आकाशवाणी गोल्ड पर एक नए दिन की एक नयी सुबह की शुरूआत हो चुकी है। रोज की तरह ये दिन भी लेकर आया है एक नई उम्मीद एक नया सवेरा। क्योंकिे हर दिन होता है कुछ खास, जो हमें अपने बीते दिन से बेहतर करने की प्रेरणा देता है।
इस बीच ये समय है आपके अपने न्यूज मैगजीन कार्यक्रम आज सवेरे का जिसमें हम आपके लिए लेकर आते हैं वो सारी जानकारी जिनका आप से है सरोकार। आज सवेरे के आज के इस अंक के साथ मैं हूं सिद्धार्थ सिंह और मेरे साथ हैं मेरे कोहोस्ट वी सी प्रमोद, स्वीकार कीजिए हम दोनों का, नमस्कार। वैभव वेरी-वेरी गुड मार्निंग टू यू। वी सी-
HELLO SIDDHARTH and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring you, our ever exciting, daily news magazine programme, Aaj Savere wherein over the next half an hour we will bring you the latest in National and international News, Metro City Updates, as well as some historical -information related to this day, that is 23rd of March. So, let’s begin with the headlines first.
<><><>
मुख्य समाचार:-
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार का कल अंतिम दिन है। राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। 13 राज्यों की 89 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान होगा। इसमें केरल में 20, कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में आठ-आठ, मध्य प्रदेश में सात, असम और बिहार में पांच-पांच, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में तीन-तीन और त्रिपुरा तथा जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट शामिल हैं।
<><><>
Prime Minister and Senior BJP leader Narendra Modi will be on a two-day visit to Chhattisgarh from today. During his visit, Mr. Modi will address three public meetings in various Loksabha constituencies of Chhattisgarh. Today, he will address election rallies in Sakti of Janjgir-Champa Lok Sabha constituency and Dhamtari of Mahasamund Lok Sabha constituency. While, tomorrow, Mr. Modi will hold a public meeting in Ambikapur of Surguja Lok Sabha constituency.
<><><>
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज से उत्तराखंड के दो दिन के दौरे पर रहेंगी। वे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स ऋषिकेश के चौथे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। राष्ट्रपति आज ऋषिकेश में परमार्थ आश्रम के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात करेंगी और गंगा आरती में भी शामिल होंगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु कल राष्ट्रीय वन अकादमी, देहरादून में भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगी।
<><><>
President Droupadi Murmu conferred Padma Awards on several eminent personalities during Civil Investiture Ceremony at Rashtrapati Bhavan in New Delhi yesterday. They were awarded for their exceptional and distinguished services. She presented three Padma Vibhushan, eight Padma Bhushan and 55 Padma Shri Awards for the year 2024. President Murmu conferred Padma Vibhushan on former Vice President M Venkaiah Naidu in the field of Public Affairs, Bharatnatyam dancer Dr Padma Subrahmanyam in the field of Art and Bindeshwar Pathak (Posthumously) in the field of Social Work.
The Padma Awardees will pay homage at the National War Memorial today morning. They will also visit Rashtrapati Bhawan and Pradhanmantri Sangrahalaya.
<><><>
मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक देश के पूर्वी हिस्से में लू का प्रकोप जारी रहेगा। कर्नाटक, ओडिसा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में भी तेज गर्मी पडने की आशंका जताई गई है।
अगले दो दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में तेज और अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम तथा त्रिपुरा में हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है।
<><><>
The Election Commission has constituted a task force to monitor heat wave conditions before every phase of the Lok Sabha polls. The task force comprises officials from the Election Commission, IMD, National Disaster Management Authority and the Ministry of Health. They will review the impact of heat wave and humidity, five days before each polling phase for any concerning developments and mitigatory measures.
The Commission will also hold a separate review with State Chief Electoral Officers to ensure adequate arrangements at polling stations including shamiyana, drinking water, fans, and other assured minimum facilities.
<><><>
आईपीएल क्रिकेट में, कल राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराया। जीत के लिए 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 18 ओवर 4 गेंद में 1 विकेट पर 183 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की। राजस्थान की जीत के नायक रहे यशस्वी जायसवाल जिन्होंने शानदार 104 रन की पारी खेली और संदीप शर्मा ने तुफानी गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर पांच विकेट लिये और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज चेन्नई के एम. ए. चिदम्बरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स आमने सामने होंगे। मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
<><><>
In Judo, India’s Tulika Maan has been advanced to the Semi-finals of the Asian Judo Championship 2024, in Hong Kong, China. The Indian Judoka outplayed the top seeded, and the reigning Asiad Champion, Kim Hayun of South Korea, in the Women’s 78 kg quarter-final yesterday.
<><><>
अब कार्यक्रम आज सवेरे में वक्त हो चला है मेट्रो न्यूज का। सबसे पहले नजर डालते हैं चेन्नई मेट्रो की खबरों पर, वी सी के साथ।
CHENNAI METRO
The Indian Institute of Technology Madras sees over 25 thousand students enrol for data science and electronic systems programs, targeting 50 thousand in 2 to 3 years. The Institute said that the final date will be 26th May. Director of the Institute V.Kamakoti said that data science and electronic systems are two areas with the highest job opportunities and are expected to continue recording a huge demand in the coming years. He said that India will be a major player in semiconductor chip manufacturing and this would create more jobs in the field. Professor. Aniruddhan, head of the electronic systems program said that the four year course will equip students to design, develop and test electronic and communication systems for a wide range of devices , from everyday technology such as smart phones and computers to cutting edge medical equipment and automotive systems.
<><><>
Indo – Cine appreciation foundation and Iranian Culture House have organised a three day Iranian film festival at Tagore Film Centre in Chennai. The festival began on Monday with films screened at 6 pm and 7.45 pm respectively. The fest began with the film No Prior Appointment released in 2022. The squad of girls will be screened today and Wolf cubs of Apple valley released in 2020 will be screened tomorrow. The sea boys and Legend of Bonasan released in 2022, The Genie in the lamp released in 2021 will also be screened as a part of the festival.
<><><>
अब नजर डालते है राजधानी दिल्ली के समाचारों पर।
अप्रैल महीने में मनाये जा रहे ऑटिज्म माह के तहत कल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान- एम्स में एक सार्वजनिक स्वास्थ्य व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑडर्र, एएसडी से जुड़ी विभिन्न जटिलताओं के बारे में जागरूकता फैलाना और उनके निदान के बारे में जानकारी देना था।
ऑटिज्म के बारे में जानकारी देते हुए बाल रोग विभाग की चाइल्ड न्यूरोलॉजी डिवीज़न की प्रमुख प्रोफेसर शेफाली गुलाटी ने बातया कि ऑटिज्म एक तंत्रिका विकास सम्बंधी विकार है, जिसकी वजह से बच्चे सही समय पर नहीं बोल पाते हैं और लोगों से घुलने-मिलने में दिक्कत महसूस करते हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों के इस विकार का निदान 12 से 18 महीने की उम्र में ही किया जा सकता है। प्रोफेसर गुलाटी ने बताया कि एक अध्ययन में यह पता चला है कि बच्चों में ऑटिज्म के मामले बढ रहे हैं और 36 में से एक व्यक्ति ऑटिज्म से ग्रस्त है।
प्रोफेसर शेफाली ने यह भी बताया है कि इस तरह के बच्चों को समय पर व्यावहारिक थेरेपी देकर इस बीमारी की रोकथाम की जा सकती है और बच्चों को सक्षम बनाया जा सकता है। दो अप्रैल को हर वर्ष विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस मनाया जाता है, जो पूरे महीने चलता है। एम्स दिल्ली में इस माह का विषय- ऑटिज्म के विभिन्न रंग-आईए इस गुत्थी को सुलझाएं है।
दिल्ली – गाजीपुर आग
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर ‘लैंडफिल साइट’ पर लगी आग के मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में जांच भी शुरू कर दी है। इस आग के बाद से स्थानीय निवासियों को जहरीलें धुएं का सामना करना पड़ रहा है। लोग सांस लेने में भी दिक्कत महसूस कर रहे हैं। दिल्ली दमकल विभाग के अनुसार, कचरे के विशाल पहाड़ से उत्पन्न गैसों के कारण गाजीपुर स्थित लैंडफिल साइट पर भीषण आग लग गई थी।
<><><>
BENGALURU METRO
In Karnataka 227 candidates remain in fray for the III phase of election to be held on May 7 in 14 Lok Sabha constituencies. After scrutiny, 109 nominations were rejected on the last day for withdrawal, 45 nominations were withdrawn. Out of 227 candidates finally in the electoral contest, 206 are Male and 21 are female candidates. Davangere parliamentary constituency has the highest of 30 candidates in fray and the lowest of eight candidates are in fray in Bijapur and Raichur. The Shorapura Legislative Assembly by-election will also be held on May 7. There are six candidates in fray after the last day to withdraw the nominations ended yesterday. Apart from BJP and Congress there are four Independents whose nominations were accepted from Shorapur. All the candidates in the race are male candidates. The Shorapur assembly seat in Yadgir district fell vacant due to the death of Congress MLA Raja Venkatappa Naik. His son Raja Venugopal Naik has been given the ticket by the Congress party and the BJP candidate squaring against him is Narasimha Naik.
<><><>
HYDERABAD METRO
In Telangana, a total 144 candidates have filed 169 nominations on the fourth day of filing nominations yesterday. With this, a total 209 candidates filed 325 nominations so far in the state. BJP’s Konda Vishweshwar Reddy, BB Patil, Seetaram Naik and Congress nominee Athram Suguna were among many candidates who filed their nominations in the state for the Lok Sabha polls yesterday.
Union Minister Piyush Goyal accompanied Vishweshwar Reddy when he filed the nomination as BJP nominee from Chevella Constituency. Piyush Goyal expressed confidence that BJP candidates will be hugely successful in Telangana.
Union Minister Kiren Rijiju attended roadshows in support of BJP candidates Seetaram Naik in Mahabubabad and Saidi Reddy in Nalgonda. Taking on to the X, he said a BJP wave is palpable in Telangana just like all over India.
Chief Minister and state Congress president A Revanth Reddy addressed a rally in support of Congress nominee from Adilabad Athram Suguna. Polling for the Lok Sabha elections will be held in Telangana on 13th next month.
<><><>
नजर डालते हैं देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई की खबरों पर।
एनएफडीसी
राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम – एनएफडीसी ने एनिमेटरों के लिए पांच दिवसीय गहन कार्यशाला की घोषणा की है। एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, एनीमेशन क्रैश कोर्स और वीएफएक्स पाइपलाइन कार्यशाला 18वें मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के मौके पर 16 से 20 जून के बीच आयोजित की जाएगी। इसमें 20 सीटें होंगी और आवेदक एनिमेटर वेबसाइट animation-crash-course पर पंजीकरण कर अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं। इस वर्कशॉप की फीस दस हजार रुपये तय की गई है।
एमसीजीएम
प्री-मानसून तैयारियों के तहत, ग्रेटर मुंबई नगर निगम ने पेड़ों की छंटाई शुरू कर दी है। नगर निकाय ने बताया है कि अब तक 22 हजार से अधिक पेड़ों की छंटाई की जा चुकी है, जबकि चार हजार 909 से अधिक संगठनों को उनके परिसर में पेड़ों की छंटाई करने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। काम में तेजी लाने के लिए एमसीजीएम ने नागरिकों से सहयोग मांगा है और उनसे कहा है कि वे अपने वाहन बड़े पेड़ों के किनारे पार्क न करें। मुंबई में 29 लाख से अधिक पेड़ हैं और नागरिक निकाय को 7 जून तक छंटाई पूरी करने की उम्मीद है।
कोलकाता हाई कोर्ट
कोलकाता हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने स्कूल सर्विस कमीशन 2016 भर्ती रद्द कर दी है। इस बेंच का गठन सुप्रीम कोर्ट के आदेश से किया गया था। इसमें ग्रुप सी और डी तथा कक्षा 9, 10, 11 और 12 के शिक्षकों सहित कुल 25 हजार 753 पद थे।
एसएससी की 2016 भर्ती में हुए भ्रष्टाचार घोटाले पर कोलकाता हाई कोर्ट की खंडपीठ ने फैसला सुनाया है। अवैध तरीके से नौकरी पाने वालों को 4 हफ्ते के अंदर 12 फीसदी ब्याज के साथ वेतन लौटाना होगा।
<><><>
श्रोताओं आकाशवाणी गोल्ड पर आप सुन रहे है कार्यक्रम आज सवेरे सिद्धार्थ और वीसी के साथ और कार्यक्रम आज सवेरे में अब बात मौसम की।
तो सबसे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का मौसम। दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में दिन में तेज हवा चलने के आसार हैं। न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है।
मुम्बई में मौसम साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है।
कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की सम्भावना है।
Chennai is expected to have Partly cloudy sky. The minimum temperature was 28 degrees Celsius and maximum will be around 36 degrees.
Bengaluru is expected to have Mainly Clear sky . The minimum temperature was 23 degrees Celsius and maximum will be around 38 degrees.
Hyderabad is expected to have Partly cloudy sky. The temperature will hover between a minimum of 26 degrees and a maximum of 41 degrees Celsius.
<><><>
आइये अब पलटते हैं इतिहास के पन्नों को और जानते हैं कि इतिहास में आज के दिन क्या कुछ खास रहा।
1660: स्वीडन और पोलैंड के बीच ओलिवा संधि पर सहमति बनी।
1774 – British Commander Colonel Chapman defeated Rohilla’s army and captured Ruhelkhand.
1995: विश्व पुस्तक दिवस मनाने की शुरुआत हुई। ये एक ऐसा मौका होता है, जब दुनियाभर के पुस्तक प्रेमी एक ही स्थान पर आते हैं। कुछ दिनों पहले ही विश्व पुस्तक मेला प्रगति मैदान में 10 फरवरी को शुरू हुआ और 18 फरवरी तक चला।
1795 – East India Company gave Warren Hastings a grant of the money and he was honourably acquitted of the charges.
2005: यूट्यूब की वेबसाइट पर पहला वीडियो अपलोड किया गया। यह विडियो यूट्यूब के संस्थापक जावेद करीम की सान दिआगो zoo की यात्रा का था। जावेद करीम बांग्लादेशी-जर्मन मूल के हैं और वो यूट्यूब के सह-संस्थापक हैं और साइट पर वीडियो अपलोड करने वाले पहले व्यक्ति हैं। साइट का इनॉग्रल वीडियो, “मी एट द ज़ू”, 23 अप्रैल 2005 को अपलोड किया गया था, जिसे 4 मार्च 2024 तक 310 मिलियन से अधिक बार देखा गया है। एक वर्ष के भीतर इस साइट पर करीब 10 करोड़ विडियो अपलोड किए गए।
1930 – Riots break out in Peshawar; 20 Indians shot down after killing of three Britishers.
1938 – Viceroy Lord Linlithgow opens the hydro-electric scheme at Malakand.
1984: वैज्ञानिकों ने एड्स के वायरस के बारे में आज ही के दिन पता लगाया था।
1955 – Political Committee of Asian-African Conference at Bandung adopted an Indian resolution calling for a ban on atomic weapons.
1987 – Supreme Court in a judgement confers Hindu widows absolute ownership of property under Hindu Succession Act 1956.
2000 – Mumbai regains Ranji Trophy.
<><><>
और अब समय है उन लोगों को याद करने का जो आज के दिन हमसे मिले या जुदा हुए।
सत्यजित रे (2 May 1921 – 23 April 1992)
आज ही पुण्य तिथि है देश के सुप्रसिद्ध फ़िल्मकार सत्यजित रे की जिन्हे देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। इसके आलावा भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च पुरस्कार दादा साहब फाल्के अवार्ड् से भी उन्हें नवाज़ा गया था ।
BANGLA SONG
Satyajit Ray (Bengali pronunciation: [– 23 April 1992) was an Indian director, screenwriter, documentary filmmaker, author, essayist, lyricist, magazine editor, illustrator, calligrapher, and composer. Ray is widely considered one of the greatest and most influential film directors in the history of cinema.He is celebrated for works including The Apu Trilogy (1955–1959),The Music Room (1958), The Big City (1963) and Charulata (1964) and the Goopy–Bagha trilogy.
Ray was born in Calcutta to author Sukumar Ray. Starting his career as a commercial artist, Ray was drawn into independent film-making after meeting French filmmaker Jean Renoir and viewing Vittorio De Sica’s Italian neorealist film Bicycle Thieves (1948) during a visit to London.
Ray received many awards, including 36 National Film Awards by the Government of India, and awards at international film festivals. At the 11th Moscow International Film Festival in 1979, he was awarded with the Honorable Prize for the contribution to cinema.ay is the second film personality after Charlie Chaplin to have been awarded an honorary doctorate by Oxford University.
In 1977, Ray completed Shatranj Ke Khilari (The Chess Players), a Hindustani film based on a short story by Munshi Premchand. It was set in Lucknow in the state of Oudh, a year before the Indian Rebellion of 1857. A commentary on issues related to the colonisation of India by the British, it was Ray’s first feature film in a language other than Bengali. It starred a high-profile cast including Sanjeev Kumar, Saeed Jaffrey, Amjad Khan, Shabana Azmi,
सत्यजीत रे ने विश्व में भारतीय फ़िल्मों को नई पहचान दिलाने का काम किया।
सत्यजित रे की पहली फ़िल्म ‘पाथेर पांचाली’ को कान फ़िल्मोत्सव में मिले “Best Human Document[पुरस्कार को मिलाकर कुल ग्यारह अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिले। विश्व में भारतीय फ़िल्मों को नई पहचान दिलाने वाले सत्यजित राय को विश्व सिनेमा में अभूतपूर्व योगदान के लिए ऑनरेरी ‘ऑस्कर अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया । सुप्रसिद्ध आक्सफर्ड विश्विद्यालय ने उन्हें मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया था।
<><><>
Shamshad Begum (Hindi: शमशाद बेगम, IAST: Śamśād Bēgam; 14 April 1919 – 23 April 2013) was an Indian singer who was one of the first playback singers in the Hindi film industry. Notable for her distinctive voice and range, she sang over 6,000 songs in Hindustani, Bengali, Marathi, Gujarati, Tamil, and Punjabi languages, among which 1287 were Hindi film songs.[citation needed] She worked with renowned composers of the time, such as Naushad Ali and O. P. Nayyar, for whom she was one of their favorites. Her songs from the 1940s to the early 1970s remain popular and continue to be remixed
एक खास बात आपको बता दें कि शमशाद बेगम ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत आकाशवाणी से की थी। उनकी पहली हिंदी फ़िल्म ‘खजांची’ थी। फ़िल्म के सारे 9 गाने शमशाद ने गाए। उन्होंने 16 दिसंबर, 1947 को पेशावर रेडियो के लिए गाना गया। उनके इस गाने से ओ.पी. नैय्यर काफ़ी प्रभावित हुए और उन्हें अपनी फ़िल्म में गाने का मौका दिया। 50, 60 और 70 के दशक में शमशाद संगीतकारों की पसंदीदा हुआ करती थीं। हिन्दी फ़िल्मों के कई सुपरहिट गीत, जैसे- ‘कभी आर कभी पार’, ‘कजरा मोहब्बत वाला’, ‘लेके पहला-पहला प्यार’, ‘बूझ मेरा क्या नाम रे’ शमशाद बेगम की ही सुरीली आवाज़ में हैं। इन गीतों की लोकप्रियता ने शमशाद बेगम को प्रसिद्धि की बुलन्दियों पर पहुँचा दिया था।
1968 में आई फ़िल्म ‘किस्मत’ में शमशाद बेगम ने हिरोइन बबीता नहीं बल्कि हीरो विश्वजीत के लिए आवाज़ दी थी। फ़िल्म में विश्वजीत पर फ़िल्माए कुछ गानों में वो लड़की के भेष में थे जिसके लिए आवाज़ शमशाद की इस्तेमाल की गई।
नए जमाने में शमशाद बेगम के जितने गानों को रिमिक्स किया गया शायद ही किसी और गायक के गानों को किया गया हो। ख़ास बात ये रही कि शमशाद का ओरिजनल गाना जितना मशहूर हुआ उतने ही हिट उनके रिमिक्स भी हुए वर्ष 2009 में भारत सरकार ने शमशाद बेगम को कला के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिए ‘पद्मभूषण’ से सम्मानित किया था।
<><><>
S. jaki (born 23 April 1938) is an Indian playback singer and occasional music composer from Andhra Pradesh. She is widely referred to respectfully as “Janaki Amma” and Nightingale of South India. She is one of the best-known playback singers in India. She has recorded over 48,000 songs in films, albums, TV and Radio which includes solos, duets, chorus and title tracks in 17 languages including Kannada, Malayalam, Telugu, Tamil, Hindi, Sanskrit, Odia, Tulu, Urdu, Punjabi, Badaga, Bengali, Konkani and also in foreign languages such as English, Japanese, German and Sinhala. Started in 1957 with the Tamil film Vidhiyin Vilayattu, her career has spanned over six decades. S. Janaki is widely acclaimed as a Queen of expressions in any languages with nativity.She is referred to as ‘Gaana Kogile’ in Karnataka, and ‘Gaana Kokila’ in Telugu States and ‘Isaikkuyil’ in Tamil Nadu.
She has won 4 National Film Awards and 33 different State Film Awards.
<><><>
अन्नपूर्णा देवी (अंग्रेज़ी: Annapurna Devi, मूल नाम- रोशनआरा ख़ान, जन्म: 23 अप्रैल, 1927, मध्य प्रदेश)
आज ही जन्मदिन है शास्त्रीय संगीत शैली में सुरबहार यानि बास का सितार बजाने वाली एकमात्र महिला उस्ताद अन्नपूर्णा देवी का। ये प्रख्यात संगीतकार अलाउद्दीन ख़ान की बेटी और शिष्या हैं। इनके पिता तत्कालीन प्रसिद्ध ‘सेनिया मैहर घराने’ के संस्थापक थे।
अन्नपूर्णा देवी के अवार्ड्स की बात करें तो 1991 में संगीत नाटक अकादमी द्वारा भारतीय संगीत कला को आगे बढ़ाने में इनके द्वारा दिये गये विशेष योगदान के लिए इन्हें सर्वोच्च सम्मान ‘संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया।
2004 – में संगीत नाटक अकादमी’ ने इन्हें अपना (ज्वेल फेलो) घोषित किया।1999 – में विश्व-भारती यूनिवर्सिटी ने इन्हें ‘डॉक्टरेट’ की मानद उपाधि से विभूषित किया। 1977 – अन्नपूर्णा देवी को भारत सरकार ने अपने तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित किया।
<><><>
Tenzing Norgay born Namgyal Wangdi, and also referred to as Sherpa Tenzing, was a Nepalese-Indian Sherpa mountaineer. He was one of the first two people known to certainly reach the summit of Mount Everest, which he accomplished with Edmund Hillary on 29 May 1953. Time named Norgay one of the 100 most influential people of the 20th century.
It has been a long road … From a mountain coolie, a bearer of loads, to a wearer of a coat with rows of medals who is carried about in planes and worries about income tax. quote by tenzin norgay.
<><><>
आज हम उषा गांगुली को याद कर रहे हैं जिनकी आज पुण्य तिथि है और जो प्रसिद्ध भारतीय समाज सेविका तथा रंगमंच की अभिनेत्री और निर्देशक थीं। कोलकाता में उन्होंने हिंदी थियेटर स्थापित किया। उनको वहां वैकल्पिक हिंदी रंगमंच के एक नए रूप को लाने का श्रेय दिया जाता है। उषा गांगुली का नाटक ‘काशी का अस्सी’ बहुत चर्चित रहा था। उन्हें वर्ष 1998 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
<><><>
घडी की सूईयां अब इशारा कर हैं कि अब आप से विदा ली जाये। आपके एक बेहतर दिन की शुभकामनाओं के साथ अनुमती दीजिए सिद्धार्थ सिंह और वी सी प्रमोद को कार्यक्रम आज सवेरे यहीं समाप्त करने की। लेकिन आज सुनते रहें आकाशवाणी गोल्ड
Stay Tuned for Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, which is Coming up next followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.
<><><>