Download
Mobile App

android apple
Listen to live radio

December 4, 2024 8:51 AM

printer

Aaj Savere

कार्यक्रम आज सवेरे में आप सभी को फरहत नाज़ का नमस्कार। आज 4 दिसंबर है और आखिरी महीने का चौथा दिन भी, जो धीरे धीरे हमें अलविदा कह रहा है। एक शायर का बहुत खुबसुरत सा शेर है–पुराने साल की ठिठुरी हुई परछाइयाँ सिमटीं, नए दिन का नया सूरज उफ़ुक़ पर उठता आता है। यानी हम सब पुरानी यादों को समेटे हुए नए साल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आने वाला साल और वक्त और बेहतर होगा। इसी उम्मीद के साथ शुरुआत करते हैं कार्यक्रम की। मेरे साथ है मेरी सहयोगी नीना अरकल। नमस्कार नीना–

Hello FARHAT, and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 MHz and the Akashvani Network! You’re listening to Aaj Savere, our exciting daily news magazine program. Over the next half hour, we’ll bring you the latest from national and international news, updates from metro cities, and fascinating historical tidbits about this day, the 4th of December.

 

<><><> 

 

महाराष्‍ट्र में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिये नवनिर्वाचित विधायकों की आज मुम्‍बई में बैठक होगी। भारतीय जनता पार्टी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन और गुजरात के पूर्व मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी को बैठक के लिए पर्यवेक्षक बनाया है। नये मुख्‍यमंत्री का शपथ ग्रहण कल शाम पांच बजे दक्षिण मुम्‍बई के आजाद मैदान में होगा। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। पूर्व मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडनवीस को मुख्‍यमंत्री पद की दौड़ में आगे माना जा रहा है। भाजपा के नेतृत्‍व में महायुति गठबंधन ने हाल में हुए विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल की थी।

 

<><><> 

 

The Indian Space Research Organisation (ISRO) will launch the PSLV-C59/Proba 3 mission at 4.08 pm today from the Satish Dhawan Space Centre in Sriharikota. PSLV C59 will launch Proba 3 satellites of the European Space Agency into the highly elliptical orbit. The commercial arm of ISRO namely New Space India Limited has got this order from European Space Agency. The satellites will study the Sun’s Corona, its surrounding atmosphere, space weather and solar wind.

 

<><><> 

 

आज भारतीय नौसेना दिवस है। यह दिन प्रत्‍येक वर्ष 4 दिसम्‍बर को मनाया जाता है। इस अवसर पर राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज पुरी में ब्‍लू फ्लैग बीच पर भारतीय नौसेना दिवस समारोह और कई अन्‍य कार्यक्रमों में भाग लेंगी। राष्‍ट्रपति पांच दिन के दौरे पर कल शाम अपने गृह राज्‍य ओडिशा पहुंची। भुवनेश्‍वर पहुंचने पर राज्‍यपाल रघुवर दास, मुख्‍यमंत्री मोहन चरण मांझी और अन्‍य वरिष्‍ठ गणमान्‍य व्‍यक्तियों ने उनका स्‍वागत किया।

 

<><><> 

 

केन्‍द्रीय अप्रत्‍यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ने विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी दर बदलाव के बारे में मंत्रिसमूह की अनुशंसा संबंधी रिपोर्ट खारिज कर दी है। बोर्ड ने कहा कि जीएसटी परिषद को मंत्रिसमूह की ऐसी कोई सिफारिश नहीं मिली है और न ही जीएसटी दर में बदलाव पर विचार  किया गया है। बोर्ड ने कहा कि वित्त मंत्री तथा सभी राज्‍यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मंत्रियों की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद ही दरों में बदलाव की सिफारिश कर सकती है। मंत्रिसमूह में बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्‍थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और केरल के मंत्री शामिल हैं। बिहार के मुख्‍यमंत्री इसके संयोजक हैं।

 

<><><> 

 

UK MPs have raised concern over ethnic cleansing of Hindus in Bangladesh. An urgent issue was tabled in the House of Commons in UK’s parliament over the worrisome situation in Bangladesh. Conservative MP Priti Patel called the situation in Bangladesh deeply concerning. Referring to the surge in incidents of violence, vandalism, and desecration targeting Hindu minorities, Ms Patel said, the country is witnessing uncontrolled violence in many quarters. Another MP, Bob Blackman said, Hindus are suffering with their houses being burned and their businesses ransacked. He said, this is a clear issue of an attempt at the ethnic cleansing of Hindus from Bangladesh. Labour Party MP Barry Gardiner has asked for an urgent session in the British parliament to discuss the situation in Bangladesh. Informing the House about initiatives taken by Britain so far, the foreign office in-charge for the Indo-Pacific region, Catherine West said that UK is among the first countries to take up the issue with Dhaka. Ms West also said that the UK Foreign, Commonwealth and Development Office (FCDO) is closely monitoring those developments.
   

 

<><><> 

 

ब्रिटेन ने बंगलादेश में आतंकी हमलों की आशंका को देखते हुए नया यात्रा परामर्श जारी किया है। ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय ने एक चेतावनी में कहा कि विदेशी नागरिकों के भ्रमण स्‍थलों सहित भीड-भाड वाले क्षेत्रों, धार्मिक स्‍थलों और राजनीतिक रैलियों पर आतंकी हमले हो सकते हैं। परामर्श  में  कहा  गया  है  कि  बंगलादेश में कुछ कट्टरपंथी समूह इस्‍लामी विचारधारा से अलग मत रखने वालों को निशाना बना रहे हैं। वहां अल्पसंख्यक धार्मिक समुदायों पर आतंकी हमले हुए हैं तथा पुलिस और सुरक्षा बलों को भी निशाना बनाया जा रहा है। ब्रिटेन ने जुलाई और अगस्त में भी बंगलादेश की राजनीतिक स्थिति के बारे में कहा था कि वहां  व्‍यापक हिंसा हुई है जिसमें कई लोगों की मौत हुई है और अनेक घायल हुए हैं।

 

<><><> 

 

South Korean President Yoon Suk Yeol has announced the lifting of emergency martial law after the National Assembly voted to end it, following fierce backlash from lawmakers across the political spectrum. His Cabinet approved a motion to terminate martial law approximately six hours after the surprise emergency declaration. The Joint Chiefs of Staff confirmed that troops mobilised to enforce martial law have returned to their bases, restoring a sense of normalcy. Park Chan-dae, the floor leader of South Korea’s opposition Democratic Party, demanded that President Yoon “step down immediately” over his declaration of martial law, accusing him of treason. In an earlier late-night television address, President Yoon had described the measure as necessary to safeguard the nation from North Korea’s communist forces and to eliminate anti-state elements.

 

<><><> 

 

ओमान के मस्‍कट में जूनियर एशिया कप हॉकी में वर्तमान चैम्पियन भारत ने मलेशिया को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत की ओर से दिलराज सिंह, रोहित और शारदानंद तिवारी ने गोल किये। आज फाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्‍तान से होगा। पाकिस्‍तान ने पहले सेमीफाइनल में जापान को 4-2 से हराया है।

 

<><><> 

 

In Namibia, Netumbo Nandi-Ndaitwah of the ruling South West Africa People’s Organization party has won the country’s eighth presidential election, becoming its first female president. The electoral commission announced that she secured more than 57 per cent of the votes, while her closest rival, Panduleni Itula, garnered 26 per cent.

 

<><><> 

 

The Tamilnadu Cyber crime wing police have invited students and professionals to participate in a hackathon to be held at Panimalar Engineering College in Poonamallee on 5th of February next year. The event aims at identifying participants skill sets in the cyber domain. The hackathon will be held in five categories. Dark Eye – Intelligent surveillance system for dark web. TorUnveil – deanonymizing tor mail for investigation. VoIPCrack- VoIP call interception and analysis, Telegram Sentinel-monitor and analyse telegram channels and Adshield -Social media targeted advertisement identification and analysis for cyber scams. The first prize winner in each category will receive one lakh rupees while the second and third prize winners will receive 75 thousand and 50 thousand rupees respectively.

 

<><><> 

 

Hyundai Motor Group has partnered with three IITs to establish a collaborative research system in the field of batteries and electrification. IIT Madras, IIT Delhi and IIT Bombay are the institutes which are partnering. The Hyundai Centre of Excellence which will be set up on IIT Delhi campus, will operate through sponsorships from Hyundai Motor Group. The primary objective of the Hyundai Centre of Excellence  is to take the lead in driving advancements in batteries and electrification , specifically designed to meet the unique requirements of the Indian Market.

 

<><><> 

 

Nissan Motor India has crossed five lakh units in cumulative domestic sales since its inception in 2010. Ithas sold more than five lakh units in the last 14 years. The company recorded consolidated wholesale
le dispatches of 9040 units with domestic sales accounting for 2342 units. Exports stood at 6698 units. Saurabh Vatsa, Nissan Motor India said that Nissan recently expanded the product lineup with the launch of the New Nissan Magnite.
 

 

<><><> 

 

Karnataka Chief Minister Siddaramaiah reviewed the financial performances of various departments in Bengaluru yesterday. Speaking to media, Siddaramaiah informed that the Commercial Taxes department has reported revenue collection of 53,103 crore rupees by November end as against the target of 56,317 crore rupees. The GST collection grew by 15 percent contributing a sum of 13,722 crore rupees, making Karnataka the second state in the country in GST collections. The Excise department collected over 23000 crore rupees as against the yearly target of 38,525 crore rupees in this financial year. The Stamps and Registration department recorded revenues of over 15000 crore rupees as against its annual target of 26000 crore rupees. The Mines and Geology department earned revenue of 4862 crore rupees as against its target of 9000 crore rupees upto November this year.

 

<><><> 

 

The Karnataka minister for minor irrigation, Science and Technology N S Boseraju has directed the officials to prepare a draft proposal to revive the Lake Users’ Associations. He informed that a high level meeting of the Karnataka Lake Conservation and Development Authority will be convened under the Chairmanship of Chief Minister Siddaramaiah to discuss ways to revive Lake Users’ Associations for 40,000 waterbodies across the state.  The minister told the officials to improve interdepartmental coordination to address water conservation challenges and encourage revenue earning activities such as fishing, installing floating solar panels, and introducing boating to support water body management efforts.

 

<><><> 

 

On the occasion of completion of one year of Congress government, Chief Minister A Revanth Reddy virtually launched a slew of development works worth 5827 crore rupees in Hyderabad, yesterday. The Chief Minister laid the foundation stone for development works worth 3446 crore  rupees under H-CITI Phase-1 in  Greater Hyderabad Municipal Corporation limits. He also launched works for rainwater conservation and flood control works to prevent flood water from stagnation in the city and  inaugurated sewage treatment plants. He also inaugurated 19 reservoirs in various areas around the Outer Ring Road for drinking water supply among other works.  Chief Minister A Revanth Reddy also formally launched the new online building approval and layout approval software BUILD NOW with artificial intelligence integration. The system will come into effect from February 2025.

 

<><><> 

 

संस्कृति मंत्रालय ने कल अंतर्राष्‍ट्रीय दिव्‍यांग दिवस के अवसर  पर  नई दिल्ली में दिव्यांग बच्चों के लिए सृजन-कला और शिल्प कार्यशाला का तीसरा संस्करण आयोजित किया। यह कार्यक्रम स्पेशल ओलंपिक भारत और राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय के सहयोग से आयोजित किया गया। दिव्यांगों के लिए इस दिन अपनी प्रतिभा और कौशल दिखाने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ और कार्यशालाएँ आयोजित की गई। कार्यशाला में बच्चों ने कैनवास पर अपने कौशल का खूबसूरती से प्रदर्शन किया।

 

<><><> 

 

दिल्ली  के  उपराज्यपाल  विनय  कुमार  सक्सेना  ने  कल  1600  से ज्‍यादा होमगार्ड्स और सिविल डिफेंस वोलिंटियरों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। श्री सक्‍सेना ने सोशल मीडिया पोस्‍ट के माध्‍यम से बताया कि नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले उम्‍मीदवारों में से 181 उम्मीदवार महिलाएं और उन्नीस प्रतिशत पूर्व नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक हैं। उन्होंने नई भर्तियों के चयन पर प्रसन्‍न्‍ता व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि चयनित उम्मीदवारों को उनके कर्तव्यों के लिए तैनात किए जाने से पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में और अधिक होमगार्ड नियुक्त किए जाएंगे।

 

<><><> 

 

आज नौसेना दिवस उत्सव के हिस्से के रूप में, मुंबई में आज अन्य समुद्री गतिविधियों के साथ-साथ एक रोमांचक एयर-शो का आयोजन होगा। समापन समारोह बुधवार शाम 4 बजे से गेटवे ऑफ इंडिया पर होगा।  मुंबई में कल उद्घाटन भाषण में, वाइस एडमिरल संजय जे सिंह ने संचालन क्षेत्रों में समुद्री सुरक्षा को बनाए रखने और सुनिश्चित करने और राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए पश्चिमी नौसेना कमान- डब्ल्यू.एन.सी. द्वारा जहाजों, पनडुब्बियों और विमानों की व्यापक तैनाती पर प्रकाश डाला।  

 

<><><> 

 

मध्य रेलवे ने कहा है कि अधिकारियों ने हमेशा दिव्यांगजन यात्रियों के लाभ के लिए विश्वसनीय, कुशल और सुलभ सेवा सुनिश्चित करने के लिए सुविधाओं में सुधार करने पर ध्यान केंद्रित किया है। इसने यह भी कहा कि मध्य रेलवे का उद्देश्य दिव्यांगजनों के अनुकूल व्यापक बुनियादी ढाँचा बनाना है। मध्य रेलवे ने बताया कि इस योजना के एक हिस्से के रूप में, कई कार्य पहले ही किए जा चुके हैं, जिसमें व्हीलचेयर उपयोगकर्ताओं और गतिशीलता संबंधी अक्षमताओं वाले यात्रियों के लिए आसान आवागमन की सुविधा के लिए प्रमुख स्टेशनों पर रैंप और रेलिंग लगाना शामिल है। दिव्यांग यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए शौचालय और पीने के पानी के बूथ और स्टेशन के प्रवेश द्वार के पास आरक्षित पार्किंग स्थान प्रदान किए गए हैं। दृष्टिबाधित यात्रियों की सुविधा के लिए, कई स्टेशनों पर ब्रेल साइनेज प्रदान किए गए हैं, जबकि ऐसे यात्रियों को स्टेशनों पर सुरक्षित रूप से नेविगेट करने में सहायता के लिए स्पर्शनीय पथ भी प्रदान किए गए हैं।

 

<><><> 

 

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता 30वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव- के.आई.एफ.एफ. मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। महोत्सव का उद्घाटन आज शाम को होगा और और यह 11 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान 29 देशों के 175 फिल्में दिखाई जाएंगी। फ्रांस इस बार का मुख्य आकर्षक होगा। फ्रांस की फिल्मों पर खास ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। 30वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन आज कोलकाता के अलीपुर स्थित धोनो धन्यो ऑडिटोरियम में होगा। उद्घाटन फिल्म तपन सिन्हा की फिल्म गैल्पो होलेओ सत्ती होगी। इस अवसर पर अभिनेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली मौजूद रहेंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समारोह की अध्यक्षता करेंगी। पाब्लो जस्टिनो सीजर विशेष अतिथि होंगे।

 

<><><> 

 

आज सवेरे में अब बात महानगरों के मौसम की-

आज सवेरे में अब वक्त है महानगरों के मौसम का हाल जानने का।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान दिल्‍ली और आसपास के क्षेत्रों में हल्‍की धुंध छाये रहने की संभावना है। वहीं, आज का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।
मुबंई मे आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।  अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। आज का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
Chennai is expected to have Generally cloudy sky with Light rain. The minimum temperature was 24 degrees Celsius and maximum will be around 32 degrees.
Bengaluru is expected to have Generally cloudy sky with Light rain. The minimum temperature was 20 degrees Celsius and maximum will be around 27 degrees.
Hyderabad is expected to have Generally cloudy sky with Light Rain or Drizzle. The temperature will hover between a minimum of 22 degrees and a maximum of 29 degrees Celsius.

 

<><><> 

 

⦁ 1796 – Shrimant Peshwa Baji Rao II, became the second Peshwa.
⦁ 1959 – Power Project was signed betwen India and Nepal, an agreement on the Gandak Irrigation.
⦁ 1924: गेटवे ऑफ इंडिया का उद्घाटन हुआ
4 दिसंबर 1924 को गेटवे ऑफ इंडिया का उद्घाटन हुआ था। इसका निर्माण ब्रिटेन के राजा जॉर्ज-V और क्वीन मैरी की भारत यात्रा को यादगार बनाने के लिए किया गया था। उन्होंने यहीं से भारत में प्रवेश किया था। 31 मार्च 1911 को इसे बनाने का काम शुरू हुआ था। 26 मीटर ऊंचे इस गेट को जॉर्ज विटेट ने डिजाइन किया है। 13 साल में गेटवे पूरी तरह बनकर तैयार हुआ और आज ही के दिन इसका उद्घाटन किया गया।
Its truly a remarkable blend of national identity and scientific achievement.
⦁ 1982 – Asian Games at Delhi concluded.
⦁ 1991 – Lok Sabha approves a vital bill seeking to bring sick public sector units within the purview of the Board for Industrial and Financial Reconstruction.
⦁ भारतीय नौसेना दिवस प्रत्येक वर्ष 4 दिसम्बर को मनाया जाता है। यह 1971 की जंग में भारतीय नौसेना की पाकिस्तानी नौसेना पर जीत की याद में मनाया जाता है। 3 दिसंबर को भारतीय सेना पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) में पाक सेना के ख़िलाफ़ जंग की शुरुआत कर चुकी थी। वहीं, ‘ऑपरेशन ट्राइडेंट’ के तहत 4 दिसंबर, 1971 को भारतीय नौसेना ने कराची नौसैनिक अड्डे पर भी हमला बोल दिया था। इस यु्द्ध में पहली बार जहाज पर मार करने वाली एंटी शिप मिसाइल से हमला किया गया था। नौसेना ने पाकिस्तान के तीन जहाज नष्ट कर दिए थे। इसमें भारतीय नौसेना का आई.एन.एस. खुकरी भी पानी में डूब गया था। इसमें 18 अधिकारियों सहित लगभग 176 नौ सैनिक सवार थे।
The theme for navy this year is strenght and capability through innovation and indigenization this theme highlights the navies goal to improve technology and become self reliant.
⦁ 2008: इतिहासकार रोमिला थापर को क्लोज सम्मान के लिए चुना गया।
⦁ 1998 – Ilayaraja, nusic composer, selected for the Lata Mangeshkar award instituted by the Madhya Pradesh Government.

 

<><><> 

 

घंटासला वेंकटेश्वर राव तमिल सिनेमा में उत्कृष्ट संगीतकार थे। वह ‘संयुक्त राष्ट्र शांति पदक’ प्राप्तकर्ता, ‘पद्म श्री’ (1970) विजेता, थिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के पहले ‘अस्थान विदवान’ और स्वतंत्रता सेनानी थे। संगीत उद्योग में उनका योगदान और प्रभाव असंख्य है जो आज भी युवा कलाकारों को प्रेरित करता है। अपने छोटे जीवन काल के बावजूद घंटासला वेंकटेश्वर राव ने कई भाषाओं में 25,000 से अधिक गाने गाए और कई सदाबहार हिट फ़िल्में दीं।भारत सरकार ने 2003 में घंटासला वेंकटेश्वर राव पर स्मारक डाक टिकट जारी किया था।

 

<><><> 

 

Stonewall Jackson, an American country music singer, died on December 4th,2021 at the age of 89 .His breakthrough came in the country Top 40 in late 1958, with a song written by  young George Jones, “Life to Go”. It peaked at No. 2 in early 1959 and his follow-up record, “Waterloo”, was No. 1 for five weeks, and crossed over into the Top 40 of the Billboard Hot 100 chart, where it reached No. 4.  Waterloo” was a number-one hit for country singer Stonewall Jackson Here’s the song just for you..

 

<><><> 

 

मोतीलाल हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता थे। मोतीलाल ने अपने जादू से नायक और चरित्र अभिनेता के रूप में दो दशक तक दर्शकों के दिलों पर राज किया। उन्होंने हिंदी फ़िल्मों को मेलोड्रामाई संवाद अदायगी और अदाकारी की तंग गलियों से निकालकर खुले मैदान की ताजी हवा में खड़ा किया।मोतीलाल की अदाकारी के अनेक पहलू हैं। कॉमेडी रोल से वे दर्शकों को गुदगुदाते थे, तो ‘दोस्त’ और ‘गजरे’ जैसी फ़िल्मों में अपनी संजीदा अदाकारी से लोगों की आंखों में आंसू भी भर देते थे।
1961 – फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता पुरस्कार – परख
और 1957 – फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता पुरस्कार – देवदास

 

<><><> 

 

Today, Tyra Lynne Banks celebrates her birthday.She is an American model, television personality,producer,writer and actress. Banks was one of only a few Black models to achieve Supermodel status and by early 2000s , Banks was one of the world’s top earning models.She acted in Higher Learning, Disney channel’s Life size, Gossip Girl, Glee,  Love and basketball. In 2003 she created the long running reality television series Americas Next Top Model ,she was the host of America’s got Talent, Dancing with the Stars and her own television talk show,The Tyra Banks Show.

 

<><><> 

 

Shawn Corey Carter known professionally as Jay-Z  is regarded as one of the greatest rappers of all time celebrates his birthday today. Born and raised in New York City, Jay-Z first began his musical career after founding the record label Roc-A-Fella Records in 1995, and subsequently released his debut studio album Reasonable Doubt in 1996. He has won 22 Grammy Awards, the most by a rapper, and holds the record for the most number-one albums by a solo artist on the Billboard 200, with 14. He has been ranked by Billboard and fellow music publication Rolling Stone as one of the 100 Greatest Artists of All Time. Young Forever” is a song by American rapper Jay-Z, released in early 2010 as the fifth single from his 2009 album.

 

<><><> 

 

शशि कपूर हिन्दी सिनेमा जगत के प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक थे। वे ऐसे अभिनेताओं में शुमार किये जाते हैं, जिन्होंने अपने सदाबहार अभिनय से लगभग चार दशक तक हिन्दी सिने प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया। कोलकाता में जन्मे शशि कपूर का असली नाम ‘बलबीर राज कपूर’ था। उनका रुझान बचपन से ही फ़िल्मों की ओर था और वह अभिनेता बनना चाहते थे। उनके पिता पृथ्वीराज कपूर और भाई राजकपूर तथा शम्मी कपूर पहले से ही फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता थे और प्रसिद्धि की बुलन्दियों पर थे। उनके पिता अगर चाहते तो वह उन्हें लेकर फ़िल्म बना सकते थे, लेकिन उनका मानना था कि शशि कपूर स्वयं ही संघर्ष करें और अपनी मेहनत से ही अभिनेता बनें। पिता की इस बात पर शशि कपूर पूरी तरह खरे उतरे थे। साल 1965 ई. शशि कपूर के सिने कैरियर का अहम साल साबित हुआ। इस साल उनकी ‘जब जब फूल खिले’ प्रदर्शित हुई। बेहतरीन गीत, संगीत और अभिनय से सजी इस फ़िल्म की ज़बर्दस्त कामयाबी ने न सिर्फ़ अभिनेत्री नंदा को, बल्कि गीतकार, आनंद बख्शी और संगीतकार कल्याणजी-आनंदजी को शोहरत की बुंलदियों पर पहुँचा। कल्याणजी और आनंदजी के संगीत निर्देशन में आनंद बख्शी रचित सुपरहिट गाना ‘परदेसियों से न अखियाँ मिलाना’, शशि कपूर ने लगभग 200 फ़िल्मों में काम किया है। उनके करियर की कुछ अन्य फ़िल्में हैं- ‘प्यार किए जा’ (1966), ‘हसीना मान जाएगी’ (1968), ‘प्यार का मौसम’, ‘कन्यादान’ (1969), ‘अभिनेत्री’ (1970), ‘शर्मिली’ (1971), ‘वचन’, ‘चोर मचाए शोर’ (1974), ‘फकीरा’ (1978), ‘हीरा लाल पन्ना लाल’ (1978), ‘सत्यंम शिवम सुंदरम’ (1979), ‘बेज़ुबान’, ‘क्रोधी’, ‘क्रांति’ (1981), ‘घूंघरू’ (1983), ‘घर एक मंदिर’ (1984), ‘अलग अलग’ (1985), ‘इलज़ाम (1986), ‘सिंदूर’ (1987) और ‘फर्ज की जंग’ (1989) आदि।

नब्बे के दशक में स्वास्थ्य ख़राब रहने के कारण शशि कपूर ने फ़िल्मों में काम करना लगभग बंद कर दिया। साल 1998 में प्रदर्शित फ़िल्म ‘जिन्ना’ उनके सिने कैरियर की अंतिम फ़िल्म थी, जिसमें उन्होंने सूत्रधार की भूमिका निभाई थी।

 

<><><> 

 

Today is also the birth anniversary of Kim Seok-jin  known professionally as Jin who is a South Korean singer, songwriter, and member of the South Korean boy band BTS. Here’s the song Moon beautifully sung by Jin – all about self-love

 

<><><> 

 

इसके साथ ही घड़ी की सुईंया इशारा कर रही है कि हमे आपसे कहना होता अलविदा।
Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.

 

<><><> 

Most Read

View All

No posts found.