(हर रंग तेरा कहता है एक कहानी, )
जी हाँ, हमारे देश की आन-बान और शान, हमारे देश का झंडा, हमारे देश का तिरंगा, हर भारतवासी को ऐसा गर्व महसूस कराता है कि हर भारतवासी के दिल से यह आवाज़ निकलती है कि …
वतन के जां-निसार हैं, वतन के काम आएंगे,
हम इस ज़मीं को एक रोज़, आसमां बनाएँगे
Well, इसी प्रारंभिक विचार के साथ आइये शुरू करते हैं न्यूज़ मैगज़ीन कार्यक्रम आज सवेरे जिसे लेकर आ पहुंचे हैं श्रोताओं के ही अपने रवि कपूर और शगुन चौपड़ा स्वीकार कीजिये हम दोनों का नमस्कार।
Hello RAVI and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring to you, our daily news magazine programme, Aaj Savere- where in we give the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 23rd of MAY 2025.
<><><>
The canvas of Indian bravery extends far beyond the confines of traditional war zones. It paints itself in the silent resilience of soldiers, the swift response, and the unwavering dedication. Our hearts swell with awe as we remember: reminding us of the extraordinary tapestry of Indian valor woven with threads of courage, sacrifice, and service. We don’t merely celebrate these heroes; we become immersed in their narratives, carrying their lessons like burning torches that illuminate our journeys.
<><><>
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली में शुरू हो रहे पूर्वोत्तर निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। दो दिन के सम्मेलन का उद्देश्य पूर्वोत्तर क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों को बढावा देना है।
दो दिन के इस सम्मेलन के साथ ही, पहले से चल रहे रोड-शो, गोलमेज बैठकें भी संपन्न हो जाएंगी।
<><><>
India has welcomed the signing of the treaty between the United Kingdom and Mauritius on the return of Mauritian sovereignty over the Chagos Archipelago, including Diego Garcia. External Affairs Ministry said in a statement that the formal resolution of the longstanding Chagos dispute through this bilateral treaty is a milestone achievement and a positive development for the region. This is further to the understanding between the two sides reached in October last year, and marks the culmination of the process of decolonization of Mauritius in the spirit of international law and rules-based order.
<><><>
वैश्विक एजेंसी फिच रेटिंग्स ने अगले पांच वर्ष में भारत की सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी वृद्धि दर छह दशमलव चार प्रतिशत रहने का संशोधित अनुमान व्यक्त किया है। एजेंसी के अनुसार, सकल रोजगार में वृद्धि के कारण भारत की अनुमानित जीडीपी वृद्धि दर शून्य दशमलव दो प्रतिशत अधिक रहने की संभावना है। दूसरी तरफ, एजेंसी ने चीन के विकास अनुमान को घटाकर चार दशमलव तीन प्रतिशत कर दिया है जो पहले चार दशमलव छह प्रतिशत था। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की पिछले महीने जारी रिपोर्ट के अनुसार भी भारत सबसे तेज गति वाला प्रमुख देश बना हुआ है और यह अगले दो वर्ष में छह प्रतिशत से अधिक की वृद्धि वाला एकमात्र देश होगा। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने 120 से अधिक देशों के विकास पूर्वानुमान में कटौती की है।
<><><>
External Affairs Minister Dr S Jaishankar chaired the regional conference of India’s Ambassadors in Europe in Berlin yesterday. In a social media post, Dr Jaishankar said they discussed Operation Sindoor and India’s message of zero tolerance for terrorism. They also deliberated on various aspects of more deeply engaging Europe at a time of change.
<><><>
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो -सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और पांच अन्य लोगों पर किरू पनबिजली परियोजना में भ्रष्टाचार को लेकर मामला दर्ज किया है। वर्ष 2022 में राज्य सरकार ने किरू पनबिजली परियोजना के निर्माण में 22 सौ करोड़ रुपए के ठेके में भ्रष्टाचार की आशंका व्यक्त करते हुए सीबीआई जांच का अनुरोध किया था। पिछले वर्ष सीबीआई ने इस संबंध में दिल्ली और जम्मू में आठ स्थानों पर छापेमारी की थी। सीबीआई ने जिन लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है उनमें चिनाब घाटी बिजली परियोजना के तत्कालीन अध्यक्ष नवीन कुमार चौधरी, परियोजना के अधिकारी एम. एस. बाबू, एम. के. मित्तल, अरुण कुमार मिश्रा और पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड का ठेकेदार शामिल हैं।
<><><>
The Trump administration has barred Harvard University from taking international students. US Department of Homeland Secretary Kristi Noem has written a letter to the Harvard University in this regard. She said, it’s a privilege, not a right to be able to enrol foreign students at the university.
In her letter, Department of Homeland Secretary said this move by the Trump administration will force existing students to transfer to other schools or lose their legal status. She said that the action should not surprise the university authorities as it was inevitable, as the university failed to comply with the demands of US government. She said, the move will send a clear signal to Harvard and all universities that Trump Administration will enforce the law and root out the evils of anti-Americanism and antisemitism in society and campuses. Noem said if Harvard wants to continue enrolling foreign students, the university will have to comply with the Trumpa administration within 72 hours.
She said US government is holding Harvard accountable for fostering violence, antisemitism, and coordinating with the Chinese Communist Party on its campus. Harvard University has said that the move is a retaliatory action which can cause serious harm to the university. This is Aashish Abraham, Akashvani News Delhi.
<><><>
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से उत्साहित समग्र राष्ट्र भारतीय जवानों के शौर्य और साहस को नमन कर रहा है। सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की भावना से आकाशवाणी समाचार एक विशेष श्रृंखला प्रसारित कर रहा है। इस कड़ी में आज हम परमवीर चक्र विजेता फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों का स्मरण कर रहे हैं, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में श्रीनगर एयरबेस की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था।
<><><>
Moving on to the world of sports, in IPL Cricket, Lucknow Super Giants recorded a 33-run win over table-toppers Gujarat Titans at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad last night.
“Lucknow Super Giants gave a huge blow to Gujarat Titans’ top-2 hopes in the points table. After being invited to bat first, Lucknow Super Giants scored 235 for 2 in stipulated 20 overs, with Mitchell Marsh’s maiden IPL hundred who was also adjudged player of the match. In reply, hosts Gujarat Titans were restricted to 202 runs. Today, Royal Challengers Bengaluru will face Sunrisers Hyderabad in Lucknow. The match will begin at 07:30 PM.
Moving ahead, the BCCI’s Junior Cricket Committee announced India’s Under-19 squad for the upcoming tour of England, scheduled from 24th of June to 23rd of July.
Next update is from the world of Hockey, where Hockey India announced a 24-member Indian Men’s Hockey Team for the European leg of FIH Hockey Pro League 2024-25, which is scheduled to take place in Netherlands and Belgium, next month.
At last, the Union Minister for Youth Affairs and Sports Dr Mansukh Mandaviya yesterday held a virtual meeting with more than 300 cycling clubs of Namo Fit India Cycling Club. In a social media post, the Union Minister said that during the meeting, efforts were discussed to popularise cycling as a fashion among the society. CHIRAG JHA, SPORTS DESK.”
<><><>
और अब हैदराबाद, बैंगलूरू और चेन्नई के समाचारों की जानकारी दे रही हैं शगुन चौपड़ा ।
Doctors performed a successful liver transplant using robotic arms for a five year old patient at Chennai. The boy had a urea cycle defect, a condition that impairs his body’s ability to process and remove ammonia , a toxic waste from protein metabolism. The doctors opted for a minimally invasive surgical approach after which the child was discharged in less than a week, compared to a hospital stay of at least three weeks in traditional open surgery. Dr.Naresh Shanmugam said that the boy is amongst the youngest recipients of a robotic liver transplant globally. The doctor said that it was due to a genetic condition that his liver did not function properly.
<><><>
Due to the significant rainfall in Bengaluru, 63 out of 183 lakes have reached full capacity. The total storage capacity of the lakes within the Municipal Corporation limits in Bengaluru is 32,514 million litres. Due to the steady rainfall in the city for a week, the lakes received steady inflow. As on date, all the lakes together have 26, 056 million litres of water in Bengaluru. In April only three lakes were filled to capacity with around 63 lakes nearing complete dryness. The Special Commissioner of the Forest, Environment and Climate Change Management, Preeti Gehlot has informed that cleaning and maintenance activities are currently underway at the sluice gates and also within the filled lakes. The workers are engaged to remove waste, including debris, plastic and other refuse from the lakes and associated storm water drains to ensure proper flow and hygiene.
<><><>
The Miss World 2025 pageant has reached a vibrant milestone with 24 finalists being announced for the prestigious Talent Competition. The event has consistently showcased the creativity, passion, and cultural heritage of young women from around the world. The organisers announced that nearly 100 contestants from across the globe delivered unforgettable performances that ranged from classical music and soulful singing to expressive dance and traditional cultural art forms, making this year’s talent showcase one of the most dynamic in recent memory.
These 24 extraordinary women will now compete in the Talent Challenge Final-an anticipated highlight of the pageant. The winner will earn a coveted fast-track spot into the Top 10 of her continental group, bringing her one step closer to the Miss World crown. Meanwhile, a group of 40 European Miss World contestants visited Shilparamam in Hyderabad, getting a first-hand experience of Telangana’s arts and craft heritage. The delegates visited the Village Museum and explored various artisan stalls. They viewed life-sized models of rural homes and spoke with craftspeople about their work. They interacted with the artisans and members of women self-help groups.
<><><>
जी हां अब नजर डालते है राजधानी दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता के समाचारों पर।
केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कल यमुना की सफाई, पेयजल और सीवेज व्यवस्था के लिए एक होलिस्टिक एप्रोच के साथ कार्य करने के लिए नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक में निर्देश दिए। बैठक में केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल, जल शक्ति मंत्री सी आर पाटील और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित केंद्र तथा दिल्ली सरकार के अनेक वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। बैठक के दौरान श्री शाह ने जल शक्ति मंत्रालय को सभी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए एक एस ओ पी बनाने के निर्देश दिए जिससे उनकी गुणवत्ता, रख-रखाव और डिस्चार्ज के मानदंड स्थापित किए जाये।
<><><>
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कल स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग तथा पीडब्लूडी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दिल्ली सचिवालय में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, वय वंदना स्वास्थ्य योजना, आयुष्मान आरोग्य मंदिर और अस्पताल संरचनात्मक परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री ने बैठक में राजधानी में स्वास्थ्य सेवाओं की मौजूदा स्थिति की समीक्षा और विभिन्न योजनाओं तथा निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति पर ज़ोर दिया।
<><><>
युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के जुलाई में राजधानी में होने वाले रोजगार मेले को लेकर दिल्ली के श्रम और रोजगार मंत्री कपिल मिश्रा ने कल रोजगार निदेशालय के अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में रोजगार मेले के आयोजन स्थल के चयन, प्रतिभागियों की अनुमानित संख्या, संस्थानों द्वारा भेजे जाने वाले आमंत्रण, संभावित नियुक्तियों की संख्या और भाग लेने वाले नियोक्ताओं पर चर्चा हुई। इस अवसर पर श्री मिश्रा ने बताया कि मेले के माध्यम से रोजगार तलाशने वाले युवा और रोजगार देने वाले संस्थान सीधे संपर्क कर सकेंगे।
<><><>
बीड, नांदेड़ और छत्रपति संभाजीनगर के बाद अब महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के रोहा एमआईडीसी क्षेत्र में टाटा ग्रुप ऑफ कंपनीज और महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से 105 करोड़ रुपये की लागत से नया आविष्कार, नवाचार, इनक्यूबेशन और प्रशिक्षण केंद्र या ‘सीट्रिपलआईटी’ स्थापित किया जाएगा। कल जारी एक आधिकारिक मीडिया बयान के अनुसार, टाटा टेक्नोलॉजी ने इस संबंध में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को केंद्रीय मंजूरी का पत्र भेजा है। इस केंद्र के कारण रायगढ़ जिले के युवाओं को उद्योगों की जरूरतों के अनुसार अत्याधुनिक ‘एआई’ तकनीक से रोजगारोन्मुखी कौशल विकास प्रशिक्षण मिलेगा।
<><><>
मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने कल कालबादेवी और गिरगांव क्षेत्रों में इन-सीटू पुनर्वास योजना के तहत परियोजना प्रभावित परिवारों को आवासीय इकाइयों के आवंटन के लिए सफलतापूर्वक कम्प्यूटरीकृत लॉटरी आयोजित की। लॉटरी कार्यक्रम मुंबई मेट्रो लाइन-3 परियोजना के पुनर्वास प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। नव विकसित K3 ब्लॉक में विभिन्न आकारों की कुल 145 आवासीय इकाइयाँ कालबादेवी के 90 परियोजना प्रभावित व्यक्तियों को आवंटित की गई हैं।
<><><>
मौसम विभाग ने 28 और 29 मई को पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इस महीने की 27 तारीख को बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में कम दबाव का क्षेत्र बनेगा। दूसरी ओर विभाग ने मीडिया को बताया है कि अनुकूल परिस्थितियों के कारण पश्चिम बंगाल के सभी जिलों में आज भी बारिश होगी।
तो ये थे अब तक के मैट्रो समाचार
<><><>
आकाशवाणी एफ. एम. गोल्ड पर आप सुन रहे है कार्यक्रम आज सवेरे रवि कपूर और शगुन चौपड़ा के साथ और कार्यक्रम आज सवेरे में अब बात मौसम की।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
मुम्बई में बादल छाए रहेंगे तथा तेज वर्षा हो सकती है। न्यूनतम तापमान 23 और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
कोलकाता में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा मध्यम वर्षा या गरज के साथ तूफान की संभावना है। न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
Chennai is expected to have a generally cloudy sky with Light rain. The minimum temperature was 27 degree Celsius and maximum will be around 36 degree.
Bengaluru is expected to a have partly cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The minimum temperature was 20 degree Celsius and maximum will be around 29 degree.
Hyderabad is expected to have a generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The temperature will hover between minimum of 25 degree and a maximum of 34 degree Celsius.
<><><>
तो शगुन इससे पहले कि हम आगे बढे़ और अपने श्रोताओं के ये बतायें कि आज के दिन इतिहास में क्या क्या हुआ,हम बताना चाहेंगे कि आज (World Turtule Day) यानि कि विश्व कछुआ दिवस है जो हर वर्ष 23 मई को मनाया जाता है। विश्वभर में कछुओं की घटती संख्या को देखते हुए लोगों में इनके संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए प्रतिवर्ष विश्व कछुआ दिवस मनाया जाने लगा है। 23 मई को पूरा विश्व मिलकर इस दिन को मनाता है। कछुआ एक ऐसा जानवर है, जिसे कई सारे लोग शुभ मानते हैं और उनकी कई प्रजातियों को घर पर भी रखा जा सकता है।
Yes, Turtles are a type of reptile that exists in many environments throughout the world and have found their way into literature, poetry, and parable throughout the world’s history.
World Turtle Day celebrates these noble reptiles and their place in the world and encourages people to take action to help protect both the common pet turtle and the ever endangered.
I would also like to share some life lessons we can learn from turtles:
1) It’s okay to travel at your own pace.
2) Slow down, enjoy the journey.
3) Go with the flow when you can, but also trust your instincts.
4) Spend more time at the beach.
सबसे अधिक वर्षो तक जीवित रहने वाला कछुआ हनाको कछुआ था, जो लगभग 226 वर्षो तक जीवित रहा। इसकी मृत्यु 17 जुलाई 1977 को हुई थी।
<><><>
1805- Lord Wellesley, Governer General of India, issued a permanent provision for the Delhi Mughal Emperor.
1903- Gemini Roy, famous Painter, joined Government School of Arts and Crafts at Calcutt.
1949 – पश्चिम जर्मनी संविधान को अंगीकार करने के बाद औपचारिक रूप से अस्तित्व में आया।
1967- South Gujrat University was established.
1984- Bachendri Pal, an employee of Tata Iron and Steel Co. Limited at Jamshedpur, conquers the summit of Mount Everest to become the first Indian woman and the fifth women in the world to achieve this feat.
1984 – बछेन्द्री पाल दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट को फ़तह करने वाली पहली भारतीय महिला बनी।
2008 – अंतर्राष्ट्रीय संस्था इण्टरनेशनल आर्गेनाइजेशन फॉर स्ट्रेण्ड्राइजेशन द्वारा डिस्टिलरी को आईएसओ 9001 का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
2016- भारतीय अंतरिक्ष शोध संस्थान (ISRO) ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से पूरी तरह से भारत में बने स्पेस शटल RLV-TD को लॉन्च किया।
<><><>
और अब समय है कुछ प्रमुख व्यक्तियों की पुण्यतिथियों और जयंतियों के बारे में जानकारी देने का।
तो पुण्यतिथियों के क्रम में आज सबसे पहला नाम है – राखालदास बंद्योपाध्याय का जिनका जन्म हुआ – 12 अप्रैल, 1885, मुर्शिदाबाद, बंगाल; और निधन – 23 मई, 1930, कलकत्ता! राखालदास बंद्योपाध्याय भारत के प्रसिद्ध इतिहासकार और पुरातत्त्ववेत्ता थे। ये भारतीय पुराविदों के उस समूह में से एक व्यक्ति थे, जिसमें से अधिकांश ने 20वीं शती के प्रथम चरण में तत्कालीन ‘भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण’ के महानिदेशक जॉन मार्शल के सहयोगी के रूप में पुरातात्त्विक उत्खनन, शोध तथा स्मारकों के संरक्षण में विशेष ख्याति प्राप्त की थी।
<><><>
Henrik Ibsen 20 March 1828 – 23 May 1906) 19th-century Norwegian playwright, theatre director, and poet. He is often referred to as “the father of prose drama” and is one of the founders of Modernism in the theatre. His major works include Brand, Peer Gynt, An Enemy of the People.
<><><>
पुण्यतिथियों में अब जानकारी चन्द्रबली सिंह के बारे में जो एक लेखक होने के साथ-साथ उत्कृष्ट कोटि के अनुवादक एवं आलोचक भी थे। आपका जन्म हुआ था – 20 अप्रैल, 1924, ग़ाज़ीपुर ; लेकिन आपने इस नश्वर संसार से विदा ली – 23 मई, 2011, वाराणसी में! ग़ाज़ीपुर में जन्मे चन्द्रबली सिंह ने ‘लोक दृष्टि’, ‘हिन्दी साहित्य’ तथा ‘आलोचना का जनपक्ष’ नामक शीर्षक से पुस्तक का प्रकाशन किया। इनकी गिनती एक उत्कृष्ट कोटि के अनुवादक के रूप में भी की जाती थी। यही नहीं, चन्द्रबली सिंह जनवादी लेखक संघ के संस्थापक महासचिव और बाद में अध्यक्ष रहे। और जिन रचनाओं को इन्होंने कलमबद्ध किया उनमें शामिल हैं -‘लोक दृष्टि’, ‘हिन्दी साहित्य’ तथा ‘आलोचना का जनपक्ष’ आदि।
<><><>
Baron Augustin-Louis Cauchy (21 August 1789 – 23 May 1857) mathematician, engineer, and physicist. He was one of the first to rigorously state and prove the key theorems of calculus (thereby creating real analysis), pioneered the field complex analysis, and the study of permutation groups in abstract algebra. Cauchy also contributed to a number of topics in mathematical physics, notably continuum mechanics.
A profound mathematician, Cauchy had a great influence over his contemporaries and successors.
Cauchy was a prolific worker; he wrote approximately eight hundred research articles and five complete textbooks on a variety of topics in the fields of mathematics and mathematical physics.
<><><>
जयंतियों में आज सबसे पहला नाम है – महाराष्ट्र की प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता कमलाबाई होसपेट का जिनका जन्म हुआ – 23 मई, 1896; को और निधन 15 नवम्बर, 1981) को। उन्हें ‘कमलाताई होसपेट’ के नाम से भी जाना जाता है। वह नागपुर स्थित ‘मटरू सेवा संघ’ नामक सामाजिक संस्था की सहसंस्थापिका थी। इसमें उनकी सहयोगी वेणुताई नेने भी थीं। कमलाबाई होसपेट को उनके सामाजिक कार्यों के लिए भारत सरकार ने पद्म श्री से 1961 में और बाद में जमनालाल बजाज पुरस्कार से 1980 में सम्मानित किया था।
<><><>
Carl Linnaeus (23 May 1707 – 10 January 1778) biologist and physician who formalised binomial nomenclature, the modern system of naming organisms. He is known as the “father of modern taxonomy”. Many of his writings were in Latin; his name is rendered in Latin as Carolus Linnæus.
From 1732 to 1735, Linnaeus travelled throughout Sweden, particularly in Lapland and northwest Sweden, in order to record and collect information on the country’s natural resources. He encouraged his students to use this system as well.
Linnaeus was both popular and influential as a professor and scientist. A charismatic teacher, he surrounded himself with students, the most gifted of whom he sent on voyages of exploration.
<><><>
जयंतियों में अगला नाम है- प्रह्लाद चुन्नीलाल वैद्य का जो भारत के उन गिने-चुने गणितज्ञों में से एक रहे, जिन्होंने गणित के क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण व दूरगामी योगदान दिया था। आपका जन्म हुआ- 23 मई, 1918; को और निधन – 12 मार्च, 2010) को! वह न सिर्फ एक मशहूर गणितज्ञ थे बल्कि एक शिक्षाविद भी थे। वे चाहते थे और प्रयास करते थे कि गणित बच्चों के लिए सुगम व रुचिकर बने। वे मानते थे कि गणित सिखाना शायद कठिन है,
<><><>
Joe Pass (born Joseph Anthony Jacobi Passalacqua; January 13, 1929 – May 23, 1994) was an American jazz guitarist. Although Pass recorded and performed live with pianist Oscar Peterson, composer Duke Ellington, and vocalist Ella Fitzgerald, he is generally esteemed as one of the most notable jazz guitarists of the 20th century for his solo guitar playing, found on recordings such as Virtuoso.
<><><>
जयंतियों के क्रम में अब अपने श्रोताओं को जानकारी देते हैं अब वसुंधरा कोमकली के बारे में जिनका जन्म- 23 मई, 1931; और इन्होने इस दुनिया से रुखसत ली – 29 जुलाई, 2015) को ! वसुंधरा कोमकली भारतीय शास्त्रीय संगीतकार थीं। वह भारत के प्रसिद्ध संगीत घराने ‘ग्वालियर घराना’ के प्रमुख प्रतिपादकों में से एक थीं। वसुंधरा कोमकली को ‘वसुंधरा ताई’ के नाम से भी जाना जाता था। वह बहुत ही सुघड़ गायिका थीं। उन्होंने पंडित कुमार गंधर्व की गायन शैली को आगे बढ़ाया था और देवास का नाम रोशन किया।
<><><>
चलते चलते आज का विचार कि :- माँ बाप के पैर छूने का मज़ा ही कुछ और है, जितना नीचे झुकते हैं, उतना ही ऊपर उठते हैं।
इसी विचार के साथ इजाज़त दीजिये रवि कपूर और शगुन चौपड़ा को आज सवेरे कार्यक्रम को यही संपन्न करने की।
<><><>