Download
Mobile App

android apple
signal

May 1, 2025 9:01 AM

printer

Aaj Savere

आज श्रमिक दिवस है। देश और समाज के विकास में असंख्‍य श्रमिकों के अमूल्‍य श्रम दान के प्रति आभार और कृतज्ञता व्‍यक्‍त करते हुए….
नमस्‍कार, सुप्रभात, गुडमॉर्निंग! एक नए दिन की नई सुबह में आकाशवाणी गोल्‍ड पर हम आपके साथ जुड़ चुके हैं न्‍यूज मैगजीन प्रोग्राम आज सवेरे लेकर। मैं हूं, मनोज और मेरे साथ हैं मेरी सहयोगी सुभद्रा रामचन्‍द्रन।

 

<><><> 

 

Hello MANOJ and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network.
Labour Day or May Day is inspired by the international labor movement. The day unites workers and reminds them of their power when they act in unity.
Today, on Labour Day we salute the determination and hard work of countless workers who play a big role in India’s progress. Shrameva Jayate!

 

<><><> 

 

First of all, news from first World Audio Visual Entertainment Summit (WAVES) 2025.

India will host the first World Audio Visual Entertainment Summit (WAVES) 2025 at Jio World Convention Centre in Mumbai today. Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the four days summit. The event will provide a global platform for discussions on the future of the audio-visual and entertainment industry. The summit with the tagline ‘Connecting Creators, Connecting Countries’ is poised to position India as a global hub for media, entertainment, and digital innovation. It will integrate films, OTT, gaming, comics, digital media, Artificial Intelligence, broadcasting, and emerging tech, making it a comprehensive showcase of India’s media and entertainment prowess.
Prime Minister Modi will also visit the Creatosphere and interact with creators, selected from the 32 Create in India Challenges.
Now we go live to our correspondent Adarsh, covering the WAVES summit.

 

<><><> 

 

सरकार ने आगामी जनगणना में जाति गणना को शामिल करने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की राजनीतिक कार्य समिति ने यह फैसला किया। सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज नई दिल्ली में कहा कि जनगणना केंद्र का विषय है। उन्‍होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी सरकारों ने सदैव जाति जनगणना का विरोध किया है।

श्री वैष्‍णव ने कहा कि इससे समाज का सामाजिक और आर्थिक ढांचा मजबूत होगा और राष्ट्र निरंतर प्रगति करेगा। उन्‍होंने कहा कि इससे यह पता चलता है कि नरेंद्र मोदी सरकार समाज और देश के मूल्यों तथा हितों के लिए प्रतिबद्ध है।

 

<><><> 

 

India has closed its airspace for Pakistan airlines in the wake of Pahalgam terror attack. The airspace closure will be in effect till 23rd May. The Civil Aviation Ministry has informed that Indian airspace is not available for aircraft registered in Pakistan, aircraft operated, owned or leased by Pakistani airlines or operators including military aircraft during the period. A Notice to Airmen (NOTAM) has been issued banning Pakistan airlines from using the Indian airspace.

 

<><><> 

 

बांग्लादेश में सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने राजद्रोह मामले में बांग्लादेश सम्मिलित सनातन जागरण जोत के प्रवक्‍ता और इस्‍कॉन के पूर्व पुजारी चिन्मय कृष्‍ण दास ब्रम्‍हचारी को जमानत देने के उच्‍च न्‍यायालय के फैसले पर रोक लगा दी है। न्‍यायमूर्ति मोहम्‍मद रियाजुल हक ने सरकार की अपील पर सुनवाई के लिये रविवार की तिथि तय की है। इससे पहले कल दोपहर उच्‍च न्‍यायालय ने राजद्रोह मामले में चिन्मय दास को जमानत मंजूर की थी। इस आदेश के तुरंत बाद सर्वोच्‍च न्‍यायालय की अपील पीठ में याचिका दायर की गई। सुनवाई के दौरान चिन्मय दास के वकील अदालत में उपस्थित नहीं थे। चिन्मय दास को पिछले वर्ष 25 नवंबर को ढाका हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था।

 

<><><> 

 

The United States has announced that it has signed an economic partnership agreement with Ukraine that will allow Washington access to Kyiv’s rare earth minerals in exchange for a joint fund to invest in Ukraine’s reconstruction. Washington and Kyiv have been engaged in intense negotiations for a couple of months to reach an agreement to provide the United States with access to Ukraine’s natural resources. A US Treasury Department press release states that the two countries have mutually agreed to form a Reconstruction Investment Fund which would receive 50 per cent of profits and royalties accruing to the Ukrainian state from new natural resources permits.

 

<><><> 

 

शीर्ष धावक गुरिंदरवीर सिंह, अनिमेष कुजूर, मणिकांत होबलीधर और अमलान बोरगोहेन की टीम ने कल चंड़ीगढ़ में दूसरे भारतीय ओपन रिले प्रतियोगिता में पुरुषों की 4×100 मीटर रिले दौड़ में पिछला राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया। टीम ने 38 दशमलव छह- नौ सेकंड का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले 38 दशमलव आठ- नौ सेकंड का पिछला रिकॉर्ड दिल्ली में 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में बना था।

 

<><><> 

 

Metro news from Chennai
The Indian Institute of Technology Madras is calling for applications for the next batch of B.S. Degree Programs in Data Science and applications and electronic systems. May 20th is the deadline to apply for these courses. The Director of the Institute Prof. V. Kamakoti has said that these programs reflect the vision to democratize access to IIT quality education, empowering learners from every corner of the Country and the World. The fact that three of the top ten ranks in the GATE 2025 Data Science and AI paper were bagged by the BS Data Science students including the top rank show that this program does not compromise on rigour.

 

The highlight of these programs is open to all learners who have passed Class 12, multiple entry and exit options for exit with a certificate, diplomas, or continue toward a BSc or BS degree, there is also no age limit, unlimited seats and strong financial support for deserving students, graduates of the BS programs have gone on to secure impressive opportunities in both Industry and academia. In a landmark achievement, three students from the BS programs have secured top ten All India Ranks in the GATE 2025 examination in Data Science and AI, a testament to the academic strength and competitive edge the program imparts.

 

<><><> 

 

The Medical Interdisciplinary Research and Academic Collaboration for Excellence  Conference will be organised exclusively for medical undergraduates on 2nd and 3rd of May at Chennai. The need for the conference is to inculcate the importance of holistic approach to diagnosis and management. The theme is a multi disciplinary approach which is sure to fulfil the needs of the Conference. The scientific programs have been crafted in such a way that it not only covers all the disciplines an undergraduate student is exposed to during the Course, but also the other aspects of learning such as medico legal issues, one health concept, tech talk, career guidance, facing exams and aspects related to it. Over 111 colleges from all over the Country are participating in the conference. Over 1900 participants have registered.

 

<><><>

दिल्‍ली-समाचार
दिल्‍ली- एनडीएमसी सुविधा शिविर
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद-एनडीएमसी अपने क्षेत्र के निवासियों और सेवा उपयोगकर्ताओं की शिकायतों के निवारण के लिए आगामी शनिवार को शहर के जय सिंह रोड स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में सुविधा शिविर का आयोजन करेगा। एनडीएमसी ने बताया है कि इस शिविर में निवासी सुबह साढ़े दस से दोपहर साढे बारह बजे तक अपनी शिकायतों दर्ज करवा सकते हैं। एनडीएमसी ने बताया है कि इस सुविधा शिविर में विद्युत विभाग से संबंधित सेवा और शिकायतें, संपत्ति कर, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, एनडीएमसी के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सेवा मामले, जलभराव, सड़क मरम्मत, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, बारात घर और पार्कों की बुकिंग जैसी सेवाओं से संबंधित शिकायतों का समाधान किया जाएगा। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद द्वारा हर महीने के पहले शनिवार को इस सुविधा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के आयोजन के अलावा, पालिका परिषद ने एनडीएमसी क्षेत्र के निवासियों और सेवा उपयोगकर्ताओं के लिए एक “जन सुविधा पोर्टल” भी लॉन्च किया है। नागिरक, इस पोर्टल के माध्यम से भी अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं।

दिल्‍ली- निगम बैठक
दिल्ली नगर निगम के पार्कों की बेहतर देखरेख और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कल महापौर राजा इकबाल सिंह ने उप-महापौर और वरिष्ठ पार्षदों के साथ एक बैठक की। बैठक में निगम के विभिन्न पार्कों से जुड़ी गंभीर समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। महापौर कार्यालय में आयोजित इस बैठक में प्रमुख रूप से टूटी हुई चारदीवारी, जर्जर पगडंडियां, अपर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, सूखे पत्तों का ढेर, माली की कमी, वन विभाग से छंटाई की अनुमति में देरी तथा पानी के पंपों की खराब स्थिति जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया।

 

<><><> 

 

Metro news from Bengaluru
Union Minister for Heavy Industries and Steel H D Kumaraswamy has welcomed the Cabinet decision to conduct the caste enumeration as part of the upcoming national census. He has termed it as a historic and visionary decision under the dynamic leadership of Prime Minister Narendra Modi. The Union Minister has said that this is a landmark step to ensure authentic, scientific and transparent caste data. This step, he added, is a movement away from politically motivated state level surveys that often lacked credibility and uniformity. Kumaraswamy noted that this is a reaffirmed commitment to inclusive governance and data driven policy making. He affirmed that this will empower welfare planning, strengthen social justice and shape an equitable future for all. The minister complimented the Prime Minister for this decisive and far sighted action in the interest of the nation.

 

<><><> 

 

महाराष्ट्र-समाचार
मानसून गाद निकालने पर नज़र – बीएमसी का वॉर रूम
बृहन्मुंबई नगर निगम-बीएमसी ने मुंबई में चल रहे मानसून से पहले गाद निकालने के काम पर नज़र रखने के लिए वॉर रूम बनाया है। बीएमसी ने आदेश दिया है कि मुंबई में गाद निकालने का काम करने वाले सभी ठेकेदारों को काम के सबूत के तौर पर वीडियो फुटेज अपलोड करनी चाहिए। इसके साथ ही, नगर निगम के अधिकारियों ने यह भी कहा है कि चल रहे काम का सीसीटीवी के ज़रिए वॉर रूम में सीधा प्रसारण किया जाएगा। वॉर रूम सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक चालू रहेगा और इसमें दो लोग काम करेंगे। अधिकारियों ने यह भी कहा है कि नागरिक swd.mcgm.gov.in पर गाद निकालने के काम की प्रगति पर नज़र रख सकते हैं। अधिकारियों के अनुसार, फुटेज के साथ छेड़छाड़ करने या उसे फिर से अपलोड करने संबंधी समस्‍या को लेकर वीडियो फुटेज की समीक्षा और विश्लेषण करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-एआई का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह प्रणाली ट्रकों पर भी नज़र रखती है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे रास्ते से हट तो नहीं रहे हैं। कुछ वाहनों के सामान्‍य से ज्‍यादा भार ले जाने की जाँच भी यह प्रणाली करती है।

 

<><><> 

 

Now moving on to Hyderabad
In Telangana, two girl students, one each from Kamareddy and Nizamabad districts, bagged the top marks in the Secondary School Certificate (SSC), board examinations. Both Nimma Anchitha of Kamareddy and Sripa Kriti of Nizamabad secured 596 marks in the 10th class board examinations. Chief Minister A Revanth Reddy released the results last evening in Hyderabad. The state recorded 92.78 pass percentage, which has increased 1.47 percent from last year, while 4 lakh 96 thousand regular students appeared for the exams.
The Telangana State Residential Schools secured the highest passing percentage of 98.79 among the managements.
Over two thousand Private Schools, 1675 hundred Zilla Parishad schools, 143 BC Welfare schools, 126 Ashram schools, and 108 Social Welfare schools secured 100 percent passing percentage.

<><><> 

कोलकाता/समाचार
मौसम विभाग ने आज उत्तर बंगाल के कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। दक्षिण बंगाल के जिलों में भी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, नदिया, मुर्शिदाबाद, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर जिलों में बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

 

<><><> 

 

और अब महानगरों दिल्‍ली, मुंबई और कोलकाता के मौसम का हाल जानते हैं।

दिल्‍ली में दिन के समय तेज़ हवाएं चलने का अनुमान है। न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।
मुम्बई में आज आसमान साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है।
कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और मध्‍यम या गरज के साथ तेज़ वर्षा होने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है।
और अब, चेन्‍नई, हैदराबाद और बैगलूरू के मौसम की खबरें जानते हैं, सुभद्रा से…

Chennai is expected to have partly cloudy sky. The minimum temperature was 28 degrees Celsius and maximum will be around 38 degrees.
Bengaluru is expected to have Rain or thundershowers that would occur towards afternoon or evening. The minimum temperature was 21 degrees Celsius and maximum will be around 33 degrees.
Hyderabad is expected to have partly cloudy sky with possibility of rain or thunderstorm or duststorm. The temperature will hover between a minimum of 26 degrees and a maximum of 39 degrees Celsius.

 

<><><> 

 

अब समय है इतिहास में दर्ज आज की कुछ महत्‍वपूर्ण घटनाओं के जिक्र का। आज 01 मई है।

⦁ 1984 – फू दोरजी बिना ऑक्सीजन के माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने में सफल।
⦁ 1998 – पोलैंड, हंगरी और चेक गणराज्य को नाटो में शामिल करने संबंधी प्रस्ताव सीनेट में पारित।
⦁ 1851 – The Great Exhibition launched at Crystal Palace in London, drawing 6 million visitors to marvel at global art and innovations. The Victorian spectacle parades steam engines, the world’s largest diamond and the debut of public toilets.
⦁ 1915 – The Hague, Netherlands, the International Congress of Women adopts its resolutions on peace and women’s suffrage.
⦁ 1923 – First Labour Day was celebrated in India.
⦁ 1999 – नेपाल में मृत्युदंड की सज़ा समाप्त।
⦁ 2000 – अंतर्राष्ट्रीय अन्तर-संसदीय संघ ने पाकिस्तान, आइवरी कोस्ट व सूडान को देश की संसद भंग करने के लिए संघ की सदस्यता से निलंबित किया।
⦁ 2001 – लश्कर-ए-तोइबा व जैश-ए-मोहम्मद संयुक्त राज्य अमेरिका में आतंकवादी संगठन घोषित, भारत संयुक्त अमेरिकी की विशेष 301 सूची में शामिल।
⦁ 1930 – The name “Pluto” was officially proposed for the newly discovered dwarf planet. However, it was officially reclassified as a dwarf planet by the International Astronomical Union (IAU) in 2006.
⦁ 1931 – The Empire State Building was dedicated in New York City and was oficially opened for public.
⦁ 2004 – यूरोपीय संघ में 10 नये राष्ट्र शामिल।
⦁ 2013- स्व. रमेश भाई को श्रद्धांजलिस्वरूप उनके बासठवें जन्मदिवस समारोह मज़दूर दिवस के अवसर पर सर्वोदय आश्रम टडियांवा मे आयोजित समारोह में भारतकोश पर रमेश भाई से संबंधित सामग्री को वैश्विक पाठक वर्ग को समर्पित किया गया।

 

<><><> 

 

अब याद करते हैं उन महान विभूतियों को जिनका आज जन्‍मदिन, जयंती या पुण्‍यतिथ‍ि है।
पुण्यतिथि
Our tributes to Rufus Porter, an American artist, inventor, and journalist, born this day in 1792 An artist who painted portraits small watercolor portraits that allowed people to own images of themselves and their loved ones. Porter also painted fanciful panoramic landscape murals, a rage a passion in American homes…. He had some success also as a musician, ,and was a dance teacher.  More than  this he was A man of science, he was also an engineer and inventor. He founded the scientific American, America’s oldest continuously published magazine.

 

<><><> 

 

पण्डित देवब्रत चौधरी
आज पुण्‍यतिथि है पण्डित देवब्रत चौधरी की। (जन्म-30 मई, 1935, बांग्लादेश; मृत्यु- 1 मई, 2021, दिल्ली) वे भारत के प्रख्यात सितार वादक थे। वे संगीत के सेनिया घराना से थे। उन्हें भारत सरकार द्वारा ‘पद्म भूषण’ और ‘पद्मश्री’ से भी सम्मानित किया गया था। मुश्ताक अली ख़ान के शागिर्द, देबू चौधरी का जन्म आज़ादी से पूर्व 30 मई, सन 1935 को म्यमेनसिंह (अब बांग्लादेश में) हुआ था। उन्होंने सेनिया संगीत घराना के पंचू गोपाल दत्ता और संगीत आचार्य उस्ताद मुश्ताक अली खान से संगीत की शिक्षा ली की थी।

 

<><><> 

 

Remembering Czech composer ,Antonin Dvorak noted for his beautiful and memorable melodies passed away this day in Prague in the year 1902 at the age of 62. His symphonies, symphonic poems, operas, and chamber music still dominatethe playlist of classical music radio stations…. Dvořák’s best-loved works include his 9th Symphony (From The New World), the American quartet, and his Slavonic Dances, which take inspiration from Czech folk melodies and dance rhythms I have picked a personal fave. Humoresque n. 7, op. 101

 

<><><> 

 

निर्मला देशपांडे
आज पुण्‍य तिथि है निर्मला देशपांडे की (जन्म: 19 अक्टूबर, 1929 – मृत्य: 1 मई, 2008) वे गांधीवादी विचारधारा से जुड़ी हुईं प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता थीं। उन्होंने अपना जीवन साम्प्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने के साथ-साथ महिलाओं, आदिवासियों और अवसर से वंचित लोगों की सेवा में अर्पण कर दिया। निर्मला जी बहुआयामी प्रतिभा की धनी थीं। उन्होंने अनेक उपन्यास, नाटक, यात्रा तथा वृत्तान्त, विनोबा भावे की जीवनी भी लिखी। उन्हें पद्म विभूषण भी मिला था।

 

<><><> 

 

Here s to a lady who has entertained fans with her mellow tones sublime vocals ,,,,,She came from Tennessee  she loved crooning and continues to do so  … the very popular Rita Coolidge celebrates her birthday today … Music was a part of her life from a young age. Growing up, Rita sang in a trio with her two sisters, Priscilla and Linda..Throughout her career, the singer sang in various musical genres, The former backup vocalist and two-time Grammy Award winner broke through with her 1977 multi platinum solo album Anytime … Anywhere.  just a snatch of her super smash All time High
( ” The theme song from the James Bond movie Octopussy.)

 

<><><> 

 

आज पुण्‍यतिथि है प्रफुल्लचंद चाकी की (जन्म-10 दिसंबर, 1888, बंगाल; मृत्यु- 1 मई,1908, कलकत्ता) इनका नाम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में अत्यंत सम्मान के साथ लिया जाता है। इन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी।

 

<><><> 

 

जयंती
आज जयंती है बलराज साहनी की। (जन्म: 1 मई, 1913; मृत्यु: 13 अप्रैल, 1973) वे हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता थे। उनका जन्म रावलपिंडी (पाकिस्तान) में हुआ था। बलराज साहनी ख्याति प्राप्त लेखक भीष्म साहनी के बड़े भाई व चरित्र अभिनेता परीक्षत साहनी के पिता थे। वे रंगमंच और सिनेमा की अप्रतिम प्रतिभा थे। बलराज साहनी को एक ऐसे अभिनेता के रूप में जाना जाता था, जिन्हें रंगमंच और फ़िल्म दोनों ही माध्यमों में समान दिलचस्पी थी। उनकी सबसे बड़ी विशेषता यह थी कि वे अपने सशक्त अभिनय से दर्शकों को पर्दे के पात्र से भावनात्मक रूप से जोड़ देते थे। आपकी मुख्य फ़िल्में हैं काबुली वाला, लाजवंती, हक़ीक़त, दो बीघा ज़मीन, धरती के लाल, गर्म हवा, वक़्त, दो रास्ते आदि।

 

<><><> 

 

Country musician actor  Tim Mcgraw turns 58 years of age today whose albums and singles have routinely topped the music charts, has won innumerable music awards that include both grammies and country music academy and association….. Married to his fellow country singer  faith hill, Tim has a string of hit songs and film roles as well a snatch of its only love with his wife country lady faith hill singing along  

 

<><><> 

 

आज जयंती है मन्ना डे की। इनका वास्‍तविक नाम प्रबोध चन्‍द्र डे था। (जन्म: 1 मई, 1920 – मृत्यु: 24 अक्टूबर, 2013) वे भारतीय सिनेमा जगत् में हिन्दी एवं बांग्ला फ़िल्मों के सुप्रसिद्ध पार्श्वगायक थे। 1950 से 1970 के दशकों में उनकी प्रसिद्धि‍ चरम पर थी। उनके गाए गीतों की संख्या 3500 से भी अधिक है। उन्हें 2007 के प्रतिष्ठित ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ के लिए चुना गया था। भारत सरकार ने उन्हें सन 2005 में कला के क्षेत्र में ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित किया था। मन्ना डे ने अपने जीवन के 50 साल मुंबई में बिताये।

 

<><><> 

 

आज जन्‍मदिवस है अनुष्का शर्मा का। वे एक मॉडल और बॉलीवुड फिल्म उद्योग की एक अभिनेत्री है। इन्होंने अपना अभिनय का सफर 2008 में प्रदर्शित हिन्दी फिल्म रब ने बना दी जोड़ी के साथ शुरु किया था जो आदित्य चोपड़ा द्वारा बनाई गई थी। इसके बाद उन्हें अपनी श्रुति कक्कड द्वारा बनाई गई फ़िल्म बैंड बाजा बारात (2010) के लिए काफ़ी सराहा गया। दोनों ही फ़िल्मों ने इन्हें फ़िल्मफेयर पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नामांकन दिलाया।

 

<><><> 

 

और अब समय आपसे विदा लेने का हो गया है। अब अनुमति दीजिए कार्यक्रम आज सवेरे यहीं समाप्त करने की। अगर आप आज सवेरे कार्यक्रम को दोबारा सुनना चाहते हैं तो लॉग-ऑन कर सकते हैं हमारी वेबसाइट newsonair.gov.in पर।
Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.

 

<><><>