Download
Mobile App

android apple
signal

April 1, 2025 9:36 AM

printer

Aaj Savere

नमस्‍कार, सुप्रभात, गुडमॉर्निंग! एक नए दिन की नई सुबह में आकाशवाणी गोल्‍ड पर हम आपके साथ जुड़ चुके हैं न्‍यूज मैगजीन प्रोग्राम आज सवेरे लेकर। मैं हूं, मनोज और मेरे साथ हैं मेरी सहयोगी सुभद्रा रामचन्‍द्रन नमस्कार।

 

Hello MANOJ and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring to you, our daily news magazine programme, Aaj Savere- where in we give the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 1st of APRIL 2025.

 

 

<><><> 

 

 

मुख्य समाचार-

भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर आ रहे चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट आज दोपहर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे और भारत-चिली संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे। वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मिलेंगे, जो उनके सम्मान में भोज का आयोजन करेंगी।

 

राष्ट्रपति बोरिक के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा, जिसमें मंत्री, सांसद, व्यापार संघ और भारत-चिली सांस्कृतिक संबंध से जुड़े प्रमुख चिली नागरिक शामिल होंगे। राष्ट्रपति के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी।

 

इस दौरान दौरान राष्ट्रपति बोरिक आगरा, मुंबई और बेंगलुरु भी जाएंगे। मुंबई और बेंगलुरु में वे राजनीतिक नेतृत्व, व्यापार और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों, स्टार्टअप, इनोवेटर्स और तकनीकी दिग्गजों से भी मिलेंगे। राष्ट्रपति बोरिक 5 अप्रैल को चिली लौट जाएंगे।

 

चिली के राष्ट्रपति की यात्रा दोनों देशों के लिए द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा और क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर आपसी रुचि के विषयों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेगी। चिली भारत के लिए लैटिन अमेरिका क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण साझेदार है। दोनों देशों के बीच कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर समान दृष्टिकोण है जिनमें यूएनएससी सुधार, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और आतंकवाद शामिल हैं। 2024 में भारत और चीली के बीच द्विपक्षीय व्यापार दो दशमलव छह बिलियन अमेरिकी डॉलर था। चिली में भारत का निवेश लगभग 620 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। इंजीनियरिंग सामान, फार्मास्यूटिकल्स, ऑटोमोबाइल्स रसायन और टेक्सटाइल भारत से चीली को निर्यात किए जाने वाले प्रमुख समान है। भारत चिली को दवाइयों और फार्मास्यूटिकल्स का तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक है। आनंद कुमार की रिपोर्ट के साथ अक्षत वैद्यान, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।”

 

 

<><><> 

 

 

President Droupadi Murmu will attend the closing ceremony of the 90th-anniversary celebrations of the Reserve Bank of India in Mumbai today. Union Minister Jyotiraditya Scindia, Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis, and other dignitaries will be present at the event. RBI Governor Sanjay Malhotra will deliver the welcome address.

President Murmu arrived in Mumbai yesterday evening on a two-day visit to Mumbai. She was welcomed at the airport by Governor CP Radhakrishnan and Deputy Chief Minister Eknath Shinde.

 

 

<><><> 

 

 

मध्य प्रदेश में धार्मिक महत्‍व के 19 शहरों और कुछ ग्राम पंचायतों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में शराब पर प्रतिबंध आज से लागू हो गया है। इनमें उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मंडलेश्वर, ओरछा, मैहर, चित्रकूट, दतिया, पन्ना, मंडला, मुलताई, मंदसौर और अमरकंटक शामिल हैं। इसके अलावा सलकनपुर, कुंडलपुर, बांदकपुर, बरमानकलां, बरमानखुर्द और लिंगा की ग्राम पंचायतों में भी शराबबंदी लागू रहेगी।

 

प्रदेश की भाजपा सरकार ने इन 19 शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों को पवित्र घोषित करते हुए इनमें शराबबंदी लागू की है। इस वर्ष 24 जनवरी को महेश्वर में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा घोषित और स्वीकृत किए गए इस निर्णय को क्षेत्र के धार्मिक महत्व को देखते हुए लिया गया है। श्री यादव ने इस पहल को धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनाए रखने और आध्यात्मिक महत्व वाले क्षेत्रों में शराब के सेवन को बंद करने की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।

 

 

<><><> 

 

 

Under Operation Brahma, 50 tonnes of Humanitarian Assistance and Disaster Relief (HADR) material, carried by INS Satpura and INS Savitri, were handed over to Myanmar authorities in Yangon yesterday. The relief materials were presented by India’s Ambassador to Myanmar, Abhay Thakur. In a social media post, the Embassy of India in Yangon stated that with six Indian Air Force aircraft and five Indian Navy ships, India’s large-scale first-responder assistance has been delivered to Yangon, Naypyitaw, and Mandalay.

 

Meanwhile, the death toll in last week’s devastating 7.7 magnitude earthquake in Myanmar has crossed two thousand.

 

 

<><><> 

 

 

Odisha Dibas Samaroh-2025 will be held today at Jawaharlal Nehru Stadium in New Delhi to commemorate the State Formation Day and honor the founding fathers for their contributions. The event’s theme is “Art, Culture, Heritage, and Tourism.” 

Odisha Government’s Principal Resident Commissioner in New Delhi, Vishal Gagan, stated that the celebration will showcase the state’s rich cultural heritage and traditions. Over 2,000 people are expected to attend, including Union Ministers and the Chief Ministers of Odisha and Delhi. 

As part of the festivities, an exhibition will feature exclusive handicrafts, handwoven fabrics, major tourist attractions, and traditional Odia cuisine, offering visitors a glimpse into the state’s vibrant legacy.

 

 

<><><> 

 

 

अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि यमन के हूतियों पर हमले तब तक जारी रहेंगे जब तक वे अमरीकी जहाजों के लिए खतरा बने रहेंगे। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, राष्ट्रपति ट्रम्प ने बताया कि पिछले दो हफ्तों के लगातार हमलों से हूति आतंकियों का सफाया हो गया है और उनके कई लड़ाके और सरगना अब जीवित नहीं हैं। श्री ट्रम्प ने यह भी कहा कि अमरीका हूतियों पर रात-दिन हमले करता है जिससे उनकी क्षमताएं तेजी से नष्ट हो रही हैं। ट्रम्प ने यह भी दावा किया कि ईरान हूतियों को प्रायोजित कर रहा है। उन्होंने साफ कहा कि अगर हूति अमरीकी जहाजों पर गोलीबारी बंद कर देते हैं  तब उन पर हमले बंद कर देगा।

 

 

<><><> 

 

 

Moving to updates from the world of sports, in IPL T20 Cricket, Mumbai Indians defeated Kolkata Knight Riders by 8 wickets in Mumbai last night.

 

The home team at the iconic Wankhede Stadium comfortably chased down the target in just 12.5 overs. Mumbai’s opener Ryan Rickelton led the chase with an unbeaten 62 runs, while Suryakumar Yadav followed up with a rapid 27 from just 9 balls to seal the victory. However, all eyes were on debutant Ashwani Kumar who took 4 wickets and packed KKR’s batting line up for just 116 runs. He also got the Player of the Match award. In today’s fixture, Lucknow Super Giants will face Punjab Kings in Lucknow from 7.30 PM.

 

Next update is from West Indies Cricket, where Test captain Kraigg Brathwaite stepped down from his role in the longest format, with his successor yet to be announced. On the other hand, ODI captain Shai Hope has also been named the skipper of the T20 side, replacing Rovman Powell in the role.

 

Moving to Menorca Open Tennis, India’s top seeds Jeevan Nedunchezhiyan and his partner Vijay Sundar Prashanth will be in action against Italian pair of Matteo Vavassori and Andrea Vavassori in the Men’s Doubles pre-quarterfinals at Spain this evening. CHIRAG JHA, AKASHVANI NEWS, DELHI.”

 

 

<><><> 

 

 

बिहार के राजगीर में इस वर्ष अगस्त माह में एशिया कप हॉकी का आयोजन होगा। हॉकी इंडिया और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने पटना में इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। प्रतियोगिता 29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर हॉकी स्टेडियम में आयोजित होगी।

एशिया कप के इस 12वें संस्करण में भारत, पाकिस्तान, जापान, कोरिया, चीन और मलेशिया सहित 8 टीमें भाग लेंगी। भारत भारत ने अब तक तीन बार यह टूर्नामेंट जीता है।

 

 

<><><> 

 

 

CHENNAI

 

The Tamil Nadu Directorate of Elementary Education has advanced the third-term annual exam schedule for classes 1 to 5 in government schools this year. According to the revised schedule, exams will be held from April 7 to 17. Students in classes 1 to 3 will take their final exam on April 11. The decision to reschedule was made following requests from parents and an order from Chief Minister M.K. Stalin. Approximately 20 lakh children are enrolled in classes 1 to 5 in government primary and middle schools.

The Indian Coast Guard seized an illegal consignment of sea cucumbers worth 80 lakh rupees off South Uchipuli on March 30. 

Acting on intelligence about the likely transshipment of contraband near the South Uchipuli seashore, close to Rameshwaram, the Coast Guard unit at Mandapam swiftly launched an anti-smuggling operation. The intelligence team of ICGS Mandapam deployed the Air Cushion Vehicle H-197 for extensive surveillance. During the operation, officials discovered and recovered five drums containing approximately 200 kg of sea cucumbers.

 

 

<><><> 

 

 

दिल्‍ली-समाचार

 

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कल नवरात्रि के दूसरे दिन कल रोहिणी स्थित काली माता मंदिर का दौरा किया। पत्रकारों से बात करते हुये, श्रीमती गुप्ता ने कहा कि नवरात्रि पर विशेष रूप से सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि वे धार्मिक स्थलों के आस-पास सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखें।

 

दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कल अपने विधानसभा क्षेत्र जनकपुरी में मुख्य सीवर लाइन बदलने के कार्य की शुरुआत। उन्होंने कहा कि इस सीवर लाइन के खराब होने के कारण यहां के आसपास के क्षेत्र में गंदे पानी का ओवरफ्लो हो रहा था। श्री सूद ने कहा कि इस सीवर लाइन का काम एक महीने के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए इस क्षेत्र के साथ-साथ जनकपुरी क्षेत्र की सभी सीवर लाइन की जांच भी की जा रही है। उन्होने जल बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी सीवर लाइन को जल्द से जल्द बदलने या मरम्मत करें। इसके अलावा जहां-जहां नालियां और सीवर टूटे हुए हैं उनको भी तत्काल प्रभाव से मरम्मत करने के आदेश दिए। श्री सूद ने  कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली को साफ सुथरा शहर बनाने के प्रयास जारी हैं और इसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलेंगे।

 

 

<><><> 

 

 

BENGALURU

 

Karnataka Medical Education Minister Dr. Sharan Prakash Patil has announced the establishment of an Organ Retrieval Centre at the government-run Victoria Hospital. 

In a press statement issued yesterday, the minister said that the Department of Medical Education has sanctioned one crore rupees to set up the modern facility within the next four to six months. The initiative coincides with the 125th anniversary of Victoria Hospital. 

The Centre aims to facilitate seamless organ donation and transplantation, benefiting patients in need. The minister stated that this will be the largest such facility in South India. To ensure quick transportation of organs, a helipad will also be built within the hospital premises.

 

 

<><><> 

 

 

महाराष्ट्र-समाचार

 

महाराष्ट्र के राज्यपाल ने मुंबई में 62वें राष्ट्रीय समुद्री दिवस और मर्चेंट नेवी सप्ताह का शुभारंभ किया

महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सोमवार को मुंबई के राजभवन में 62वें राष्ट्रीय समुद्री दिवस और मर्चेंट नेवी सप्ताह का उद्घाटन किया। शिपिंग महानिदेशक, भारतीय नौवहन निगम के अधिकारियों और विभिन्न अन्य हितधारकों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समुद्री क्षेत्र के महत्व का उल्‍लेख किया। उन्होंने शिपिंग महानिदेशालय, भारतीय नौवहन निगम, कंटेनर कॉर्पोरेशन, रेलवे और व्यापारियों के बीच बेहतर समन्वय का आह्वान किया और देश में बंदरगाहों के आधुनिकीकरण की आवश्यकता की बात कही। शिपिंग महानिदेशक श्याम जगन्नाथन ने राज्यपाल के जैकेट पर राष्ट्रीय समुद्री दिवस का एक लघु ध्वज लगाया और राज्यपाल को एक स्मृति चिन्ह और एक कॉफी टेबल बुक भेंट की। इस अवसर पर मुख्य सर्वेक्षक और अतिरिक्त नौवहन महानिदेशक अजीत सुकुमारन, उप महानिदेशक पांडुरंग राउत, भारतीय नौवहन निगम के अध्यक्ष उपस्थित थे।

 

 

<><><> 

 

 

Hyderabad 

 

The Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) has announced a 5 per cent rebate on property tax for the financial year 2025-26 under its Early Bird Scheme. In a statement, the GHMC said the scheme, introduced for the benefit of property taxpayers, allows citizens to avail themselves of the rebate if they pay their entire current year’s property tax by April 30, 2025.

The scheme does not apply to arrears from previous years. The GHMC has urged citizens to take advantage of this initiative, with tax collection under the scheme commencing today.

In Telangana, the design for the Mahbubnagar railway station has been finalized under the Amrit Bharat Station scheme. It is one of 30 railway stations being developed across the state and will undergo a complete transformation.

Notably, the modernization of Secunderabad Railway Station is already underway. The station will be upgraded to provide better amenities for passengers. As part of the redevelopment, the old Nizam-era building will be demolished, and a new structure will be built in its place.

Meanwhile, the doubling of railway tracks between Mahbubnagar and Secunderabad has already been completed.

 

 

<><><> 

 

 

कोलकाता-समाचार

 

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के जलपाईगुड़ी शहर में कलकत्ता उच्च न्यायालय की सर्किट बेंच के स्थायी भवन का उद्घाटन इस वर्ष गर्मी की छुट्टियों में हो सकता है। हाल ही में न्यायालय के दो न्यायाधीशों ने चल रहे काम की समीक्षा की। कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा मौके का निरीक्षण करने के बाद अंतिम तिथि की घोषणा की जाएगी।

 

 

<><><> 

 

 

अब महानगरों दिल्‍ली, मुंबई और कोलकाता के मौसम का हाल जानते हैं।

 

दिल्‍ली में आज दिन के समय तेज हवाएं चलने का अनुमान है। यहां का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

मुम्बई में आज आसमान साफ रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

कोलकाता में भी आज आंशिक बादल छाए रहने का अनुमान है। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है।

और अब, चेन्‍नई, हैदराबाद और बैगलूरू के मौसम का हाल जानते हैं सुभद्रा रामचन्‍द्रन से

Chennai is expected to have a Partly cloudy sky. The minimum temperature was 24 degree Celsius and maximum will be around 33 degree.

Bengaluru is expected to have Partly cloudy sky. The minimum temperature was 21 degree Celsius and maximum will be around 34 degree.

Hyderabad is expected to have Partly cloudy sky with haze. The temperature will hover between minimum of 22 degree and a maximum of 33 degree Celsius.

 

 

<><><> 

 

 

April Fools Day: A day celebrated all around the world, where people play practical jokes and pranks on each other. The origin of this day is still remains uncertain, but the custom of setting aside a day for playing harmless pranks upon one friend family member or a neighbour has been relatively common.

The first recorded prank dates back to 1698 in London when unsuspecting people were tricked into visiting the Tower of London to watch a nonexistent “lion washing” ceremony. Today is all about playing pranks and fooling people, so listeners stay safe and don’t get fooled.

 

आज 01 अप्रैल है। देश और दुनिया के इतिहास में आज का दिन कई कारणों से महत्‍वपूर्ण है।

 

In 1778, the ‘dollar’ symbol was created by New Orleans businessman Oliver Pollock.

1839- कोलकाता मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई थी।

In 1900, the first edition of the Dutch newspaper “The People” was published.

In 1915, French pilot Roland Garros became the first person to use a

fighter plane in World War I on April 1st. Although avoiding war-related

topics, this fact demonstrates the importance of air power in modern

warfare.

1891- पेरिस और लंदन के बीच टेलीफोन संपर्क शुरू हुई थी।

In 1935, the Reserve Bank of India was established as a Central Bank and the job of issuing notes was entrusted to this bank. The Commissioner’s office which issued currency was abolished and was substituted by the Governer of the RBI. The issue offices scattered around the country came to be called as the regional offices of the Reserve Bank.

1912- दिल्ली, भारत की राजधानी और एक प्रांत घोषित हुआ था।

In 1954 only, Air Marshal Subroto Mukerjee became the first Indian to become the Air Officer Commanding, India Command.

In 1956, Companies Act of 1913 was revised and Indian Companies Act of 1956 came into force.

1936 – भारत के उड़ीसा राज्य की स्थापना हुई, जो कि पहले कलिंग या उत्कल के नाम से जाना जाता था।

1976 – Steve Jobs and American electrical engineer computer

programmer, philanthropist and inventor Steve Wozniak founded Apple

Computer, Inc.

In 1976, Television was separated from radio, and Doordarshan Corporation was established.

In 2000, latin music legend carlos Santana and his band scored their

first No.1 album in the UK with Supernatural. The long-running Latin music group’s 18th studio album, which featured a variety of guest stars,

eventually sold over 30 million copies worldwide and earned eight

Grammy awards.

2004 Google announces Gmail to the public.

1973 – भारत के कार्बेट नेशनल पार्क में चीताओं को बचाने के लिए ‘टाइगर बचाओं’ अभियान चलाया गया।

2004 – मुल्तान में भारत ने पाक धरती पर पहली जीत दर्ज करते हुए पाकिस्तान को एक पारी और 52 रनों से हराया।

 

 

<><><> 

 

 

BIRTHS AND DEATHS

 

Birth anniversary of Edgar Wallace British novelist, playwright, and journalist who was an enormously popular writer of detective and suspense stories. 1932 hollywood Legend Debbie Reynolds came from el paso Texas who had acted, sung and danced through more than 30 movies, during a career spanning half a century. Reynolds is perhaps best known for her Oscar- nominated leading role in The Unsinkable Molly Brown her singing star performance in Singin in the Rain alongside Gene Kelly, and many others like tammy how the west was won and the rat race. besides this she was a broadway star.

 

 

<><><> 

 

 

आज पुण्‍यतिथि है कैलाश वाजपेयी की। (,जन्म: 11 नवंबर, 1936 – मृत्यु: 1 अप्रॅल, 2015) वे हिन्दी के सुप्रसिद्ध साहित्यकार थे। उन्हें साहित्य अकादमी सहित कई सम्‍मानों से सम्‍मानित किया जा चुका है। कैलाश वाजपेयी दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला के लिए कॉलम भी लिखते थे। वह ‘दार्शनिक मिजाज’ के कवि थे, जिन पर भारतीय अद्वैतवाद और बौद्धदर्शन का गहरा प्रभाव लक्षित किया जा सकता है। उन्होंने कविता के शिल्प में भी परिवर्तन किया था। उनकी कविताओं के अनुवाद कई भाषाओं में हुए हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी कविताएं प्रस्तुत की थीं। इनकी प्रमुख रचनाएं है- संक्रांत, तीसरा अंधेरा, महास्वप्न का समंदर, सूफीनामा, पृथ्वी का कृष्णपक्ष आदि उन्‍हें स‌ाहित्य अकादमी पुरस्कार, व्यास सम्मान, हिंदी अकादमी सम्‍मान से सम्‍मानित किया गया था।

 

 

 <><><>

 

 

Birth anniversary Tributes to Two bigtime drummers first its for the great John Barbata, Jefferson airplane and Starship’s original drummer. The New Jersey-born Barbata relocated to southern californin in his teenage years where the drummer got his start in surf-rock bands in the

early Sixties. After his time with Jefferson airplane and Jefferson Starship, and several rock bands Barbata largely withdrew from the music industry, eventually relocating to, Oklahoma. He published a memoir, The Legendary Life of a Rock Star Drummer, in 2005. Nothing is gonna stop us now.

 

 

<><><> 

 

 

आज जन्‍मदिवस है केशव बलिराम हेडगेवार का (जन्म- 1 अप्रैल, 1889; मृत्यु- 21 जून, 1940) वे भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने अपना समूचा जीवन हिन्दू समाज व राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया था। डॉ. हेडगेवार पहले क्रांतिकारी थे, किंतु बाद में हिन्दू संगठनवादी बन गए। वे जीवन के अंतिम समय तक हिंदुओं को एकता के सूत्र में बांधने के लिए अथक प्रयत्न करते रहे। उन्होंने हिंदुओं के संगठन के लिए ही ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ’ की स्थापना की थी। केशव बलिराम हेडगेवार अपने जीवन के प्रारंभ और मध्य काल में क्रांतिकारी थे। उनका अरविंद घोष, भाई परमानंद, सुखदेव एवं राजगुरु आदि महान क्रांतिकारियों से संपर्क था। विद्यार्थी जीवन में उन्होंने ‘वन्दे मातरम्’ आंदोलन चलाया था।

 

 

 <><><>

 

 

1941 april 1 Birth anniversary of a A successful batsman, India first superstar captain and later a highly respected coach, a selector and team manager Ajit wadekar indeed he was one of the best Indian left-

handers to have ever played the game under his captaincy the Indian team won 2 consecutive series against two major cricket teams England and West Indies. He is remembered as one of India finest captains and a true ambassador of the game. Wadekar legacy continues to inspire cricketers and fans alike, reminding them of the heights that Indian cricket can achieve with determination and skill. Ajit Wadekar passed away on August 15, 2018, but his memory lives on as a symbol of excellence and leadership in Indian cricket.

 

 

<><><> 

 

 

He s called the master of elegant strokes Team India Cricketer Murli vijay will be celebrating his 41 st birthday today, One of his standout performances was when Chennai Super Kings won the IPL in 2010. That year, Murali Vijay scored 127 runs in 56 balls against the Rajasthan Royals, which is one of the fastest centuries in IPL history.

 

 

<><><> 

 

 

आज जयंती है एक सौ 14 वर्षीय भारतीय मूल के धावक फ़ौजा सिंह की। (जन्म- 1 अप्रॅल, 1911, पंजाब, ब्रिटिश भारत) उन्‍होंने सबसे अधिक उम्र में टोरंटो मैराथन पूरा करके नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज़ कराया है। फ़ौजा सिंह को सौ साल के बुजुर्ग के बजाय ‘जवान’ कहना ज़्यादा उचित होगा। इस धावक ने दिखा दिया है कि अगर इच्छाशक्ति हो तो उम्र इरादों को नहीं बांध सकती। 100 वर्षीय फ़ौजा सिंह ने 16 अक्टूबर, 2011 को हुई मैराथन दौड़ पूरी करने में आठ घंटे से ज़्यादा का समय लिया। फ़ौजा सिंह ने दौड़ को भले ही सबसे बाद में पार किया हो, लेकिन संकल्प के धनी इस बुजुर्ग की उपलब्धि को कम करके नहीं आंका जा सकता।

 

 

<><><> 

 

 

Jeff Porcaro another drumming legend who was rock band toto s lifeline and a co founder besides this he was a sought after sessions drummer. unfortunately he died young at 38 due to a freaky accident , but the fans don’t give up on toto and the songs that Porcaro left behind. here is one playing in the background Africa for jeff Porcaro.

 

 

<><><> 

 

 

Hillary Scot of Lady A, alias Lady Antebellum turns 39 today she is the co lead singer of the multiplatinum country trio Lady A the band took birth in Nashville Tennessee in 2006 Even before she became a musician she was singing at home with her music oriented family wherein they sat together harmonising around the family piano or singing old hymns in church , laying the foundation for a singing career that would eventually take Hillary around the world with Lady Antebellum. We have bits of bluegrass country pop and gospel in Lady A music a sample.

 

 

<><><> 

 

 

आज जन्‍मदिवस है तेलुगु फिल्म निर्माता दसारी वीरा वेंकट दानय्या का। (जन्म 1 अप्रैल 1961), जिन्हें डी. वी. वी. दानय्या के नाम से जाना जाता है। तीन दशक के करियर में उन्होंने 20 से अधिक फिल्मों का निर्माण किया है। दानय्या ने अपने करियर की शुरुआत 1992 में फंतासी कॉमेडी फिल्म जांबा लाकिडी पंबा के सह-निर्माता से की। निर्माता/प्रस्तोता के रूप में उनकी फिल्मोग्राफी में समुद्रम (1999), मनसुन्ना माराजू (2000), शिवमणि (2003), देसमुदुरु (2006), दुबई सीनु (2007), कृष्णा (2008), ओय! (2009), जुलयी (2012), नायक (2013), निन्नु कोरी (2017), भारत अने नेनु (2018) और आरआरआर (2022) शामिल हैं।

 

 

<><><> 

 

 

आज जन्‍मदिवस है विनोद कुमार अल्वा का। (जन्म 1 अप्रैल 1963) वे एक भारतीय अभिनेता हैं, जिन्होंने मुख्य रूप से तेलुगु सिनेमा में काम किया है और कन्नड़, तमिल और मलयालम फिल्मों में दिखाई दिए हैं। तेलुगु फिल्म उद्योग में उन्हें विनोद कुमार के नाम से जाना जाता है। वे भारत में कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तुर से हैं। उन्हें कार्तव्यम (1990), सीतारत्नम गारी अब्बाय (1992) और पुलिस ब्रदर्स (1994) जैसी तेलुगु फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।

 

 

<><><> 

 

 

आज जयंती है अभिनेत्री जबीन जलील की। (अंग्रेज़ी: Jabeen Jalil, जन्म- 1 अप्रॅल, 1936, दिल्ली) जबीन जलील हिन्दी सिनेमा के प्रेमियों के लिए 1950 और 60 के दशक में एक जाना पहचाना नाम था। अभिनेत्री जबीन जलील अपने समय में दर्शकों के बीच काफ़ी प्रसिद्ध रहीं। क़रीब 20 साल के अपने कॅरियर के दौरान भले ही जबीन ने महज़ 24 हिन्दी और 4 पंजाबी फ़िल्मों में काम किया हो, लेकिन अपनी ख़ूबसूरती और दिलकश अभिनय के दम पर उस जमाने में उन्होंने लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया। हिन्दी सिनेमा का स्वर्ण काल कहलाए जाने वाले उस दौर की चर्चित अभिनेत्री जबीन सिनेमा के क्षेत्र में प्रोडयूसर के रूप में भी सक्रिय रहीं।

 

 

<><><> 

 

 

और अब समय आपसे विदा लेने का हो गया है। अब अनुमति दीजिए कार्यक्रम आज सवेरे यहीं समाप्त करने की।

अगर आप आज सवेरे कार्यक्रम को दोबारा सुनना चाहते हैं तो लॉग-ऑन कर सकते हैं हमारी वेबसाइट newsonair.gov.in पर।

 

Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.

 

 

<><><>