Download
Mobile App

android apple
signal

May 24, 2025 8:42 AM

printer

Aaj Savere

जीवन की हर सुबह सुहानी हो !

भर लो हास बहारों का

नदियों कूल कछारों का

फूलों गजरों हारों का

कन-कन की हर्षान्त कहानी हो !

जीवन की हर सुबह सुहानी हो !

जी हां इस सुहानी सुबह में कार्यक्रम आज सवेरे के साथ हम हाजिर हैं। आज मैं हूं आपके साथ प्रियंका अरोड़ा और मेरे साथ मेरी सहयोगी शगुन चोपड़ा। आधे घंटे के इस कार्यक्रम में हम आपको देंगे देश और दुनिया के समाचार और वो सभी रोचक जानकारी जिनका आपसे है सरोकार।

 

<><><> 

 

Hello PRIYANKA and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring to you, our daily news magazine programme, Aaj Savere- where in we give the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 24th of MAY 2025.

<><><> 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज नई दिल्ली में नीति आयोग की दसवीं शासी परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस वर्ष का विषय है- वर्ष 2047 के विकसित भारत के लिए विकसित राज्य। बैठक में इस विषय को लेकर राज्यों के दृष्टिकोण पर चर्चा होगी।

यह बैठक देश की विकास संबंधी चुनौतियों पर चर्चा करने और विकसित भारत की परिकल्‍पना में राज्यों की भूमिका के लिए एक अनूठा मंच है।

 

<><><> 

 

India has strongly criticised Pakistan at the United Nations Security Council saying, India has experienced decades of Pakistani-sponsored terrorist attacks across the borders. The comments came from India’s Permanent Representative to the UN, Ambassador Parvathaneni Harish, during an open debate on protecting civilians during armed conflicts. He said that Pakistan has repeatedly used civilian cover to advance the cause of terrorism.

 

Referring to recent incidents, Mr. Harish said that the Pakistani army had deliberately targeted Indian border villages earlier this month. 

 

<><><>

 

भारत ने पाकिस्‍तान के विमानों के लिए नोटम यानी हवाई क्षेत्र प्रतिबंध 23 जून तक बढ़ा दिया है। नागर विमानन मंत्रालय के अनुसार सैन्‍य विमानों सहित पाकिस्‍तान में पंजीकृत और संचालित किसी भी विमान को भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। नई दिल्‍ली में मीडिया से बातचीत में नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू किंजारप्‍पू ने कहा कि नोटम बढ़ा दिया गया है और भारत यथा स्थिति बनाए हुए है।

 

<><><>

 

A US court in the state of Massachusetts temporarily blocked the Trump administration’s order revoking Harvard University’s certification to enroll international students. The court’s decision came a day after the Department of Homeland Security (DHS) cancelled Harvard’s certification to use Student and Exchange Visitor Information System in an escalation of US President Donald Trump’s attack on the Ivy League school. The DHS decision also told the university that foreign students on its rolls must transfer to another college or lose status. There are an estimated 780 Indian students and scholars at Harvard.

 

<><><> 

 

सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और एसएसबी समेत सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में छह महीने के भीतर कैडर समीक्षा करने का निर्देश दिया है। यह समीक्षा वर्ष 2021 में ही होनी थी, लेकिन इसमें विलंब हो गया। न्यायालय ने कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग को कैडर समीक्षा और मौजूदा सेवा नियमों तथा भर्ती नियमों की समीक्षा के संबंध में गृह मंत्रालय से रिपोर्ट प्राप्‍त होने के तीन महीने के भीतर उचित निर्णय लेने का निर्देश दिया।

 

<><><>

 

As a run up to the celebration of International Yoga Day 2025 on 21st June, Ladakh Union Territory Administration has announced its decision to celebrate a week-long Yoga festival titled Ladakh ‘s biggest International Festival of Yoga and Meditation from June 15 to 21 at multiple locations of the region.

 

“Ladakh is decided to celebrate Week Long Yoga and Meditation Festival as a run to the International Yoga Day. After the celebration at most beautiful  places of Ladakh, this festival is planned to culminate with the celebration of International Yoga Day at Astro Turf Stadium, which is popularly known as the highest football Stadium of the Country. It has  an ambitious plan of seeing a large number of participants both from civil and defence personnel from Indian Army and Indo-Tibetan Border Police. Union Territory Administration in collaboration with Mahabodhi International Meditation Centre, Ladakh already started preparation for this mega event of wellness program including two rounds of meetings between officials of Union Territory Administration and Mahabodhi International Meditation Centre for selection of locations and other logistics arrangements. The week-long festival is being held on the three lines of signature events such as Harit Yoga, Samavesh Yoga and Yoga Unplugged and these have been chosen from the themes given by the Union Ayush Ministry. For involvement of Youth in this maga, Seminar on the theme of Unplugged Yoga is planned in collaboration with the University of Ladakh. Yangchan Dolma for AIR News from Leh Ladakh.”

 

<><><>

 

शिक्षा मंत्रालय ने शैक्षणिक संस्थानों को तम्बाकू और मादक पदार्थों से मुक्त बनाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है। पता है शगुन  हमारे देश में 13 से 15 साल की उम्र के लगभग 8.5 प्रतिशत स्‍कूल विद्यार्थी तम्बाकू का सेवन करते है। इसलिए यह अभियान महत्‍वपूर्ण हो जाता है। इसका उद्देश्य छात्रों और युवाओं को इन पदार्थों के हानिकारक प्रभावों से बचाना है। महीनेभर चलने वाला यह अभियान 31 तारीख को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शुरू होगा और अगले महीने की 26 तारीख तक जारी रहेगा।  मंत्रालय ने तम्बाकू से होने वाले नुकसान के बारे में जागरुक करने के लिए MyGov प्लेटफॉर्म पर एक प्रश्नोत्तरी भी शुरू की।

 

<><><> 

 

तेलंगाना के हैदराबाद में आयोजित 72वें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने हेड-टू-हेड चैलेंज में अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन दिया। मिस वेल्स, मिस टूर्किए, मिस त्रिनिदाद और टोबैगो और मिस जाम्बिया महाद्वीपीय विजेता के रूप में बनकर उभरीं और उन्‍होंने शीर्ष 10 में स्थान प्राप्त किया। प्रत्येक फाइनलिस्ट ने महिला सशक्तिकरण, जलवायु परिवर्तन, सोशल मीडिया के प्रभाव और शिक्षा की शक्ति सहित वैश्विक मुद्दों पर अपने विचार प्रकट किए। हेड-टू-हेड चैलेंज विश्व मंच पर युवा महिलाओं की आवाज़ को सशक्‍त बनाने के लिए एक शक्तिशाली मंच है। 72वें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले 31 मई को होगा।

 

<><><> 

 

Now on to the world of sports, Star Indian javelin thrower Neeraj Chopra has clinched the silver medal at the 2025 Janusz Kusociński Memorial meet in Chorzów, Poland. We have more from Sports Desk:

 

“The two-time Olympic medallist recorded a throw of 84.14 metres in challenging conditions on his sixth and final attempt. This marked his 22nd consecutive top-two finish since 2021. Germany’s Julian Weber won the Gold with a throw of 86.12 metres, while Anderson Peters of Grenada secured third place with a throw of 83.24 metres. Chopra’s next appearance will be at the Ostrava Golden Spike meeting in the Czech Republic on June 24.

 

In IPL T20 Cricket, Sunrisers Hyderabad defeated Royal Challengers Bengaluru by 42 runs at Lucknow last night. Chasing the target of 232, RCB were bowled out for 189 runs in 19.5 overs. Hyderbad’s star batter Ishan Kishan scored an unbeaten 94 runs off just 48 balls in the first innings and got the Player of the Match award. Today, Punjab Kings will take on Delhi Capitals at the Sawai Mansingh Stadium in Jaipur from 7.30 pm.

 

In Badminton, ace Indian shuttler Kidambi Srikanth will take on Yushi Tanaka of Japan in the men’s singles semifinal of the Malaysia Masters Tournament this morning at 10.15 AM. Srikanth stormed into the semifinals with a thrilling quarterfinal victory over French shuttler Toma Junior Popov yesterday.

 

At last, in a landmark moment for Indian football, winger Rahul K P has been selected to play for Premier League club West Ham United in the upcoming The Soccer Tournament (TST), a seven-a-side event in the United States. Rahul is the first Indian footballer to be chosen by a major international club for the tournament. WITH VISHNU PS, CHIRAG JHA, SPORTS DESK.”

 

<><><> 

 

CHENNAI

The State Government has issued a communication to all districts emphasising on the risk to quarry workers’ lives from rockslides and explosions. Following a rockslide in a Sivaganga stone quarry that resulted in six deaths, the Geology and mining department directed officials in all districts to undertake quarry inspections and address safety concerns. The directive mandates deputy and assistant directors in all districts to inspect at least ten quarries every month and submit reports on safety precautions to the Commissionerate. All district collectors and zonal joint directors have been instructed to closely monitor the inspections conducted by the District Officials and issue appropriate orders.

 

<><><> 

 

पूर्वी दिल्‍ली के विभिन्‍न क्षेत्रों में आज सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक दिल्‍ली पुलिस द्वारा जन-सुनवाई की जाएगी। इन क्षेत्रों में मधु विहार, मयूर विहार, प्रीत विहार और कल्‍याणपुरी शामिल हैं। दिल्‍ली पुलिस के पूर्वी जिले के उपायुक्‍त ने जनता से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर अपनी समस्याएँ और सुझाव सामने रखें और समाधान पाएं। इसके अतिरिक्‍त दक्षिण-पूर्वी दिल्‍ली के विभिन्‍न क्षेत्रों में भी आज पुलिस जन-सुनवाई करेगी। इन क्षेत्रों में न्‍यू फ्रैड्स कॉलोनी, लाजपत नगर, कालकाजी, सरिता विहार और बदरपुर शामिल हैं।

 

कल सिविल सेवा परीक्षा के मद्देनजर दिल्‍ली मैट्रो की सेवाएं पिंक लाइन, मेजेंटा लाइन और ग्रे लाइन पर प्रात: 6:00 बजे से शुरू होंगी। दिल्‍ली मैट्रो रेल निगम ने बताया कि आमतौर पर रविवार को मैट्रो सेवाएं प्रात: 7:00 बजे शुरू होती हैं, पर परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए यह सेवाएं एक घंटे पहले शुरू की जाएंगीI

 

<><><> 

 

Bengaluru

Jaivik Krishik Society has organised a three day Organic Mango and Jackfruit fair in Lalbagh, Bengaluru during this weekend. The Paramparagat Krishi Vikas Yojana of the Department of Horticulture in the state is sponsoring the event to create awareness about organic fruits among the people in the city. The fair will also provide a market to the farmers growing organic Mango and Jackfruit. The Horticulture department has introduced online shopping options for the convenience of the consumers. The organic Mangoes and Jackfruit which are grown without using fertiliser and pesticides can be purchased online and delivered at the doorsteps of the consumers. The Indian Institute of Horticulture Research based near Bengaluru has also put its stall in the Fair. There are also 60 varieties of jackfruit, over 85 types of mangoes and 15 varieties of Appe midi mango pickles on display.

 

<><><>

 

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने मानसून की शुरुआत से पहले शहर भर में सीमेंट कंक्रीट सड़क के काम को पूरा करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं, जिसकी अंतिम समय सीमा 31 मई, 2025 तय की गई है। काम में देरी करने वाले ठेकेदारों को बदल दिया जाएगा, और दोषी पक्षों से लागत का दोगुना जुर्माना वसूला जाएगा। इस बीच महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बीएमसी को मुंबई और आस पास के इलाके में 7 जून तक नालों की सफाई का काम पूरा करने का निर्देश दिया है।

 

मुंबई विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पूर्व-प्रवेश ऑनलाइन पंजीकरण की समय सीमा 26 मई, 2025 तक बढ़ा दी है। पहली मेरिट सूची अब 27 मई को जारी की जाएगी। विद्यार्थी mu.ac.in/admission पर पंजीकरण करवा सकते है। कक्षाएं 13 जून से शुरू होंगी।

 

<><><> 

 

Hyderabad

Union Coal Mines Minister Kishan Reddy has said the Telangana state is getting three more new institutions, the Global Centre for Excellence on Millets, the Railway Kavach Project Centre for Excellence and the National Skill Institute. He informed this at a Press Conference in Hyderabad last evening and said these institutes will be beneficial to farmers, general public and youth. He said the Centre is setting up a Global Centre for Excellence on Millets with an outlay of over 200 crore rupees to encourage millets cultivation in the state. He said the Railway Kavach Project Centre for Excellence will be set up in Secunderabad and the Centre has already released over 40 crore rupees while over 270 crore rupees sanctioned later.  The millet global research centre will have Instrumentation Lab, International Hostel, Millets Museum, Research Farms, Training Rooms and International Guest House.

 

<><><> 

 

कोलकाता और आसपास के इलाकों में आज सुबह हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों के कई इलाकों में तीन दिनों तक तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

 

दूसरी ओर पश्चिम बंगाल के उप हिमालयी जिलों में भी हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

 

27 मई के आसपास बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तरी भाग में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। अगले 2 दिनों में इसके और अधिक प्रभावी होने की संभावना है।

 

<><><> 

 

As we celebrate the success of Operation Sindoor, the Nation salutes the valour of the Indian soldiers. As a tribute to the Armed Forces, Akashvani News is presenting a special series. Today we remember Param Vir Chakra awardee Lance Naik Albert Ekka who made the supreme sacrifice during the India -Pakistan War in 1971.

 

<><><> 

 

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज आंधी के साथ बारिश की संभावना है। आज का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।

 

मुम्बई में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा मध्यम वर्षा या गरज के साथ आंधी चलने की संभावना है। आज का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है।

 

कोलकाता में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा मध्यम वर्षा या गरज के साथ आंधी चलने की संभावना है।। आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है।

 

<><><> 

 

Chennai is expected to have a generally cloudy sky with Light rain. The minimum temperature was 29 degree Celsius and maximum will be around 37 degree.

 

Bengaluru is expected to have Partly cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The minimum temperature was 20 degree Celsius and maximum will be around 30 degree.

 

Hyderabad is expected to have generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The temperature will hover between minimum of 24 degree and a maximum of 33 degree Celsius.

 

<><><>

 

  • 1844 को अमेरिकी आविष्कारक सैम्युएल मोर्स ने पहला टेलीग्राफ संदेश भेजा -यह संदेश वाशिंगटन से बाल्टीमोर तक भेजा गया और संचार के एक नए युग की शुरुआत हुई.
  • 1830 : Sarah Josepha Hale’s poem Mary had a little lamb is published.
  • one of the best-known English language nursery rhymes.
  • [POEM]
  • 1964 को फुटबॉल के इतिहास की सबसे भीषण त्रासदी हुई थी। पेरू की राजधानी लीमा के नेशनल स्टेडियम में पेरू और अर्जेंटिना फुटबॉल टीम के बीच मैच चला रहा था। मैच जीतने वाली टीम को तोक्यों ऑलंपिक में खेलने का मौका मिलना था। पेरू के एक खिलाडी ने गोल दागा फुटबॉल नेट से जा टकराई, लेकिन मैच रेफरी ने फाउल देते हुए गोल देने से मना कर दिया। नाराज दर्शको की भीड रेफरी की ओर दौड पडी और भगदड में 328 लोग मारे गए।
  • 1883: The Brooklyn Bridge in New York City opens to the public after 14 years of construction.
  • 1970: Engineers begin drilling the world’s deepest hole.
  • 1915: Thomas Edison invents telescribe to record telephone conversations.
  • 1930: Amy Johnson becomes the 1st woman to fly solo from United Kingdom to Australia.

 

<><><> 

 

International Day of the Markhor

The markhor is a wild goat species found across the mountainous regions of Central and South Asia, including Afghanistan, India, Pakistan, Tajikistan, Turkmenistan and Uzbekistan.

 

The UN General Assembly proclaimed 24 May the International Day of the Markhor, and we celebrated it for the first time in 2024.

 

The markhor was categorized as “near threatened” in 2014 and has been included in International Trade in Endangered Species of Wild Fauna and Flora since 1992.

 

“The biggest dangers to the markhor are losing their habitat, illegal hunting like poaching, and changes in the climate.”

 

The markhor is a valuable species that contributes to the local economy.

 

<><><> 

 

भारतीय सेना के जांबाज  मेजर सुधीर कुमार वालिया की आज जयंती है। करगिल के युद्ध में अपना शौर्य दिखा चुके मेजर सुधीर वालिया को साथियों ने उनकी बहादुरी के लिए रैंबो नाम दिया था।  जुलाई में 1999 को करगिल युद्ध की समाप्ति के बाद, सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हाई अलर्ट स्थिति जारी रखे हुए थी। आतंकवादियों के छिपे होने का सुराग मिलने पर 29 अगस्त 1999 को मेजर सुधीर कुमार वालिया पांच कमांडो की एक टीम के साथ जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में घने जंगलों में मिशन पर थे। सामने से नेतृत्व करते हुए और अदम्य साहस दिखाते हुए मेजर सुधीर ने अकेले ही 4 आतंकवादियों को मार गिराया। इस दौरान उन्‍हें गोलियां लगीं।  फिर भी उन्होंने अपनी टीम को तब तक आदेश देना जारी रखा जब तक कि उन्होंने सभी संदिग्ध आतंकवादियों को ख़त्म नहीं कर दिया। इस मुठभेड़ में वह वीरगति को प्राप्त हुए थे। मेजर सुधीर वालिया को उनकी उत्कृष्ट वीरता, और सर्वोच्च बलिदान के लिए 26 जनवरी 2000 को मरणोपरांत देश के सर्वोच्च शांतिकालीन वीरता पुरस्कार “अशोक चक्र” से अलंकृत किया गया।

 

<><><> 

 

Nicolaus Copernicus Astronomer who proposed that the planets have the Sun as the fixed point to which their motions are to be referred; that Earth is a planet which, besides orbiting the Sun annually, also turns once daily on its own axis; and that very slow long-term changes in the direction of this axis account for the precession of the equinoxes. This representation of the heavens is usually called the heliocentric, or “Sun-centred,” system—derived from the Greek helios, meaning “Sun.” Copernicus’s theory had important consequences for later thinkers of the Scientific Revolution, including such major figures as Galileo, Kepler, Descartes, and Newton.

 

<><><> 

 

अगर तुम राधा होते श्याम, मेरी तरह बस आठों पहर तुम, रटते श्याम का नाम. वन-फूल की माला निराली, वन जाती नागन काली, कृष्ण प्रेम की भीख मांगने, तुम, आते इस बृजधाम…’ जैसी अनेकों कालजयी रचनाएं लिखने वाले श्रेष्ठ साहित्यकार काज़ी नज़रुल इस्लाम की आज जयंती है। नजरुल को बांग्ला साहित्य के सबसे महान कवियों में से एक माना जाता है। उन्होंने कविता, संगीत, संदेश, उपन्यास, कहानियाँ आदि का एक बड़ा समूह तैयार किया। कुल मिलाकर तीन हजार गीतों की रचना की है, जिनसे निर्मित शैली को ‘नजरुल गीति’ नाम से जाना जाता है. नजरुल का मानना था कि चूंकि दुनिया की सारी कलाएं आम जनता की और उसके लिए हैं, इसलिए सारे कलाकारों को, वे कवि हों, कथाकार या संगीतकार, जनता के प्रति समर्पित होना चाहिए. उन्हें वर्ष 1960 में ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित किया गया था।हिंदू पौराणिक कथाओं पर आधारित कई उपन्यास जैसे ‘शकुनी का वध’, ‘युधिष्ठिर का गीत’,’दाता कर्ण’ भी लिखा.

 

<><><>

 

A life engaged in the unflinching service of performing arts, primarily theatre and dance Shyamanand Jalan, his name and work stand tall on the horizon of modern Indian theatre.

Shyamanand Jalan was a Kolkata-based Indian theatre director, and actor. He is credited for the renaissance period of modern Indian theatre and especially the Hindi theatre in Kolkata from the 1960s to 1980s.

 

<><><> 

 

विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला बछेंद्री पाल का आज जन्मदिवस है। ‘पहाड़ों की रानी’ बछेंद्री पाल पर्वत शिखर एवरेस्ट की ऊंचाई को छूने वाली दुनिया की 5वीं महिला पर्वतारोही हैं। उन्होंने यह कारनामा 23 मई 1984 को दिन के 1 बजकर सात मिनट पर किया। यानी अपने जन्‍मदिन से एक दिन पहले। उनका जन्म उत्तरांचल के चमोली जिले में बंपा गाँव में 24 मई 1954 को हुआ।

बछेंद्री को पहाड़ों पर चढ़ने का चाव बचपन से ही था। जब इनका बड़ा भाई इन्हें पहाड़ पर चढ़ने से रोकता था और इनसे छह साल छोटे भाई को चढ़ने के लिए उकसाता था, तब बचेंद्री को बहुत बुरा लगता था। वह सोचती थी कि लोग लड़कियों को इतना कोमल, नाजुक क्यों समझते हैं। बहरहाल, पहाड़ों पर चढ़ने की उनकी इच्छा बचपन में भी पूरी होती रही। चूँकि उनका परिवार साल के कुछ महीने एक ऊँचाई वाले गाँव में बिताता था और कुछ महीने पहाड़ से नीचे तराई में बसे एक और गाँव में। जिस मौसम में परिवार नीचे तराई वाले गाँव में आ जाता था। उन महीनों में स्कूल जाने के लिए बछेंद्री को भी पाँच-छह मील पहाड़ की चढ़ाई चढ़नी और उत्तरनी पड़ती थी।इधर बछेंद्री की पढ़ाई पूरी हुई, उधर इंडियन माउंटेन फाउंडेशन ने एवरेस्ट अभियान पर जाने का साहस रखने वाली महिलाओं की खोज शुरू की। बछेंद्री इस अभियान दल में शामिल हो गई। कई महीनों के अभ्यास के बाद आखिर वह दिन आ ही गया, जब उन्होंने एवरेस्ट विजय के लिए प्रयाण किया और उसे फतह कर वहां तिरंगा लहराया।

 

<><><> 

 

Bob Dylan Singer-songwriter. Considered one of the greatest songwriters of all time, Dylan has been a major figure in popular culture over his nearly 70-year career. With an estimated more than 125 million records sold worldwide, he is one of the best-selling musicians of all time.

 

<><><> 

 

हमारे बा’द अब महफ़िल में अफ़्साने बयाँ होंगे

बहारें हम को ढूँढ़ेंगी न जाने हम कहाँ होंगे

जी हां प्रसिद्ध शायर और गीतकार मजरूह सुल्‍तानपुरी को आज भी जब हम ढूंढते हैं तो वे अपनी लेखनी के ज़रिए हमारे बीच नज़र आते हैं। आज उनकी पुण्‍यतिथि है।

मजरूह की शायरी विचारों और भावनाओं का सामंजस्य है जिसमें ज़िंदगी के कई रंग झलकते हैं। परंपरा और परंपरा के विस्तार का सम्मान मजरूह के कलाम की विशेषता है

[चल कहीं दूर निकल जाएं]

जी हां जाने-माने संगीतकार राजेश रौशन का आज जन्‍मदिन है।

 

<><><>