आकाशवाणी गोल्ड पर एक नई सुबह के साथ ही आज सवेरे के आज के अंक में आप सभी का स्वागत है स्वीकार कीजिए। सायरा मुज़तबा और चन्द्रिका जोशी का नमस्कार। चन्द्रिका – नजर डालते हैं अब तक के मुख्य समाचारों पर।
Hello CHANDRIKA and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring you, our forever exciting, daily news magazine programme, Aaj Savere – where in the next half an hour we will bring you the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 2nd April. So, let’s begin with the headlines.
<><><>
विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने कहा है कि जब तक सीमा पर तनाव बना हुआ है पाकिस्तान के साथ व्यापार की कोई संभावना नहीं है। श्री जयशंकर कल सूरत में साउदर्न गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा भारत का आर्थिक उत्थान विषय पर आयोजित एक कॉर्पोरेट सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
In Rajasthan, Prime Minister Narendra Modi will also address an election rally in Kotputli under Jaipur rural lok sabha constituency. He will address this public meeting in Kotputli in support of the party’s candidate from Jaipur Rural Lok Sabha seat, Rao Rajendra Singh. This will be the prime minister’s first meeting for the Lok Sabha elections in Rajasthan since the announcement of polls. Lok Sabha elections in Rajasthan will be held in two phases on April 19 and 26.
<><><>
भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में आज पहली चुनावी रैली को नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत रुद्रपुर में संबोधित करेंगे। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी और राज्य मंत्री अजय भट्ट चुनाव लड़ रहे हैं जिसमें उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी से है। उत्तराखंड में सभी पांच लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है।
Union Home minister and BJP senior leader Amit Shah is paying a days visit to Karnataka today. He will be addressing Shakti Kendra party workers in Bengaluru in the morning and later hold a road show in Channapatna, which is part of Bangalore Rural Lok Sabha constituency. BJP State General Secretary and Election Management Committee Convenor V Sunil Kumar informed that Amit Shah will be addressing party workers from five Lok Sabha constituencies. The Core committee members meeting of five constituencies will also be held today.
President H D Kumaraswamy will also hold a meeting with Amit Shah and brief him about the political situation and work out a coordinated election campaign between BJP and JD(S).
<><><>
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि कोयला और लिग्नाइट के उत्पादन का एक अरब टन पार करना भारत की बड़ी उपलब्धि है। यह कोयला क्षेत्र का तेज़ विकास सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता दर्शाता है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि ऊर्जा के महत्वपूर्ण क्षेत्र में यह भारत के आत्मनिर्भर कदम को भी सुनिश्चित करता है।
कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोयला खनन क्षेत्र में व्यापक बदलाव हो रहा है। इस बड़ी उपलब्धि के लिए उन्होंने कोयला क्षेत्र के सभी हितधारकों को बधाई दी।
Chief Justice of India Justice D. Y. Chandrachud has emphasized the pivotal role of technology in transforming the criminal justice system. Delivering the 20th D. P. Kohli Memorial Lecture in New Delhi on the occasion of CBI day yesterday, Justice Chandrachud advocated to adopt new technology to tackle new-age criminal networks effectively. He said, the need of the hour is to recognize the complexity of CBI proceedings and to leverage technology to avoid delays. The Chief Justice said, the role of technology will facilitate speedy and fair trial.
Justice Chandrachud said, in the era of digital transformation, law and Technology holds immense potential to shape the cause of crime detection.
On the occasion, the Chief Justice of India also presented the President’s Police Medals for Distinguished Service and Police Medals for Meritorious Service to CBI officers.
The Central Bureau of Investigation was established by a Government of India resolution dated 1st April 1963 to investigate not only cases of bribery and corruption, but also violations of central fiscal laws, and serious crimes, besides collecting supporting intelligence.
<><><>
जापान में आज रात लगभग एक बजे इवाते प्रान्त के उत्तरी तट पर छह दशमलव एक की तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र इवाते प्रान्त के उत्तरी तटीय हिस्से में स्थित था।
In IPL cricket, Rajasthan Royals defeated Mumbai Indians by six wickets at the Wankhede Stadium in Mumbai. Rajasthan successfully chased down the target of 126, reaching 127 for four in just 15.3 overs.
Earlier put in to bat first, Mumbai managed to score a paltry 125 runs for the loss of nine wickets in the stipulated 20 overs. Today Royal Challengers Bengaluru will face Lucknow Super Giants at the M. Chinnaswamy Stadium in Bengaluru. The match will start at 7.30 PM, IST.
<><><>
दिल्ली- समाचार
रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे आज से बिहार के समस्तीपुर से दिल्ली के आनंद बिहार के बीच विशेष अनारक्षित रेलगाडी चलाएगा। यह रेलगाडी समस्तीपुर से शाम 7 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और यह दरभंगा, रक्सौल, गोरखपुर, मुरादाबाद होते हुए शाम को साढे पांच बजे आनन्द बिहार पहुंचेगी। उत्तर रेलवे के अनुसार बिहार के रक्सौल से आनन्द बिहार के बीच एक विशेष रेलगाडी बुधवार को चलाई जाएगी। यह रेलगाडी रक्सौल जक्शन से रात 10 बजकर 25 मिनट पर चलेगी और यह अगले दिन शाम को छह बजे आनन्द बिहार पहुचेगी।
<><><>
CHENNAI METRO
The Chennai Consumer disputes redressal commission has imposed a Rs.25 thousand penalty on Apple. A Customer of Apple MacBook had sued the company after service denial of the cracks in the system. In Dec2020, the customer had purchased the equipment via Amazon for Rs. 66 thousand. By July 2021, he observed a crack on the display’s inner surface while the external screen remained intact. The customer approached the authorised service centre in Annanagar which quoted Rs. 37 thousand for the screen replacement, despite the laptop being under warranty until December 2021. Apple India supported the claim and argued that such damages warranted a fee for repair, even within the warranty period and denied any manufacturing defects.
<><><>
The Greater Chennai Corporation is set to create a new integrated portal and app for grievances redressal and enhance engagement between residents and officials. Citizen engagement platform which is under development and will be available to the public to register civic complaints regarding street lights, roads, storm water drains and issues such as tree removal and handling stray dogs.
<><><>
दिल्ली पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी के आरोप में कल एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि इस महिला के पास से लगभग दो किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि इस महिला तस्कर को अम्बेडकर नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
<><><>
दिल्ली विधानसभा का कल एक दिवसीय विशेष सत्र का आयोजित किया गया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों ने कथित आबकारी नीति घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को अवैध बताया। सदन में चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी विधायक रितुराज गोविंद ने कहा कि श्री केजरीवाल को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि श्री केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद भाजपा दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने का षड़यंत्र रच रही है।
सदन में भाजपा के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी ने बताया है कि मुख्यमंत्री जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। श्री गुप्ता ने सदन में मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी पर चर्चा को बेबुनियाद बताया।
<><><>
मुंबई- समाचार
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से, ग्रेटर मुंबई नगर निगम हाउसिंग सोसायटी, औद्योगिक संपदा, बाजार, सिनेमा हॉल, शैक्षणिक संस्थान और शॉपिंग मॉल सहित अन्य स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाएगा। इस संबंध में कल मुंबई के नागरिक मुख्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। मुंबई में 20 मई को पांचवें चरण में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। मुंबई के अतिरिक्त नगर आयुक्त अश्विनी जोशी ने अधिकारियों को एक विस्तृत योजना तैयार करने का निर्देश दिया है कि मतदान प्रतिशत कैसे बढ़ाया जा सकता है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां 2019 के चुनावों में प्रतिशत 60 से नीचे था। समाचार पत्रों, पोस्टरों और सोशल मीडिया में विज्ञापन चलाने के अलावा, नागरिक निकाय ने BEST बसों और रेलवे स्टेशनों पर विशेष संदेश चलाने की योजना बनाई है। कचरा संग्रहण वाहन एक संदेश भी बजाएगा, जिसमें मतदाताओं से अपना राष्ट्रीय कर्तव्य निभाने का आग्रह किया जाएगा।
<><><>
BENGALURU METRO
Several nominations were filed yesterday for the first of the two phase Lok Sabha election in Karnataka on April 26. On a single day yesterday 55 nominations were received from 49 candidates. Since March 28 till date 114 nominations have been received from 96 candidates from 14 constituencies going to the poll on April 26. Among those who filed their nomination papers from BJP yesterday were P C Mohan from Bangalore Central, V Somanna from Tumkur and K Sudhakar from Chickballapur. From Congress party, Sowmya Reddy from Bangalore South, Raksha Ramaiah from Chickballapur, Venkataramane Gowda from Mandya and Shreyas M Patel from Hassan filed their nominations. April four is the last day for filing nominations in this phase, scrutiny of nominations will take place on April five and April 8th is the last day for withdrawal of candidates.
<><><>
मुंबई- समाचार
मुंबई के नागरिक निकाय ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए संपत्ति कर के रूप में तीन हजार 196 करोड़ रुपये एकत्र किए हैं। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘एच ईस्ट’ वार्ड करीब 336 करोड़ रुपये के भुगतान के साथ वार्ड आधार पर संग्रह में सबसे आगे रहा, जबकि संभागीय आधार पर, पश्चिमी उपनगर 1,590 करोड़ रुपये के संग्रह के साथ आगे रहा। ग्रेटर मुंबई नगर निगम के लिए संपत्ति कर सबसे अधिक राजस्व स्रोतों में से एक है। जबकि 500 वर्ग फुट तक क्षेत्रफल वाली 3.56 लाख से अधिक संपत्तियों को संपत्ति कर से छूट दी गई है, शेष 5.98 संपत्ति धारकों को कर का भुगतान करना पड़ता है। पिछले वित्तीय वर्ष का संग्रह केवल 2.53 लाख संपत्तियों से है, जिन्होंने नियत तारीख से पहले कर का भुगतान किया है।
<><><>
HYDERABAD METRO
District Election Officer and Greater Hyderabad Municipal Corporation Commissioner Ronald Rose informed that 3.28 crore rupees cash was seized till today i.e. 01.04.2024 in the district as part of the implementation of the election code in the wake of the Lok Sabha elections. In addition, he said that other items valued at 13.8 lakh rupees and 18,752.83 litres of liquor were also seized. He said that 122 cases were filed. Moreover, 2,144 permitted firearms have been deposited ahead of the polls. District Election Officer Ronald Rose reported that in the last 24 hours till April 1, various enforcement teams seized a total of 9,54,200 rupees during the inspection. Eleven complaints about the seizure of cash and other goods were received; five of them were immediately addressed, he said.
<><><>
कोलकाता-समाचार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कल पश्चिम बंगाल, असम और मणिपुर में तूफान से हुए भारी नुकसान के बाद वहां के मुख्यमंत्रियों से बात की। उन्होंने उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। श्री शाह ने कहा कि वह तूफान के कारण हुए गंभीर नुकसान से बेहद चिंतित हैं।
तो ये थे अब तक के मेट्रो समाचार।
<><><>
WEATHER
दिल्ली में दिन के समय तेज हवाएं चलने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
मुम्बई में भी मौसम साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
कोलकाता में मौसम आमतौर पर साफ रहेगा लेकिन दिन के समय तेज हवांए चलने का अनुमान है। न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
Chennai is expected to have Partly cloudy sky. The minimum temperature is 27 degrees Celsius and maximum will be around 36 degrees.
Bengaluru is expected to have Mainly Clear sky. The minimum temperature is 22 degrees Celsius and maximum will be around 35 degrees.
Hyderabad is expected to have Partly cloudy sky with haze. The temperature will hover between a minimum of 24 degrees and a maximum of 39 degrees Celsius.
<><><>
HISTORY
1942- Andaman Islands, U.S. Army Air Force Flying Fortresses, bomb the Japanese fleet.
2 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
आज सबसे पहले हम जिक्र करेंगे भारत के अंतरिक्ष इतिहास की वो महत्वपूर्ण घटना जहां से हमने अंतरिक्ष विज्ञान के नए क्षेत्र में प्रवेश किया और जब दो अप्रैल 1984 को स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा अपने तीन सोवियत साथियों के साथ मिशन सोयूज़ टी-11 के तहत अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बनने की करीब सभी तैयारियां पूरी कर चुके थे और भारतीय समय के हिसाब से 3 अप्रैल का यह मिशन था। उस समय ये घटना एक अद्वितीय घटना की तरह थी, जिसने युवाओं के मन में अंतरिक्ष को लेकर जिज्ञासा के साथ-साथ अपार संभावनाओं के द्वार भी खोले थे।
1948- Defence Minister announces the establishment of the National War Academy in Kharakvasla, Poona.
1999- मास्को में स्वतंत्र राष्ट्रों के राष्ट्रकुल (सीआईएस) की शिखर बैठक सम्पन्न।स्वतंत्र राष्ट्र राष्ट्रमण्डल को रूसी राष्ट्रमंडल भी कहा जाता है। इसके अंतर्गत आने वाले राष्ट्र सोवियत संघ रूस के विघटन के परिणामस्वरूप अस्तित्व में आये।स्वतंत्र राज्यों के राष्ट्रमंडल के 12 देश इसके सदस्य हैं, जिनमें 3 संस्थापक सदस्य रूस, बेलारूस और यूक्रेन हैं जबकि 9 अन्य सदस्य आर्मेनिया, कजाकिस्तान, जॉर्जिया, अजरबैजान, तुर्कमेनिस्तान, ताजिकिस्तान, उजबेकिस्तान, मोल्दोवा और किर्गिस्तान शामिल हैं।
1954- Nehru calls for a halt to the build up of nuclear weapons.
1970- Meghalaya, an autonomous hilly state, was established after dividing the hilly areas of Assam.
2007- सोलोमन द्वीप में शक्तिशाली सुनामी आयी।सोलोमन द्वीप एक संप्रभुता सम्पन्न देश है और यह छह प्रमुख द्वीपों और अनेक छोटे छोटे द्वीपों से मिलकर बना है। यहां आठ दशमलव एक तीव्रता भूकंप के बाद यह सूनामी आई थी।
2011- भारतीय क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हराकर आईसीसी विश्व कप, 2011 की ट्रॉफी अपने नाम की। यह भारत , श्रीलंका और पहली बार बांग्लादेश में खेला गया। भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट जीता, इस प्रकार घरेलू धरती पर क्रिकेट विश्व कप फाइनल जीतने वाला पहला देश बन गया।
1970- Privy purses and special privileges of former Indian rulers abolished.
1987- Indian Standards Institution becomes Bureau of Indian Standards.
1997- A division bench of Mumbai High Court holds that a married woman of a joint Hindu family can stake a claim to her father’s property.
<><><>
आइए अब संगीत की दुनिया का रुख करें और एक ऐसे महान गायक को हम याद करेंगे जो बड़े ऊंचे कद काठी के व्यक्तित्व होने के साथ ही अपनी कला में उस स्थान तक पहुंचे जहां ,कलाकार एक तरह से अपनी कला के लिए सर्वस्व न्योछावर कर देता है ,हम पूर्ण श्रद्धा के साथ स्मरण कर रहे हैं,
उस्ताद बड़े ग़ुलाम अली ख़ाँ साहब का। शास्त्रीय संगीत के इस बेशकीमती रत्न का जन्म: 2 अप्रॅल, 1902 को और – मृत्यु: 25 अप्रैल, 1968) को हुई थी। बड़े गुलाम अली खान साहब की की गणना देश के महानतम गायकों और संगीतज्ञों में की जाती है। उनका स्वर विलक्षण मधुर था। इनके गायन को सुनकर श्रोता अपनी सुध-बुध खोकर कुछ समय के लिए मानो स्वयं ही खो जाते थे। उस वक्त आज की तरह रिकॉर्डेड संगीत का चलन तो था नहीं,तो देश के कोने-कोने से संगीत के पारखी लोग ख़ाँ साहब को गायन के लिए न्यौता भेजते थे। क्या राजघराने क्या मामूली स्कूल के विद्यार्थी, ख़ाँ साहब की मखमली आवाज़ सभी को मंत्रमुग्ध कर देती थी। दिल को छू जाने वाली आवाज़ के मालिक उस्ताद बड़े ग़ुलाम अली ख़ाँ ने ठुमरी को भी नया अंदाज दिया। जानकारों के मुताबिक़ उस्ताद ने अपने प्रयोगधर्मी संगीत की बदौलत ठुमरी को जानी-पहचानी शैली की सीमाओं से बाहर निकाला। याद पिया की आये (ठुमरी)
बड़े ग़ुलाम अली ख़ाँ साहब पूरी तरह से किसी आध्यात्मिक शक्ति से इतनी संगीत के प्रति समर्पित थी कि ऐसा लगता था कि यह शख़्सियत संगीत के प्रचार-प्रसार के लिए धरती पर अवतरित हुई है।
इनके पिता महाराजा कश्मीर के दरबारी गायक थे और वह घराना “कश्मीरी घराना” कहलाता था। उसके बाद वह संगीत को आगे बढ़ाने और उसे समृद्ध करने की मुहिम में रम गए। कहते हैं कि बड़े ग़ुलाम अली ख़ाँ के मुंह से एक बार ‘राधेकृष्ण बोल’ भजन सुनकर महात्मा गांधी बहुत प्रभावित हुए थे। ख़ाँ साहब के बारे में कहा जाता है कि वो ज़रा सख़्त मिज़ाज शख्स थे, अपनी शर्तों पर गाते थे। प्रेम जोगन बन के (मुग़ले-आज़म) सरकार के पद्म भूषण और संगीत नाटक अकादमी सम्मान से भी उनकी प्रतिभा को सम्मिंत सम्मानित किया।
For a long time, he stayed away from singing in films, despite requests and persuasion from well-known producers and music directors. Finally, after much coaxing, he was convinced by the film producer, K Asif, to sing two songs based on the ragas Sohni and Rageshri for the 1960 film Mughal-e-Azam, with music directed by Naushad. He demanded and received an extremely high price, reportedly ₹ 25,000 per song, at a time when the rates of popular and star playback singers such as Lata Mangeshkar and Mohammed Rafi were below ₹ 500 per song.
<><><>
Varahaneri Venkatesa Subramaniam Aiyar (2 April 1881 – 3 June 1925), also known as V. V. S. Aiyar, was an Indian revolutionary from Tamil Nadu who fought against British colonial rule in India. His contemporaries include Subramanya Bharathi and V.O. Chidambaram Pillai, who subscribed to militant forms of resistance against the British colonial government. He also exchanged ideas with V. D. Savarkar during his stay at India House in London. He went into exile in Pondicherry, then under French rule, when his militant activities attracted a warrant for his arrest from the British colonial government.
Aiyar was also a Tamil writer and is considered as the father of modern Tamil short story. He also translated the Ramavatharam of Kambar and Tirukkural into English. V.V.S Aiyar is mentor of Vanchinathan.
Venkatesa Subramaniam Aiyar was born on 2 April 1881 in the suburb of Varahaneri in Tiruchi. After his early education, he studied in St. Joseph’s College and took his B.A in History, Politics, and Latin; he studied for the Law profession and passed the Pleader (junior lawyer) examination from the Madras University in 1902. He then practised as the pleader in the District courts of Tiruchi. Aiyar then moved to Rangoon in 1906 and started practising as a junior in the Chambers of an English Barrister. From Rangoon, he left for London in 1907 and enrolled in Lincoln’s Inn aiming to becoming a Barrister at Law. While in London, Aiyar became member of India House. Aiyar then began to take an active role in the militant struggle for Indian independence. Aiyar had a son and two daughters.
वराहनेरी वेंकटेश सुब्रमण्य अय्यर एक क्रांतिकारी राष्ट्रभक्त थे। उनका जन्म 2 अप्रैल 1881 को तिरुचिरापल्ली जिले में हुआ था। शिक्षा पूरी करने के बाद वे अपने जिले में वकालत करने लगे। अय्यर अधिक सफलता प्राप्त करने के उद्देश्य से पहले रंगून गए और फिर बैरिस्टर बनने के लिए इंग्लैंड गये। वहां उनकी मुलाकात गांधीजी से हो गयी। सुब्रमण्य क्रांतिकारी विचारों के व्यक्ति थे। उनका मानना था कि शस्त्रों के बल पर ही भारत को आजाद करया जा सकता है। वे क्रांतिकारियों द्वारा अत्याचारी अंग्रेज शासकों की हत्या को स्वतंत्रता संग्राम का अंग मानते थे। अय्यर कई भाषाओं (अंग्रेजी, लैटिन, फ्रेंच संस्कृत और तमिल) के जानकार थे।
सुब्रमानए अय्यर का संपर्क दामोदर विनायक सावरकर से भी हुआ। । 1910 में पांडिचेरी पहुंचे और 1920 तक पांडिचेरी में रहे और यहां उनकी महर्षि अरविंद से मुलाकात हुई। एक बार उन्हें पांडिचेरी से देश निकाला देकर अलजीयर्स पहुँचा दिया था।
<><><>
अल्ला वेंकट रामा राव
को : Alla Venkata Rama Rao,
जिनका जन्म- 2 अप्रॅल, 1935) को हुआ। वह दवा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपने अग्रणी शोध के लिए जाने जाते हैं।
भारतीय विज्ञान अकादमी, बेंगलुरु ने 1985 में ए. वी. रामा राव को अपना फेलो चुना था।
इंडियन नेशनल साइंस एकेडमी और नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज, भारत और दो अन्य प्रमुख विज्ञान अकादमियों ने ए. वी. रामा राव को 1986 और 1989 में फेलो के रूप में चुनकर उनका अनुसरण किया।
इसके बाद तीसरी विश्व विज्ञान अकादमी ने भी उन्हें 1995 में एक फेलो के रूप में चुना।
ए. वी. रामा राव ने 1982 में के. जी. नाइक पदक प्राप्त किया और दो साल बाद उन्हें 1984 के वासविक औद्योगिक अनुसंधान पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
सरकार ने उन्हें नागरिक पुरस्कार पद्म श्री और पद्म भूषण से समानित किया गया।।
<><><>
Dulal Guha (1929-2001) was an Indian film director of Bollywood films in the 1960s and ’70s. He was born in Barisal city. His father Ruhini Guha died when he was one month old after which he was cared for by his uncle Harendra Lal Guha. He directed many films with Dharmendra as hero and was instrumental in giving Dharmendra his garam-dharam image through the blockbuster film Pratigya (1975)
Ek Gaon Ki Kahani (1956)
Chand Aur Suraj (1965)
Izzat (1968)
Jyoti (1969)
Dharti Kahe Pukarke (1969)
Mere Humsafar (1970)
Dushman (1972)
Dost (1974)
Pratigya (1975)
Do Anjaane (1976)
Khaan Dost (1976)
Dil Kaa Heera (1979)
Dhuan (1981)
Do Dishayen (1982)
Mera Karam Mera Dharam (1987)
Sagar Sangam (1988)
<><><>
बालाजी विश्वनाथ (अंग्रेज़ी: Balaji Vishwanath, प्रथम पेशवा, जन्म: 1662 ई.; मृत्यु: 2 अप्रैल[1], 1720 ई.),
इस प्रकार उसे एक असैनिक शासक तथा सैनिक संगठनकर्ता-दोनों रूपों में अपनी योग्यता प्रदर्शित करने का अवसर मिला।
बालाजी विश्वनाथ द्वारा की गई सेवाओं से मराठा साम्राज्य अपने गौरवपूर्ण अतीत को एक बार फिर से प्राप्त करने में काफ़ी हद तक सफल हो चुका था। इसीलिए उसके द्वारा की गई महत्त्वपूर्ण सेवाओं के लिए पेशवा का पद बालाजी विश्वनाथ के परिवार के लिए वंशगत कर दिया। इसीलिए बालाजी विश्वनाथ की मृत्यु के बाद उसके पुत्र बाजीराव प्रथम को पेशवा का पद प्रदान कर दिया गया, जो एक वीर, साहसी और एक समझदार राजनीतिज्ञ था।
<><><>
बिन्देश्वर पाठक (अंग्रेज़ी: Bindeshwar Pathak, जन्म- 2 अप्रैल, 1943; मृत्यु- 15 अगस्त, 2023) समाजशास्त्री और सामाजिक उद्यमी थे। वह ‘सुलभ इंटरनेशनल’ के संस्थापक थे, जो एक भारत-आधारित सामाजिक सेवा संगठन है और जो शिक्षा के माध्यम से मानव अधिकारों, पर्यावरणीय स्वच्छता, ऊर्जा के गैर-पारंपरिक स्रोतों, अपशिष्ट प्रबंधन और सामाजिक सुधारों को बढ़ावा देता है।
वर्ष 2024 में बिन्देश्वर पाठक को भारत सरकार ने मरणोपरान्त पद्म विभूषण से सम्मानित किया है।
अन्य अनेक पुरस्कारों से उनके कार्यों का सम्मान भी किया गया।
<><><>
और अब घड़ी की सुईंया ये इशारा कर रही हैं कि अपने श्रोताओं से अनुमति ली जाए। आपके एक बेहतर दिन की शुभकामनाओं के साथ इजाज़त दीजिए चन्द्रिका जोशी और … को कार्यक्रम आज सवेरे यहीं समाप्त करने की। लेकिन आप सुनते रहे आकाशवाणी गोल्ड।
Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.
<><><>