Download
Mobile App

android apple
signal

March 31, 2025 10:21 AM

printer

Aaj Savere

रमजान का पव‍ित्र महीना सम्‍पन्‍न हुआ और आज ईद-उल-फितर श्रद्धा और उल्‍लास के साथ मनाया जा रहा है। आप सभी को आकाशवाणी की ओर से इस पर्व की ढेरों शुभकामनाएं।
नमस्‍कार सुप्रभात Good morning! 31 मार्च – सोमवार की इस नई सुबह में आकाशवाणी गोल्‍ड पर न्‍यूज़ मैगजीन आज सवेरे में आप सभी का अभिनंदन है। आज सवेरे के आज के अंक के साथ मैं हूँ देवेंद्र त्रिपाठी और साथ हैं रेणू कटारिया। नमस्‍कार रेणू।

Eid Mubarak, dear listeners! A very joyous and blessed Eid to you all! Today, we celebrate love, unity, and gratitude. May this Eid bring happiness, peace, and endless blessings to your homes. Stay with us for special songs, heartwarming stories, and exciting surprises. Let’s make this Eid unforgettable together! Keep your smiles bright and your hearts full. Eid Mubarak from all of us!
Hello devendra and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring to you, our daily news magazine programme, Aaj Savere- where in we give the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 31st of MARCH 2025.

 

<><><> 

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल छत्‍तीसगढ के मोहभाटा और बिलासपुर जिलों में 33 हजार सात सौ करोड रुपए की विकास परियोजनाओं का उदघाटन और शिलान्‍यास किया।
[PM PROJECTS BILASPUR – ]
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्‍तीसगढ के नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों में स्‍थायी शांति का नया युग देखा जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तीन लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश कराया गया। उन्होंने कहा कि सरकार केवल चार दीवारी नहीं बनाती बल्कि इन घरों में रहने वाले लोगों के जीवन का भी निर्माण करती है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने अभनपुर-रायपुर रेलखंड पर एमईएमयू ट्रेन सेवा का भी उदघाटन किया।

 

<><><> 

 

The Ministry of Home Affairs (MHA) announced that the extension of the Armed Forces (Special Powers) Act (AFSPA) for another six months in parts of Manipur, Arunachal Pradesh, and Nagaland, starting tomorrow. In Manipur, AFSPA will continue in all districts except for those under the jurisdiction of 13 police stations in five districts – Imphal West, Imphal East, Thoubal, Bishnupur, and Kakching. The state has been grappling with ethnic violence since May 2023.
The law has also been extended in eight districts of Nagaland and parts of five others, while in Arunachal Pradesh, AFSPA applies to Tirap, Changlang, Longding districts, and certain areas in Namsai district.

The decision follows a review of the law and order situations in these regions, where the AFSPA has been in place to address security concerns. Manipur has been under President’s Rule since February 13, following ongoing ethnic violence.

 

<><><> 

 

उत्तराखंड में श्री गंगोत्री धाम के कपाट इस वर्ष अक्षय तृतीया यानी 30 अप्रैल को सुबह साढ़े दस बजे खुलेंगे। इसी दिन श्री यमुनोत्री धाम के कपाट भी खुलेंगे जिसका समय  मंदिर समिति द्वारा 3 अप्रैल को यमुना जयंती पर घोषित किया जाएगा।

श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को प्रातः 6 बजे और श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को प्रातः 7 बजे खुलेंगे। यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ– उत्तराखंड के चार प्रमुख धाम हैं। प्रतिवर्ष लगभग अक्टूबर-नवंबर के आसपास छह महीने के लिए इन मंदिरों के कपाट बंद हो जाते हैं और अप्रैल-मई के दौरान गर्मियों में खुलते हैं।
चारधाम यात्रा यमुनोत्री से गंगोत्री और केदारनाथ होते हुए बद्रीनाथ में समाप्त होती है।

 

<><><> 

 

US President Donald Trump has threatened Iran with bombings and secondary tariffs if Tehran does not come to an agreement with Washington over its nuclear program. In a telephone interview with NBC News, Trump said US and Iranian officials are talking but did not elaborate. In his first 2017-21 term, Trump withdrew the US from a 2015 deal between Iran and world powers that placed strict limits on Tehran’s disputed nuclear activities in exchange for sanctions relief. Trump also reimposed sweeping US sanctions. Since then Iran has far surpassed the agreed limits in its escalating program of uranium enrichment. Tehran has so far rebuffed Trump’s warning to make a deal or face military consequences. Iran sent a response through Oman to Trump’s letter in which he urged Tehran to reach a new nuclear deal. Western powers accuse Iran of having an clandestine agenda to develop nuclear weapons capability by enriching uranium to a high level of fissile purity, above what they say is justifiable for a civilian atomic energy program. Tehran says its nuclear program is wholly for civilian energy purposes.

 

<><><> 

 

ईद-उल-फितर आज पूरे देश में मनाई जा रही है। इसके साथ ही आज रमजान का महीना भी समाप्त हो रहा है। इस मौक़े पर आज ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की नमाज अता की जा रही है। राजधानी दिल्ली में जामा मस्जिद, फतेहपुरी मस्जिद और शाही ईदगाह में विशेष नमाज अता की जाएगी।

राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति ने लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी हैं। राष्‍ट्रपति दौपदी मुर्मु ने कहा कि ईद-उल-फितर रोजा और इबादत के पूरा होने का त्‍योहार है। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की है कि यह पर्व शांति, प्रगति और खुशहाली लेकर आएगा तथा सकारात्‍मक सोच के साथ आगे बढने की शक्ति प्रदान करेगा।

उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि ईद सांस्कृतिक विविधता और एकजुटता का प्रतीक है। उन्‍होंने आशा व्यक्त की कि यह पर्व उन मूल्यों के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित करेगा जो हमारे जीवन को दिशा देते हैं और एक मज़बूत, समृद्ध राष्ट्र के रूप में हमें एकजुट बनाए रखते हैं।

 

<><><> 

 

Moving on to the world of sports, Olympian Deepak Punia and Udit settles for Silver medals at Asian Wrestling Championships in Amman, Jordan yesterday. We have more from our Correspondent:

While Deepak Punia won Silver in the Men’s freestyle 92kg weight category, Udit bagged Silver in 61kg weight division. Dinesh defeated Turkmenistan’s Zyyamuhammet Saparov in 125 kg category to win a bronze medal. With this, India secured a total of 10 medals including one gold, three silver and six bronze at the event.


Next we have from IPL Cricket, where Rajasthan Royals defeated Chennai Super Kings by 6 runs at the Barsapara Cricket Stadium in Guwahati last night. Nitish Rana who played a sensational knock of 81 off 36 balls for Rajasthan was declared Player of the Match. In today’s fixture, Mumbai Indians will host Kolkata Knight Riders at Wankhede Stadium. The match will start at 7:30 PM.
And in Indian Super League (ISL) Football, Jamshedpur Football Club defeated NorthEast United Football Club by 2-0 in Shillong to enter the semi-finals. With this, Jamshedpur FC will now play Mohun Bagan Super Giant across two legs of the semi-final on 3rd and 7th of April respectively, whereas NorthEast United FC have been eliminated from the competition. CHIRAG JHA, AKASHVANI NEWS, DELHI.”

 

<><><> 

चेन्‍नई, हैदराबाद और बैगलूरू से खबरें

Chennai is experiencing extremely hot temperatures for the last couple of days, with various locations marking their highest temperature of the year. Senthamarai Kannan, Director of Regional Weather Forecasting Centre has said that the rain activity may start in the southern Tamil Nadu next week, and by April, there could be thunderstorm activity in northern Tamil Nadu.

 

<><><> 

 

Madras Veterinary College organised a three-day training programme on ‘Further Processing and Value Addition of Meat’. The training includes the significance of processing in the meat industry, types, preparation, determination of the cost price of meat products, government schemes and subsidies, and loans available for meat processing. The training also included the demonstration of preparing meat items and it was attended by 24 trainees from across the state.

 

<><><> 

 

दिल्ली सहित पूरे देश में ईद-उल-फितर का त्‍योहार बड़े धूम-धाम से आज मनाया जा रहा है। कल आखिरी रोजे के साथ ही रमजान का पवित्र महीना सम्‍पन्‍न हुआ। धार्मिक मान्‍यता के अनुसार रोजा आत्मा की शुद्धि और आत्म-अनुशासन का विकास को समर्पित होता है। ईद अल-फ़ितर, कृतज्ञता और खुशी का दिन है, जहाँ लोग अपने परिवारों और दोस्तों के साथ मिलते हैं, दान देते हैं और रमज़ान के दौरान शक्ति और धैर्य के लिए ईश्‍वर को धन्यवाद देते हैं।

 

<><><> 

 

चैत्र नवरात्रि के अवसर पर आज दूसरे दिन दिल्‍ली के विभि‍न्‍न मंदिरों में बडी संख्‍या में श्रद्धालू पहुंच रहे हैं। झंडेवालान, छतरपुर और कालकाजी सहित राजधानी के विभिन्‍न मंदिरों में श्रद्धा और भक्ति का संगम देखा जा रहा है। घंटे और घडियाल के साथ श्रद्धालू नौ दुर्गा के ब्रह्मचारिणी और चंद्रघंटा रूपों की पूजा अर्चना कर रहे हैं। इस वर्ष चैत्र नवरात्रि की द्वितीया और तृतीया तिथियां एक ही दिन हैं। हर दिन मां के अलग स्वरूप की पूजा का खास महत्व होता है। कल नवरात्रि के प्रथम दिन और हिन्‍दू नववर्ष के उपलक्ष्‍य में राजधानी में विभिन्‍न धार्मिक और सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में दिल्ली विधानसभा परिसर में सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर और कैलासा बैण्‍ड ने एक संगीतमय प्रस्‍तुति दी। दिल्‍ली सरकार हिन्‍दू नववर्ष से रामनवमी और हनुमान जयंती के बाद आंबेडकर जयंती तक विभिन्‍न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।

 

<><><> 

 

दिल्‍ली पुलिस ने शहर में अवैध रूप से रह रहे दो बांग्‍लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह भारत-बांग्लादेश सीमा के पास नदी के रास्ते अवैध रूप से देश में घुसे थे और पहचान से बचने के लिए विभिन्न स्थानों पर रह रहे थे। इस मामले में निर्वासन प्रक्रिया, विदेशी पंजीकरण कार्यालय- एफआरआरओ की दिल्ली शाखा की सहायता से शुरू हो गई है।

 

<><><> 

 

नई दिल्‍ली स्थित संविधान सदन में पहली अप्रैल से तीन दिवसीय विकसित भारत युवा संसद 2025 शुरू होगा। केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के नेतृत्व में इसका आयोजन होगा। हमारे संवाददाता ने बताया कि यह आयोजन पारंपरिक युवा संसद का नया रूप है, जो युवाओं को राजनीति और सार्वजनिक नीति से जोड़ने तथा शासन और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए एक शक्तिशाली मंच के रूप में कार्य करता है।

 

<><><> 

 

The Ugadi festival was celebrated with religious fervour across the Karnataka yesterday. It marks the beginning of a new year in the state. The day also marks the changing of seasons from winter to spring. After the oil bath and decorating the house with mango leaves and rangoli, reading of the panchang or almanac is a ritual. It is also a ritual to prepare a mix of jaggery and neem flowers and have it after the puja. It denotes that one must accept good and bad with equal measure. Preparing dishes such as Holige, Ambode, raw mango rice and payasa or kheer is a must. The temples arranged special puja and arati yesterday. The Bull temple in Bengaluru, Chamundeshwari temple in Mysuru, Kukke Subramanya temple in Dakshina Kannada district among others organised special events on the day of Ugadi.

 

<><><> 

 

मुंबई-समाचार

गुड़ी पड़वा के अवसर पर कल मुंबई का पहला एलिवेटेड नेचर ट्रेल वॉकवे पर्यटकों के लिए खोला गया। महाराष्ट्र के कौशल विकास, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने वॉकवे का उद्घाटन किया। यह ट्रेल कमला नेहरू पार्क से मालाबार हिल के वन क्षेत्रों से होकर गुज़रती है और गिरगांव चौपाटी के पास अरब सागर के मनोरम दृश्य के साथ समाप्त होती है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) द्वारा विकसित यह परियोजना सिंगापुर के ट्रीटॉप वॉकवे से प्रेरित है। स्थानीय लोगों के लिए टिकट की कीमत ₹25 और विदेशी पर्यटकों के लिए ₹100 है। आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक एक्सेस कंट्रोल सिस्टम और आपातकालीन निकास मार्ग लागू किए गए हैं।

 

<><><> 

 

मुंबई पुलिस ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के फ्री फ्लाइट जोन में पैराग्लाइडिंग, गुब्बारे उड़ाने और प्रकाश उत्सर्जित करने वाली वस्तुओं के इस्तेमाल पर 60 दिनों का प्रतिबंध लगा दिया है। अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि इन वस्तुओं से विमान की लैंडिंग, टेक-ऑफ या अन्य विमानन संचालन में बाधा नहीं आनी चाहिए। अधिकारियों ने बताया कि हवाई क्षेत्र में गुब्बारे उड़ रहे थे और विमानों पर लेजर किरणें पड़ रही थीं, खास तौर पर जुहू एयरोड्रोम और नौसेना एयर स्टेशन आईएनएस शिकरा के पास, जिससे विमानन सुरक्षा को खतरा पैदा हो रहा था। ये प्रतिबंध 31 मार्च से 29 मई तक प्रभावी रहेंगे। पुलिस ने चेतावनी दी कि उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

<><><> 

 

चिली और एनएफडीसी फिल्म महोत्सव का छठा संस्करण रविवार को सिनेमा के सार्वभौमिक भाषा के रूप में यादगार उत्सव के साथ संपन्न हुआ। महोत्सव की पांच दिवसीय सफलता पर विचार करते हुए, एनएफडीसी के महाप्रबंधक रामकृष्णन ने लोगों को एकजुट करने के लिए सिनेमा की शक्ति पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भाषाएं भले ही अलग-अलग हों, लेकिन भावनाएं सार्वभौमिक हैं। चिली के प्रतिनिधि गुस्तावो गोंजालेज ने एनएफडीसी के साथ साझेदारी को एक खूबसूरत यात्रा बताया।

 

<><><> 

 

The Telangana government has launched the scheme to distribute fine rice at free of cost to the poor through ration shops. Launching the programme formally at a public meeting at Huzurnagar in Suryapet district coinciding with Ugadi festival, Chief Minister A Revanth Reddy claimed that the landmark initiative is aimed at ensuring food security with dignity and it is the country’s first scheme to distribute fine rice free of cost.  The state government will supply 6 kilograms of fine rice per person per month at free of cost through the Public Distribution System (PDS) to all eligible ration cardholders, starting tomorrow. The scheme is expected to benefit over three crore people, accounting for nearly 85 percent of the state population.

Speaking at the occasion, The Chief Minister called the scheme ‘historic,’ declaring that the days of the poor eating inferior rice were over. He emphasised that coarse rice distributed earlier was rejected by beneficiaries, leading to rampant misuse. He added that the government is ensuring that the intended beneficiaries actually consume the grain and are not forced to sell it by offering fine rice.

 

<><><> 

 

कोलकाता-समाचार

कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल में भी ईद का पर्व आज मनाया जा रहा है। कोलकाता की नखोदा मस्जिद कमेटी ने कल चांद दिखने की घोषणा की। कोलकाता में ईद की बड़ी नमाज रेड रोड मैदान इलाके में अदा की जाएगी। मुस्लिम समुदाय के लोग खुशी के इस त्योहार को बड़े उल्लास के साथ मना रहे हैं।

 

<><><>

दिल्‍ली – राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में आज का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।  
मुम्बई और आसपास साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान 23 और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। न्‍यूनतम तापमान 24 और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है।
Chennai is expected to have a Partly cloudy sky. The minimum temperature was 26 degree Celsius and maximum will be around 35 degree.
Bengaluru is also expected to have partly cloudy sky. The minimum temperature was 21 degree Celsius and maximum will be around 34 degree.
Hyderabad is expected to have partly cloudy sky with haze. The temperature will hover between minimum of 25 degree and a maximum of 39 degree Celsius.

 

<><><> 

 


 THIS DAY IN HISTORY

1774- भारत में पहला डाक सेवा कार्यालय खोला गया।
1808 – The Kingdom of Westphalia was created in France.
1867- बंबई में प्रार्थना समाज की स्थापना हुई।
1889 – The Eiffel Tower was dedicated to Paris in a ceremony presided over by the tower’s designer Gustave Eiffel. The ceremony was also attended by French Prime Minister Pierre Tirard and 200 construction workers.
1870: अमेरिका में पहली बार किसी अश्वेत नागरिक ने वोट दिया। अश्वेतों को समान अधिकार दिलाने  की दिशा में यह एक बड़ी कामयाबी थी।
1959 – The Dalai Lama and his entourage crossed the border into India, after which he was granted political asylum by the Indian government.
2011 – भारतीय जनगणना आयोग द्वारा जारी किए गए 15वीं जनगणना के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार     भारत की जनसंख्या पिछले दस वर्षों में 17.64 प्रतिशत बढ़कर 2011 में 121 करोड़ हो गई।     साक्षरता दर 9.2 प्रतिशत बढ़कर 74.04 हो गई।
1964 – The last tram travelled on the streets of Mumbai between Bori Bunder and Khodadad tram terminus (now Dadar T.T.).

 

<><><> 

 

अब नमन और स्‍मरण करते हैं उन महान लोगों को जिनका आज जयंती, पुण्‍य तिथ‍ि और जन्‍म दिन है।

पुण्य तिथि- श्यामजी कृष्ण वर्मा (4 अक्टूबर, 1857-31 मार्च, 1930)  श्रोताओं भारत वह देश है जिसने वर्ष 1947 से पहले जिस पराधीनता का अभिशाप झेला हम उसकी कल्पना भी वर्तमान में नहीं कर सकते। इसी पराधीनता से देश को मुक्ति दिलाने में असह्य पीड़ा सहते हुए लाखों की संख्या में देश के सपूतों ने अपना सर्वस्व गँवा दिया।  

श्याम जी कृष्ण वर्मा उन्हीं वीर सपूतों में एक थे। स्वामी दयानंद सरस्वती के सान्निध्य में संस्कृत व वेद-शास्त्रों का ज्ञान प्राप्त किया। 1885 से 1889 के बीच तत्कालीन रतलाम के दीवान पद पर रहे। श्यामजी कृष्ण वर्मा ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से 1883 में बी.ए. की डिग्री प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय थे। अंग्रेज़ी शासन को हटाने के लिए विदेशों में भारतीय युवाओं को एकजुट और प्रेरित करने वाले भी वह पहले भारतीय थे। श्यामजी कृष्ण वर्मा भारत की स्वतंत्रता लिए “सरकार से असहयोग” को प्रमुख साधन समझते थे। वे कहा करते थे कि यदि भारतीय, विदेशी हुकूमत को सहयोग देना बंद कर दें तो अंग्रेज़ी शासन एक ही रात में धराशायी हो सकता है।  

उनका दावा था कि भारतीय जनता की लूट और हत्या करने के लिए सबसे अधिक संगठित गिरोह अंग्रेज़ों का ही है।  उनका मानना था कि हमारी कार्रवाई का प्रमुख साधन रक्तरंजित नहीं है, किन्तु बहिष्कार का उपाय है।  उनकी इच्‍छा थी कि उनके शरीर त्‍यागने के बाद उनकी अस्थियों को मातृ भूमि मिले। 31 मार्च, 1930 को जिनेवा में उनका निधन हुआ। लेकिन उनकी अंतिम इच्‍छा पूरी हुई उनकी मृत्यु के 73 वर्ष बाद जब 2003 में उनकी अस्थियां देश की धरती पर लाई गईं।  

 

<><><> 

 

Sir Isaac Newton (4 January [O.S. 25 December] 1643 – 31 March [O.S. 20 March] 1727) was an English polymath active as a mathematician, physicist, astronomer, alchemist, theologian, and author. Newton was a key figure in the Scientific Revolution and the Enlightenment that followed.His book Philosophiæ Naturalis Principia Mathematica (Mathematical Principles of Natural Philosophy), first published in 1687, achieved the first great unification in physics and established classical mechanics. Newton also made seminal contributions to optics, and shares credit with German mathematician Gottfried Wilhelm Leibniz for formulating infinitesimal calculus, though he developed calculus years before Leibniz. He contributed to and refined the scientific method, and his work is considered the most influential in bringing forth modern science………………………………………

जन्म दिन- गुरु अंगद देव (31 मार्च, 1504 ; 28 मार्च, 1552) सिक्खों के दूसरे गुरु – गुरू अंगद देव का आज जन्म दिवस है। गुरु नानक के बाद सिक्खों के दूसरे गुरु अंगद देव इस पद पर 7 सितम्बर, 1539 से 28 मार्च, 1552 तक रहे। गुरु अंगद देव महाराज जी में ऐसी अध्यात्मिक क्रियाशीलता थी, जिससे पहले वे एक सच्चे सिख और फिर एक महान् गुरु बने। गुरु अंगद देव ‘लहिणा जी’ भी कहलाते हैं। ये पंजाबी लिपि गुरुमुखी के जन्मदाता हैं, जिसमें सिक्खों की पवित्र पुस्तक आदिग्रंथ के कई हिस्से लिखे गए। ईश्वरीय गुणों से भरपूर महान् और प्रभावशाली व्यक्तित्व के स्वामी थे गुरु अंगद देव।

गुरु नानक देव जी ने अपने पुत्रों को नहीं बल्कि गुरु अंगद देव को अपना उत्तराधिकारी इसलिए बनाया क्योंकि वे उनकी कसौटी पर खरे उतरे। वह लगभग 7 वर्ष तक गुरु नानक देव के साथ रहे और उनके बाद उन्होंने सिख पंथ की गद्दी सभाली। उन्होंने खडूर साहिब को धर्म प्रचार का केन्द्र बनाया और गुरू नानक देव की वाणी का लेखन किया। जाति-पाति के भेद से हट कर लंगर प्रथा चलाई, मल्लों के अखाड़े खोले, हुमायूँ का अहंकार तोड़ा, पंजाबी भाषा का प्रचार शुरू किया, गुरुमुखी की स्वतन्त्र लिपि दी, गुरु नानक देव की जीवनी लिखी और बाबा अमर दास को गद्दी दे कर अपने सांसारिक उत्तरदायित्वों से मुक्त हो गये।

[Sri Guru Angad Dev Ji  Birender Dhillon, Shamsher Lehri Bawa-Gulzar Devotional Song – ]
James Cleveland “Jesse” Owens (September 12, 1913 – March 31, 1980) was an American track and field athlete who won four gold medals at the 1936 Olympic Games.Owens specialized in the sprints and the long jump and was recognized in his lifetime as “perhaps the greatest and most famous athlete in track and field history”.He set three world records and tied another, all in less than an hour, at the 1935 Big Ten track meet in Ann Arbor, Michigan, a feat that has never been equaled and has been called “the greatest 45 minutes ever in sport”. He achieved international fame at the 1936 Summer Olympics in Berlin, Germany, by winning four gold medals: 100 meters, long jump, 200 meters, and 4 × 100-meter relay. He was the most successful athlete at the Games and, as a black American man, was credited by ESPN with “single-handedly crushing Hitler’s myth of Aryan supremacy”.[6]The Jesse Owens Award is USA Track & Field’s highest accolade for the year’s best track and field athlete. Owens was ranked by ESPN as the sixth-greatest North American athlete of the 20th century and the highest-ranked in his sport. In 1999, he was on the six-man short-list for the BBC’s Sports Personality of the Century.

John Donne (/dʌn/ DUN; 1571 or 1572 – 31 March 1631) was an English poet, scholar, soldier and secretary born into a recusant family, who later became a cleric in the Church of England.[2] Under Royal Patronage, he was made Dean of St Paul’s Cathedral in London (1621–1631).[1] He is considered the preeminent representative of the metaphysical poets. His poetical works are noted for their metaphorical and sensual style and include sonnets, love poems, religious poems, Latin translations, epigrams, elegies, songs and satires. He is also known for his sermons.Donne’s style is characterised by abrupt openings and various paradoxes, ironies and dislocations. These features, along with his frequent dramatic or everyday speech rhythms, his tense syntax and his tough eloquence, were both a reaction against the smoothness of conventional Elizabethan poetry and an adaptation into English of European baroque and mannerist techniques.

No man is an island,
Entire of itself.
Each is a piece of the continent,
A part of the main.
If a clod be washed away by the sea,
Europe is the less.
As well as if a promontory were.
As well as if a manor of thine own
Or of thine friend’s were.
Each man’s death diminishes me,
For I am involved in mankind.
Therefore, send not to know
For whom the bell tolls,
It tolls for thee.

पुण्य तिथि-मीना कुमारी- (1 अगस्त, 1933- 31 मार्च, 1972) अपने दौर की मशहूर भारतीय अदाकारा महजबीं बानो को भी हम याद कर रहे हैं क्‍योंकि उन्‍होंने आज ही के दिन इस दुनिया से रूखसत ली। दुखांत कहानी वाली फ़िल्मों में इनकी यादगार भूमिकाओं के लिये याद की जाने वाली इस अदाकारा का फिल्‍मी पर्दे पर नाम था मीना कुमारी। मीना कुमारी ने वर्ष 1939 से 1972 तक काम किया।
मीना कुमारी का फिल्मी सफ़र 1952 में आई फिल्म बैजू बावरा से शुरू हुआ। उन्हें इसी फिल्‍म के लिए पहली सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला।
मीना कुमारी की दायरा, दो बीघा ज़मीन और परिणीता भी उनकी चर्चित फिल्‍मों में से हैं। उनके अभिनय की खास शैली और मोहक आवाज़ का जादू छाया रहा और लगातार दूसरी बार उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।

1962: साहिब बीबी और गुलाम ने चार फिल्मफेयर पुरस्कार जीते, जिसमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी शामिल है। साहिब बीबी और गुलाम को ऑस्कर में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के लिए चुना गया था। भारतीय सिने जगत की मील का पत्थर कही जाने वाली फ़िल्म पाक़ीज़ा लगभग 14 वर्षों में बनी। पाकीज़ा के रिलीज़ के तीन हफ़्ते बाद मीना कुमारी ने महज़ 38 वर्ष की उम्र में इस दुनिया से रुखसत ले ली।

 

<><><> 

 

देवेंद्र – और अब आपसे विदा लेने का समय है। आप स्वस्थ रहें, खुश रहें इन्हीं शुभकामनाओं के साथ दीजिए देवेंद्र त्रिपाठी और ======== को कार्यक्रम आज सवेरे समाप्त करने की अनुमति। लेकिन आप सुनते रहें आकाशवाणी गोल्ड। आज सवेरे कार्यक्रम दोबारा सुनना चाहते हैं तो लॉग-ऑन कर सकते हैं हमारी वैबसाइट newsonair.gov.in पर।

7.59.32 –  Coming up is Samachar Prabhat followed by Morning News. नमस्कार!

Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.

 

<><><> 

Most Read

View All

No posts found.