Download
Mobile App

android apple
signal

May 18, 2025 8:44 AM

printer

Aaj Savere

आकाशवाणी गोल्ड पर एक नयी सुबह का आगाज़ हो चुका है और सुबह की शुरूआत करते हैं हम उन्‍हें याद करके जिनकी वजह से हम अपने घरों में महफूज हैं।

 

जी हॉं यह समय है भारतीय सशस्‍त्र सेनाओं  की वीरता, साहस और पराक्रम को सलाम करने का। पिछले दिनों हमारी सेना ने ऑपरेशन सिन्‍दूर में दुश्मन को जिस तरह से मुंहतोड़ जवाब दिया हम सभी हमारी सेनाओं के पराक्रम के आगे नतमस्तक हैं और उनका शुक्रिया अदा करते हैं। हमारे सैनिक पूरी मुस्तैदी के साथ हमारी सीमाओं पर डटे रहे।

 

Absolutely We are so thankful to the Indian Armed forces  and Any win is incomplete without our Prime Minister’s vision and the bravery of Indian Armed Forces, i.e. Indian Army, Indian Navy and Indian Air Force. This is one dangerous combination for any enemy.

 

True and Being Indians I think  every Indian shows loyalty and devotion when any enemy touches our motherland and hurts our people. We unite, we take action, we win and we take pride in it.

 

Every Indian shows loyalty and devotion when any enemy touches our motherland and hurts our people. We unite, we take action, we win and we take pride in it.

 

Recently, Defence Minister Rajnath Singh very proudly praised the air warriors and said “The Indian Air Force needed just 23 minutes to dismantle the terror infrastructure nurtured in Pakistan. He said it wouldn’t be wrong to say “In the time, it takes people to have breakfast, you finished off your enemies”.

 

Its so not wrong Sir, rather perfectly said.

 

इसी के साथ शुरुआत करते है न्‍यूज मैगज़ीन आज सवेरे की जो रोज सुबह ताज़ा तरीन ख़बरों के साथ देता है आपको वो सारी जानकारी जिनका आपसे है सरोकार। आज सवेरे के इस अंक के साथ हूँ मै आपका होस्ट और दोस्त सिद्धार्थ सिंह और मेरे साथ है मेरी कोहोस्ट तन्‍वी खुराना। सभी श्रोताओं को हमारा नमस्कार और Tanvi- very good morning to you.

 

And a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring to you, our daily news magazine programme, Aaj Savere- where in we give the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 18th of MAY 2025.

 

मुख्‍य समाचार-

 

रिजिजूसर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

 

  • सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए जल्दी ही प्रमुख देशों का दौरा करेगा। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कल सोशल मीडिया पोस्ट में प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसदों की जानकारी दी।
  • भारतीय जनता पार्टी के सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब, बहरीन, कुवैत और अल्जीरिया जायेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और  ईएमआईएम  सांसद असदुद्दीन ओवैसी शामिल हैं।
  • भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली और डेनमार्क का दौरा करेगा।
  • जनता दल-यूनाइटेड के सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में तीसरा समूह इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान और सिंगापुर की यात्रा करेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल कांग्रेस के यूसुफ पठान और मार्क्‍सवादी काम्‍युनिस्‍ट पार्टी के जॉन ब्रिटास शामिल हैं।
  • शिवसेना सांसद श्रीकांत एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में चौथा समूह संयुक्‍त अरब अमीरात, लाइबेरिया, कांगो और सिएरा लियोन का दौरा करेगा। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा की बांसुरी स्वराज और बीजू जनता दल के सस्मित पात्रा शामिल हैं।
  • कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल अमरीका, पनामा, गयाना, ब्राजील और कोलंबिया का दौरा करेगा।
  • द्रविड मुनेत्र कडगम सांसद कनिमोई करुणानिधि के नेतृत्व में छठा प्रतिनिधिमंडल स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया, लातविया और रूस जायेगा। राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व वाला समूह मिस्र, कतर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका जाएगा। इसमें भाजपा के राजीव प्रताप रूडी और अनुराग सिंह ठाकुर के साथ-साथ कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी भी शामिल हैं।

 

<><><>

 

Union Home Minister Amit Shah has hailed Operation Sindoor as a turning point in India’s security doctrine. Addressing a public meeting at Gandhinagar in Gujarat, he said that Operation Sindoor marked a historic shift in India’s national security response. Mr Shah emphasised that under Prime Minister Narendra Modi’s decisive leadership, Indian armed forces struck deep into Pakistani territory, dismantling terrorist infrastructure.

 

The Home Minister, who is on a two-day visit to Gujarat, will also address a conference organised by the Gujarat State Co-operative Union at Science City in Ahmedabad in the morning.  Mr Shah will inaugurate and lay the foundation stone for various people centric projects of Ahmedabad Municipal Corporation worth over 1500 crore rupees today. We have a report from our correspondent:

 

“The conference titled Role of Cooperatives in Developed India is being organized as part of the celebrations of the International Year of Cooperatives.  It aims to provide an understanding of the various steps taken by the Ministry of Cooperatives as well as to accelerate cooperative activities in the state. Nearly 4500 cooperative representatives from various cooperative institutions at the village, taluka, district and state levels will be present in this conference. Later, Mr. Shah will visit Gozaria village in Mehsana district to inaugurate a newly-constructed nursing college and address a gathering at the same venue. In the afternoon, Mr Shah will inaugurate a Frozen potato processing plant in Sadra village of Mehsana. In the evening, he will inaugurate and lay the foundation stone for various infrastructure projects of Ahmedabad Municipal Corporation. He will also distribute the kits to beneficiaries of various KVIC schemes and address a public gathering. Aparna Khunt/Akashvani News/Ahmedabad.”

 

<><><>

कृषि मंत्रीनागपुर

 

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज महाराष्ट्र में नागपुर में विदर्भ क्षेत्र के किसानों से बातचीत करेंगे। कार्यक्रम में, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शामिल होंगे। श्री चौहान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, राज्य कृषि विभाग और राज्य कृषि विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ क्षेत्र में कृषि और ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक करेंगे।

 

श्री चौहान नागपुर में राष्ट्रीय मृदा स्पेक्ट्रल लाइब्रेरी का उद्घाटन भी करेंगे। वे कपास की फसलों को प्रभावित करने वाले एक प्रमुख कीट पिंक बॉलवर्म के लिए एआई-आधारित स्मार्ट ट्रैप का भी शुभारंभ करेंगे।

 

<><><>

 

Directorate General of Foreign Trade (DGFT) has announced new port restrictions on the import of certain goods from Bangladesh to India. In a notification, Union Ministry of Commerce and Industry clarified that these restrictions will not apply to goods from Bangladesh that are transiting through India and destined for Nepal and Bhutan. The directive, issued through a notification, has come into immediate effect. The import of all types of readymade garments from Bangladesh will be prohibited through land ports. However, these goods will still be allowed through the seaports of Nhava Sheva and Kolkata.

 

Additionally, the import of fruit, fruit-flavored and carbonated drinks, processed food items, cotton and cotton yarn waste, plastic and PVC finished goods excluding pigments, dyes, plasticizers, and granules used as inputs for domestic industries, and wooden furniture will be restricted.

 

<><><>

 

Israel and Hamas have resumed negotiations to end the ongoing war in Gaza, following a new military offensive launched by Israel. Talks began yesterday in Doha, brokered by Qatari and US mediators. According to an official, Hamas has agreed to release nine hostages in exchange for a 60-day truce and the release of Palestinian prisoners by Israel. Israel has yet to respond to the proposal, but prior to the talks, it stated that it would not withdraw troops from Gaza or commit to ending the war.

 

Meanwhile, Israeli airstrikes on Gaza have intensified, with at least 300 casualties reported since Thursday.

 

<><><>

 

खेल की खबर

 

सैफ अंडर-19 चैम्पियनशिप 2025 के फाइनल में आज भारत अरुणाचल प्रदेश के गोल्डन जुबली स्टेडियम में बांग्लादेश के साथ खेलेगा। मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा। ग्रुप स्टेज में श्रीलंका को 8 शून्य से और नेपाल को 4 शून्य से हराकर भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है। शुक्रवार को सेमीफाइनल में भारत ने मालदीव को 3-0 से हराया।

 

इस बीच, बांग्लादेश ने गुरुवार के सेमीफाइनल में नेपाल पर 2-1 की कड़ी जीत के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। भारत का सैफ टूर्नामेंट में शानदार इतिहास रहा है। अंडर-15, अंडर-16 और अंडर-17 खिताब दो-दो बार और अंडर-18, अंडर-19 और अंडर-20 खिताब एक-एक बार जीते हैं।

 

<><><>

 

Lets talk about cricket

 

In the IPL cricket, defending champions Kolkata Knight Riders (KKR) were eliminated from IPL 2025 as their match against hosts Royal Challengers Bengaluru (RCB) was abandoned without a toss due to heavy rain at the M. Chinnaswamy Stadium last evening.

 

The washout saw RCB move to the top of the points table with 17 points from 12 matches, ahead of Gujarat Titans 16 points from 11 and Punjab Kings 15 from 11, though both teams still have a game in hand.

 

KKR, with 12 points from 13 matches, are now out of playoff contention, and their final league fixture against Sunrisers Hyderabad (SRH) will be a mere formality.

 

In today’s fixtures, Rajasthan Royals will take on Punjab Kings at 3:30 PM at the Sawai Mansingh Stadium, Jaipur, while hosts Delhi Capitals will face Gujarat Titans at 7:30 PM IST at the Arun Jaitley Stadium, Delhi.

 

<><><>

 

Special feature Parav Vir Chakra….

 

As we celebrate the success of Operation Sindoor,the Nation salutes the valour of the Indian Soldiers.          

 

As a tribute to the Armed Forces, Akashvani News is presenting a special series. Today we remember the valour of Param Vir Chakra awardee Grenadier Yogendra Singh Yadav who displayed exemplary bravery during the Kargil War.

 

“A resident of Bulandshahr District of Uttar Pradesh, Grenadier Yogendra Singh Yadav is the youngest person who has been awarded the highest war time gallantry medal Param Vir Chakra for his role during the capture of Tiger Hill in Drass during the Kargil war against Pakistan. Yogendra Singh Yadav was part of the leading team of Ghatak Platoon tasked to capture Tiger Hill on the night of 3rd and 4th July 1999. The approach to the top was steep, snow bound and rocky. Unmindful of the risk involved, he volunteered to be in the lead and fixed rope of his team to climb up. Halfway up, an enemy bunker spotted him and opened up machine gun and rocket fire killing the commander and two of his colleagues and the platoon was stalled. Realising the gravity of the situation, Grenadier Yogendra Singh Yadav crawled up to the enemy position to silence it and in the process sustained multiple injuries. Unmindful of his injuries and in the hail of enemy bullets, he continued climbing towards the enemy positions. Lobbing grenades and continuously firing from his weapon, he killed four enemy soldiers in close combat. Despite multiple injuries, Grenadier Yogendra Singh Yadav refused to be evacuated and continued the charge. Inspired by his gallant act, the platoon charged on to the other positions with renewed punch and captured Tiger Hill Top. Grenadier Yogendra Singh Yadav displayed the most conspicuous courage, indomitable gallantry, grit and determination under extreme adverse circumstances. The Nation Salutes him. On the occasion of the 75th Independence Day in 2021, Yogendra Singh Yadav was conferred the rank of Honorary Captain by the President of India. ANUPAM MISHRA, AKASHVANI NEWS, DELHI.

 

<><><>

 

 

कार्यक्रम आज सवेरे में अब वक्त हो चला है मेट्रो न्यूज का। सबसे पहले चैन्नई के समाचारों के साथ है –

 

 

Let’s begin with Chennai Metro News

 

The Indian Coast Guard thwarted a fuel smuggling attempt in the Gulf of Mannar on Saturday. In response to an input from the customs department about suspicious activities in the Gulf of Mannar, the Indian Coast Guard Station Mandapam carried out a joint operation resulting in the seizure of about 600 litres  of petrol , way beyond permissible limits, onboard an Indian fishing boat along with three crew members off the Musal Theevu, Gulf of Mannar. Investigations by the Department of Customs are in progress. This is yet another successful operation to thwart illegal trade through sea.

 

<><><>

 

Valluvar Kottam, a landmark in Chennai city, is all set to open by the end of this month with a new look. A sprawling 1600 seater AC auditorium is the centerpiece of an ambitious 80 Crore renovation project. The plan to transform it into a cultural space with musical fountains and Thirukkural display began in January last year.

 

<><><>

 

Moving to Bengaluru


Karnataka Deputy Chief Minister D K Shivakumar offered all possible support to the Small and Medium Industries in the state. He was speaking at the Diamond Jubilee celebration of Karnataka State Small Industries Association, in Bengaluru yesterday. The Karnataka minister said, if the poor are given fish, their one day hunger is satiated but if the poor are taught fishing then that can feed the family for the entire life.

 

<><><>

 

और अब रूख करते हैं राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली के समाचारों का

 

दिल्‍लीमास्‍टर प्‍लान 2041

 

दिल्ली के लोक निर्माण विभाग मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि राजधानी का बहुप्रतीक्षित मास्टर प्लान 2041 जल्द ही लागू किया जाएगा। श्री वर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों के भविष्य को नया आकार देने की दिशा में इस प्‍लान को एक बड़ा कदम बताया। पेश है एक रिपोर्ट-

 

इस मास्टर प्लान के लागू होने पर दिल्ली के लगभग 48 गांवों का शहरीकरण किया जाएगा। यह केवल एक तकनीकी प्रक्रिया नहीं है, बल्कि एक बड़ा सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन है, जिससे गांवों को आधुनिक शहरी सुविधाओं से जोड़ा जाएगा। शहरीकरण के बाद इन गांवों में सड़कों का जाल, बेहतर सीवरेज, पानी की आपूर्ति, स्ट्रीट लाइटिंग, स्कूल, अस्पताल और अन्य मूलभूत सुविधाएं विकसित की जाएंगी। श्री वर्मा ने कहा कि राजधानी में अब ग्रामीण चौपालों, सामुदायिक केंद्रों, गलियों का विकास शुरू हो गया है। उन्‍होंने कहा कि  नई दिल्ली की तरह दिल्ली के ग्रामीण इलाकों का विकास करना भी उनकी सरकार की प्राथमिकता है।

 

लोक निर्माण विभाग मंत्री ने संबंधित विभागों और अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्‍लान से जुड़े सभी कार्य समयबद्ध और जनहित को ध्यान में रखकर पूरे किए जाएं।

 

<><><>

 

 

दिल्ली नगर निगम में, आम आदमी पार्टी के 15 पार्षदों ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफ़ा देकर इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी नामक नई पार्टी बना ली है। हिमानी जैन और मुकेश गोयल के नेतृत्व में पार्षदों ने अपने त्‍यागपत्र के लिए आंतरिक कलह को जिम्मेदार ठहराया है। हिमानी जैन और मुकेश गोयल ने कहा कि पिछले ढाई साल में नगर निगम में कोई विशेष काम नहीं हुआ।

 

<><><>

 

सिद्धार्थ- अब रुख करते हैं देश की आर्थिक राजधानी मुम्‍बई के समाचारों का।

 

मुंबईसमाचार

 

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने घोषणा की कि युवाओं को रोजगार के माध्यम से सशक्त बनाने और उद्योगों को कुशल जनशक्ति प्रदान करने के लिए महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में कौशल विकास केंद्र स्थापित किए जाएंगे। वे कल पुणे के बानेर में कौशल विकास केंद्र के शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे।

 

<><><>

 

सिद्धार्थ- अब रुख करते हैं देश की सांस्‍कृतिक राजधानी कोलकाता के समाचारों का।

 

कोलकातासमाचार

 

पश्चिम बंगाल में मानसून के सामान्य समय से पहले पहुंचने की उम्मीद है। भारतीय मौसम विभाग आईएमडी अलीपुर कोलकाता मौसम कार्यालय ने कहा है कि उत्तर बंगाल के जिलों में हर साल की तरह इस बार भी मानसून की पहली बारिश होगी। दक्षिण-पश्चिम मानसून पहले ही दक्षिण और दक्षिण-पूर्व अंडमान सागर में पहुंच चुका है। इस बीच ऊपरी हवा में चक्रवात के कारण हिमालय से सटे जिलों में बारिश हो रही है। जो कि प्री मानसून बारिश है।

 

<><><>

 

सिद्धार्थ: श्रोताओं आप सुन रहे हैं कार्यक्रम आज सवेरे आकाशवाणी गोल्ड पर सिद्धार्थ और तन्‍वी के साथ। इस समय हमारी स्‍टूडियो की घडी में ठीक सात बजकर …… मिनट और पूरे …….सेकिंड हो चुके हैं।

और अब जानते हैं कि आज मेट्रोज में मौसम कैसा रहने वाला है। सबसे पहले बात दिल्‍ली, मुंबई और कोलकाता के मौसम की।

राष्‍ट्रीय राजधानी में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश की संभावना है।। दिल्‍ली का अधिकतम तापमान 42 डिग्री जबकि न्‍यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मुम्‍बई में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और यहां भी बारिश की संभावना है। आज का न्‍यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है जबकि ।

 

कोलकाता में आज तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। न्‍यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया वहीं आज का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है जबकि ।

और अब, चेन्‍नई, हैदराबाद और बैगलूरू के मौसम का हाल जानते हैं तन्‍वी से

 

<><><>

 

Chennai is expected to have generally cloudy sky with light rain. The minimum temperature was 29 degree Celsius and maximum will be around 35 degree.

 

Bengaluru is expected to partly cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The minimum temperature was 22 degrees Celsius and maximum will be around 30 degree.
Hyderabad is also expected to have generally cloudy sky with possibility of rain or Thunderstorm or Duststorm. The temperature will hover between a minimum of 24 degrees and a maximum of 35 degree Celsius.

 

<><><>

 

और अब समय है इतिहास के पन्नों में दर्ज उन घटनाओं पर नज़र डालने का जो आज के दिन का इतिहास बन गई।

 

आज अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस है। International Museum Day is being observed today. It underscores the importance of museums in preserving cultural heritage, promoting education, and fostering dialogue between communities and generations. Archaeological Survey of India (ASI) has announced that entry to all ASI monuments and museums across the country will be free today on the occasion of International Museum Day.

 

आज अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण – एएसआई ने घोषणा की है कि इस अवसर पर देशभर में एएसआई के सभी स्मारकों और संग्रहालयों में प्रवेश निःशुल्क होगा।

 

केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने पुष्टि की है कि एएसआई आज अपने 52 संग्रहालयों और टिकट से प्रवेश वाले वाले स्मारकों को बिना किसी शुल्क के जनता के लिए खोल रहा है। इसका उद्देश्य व्यापक सार्वजनिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।

 

18 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

 

  • 1848 – जर्मनी में पहली नेशनल असेंबली का उद्घाटन हुआ।
  • 18 मई 1974 – राजस्थान के पोखरण में अपने पहले भूमिगत परमाणु बम परीक्षण के साथ भारत एक परमाणु शक्ति संपन्न देश बन गया। इस परीक्षण को ‘स्माइलिंग बुद्धा’ नाम दिया गया। इस बम का निर्माण राजा रमन्ना की अध्यक्षता वाले भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) के वैज्ञानिकों ने किया था , जिसमें बीडी नाग चौधरी की अध्यक्षता वाले रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने इसके निर्माण में अपना योगदान दिया था।This event made India as the 6th nation to explode an atomic bomb.
  • 1955 Hindu Marriage Act is amended.
  • 1912 – आज ही के दिन सुप्रसिद्ध और ऐतिहासिक फीचर फिल्म श्री पुंडलिक इसी दिन रिलीज हुई थी।

 

<><><>

 

और अब वक्त है उस सेगमेंट की ओर बढ़ने का जहां हम कुछ जानीमानी हस्तियों को याद करेंगे जिनकी आज पुण्यतिथि है या आज जन्मदिन है।

 

कृष्ण पट्टाभि जोइस (अंग्रेज़ी: Krishna Pattabhi Jois, जन्म- 26 जुलाई, 1915; मृत्यु- 18 मई 2009)

21 जून को हम अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस मनाने जा रहे हैं और योग ने हमारे देश एक बडी क्रांति लाई है आज हम याद कर रहे हैं कृष्ण पट्टाभि जोइस को जो प्रसिद्ध भारतीय योगाचार्य थे और उनकी आज पुण्‍यतिथि है।  

 

<><><>

 

Today is the death anniversary of Ian Curtis, an English singer, songwriter and musician. He was the lead singer, lyricist and occasional guitarist of the band Joy Division, with whom he released the albums Unknown Pleasures (1979) and Closer (1980). He was noted for his on-stage behaviour and dancing style influenced by his experiences with epilepsy, as well as his dark baritone voice.

 

<><><>

 

Its also the death anniversary of Elizabeth Montgomery, an American actress whose career spanned five decades in film, stage, and television. She portrayed the good witch Samantha Stephens on the popular television series Bewitched, which earned her five Primetime Emmy Award nominations and four Golden Globe Award nominations.

 

Throughout her career, She was involved in various forms of political activism and charitable work. Let’s go back to the memory lane and hear the soundtrack of the series Bewitched………

 

<><><> 

 

रीमा लागू (अंग्रेज़ी: Reema Lagoo, जन्म- 3 फ़रवरी, 1958; मृत्यु- 18 मई, 2017, मुम्बई) हिन्दी फ़िल्मों की शानदार अभिनेत्री थीं। मुख्यत: उन्हें फ़िल्मों में माँ की शानदार भूमिकाएँ निभाने के लिए जाना जाता है। फ़िल्म ‘मैंने प्यार किया’ की साथिन माँ हो या ‘वास्तव’ की कठोर माँ या फिर ‘ये दिल्लगी’ की मालिकाना माँ, रीमा लागू की इन भूमिकाओं का कोई सानी नहीं था इनकी मुख्‍य फिल्‍में हैं -‘मैंने प्यार किया’, ‘वास्तव’, ‘आशिकी’, ‘साजन’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘कयामत से कयामत तक’, नाजायज़, ‘पत्थर के फूल’ आदि

 

। उन्होंने नए जमाने की माँ की भूमिकाओं को खूब चरितार्थ किया। ‘आशिकी’, ‘साजन’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘मैंने प्यार किया, ‘वास्तव’, ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी कई फ़िल्मों में रीमा ने माँ का जीवंत किरदार निभाया। उन्होंने सलमान ख़ान के लिए कई फ़िल्मों में उनकी माँ की भूमिका निभाई। टीवी सीरियल ‘तू तू मैं मैं’ में वह सास के किरदार में थीं।

 

<><><>

 

आपके बेहतर दिन की शुभकामनाओं के साथ अनुमति दीजिए सिद्धार्थ सिंह औऱ Tanvi Khurana को कार्यक्रम आज सवेरे यहीं समाप्त करने की। अगर आप आज सवेरे कार्यक्रम को दोबारा सुनना चाहते हैं तो लॉग-ऑन कर सकते हैं हमारी वेबसाइट newsonair.gov.in पर।

 

Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.

 

<><><>