Download
Mobile App

android apple
signal

January 6, 2025 8:55 AM

printer

Aaj Savere

सुप्रभात। एआईआर एफ एम गोल्ड पर कार्यक्रम आज सवेरे में आप सभी सुनने वालों को नवीन सक्‍सेना और मेरी सहयोगी अनीता आनन्‍द का नमस्कार और हार्दिक अभिनंदन।

मुख्य समाचार-

HELLO NAVEEN Good morning and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring you, our ever exciting, daily news magazine programme- Aaj Savere wherein over the next half an hour we will bring you the latest in National and international News, Metro City Updates, as well as some historical -information related to this day, that is 6th of JANUARY. So, let us begin with the headlines first.

 

<><><>

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री नए जम्मू रेलवे डिवीजन का उद्घाटन करेंगे जो क्षेत्र में आवागमन संपर्क के लिए काफी महत्वपूर्ण है। वे तेलंगाना में चरलापल्ली नए टर्मिनल स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे और ओडिशा में पूर्वी तटीय रेलवे के रायगढ़ रेलवे मंडल भवन की आधारशिला रखेंगे।

 

<><><> 

 

Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone for the new building for the Central Ayurveda Research Institute at Rohini, New Delhi yesterday virtually. The new state-of-the-art building will be constructed at the cost of around 185 crore rupees. The 2.92 acre facility will combine tradition and innovation, offering new opportunities for holistic healing, specialized clinics, and skill development. In his address, Mr Modi emphasised the government’s focus on making healthcare accessible to the poorest of the poor. Prime Minister said that the government is also promoting traditional Indian medicine systems like AYUSH and Ayurveda. He said that over the past decade, the AYUSH system has expanded to more than 100 countries. Mr Modi highlighted that the first World Health Organization (WHO) institution related to traditional medicine is being established in India. He added that a few weeks ago, he inaugurated the second phase of the All India Institute of Ayurveda. Prime Minister said India has potential to become the world’s health and wellness capital. Mr Modi said that the day is not far when, the world will adopt “Heal in India” as a mantra like “Make in India.”  

 

<><><> 

 

अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन आज नई दिल्‍ली में भारत के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजि‍त डोभाल से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकी -आईसीईटी और अन्य द्विपक्षीय विषयों पर व्यापक चर्चा होगी। उनका भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली जाने का भी कार्यक्रम है।

 

<><><> 

 

In our bilingual live phone-in programme “Public Speak” tonight at 09.30 pm, we will bring an insightful discussion on “Staying Safe during winter”. We would be joined in our studios by Dr. R. K. Jenamani, Scientist, India Meteorological Department and Dr. S. K. Sharma, Former HOD, Medicine Department, AIIMS, Delhi.

During the program listeners will have the opportunity to ask our experts questions about do’s and don’ts for staying safe during the winter season,  weather patterns and other related questions.
To participate, simply dial the telephone numbers 011 – 23421050 and 011 – 23314444, 9:30 PM onwards tonight. Alternatively, you can also send your queries via WhatsApp to the number 9289094044 or post your questions on X with the hashtag AskAir.

 

<><><> 

 

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह ने घोषणा की कि वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद ने बुखार कम करने और दर्द से राहत प्रदान करने में व्‍यापक रूप से इस्‍तेमाल होने वाली पैरासिटामोल औषधि के उत्‍पादन के लिए एक स्‍वदेशी तकनीक विकसित की गई है। श्री सिंह ने कहा कि इस नवाचार का उद्देश्‍य इस औषधि को बनाने के लिए आयातित तत्‍वों पर निर्भरता कम करने और पैरासिटामोल के विनिर्माण में भारत को आत्‍मनिर्भर बनाना है।

 

<><><> 

 

The Commission of Air Quality Management (CAQM) Sub-Committee on Graded Response Action Plan GRAP, has revoked Stage-III of revised GRAP in the entire National Capital Region with immediate effect. However, all actions under Stages II and I (one) will remain invoked. They will be implemented, intensified, monitored and reviewed by all agencies concerned in the entire NCR to ensure that the Air Quality Index levels do not rise further in the coming days.

While comprehensively reviewing the overall air quality parameters of Delhi-NCR, the Sub-Committee observed that owing to the favourable meteorological conditions and continuous rains since early morning, the AQI of Delhi has been continuously improving. The AQI has been recorded as 335 at 5 PM and the forecast suggests that the AQI levels to further go down. It added, there is a likelihood of the average AQI of Delhi to remain in “Poor” category in the coming days owing to the favourable meteorological conditions.

 

<><><> 

 

अमरीका भीषण शीत तूफ़ान का सामना कर रहा है जिससे लाखों अमरीकी नागरिकों के प्रभावित होने की आशंका है। अमरीका के राष्ट्रीय मौसम विभाग ने कहा है कि अमरीका के मध्य में आरंभ हुए शीत तूफ़ान के अगले कुछ दिनों में पूर्व दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है। शीत तूफान की वजह से केंटकी, वर्जीनिया, कंसास, अर्कांसस और मिसौरी सहित कई राज्यों में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है। शीत तूफ़ान के देश में पूर्व दिशा की ओर बढ़ने की आशंका से अमरीका के कुल 30 राज्यों में मौसम संबंधी चेतावनी जारी की गई है।

 

<><><> 

 

Cold wave conditions continue to sweep North India. India Meteorological Department (IMD) has said that minimum temperatures in Jammu and Kashmir, Ladakh, Gilgit, Baltistan, and Muzaffarabad are likely to witness a gradual fall of 4-5 degrees Celsius in the coming 4-5 days. IMD has forecast heavy rainfall accompanied by thunderstorms and lightning in isolated parts of Himachal Pradesh today. Dense fog conditions are likely to prevail in Punjab, Haryana, Chandigarh, Delhi, Uttar Pradesh, Rajasthan, West Bengal, Sikkim, Bihar, Jharkhand, and the northeastern regions during the night and morning hours for the next 2 days. IMD said there will be no significant change in minimum temperatures across northwest, central, and western India during the next 3-4 days.

 

<><><> 

The State  Tourism Minister R.Rajendran inaugurated the 22nd Indian Dance Festival at Mamallapuram yesterday. The month long Indian Dance Festival will run till the 21st of the month. The State Government is also planning for a 20 Crore conference hall with state of the art facilities and novel amenities. Last year over 28 crore people had visited Tamilnadu Over 89 thousand visitors had witnessed this dance festival in 2023 and in 2024 crossed over one lakh . This year the count is expected to increase. The Indian Dance Festival celebrates India’s classical dance heritage with performances of Bharatanatyam, Kathak, Kuchipudi, Odissi, Kathakali, Mohiniyattam and Assamese dance.

 

<><><> 

 

दिल्ली विकास प्राधिकरण- डीडीए की सस्ता घर आवास योजना के लिए लाभार्थियों के लिए जागरूकता फैलाने और पंजीकरण में आसानी सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली में विशेष शिविर लगाए जाएंगे। इस योजना के तहत श्रमिकों, ऑटो टैक्‍सी ड्राइवरों, वीर-नारी, पूर्व सैनिकों, वीरता और अर्जुन पुरस्कार विजेताओं, दिव्यांगजनों और एससी/एसटी वर्ग को लाभ मिलेगा। कैम्‍प दिल्ली निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के साथ लगाए जाएंगे। यह कैम्‍प दिल्‍ली मैट्रो रेल निगम, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के निर्माण स्थलों पर लगाए जाएंगे।

 

<><><> 

 

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 494 एकड़ में फैली यमुना वाटिका का उद्घाटन किया है। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री, हर्ष मल्होत्रा और दिल्‍ली से सांसद मनोज तिवारी उपस्थित रहे। दिल्ली विकास प्राधिकरण-डीडीए ने बताया कि इसमें बच्चों के खेलने के लिए समर्पित स्थान, पर्यावरण के अनुकूल खेल उपकरण और खुली हवा में बैठने की जगह भी है। डीडीए के अनुसार यमुना वाटिका में नंदी की एक 47 दशमलव 5 टन की प्रतिमा भी स्थापित की गई है।

 

<><><> 

 

Renowned Kannada writer and a celebrated figure in Kannada literary scene Dr Na D’Souza passed away at the age of 87 in Mangaluru yesterday. His novels, short stories, essays and plays delved into social justice, human rights and values. Many of his literary works were adopted into films. Dr D’Souza was honoured with Sahitya Akademi award for his valuable contribution to Kannada literature. He presided over the 80th Akhila Bharatiya Kannada Sahitya Sammelana held in Madikeri. Kadina Benki, Dweepa, Baluvali and Antharya were some of the parallel cinemas based on the novels of Na D’Souza. The renowned Kannada writer’s mortal remains will be kept for public viewing today and the last rites will be performed tomorrow.

 

<><><> 

 

The Bureau of Indian Standards in Bengaluru hosted Manak Carnival to promote awareness on quality standards, consumer rights and innovation among young minds. Around 680 students from 13 colleges across Bengaluru participated in the Carnival. Various activities like Kite decoration demonstration with the theme Flying High with Standards was organised to create awareness about quality standards. Two minute talk,  quiz, Mix and match, abbreviation competitions on the theme BIS quality and standard was organised for the participants. An exhibition organised on the occasion exhibited ISI marked products, drone models and other innovative ideas.

 

<><><> 

 

पीयूष गोयल की मौजूदगी में मुंबई में भाजपा का विशेष सदस्यता पंजीकरण अभियान शुरू केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में कल उत्तर मुंबई में भाजपा का विशेष सदस्यता पंजीकरण अभियान शुरू हुआ। केंद्रीय मंत्री ने बोरीवली रेलवे स्टेशन के पास भाजपा सदस्यता अभियान में हिस्सा लिया। मंत्री पीयूष गोयल ने अधिक से अधिक नागरिकों से भाजपा में शामिल होने का आग्रह किया।

मुंबई की प्रतिष्ठित डबल डेकर ट्रेन बंद हो गई मुंबई में पश्चिमी रेलवे की आखिरी नॉन-एसी डबल डेकर कोच ट्रेन दो दशक से ज़्यादा समय तक सेवा देने के बाद रिटायर हो गई है। ट्रेन का अंतिम फेरा 4 जनवरी 2025 को पूरा हुआ, जो भारतीय रेलवे में एक युग का अंत है। पश्चिमी रेलवे के अनुसार, 5 जनवरी से, डबल डेकर कोच की जगह 22 कोचों वाले पारंपरिक ICF रेक के साथ सेवा फिर से शुरू होगी।

 

<><><> 

 

Prime Minister Narendra Modi will be inaugurating the Charlapalli New Terminal Station near Hyderabad later this morning. He will virtually inaugurate the fourth Railway Station in and around Hyderabad. The Charlapalli Railway Terminal Stations in the Medchal-Malkajgiri District of Telangana has been developed as a new coaching terminal along with provision of second entry with a cost of over 400 crore rupees. This environment-friendly terminal has provided good passenger amenities and is expected to ease congestion on the existing Stations in the city including Secunderabad, Hyderabad and Kacheguda.

 

<><><> 

 

भारत और बांग्लादेश के बीच मछुआरों का आदान-प्रदान कल बंगाल की खाड़ी में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा पर पूरा हो गया। अंतरराष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन करने के आरोप में बांग्लादेश में हिरासत में लिए गए 95 भारतीय मछुआरे भारत लौट रहें हैं। इसी तरह, 90 बांग्लादेशी मछुआरे भी अपने देश लौट गये हैं। रिहा किए गए भारतीय मछुआरे काकद्वीप उपमंडल के निवासी हैं। वे कल सागर द्वीप पहुंचेंगे, जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनसे मुलाकात करेंगी।

<><><>

खेल खबर-

हॉकी इंडिया लीग में तमिलनाडु ड्रैगन्स ने कल रात यूपी रुद्राज को 2-0 से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। ओडिशा के राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में हुए मुकाबले में तमिलनाडु के आभारन सुदेव और थॉमस सोर्सबी ने गोल किए।

इससे पहले राउरकेला में ही सूरमा हॉकी क्लब ने मौजूदा विजेता वेदांत कलिंग लांसर्स को 4-3 से मात दी। टूर्नामेंट में आज सूरमा हॉकी क्लब का मुकाबला दिल्ली एसजी पाइपर्स से होगा। यह मुकाबला रात सवा आठ बजे शुरू होगा।

उधर स्‍क्‍वाश में, भारत की अनाहत सिंह ब्रिटिश जूनियर ओपन स्‍क्‍वैश टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। 17 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों के एकल खिताब के लिए इंग्‍लैंड के बर्मिंघम में अनाहत ने सेमीफाइनल में मिस्र की रूकैय्या साल‍ेम को तीन-एक से पराजित किया। फाइनल में अनाहत का सामना मिस्र की मलिका एल. काराक्‍सी से होगा।

फुटबॉलन में, इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में कल केरल ब्लास्टर्स ने पंजाब एफसी को एक-शून्य से हरा दिया। इस जीत के साथ केरल ब्लास्टर्स 9वें स्‍थान पर पहुंच गया है। लगातार चार हार के बाद पंजाब एफसी 8वें स्‍थान पर है।

आज शाम कोलकाता के विवेकानंद युवा भारतीय क्रीडांगन में ईस्‍ट बंगाल एफसी का सामना मुंबई सिटी एफसी से होगा। यह मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।

 

<><><> 

 

मौसम –

 

मौसम विभाग के अनुसार आज सामान्‍यत: बादल छाये रहेंगे और हल्‍की बारिश की संभावना है। दिल्‍ली का न्‍यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।
मुम्बई में आसमान साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है।
कोलकाता में सुबह के समय कोहरा/धुंध रहेगी तथा बाद में आसमान साफ हो जाएगा। न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है।

 

<><><> 

 

Chennai is expected to have Fog/mist in the morning and partly cloudy sky later. The minimum temperature was 22 degree Celsius and maximum will be around 31 degree.
Bengaluru is expected to have Fog/mist in the morning and mainly clear sky later. The minimum temperature was 13 degree Celsius and maximum will be around 27 degree.
Hyderabad is expected to have Partly cloudy sky with haze. The temperature will hover between a minimum of 13 degree and a maximum of 30 degree Celsius.

 

<><><> 

 

देश और दुनिया के इतिहास में 06 जनवरी कई कारणों से महत्वपूर्ण है

06 जनवरी को कई घटनाएं घटी हैं, जिनमें से कुछ ये हैं:

आज 6 जनवरी है, एक और सर्दी का दिन। 6 जनवरी विश्व इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है, और इस दिन कई महत्वपूर्ण घटनाएँ घटित हुईं।
सदी के सबसे प्रिय हास्य अभिनेताओं में से एक और प्रशंसित संगीतकार के जन्म से लेकर आनुवंशिकी के संस्थापक और एक अनुभवी भारतीय अभिनेता की मृत्यु, इतिहास का पहला मुक्केबाजी मैच और अमेरिका में तख्तापलट का प्रयास, 6 जनवरी को कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटीं।
इस दिन (6 जनवरी) खेल, राजनीति और कला के क्षेत्र में क्या हुआ, साथ ही विश्व इतिहास में प्रसिद्ध जन्मदिन और मृत्यु के बारे में भी जानें।

1664 – Chhatrapati Shivaji attacked on Surat.
Battle of Surat, also known as the Sack of Surat, was a land battle took place near the city of Surat between Shivaji, and a Mughal commander Inayat Khan. The Marathas defeated the Mughal military unit posted at Surat.
1832 – Publication of ‘Darpan’ magazine started.

⦁ 1838 में, अमेरिकी आविष्कारक सैमुअल मोर्स और अल्फ्रेड वेल ने पहली बार अपनी क्रांतिकारी टेलीग्राफ मशीन का प्रदर्शन किया।

1947 – All India Congress Commitee accepted the division of country.
1948 – Security Council takes up India’s complaint charging Pakistan with aggression in Kashmir.
1953 – Stalin Peace Prize awarded to Dr. S. Kitchlew.
1979 – Rohini-200, first monsoon experimental rocket, launched from Thumba. Thumba is a coastal area of Thiruvananthapuram city of Kerala.
⦁ 1929 में, कैथोलिक मिशनरी मदर टेरेसा गरीबों की सहायता के लिए भारत के कलकत्ता पहुंचीं।
⦁ 1681 में, इतिहास में पहला दर्ज मुक्केबाजी मैच ब्रिटेन में क्रिस्टोफर मोंक, द्वितीय ड्यूक ऑफ अल्बेमर्ले के बटलर और कसाई के बीच हुआ था।

1981 – Indian Ocean bed on their research ship Gavesani of the National Institute succeeded from the depth of 4,300 metres.
1987 – Establishment of ‘Maharashtra Journalist Fund’ Trust.

 

<><><> 

 

पुण्यतिथि

2020 – मिनती मिश्रा – ओडिसी की प्रसिद्ध भारतीय नृत्यांगना थीं।
आज ओडिसी की प्रसिद्ध भारतीय नृत्यांगना मिनती मिश्रा की पुण्यतिथि है। उन्हें 2012 में ‘पद्म श्री’ से सम्मानित किया गया था। मिनती मिश्रा ओडिसी के भारतीय शास्त्रीय नृत्य रूप में अपनी विशेषज्ञता के लिए जानी जाती हैं। वह ऑल इंडिया रेडियो में एक ए-ग्रेड कलाकार और हिंदुस्तानी वोकल संगीत के संगीत प्रभाकर खिताब की विजेता थीं।

 

<><><> 

 

Louis Braille (/breɪl/ brayl; French: [lwi bʁɑj]; 4 January 1809 – 6 January 1852) was a French educator and the inventor of a reading and writing system named after him, braille, intended for use by visually impaired people. His system is used worldwide and remains virtually unchanged to this day.

Braille was blinded in one eye at the age of three. This occurred as a result from an accident with a stitching awl in his father’s harness making shop. Consequently, an infection set in and spread to both eyes, resulting in total blindness.[1] At that time, there were not many resources in place for the blind, but he nevertheless excelled in his education and received a scholarship to France’s Royal Institute for Blind Youth. While still a student there, he began developing a system of tactile code that could allow blind people to read and write quickly and efficiently. Inspired by a system invented by Charles Barbier, Braille’s new method was more compact and lent itself to a range of uses, including music. He presented his work to his peers for the first time in 1824, when he was fifteen years old.

 

<><><> 

 

2017 – ओम पुरी – हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता।

आज हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेत ओम पुरी की पुण्यतिथि है। वे भारतीय सिनेमा के एक कालजयी अभिनेता थे। हिन्दी फ़िल्मों में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए उन्हें ‘राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार’, ‘फ़िल्म फ़ेयर पुरस्कार’ और ‘पद्मश्री’ आदि से भी सम्मानित किया गया था। वर्ष 1981 में ओम पुरी को फ़िल्म ‘आक्रोश’ मिली ‘भवनी भवई’, ‘स्पर्श’, ‘मंडी’, ‘आक्रोश’ और ‘शोध’ जैसी फ़िल्मों में ओम पुरी के सधे हुए अभिनय का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला। किंतु उनके फ़िल्मी सफर में मील का पत्थर साबित हुई- ‘अर्धसत्य’। ‘अर्धसत्य’ में युवा, जुझारू और आंदोलनकारी पुलिस ऑफिसर की भूमिका में वे बेहद जँचे। ओम पुरी हिन्दी फ़िल्मों के उन गिने-चुने अभिनेताओं की सूची में शामिल हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनायी है। ‘ईस्ट इज ईस्ट’, ‘सिटी ऑफ़ ज्वॉय’, ‘वुल्फ़’, ‘द घोस्ट एंड डार्कनेस’ जैसी हॉलीवुड फ़िल्मों में भी उन्होंने अपने उम्दा अभिनय की छाप छोड़ी है।

 

<><><> 

 

John Birks “Dizzy” Gillespie (/ɡɪˈlɛspi/ gil-ESP-ee; October 21, 1917 – January 6, 1993) was an American jazz trumpeter, bandleader, composer, educator and singer. He was a trumpet virtuoso and improviser, building on the virtuosic style of Roy Eldridge[3] but adding layers of harmonic and rhythmic complexity previously unheard in jazz. His combination of musicianship, showmanship, and wit made him a leading popularizer of the new music called bebop. His beret and horn-rimmed spectacles, scat singing, bent horn, pouched cheeks, and light-hearted personality have made him an enduring icon.

In the 1940s, Gillespie, with Charlie Parker, became a major figure in the development of bebop and modern jazz. He taught and influenced many other musicians, including trumpeters Miles Davis, Jon Faddis, Fats Navarro, Clifford Brown, Arturo Sandoval, Lee Morgan,[5] Chuck Mangione, and balladeer Johnny Hartman.

He pioneered Afro-Cuban jazz and won several Grammy Awards.[8] Scott Yanow wrote: “Dizzy Gillespie’s contributions to jazz were huge. One of the greatest jazz trumpeters of all time, Gillespie was such a complex player that his contemporaries ended up being similar to those of Miles Davis and Fats Navarro instead, and it was not until Jon Faddis’s emergence in the 1970s that Dizzy’s style was successfully recreated  Gillespie is remembered, by both critics and fans alike, as one of the greatest jazz trumpeters of all time”.

 

<><><> 

1885 – भारतेन्दु हरिश्चंद्र, आधुनिक हिन्दी साहित्य के प्रवर्तक, जिन्होंने हरिश्चंद्र मैगजीन, कविवचन सुधा जैसी पत्रिका निकाली तथा अंधेरनगरी और भारत दुर्दशा आदि अनेक नाटक लिखा।

 

<><><> 

 

1847 – त्यागराज – प्रसिद्ध कवि तथा कर्नाटक संगीत के संगीतज्ञ।

त्यागराज (अंग्रेज़ी: Tyagaraja ; जन्म- 4 मई, 1767, तंजावुर, तमिलनाडु; मृत्यु- 6 जनवरी, 1847) प्रसिद्ध संगीतज्ञ थे। वे ‘कर्नाटक संगीत’ के महान् ज्ञाता तथा भक्तिमार्ग के कवि थे। इन्होंने भगवान श्रीराम को समर्पित भक्ति गीतों की रचना की थी। उनके सर्वश्रेष्ठ गीत अक्सर धार्मिक आयोजनों में गाए जाते हैं। त्यागराज ने समाज एवं साहित्य के साथ-साथ कला को भी समृद्ध किया था। उनकी विद्वता उनकी हर कृति में झलकती है, हालांकि ‘पंचरत्न’ कृति को उनकी सर्वश्रेष्ठ रचना कहा जाता है। त्यागराज के जीवन का कोई भी पल श्रीराम से जुदा नहीं था। वह अपनी कृतियों में भगवान राम को मित्र, मालिक, पिता और सहायक बताते थे।

 

<><><> 

 

Jaidev (3 August 1918[1][2] – 6 January 1987; born Jaidev Verma) was a music composer in Hindi films, most known for his work in films: Hum Dono (1961), Reshma Aur Shera.

 

<><><> 

 

1987 – जयदेव – भारतीय संगीतकार तथा बाल अभिनेता।

हिन्दी फ़िल्म संगीत-यात्रा में कुछ ऐसे संगीतकार भी हुए हैं, जिनका नाम दूसरे कलाकारों की तुलना में संगीत-शास्त्र के लिहाज से प्रामाणिक धुन बनाने वालों के तौर पर ज़्यादा प्रासंगिक ढंग से याद किया जाता है.जयदेव एक ऐसे ही संगीतकार हुए, जिनकी पूरी रचना में शास्त्रीयता और लोक-परम्परा ने अग्रणी भूमिका निभाई है. जयदेव इसलिए भी अनूठे ढंग से याद किये जाते हैं कि उन्होंने शास्त्रीय अंग को अपनी कला में स्वीकृति दिलाते हुए मेलोडी को भी व्यापक तरजीह दी है। आज जय देव की पुन्यतिथि है। ऐ दिल है मुश्किल’ रचनेवाले ओ पी नैय्यर ‘लग जा गले कि फिर मुलाकात हो, न हो…’ इन गीतों में उन्ही का संगीत है।

 

<><><> 

 

1959 – कपिल देव, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान।

आज भारत को पहला क्रिकेट विश्वकप दिलाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी क्रिकेटर कपिल देव का भी जन्म दिन है। आज ही के दिन 1959 में उनका जन्म हुआ था। कपिल देव का खेल और उनके आँकड़े इस बात के प्रमाण हैं। कपिल देव का जन्म एक लकड़ी व्यापारी के यहाँ हरियाणा में हुआ था। कपिल देव ने सन् 1975 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रवेश किया। उन्होंने सन् 1978 में पाकिस्तान में प्रथम टेस्ट मैच खेला। कपिल देव ने 20 वर्ष की उम्र में ही एक हज़ार बनाने तथा 100 विकेट लेने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह कीर्तिमान केवल एक साल और 109 दिन में ही बना है। वे विस्डेन द्वारा वर्ष 2002 में ‘सदी के भारतीय क्रिकेटर’ चुने गये। अपनी आत्मकथा ‘बाई गॉड्स डिक्री’ में भी उन्होंने क्रिकेट के कई गन सिखाये। वे 10 माह के लिये भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशिक्षक भी रहे।

 

<><><> 

 

Archibald Joseph Cronin (19 July 1896 – 6 January 1981), known as A. J. Cronin, was a Scottish physician and novelist.[2] His best-known novel is The Citadel (1937), about a Scottish physician who serves in a Welsh mining village before achieving success in London, where he becomes disillusioned about the venality and incompetence of some doctors. Cronin knew both areas, as a medical inspector of mines and as a physician in Harley Street. The book exposed unfairness and malpractice in British medicine and helped to inspire the National Health Service.

The Stars Look Down, set in the North East of England, is another of his best-selling novels inspired by his work among miners. Both novels have been filmed, as have Hatter’s Castle, The Keys of the Kingdom and The Green Years. His 1935 novella Country Doctor inspired a long-running BBC radio and TV series, Dr. Finlay’s Casebook (1962–1971), set in the 1920s. There was a follow-up series in 1993–1996.[4] hindi film”Tere Mere Sapne ”is based on his novel ”The Citadel ”

 

<><><> 

 

1932 – कमलेश्वर – हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार

आज बीसवीं शती के सबसे सशक्त लेखकों में से एक कमलेश्वर की जयंती है। (जन्म- 6 जनवरी, 1932; मृत्यु- 27 जनवरी, 2007) हैं। कहानी, उपन्यास, पत्रकारिता, स्तंभ लेखन, फ़िल्म पटकथा जैसी अनेक विधाओं में उन्होंने अपनी लेखन प्रतिभा का परिचय दिया। फ़िल्म और टेलीविजन के लिए लेखन के क्षेत्र में भी कमलेश्वर को काफ़ी सफलता मिली है। उन्होंने सारा आकाश, आँधी, अमानुष और मौसम जैसी फ़िल्मों के अलावा ‘मि. नटवरलाल’, ‘द बर्निंग ट्रेन’, ‘राम बलराम’ जैसी फ़िल्मों सहित 99 हिंदी फ़िल्मों का लेखन किया है। कमलेश्वर भारतीय दूरदर्शन के पहले स्क्रिप्ट लेखक के रूप में भी जाने जाते हैं। उन्होंने टेलीविजन के लिए कई सफल धारावाहिक लिखे हैं जिनमें ‘चंद्रकांता’, ‘युग’, ‘बेताल पचीसी’, ‘आकाश गंगा’, ‘रेत पर लिखे नाम’ आदि प्रमुख हैं। उपन्यासकार के रूप में ‘कितने पाकिस्तान’ ने इन्हें सर्वाधिक ख्याति प्रदान की और इन्हें एक कालजयी साहित्यकार बना दिया।

 

<><><> 

 

1928 – विजय तेंदुलकर – भारतीय नाटककार और रंगमंचकर्मी।

मशहूर नाटककार और सिनेमा, टेलीविजन की दुनिया के पटकथा लेखक विजय तेंदुलकर की आज जयंती है. साहित्य की दुनिया में विजय तेंदुलकर की कलम बड़े-बड़े कलमकारों की बोलती बंद कर देती है। उन्होंने अपनी कलम से लीक से हटकर ऐसी रचनाएं लिख डाली जो सदा के लिए अमर हो गई। विजय का जन्म 6 जनवरी 1928 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुआ। विजय ही ऐसे लेखक थे जिन्होंने मराठी थिएटर को एक नई ऊंचाइयां दीं. कहा जाता है कि उनके बहुचर्चित नाटक ‘घासीराम कोतवाल’ का छह हजार से ज्यादा बार मंचन हो चुका 1961 में उनका लिखा हुआ नाटक ‘गिद्ध’ खासा विवादास्पद रहा. ‘ढाई पन्ने’, ‘सन्नाटा’ कोर्ट चालू आहे’, ‘घासीराम कोतवाल’ और ‘सखाराम बाइंडर’ विजय तेंदुलकर के ..मशहूर नाटक है।

 

<><><> 

 

1918- भरत व्यास, बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार

भरत व्यास (जन्म: 6 जनवरी 1918 – मृत्यु: 4 जुलाई 1982) हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध गीतकार थे। इनका जन्म 6 जनवरी 1918 को बीकानेर में हुआ था उन्होंने 17-18 वर्ष की उम्र तक लेखन शुरू कर दिया था। उनका लिखा पहला गीत था- आओ वीरो हिलमिल गाए वंदे मातरम। 1942 के बाद वे बम्बई आ गए उन्होंने कुछ फ़िल्मों में भी भूमिका निभाई लेकिन प्रसिद्धि गीत लेखन से मिली। उन्होंने दो आँखे बारह हाथ, नवरंग, बूँद जो बन गई मोती जैसी फ़िल्मों में गीत लिखे हैं।

 

<><><> 

 

Allah Rakha Rahman (pronunciationⓘ; born A. S. Dileep Kumar; 6 January 1967) also known by the initialism ARR is an Indian music composer, record producer, singer, songwriter, musician, multi-instrumentalist, and philanthropist[1] known for his works in Indian cinema; predominantly in Tamil and Hindi films, with occasional forays in international cinema. He is a recipient of six National Film Awards, two Academy Awards, two Grammy Awards, a BAFTA Award, a Golden Globe Award, six Tamil Nadu State Film Awards, fifteen Filmfare Awards, and eighteen Filmfare Awards South.[2] In 2010, the Government of India conferred him with the Padma Bhushan, the nation’s third-highest civilian award.

With his in-house studio Panchathan Record Inn, Rahman’s film-scoring career began during the early 1990s with the Tamil film Roja.[4] Following that, he went on to score several songs for Tamil language films, including Mani Ratnam’s politically charged Bombay, the urban Kadhalan, Thiruda Thiruda, and S. Shankar’s debut film Gentleman. Rahman’s score for his first Hollywood film, the comedy Couples Retreat (2009), won the BMI Award for Best Score. His music for Slumdog Millionaire (2008) earned him Best Original Score and Best Original Song (for Jai Ho) at the 81st Academy Awards. He was also awarded Best Compilation Soundtrack Album and Best Song Written for Visual Media at the 2010 Grammy Awards. He is nicknamed “Isai Puyal” (musical storm) and “Mozart of Madras”.

 

<><><> 

 

आज का विचार….

 

जीवन में वही व्‍यक्ति दुखी है, जो खाली है,

इसलिए कार्य करते रहिये और मस्‍त रहिये
नवीन- और अब समय आपसे विदा लेने का हो गया है। अब अनुमति दीजिए कार्यक्रम आज सवेरे यहीं समाप्त करने की। अगर आप आज सवेरे कार्यक्रम को दोबारा सुनना चाहते हैं तो लॉग-ऑन कर सकते हैं हमारी वेबसाइट newsonair.gov.in पर।

 

<><><> 

 

Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.

 

<><><>