत की एकजुटता का संदेश पूरे विश्‍व तक पहुंचाने के लिए वैश्विक दौरे पर गए सात सर्वदलीय शिष्‍ट मंडलों में से पांच स्‍वदेश लौट आये हैं।

 

<><><> 

 

Karnataka Chief Minister Siddaramaiah has suspended Bengaluru Police Commissioner B Dayananda and several other senior police officials in connection with the stampede outside the Chinnaswamy Stadium in the state capital that killed 11 people. He also ordered the arrest of representatives of the RCB team, event management firm DNA Entertainment, and Karnataka State Cricket Association (KSCA). An FIR has been registered against them under various charges, including culpable homicide not amounting to murder. Speaking to reporters after a cabinet meeting, the Chief Minister also announced a one-man judicial probe, headed by Justice Michael D’Cunha, a retired High Court judge of Karnataka, into the tragic incident. The commission will submit its report within 30 days.

 

<><><> 

 

Reserve Bank of India will announce its bi-monthly monetary policy review today. Chaired by RBI Governor Sanjay Malhotra, Reserve Bank’s Monetary Policy Committee (MPC) began its 3-day meeting on Wednesday to decide on the repo rate cut. According to economists and industry experts, the Central Bank is likely to go for a third 25 basis point cut in the repo rate to 5.75 percent. A new SBI report has even projected a mega 50-basis point rate cut in today’s policy review. The Reserve Bank has already reduced the repo rate by 50 basis points in the previous two monetary policy reviews, lowering it to 6 per cent.

 

<><><> 

 

जम्‍मू-कश्‍मीर में सुरक्षाबलों ने तीन जुलाई से शुरू हो रही 38 दिन की अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन शिवा की शुरूआत की है। इसके अंतर्गत 42 हजार सुरक्षा कर्मी पहलगाम और बालतल यात्रा मार्ग पर तैनात किये जायेंगे। ऑपरेशन शिवा के अंतर्गत श्रद्धालुओं को बेहतर चिकित्सा, परिवहन और आवासीय सुविधाएं मिलेंगी। गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले महीने की 29 तारीख को जम्मू में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में निर्बाध और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई थी।

 

<><><> 

 

In Sikkim, IAF’s two MI-17 helicopters, Indian Army, Air Force & National Disaster Response Force (NDRF) are relentlessly working for the evacuation of tourists. However, due to inclement weather and challenging terrain in North Sikkim, the evacuation process has been called off for the day yesterday. The evacuated tourists have been sent to Bagdogra airport by the Government of Sikkim.

 

<><><> 

 

In Chess, Dommaraju Gukesh continues to etch his name into the history, securing his fourth classical victory at the 2025 Norway Chess tournament.

In a thrilling Round 9 encounter, the youngest-ever Chess World Champion defeated China’s Wei Yi, climbing to 14.5 points. With nine rounds completed, and just one more to go, a win for Gukesh in the final round could crown the young Indian prodigy with his first Norway Chess title. In the women’s section, Ukraine’s Anna Muzychuk is at the top with 15.5 points, and India’s Koneru Humpy is second with 13.5 points.


In Indonesia Open Badminton, Indian pair of Chirag Shetty and Satwiksairaj Rankireddy will take on the Malaysian pair of Man Wei Chong and Tee Kai Wun in the men’s doubles quarter-finals in Jakarta today.


In French Open Tennis, Sara Errani and Andrea Vavassori of Italy swept to a 1-nil victory over Americans Taylor Townsend and Evan King to claim the French Open mixed doubles crown in Paris, France yesterday.In Women’s Singles final, World Number two Coco Gauff of America has entered the Women’s Singles final after beating Lois Boisson 2- Nil at Court Philippe-Chatrier in Paris. Coco Gauff will face No.1 Aryna Sabalenka of Belarusia in the big final tomorrow. In the men’s singles semifinals, Jannik Sinner, Carlos Alcaraz, Novak Djokovic and Lorenzo Musetti will be in action today. In the men’s doubles semi-final today, Britain’s Neal Skupski and Joe Salisbury will take on the American duo of Evan King and Christian Harrison. SANYUKTA YADAV, AKASHVANI NEWS, DELHI.

 

<><><> 

 

देश में पिछले दशक के दौरान सेवा, सुशासन और गरीब कल्‍याण नीतियों के तहत उल्‍लेखनीय बदलाव हुए हैं। आकाशवाणी समाचार पिछले 11 वर्षों में प्रमुख क्षेत्रों में सरकार के प्रयासों और उपलब्धियों पर विशेष फीचर प्रसारित कर रहा है। आज हम देश के सभ्‍यतागत गौरव को स्थापित करने वाले सांस्‍कृतिक धरोहर संरक्षण प्रयासों का उल्‍लेख कर रहे हैं।

India has undergone a decade of remarkable transformation, driven by the principles of Seva, Sushasan, and Garib Kalyan. Akashvani News brings you a special feature on the Government’s efforts over the last 11 years across key sectors. Today, we focus on Cultural Heritage Preservation – a key to reviving India’s civilizational pride.

Over the past 11 years, India’s cultural journey has flourished like a rangoli: colorful, rooted in tradition and open to the world. From the timeless temples of Hampi to the living traditions of classical music and dance, the government has given new energy to both tangible and intangible heritage. The Ram Mandir in Ayodhya stands as a symbol of faith and national unity, fulfilling a historic aspiration.The Kashi Vishwanath Dham Corridor project in Varanasi has transformed the pilgrim experience by directly connecting the iconic Kashi Vishwanath Temple with the Ganga River.

In Ujjain, the Mahakaal Lok Project was launched to provide world-class amenities and spiritual ambience, enriching the pilgrim experience at the revered Mahakaleshwar temple. While in the Himalayas, the redevelopment of Kedarnath and Badrinath Dham has strengthened infrastructure and safety for pilgrims visiting these sacred shrines. The Swadesh Darshan scheme has further boosted travel infrastructure, with more that 5,000 crore rupees sanctioned for 76 projects across identified thematic circuits. Complementing these efforts, the HRIDAY (Heritage City Development and Augmentation Yojana) scheme has focused on developing 12 heritage cities. Together, these initiatives are preserving India’s spiritual and cultural heritage while driving a surge in tourism across the country. Efforts extend beyond temples to include inclusive heritage development-restoring Sikh gurdwaras, Buddhist viharas, Jain temples, Sufi dargahs, and tribal sacred sites. India has also successfully repatriated over 350 idols and artefacts from abroad, restoring priceless heritage. Pilgrimage connectivity has been enhanced under the PM Gati Shakti and Bharatmala initiatives, with better roads, ropeways, and rail links improving access to holy sites. This cultural renaissance is about preserving history, strengthening faith, and fostering unity for generations to come. VISHNU PS AKASHVANI NEWS, DELHI.”

 

<><><> 

 

The National Green Tribunal has slammed the Tamilnadu Government for inaction in auctioning the attached properties of a firecracker unit , where an explosion killed 21 people in 2021. It ordered the government to treat the issue as urgent and pass necessary orders by June 24, the next date of hearing. Chief Secretary N.Muruganandham shall urgently obtain government orders for allocating Rs. 5.7 Crore as pending compensation to the victims of the accident at a fireworks unit in Virudhunagar. The amount shall be recovered from the Unit’s owner or lessee it said.

 

<><><> 

 

The Chennai Metropolitan Development Authority has proposed comprehensive improvements at three major road junctions in the city . The project focuses on upgrading traffic infrastructure while integrating renewable energy solutions. This will reduce congestion, streamline vehicle movement, and enhance pedestrian safety . Proposed interventions include solar powered traffic signals, solar street lights, centre line realignment, lane balancing , fresh road markings, and junction geometry correction.

 

<><><> 

 

The Bengaluru University celebrated World Environment Day yesterday. The event was organised by the Department of Education with a theme of Beat Plastic Pollution. As part of the Environment Day,  a pre event cleanliness drive was organised where the students and faculty teamed up to clear plastic waste and weed out plants from the campus garden. An awareness march was organised to create awareness about the hazards of plastic usage. A distinguished ecologist and recipient of  the Young Scientist Award Dr Nagaraja was the Chief Guest on this occasion. He planted a sapling in the Department of Education garden. In his address, Dr Nagaraja outlined the causes and consequences of plastic pollution. He stressed the need for immediate action to address the menace of plastic, harming ecosystems and human health. He called upon the students to play an active role in the environmental preservation.

 

<><><> 

 

The Telangana state government has decided to disburse 2 dearness allowance (DA) arrears out of the 5 pending DAs to its employees. The government will release the first DA immediately and the second will be released after 6 months.

 

<><><> 

 

दिल्‍ली

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स में प्रतीक्षालय का उद्घाटन किया। इस दौरान श्रीमती रेखा गुप्ता ने कहा कि एम्स अस्पताल की सुविधाओं में पिछले 10 वर्ष में बहुत सुधार हुआ है। श्रीमती गुप्‍ता ने कहा कि यहां पूरे भारत से हजारों मरीज रोजाना आते हैं। उन्‍होंने कहा कि यह प्रतीक्षालय मरीजों के साथ आने वालों के लिए एक महत्‍वपूर्ण सुविधा है।

 

<><><> 

 

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय-एनएसडी आज से 13 जुलाई तक दिल्ली में ग्रीष्मकालीन नाट्य समारोह का आयोजन करेगा। एक महीने से अधिक तक चलने वाले इस समारोह में 45 से अधिक नाटक दिखाए जायेंगे। समारोह में प्रतिदिन दो बार नाटकों का मंचन किया जाएगा, जिसमें पहला मंचन दोपहर साढे तीन बजे और दूसरा शाम सात बजे होगा। इस बार समारोह में अजय शुक्ला कृत ताजमहल का टेंडर, मोहन राकेश कृत आधे अधूरे, धर्मवीर भारती की अंधा युग, अभिज्ञान शाकुंतलम, लैला मजनूं, बाबू जी और समुद्र मंथन जैसे नाटक शामिल हैं।

 

<><><> 

 

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कल ग्रीन सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा दिल्ली मेट्रो को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ ग्रीन ट्रांसपोर्टर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डी.एम.आर.सी. को यह पुरस्‍कार दिल्‍ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित विश्व जैव ईंधन एक्सपो के अवसर पर दिया।

 

<><><> 

 

विश्व पर्यावरण दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम-एनसीआरटीसी ने मेरठ साउथ नमो भारत स्टेशन पर इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी सेवा की शुरुआत की। इसका संचालन विशेष रूप से प्रशिक्षित महिला ड्राइवरों द्वारा केवल महिला यात्रियों के लिए किया जाएगा। एन.सी.आर.टी.सी. के अनुसार इसके तहत पीक ऑवर्स के दौरान लगभग 10 इलेक्ट्रिक बाइकें तैनात की जाएँगी, जो मेरठ साउथ स्टेशन के 5 किलोमीटर के दायरे में महिला यात्रियों को कम किराए पर कनेक्टिविटी की सेवा प्रदान करेंगी।

 

<><><> 

 


महाराष्ट्र


महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुंबई में विशेष वृक्षारोपण अभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ को बढावा देने के लिए अपने आधिकारिक आवास पर वृक्षारोपण किया। प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने के लिए गिरगांव चौपाटी पर पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री पंकजा मुंडे की मौजूदगी में एकल उपयोग प्लास्टिक उन्मूलन अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक मामले और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री तथा मुंबई उपनगरीय जिले के संरक्षक मंत्री एडवोकेट आशीष शेलार भी शामिल हुए।

 

<><><> 

 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य न केवल विकास में बल्कि प्रगतिशील कानून निर्माण में भी देश का नेतृत्व कर रहा है। वे सह्याद्री गेस्ट हाउस में विधि एवं न्याय विभाग के स्वर्ण जयंती समारोह के दौरान बोल रहे थे। विधान शाखा के प्रतीक चिन्ह का अनावरण और पांच संदर्भ पुस्तकों का विमोचन करते हुए, फडणवीस ने कानून निर्माण में विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला, क्योंकि उन्होंने बताया कि हमारे राज्य के कई कानूनों को केंद्र ने अपनाया है और यहां तक कि विदेशी देश भी उनका अनुकरण कर रहे हैं।

 

<><><> 

 

कोलकाता

पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में उन्नत कृषि संकल्प अभियान चल रहा है। इसके अंतर्गत किसानों को खेती से जुड़ी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिक सघन खेती, पारंपरिक खेती, जैविक खेती आदि पर प्रशिक्षण दे रहे हैं। किसानों को तकनीक, ड्रोन आदि के उपयोग के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।

 

<><><> 

 

आज सवेरे में अब बात महानगरों के मौसम की।

मौसम विभाग के अनुसार दिल्‍ली में कई स्‍थानों पर आज बारिश के साथ आंधी आने की आशंका है। दिल्‍ली का न्‍यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।
मुम्बई में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा मध्यम वर्षा हो सकती है या गरज के साथ तूफान की आशंका है। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है।
कोलकाता में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा मध्यम वर्षा या गरज के साथ तूफान की आशंका है। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है।

Chennai is expected to have a generally cloudy sky with light rain. The minimum temperature was 27 degree Celsius and maximum will be around 38 degree.

Bengaluru is expected to have generally cloudy sky with light rain. The minimum temperature was 21 degree Celsius and maximum will be around 31 degree.

Hyderabad is also expected to have a Generally cloudy sky with moderate rain.The temperature will hover between minimum of 24 degree and a maximum of 35 degree Celsius.

 

<><><> 

 

देश और दुनिया के इतिहास में 6 जून के दिन कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं, जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गई हैं।

आज सबसे पहले बात उस काले इतिहास की जिसे याद कर आज भी रूह कांप जाए. 6 जून 1981 को बिहार के मानसी स्टेशन से एक ट्रेन सहरसा जा रही थी। ट्रेन में 1 हजार से ज्यादा लोग सवार थे। रास्ते में बारिश होने लगी तो यात्रियों ने खिड़की-दरवाजे बंद कर लिए और ट्रेन के अंदर ही सफर खत्म होने का इंतजार करने लगे। ट्रेन बागमती नदी के पुल से गुजर रही थी तभी अचानक से एक झटका लगा। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता ट्रेन के 7 डिब्बे पुल से नदी में जा गिरे.बरसात की वजह से लबालब भरी बागमती ने सातों डिब्बों को अपने अंदर समा लिया. मरने वालों की सही संख्या आज तक पता नहीं है. 

1961 – Central Institute of Fisheries Education, a deemed university, was established in Mumbai to impart post-graduate education and training, mainly to the in-service fisheries personnel of the country to provide trained manpower for the fisheries developmental activities.

1850: आज ही बनी थी पहली डेनिम जींस
इतिहास के अगले अंश में बात करेंगे जींस की. टी-शर्ट, शर्ट, कुर्ता और लगभग सभी तरह के कपड़ों के साथ पहने जाने वाली जींस का इतिहास भी आज ही के दिन से जुड़ा है. 1850 में लीवाई स्ट्रॉस ने आज ही के दिन पहली जींस बनाई थी. 1853 में स्ट्रॉस गोल्ड माइनिंग के क्षेत्र में काम करने के लिए सैन फ्रांसिस्को चले गए. वहां जाकर स्ट्रॉस कपड़े बेचने का कारोबार करने लगे और अपनी दुकान को नाम दिया – लीवाई स्ट्रॉस एंड कंपनी.

In 1907 – John Morley, U.K. Government State Secretary, declares “it will not withdraw from India under any circumstances”.
2004: राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने तमिल भाषा को क्लासिक भाषा का दर्जा दिया।

 

<><><> 

 

6 जून को जन्म जयंती
सुनील दत्त
1930 – आज हिन्‍दी सिने जगत के मशहूर अभिनेता सुनील दत्त की जयंती है। सुनील दत्त का वास्तविक नाम बलराज रघुनाथ दत्त था। सिनेमा की ऊचाइंयों तक पहुंचने का सफर सुनील दत्‍त के लिए बिल्‍कुल भी आसान नहीं था। शुरुआत श्रीलंका में रेडियो सिलॉन में एक अनाउन्‍सर के रूप में हुई। आवाज अच्‍छी थी, देखने में हैंडसम थे, …तो किसी ने कहा मुम्‍बई जाकर किस्‍मत क्‍यों नहीं आजमाते। मुम्‍बई पहुंचे, संघर्ष किया, टिकट चैकर की नौकरी की। पहली तन्‍ख्‍वाह 120 रुपये थी। और पहली फिल्‍म थी रेलवे प्‍लेटफॉर्म। फिल्‍म ज्‍यादा नहीं चल, मगर संघर्ष जारी रहा और फिर वो दिन भी आया जब मदर इंडिया में बिरजू का रोल करने के बाद सुनील दत्‍त ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। प्रसार भारती के संग्रहालय से एक साक्षात्‍कार हम आपके लिए लेकर आते हैं, जिेसमें सुनील दत्‍त साहब ने कितनी खूबसूरत बात कही है।

यूं तो सुनील दत्‍त पर कईं खूबसूरत गीत फिल्‍माए गए हैं, लेकिन हम आपके लिए चुनकर ये गीत लाए है और आज सुनील दत्‍त की जयंती पर इन कभी ना भूलने वाले गीतों से उन्‍हें याद करेंगे।

 

<><><> 

 

His career spanning five decades and was the recipient of three Filmfare Awards, including two for Best Actor. In 1968, the Government of India honoured him with the Padma Shri, India’s fourth-highest civilian award for his contribution to Indian cinema
In 1995, he was honored with the Filmfare Lifetime Achievement Award for his five decades of contribution to the film industry.

a true icon of Indian cinema and a statesman of great integrity. His compassion, dedication to public service, and unwavering commitment to social causes continue to inspire generations. As a guiding light.  Your legacy lives on in our hearts.

 

<><><> 

 

William Everett Preston (September 2, 1946 – June 6, 2006)
keyboardist, singer, and songwriter whose work encompassed R&B, rock, soul, funk, and gospel. Preston was a top session keyboardist in the 1960s, backing Little Richard, Sam Cooke, Ray Charles, the Everly Brothers, Reverend James Cleveland, the Beatles, and the Rolling Stones. He gained attention as a solo artist with hit singles “That’s the Way God Planned It”, the Grammy-winning “Outa-Space”, “Will It Go Round in Circles”, “Space Race”, “Nothing from Nothing”, and “With You I’m Born Again”. Additionally, Preston co-wrote “You Are So Beautiful”, which became a hit for Joe Cocker.

Preston is one of very few musicians to be given a credit on a Beatles recording, which was done at the band’s request; the group’s 1969 single “Get Back” was credited as “The Beatles with Billy Preston”. He is one of several people referred to as a fifth Beatle. Preston continued to record and perform with George Harrison after the Beatles’ breakup, along with other artists such as Eric Clapton and the Rolling Stones on many of the group’s albums and tours during the 1970s. He was inducted into the Rock and Roll Hall of Fame in 2021.

 

<><><> 

 

1884 -शौक़ बहराइची, प्रसिद्ध शायर
एक शेर है जो लगभग हर जुबान पर मौजूद रहता है। और वो है…

बर्बाद गुलिस्तां करने को बस एक ही उल्लू काफ़ी है
हर शाख पे उल्लू बैठें हैं अंजाम ऐ गुलिस्तां क्या होगा।’

ये शेर है शायर शौक़ बहराइची का। आज इनकी जयंती है। शौक़ बहराइची का जन्म 6 जून, 1884 को अयोध्या के सैयदवाड़ा मोहल्ले में एक साधारण मुस्लिम शिया परिवार में हुआ था। इनके जन्म का नाम ‘रियासत हुसैन रिज़वी’ था जो बाद में बहराइच में रहने के कारण बहराइची हुआ।  उन्होंने उनके शेरों को संकलित कर ‘तूफ़ान’ किताब की शक्ल दी गयी है

 

<><><> 

 

1919 – राजेन्द्र कृष्ण- हिन्दी सिनेमा के एक प्रसिद्ध गीतकार।
आज प्रसिद्ध गीतकार राजेंद्र कृष्ण की भी जयंती है। राजेंद्र कृष्ण का जन्म 6 जून, 1919 को पाकिस्तान के ज़िला गुजरात के जलालपुर जट्टन नामक गांव में एक दुग्गल परिवार में हुआ था। कई ऐसे खूबसूरत गीत है जिनकी रचना राजेंद्र कृष्ण ने की।
उन्होंने फिल्म “खानदान” के गीत “तुम्ही मेरे मंदिर, तुम्ही मेरी पूजा” के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ गीतकार पुरस्कार जीता.

उनकी कुछ प्रसिद्ध रचनाएँ:

झटको जुल्फ से पानी ये मोती टूट जाएंगे” (फिल्म: एक अदृश्य प्रेम)
जहाँ डाल पर सोने की चिड़िया”

 

<><><> 

 

John Joseph Haley Jr. (August 10, 1898 – June 6, 1979)
actor, comedian, dancer, radio host, singer, drummer
He was best known for his portrayal of the Tin Man and his farmhand counterpart Hickory in the 1939 Metro-Goldwyn-Mayer film The Wizard of Oz.
He showcased his talents as a song-and-dance man, gaining recognition for his charming personality and comedic flair. His performances in vaudeville acts led to opportunities in Broadway musicals and eventually to Hollywood.
Incrediblle outstanding master historical Hollywood number.

 

<><><> 

 

आज आम आदमी से जुडी सीढ़ी सच्ची कहनियों पर फिल्म बनाने वाले हिंदी और बंगाली सिनेमा के जाने-माने पटकथा लेखक और निर्देशक बासु चटर्जी की पुण्यतिथि है।  (अंग्रेज़ी: Basu Chatterjee, जन्म- 10 जनवरी, 1927; मृत्यु- 6 जून, 2020)  थे। बासु चटर्जी की फिल्में  हल्के मूड वाली मध्यम वर्गीय परिवार की कहानियां होती थीं। 70 व 80 के दशक में हिंदी सिनेमा को बासु चटर्जी ने कई ऐसी फिल्में दी जिन्होंने इंडस्ट्री के कई आयामों को बदल दिया। बासु दा ने 1969 में आई अपनी फिल्म ‘सारा आकाश’ के जरिए फिल्मी दुनिया में कदम रखा था।
रजनीगंधा – छोटी सी बात – चितचोर -खट्टा-मीठा – बातों-बातों में – मनपसंद – चमेली की शादी – गुदगुदी उनकी कुछ शानदार फिल्में हैं और उन्ही के कुछ चुनिन्दा गीतों से उन्हें याद कर रहें है।

 

<><><> 

 

और अब समय आपसे विदा लेने का हो गया है। अब अनुमति दीजिए कार्यक्रम आज सवेरे यहीं समाप्त करने की।
अगर आप आज सवेरे कार्यक्रम को दोबारा सुनना चाहते हैं तो लॉग-ऑन कर सकते हैं हमारी वेबसाइट newsonair.gov.in पर।

Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.

 

<><><>