कौन सी बात नई ऐ दिले नाकाम हुई
शाम से सुबह हुई और सुबह से फिर शाम हुई
सुप्रभात,नमस्कार,गुड मॉर्निंग शुक्रवार के एक नए दिन की एक नयी सुबह में ये है समाचार मैगज़ीन प्रोग्राम आज सवेरे जिसमें होते हैं राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय एवं मेट्रो समाचार,मौसम का हाल, इतिहास के कुछ रोचक पन्ने और समाज के कुछ विशेष महानुभावों की पुण्यतिथि,जयंती या जन्मदिन के बारे में जानकारी! तो स्वीकार कीजिये आप ही के अपने रवि कपूर और अनिता आनन्द हम दोनों का नमस्कार!
Hello RAVI and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring you, our forever exciting, daily news magazine programme, Aaj Savere — where in the next half an hour we will bring you the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 12th April 2024. So, let’s begin with the headlines.
<><><>
The Election Commission today issued notification for the third phase of Lok Sabha election. Elections will be held in 94 Lok Sabha seats in 10 States and two Union Territories in this phase. All 26 seats of Gujarat, 14 seats of Karnataka, 11 seats of Maharashtra, 10 seats of Uttar Pradesh, Eight seats of Madhya Pradesh, Seven seats of Chhattisgarh, Five seats of Bihar, Four seats each in Assam and West Bengal, two seats each in Goa and Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu and one seat in Jammu and Kashmir will go to polls in this third phase.
Notification for Betul constituency in Madhya Pradesh was also issued today. Election for Betul Parliamentary constituency which was to be held in 2nd Phase was adjourned due to the death of a contesting BSP candidate. Nominations can be filed till 19th of this month. Voting for this phase will be held on 7th May.
<><><>
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार अभियान में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस जोर शोर से जुटी है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बाडमेर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। केन्द्रीय राज्य मंत्री और बाडमेर से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में बाडमेर के आदर्श स्टेडियम में इस विजय शंखनाद जनसभा का आयोजन किया गया है। इसके बाद श्री मोदी शाम को दौसा में रोड शो का नेतृत्व करेंगे। हमारे संवददाता ने खबर दी है कि श्री मोदी के अतिरिक्त भारतीय जनता पार्टी के कई अन्य स्टार प्रचारक आज लोकसभा सीटों के लिए चुनाव लड रहे पार्टी उम्मीदवारों के प्रचार अभियान में शामिल होंगे।
<><><>
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कल असम के डिब्रूगढ़ में कई रैलियां कीं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कल गुवाहाटी में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। आम आदमी पार्टी नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज तिनसुकिया और सोनितपुर में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।
<><><>
In Uttarakhand, star campaigners have ramped up their efforts to bolster support for their party candidates. Today, the political arena in Uttarakhand will witness the fervor of Senior BJP leader and Defense Minister Rajnath Singh, as he is scheduled to hold back-to-back rallies in Garhwal and Kumaon divisions. Mr Singh will address a public gathering in Champawat, Chamoli, and Kashipur with a strategic focus on capturing the attention of the military-influenced electorate in the region. Uttarakhand’s hilly terrain boasts a considerable number of voters with military affiliations, many of whom have family members actively serving or retired from the armed forces. Today, Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini is also arriving in Haridwar, to attend public gathering at various places in support of the BJP candidate.
<><><>
भारत-पेरू व्यापार समझौते की सातवें दौर की बातचीत कल नई दिल्ली में सम्पन्न हो गई। इस दौरान दोनों देशों के बीच प्राथमिकताओं, द्विपक्षीय कारोबार और आपसी हित के मुद्दों पर बातचीत हुई। इनके अलावा वार्ता में वस्तुओं का व्यापार, सेवा व्यापार, उद्गम के नियम, स्वच्छता और पादप स्वच्छता उपाय मुद्दे भी शामिल थे। बैठक में दोनों पक्षों के लगभग साठ प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
<><><>
भारत में नेपाल के राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा ने भारतीय व्यापारिक समुदाय से नेपाल में निवेश पर विचार करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि इस हिमालयी राष्ट्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए भारत का पहला नंबर है। नई दिल्ली में आयोजित “इंडस्ट्री आउटरीच मीट” में को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, नेपाल का सबसे बड़ा निवेशक भारत है। नेपाल में कुल निवेश का एक तिहाई हिस्सा भारत से है। नेपाल में निवेश को बढ़ावा देने के मामले में भारत नंबर वन है। उन्होंने कहा कि भारतीय निवेशकों को नेपाल जाने और जलविद्युत क्षेत्र में निवेश करने में रुचि लेनी चाहिए। भारत में नेपाल दूतावास और पीएचडीसीसीआई द्वारा कल राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित “उद्योग आउटरीच मीट” में दूत ने भारतीय व्यापारियों को नेपाल में आमंत्रित किया। यह आयोजन नेपाल निवेश शिखर सम्मेलन 2024 से पहले आयोजित किया गया है, जो 28-29 अप्रैल को काठमांडू में आयोजित किया जाएगा।
<><><>
Prime Minister Narendra Modi chaired a meeting to review preparedness for the ensuing heat wave season yesterday. During the meeting, he was briefed about the temperature outlook for the period from April to June this year including the forecasts for the upcoming hot weather season, the likelihood of above normal maximum temperatures over most parts of the country, especially over Central India and western peninsular India. The preparedness in the health sector was also reviewed in terms of essential medicines, intravenous fluids, ice packs, ORS and drinking water. The timely dissemination of essential awareness material especially in regional languages through all platforms such as television, radio and social media was stressed upon.
<><><>
जम्मू-कश्मीर में, लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की तैयारी में, जिला चुनाव कार्यालय और भारतीय वायु सेना के संयुक्त प्रयासों से कल किश्तवाड़ जिले के मारवाह और वारवान क्षेत्रों में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। आकाशवाणी जम्मू संवाददाता ने बताया कि 144 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल-सीएपीएफ और 44 जम्मू-कश्मीर पुलिस अधिकारियों सहित कुल 188 कर्मियों को मारवाह और वारवान क्षेत्रों के लिए तीन भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों द्वारा एयरलिफ्ट किया गया। यह पुरुषों और मतदान सामग्री की पहली एयरलिफ्ट है। मारवाह और वारवान के सुदूर और बर्फीले इलाकों की लॉजिस्टिक चुनौतियों से कुशलतापूर्वक किया गया, 16 उड़ानों के साथ सुरक्षा कर्मियों को इन क्षेत्रों में पहुंचाया गया। यह तैनाती आगामी आम चुनावों के लिए किश्तवाड़ जिले में लागू किए जा रहे व्यापक सुरक्षा उपायों का हिस्सा है। 12,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित सिंथन और मारगाम-टॉप के माध्यम से मारवाह और वारवान क्षेत्रों तक सड़क संपर्क बर्फ से ढके क्षेत्रों के कारण आने जाने की चुनौती है। किश्तवाड़ उधमपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है और जिले में पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव होने हैं। जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मारवाह में 19 और वारवान में 12 सहित 31 मतदान केंद्रों पर मतदान दलों, चुनाव रसद और सामग्री के सुरक्षित परिवहन के लिए विशेष व्यवस्था की है।
<><><>
In Shooting, three Indian women shooters are all set to begin their quest for the lone remaining quota place left to be won in the pistol discipline, as the ISSF’s final Olympic Qualification Championship gets underway in Rio De Janeiro from today.Two teenagers — Asian Games champion Palak and Chandigarh’s Sainyam — as well as Surbhi Rao, will try and claim the second Paris Olympics quota place in women’s 10 metre air pistol. Indian shooters have already won a record 19 quota places for the Paris 2024 Games, including all eight in rifle, seven in pistol and four in shotgun.
<><><>
आईपीएल क्रिकेट में कल रात मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सात विकेट से हरा दिया। आज लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाइंट्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।
<><><>
India clinched a total of three medals on the opening day of Asian Wrestling Championships at Bishkek in Kyrgyzstan yesterday. 19-year-old Udit won the silver medal in the Men’s 57kg category while Abhimanyou in Men’s 70kg and Vicky in Men’s 97kg grabbed the bronze medals. A total of five Indian wrestlers, all in the men’s freestyle division, were in action. Rohit in 67kg and Parvinder Singh in 79kg also competed but could not finish on the podium. Udit, lost to Japan’s Kento Yumiya 4-5 in the gold medal match to settle for the silver medal. This was the first time since 2019 that India did not win the gold medal in the category.
<><><>
अब चेन्नई, बैंगलूरू और हैदराबाद के समाचारों की जानकारी दे रही हैं
The Director of public health Dr.T.S.Selvavinayagam has asked health authorities across the State to set up ORS counters in all state run health facilities. All primary health centres will offer a glass of oral rehydration solution free of cost as the heat is increasing in recent days. The doctors have advised to take precautions and prevent health complications and deaths due to heat wave conditions. A letter has been sent to District Officials he has directed block health officers and second level officers to ensure ORS solutions are refilled frequently.
<><><>
The department of Instrumentation and Control Engineering, NIT Trichy organised an hands-on training in the area of health instrumentation for students, research scholars , staff and faculty members of the Institute. A planned and realistic approach fully realising the momentary limitations can lead to better patient care. Some recent techniques which are safe and clinically useful are economically feasible even in rural hospitals. Maintenance of instruments is an important aspect which is receiving due attention. Instruments are bound to play a vital role in health care in the years ahead . The main objective of the session is to encourage students to nurture innovation in designing cost effective prototype instruments to cater the requirements for the medical industry.
<><><>
The Federation of Karnataka Chambers of Commerce and Industry, FKCCI has formally appealed to the Karnataka Electricity Regulatory Commission, KERC for the directives to implement the Time of Day or ToD scheme as per the Electricity (Rights of Consumers) Amendment Rules 2023. In its letter to the Commission, FKCCI has mentioned that the scheme had to be rolled out by April 1st. The Time of Day scheme once implemented will fix power tariff not less than 1.20 times the normal tariff during the peak period for industries and commercial consumers. This will be applicable for those consumers whose maximum demand for electricity will be more than 10 kw. To encourage solar usage, the Federation has requested KERC to reduce tariffs at least 20 percent less than the normal tariff for those using solar power. It has urged upon the regulatory commission to give directions for the implementation of smart meters. It has also sought intervention of the Commission to promote EV charging infrastructure to encourage electric vehicles.
<><><>
The enforcement authorities in Hyderabad have seized over 34 lakh 39 thousand rupees in cash for violating Model Code Conduct yesterday. Hyderabad District Electoral Officer and GHMC Commissioner Ronal Rose informed that the authorities also seized various other goods worth over 56 thousand rupees and 50 ltrs of liquor. With this, the seized cash ever since the election schedule announced has gone up to over 13 crore 31 lakh rupees and goods seized worth over 1.87 crore in Hyderabad alone. The authorities also registered 144 cases for violating the MCC.
<><><>
दिल्ली के सतर्कता निदेशालय ने कल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार को बर्खास्त कर दिया है। सतर्कता निदेशालय ने उनके खिलाफ 2007 के एक लंबित मामले का हवाला देते हुए यह आदेश पारित किया है। विभाग ने कहा कि विभव कुमार की नियुक्ति केंद्रीय सिविल सेवा के नियमों का उल्लंघन करके की गई थी। विभव कुमार पर सरकारी काम में बाधा डालने और शिकायतकर्ता को धमकी देने का भी आरोप है। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने विभव कुमार से कथित शराब घोटाले के संबंध में पूछताछ की थी।
<><><>
राजधानी की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार कल शाम सात बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक 228 दर्ज की गई। शून्य से 50 तक वायु गुणवत्ता अच्छी मानी जाती है। 51 से एक सौ तक के बीच वायु गुणवत्ता संतोषजनक, 101 से 200 के बीच सामान्य तथा 201 से 300 के बीच खराब मानी जाती है।
<><><>
मुंबई पुलिस ने मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर से संचालित एक फर्जी स्टॉक ट्रेडिंग कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए तीन कथित धोखेबाजों को गिरफ्तार किया है, जो एक गिरोह का हिस्सा थे और जो निवेशकों को भारी रिटर्न का वादा करके धोखा देते थे। मुंबई पुलिस की छापेमारी के दौरान जिस अवैध कॉल सेंटर का पता चला था, उसका इस्तेमाल निवेशकों को शेयर बाजारों में निवेश पर बहुत अधिक रिटर्न का वादा करके लुभाने के लिए किया जाता था। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को तीन लाख ग्राहकों के मोबाइल फोन नंबर समेत अन्य महत्वपूर्ण सामग्री वाला डेटा बरामद हुआ।
<><><>
कल गुरुवार को पालघर और ठाणे जिलों में तीन अलग-अलग घटनाओं में 18 महीने के लड़के सहित चार लोग डूब गए। पहली घटना में पालघर के वसई इलाके के भीगांव में 80 वर्षीय नटाल डाबरे और उनकी 56 वर्षीय बेटी मीनल डाबरे सुबह भोला झील में डूब गईं। पेल्हार के पास जबरपाड़ा में एक अन्य घटना में 18 महीने का रुद्र पिलाना अपने घर में पानी से भरे टब में डूब गया। उसके परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। तीसरी घटना में, काशीगांव के 31 वर्षीय इरफान पाशा घोड़बंदर की एक झील में डूब गए।
<><><>
महाराष्ट्र में बीड, लातूर, उस्मानाबाद, सांगली, परभणी और सोलापुर जिलों के कुछ इलाकों में गुरुवार को बिजली गिरने के साथ हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज विदर्भ के कुछ स्थानों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें अगले चार से पांच दिनों तक बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
<><><>
पश्चिम बंगाल में चुनाव के दिन चुनाव आयोग केंद्रीय बलों पर कड़ी नजर रखेगा। आयोग को विभिन्न पक्षों से शिकायतें मिली हैं कि अतीत में केंद्रीय बलों का उपयोग उनकी पूरी क्षमता से साजो-सामान की दृष्टि से नहीं किया गया। केंद्रीय बलों की आवाजाही और तैनाती पर नजर रखने के लिए निगरानी टीमें बनाई जाएंगी। यह निगरानी चुनाव से 48 घंटे पहले और चुनाव होने के बाद शुरू होगी। पश्चिम बंगाल में चुनाव से काफी पहले केंद्रीय बल आ चुके हैं। राज्य में पहले चरण के चुनाव के अंतर्गत कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में 19 अप्रैल को मतदान होगा। 40 से अधिक विकलांगता वाले दिव्यांगों और 85 से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए तीन सीटों पर घरेलू मतदान पहले ही शुरू हो चुका है।
<><><>
मैट्रो समाचार
आकाशवाणी एफ एम गोल्ड पर श्रोता सुन रहे है कार्यक्रम आज सवेरे रवि और अनिता आनन्द के साथ और कार्यक्रम आज सवेरे में अब बात मौसम की।
तो सबसे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का मौसम। दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे! न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है!
मुम्बई में दोपहर या शाम के समय बदल छाये रह सकते हैं! न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है!
कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे! न्यूनतम तापमान २5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है!
Chennai is expected to have Partly cloudy sky. The minimum temperature is 26 degrees Celsius and maximum will be around 35 degrees.
Bengaluru is expected to have Partly cloudy sky. The minimum temperature is 22 degrees Celsius and maximum will be around 36 degrees.
Hyderabad is expected to have Generally cloudy sky with Light Rain or Drizzle. The temperature will hover between a minimum of 25 degrees and a maximum of 37 degrees Celsius.
<><><>
और आइये अब पलटते हैं इतिहास के पन्नों को और जानते हैं कि इतिहास में आज के दिन क्या-क्या हुआ।
12 अप्रॅल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
1801 – William Carey fort was appointed the Professor of Bengali Language in fort at William College, Calcutta.
1801 – Ranjit Singh proclaimed himself Maharaja of Punjab.
1913 – Gandhiji in Indian Opinion draws attention to new Immigration Bill’s failure to fulfil terms of Provisional Settlement of 1911.
1945 – अमेरिका द्वारा ओकीनावा पर आक्रमण; जापानी मंत्रिमंडल का त्यागपत्र; अमेरिकी राष्ट्रपति रूजवेल्ट का देहान्त।
1967 – U. Thant,UN Secretary General, receives the first Nehru Award for international understanding.
1978 – India’s first double decker train was started between Victoria Terminus (CST) and Pune which beared the name as “Janta Express”,
1991 – खाड़ी युद्ध औपचारिक रूप से समाप्त।
1992 – The 350-tonne Buddha statue salvaged from the Hussain Sagar where it had sunk in 1990.
1998 – गिरिजा प्रसाद कोइराला नेपाल के नये प्रधानमंत्री नियुक्त।
2006 – साइप्रस के राष्ट्रपति तासोस पापादोलस 6 दिवसीय यात्रा पर भारत पहुँचे।
2008 – भारतीय मूल के ब्रिटिश उद्योगपति और सांसद लॉर्ड स्वराजपाल के स्वामित्व वाले केपेरो समूह ने पश्चिम बंगाल के सिंगूर में मोटर वाहन के पुर्जे बनाने की तीन इकाइयों को लगाने का फ़ैसला किया।
2010-ब्रिटिश-भारतीय लेखक राणा दासगुप्ता को महागाथा सोलो के लिए 2010 का कॉमनवैल्थ राइटर्स पुरस्कार देने की घोषणा की गई।
2014- मशहूर गीतकार गुलज़ार को वर्ष 2013 के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया गया।
The International Day of Human Space Flight is the annual celebration, held on 12 April, of the anniversary of the first human space flight by Yuri Gagarin (USSR). It was proclaimed at the 65th session of the United Nations General Assembly on 7 April 2011, a few days before the 50th anniversary of the flight.Yuri Gagarin crewed the Vostok 1 mission in 1961, completing one orbit around Earth over 108 minutes in the Vostok 3KA spacecraft, launched on a Vostok-K rocket from Baikonur Cosmodrome in Kazakhstan, USSR.In the Soviet Union, 12 April was commemorated as Cosmonautics Day since 1963, and is still observed in Russia and some former Soviet states. Yuri’s Night, also known as “World Space Party” is an international observance initiated in the United States in 2001, on the 40th anniversary of Gagarin’s flight.
<><><>
पुण्यतिथियों में आज सबसे पहला नाम है अपने ज़माने के सुप्रसिद्ध शायर ताज भोपाली का जिनका(जन्म: 1926, और जिन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा 12 अप्रॅल 1978; भोपाल में! वैसे ताज भोपाली का असली नाम मोहम्मद अली ताज था और जिन्होंने अपनी कलम के जादू से लिखा कि –
नुमाइश के लिए जो मर रहे हैं, वो घर के आइनों से डर रहे हैं,
बला से जुगनूओं का नाम दे दो,कम-से-कम रोशनी तो कर रहे हैं।
तुम्हे कुछ भी नहीं मालूम लोगो,फरिश्तों की तरह मासूम लोगो,
ज़मीं पर पांव आँखें आस्मां पर,रहोगे उम्र भर मग़मूम लोगो।
रहोगे कब तलक मज़लूम लोगो,रहोगे कब तलक मज़लूम लोगो
वैसे,कभी अपनी मोहब्बत से, कभी अपनी शायरी से और कभी-कभी अपनी बातों से ताज भोपाली लोगों को लुभाया करते थे। शक्लो-सूरत की परवाह उन्होने कभी नहीं की फिर भी उनका धुर काला रंग ज़बरदस्त दमकता रहता था। उनको अपनी इस फक़ीराना तबियत से इस क़दर आशनाई थी कि जब 60 के दशक में उन्हें सुप्रसिद्ध चरित्र अभिनेता अशोक कुमार के सेक्रेटरी जनाब एस.एम.सागर ज़िद करके फ़िल्मों में गीत लिखने को तत्कालीन बम्बई ले गए तो थोड़ा-बहुत वक़्त ही वे वहाँ रह पाए। भोपाल की गलियां सदा उनके कानो में ऐसी गूंजती रही कि काम-धाम छोड़-छाड़ वापस लौट आए। खैर,ताज भोपाली द्वारा लिखी 1969 की फ़िल्म ‘आंसू बन गए फूल’ में एक गीत,किशोर कुमार की आवाज़ में लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के संगीत के साथ बहुत प्रसिद्ध हुआ था,तो इस रेयर गीत को सुन लेते हैं क्योंकि ये गीत बहुत कम सुनने को मिलता है।
<><><>
Mohit Chattopadhyaya (also spelled Mohit Chattopadhyay) (1 June 1934 – 12 April 2012) was a Bengali Indian playwright, screenwriter, dramatist and poet. He was a leading figure in modern Indian drama.
Mohit Chattopadhyaya started his literary career as a poet and later shifted to writing plays. He started writing prose poetry along with his friends, and had little interest in rhyming. At first his poetry was published in various magazines and shortly it was published in book format as his anthology of poems.Subsequently, he stopped writing poems and devoted entirely to writing plays. From the very beginning he avoided writing realistic plays and wrote esoteric often highly political plays. Though he refused to be labelled as an Absurdist playwright, claiming his plays do not conform to the Philosophy of “The Theatre of the Absurd” but frequently he is referred as an exponent of Indian Absurd Drama. The cryptic nature of his plays encouraged critics to call his plays “Kimitibadi” (Kim+Iti) in Bengali, which in English meant, “What is it?”As a prolific playwright he has written over one hundred plays. Some of his plays have been translated in different languages and have been regularly performed by various theatre groups around India. Other than full-length plays, Mohit Chattopadhyaya has written One Act plays, Verse plays Curtain Raisers, Microplays; he has adapted, edited and translated a number of plays in Bengali from other languages.His lay Raajrakto (Guinea pig) is considered as a milestone in the history of Bengali political drama. Kolkata based theatre group Theatre Workshop under the direction of Bibhash Chokrobarty first performed the play in Kolkata. Later the play was translated into various languages. In Delhi Rajindernath directed the Hindi version. Famous actor Kulbhushan Kharbanda acted in the play. In Mumbai, Satyadeb Dubey directed the play and Amrish Puri acted in it. Amol Palekar acted in the Marathi version and Shymanand Jalan produced another Hindi version of the play.
<><><>
राजकुमार का वास्तविक नाम सिंगनाल्लुरु पुत्तस्वमाया मुथुराजु (अंग्रेज़ी: Singanalluru Puttaswamayya Muthuraju) है। (जन्म 24 अप्रैल, 1928 मद्रास-mrityu 12 अप्रॅल 2006 बंगलोर)
ये दक्षिण भारतीय सिनेमा के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले कन्नड़ फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता थे। अत: इन्हें कन्नड़ फ़िल्मों का सबसे महान् नायक कहा जाए तो यह कदापि ग़लत नहीं होगा। राजकुमार का जन्म 24 अप्रैल, 1928 को मद्रास में हुआ था। राजकुमार को राष्ट्रीय स्तर पर कन्नड़ फ़िल्म इंडस्ट्री को स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है। वर्ष 1995 में राजकुमार को हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े पुरस्कार दादा साहब फालके पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
<><><>
Herbert Jeffrey Hancock (born April 12, 1940) is an American jazz musician, bandleader, and composer. Hancock started his career with trumpeter Donald Byrd’s group. He shortly thereafter joined the Miles Davis Quintet, where he helped to redefine the role of a jazz rhythm section and was one of the primary architects of the post-bop sound. In the 1970s, Hancock experimented with jazz fusion, funk, and electro styles, using a wide array of synthesizers and electronics. It was during this period that he released perhaps his best-known and most influential album, Head Hunters.
Hancock’s best-known compositions include “Cantaloupe Island”, “Watermelon Man”, “Maiden Voyage”, and “Chameleon”, all of which are jazz standards. During the 1980s, he enjoyed a hit single with the electronic instrumental “Rockit”, a collaboration with bassist/producer Bill Laswell. Hancock has won an Academy Award and 14 Grammy Awards, including Album of the Year for his 2007 Joni Mitchell tribute album River: The Joni Letters.
<><><>
केदार शर्मा (अंग्रेज़ी: Kedar Sharma, जन्म: 12 अप्रैल, 1910, पंजाब; मृत्यु: 29 अप्रैल, 1999, मुंबई) भारतीय फ़िल्म निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखक और हिंदी फ़िल्मों के गीतकार थे। उन्हें बॉलीवुड में ऐसे फ़िल्मकार के तौर पर याद किया जाता है जिन्होंने राज कपूर,भारत भूषण, मधुबाला, माला सिन्हा और तनुजा को फ़िल्म इंडस्ट्री में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
<><><>
गुलशन बावरा (अंग्रेज़ी: Gulshan Bawra, जन्म- 12 अप्रैल, 1937, अविभाजित पंजाब; मृत्यु- 7 अगस्त, 2009, महाराष्ट्र) हिन्दी फ़िल्मों के सुप्रसिद्ध गीतकार थे। उनका मूल नाम गुलशन कुमार मेहता था। उन्हें ‘बावरा’ का उपनाम फ़िल्म वितरक शांतिभाई पटेल ने दिया था। बाद में यह नाम इतना प्रसिद्ध हुआ कि पूरा फ़िल्म उद्योग उन्हें इसी नाम से पुकारने लगा। तो सुन लेते हैं गुलशन बावरा द्वारा लिखे कुछ मधुर गीतों की झलक –
<><><>
चलते चलते आज का विचार कि ……दुनिया की हर चीज़ ठोकर लगने से टूट जाती है,एक कामयाबी ही है जो ठोकर खाकर ही मिलती है!
इसी विचार के साथ इजाज़त दीजिये रवि कपूर और अनिता आनन्द को आज सवेरे कार्यक्रम यहीं सम्पन करने की।
Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.
<><><>