आकाशवाणी गोल्ड पर एक नए सप्ताह की नयी सुबह का आगाज़ हो चूका है और रोज की तरह ये सुबह भी लाई है एक नई उम्मीद की किरण। उम्मीद हमेशा हमारे चेहरे पर मुस्कान लाती है क्योंकि जब हम किसी की मुस्कुराहट की वजह बनते हैं, किसी का दर्द बाटते हैं तो जिन्दगी और भी खुशनुमा हो जाती है। इसलिए हम तो आपसे यहीं कहेंगे
सॉन्ग-किसी की मुस्कुराहटों पर हो निसार
इसी के साथ शुरुआत करते है कार्यक्रम आज सवेरे की, जिसमें हम आपके लिए लेकर आते हैं ताज़ा तरीन ख़बरों के साथ वो सारी जानकारी जिनका आपसे है सरोकार। आज सवेरे के इस अंक के साथ हूँ मै आपका होस्ट और दोस्त सिद्धार्थ सिंह और मेरे साथ है मेरी कोहोस्ट – शगुन चोपड़ा सभी सुनने वालों को हमारा नमस्कार और शगुन- आपको भी नमस्कार
<><><>
Hello SIDHARTH and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring to you, our daily news magazine programme, Aaj Savere- where in we give the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 17th of MARCH 2025.
नजर डालते हैं अब तक के मुख्य समाचारों पर-
मुख्य समाचारः-
प्रधानमंत्री-पॉडकास्ट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जोर देकर कहा है कि भारत तटस्थ नहीं है बल्कि शांति के लिए मज़बूती से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भारत शांति के बारे में जो भी बोलता है, दुनिया उसे सुनती है, क्योंकि भारत गौतम बुद्ध और महात्मा गांधी की भूमि है। श्री मोदी ने पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ बातचीत में कहा कि भारतीय सद्भाव में विश्वास करते हैं और शांति के समर्थक होते हैं।
आपको बता दें लेक्स फ्रिडमैन अमरीका के पॉडकास्टर हैं। पहले वो कम्पूयटर साइन्टिस्ट थे और बाद में उन्होंने बतौर पॉडकास्टर बहुत ख्याति अर्जित की। उन्होंने राजनीति, विज्ञान, तकनीकी, खेल के क्षेत्रो की जानी मानी प्रतिभाओं का पॉ़डकास्ट किया है जो बेहद लोकप्रिय हुए। फ्रिडमैन ने प्रधानमंत्री मोदी के पॉडकास्ट से पहले लगभग दो दिन का उपवास रखा था और इससे पता चलता है कि इस पॉडकास्ट को लेकर फ्रिडमैन कितने उत्साहित थे और साथ ही प्रधानमंत्री मोदी दुनिया में कितने लोकप्रिय हैं।
अपने पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि पडो़सी देशों के बीच मतभेद होते ही हैं और कभी-कभी असहमति होना भी स्वभाविक है। उन्होंने कहा कि ध्यान इस पर केन्द्रित होना चाहिए कि मतभेद विवाद में परिवर्तित नहीं हों।
कृत्रिम बुद्धिमता-ए.आई. पर श्री मोदी ने बल देते हुए कहा कि दुनिया इस क्षेत्र में कितनी भी आगे बढ जाए, यह भारत के बिना अधूरा है। उन्होंने कहा कि ए.आई. वास्तव में सहयोग का विषय है और भारत इसके विकास में महत्वपूर्ण सहयोग कर रहा है।
आज कल परीक्षाओं का दौर चल रहा है। ऐसे में एक प्रश्न के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देकर कहा कि परीक्षाएं किसी विद्यार्थी की क्षमता को मापने की अंतिम परीक्षा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा पर चर्चा के माध्यम से उन्हें विद्यार्थियों से सीधे संवाद करने, उनकी चिंताओं को सुनने और शिक्षा के प्रति उनके विचारों को समझने का अवसर प्राप्त हुआ।
<><><>
Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the 10th edition of Raisina Dialogue 2025 in New Delhi today. Prime Minister of New Zealand, Christopher Luxon, will join the inaugural session as the Chief Guest, and deliver the keynote address. The three-day Dialogue will be held from today till Wednesday.
The theme this year is “Kālachakra – People, Peace and Planet”. During the event, decision makers and thought leaders of the world will engage each other across conversations in various formats, over six thematic pillars. These include Politics Interrupted: Shifting Sands and Rising Tides; Resolving the Green Trilemma: Who, Where, and How, and Digital Planet: Agents, Agencies and Absences.
The Dialogue will witness participation of representatives from about 125 countries.
The participants include Ministers, former Heads of State and Heads of Government, Military Commanders, Captains of Industry, Technology Leaders, Academics, Journalists, Scholars on Strategic Affairs, Experts from leading Think Tanks, and Youth. The Raisina Dialogue is India’s premier conference on geopolitics and geoeconomics committed to addressing the most challenging issues facing the global community.
<><><>
Prime Minister Narendra Modi will hold talks with his New Zealand counterpart Christopher Luxon in New Delhi today, covering various aspects of India-New Zealand relations. The visiting leader will also call on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhawan this afternoon.
Mr Luxon arrived in New Delhi yesterday on a five-day visit to India.
The Prime Minister is accompanied by a high-level delegation, including Ministers, senior officials, businesses, media and members of the Indian diaspora community. Mr Luxon will also visit Mumbai where he will have interactions with business leaders.
<><><>
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए ऐप लॉन्च करेंगी। इस ऐप का उद्देश्य योजना के दूसरे दौर के लिए आसान पंजीकरण की सुविधा से भागीदारी को बढ़ाना है। इसके लिए आवेदन 31 मार्च तक स्वीकार किए जाएंगे। आवेदक ऐप का लाभ मोबाइल फोन से उठा सकेंगे। सीमित कंप्यूटर पहुंच की चुनौती के समाधान के रूप में यह ऐप कई आवेदकों के लिए उपयोग के अनुकूल विकल्प प्रदान करता है।
<><><>
The Trump administration in the United States is considering imposing a new travel ban that could affect citizens from as many as 43 countries, including Pakistan, Afghanistan, and Russia. A draft list of recommendations by security officials proposes categorising countries into three groups -Red, Orange, and Yellow – to restrict travel. Being placed on the Red List would mean a complete ban on entering the United States.
Pakistan and Russia are included in the “Orange List,” which consists of 10 countries facing restricted travel rather than an outright ban. Other countries in the “Orange List” include Myanmar, Belarus, Leone, South Sudan, and Turkmenistan.
The draft also places 10 countries, including Afghanistan, Iran, Libya, North Korea, and Bhutan, on the Red List, meaning their citizens could face a full visa suspension.
<><><>
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री-चीता
हमारी अगली खबर उन लोगों के लिए है जो वाइल्ड लाइफ में रूचि रखते हैं।
शगुन आप इस दहाड़ को सुनकर समझ गईं होंगी कि हम बात करने वाले हैं चीतों कि
मध्य प्रदेश के श्योपुर में कूनो नेशनल पार्क-केएनपी में आज से पांच और चीतों का परिवार घूमते नजर आएगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से लाई गई गामिनी जो मादा चीता है उसे कल कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा जाएगा। गामिनी के साथ उसके दो नर और दो मादा शावक भी होंगे। इस साल फरवरी महिने में चार चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया था। यह तीसरी बार है जब चीतों को केएनपी में छोड़ा जा रहा है।
आपको बता दे कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपना 72वां जन्मदिन प्रकृति के बीच मनाया था और उन्होंने इस मौके पर कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 8 चीतों को छोड़ा था। इसके बाद उन्होंने इन चीतों की तस्वीरें भी ली थीं। अलग-अलग एंगल से ली गईं ये तस्वीरें अपने आप में बहुत कुछ कह रही थीं और सोशल मीडिया पर यह काफी वायरल भी हुई थी। दरअसल, पीएम मोदी का वाइल्ड लाइफ से प्रेम किसी से छिपा नहीं है. वह जब भी प्रकृति के बीच जाते हैं तो उनके ही होकर रह जाते हैं।
<><><>
Moving on to the world of sports, the Kabaddi World Cup 2025 is set to begin in England this evening. The Indian Men’s team will start their campaign against Italy at Wolverhampton. The match will begin at 5:30 PM IST.
“This is the second edition of the Kabaddi World Cup being hosted by World Kabaddi, and for the first time it is happening outside Asia. The defending champions India in the men’s and women’s competition will look to maintain their legacy in this edition too. In the group stage, the Indian men’s team will compete with Italy, Scotland, Wales and China, while the Indian women’s team will be up against Wales and Poland.
Next we have from Cricket, where India clinched the inaugural International Masters League T20 title beating West Indies by 6 wickets in Raipur last night. After electing to bat first, Brian Lara’s West Indies Masters got restricted to just 148 for 7, which Sachin Tendulkar led India Masters chased in the 18th over, with Ambati Rayudu’s 74 off 50 balls, who also got the Player of the Match award.
Next update is from the IPL T20 league, where the defending champions Kolkata Knight Riders have signed left-arm fast bowler Chetan Sakariya as a replacement player for Umran Malik after he has been ruled out of the season due to injury. Sakariya has been signed up at a price of 75 lakh rupees. CHIRAG JHA, AKASHVANI NEWS, DELHI.”
<><><>
In our bilingual live phone-in programme “Public Speak” at 9.30 tonight, we will bring an insightful discussion on the “Birth Defects and Related Issues” with Dr. Prabudh Goel, Professor of Paediatric Surgery, AIIMS, New Delhi and Dr. Surender Singh Bisht, HOD, Paediatrics & Neonatology, Swami Dayanand Hospital, New Delhi.
During the program listeners will have the opportunity to ask our experts questions about how to identify birth defects, how to seek timely intervention and cure for it.
To participate, simply dial the telephone numbers 011 – 23 42 10 50 and 011 – 23 31 44 44, 9:30 PM onwards.
Alternatively, you can also send your queries via WhatsApp to the number 92 89 09 40 44 or post your questions on X with the hashtag AskAir.
<><><>
और अब रूख करते मेट्रो न्यूज का। सबसे पहले जानते हैं चेन्नई का हाल शगुन से..
शगुन चेन्नई
सिद्धार्थ जी हा अब समय है राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के समाचारों का
Chennai metro
The leather and non leather footwear industry will generate more than one million jobs in five years. Executive director – T.Selvam told that the expansion of the industry is unique and relates to the global trends and modern day trends and targets. He told that India is seen as a major manufacturing hub of footwear and leather and a reliable supplier of high quality products. Manufacturers for Nike, Adidas and crocs have established and expanded their production.
<><><>
दिल्ली-समाचार
दिल्ली- दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन मिलाप के अंतर्गत दो नाबालिग लापता लड़कों और एक लापता नाबालिग लड़की को सुरक्षित रूप से उनके परिवार से मिलाने का कार्य किया है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि लापता बच्चों का पता लगाने में एक स्पेशल पुलिस टीम ने सफलता हासिल की। इस टीम में महिला कांस्टेबल समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने लापता बच्चों की तलाश में अहम भूमिका निभाई।
दिल्ली- अभिविन्यास कार्यक्रम
दिल्ली विधान सभा कल से नव-निर्वाचित सदस्यों के लिए दो दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन करेगी। इस कार्यक्रम का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे।
कार्यक्रम का उद्देश्य विधायकों को संसदीय प्रक्रिया, आचार संहिता और सुशासन की सर्वोत्तम प्रथाओं की जानकारी प्रदान करना है। विधान सभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह अभिविन्यास कार्यक्रम विधायकों की विधायी क्षमताओं को सुदृढ़ करने की एक महत्वपूर्ण पहल है।
दिल्ली- जल निकासी
दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और लोक निर्माण विभाग मंत्री प्रवेश वर्मा ने कल बारापुला, कुशाक और सुनहरी पुला डिपो के पास जल निकासी की स्थिति की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा नालों की साफ-सफाई उचित व्यवस्थ नहीं है, जिसके कारण जल निकासी की भी समस्या है। उन्होंने पिछली सरकारों पर आरोप लगाया कि नालों की सफाई को कभी गंभीरता से नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि दिल्ली के लोगों को भविष्य में जलभराव जैसी समस्याओं का सामना न करना पड़े।
<><><>
शगुन अब आप बताएं बैंगलुरू मेट्रो के क्या समाचार हैं.
Right Sidharth will focus on Bengluru metro news
The Japanese Consulate General in Bengaluru – Nakane has said that, learning the Japanese language can open doors for Indians to pursue higher studies and earn lucrative employment opportunities in Japan.
He was speaking at the inauguration of the Japan Film Festival, organised by the Global Languages Study Centre of Bengaluru City University and the Consulate General of Japan in Bengaluru. He informed that both India and Japan have vibrant cultural, economic and educational ties and this has created vast opportunities for the youth in India.
The Advisor to the Japanese External Affairs Ministry, Professor Ashok Kumar Chawla, who addressed the gathering through video conference, said that India has a talented pool of skilled and proficient human resources. He added that Japan, which faces a human resources crunch, has opened its door to professional human resources from India.
<><><>
मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देरी
अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने कल नवी मुंबई में नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे निर्माण स्थल का दौरा किया और सोशल मीडिया पर साझा किया कि अब हवाई अड्डे का उद्घाटन जून में होने की उम्मीद है। इससे पहले, अडानी समूह ने घोषणा की थी कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन 17 अप्रैल तक किया जाएगा। अडानी समूह और सिडको के बीच साझेदारी में विकसित किए जा रहे इस हवाई अड्डे को सालाना 90 मिलियन यात्री क्षमता को संभालने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
अब जानते हैं-हैदराबाद मेट्रो के समाचार शगुन से.
Hyderabad Metro News
In Telangana, 22 out of the State’s 33 districts have recorded maximum temperatures exceeding 40 degrees Celsius with the ongoing heatwave intensifying across the state.
According to the Telangana Development Planning Society data, Asifabad registered the highest temperature at 42.4 degrees Celsius during the past 24 hours.
State capital city – Hyderabad, also felt the impact of the rising mercury. Some places in the city and surrounding areas recorded a maximum temperature of 39.6 degrees Celsius. Meanwhile, the India Meteorological Department has issued a yellow heatwave alert for several districts in the state.
<><><>
अब नज़र डालते है देश की सांस्कृतिक राजधानी कोलकाता के समाचारों पर
कोलकाता-समाचार
पश्चिम बंगाल सरकार के विभिन्न विभागों को धन आवंटन पर आज विधान सभा में चर्चा शुरू होगी। पहला भाग प्रश्नोत्तर सत्र के लिए समर्पित होगा और दूसरा भाग शहरी और नगरपालिका विभाग को आवंटन पर होगा।
<><><>
सिद्धार्थ: श्रोताओं आप सुन रहे हैं कार्यक्रम आज सवेरे आकाशवाणी गोल्ड पर सिद्धार्थ और शगुन के साथ- और अब जानते हैं कि आज मेट्रोज में मौसम कैसा रहने वाला है। सबसे पहले बात दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के मौसम कि।
दिल्ली में आसमान साफ रहेगा लेकिन दिन के व्यक्त तेज़ हवाएं चलने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।
मुम्बई में आसमान साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है।
कोलकाता में आज मौसम विभाग ने मौसम गर्म रहने का अनुमान व्यक्त किया है। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है।
और अब, चेन्नई, हैदराबाद और बैगलूरू के मौसम का हाल जानते हैं शगुन से
Chennai is expected to have a Partly cloudy sky. The minimum temperature was 23 degree Celsius and maximum will be around 35 degree.
Bengaluru is expected to have a Mainly clear sky. The minimum temperature was 18 degree Celsius and maximum will be around 35 degree.
Hyderabad is expected to have partly cloudy sky with haze. The temperature will hover between minimum of 23 degree and a maximum of 41 degree Celsius.
<><><>
और अब समय है इतिहास के पन्नों में दर्ज उन घटनाओं पर नज़र डालने का जो आज के दिन का इतिहास बन गई।
461- On March 17, 461 A.D., Saint Patrick, Christian missionary, bishop and apostle of Ireland, died at Saul, Downpatrick, Ireland. Today he is honored with the annual holiday of St. Patrick’s Day. The first St. Patrick’s Day parade, though, took place not in Ireland, but the United States. Records show that a St. Patrick’s Day parade was held on March 17, 1601 in a Spanish colony As the years went on, the parades became a show of unity and strength. These days, March 17 is a day of international celebration, as millions of people around the globe put on their best green clothing to watch parades and toast the luck of the Irish.The Irish and non-Irish alike commonly participate in the “wearing of the green”-sporting an item of green clothing the Irish national plant, in the lapel.
1521 – आज ही के दिन 1521 में पुर्तगाली खोजकर्ता फ़र्दिनान्द मैगलन फिलीपींस पहुंचे। मैगलन ने प्रशांत महासागर का नामकरण किया था। समुद्री मार्ग से सम्पूर्ण पृथ्वी के चक्कर लगाने वाले प्रथम व्यक्ति भी मैगलन ही है। जब ये पृथ्वी के चक्कर लगा रहे थे तब इन्होंने और इनके साथियो ने देखा कि ये सागर अन्य सागरो की तुलना मे शांत है तब इसका नाम प्रशांत महासागर पड़ा।
1861 – 17 मार्च, 1861 को इटली का एकीकरण यानि unification हुआ जिसके बाद इटली के साम्राज्य की घोषणा हुई और विक्टर इमैनुएल द्वितीय ने अपने लिए और अपने उत्तराधिकारियों के लिए इटली के राजा की उपाधि ग्रहण की ।
1905 – Albert Einstein finished his scientific paper detailing his Quantum Theory of Light.
1958 – The first solar-powered satellite, Vanguard 1, was launched from Cape Canaveral, Florida; the small satellite—it weighed less than four pounds—stopped transmitting in 1964.
1987 – में आज ही के दिन सुप्रसिद्ध क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने क्रिकेट से संन्यास लिया था। ये भारत और पाकिस्तान के बीच बंगलुरु में 13-17 मार्च 1987 में खेला गया टेस्ट मैच था। उन्होंने अपने 16 साल के क्रिकेट करियर में अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर 35 शतक लगाए । क्रिकेट इतिहास के महानतम सलामी बल्लेबाजों में से एक के रूप में पहचाने जाने वाले गावस्कर ने125 टेस्ट मैचों में 10 हज़ार 122 रन बनाये।
1992 – On March 17, 1992, white South Africans voted overwhelmingly in a referendum to end minority rule, by a margin of 68.7 percent to 31.2 percent. Thus ending the turbulent period called apartheid, a racial segregation policy that separated the minority white population by designating areas and activities prohibited to Black people.
<><><>
ब्रिगेडियर राय सिंह यादव (अंग्रेज़ी: Brigadier Rai Singh Yadav, जन्म- 17 मार्च, 1925; मृत्यु- 23 मार्च, 2017) आज ही जयंती है ब्रिगेडियर राय सिंह यादव की जो सन 1967 में नाथू ला और चो ला संघर्ष में अपनी वीरता के लिये जाने जाते थे।
उन्होंने संघर्षों के दौरान अनुकरणीय साहस और नेतृत्व का प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें भारत के दूसरे सर्वोच्च सैन्य सम्मान ‘महावीर चक्र’ से सम्मानित किया गया था। राय सिंह यादव को नाथू ला के बाघ के रूप में भी जाना जाता है। 1967 में नाथू ला पोस्ट पर चीनी सैनिकों ने अचानक कब्ज़ा करने की कोशिश की । उस समय चंलेफ्टिनेंट कर्नल राय सिंह यादव जो एक टुकड़ी का नेतृत्व कर रहे थे, उन्होंने चीनियों को ललकारा। उनकी फौजी टुकड़ी चीनियों के सामने डट गयी। आमने-सामने की जंग शुरू हो गयी। कर्नल राय सिंह यादव के पेट में मशीन-गन का बर्स्ट लगा और वो गंभीर रूप से घायल हो गये, लेकिन इस जांबाज़ ने मोर्चा नहीं छोड़ा और दुश्मन सैनिकों को मार भगाया।इस मुक़ाबले में असाधारण वीरता और अदम्य सहस के लिए राव राय सिंह यादव को बहादुरी के दूसरे सबसे बड़े सम्मान ‘महावीर चक्र’ से नवाज़ा गया। भारतीय सेना के इस वीर सपूत को उनकी जयंती पर देश का सलाम।
<><><>
deaths
1) Christian Andreas Doppler (29 November 1803 – 17 March 1853) mathematician and physicist. He was inspired by the dazzling light of stars his revolutionary theory of the Doppler effect, has deeply influenced many areas of modern science and technology, including medicine. His work has laid the foundations for modern ultrasonography and his ideas are still inspiring discoveries. He formulated the principle known as the Doppler effect allow me to explain Doppler effect a bit, it is the apparent difference between the frequency at which sound or light waves leave a source and that at which they reach an observer, caused by relative motion of the observer and the wave source. This phenomenon is used in astronomical measurements, in radar and modern navigation. The Doppler effect is used in studying the motion of stars and to search for double stars and is an integral part of modern theories of the universe. He also correctly predicted that his theory would some day be utilized by astronomers to more accurately measure the movements and distances of stars.
<><><>
कल्पना चावला
कल्पना चावला (अंग्रेज़ी: Kalpana Chawla, जन्म- 17 मार्च, 1962; मृत्यु- 1 फ़रवरी, 2003)
आज ही जयंती है भारतीय अमरीकी अंतरिक्ष यात्री और अंतरिक्ष शटल मिशन Expert कल्पना चावला का । वे कोलंबिया अन्तरिक्ष यान में मारे गए सात यात्री दल सदस्यों में से एक थीं। कल्पना चावला का जन्म 17 मार्च, 1962 ई. को हरियाणा के करनाल क़स्बे में हुआ था। कल्पना चावला अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय (बाद में उन्होंने अमेरिका की नागरिकता ले ली थी) महिला थीं।
कल्पना चावला ने 1982 में चंडीगढ़ से एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग तथा 1984 में टेक्सास विश्वविद्यालय से एरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढाई की । उन्होंने 1988 में कोलोरेडो विश्वविद्यालय से डॉक्टर ऑफ़ फ़िलॉसफ़ी की डिग्री प्राप्त की। इसी वर्ष कल्पना ने नासा के एम्स रिसर्च सेंटर में काम करना शुरू किया। 1994 में उनका चयन बतौर अंतरिक्ष-यात्री किया गया।
कल्पना की पहली अंतरिक्ष उड़ान एस. टी. एस.-87 कोलंबिया स्पेस शटल से संपन्न हुई तथा इसकी अवधि 19 नवंबर से 5 दिसंबर, 1997 थी। कल्पना की दूसरी और अंतिम उड़ान 16 जनवरी, 2003 को ‘कोलंबिया स्पेस शटल’ से ही शुरू हुई। यह 16 दिन का मिशन था। उन्होंने अपने सहयोगियों सहित लगभग 80 परीक्षण और प्रयोग किए।
1 फरवरी 2003 का दिन दुनिया के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है
कोलंबिया को रनवे पर लैंड करने में सिर्फ 12 मिनट का वक्त बचा था.
यही वो तारीख है जब कोलंबिया अपना अंतरिक्ष मिशन खत्म करने के बाद धरती पर लौट रहा था और दुर्घटना का शिकार हो गया था. इसमें सवार सभी सातों लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें भारत की बेटी कल्पना चावला भी थीं
आपने सुना होगा की भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीती विलियम्स पिछले 9 महीने से स्पेस में हैं उन्हें वापस लाने के लिए स्पेसएक्स का रॉकेट फॉल्कन 9 लॉन्च किया गया है और वो जल्द ही धरती पर आ जाएंगी
After her first flight, Chawla said, “When you look at the stars and the galaxy, you feel that you are not just from any particular piece of land, but from the solar system.”
Shortly after the Columbia disaster, scientists named seven asteroids after each crewmember as a “celestial memorial.” To mark the first anniversary of the disaster, NASA also named seven hills on Mars for the lost crew.
“Chawla was selected in honor of her prominent place in history as the first woman of Indian descent to go to space,” her journey has been part of textbooks which imprints the minds of children and adults alike and inspires to aim for the stars and will continue to do so for generations to come.
कल उन्होंने एक फोटो भी साझा की है जिसमें स्पेस में एक एलियन उन्हें ग्रीट करता हुआ दिखाई दे रहा है।
<><><>
Steve Harley (27 February 1951 – 17 March 2024) singer-songwriter and front man of the rock group Cockney Rebel. The band achieved six UK hit singles in the mid-1970s, including “Judy Teen”, “Mr. Soft”, and the number one “Make Me Smile (Come Up and See Me)”. Harley later scored a further three UK hit singles as a solo artist, including “The Phantom of the Opera”, a duet with Sarah Brightman. And i think the best way to cherish a musician is to listen to their creations which will remain with us forever so listeners this is the best years of our lives
<><><>
Nathaniel Adams Coles (March 17, 1919 – February 15, 1965) POPULARLY Nat “King” Cole
singer, jazz pianist, and actor. Cole’s career as a jazz and pop vocalist started in the late 1930s and spanned almost three decades where he found success and recorded over 100 songs that became hits on the pop charts. HE HAS many notable singles to his name including “Unforgettable”, “Smile”, “L-O-V-E”, “Nature Boy”, “When I Fall in Love”, “Let There Be Love”, “Mona Lisa”, “Autumn Leaves”, “Stardust”, “Straighten Up and Fly Right”, “The Very Thought of You”, “For Sentimental Reasons”, “Embraceable You” and “Almost Like Being in Love” and listeners you definitely have to , have to listen to this beautiful song
Autumn leaves-song
<><><>
साइना नेहवाल (अंग्रेज़ी: Saina Nehwal, जन्म: 17 मार्च, 1990)
आज ही जन्मदिन है भारत की प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की । साइना नेहवाल को भारत सरकार ने खेलों में उनके विशेष योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया।
<><><>