आकाशवाणी गोल्ड पर एक नए दिन की एक नयी सुबह की शुरूआत हो चुकी है। रोज की तरह ये दिन भी लेकर आया है एक नई उम्मीद एक नया सवेरा। आइए स्वागत करते हैं इस दिन का इस उम्मीद के साथ कि रास्ता कितना भी कठिन हो लेकिन हमारे हौसले में कोई भी कमी नहीं होगी। क्योंकि मन की शक्ति सबसे बडी शक्ति है।
नमस्कार! SIDDHARTH and a very warm welcome to all the listeners tuned into AKSHVANI on 100.1 Mhz and the AKASHVANI Network. Dear listerners, as the dawn breaks and the world awakens, something special awaits you today. All you need is to recognise it and make the most of it. We remember the words of Henry David Thoreau as we step into this wonderful day – ‘Morning is when I am awake and there is dawn in me’. Today, we will bring you, our forever exciting, daily news magazine programme, Aaj Savere in which we have the latest in National and international News, Metro City Updates, as well as some historical information related to 30th of March. So, let’s begin with the headlines…
<><><>
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज राष्ट्रपति भवन में भारत रत्न अलंकरण प्रदान करेंगी। इस वर्ष यह सम्मान पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और श्री पी वी नरसिम्हा राव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर और प्रख्यात वैज्ञानिक डॉक्टर एम एस स्वामीनाथन को मरणोपरांत दिया जा रहा है। पूर्व उप-प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भी देश का सर्वोच्च नागरिक अलंकरण प्रदान किया जायेगा।
<><><>
Today is the last date for the withdrawal of candidatures for the first phase of Lok Sabha Elections along with single-phase Assembly polls in two north-eastern states.
The scrutiny of nominations was held on Thursday while the filing of papers for this phase ended on Wednesday. In Bihar, filling of papers for the four parliamentary constituency segments of Gaya, Aurangabad, Nawada and Jamui in the first phase of Parliamentary Elections ended on Thursday. Scrutiny of nominations in the state will be held today. The last date of withdrawal of candidature is Tuesday.
In the first phase, 102 Lok Sabha seats in 17 States including Bihar and four Union Territories along with 32 Assembly constituencies in Sikkim and 60-member House in Arunachal Pradesh will go to polls on 19th of next month. Among states going to polls in a single phase for the Lok Sabha polls are Tamil Nadu, Arunachal Pradesh, Meghalaya, Mizoram, Nagaland, Sikkim, Lakshadeep, Andaman and Nicobar Islands and Puducherry. The Election Commission of India extended the last date of nomination in Bihar due to festival of Holi and Bihar Foundation Day.
<><><>
निर्वाचन आयोग का सी विजिल ऐप मतददाताओं के बीच लोकप्रिय हो रहा है। अब तक आम चुनाव की घोषणा के बाद इस ऐप पर 79 हजार से अधिक मामले दर्ज किये गये हैं। निर्वाचन आयोग ने कहा कि 99 प्रतिशत से आधिक शिकायतों का समाधान कर लिया गया है।
<><><>
External Affairs Minister Dr S Jaishankar and his Ukrainian counterpart Dmytro Kuleba held discussion the ongoing Russian-Ukraine conflict and its wider ramifications in a meeting in New Delhi yesterday.
In a social media post, Dr Jaishankar said, he spoke on global and regional issues of mutual interest. He reiterated India’s commitment to strengthen the overall relationship, including bilateral cooperation. Dr Jaishankar said, the Ukraine Foreign Minister’s visit gives the opportunity to understand the situation in Ukraine. He said, in recent months, they have had interactions at various levels, and some bilateral mechanisms have also met, which have created a momentum in the bilateral relations.
The Ukrainian Foreign Minister arrived in India on Thursday on a two day visit.
<><><>
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि यांत्रिक बुद्धिमत्ता की सुविधा उपलब्ध कराने से पहले उसका उचित प्रशिक्षण देना ज़रुरी है, अन्यथा इसके दुरुपयोग की आशंका रहेगी। कल माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स के साथ चर्चा में उन्होंने कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में कोई भी डीपफेक का इस्तेमाल कर सकता है। श्री मोदी ने कहा कि डीपफेक के उपयोग के संबंध में स्पष्ट दिशानिर्देश होने चाहिए और प्रामाणिक तथा डीपफेक से तैयार सामग्री के बीच अंतर स्पष्ट होना चाहिए।
श्री बिल गेट्स ने भारत की तकनीकी प्रगति और यांत्रिक बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका की प्रशंसा की। चर्चा के दौरान श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने जीवन-यापन को सरल बनाने के लिए तकनीक के उपयोग पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि डेटा सुरक्षा अब भी एक प्राथमिक विषय बना हुआ है। श्री मोदी ने कहा कि डेटा स्तरीय और स्पष्ट होना चाहिए और डेटा के उपयोग के लिए व्यक्त विशेष की सहमति अवश्य ली जानी चाहिए ताकि निजता का हनन न हो।
<><><>
In Miami Open Tennis, India’s Rohan Bopanna and his Australian partner Matthew Ebden will face second seeded pair of America’s Austin Krajicek and Ivan Dodig of Croatia in the Men’s Doubles Final at Florida in the United States tonight. The top seeded Indo-Australian duo stormed into the final after defeated the fourth seeded pair of Marcel Granollers of Spain and Horacio Zeballos of Argentina 6-1, 6-4.
This will be the 14th ATP Masters 1000 final for Bopanna, who has so far won 25 doubles titles.
The victory in the tournament will also help the 44 year old veteran to regain the World No.1 position in the ATP Doubles Ranking.
<><><>
असम सरकार ने राज्य के चार जिलों में सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून- अफ्सपा को पहली अप्रैल से छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। ये जिले हैं – तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, चराइदेव और शिवसागर। गृह विभाग ने एक अधिसूचना में कहा कि इन ज़िलों को कानून-व्यवस्था की दृष्टि से अशांत क्षेत्र माना गया है और इसलिए अधिनियम की अवधि 30 सितंबर तक बढा दी गई है।
<><><>
उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नई दिल्ली में भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के 70वें स्थापना दिवस समारोह में कहा कि कानून के समक्ष समानता आज के भारत की पहचान है। श्री धनखड़ ने कहा कि कानून उन लोगों की जवाबदेही तय कर रहा है जो स्वयं को कानून से ऊपर मानते हैं। उन्होंने भारतीय न्याय व्यवस्था को सशक्त, जन हितैषी और स्वतंत्र बताया।
<><><>
In IPL Cricket, Kolkata Knight Riders registered seven-wicket victory over Royal Challengers Bengaluru in Bengaluru last night.
Put into bat first, Bengaluru posted 182 runs for the loss of six wickets in the stipulated 20 overs with the help of Virat Kohli’s 83 runs off 59 balls.
In reply, Kolkata overhauled the target for the loss of three wickets in just 16.5 overs riding on Venkatesh Iyer’s 50 off 30.
Today, Lucknow Super Giants will lock horns with Punjab Kings in Lucknow at 7:30 PM.
<><><>
CHENNAI METRO
An English skill development program called CriCo English was launched by SIP Academy in collaboration with UK based RTL English. The program is designed to enhance the command over English and critical thinking skills among children. It uses a hybrid approach to technology with programs delivered by course instructors through the use of class room animations, homework apps and books.
<><><>
Parts of Southern districts in Tamilnadu received summer rains on Friday The Regional Met Department predicted there would be isolated rainfall over Thoothukudi and Ramanathapuram. The showers brought a relief from the heat and the humidity of summer . Ramanathapuram received one cm of rainfall . Dry conditions are likely to persist over other places.
<><><>
The Fisheries department has started sinking 200 artificial reef structures at ten locations between Ennore and Akkarai along the East Coast. The structures measuring six feet in width will be sunk at identified locations five nautical miles from the shoreline and the substratum will be sunk at a depth of 12 metres using ropes.
<><><>
दिल्ली
त्यौहार के मौसम में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे आज से भागलपुर और नई दिल्ली के बीच विशेष रेलगाडी चलाएगा। ये रेलगाडी भागलपुर से आज सुबह 11 बजे रवाना होगी और 31 मार्च को सुबह सात बजे दिल्ली पहुंचेगी। नई दिल्ली से भागलपुर के लिए रेलगाड़ी 31 मार्च को तड़के चार बजे चलेगी।
<><><>
उत्तर रेलवे ने चालू वित्त वर्ष में अपने पुराने सामान को बेचकर 603 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि अर्जित कर रिकॉर्ड बनाया है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी के अनुसार, स्क्रैप की यह बिक्री देश की सभी क्षेत्रीय रेल इकाइयों में सर्वाधिक है। उत्तर रेलवे ने यह रिकार्ड सालाना बिक्री लक्ष्य 500 करोड़ से अधिक की बिक्री करके बनाया है।
<><><>
BENGALURU METRO
In Karnataka the enforcement agencies have seized articles worth over 62 crore rupees to enforce the Model Code of Conduct. It included 20.85 crore rupees cash and 27 crore rupees worth of drugs. The seized articles include 70.86 lakh rupees worth of gift articles, 8.63 lakh litres of liquor worth 27 crore rupees, 15 kgs gold worth nine crore rupees, 59.04 kgs of silver worth 27 lakh rupees and 21.17 carat diamond and jewellery worth nine lakh rupees. The agencies have filed 969 FIRs against persons held during the seizure of articles. The election authorities received 8703 public complaints through the cVIGIL mobile app. These complaints were related to posters, banners without permission, property defacement, money distribution, distribution of liquor, gifts and coupons, campaigning beyond the permissible time, use of campaign vehicles without permission, religious or communal speeches and also display of firearms and intimidation. The authorities have found 7918 such complaints received through cVIGIL as correct and action was initiated against the culprits.
<><><>
मुंबई सिटी कलेक्टरेट द्वारा मतदाता पंजीकरण से संबंधित 371 शिकायतों का समाधान किया गया
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुंबई क्षेत्र में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी संजय यादव ने बताया कि 16 मार्च से 28 मार्च 2024 की अवधि के दौरान मतदाता पंजीकरण से संबंधित कुल 381 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 371 शिकायतों का समाधान किया गया है। श्री यादव ने कहा कि राष्ट्रीय शिकायत सेवा पोर्टल (एनजीएसपी) भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पंजीकरण से संबंधित नागरिकों से प्राप्त शिकायतों की निगरानी और निवारण के लिए एक स्थायी वन विंडो योजना के रूप में बनाया गया एक पोर्टल है। इस पोर्टल पर नागरिक मतदाता पंजीकरण से संबंधित शिकायतें किसी भी समय दर्ज कर सकते हैं।
<><><>
मुंबई के प्रतिष्ठित राजीव गांधी बांद्रा वर्ली सी लिंक पर टोल शुल्क 1 अप्रैल से लगभग 18 प्रतिशत बढ़ जाएगा। महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम के अधिकारियों के अनुसार कारों और जीपों के लिए एक तरफ की यात्रा के लिए अगले महीने की शुरुआत से, नई टोल दरें 100 रूपये होंगी। जबकि मिनीबस, टेम्पो और अन्य समान वाहनों को इसके लिए 160 रूपये का भुगतान करना होगा। आठ-लेन ओवरपास का उपयोग करने वाले मोटर चालक अब कारों और जीपों के लिए 85 रूपये, मिनीबस, टेम्पो और हल्के वाणिज्यिक वाहनों के लिए 130 रूपये और दो-एक्सल ट्रकों और बसों के लिए 175 रूपये का भुगतान करते हैं। ये दरें 1 अप्रैल, 2021 से लागू हैं।
<><><>
HYDERABAD METRO
The scorching heat is gripping Hyderabad, with temperatures reaching new highs that are reminiscent of 2016’s extreme heat. Yesterday, Hyderabad recorded an average maximum temperature of 40.2 degrees Celsius, marking a significant escalation in the summer heat. As per the IMD data, the year 2016 witnessed a similar onslaught of intense heat in March, making it the hottest in a decade. Areas like Kukatpally sizzled at 42.3 degree Celsius, while Maredpally and the Serilingampally sweltered at 41.9 degree Celsius each. Other areas, including Borabanda at 41.8 degree Celsius and Uppal at 41.7 degree Celsius, also grappled with soaring temperatures.
The IMD’s forecast paints a worrisome picture for Hyderabad residents, as the intense heat is predicted to persist for the next five days.
<><><>
रेलवे सुरक्षा के मुख्य आयुक्त (सीसीआरएस) श्री जनक कुमार गर्ग ने कल ऑरेंज लाइन के नवनिर्मित बेलेघाटा से हेमंत मुखोपाध्याय खंड का निरीक्षण किया। ऑरेंज लाइन के हेमन्त मुखोपाध्याय से बेलेघाटा खंड की शुरुआत करने के लिए सीसीआरएस निरीक्षण और अनुमोदन अनिवार्य है। वर्तमान में, इस कॉरिडोर के कवि सुभाष से हेमनाता मुखोपाध्याय खंड पर मेट्रो सेवाएं उपलब्ध हैं।
श्री गर्ग ने प्रवेश और निकास द्वार, एएफसी-पीसी गेट, टिकट प्रणाली, एस्केलेटर, लिफ्ट, साइनेज बोर्ड, फायर सेफ्टी के साथ और अन्य यात्री सुविधाओं, स्टेशन नियंत्रण कक्ष, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (ईआई) प्रणाली, सिग्नल उपकरण कक्ष, बुकिंग काउंटरों का निरीक्षण किया।
इसके अलावा, उनकी उपस्थिति में हेमंत मुखोपाध्याय से बेलेघाटा स्टेशन और वापसी तक इस खंड पर स्पीड ट्रायल भी किया गया।
<><><>
दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बूंदा-बांदी होने के आसार हैं। न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है।
मुम्बई में दोपहर और शाम के समय आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है।
कोलकाता में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है।
<><><>
Chennai is expected to have Partly cloudy sky. The minimum temperature is 25 degrees Celsius and maximum will be around 35 degrees.
Bengaluru is also expected to have Mainly Clear sky. The minimum temperature is 22 degrees Celsius and maximum will be around 36 degrees.
Hyderabad is expected to have Partly cloudy sky with haze. The temperature will hover between a minimum of 25 degrees and a maximum of 39 degrees Celsius.
<><><>
1842 में 30 मार्च के दिन ही बेहोशी की दवा के रूप में ईथर का पहली बार इस्तेमाल हुआ था।
1699 – Guru Govind Singh the 10th Guru of Sikh’s established ‘Khalsa Panth’.
1919- महात्मा गांधी ने रॉलेक्ट एक्ट के विरोध की घोषणा की।
1822 – The Florida Territory is created in the United States.
1842 – Ether anesthesia is used for the first time, in an operation by the American surgeon Dr. Crawford Long.
1856 – The Treaty of Paris is signed, ending the Crimean War.
1861 – Discovery of the chemical elements: Sir William Crookes announces his discovery of thallium.
1949 – आज राजस्थान स्थापना दिवस है। 30 मार्च, 1949 में जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का विलय होकर ‘वृहत्तर राजस्थान संघ’ बना था। यही दिन राजस्थान की स्थापना का दिन माना जाता है।
30 मार्च की तारीख भारतीय सिनेमा के इतिहास में खास महत्व रखती है। 30 मार्च 1992 को भारतीय सिनेमा के युगपुरुष सत्यजीत रे को आस्कर लाइफ टाइम अचीवमेंट मानद पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। देश के सिनेमा के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखने वाले सत्यजीत रे को 1992 में कला के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया गया। 1984 में उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया गया। कुल 37 फिल्में बनाने वाले सत्यजीत रे की यादगार फिल्मों में पाथेर पांचाली, अपराजितो, अपूर संसार और चारूलता आदि का नाम लिया जा सकता है। इस बात में दो राय नहीं कि आस्कर एक ऐसा अवार्ड है, जिसे जीतना फिल्मी दुनिया से जुड़े लोगों के लिए किसी ख्वाब से कम नहीं। अमेरिकन अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स ऐंड साइंसेस द्वारा सिनेमा की विविध विधाओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए दिए जाने वाले आस्कर अवार्ड की स्थापना 1929 में की गई थी। 1957 में फिल्म ‘मदर इंडिया’ पहली भारतीय फिल्म थी जिसे आस्कर की विदेशी भाषा की फिल्म की श्रेणी में नामित किया गया था।
2017 – SpaceX conducts the world’s first reflight of an orbital class rocket.
<><><>
मनोहर श्याम जोशी (अंग्रेज़ी: Manohar Shyam Joshi, जन्म: 9 अगस्त, 1933, अजमेर; मृत्यु: 30 मार्च, 2006, नई दिल्ली) आज ही के दिन इस दुनिया को अलविदा कहा आधुनिक हिन्दी साहित्य के प्रसिद्ध गद्यकार, उपन्यासकार, व्यंग्यकार, पत्रकार, दूरदर्शन धारावाहिक लेखक, , फ़िल्म पट-कथा लेखक, मनोहर श्याम जोशी ने दूरदर्शन के प्रसिद्ध और लोकप्रिय धारावाहिकों- ‘बुनियाद’, ‘नेताजी कहिन’, ‘मुंगेरी लाल के हसीं सपने’, ‘हम लोग’ के कारण वो सबके दिलों की धड़कन बन गए। उन्होंने धारावाहिक और फ़िल्म लेखन से संबंधित ‘पटकथा-लेखन’ नामक पुस्तक की रचना की । उनकी प्रमुख कृतियों में प्रमुख धारावाहिक हमलोग ,बुनियाद ,कक्का जी कहिन,मुंगेरी लाल के हसीन सपनें ,हमराही ,ज़मीन आसमान और प्रमुख उपन्यासों में कसप ,नेताजी कहिन ,कौन हूँ मै ,उस देश का यारो क्या कहना ,बातों बातों में, और क्याप काफी प्रसिद्ध हुए।
पुरस्कार की बात करें तो मनोहर श्याम जोशी को सन 2005 में साहित्य अकादमी पुरस्कार, और 1993-94 में राष्ट्रीय शरद जोशी सम्मान से अलंकृत किया गया था।
<><><>
Vincent Willem van Gogh 30 March 1853 – 29 July 1890) was a Dutch Post-Impressionist painter who is among the most famous and influential figures in the history of Western art. In just over a decade, he created approximately 2100 artworks, including around 860 oil paintings, most of them in the last two years of his life. His oeuvre includes landscapes, still lifes, portraits, and self-portraits, most of which are characterized by bold colors and dramatic brushwork that contributed to the rise of expressionism in modern art. Van Gogh’s work was beginning to gain critical attention before he died at age 37, by what was suspected at the time to be a suicide. During his lifetime, only one of Van Gogh’s paintings, The Red Vineyard, was sold.
<><><>
Carl Lutz (30 March 1895 – 12 February 1975) was a Swiss diplomat. He served as the Swiss Vice-Consul in Budapest, Hungary, from 1942 until the end of World War II. He is credited with saving over 62,000 Jews during the Second World War in a very large rescue operation.
Due to his actions, half of the Jewish population of Budapest survived and was not deported to Nazi extermination camps during the Holocaust. He was awarded the title of Righteous Among the Nations Award.
<><><>
देविका रानी (अंग्रेज़ी: Devika Rani) (जन्म- 30 मार्च, 1908 विशाखापत्तनम – मृत्यु- 9 मार्च, 1994 बैंगलोर) आज ही जन्मदिन है सुप्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री देविका रानी का ।
उन्होंने एक दशक के अपने फ़िल्मी करियर में कुल 15 फ़िल्मों में ही काम किया, लेकिन उनकी हर फ़िल्म को क्लासिक का दर्जा हासिल है। विषय की गहराई और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी उनकी फ़िल्मों ने अंतरराष्ट्रीय और भारतीय फ़िल्म जगत् में नए मूल्य और मानदंड स्थापित किए। हिंदी फ़िल्मों की पहली स्वप्न सुंदरी और ड्रैगन लेडी जैसी टाइटल्स से सुशोभित देविका को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी लोकप्रियता और सराहना मिली ।
इंग्लैंड में कुछ वर्ष रहकर देविका रानी ने रॉयल अकादमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट में अभिनय की विधिवत पढ़ाई की। इस बीच उनकी मुलाकात सुप्रसिद्ध निर्माता हिमांशु राय से हुई और दोनों दाम्पत्य सूत्र बंधन में बंध गये । मुंबई आने के बाद हिमांशु राय और देविका रानी ने मिलकर बांबे टॉकीज बैनर की स्थापना की और फ़िल्म ‘जवानी की हवा’ का निर्माण किया। सुप्रसिद्ध अभिनेता अशोक कुमार, लीला चिटनिस, दिलीप कुमार, मधुबाला, मुमताज़ जैसे कलाकार फ़िल्म जगत् को बांबे टाकीज की ही देन हैं।फ़िल्म “अछूत कन्या” में अपने अभिनय से देविका ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया।
अछूत कन्या” के प्रदर्शन के बाद देविका रानी “फर्स्ट लेडी ऑफ इंडियन स्क्रीन” की उपाधि से सम्मानित किया गया। ] देविका रानी के प्रदर्शन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली क्योंकि उन्हें लंदन मीडिया में “प्रशंसापूर्ण समीक्षा” मिली ।। उन्होंने भारत में कंपनी के पहले शॉर्ट वेव रेडियो प्रसारण का भी उद्घाटन किया।
1933 में रिलीज़ हुई फिल्म कर्मा देविका रानी के करियर का अहम मोड़ साबित हुई।
इस फ़िल्म ने अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता हासिल की और उन्हें प्रसिद्धि के शिखर पर पहुंचा दिया।
देविका रानी को भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार और सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार सहित कई सम्मान मिले। इसके अलावा देविका रानी फ़िल्म इंडस्ट्री की प्रथम महिला बनी जिन्हें पद्मश्री से नवाजा गया।
<><><>
Eric Patrick Clapton CBE (born 30 March 1945) is an English rock and blues guitarist, singer, and songwriter. He is regarded as one of the most successful and influential guitarists in rock music. He ranked second in Rolling Stone’s list of the “100 Greatest Guitarists of All Time” and fourth in Gibson’s “Top 50 Guitarists of All Time”. In 2023, Rolling Stone named Clapton the 35th best guitarist of all time. He was also named number five in Time magazine’s list of “The 10 Best Electric Guitar Players” in 2009.
<><><>
Céline Marie Claudette Dion born 30 March 1968) is a Canadian singer. Referred to as the “Queen of Power Ballads”, she is noted for her powerful and technically skilled vocals. Her music has incorporated genres such as pop, rock, R&B, gospel, and classical music. Her recordings have been mainly in English and French, although she has also sung in Spanish, Italian, German, Latin, Japanese, and Chinese.
<><><>
Norah Jones (born Geethali Norah Jones Shankar; March 30, 1979) is an American singer-songwriter and pianist. She has won several awards for her music and, as of 2023, had sold more than 50 million records worldwide. Billboard named her the top jazz artist of the 2000s decade. She has won nine Grammy Awards and was ranked 60th on Billboard magazine’s artists of the 2000s decade chart.
<><><>
आनंद बख़्शी (अंग्रेज़ी: Anand Bakshi, जन्म- 21 जुलाई 1930 ; मृत्यु- 30 मार्च 2002) आज ही दुनिया को अलविदा कहा Bollywood के सुप्रसिद्ध गीतकार आनंद बख़्शी का जिन्होंने फिल्मों के लिए एक से बढ़कर एक गीत लिखे जो आज भी हमारे दिलों में रचे बसे हैं
[सांग – ‘बड़ा नटखट है किशन कन्हैया’]
1972 में आयी फिल्म मोम की गुड़िया’ में पहली बार आनंद बख़्शी को गीत गाने का मौका मिला था । आनंद बख़्शी ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक गीत दिए जिनमें फिल्म ‘कटी पतंग, ‘बॉबी, ‘सत्यम् शिवम् सुन्दरम्, ‘अमर अकबर एन्थॉनी, ‘इक दूजे के लिए , ‘हीरो, ‘कर्मा, ‘राम-लखन, ‘खलनायक, ‘ताल, ‘यादें जैसी फ़िल्में शामिल हैं।
सांग – ज़िंदगी के सफ़र में गुज़र जाते हैं जो मकाम
आनंद बख़्शी 40 बार ‘फ़िल्मफेयर पुरस्कार’ के लिए नॉमिनेट किये गये और चार बार यह पुरस्कार उन्हें मिला ।
आदमी मुसाफ़िर है’ [अपनापन(1977)], ‘तेरे मेरे बीच कैसा है यह बन्धन’ [ एक दूजे के लिए(1981)], ‘तुझे देखा तो यह जाना सनम’ [दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे (1995)] और ‘इश्क़ बिना क्या जीना यारों’ [ ताल(1999)] गीतों के लिए चार बार फ़िल्म फ़ेयर पुरस्कार से नवाज़ा गया है।
आनंद बख्शी आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके लिखे गीत आज भी हमारे दिलों में रचे बसे हैं
सांग – आदमी मुसाफिर है आता है और जाता है
<><><>
घडी की सूईयां अब इशारा कर हैं कि अब आप से विदा ली जाये। आपके एक बेहतर दिन की शुभकामनाओं के साथ अनुमती दीजिए सिद्धार्थ सिंह और वैभव ज्योत्सना श्रीवास्तव को कार्यक्रम आज सवेरे यहीं समाप्त करने की।
Coming up next Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a superb day. Namaskar.
<><><>