आकाशवाणी गोल्ड पर एक नयी सुबह का आगाज़ हो चुका है और शुरुआत करते हैं आज के दिन की एक नयी आशा और उम्मीद की किरण के साथ। कहते हैं, जीवन में कितनी भी कठिनाई हो लेकिन हर रात के बाद एक सुबह जरूर होती है। इसलिए हम आपसे यही कहेंगे
इसी के साथ शुरुआत करते है कार्यक्रम आज सवेरे की जो ताज़ा तरीन ख़बरों के साथ देता है आपको वो सारी जानकारी जिनका आपसे है सरोकार। आज सवेरे के इस अंक के साथ हूँ मै आपका होस्ट और दोस्त सिद्धार्थ सिंह और मेरे साथ है मेरी कोहोस्ट अनीता आनंद। सभी श्रोताओं को हमारा नमस्कार और अनीता- very good morning to you.
Hello SIDDHARTH and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring to you, our daily news magazine programme, Aaj Savere- where in we give the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 10th of APRIL 2025.
<><><>
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा की वापसी मोदी सरकार की बडी कूटनीतिक सफलता है। उन्होंने कहा कि भारत के लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले सभी लोगों को वापस लाना भारत सरकार की जिम्मेदारी है। एक निजी टीवी चैनल के साथ बातचीत में श्री शाह ने कहा कि यह देश के लिए बड़ी उपलब्धि होगी कि तहव्वुर राणा पर भारतीय अदालत में मुकदमा चलेगा।
श्री शाह की यह टिप्पणी तहव्वुर राणा को आज विशेष विमान से भारत लाए जाने की खबरों के बीच आई है। राणा ने अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ अर्जी दी थी जिससे अमरीका के सर्वोच्च न्यायालय ने खरिज कर दिया।
<><><>
President Droupadi Murmu on her state visit to Slovakia held one-on-one meeting and delegation-level talks with her Slovakian counterpart Peter Pellegrini in Bratislava yesterday. The two leaders discussed various aspects of bilateral relations and issues of shared global and regional interests.
President of India Droupadi Murmu and President of Slovakia Peter Pelligrini also witnessed the exchange of two MoUs, one on cooperation in the field of MSMEs between India’s National Small Industries Corporation Limited and the Slovak Business Agency. and another on cooperation between the Sushma Swaraj Institute of Foreign Service and the Slovak Ministry of Foreign and European Affairs. President Murmu highlighted the immense potential for the two countries to collaborate more closely in the rapidly expanding media, entertainment and creative economy sectors of India. President also invited Slovakia to take part actively in the upcoming WAVE Summit being hosted by India in Mumbai from the 1st to the 4th of May. President Murmu also met Prime Minister of the Slovak Republic, Robert Fico and Speaker of the National Council of the Slovak Republic, Richard Raši. Today, President will visit Jaguar land Rover factory, Slovakia, India Business forum and University in Nitra.
<><><>
भारत और ब्रिटेन ने वित्तीय सेवा क्षेत्र, फिनटेक और डिजिटल अर्थव्यवस्था में सहयोग जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। भारत और ब्रिटेन कल लंदन में 13वीं आर्थिक और वित्तीय वार्ता में शामिल हुए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने ब्रिटेन की वित्त मंत्री रेचल रीव्स के नेतृत्व में ब्रिटेन के प्रतिनिधिमंडल के साथ उच्च स्तरीय बातचीत की।
आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए दोनों पक्षों ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।
<><><>
Electronics and Information Technology Minister Ashwini Vaishnaw has said that the new Aadhaar law will be harmonised with Digital Personal Data Protection Act 2023, keeping user interest at the centre. In a video post on social media, the Minister said that there were several gaps in the legal structure when the Aadhaar Act was enacted, but now those gaps have been filled up.
Mr. Vaishnaw stressed on bringing a modern version of the Aadhaar Act which focuses on users at the center of the entire legislation. Mr. Vaishnav said, the focus of this government is to bring transformative changes in the lives of poor and middle class people.
<><><>
आईपीएल टी20 क्रिकेट में कल रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिये 218 रन चाहिए थे लेकिन पूरी टीम 19 ओवर और दो गेंद में 159 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ गुजरात लगातार चार जीत हासिल कर तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गया है, जबकि राजस्थान सातवें स्थान पर है। आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा। दिल्ली कैपिटल्स को अब तक हराया नहीं जा सका है। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अभी एक भी जीत नही मिली है।
<><><>
India has opened its medal tally at the Archery World Cup 2025 Stage 1 with a bronze in the men’s compound team event. The team of Abhishek Verma, Rishabh Yadav, and Ojas Deotale defeated Denmark in the bronze medal match yesterday in Auburndale, USA.
The Archery World Cup features four stages held across different countries, with the Auburndale leg concluding on Sunday.
<><><>
Ladakh is set to celebrate a series of events with regard to the Apricot Blossom Festival, 2025 in different Apricot grown belt of both Leh and Kargil region from today to promote tourism in the Union Territory. Inspired from the Cherry Flower blossom festival of Meghalaya in north- east, Ladakh introduced Apricot Flower blossom Festival two years ago to boost eco- tourism in India’s one of the most sought travel destinations .
After the successful celebrations in the previous seasons in few villages, now more villages have been added in this season and May 4 has been marked as the last day of the festival at Tar village.
<><><>
The Cyber Crime wing of the headquarters in Chennai has issued a public alert cautioning citizens against the growing misuse of Ghibli AI Art. The alert follows a surge in cyber crimes linked to the use of AI generated anime style images, where users unknowingly compromise their personal data, making themselves vulnerable to data theft, deep fakes and other online frauds. The officials said that the art generators entice users to upload selfies or personal photos which the AI then converts into stylized animations mimicking the well known Ghibli aesthetic. While the results may appear harmless or entertaining, cyber experts warn that the underlying risk lies in how these systems collect, store and analyse users biometric data often without explicit content.
<><><>
दिल्ली सरकार और केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय के बीच आज प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के अंतर्गत समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मौजूद रहेंगी। इसके अलावा लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए जाएंगे।
<><><>
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने बताया है कि अंत्योदय योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की सूची तैयार हो चुकी है। श्री सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार इसके लिए आज से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगी। अंत्योदय योजना के तहत करीब 2 लाख 60 हजार लाभार्थियों को सूचीबद्ध किया गया है। श्री सिंह ने कहा कि पहले चरण में 40 से 42 दिनों के अंदर इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
<><><>
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने राजधानी में बढ़ती गर्मी के कारण सभी अस्पतालों को विशेष निर्देश जारी किए हैं। दिल्ली के स्वाथ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अस्पतालों को चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त रखने और पर्याप्त पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में व्यवस्थाओं के जायजे के लिए वह औचक निरीक्षण भी कर सकते हैं।
<><><>
In Telangana, Met officials issued an Orange Alert of thunderstorms with gusty winds reaching speeds of 40-50 kmph for the next two days. The officials advised residents in these districts to take precautions and stay updated with the latest weather advisories. The officials also issued a Yellow alert of light to moderate rainfall with occasional thunders in a few other districts in the state for the next two days. The authorities have been asked to remain on standby for emergency response if required.
<><><>
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने राज्य के विभिन्न पत्रकार संगठनों को आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार की ओर से प्रस्तावित विशेष सार्वजनिक सुरक्षा कानून आंतरिक सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। श्री फडनवीस कल मुंबई में विभिन्न पत्रकारों संगठनों के प्रतिनिधियों से बात कर रहे थे जो प्रस्तावित कानून पर अपनी चिंताएं व्यक्त करने आए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कानून से किसी पत्रकार या आम नागरिक को कोई परेशानी नहीं होगी।
<><><>
ओशियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2025 के तीसरे संस्करण का आयोजन मुंबई में किया गया। इस महोत्सव को राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम और इकोलफोक्स ने संयुक्त रूप से आयोजित किया था। इस महोत्सव में स्क्रीनिंग, के साथ ही टॉक्स और मास्टरक्लास का आयोजन किया गया। एनएफडीसी ने उद्घाटन फिल्म, ‘खालासिस ऑफ मालाबार’ प्रस्तुत की, जो केरल के पारंपरिक समुद्री समुदाय पर आधारित एक मार्मिक डॉक्यूमेंट्री है।
<><><>
महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने कल मुंबई के एनसीपीए में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के 75वें स्थापना दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। अपने संबोधन में राज्यपाल राधाकृष्णन ने भारत की सांस्कृतिक कूटनीति को बढ़ावा देने और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को सुविधाजनक बनाने के लिए आईसीसीआर की प्रशंसा की।
<><><>
The Bengaluru Water Supply and Sewerage Board Chairman Dr Ram Prasath Manohar has said that the water tariff hike is done to ensure financial sustainability of the Board. The Board, he added, incurs a monthly expenditure of 200 crore rupees and it collects only 120 crore rupees as revenues. To bridge this financial gap of 80 crore rupees a rational and modest tariff revision has been proposed. According to which the rate per 1000 litres will go up from seven rupees to 8.50 rupees for those whose consumption is within 8000 litres. Those consuming over 8000 litres will be paying 30 paise more per litre, thereby paying 14 rupees per 1000 litres as against 11 rupees earlier.
<><><>
पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य सरकार के लिए धान, चावल और अन्य खाद्य पदार्थों का परिवहन करने वाले सभी वाहनों में जीपीएस और वजन सेंसर लगाने का फैसला किया है। राज्य सरकार के खाद्य विभाग के लिए खाने – पीने की वस्तुओं के परिवहन के दौरान अनियमितताओं की सूचना मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है। इस संबंध में एक अधिसूचना प्रकाशित की गई है। वर्तमान में जो वाहन धान, चावल, गेहूं और अन्य खाद्य पदार्थों का परिवहन करते हैं, उन्हें खाद्य विभाग के संबंधित पोर्टल पर वाहन नंबर दर्ज करना होता है। अब सरकार वाहनों की आवाजाही पर नज़र रखेगी।
<><><>
श्रोताओं आप सुन रहे हैं कार्यक्रम आज सवेरे आकाशवाणी गोल्ड पर सिद्धार्थ और अनीता के साथ-
और अब जानते हैं कि आज मेट्रोज में मौसम कैसा रहने वाला है। सबसे पहले बात दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के मौसम की।
दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।
मुम्बई में आसमान साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है।
कोलकाता में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे साथ ही कही – कही बारिश की संभावना है। न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा।
और अब, चेन्नई, हैदराबाद और बैगलूरू के मौसम का हाल जानते हैं अनीता से
Chennai is expected to have a Partly cloudy sky. The minimum temperature was 26 degree Celsius and maximum will be around 34 degree.
Bengaluru is expected to have Generally cloudy sky with Light rain. The minimum temperature was 20 degree Celsius and maximum will be around 34 degree.
Hyderabad is expected to have Generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The temperature will hover between minimum of 23 degree and a maximum of 38 degree Celsius.
<><><>
अब समय है इतिहास के पन्नों में दर्ज उन घटनाओं पर नज़र डालने का जो आज के दिन का इतिहास बन गई।
10 अप्रैल का दिन हर साल विश्व होम्योपैथी दिवस के रूप में मनाया जाता है। होम्योपैथी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी चिकित्सा प्रणाली है। सन 1700 के अंत में होम्योपैथी की शुरूआत मानी जाती है। होम्योपैथी का विकास जर्मनी में किया गया था। इसलिए इसे जर्मन चिकित्सा विज्ञान भी कहा जाता है। जर्मन चिकित्सक डॉ. सैमुअल हैनीमैन को होम्योपैथी का जनक माना जाता है। उनकी जयंती के अवसर पर हर साल 10 अप्रैल के दिन विश्व होम्योपैथी दिवस के रूप में मनाया जाता है। हैनीमैन उन चिकित्सा पद्धतियों और दवाओं के खिलाफ थे जो शरीर पर साइड इफेक्ट डालते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने होम्योपैथी पद्धति की शुरूआत की। आयुष मंत्रालय के अनुसार, देश में 10 करोड़ से ज्यादा लोग अपनी स्वास्थ्य आवश्यकताओं के लिए होम्योपैथी पर भरोसा करते हैं। वर्तमान में, देश में तीन लाख 45 हज़ार पंजीकृत होम्योपैथिक डॉक्टर, 277 अस्पताल, आठ हज़ार से अधिक डिस्पेंसरी और 277 शैक्षणिक संस्थान हैं।
Homeopathy is an alternative medical practice based on the principle of “like cures like.” It suggests that substances causing symptoms in healthy individuals can, in minute doses, treat similar symptoms in those who are unwell. Though its roots trace back to ancient Greek medicine, it was in the 19th century that homoeopathy gained widespread recognition across Europe and North America.
Practitioners use highly diluted natural substances-often derived from plants and minerals- to stimulate the body’s innate healing ability.
As the second-largest system of medicine in the world, homeopathy continues to play a vital role in India’s public health strategy. With active promotion under the Ministry of Ayush, the country is positioning itself as a global hub for homeopathy research, education, and manufacturing.
World Homeopathy Day Matters aims to:
-Increase public awareness about homoeopathy and its principles
-Promote its integration into mainstream healthcare
-Highlight the system’s emphasis on natural healing and minimal side effects
-Encourage dialogue among practitioners, researchers, and supporters worldwide.
विश्व होम्योपैथी दिवस मनाने का उद्देश्य इस चिकित्सा पद्धति के बारे में लोगों को जागरूक करना है जिससे होम्योपैथी के फायदे लोगों को मिल सकें।
1815: Mount Tambora, a volcano in Indonesia, erupted in one of the largest volcanic eruptions in recorded history, causing a global volcanic winter and killing around 71,000 people.
1875: स्वामी दयानंद सरस्वती ने मुंबई में मथुरा के स्वामी विरजानन्द की प्रेरणा से आर्य समाज की स्थापना की की थी। यह आन्दोलन पाश्चात्य प्रभावों की प्रतिक्रिया स्वरूप हिंदू धर्म में सुधार के लिए प्रारम्भ हुआ था।
Mahavir Jayanti, the birth anniversary of 24th and last Jain Tirthankar Lord Mahavir is being observed across the country today. It is one of the most sacred day for Jain community. The followers of Lord Mahavir celebrate this festival by chanting prayers, offering Prasad and participating in chariot processions.
1912: सुप्रसिद्ध टाइटैनिक जहाज ब्रिटेन के साउथेम्प्टन बंदरगाह से अपनी पहली और आखिरी यात्रा पर रवाना हुआ। चार दिन की यात्रा के बाद, 14 अप्रैल 1912 को टाइटैनिक एक हिमशिला से टकरा कर डूब गया। यह दुनिया का सबसे बड़ा वाष्प आधारित यात्री जहाज़ था। इस दुखद हादसे में एक हजार 517 लोगों की मौत हो गई थी।
1982 – Indian National Satellite (INSAT-1A) launched. It was First operational multi-purpose communication and meteorology satellite procured from U.S.A.(Cape Canaveral).
1963: The USS Thresher, an atomic submarine, sank in the Atlantic Ocean, killing the entire crew.
1997 – Kerala becomes the first state to have public telephones in all its villages, accessible over STD/ISD from any part of the world.
1917 – महात्मा गाँधी ने बिहार में 10 अप्रैल, 1917 को ‘चंपारण सत्याग्रह’ की शुरुआत की। गांधीजी के नेतृत्व में भारत में किया गया यह पहला सत्याग्रह था। अंग्रेज़ बाग़ान मालिकों ने चम्पारन के किसानों से एक अनुबन्ध करा लिया था, जिसमें उन्हें नील की खेती करना अनिवार्य था। नील के बाज़ार में गिरावट आने से कारखाने बन्द होने लगे। अंग्रेज़ों ने किसानों की मजबूरी का लाभ उठाकर लगान बढ़ा दिया। इसी के फलस्वरूप विद्रोह प्रारम्भ हो गया। महात्मा गाँधी ने अंग्रेज़ों के इस अत्याचार से चम्पारन के किसानों का उद्धार कराया।
National Siblings Day – on April 10th, National Siblings Day is being celebrated-a special day dedicated to brothers and sisters.
Celebrating National Siblings Day is truly one of the best days for every sibling, as it’s all about honoring the most cherished bond in life. This day is dedicated to happily admiring and celebrating the deep, unique, and joyful connection shared between brothers and sisters across the globe.
<><><>
किशोरी अमोनकर आज ही जयंती है हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की जानी मानी गायिका जयपुर घराने की किशोरी अमोनकर की।
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किशोरी अमोनकर को बहुत प्रसिद्धी मिली। किशोरी अमोनकर गायिकी को लेकर कहती है ;
किशोरी अमोनकर की गायिकी मे ख़्याल, मीरा के भजन, मांड, सभी का दिल छू लेते हैं। किशोरी अमोनकर राग भैरवी की बंदिश ‘बाबुल मोरा नैहर छूटल जाए’ लाखों दिलों की पसंद बन गया।
किशोरी अमोनकर सुप्रसिद्ध गायिका मोगूबाई कुर्डीकर की पुत्री थी और उन्हें संगीत अपनी माँ से विरासत में मिला। किशोरी अमोनकर ने न केवल जयपुर घराने की गायकी की बारीकियों और तकनीकों पर अधिकार प्राप्त किया, बल्कि अपने कौशल और कल्पना से एक नवीन शैली भी विकसित की। इस तरह उनकी शैली में अन्य घरानों की बारीकियां भी झलकती हैं।
सम्मान एवं पुरस्कार
• 2002 – पद्म विभूषण
• 1985 – संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार
• 2009 – संगीत नाटक अकादमी फ़ेलोशिप
तीन अप्रैल 2017 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा लेकिन अपने पीछे वो संगीत की अमूल्य विरासत छोड़कर गयी।
<><><>
Joseph Pulitzer born Pulitzer József, Hungarian April 10, 1847 – October 29, 1911) was a Hungarian-American politician and a newspaper publisher of the St. Louis Post-Dispatch and the New York World. He became a leading national figure in the U.S. Democratic Party and served one term representing New York’s 9th congressional district.In the 1890s, the fierce competition between his World and William Randolph Hearst’s New York Journal led both to develop the techniques of yellow journalism, which won over readers with sensationalism, crime, and graphic horrors. Circulation reached a million copies a day and the journalism opened the way to mass-circulation newspapers that depended on advertising revenue, rather than on cover price or on political-party subsidies. Pulitzer’s name is best known for the Pulitzer Prizes established in 1917 as a result of the specified endowment in his will to Columbia University. The University awards prizes annually to recognize and reward excellence in American journalism, photography, literature, history, poetry, music, and drama.
<><><>
शांति हीरानंद चावला आज ही पुण्य तिथि है शांति हीरानंद चावला जी की जो जानी मानी शास्त्रीय संगीतज्ञ, ग़ज़ल गायिका और पद्मश्री से सम्मानित कलाकार थीं।
मल्लिका-ए-ग़ज़ल, बेगम अख़्तर की रवायत को कायम रखने वाली सबसे मजबूत स्तम्भ डॉक्टर शांति हीरानंद जी थीं। उन्होंने बेगम अख़्तर की गाई ठुमरी, ग़ज़लें और दादरे को बहुत ही खूबसूरती से गाया
<><><>
मोहम्मद अल्वी आज ही जयंती है उर्दू के प्रसिद्ध शायर व साहित्यकार मोहम्मद अल्वी की। उनका पहला कविता-संग्रह ‘ख़ाली मकान’ 1963 में आया और फिर 1967 में ‘आख़िरी दिन की तलाश’, 1978 में ‘तीसरी किताब’, 1992 में ‘चौथा आसमान’ का प्रकाशन हुआ।
उनके कविता संकलन ‘चौथा आसमान’ के लिये उन्हें वर्ष 1992 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
<><><>
Gibran Khalil Gibran (January 6, 1883 – April 10, 1931), usually referred to in English as Kahlil Gibran, was a Lebanese-American writer, poet and visual artist; he was also considered a philosopher, although he himself rejected the title. He is best known as the author of The Prophet, which was first published in the United States in 1923 and has since become one of the best-selling books of all time, having been translated into more than 100 languages.
<><><>
लेफ्टिनेंट कर्नल धन सिंह थापा आज ही जयंती है लेफ्टिनेंट कर्नल धन सिंह थापा की जिन्हे भारत चीन युद्ध के दौरान असाधारण वीरता और नेतृत्त्व के लिए सर्वोच्च सैनिक सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। इन्हे यह सम्मान सन 1962 मे मिला।
<><><>