Download
Mobile App

android apple
signal

April 4, 2025 8:38 AM

printer

Aaj Savere

आकाशवाणी गोल्ड पर एक नयी सुबह का आगाज़ हो चुका है और शुरुआत करते हैं आज के दिन की एक नयी आशा और उम्मीद की किरण के साथ। कहते हैं, जीवन में मुस्‍कुराना चाहिए लेकिन किसी की मुस्‍कुराहट की वजह बनना, किसी के दर्द को बांटना और भी बड़ी बात है। इसलिए हम आपसे यही कहेंगे

इसी के साथ शुरुआत करते है कार्यक्रम आज सवेरे की जो ताज़ा तरीन ख़बरों के साथ देता है आपको वो सारी जानकारी जिनका आपसे है सरोकार। आज सवेरे के इस अंक के साथ हूँ मै आपका होस्ट और दोस्त सिद्धार्थ सिंह और मेरे साथ है मेरी कोहोस्ट – सायरा मुजतबा। सभी श्रोताओं को हमारा नमस्कार और सायरा – very good morning to you.

मुख्य समाचार-
Hello siddharth and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring to you, our daily news magazine programme, Aaj Savere- where in we give the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 4th of APRIL 2025.

 

<><><> 

 

राज्‍यसभा ने 12 घंटे की चर्चा के बाद इसे आज मंजूरी दी।

128 सदस्‍यों ने संशोधन विधेयक के पक्ष में और 95 ने विपक्ष में मतदान किया। लोकसभा से यह विधेयक पहले ही पारित हो चुका है। वक्‍फ संशोधन विधेयक 2025 का उद्देश्‍य विरासत स्‍थलों के संरक्षण और सामाजिक कल्‍याण को बढ़ावा देने के प्रावधानों के साथ वक्‍फ परिसंपत्तियों का समुचित प्रबंधन करना है। साथ ही प्रबंधन में पारदर्शिता तथा वक्‍फ बोर्ड और स्‍थानीय प्राधिकरणों के बीच समन्‍वय बढ़ाकर प्रशासन में सुधार लाना है। विधेयक का लक्ष्‍य मुस्लिम महिलाओं, विशेषकर विधवा और तलाकशुदा महिलाओं की आर्थिक और सामाजिक स्थिाति में सुधार लाना भी है। इसके तहत वक्‍फ बोर्ड में विभिन्‍न मुस्लिम संप्रदायों और महिलाओं का प्रतिनिधित्‍व सुनिश्चित कर, बेहतर प्रशासन के लिए वक्‍फ बोर्ड को अधिक समावेशी बनाया जायेगा।

 

<><><> 

 

Parliament has adopted a Statutory Resolution confirming imposition of President’s Rule in Manipur with the Rajya Sabah giving its nod early this morning. The Statutory Resolution is related to the Proclamation issued by the President on the 13th February this year under article 356(1) of the Constitution in relation to Manipur. The Lok Sabha has already approved it.
Replying to a debate on the Resolution, Union Home Minister Amit Shah said that  since November last year, no violence was reported in Manipur. He also rejected the oppositon’s allegation that the President’s rule was imposed in the State due to the failure in handling the situation.

 

<><><> 

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज थाईलैंड के बैंकॉक में बहु क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिये बंगाल की खाड़ी स्थित देशों की पहल -बिम्‍स्‍टेक के छठे शिखर सम्‍मेलन में भाग लेंगे। सम्‍मेलन की थीम है- बिम्‍स्‍टेक – समृद्ध, समायोजी और समावेशी। सम्‍मेलन के दौरान बैंकॉक दृष्टि पत्र 2030 अनुमोदित किया जाएगा और भावी रणनीति तय करने के लिए बिम्‍स्‍टेक गणमान्य व्यक्ति समूह की रिपोर्ट का भी अनुमोदन होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी दो दिन की थाईलैंड यात्रा पर कल बैंकॉक पहुंचे।

 

<><><> 

 

Defence Minister Rajnath Singh flagged off joint expeditions by Indian and Nepal Armies to Mount Everest and Mount Kanchenjunga in New Delhi. The joint Indo-Nepal expedition, which aims to scale Mount Kanchenjunga, will feature 12 mountaineers from the Indian Army and six from the Nepali Army.
Defence Minister also interacted with the mountaineers and emphasized the significance of this expedition in not only promoting our national pride but also reinforcing the deep-rooted military-to-military connection between both Indian and Nepal armies and nations.

 

<><><> 

 

बिहार में चार दिन की चैती छठ पूजा का आज सुबह उगते सूर्य को दूसरा अर्घ्य देने के साथ ही समापन हो गया।

इसके साथ ही पर्व के अंतिम दिन श्रद्धालुओं का 36 घंटे का कठिन उपवास समाप्त हो गया। इससे पहले चैती छठ पूजा के तीसरे दिन कल शाम श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया। आज गंगा, गंडक, कोसी और अन्य प्रमुख नदियों के किनारे विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।

 

<><><> 

 

A Paskistani Hindu woman gave birth to a girl child soon after reaching at the Integrated Check Post in India after crossing over from the Attari-Wagah Joint Checkpost, last evening. Born to Maya, the little girl has been named Bharti as a symbolic gesture derived from Bharat, identifying the country of birth.
She and her husband are part of a group of 149 Pakistani Hindus who have come to India on a 25 days visa to visit Delhi, Haridwar, Ahmedabad and Jodhpur.
Two years ago, a baby boy was born to a Pakistani Hindu couple who were on a visit to India along with a group. He was named ‘Border’.

 

<><><> 

 

आईपीएल क्रिकेट में कल रात कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रन से हरा दिया। 201 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 16 ओवर और 4 गेंद में 120 रन पर सिमट गई। हैदराबाद के शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन 8 रन के स्कोर पर ही आउट हो गए। हेनरिक क्लासेन ने हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। कोलकाता के लिए वैभव अरोडा ने तीन विकेट लिए। उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 200 रन बनाए। वैंकटेश अय्यर ने सर्वाधिक 60 और अंगकृष रघुवंशी ने 50 रन बनाए।
आज शाम साढे सात बजे लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुम्‍बई इंडियन्‍स के बीच मुकाबला होगा।

 

<><><> 

 

Global stocks have sunk, a day after US President Donald Trump announced sweeping new tariffs that are forecast to raise prices and weigh on growth in the United States and abroad. The Wall Street Journal reported the US market had lost 2.7 trillion dollars in market cap. The S&P 500, which tracks 500 of the biggest American firms, plunged 4.8 percent- its worst day since Covid crashed the economy in 2020. Earlier in the day financial markets fell from Asia to Europe. Nike, Apple and Target were among big consumer names worst hit, all of them sinking by more than nine percent. The STOXX Europe 600 index fell 2.7 percent and a 2.8 percent drop in Tokyo’s benchmark led losses in Asia. The Dow Jones closed about 4 percent lower, while the Nasdaq tumbled roughly 6 percent. Earlier, the UK’s FTSE 100 share index dropped 1.5 percent and other European markets also fell.
Oil prices sank more than 2 US dollar a barrel. The World Trade Organization said it was deeply concerned, estimating trade volumes could shrink as a result by one percent this year. Traders expressed concern that the tariffs could stoke inflation and stall growth.

 

<><><> 

 

87 साल की उम्र में अभिनेता मनोज कुमार का निधन हो गया है। मनोज कुमार एक भारतीय अभिनेता, फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक, गीतकार और संपादक हैं जिन्होंने हिंदी सिनेमा में काम किया था । वह एक सेवानिवृत्त अभिनेता थे। वह अभिनय और देशभक्ति विषयों पर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते थे और उन्हें भारत कुमार का उपनाम दिया गया है।

 

<><><> 

 

CHENNAI
Tamilnadu has the second highest number of GI products with six more products that were accorded GI tag taking the total to 69 next to Uttar Pradesh which has 79 products. The latest are Panruti Jackfruit, Puliyangudi acid lime, Virudhunagar dried chillies,Cheytikulum Shallots and Ramanadu Chithiraikar Rice. The Tamilnadu State Agricultural Marketing Board under the State Agriculture department is the coapplicant, alongwith the respective farmers associations for all the six products.

 

<><><> 

 

दिल्‍ली
नई दिल्‍ली नगर पालिका परिषद-एनडीएमसी अपने क्षेत्र के निवासियों और सेवा उपयोगकर्ताओं के लिए कल शिकायत निवारण शिविर का आयोजन करेगी। इस शिविर में बिजली कनेक्‍शन, जन्‍म-मृत्‍यु प्रमाण-पत्र, जलभराव, स्‍वच्‍छता, सड़क मरम्‍मत, पेंशन योजनाएं और अन्‍य सरकारी सेवाओं से संबंधित शिकायतों का निवारण किया जाएगा। यह शिविर एनडीएमसी द्वारा हर महीने के पहले शनिवार को आयोजित किया जाएगा। शिविर सुबह साढे दस से दोपहर साढे बारह बजे तक नई दिल्‍ली के एनडीसीसी कन्‍वेशन सेंटर में आयोजित होगा। इसलिए अगर आपकी किसी सरकारी सेवाओं से संबंध‍ित कोई भी शिकायत है, तो आप एनडीएमसी कन्‍वेंशन सेंटर में कल सुबह साढे दस से दोपहर साढे बारह बजे तक जाकर अपनी समस्‍या निवारण कर सकते हैं।

 

<><><> 

 

दिल्‍ली नगर निगम, राजधानी दिल्‍ली के सलीमगढ किले के पास रात्रि भोजन बाजार विकसित करेगा। इस पहल का उद्देश्‍य पुरानी दिल्‍ली की पाक कला और स्‍ट्रीट फूड विक्रेताओं को प्रोत्‍साहित करने के साथ-साथ शहर में अतिक्रमण को रोकना है।

 

<><><> 

 

दिल्ली मेट्रो रेल निगम-डीएमआरसी ने यात्रियों की सुविधा के लिए राजधानी के नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर पॉड होटल शुरू किया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि दूसरे राज्यों से दिल्ली आने वाले यात्रियों के ठहरने की सुविधा देने के उद्देश्य से, डीएमआरसी ने यह होटल विशेष रूप से बनाया है। क्‍या कुछ खास है, पॉड होटल में बता रहे हैं हमारे संवाददाता अक्षित:

राजधानी के सबसे व्यस्त रेलवे और मेट्रो स्टेशन के पास बने इस पॉड होटल में, अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। 70 लोगों के ठहरने की क्षमता वाले इस होटल में, यात्री, आराम करने के साथ-साथ, खेल, कार्य करने की जगह, और मिनी थियेटर जैसी सुविधा का आनंद भी ले सकते हैं। डीएमआरसी के मुताबिक, यात्री इस होटल में 400 रूपये में छह घंटे ठहर सकते हैं, वहीं, सामान्य दिनों में, दिन भर के लिए इसे 600 रूपये में बुक किया जा सकता है। आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए हुए दिल्ली मेट्रो रेल निगम के मुख्य कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया है कि मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को ठहरने की सुविधा के लिए यह होटल शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि देश-विदेश से राजधानी दिल्ली आने वाले यात्री इस होटल का लाभ उठा सकते हैं।

चौबीस घंटे ठहरने की सुविधा वाले इस होटल में महिला और पुरूषों के लिए अलग-अलग सेक्शन हैं, जहां, यात्रियों और उनके सामान की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा गया है। इस होटल की बुकिंग, प्रमुख पर्यटन कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर की जा सकती है। प्रादेशिक समाचार के लिए रहीसुद्दीन रिहान के साथ अक्षित वैदयान, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली। रहीसुद्दीन रिहान के साथ अक्षित वैदयान, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।

 

<><><> 

 

Bengaluru
Bruhat Bengaluru Mahanagara Palike Chief Commissioner Tushar Giri Nath gave a call to the officials to gear up for the monsoon rain and the distress it creates in Bengaluru. He laid emphasis on prompt response to distress calls by the citizens and initiating rapid response as laid down under the Disaster Management Act. In a meeting chaired by him, Tushar Giri Nath gave necessary instructions to take precautionary measures to avoid problems created by rain in the Municipal Corporation limits. He informed that there are a total of 209 flood affected areas in the city, including 11 new areas apart from other 198 flood affected patches. He added that necessary measures were taken in 166 such vulnerable areas and the problem of water logging resolved. According to the Traffic police there are 180 waterlogging spots on major roads.

 

<><><> 

 

मुंबई
फडणवीस – 1 मई तक 100 दिन का रिपोर्ट
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सभी विभागों को 1 मई तक अपने आधिकारिक वेब पोर्टल पर 100 दिन के कार्ययोजना की क्रियान्वयन स्थिति अपलोड करने का निर्देश दिया है। श्री फडणवीस ने प्रशासन में पारदर्शिता, जवाबदेही और तेजी सुनिश्चित करने के लिए दिसंबर में महाराष्ट्र के लिए 100 दिवसीय परिवर्तन कार्यक्रम की शुरुआत की थी।

 

<><><> 

 

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) द्वारा आयोजित माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएँ 9 अप्रैल से महाराष्ट्र और गोवा में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर शुरू होंगी। उम्मीदवार अब NIOS की वेबसाइट से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। NIOS वर्ष में दो बार, अप्रैल-मई और अक्टूबर-नवंबर में सार्वजनिक परीक्षाएँ आयोजित करता है।

 

<><><> 

 

Hyderabad
In Hyderabad, all activities were stopped at the controversial 400-acre land at Kancha Gachibowli following the directions from the Supreme Court yesterday. The Supreme Court directed “no activity of any sorts”, except for the protection of trees, should be undertaken by the state government in the land parcel next to the University of Hyderabad. Calling tree felling in the state a “very serious matter”, a bench of Justices B R Gavai and Augustine George Masih said the interim report placed before it by the registrar of the Telangana High Court depicted an “alarming picture”. The report indicated to the court that a huge number of trees were felled. The bench asked the chief secretary of Telangana to answer on “the compelling urgency” for the state to have undertaken the developmental activities, including the removal of trees. The Chief Secretary was further directed to respond on whether the state had obtained the environmental impact assessment certificate for such activities. The bench posted the hearing on April 16.

 

<><><> 

 

कोलकाता
पश्चिम बंगाल राज्य बोर्ड के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 30 अप्रैल से होगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी घोषणा की। दूसरी ओर दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व मेदिनीपुर, हावड़ा, हुगली, बांकुरा, पुरुलिया, झारग्राम जिलों में प्राथमिक स्कूलों में अत्यधिक गर्मी और गर्म मौसम की स्थिति के कारण सुबह के सत्र में कक्षाएं संचालित होने की उम्मीद है।

 

<><><> 

 

श्रोताओं आप सुन रहे हैं कार्यक्रम आज सवेरे आकाशवाणी गोल्ड पर सिद्धार्थ और सायरा के साथ-
और अब जानते हैं कि आज मेट्रोज में मौसम कैसा रहने वाला है। सबसे पहले बात दिल्‍ली, मुंबई और कोलकाता के मौसम की।
दिल्‍ली और आसपास के क्षेत्रों में दिन में तेज़ हवाएं चलने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।
मुम्बई में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है।
कोलकाता में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है।

 

<><><> 

 

Chennai is expected to have a Generally cloudy sky with Light rain. The minimum temperature was 27 degree Celsius and maximum will be around 33 degree.
Bengaluru is expected to have Partly cloudy sky with possibility of development of thunder lightning. The minimum temperature was 20 degree Celsius and maximum will be around 30 degree.
Hyderabad is expected to have Generally cloudy sky with possibility of rain or Thunderstorm or Duststorm. The temperature will hover between minimum of 26 degree and a maximum of 36 degree Celsius.

 

<><><> 

 

International Day of Mine Awareness

 
International Day of Mine Awareness is observed all over the world every year on April 4.
The day aims to ensure the safety of people living in war-affected regions. It encourages global efforts for landmine removal and provides assistance to affected individuals. Numerous organisations, including the UN, conduct programs for rehabilitation, victim support, and mine clearance.
According to reports, 61 countries around the world are contaminated by landmines, and many people live in fear of losing their lives. To reduce the threat from land mines on a global level, organisations need to spread more awareness and take more steps towards reducing the impact of the threat.

 

<><><> 

 

⦁ 1768: फिलिप एस्ले ने माडर्न सर्कस का पहला शो पेश किया। सर्कस हम सबकी बचपन की यादों से जुड़ा हुआ है।
⦁ इतिहास में चार अप्रैल का दिन युद्ध की दो बड़ी घटनाओं के साथ जुड़ा है।
1850– Los Angeles Incorporated: The city of Los Angeles was incorporated as an American city.
1858 में चार अप्रैल के दिन अंग्रेजी सेना के खिलाफ भीषण संघर्ष के बाद झांसी की रानी लक्ष्मीबाई झांसी से निकलकर काल्पी पहुंचीं और फिर वहां से ग्वालियर रवाना हुईं।
⦁ वहीं दूसरे विश्च युद्ध का निर्णायक मोड़ कहा जाने वाला ‘द बैटल ऑफ कोहिमा’ 1944 को आज ही के दिन शुरू हुआ था, जिसने एशिया की तरफ बढ़ते जापान के कदमों को रोक दिया था।  
⦁ 1898 – Hiralal Sen and his brother Motilal Sen purchased a Bioscope Cinematographic Machine from London. The first show of imported films was arranged by them at Classic Theatre on April 4 .
⦁ 1942 – Japanese Navy destroyed 3 British battleship to sink in the Bay of Bengal during the Second World War.
⦁ 1949 – आज ही के दिन उत्तरी अटलांटिक सैन्य संगठन (NATO) की स्थापना हुई जो शीतयुद्ध के शुरुआती दौर का नतीजा थी। इसका मुख्यालय ब्रुसेल्स (बेल्जियम) में है।
⦁ 1968 – Martin Luther King was shot dead while standing on a balcony outside his second-floor room at the Lorraine Motel in Memphis, Tennessee.
⦁ 1969 – Denton Cooley implanted the first artificial heart.

 

<><><> 

 

सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन; अज्ञेय (जन्म: 7 मार्च, 1911 कुशीनगर; मृत्यु: 4 अप्रैल, 1987 नई दिल्ली) आज ही पुण्य तिथि है हिंदी भाषा के सुप्रसिद्ध साहित्यकार सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय की। अज्ञेय को कवि, शैलीकार, कथा साहित्य को एक महत्त्वपूर्ण मोड़ देने वाले कथाकार, के रूप में जाना जाता है। अज्ञेय जी के पिता पण्डित हीरानंद शास्त्री प्राचीन लिपियों के विशेषज्ञ थे। अज्ञेय का जन्म 7 मार्च, 1911 को कुशीनगर में हुआ था। ऊटी में अज्ञेय के पिता ने अज्ञेय का यज्ञोपवीत कराया और अज्ञेय को वात्स्या-यन कुलनाम दिया। अज्ञेय ने 1943 में सात कवियों के वक्तव्य और कविताओं को लेकर एक लंबी भूमिका के साथ तार सप्तक का संपादन किया। अज्ञेय ने आधुनिक हिन्दी कविता को एक नया मोड़ दिया, जिसे प्रयोगशील कविता की संज्ञा दी गई। इसके बाद समय-समय पर उन्होंने दूसरा सप्तक, तीसरा सप्तक और चौथा सप्तक का संपादन भीकिया। अज्ञेय ने अभिव्यक्ति के लिए अनेकों विधाओं, कई कलाओं और भाषाओं का प्रयोग किया, जिनमें कविता, कहानी, उपन्यास, नाटक, यात्रा वृत्तांत जैसी विधाएं शामिल हैं। हमने प्रसार भारती आरकाइव से अज्ञेय जी की ये इंटरव्‍यू निकाला है।

पुरस्कार- अज्ञेय को हिन्‍दी साहित्‍य में उनके अतुलनीय योगदान के लिए 1964 में साहित्य अकादमी पुरस्कार और 1978 में साहित्‍य के सबसे बड़े सम्‍मान ज्ञानपीठ पुरस्कार के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय गोल्डन रीथ पुरस्कार से नवाज़ा जा चुका है।

 

<><><> 

 

माखन लाल चतुर्वेदी (जन्म – 4 अप्रैल, 1889 बावई, मध्य प्रदेश; मृत्यु – 30 जनवरी, 1968) आज ही जयंति है सुप्रसिद्ध साहित्यकार माखन लाल चतुर्वेदी  की माखन लाल चतुर्वेदी  सरल भाषा और ओजपूर्ण भावनाओं के अनूठे हिन्दी रचनाकार थे। आपने स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया था। माखन लाल चतुर्वेदी ने देश प्रेम के उपर एक से बढ़कर एक रचनाएँ लिखीं उनकी एक बेहद लोकप्रिय रचना है पुष्प की अभिलाषा जो हम सभी ने सुनी है। हमने उनकी इस रचना को आकाशवाणी के अभिलेखागार यानि आरकाइव से खास आपके लिए उन्‍हीं की आवाज़ में निकाला है।

आईए सुनते हैं, उनकी एक और रचना सुनते हैं आकाशवाणी के केन्‍द्रीय अभिलेखागार के सौजन्‍य से:

 

<><><> 

 

Maya Angelou You may write me down in history
With your bitter, twisted lies,
You may tread me in the very dirt
But still, like dust, I’ll rise.
Does my sassiness upset you?
Why are you beset with gloom?
‘Cause I walk like I’ve got oil wells
Pumping in my living room.
Just like moons and like suns,
With the certainty of tides,
Just like hopes springing high,
Still I’ll rise.
Did you want to see me broken?
Bowed head and lowered eyes?
Shoulders falling down like teardrops.
Weakened by my soulful cries.
Does my haughtiness offend you?
Don’t you take it awful hard
‘Cause I laugh like I’ve got gold mines
Diggin’ in my own back yard.
You may shoot me with your words,
You may cut me with your eyes,
You may kill me with your hatefulness,
But still, like air, I’ll rise.

 

<><><> 

 

असित रंजन भट्टाचार्य (जन्म- 4 अप्रैल, 1915; बलिदान- 2 जुलाई, 1934) आज ही जयंति है भारत की आजादी के लिए फांसी के फंदे को गले लगाने वाले भारत के महान क्रांतिकारियों में से एक असित रंजन भट्टाचार्य की।

असित भट्टाचार्य शुरू से ही क्रांतिकारी गतिविधियों से जुड़े हुए थे और क्रांति दल के सदस्य थे। 31 मार्च, 1933 को हबीबगंज में अँग्रेज़ सरकार के खिलाफ एक डकैती हुई, जिसमें असित भट्टाचार्य ने महत्वपूर्ण रूप से भाग लिया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और हत्या तथा डकैती के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई। 2 जुलाई, 1934 को सिलहट जेल में अंग्रेज सरकार ने भारत मां के इस महान सपूत को फांसी पर लटका दिया।

 

<><><> 

 

परवीन बाबी आज ही जन्‍मदिन है सुप्रसिद्ध बॉलीवुड अदाकारा परवीन बाबी का। 1970-80 के दशक में सिल्वर स्क्रीन पर अपने अभिनय का जलवा बिखरने वाली परवीन बाबी की ज़्यादातर फ़िल्में सुपर हिट रहीं हैं।
परवीन बाबी ने एक खास इंटरव्‍यू में अपने फेवरेट एक्‍टर के बारे में बताया

अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने वाली परवीन बाबी का निधन 20 जनवरी, 2005 को मुम्बई में हुआ था।

 

<><><> 

 

Parveen Sultana Wali Mohammad Khanji Babi 4 April 1954 – 20 January 2005) was an Indian actress and model who worked in Hindi films. One of the highest-paid actresses of the 1970s and the 1980s, she appeared in 70 films and was the first Bollywood star, to appear on the cover of Time magazine.

 

<><><> 

 

और अब धीरे-धीरे घडी की सुइया कह रही हैं के आपसे विदा ली जाए। आपके बेहतर दिन की शुभकामनाओं के साथ अनुमति दीजिए सिद्धार्थ सिंह औऱ सायरा मुजतबा को कार्यक्रम आज सवेरे यहीं समाप्त करने की। अगर आप आज सवेरे कार्यक्रम को दोबारा सुनना चाहते हैं तो लॉग-ऑन कर सकते हैं हमारी वेबसाइट newsonair.gov.in पर।
Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.

 

<><><>