जो सफर की शुरुआत करते हैं वो मंज़िल भी पा लेते हैं, बस चलने का हौसला रखना ज़रूरी है क्योंकि अच्छे इंसानों का तो रास्ते भी इंतज़ार करते हैं! इसीलिए तो हम भी अपने श्रोताओं का इंतज़ार करते हैं कि कब सुबह के सात बजकर तीस मिनट हों और हम अपने श्रोताओं से देश दुनिया की बातें करें! तो शुक्रवार के एक नए दिन में एक नयी सोच,एक नयी ऊर्जा और एक नए अहसास के साथ समाचार पत्रिका कार्यक्रम आज सवेरे में सभी श्रोताओं का स्वागत है! तो स्वीकार कीजिये आप ही के अपने रवि कपूर और सुभद्रा रामचंद्रन,हम दोनों का नमस्कार।
HELLO RAVEE and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring you, our ever exciting, daily news magazine programme- Aaj Savere wherein over the next half an hour we will bring you the latest in National and international News, Metro City Updates, as well as some historical -information related to this day, that is 11th of october. So, let us begin with the headlines first.
<><><>
बिल्कुल तो आइये शुरू करें सिलसिला मुख्य समाचारों का :-
मुख्य समाचार:-
प्रधानमंत्री-पूर्वी एशिया सम्मेलन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज लाओ पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक की राजधानी वियनचन में 19वें पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। विश्व के शीर्ष नेताओं के नेतृत्व में यह सम्मेलन क्षेत्रीय रणनीतिक विश्वास निर्माण में योगदान करता है और प्रतिभागी देशों को क्षेत्रीय महत्व के मुद्दों पर विचार-विमर्श का अवसर देता है। पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन में दस आसियान देशों के अलावा आठ भागीदार देश-ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, न्यूजीलैंड, रूस और अमरीका शामिल हैं। तिमोर-लेस्ते भी सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रूप में शामिल होगा। क्षेत्र में शांति और स्थिरता, समृद्धि और भरोसा बहाल करने में यह व्यवस्था 2005 से ही प्रभावी है। शिखर सम्मेलन से अलग आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक होने की भी आशा है। वे लाओ पी.डी.आर. के राष्ट्रपति से भी मिलेंगे। श्री मोदी ने कल वियनचन में 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन को सम्बोधित किया। लाओ आसियान का मौजूदा अध्यक्ष है।
<><><>
INDIA – ASEAN – MARITIME SECURITY
India and ASEAN nations have reaffirmed the importance of maintaining and promoting peace, stability, maritime safety and security to promote peaceful resolutions of disputes, in accordance with universally recognised principles of international law. In a Joint Statement on Strengthening ASEAN-India Comprehensive Strategic Partnership, the leaders of India and ASEAN countries supported the full and effective implementation of the Declaration on the Conduct of the Parties in the South China Sea in its entirety and look forward to the early conclusion of an effective and substantive Code of Conduct in the South China Sea. They also agreed to strengthen cooperation in maritime security, counter-terrorism, cybersecurity, transnational crime, defence industry, humanitarian assistance and disaster relief, peacekeeping and demining operations and confidence building measures.
<><><>
संशो नाबार्ड-सर्वे
मीण परिवारों की औसत मासिक आय में वर्ष 2016-17 से 2021-22 की अवधि में 57 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक-नाबार्ड के अखिल भारतीय सर्वेक्षण के अनुसार, ग्रामीण परिवारों की मासिक आमदनी 2016-17 के आठ हजार उनसठ रुपये से बढकर 2021-22 में बारह हजार छह सौ 98 रुपये हो गई। इस दौरान इन परिवारों के औसत मासिक व्यय में भी वृद्धि हुई और यह छह हजार छह सौ रुपये से बढकर 11 हजार दो सौ रुपये हो गया। सर्वेक्षण के अनुसार, इस दौरान बचत में भी बढोतरी हुई और यह नौ हजार एक सौ रुपये से बढकर तेरह हजार दो सौ रुपये हो गई। लगभग 66 प्रतिशत परिवारों की बचत में 2016-17 की तुलना में 2021-22 में पचास प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। ग्रामीण परिवारों के बीमा कवरेज में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। सर्वेक्षण के आंकडों के अनुसार यह दायरा साढे पच्चीस प्रतिशत से बढकर अस्सी प्रतिशत हो गया है। ग्रामीण किसानों के वित्तीय समावेशन विस्तार में किसान क्रेडिट कार्ड की प्रभावी भूमिका रही। पेंशन कवरेज में भी सुधार हुआ और यह लगभग 19 प्रतिशत से बढकर साढे तेइस प्रतिशत हो गया। लेकिन इस दौरान बकाया ऋण का अनुपात भी बढा और यह वर्ष 2016-17 के 47 प्रतिशत से बढकर 2021-22 में 52 प्रतिशत हो गया।
<><><>
DURGA PUJA
Durga Puja festivities have reached its peak in different parts of the country, especially in east India. Today is Durga Ashtami, which marks the eighth day of Navratri, a festival dedicated to worship nine forms of Goddess Durga. Goddess Mahagauri is worshipped on the occasion of Durga Ashtami, which is considered one of the most sacred and celebrated days of Navratri.
On the auspicious occasion, President Droupadi Murmu has greeted the people of the country and abroad. In her message, the President said that Durga Puja is celebrated as a victory of good over evil as goddess Durga is considered the symbol of Courage. President Murmu said that this festival is an occasion to fully devote to Goddess Durga and promote unity and understanding among all religions.
She prayed to the goddess to create a sensitive and equitable society where women are treated with utmost respect and regard.
<><><>
मौसम
सम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, अरुणाचल प्रदेश और गुजरात में तेज वर्षा की संभावना व्यक्त की है। कल दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में एक और चक्रवात विकसित होने की संभावना है।
<><><>
HURRICANE MILTON
In the US, hurricane Milton has left a trail of death and destruction in the state of Florida, with reports of more than 3 million customers without electricity. At least 10 people are reported to have been killed in the storm so far.
Milton made landfall Wednesday night, local time, along the west-central coast of the state as a Category 3 storm. It had already sent scores of tornadoes ahead of it that had been hammering these areas. However, forecasters have said that Milton has now been downgraded to Category 1 and it will leave Florida and weather conditions will improve gradually
<><><>
वालेंसिया ओपन – टेनिस
भारत के जीवन नेदुचाझियान और विजय सुंदर प्रशांत वालेंसिया ओपन टेनिस के पुरुष डबल्स सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में रोमानिया के मिर्सिया-अलेक्जेंड्र जेकन और बेलारूस के इवान लिउतारेविच की जोड़ी को 6-0, 6-2 से हराया। आज शाम पुरुष डबल्स के सेमीफाइनल में भारतीय जोडी का मुकाबला पोलैंड के पियोत्र माटुसजेव्स्की और करोल ड्रेजेविक्की से होगा।
<><><>
WOMEN’S T-20 WC
In the ICC Women’s T20 World Cup Cricket, West Indies defeated Bangladesh by eight wickets at the Sharjah Cricket Stadium in UAE last night. After being asked to bat first, Bangladesh managed to post a total of 103 for eight in 20 overs.
In response, West Indies chased down the target of 104 with 43 balls to spare and eight wickets in hand. Today, defending champions, Australia Women will take on Pakistan Women in the Group A match at the Dubai International Cricket Stadium in Dubai. The match will start at 7.30 PM, IST.
<><><>
रवि – और अब चेन्नई, बैंगलूरू और हैदराबाद के समाचारों की जानकारी दे रही हैं- सुभद्रा रामचंद्रन।
CHENNAI METRO
Vedanta Group Company Hindustan Zinc, India’s largest and the world’s second-largest integrated zinc producer, has signed a memorandum of understanding with IIT Madras. This strategic collaboration aims to develop a groundbreaking electrically rechargeable zinc-air battery prototype, reaffirming both institutions’ commitment to advancing the future of sustainable energy solutions. While lithium-ion batteries currently dominate the market, their high cost, limited resource availability, and safety concerns present major challenges that zinc-based alternatives can effectively address. Arun Misra, CEO of Hindustan Zinc, said that the partnership with IIT Madras will advance research on zinc-air battery technology, which will redefine the future of energy storage. By exploring new applications of zinc in energy storage, this collaboration will contribute to a greener and more sustainable future for generations to come.
<><><>
The Chennai city has added 25 low-floor buses to its fleet, bringing the total to more than 200 for the first time in decades. Procured for 22 crore rupees through funds from a German bank, the buses were flagged off yesterday. They are designed to facilitate easy boarding and alighting for passengers with disabilities, senior citizens, women, and children, featuring a foldable ramp at the entrance for wheelchair users. In total, the State Transport Department announced plans to procure 7,700 new buses through various funding agencies and loans. This includes the purchase of 442 low-floor buses, funded by the German bank.
<><><>
BENGALURU METRO
The Bengaluru City Joint Commissioner of Police in charge of Traffic, M. N. Anucheth, has informed that the introduction of the Adaptive Traffic Control System (BATCS) has improved traffic flow, reducing travel time by up to 33 percent. BATCS is an AI-powered system with camera sensors, launched in May this year, covering 60 junctions in the city. This system enables the transmission of real-time data and AI-driven analytics that adjust traffic signals dynamically to match the traffic volumes on roads, replacing the traditional fixed-time traffic control system.
Mr. Anucheth has stated that the BATCS system provides greater efficiency in vehicle movement, reducing congestion and improving travel time. The signals on the same route synchronize to allow vehicles to move uninterrupted for longer stretches, reducing the number of stops and improving travel time. Bengaluru’s roads bear the load of 12 million registered vehicles, often caught in traffic snarls. With the introduction of this AI-driven system, the Bengaluru Traffic Police have found a more effective technology to manage traffic.
Mr. Anucheth also informed that the BATCS project will eventually cover 165 junctions by January next year.
<><><>
HYDERABAD METRO
In Hyderabad, the historic Hussain Sagar turned vibrant with Bathukamma songs, fireworks, and a laser show as the Telangana government held Saddula Bathukamma celebrations last night, marking the conclusion of the nine-day-long festival of flowers, Bathukamma. Telangana cabinet ministers, officials, and artists led a rally, while large crowds gathered at Tank Bund to participate in the celebrations.
On the final day of Saddula Bathukamma, women and girls gathered to celebrate by playing and singing devotional songs around Goddess Gouri, who was honored with piles of various flowers arranged in intricate patterns. The Hanumakonda Padmakshi pond was filled with women and children participating in the festivities.
Ravi – Yes, now let us look at the news of the capital Delhi, Mumbai and Kolkata.
दिल्ली-सरकार विधायक निधि
दिल्ली में विधायक निधि को 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 15 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष कर दिया गया है। दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल की कल आयोजित हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक के बाद एक प्रेसवार्ता में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बताया कि दिल्ली में अब विधायकों को अपने क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिवर्ष 15 करोड़ रुपये की विधायक निधि आवंटित की जायेगी। उन्होंने आगे बताया कि यह निधि, देश के अन्य कई राज्यों की तुलना में कई गुना अधिक है। विधायक निधि का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण होती है। इसके द्वारा जनता अपने क्षेत्र के छोटे-बड़े विकास कार्यों को अपने विधायकों के माध्यम से करवा सकती है।
<><><>
दिल्ली-भाजपा- विधायक निधि
उधर, दिल्ली सरकार द्वारा विधायक निधि को 10 करोड से बढाकर 15 करोड रूपये प्रतिवर्ष किये जाने को भाजपा ने गुमराह करने वाला बताया है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली सरकार द्वारा विधानसभा कार्यकाल के अंतिम महीनों में विधायक निधि को बढ़ाना केवल एक राजनीतिक दांव है। श्री सचदेवा ने सरकार पर विधायक निधि के दुरुपयोग किये जाने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए आशंका व्यक्त की है कि विधायक निधि क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए कम खर्च होगी, बल्कि इस निधि का उपयोग रिश्वत लेने और देने में इस्तेमाल किया जायेगा। वहीं, श्री गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली सरकार विधायक कोष में की गई वृद्धि से विकास कार्य को पूरा करना सुनिश्चित करे। उन्होंने यह भी कहा है कि सरकार विधायक निधि से सौ दिनों के अंदर होने वाले विकास कार्यों से संबंधित ठेकों की निगरानी और ऑडिट भी करे।
<><><>
दिल्ली-हेरिटेज वॉक फेस्टिवल
दिल्ली के पर्यटन मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित हेरिटेज वॉक फेस्टिवल का कल शुभारंभ कियाI इस फेस्टिवल की शुरुआत म्युटिनी मेमोरियल कमला नेहरू रिज सिविल लाइंस से की गई। 31 दिसम्बर तक चलने वाले इस कार्यक्रम के अन्तर्गत राजधानी के विभिन्न इलाकों में स्थित 100 अलग-अलग ऐतिहासिक विरासतों का भ्रमण किया जाएगाI इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिल्ली की सैकड़ों वर्ष पुरानी विरासतों का इतिहास प्रस्तुत करने के साथ ही, पर्यटकों के लिए दिल्ली को आकर्षण का एक मुख्य केंद्र बनाना है। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में श्री भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में सैकड़ों ऐसी ऐतिहासिक धरोहरें हैं, जिनकी लोगों को जानकारी नहीं हैI उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से सरकार की कोशिश है कि दिल्ली की अनमोल धरोहरों के इतिहास से लोगों को अवगत कराया जाये।
<><><>
दिल्ली- सफदरजंग दिव्यांगजन काउंटर
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दिव्यांगजनों की सहायता को लिए ओपीडी में पंजीकरण के लिए एक विशेष काउंटर शुरु किया गया है। अस्पताल ने बताया है कि इस काउंटर को शुरू करने का उद्देश्य, समाज के सभी वर्गों के मरीजों को समान सुविधाएं प्रदान करना है। दिव्यांगजन यहां बिना किसी परेशानी और लाइन के अपना पंजीकरण करवा सकेंगे।
<><><>
आगे बढ़ते है चलते हैं मुंबई
मुंबई- बीएमसी
सम्मानजनक मृत्यु के अधिकार को सुगम बनाने के सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने स्थानीय स्तर पर 24 प्रशासनिक प्रभागों में से प्रत्येक में चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारियों को संरक्षक के रूप में नियुक्त किया है। बीएमसी ने इच्छुक नागरिकों को सलाह दी है कि वे अपने अग्रिम चिकित्सा निर्देश की एक प्रति इन संरक्षकों को सुरक्षित रखने के लिए जमा करें। जब किसी व्यक्ति को ठीक होने की कम उम्मीद के साथ अस्पताल में भर्ती कराया जाता है, और जीवन रक्षक उपचार जारी रखा जाता है, तो परिवार के सदस्यों को इस बात को लेकर अनिश्चितता का सामना करना पड़ सकता है कि जीवन रक्षक जारी रखें या हटा लें। अच्छे स्वास्थ्य में रहते हुए पहले से निर्देश तैयार करके, कोई व्यक्ति ऐसी अनिश्चितता को कम करने के लिए भविष्य के उपचार के लिए अपनी प्राथमिकताएं निर्दिष्ट कर सकता है। विज्ञप्ति के अनुसार बीएमसी की वेबसाइट पर इन संरक्षकों की जानकारी उपलब्ध है जिसमें उनके नाम, फोन नंबर और ईमेल पते शामिल हैं।
<><><>
आगे बढ़ते है चलते है कोलकाता की ओर
कोलकाता डॉक्टर धरना
कोलकाता में आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ आमरण अनशन में भाग ले रहे डॉक्टर अनिकेत महतो को हालत बिगडने पर कल रात अस्पताल में भर्ती कराना पडा। अनशन पर बैठे सात जूनियर डॉक्टर में से एक ने मीडिया को बताया कि अनिकेत की हालत कल सुबह से बिगडने लगी थी और रात तक काफी गम्भीर हो गई। उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है। शनिवार को अलग-अलग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के छह जूनियर डॉक्टर ने भूख हडताल शुरू की थी। अनिकेत रविवार शाम को अनशन में शामिल हुए थे।
<><><>
नड्डा-कोलकाता दौरा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा ने कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की घटना की कड़ी निंदा की है। कोलकाता में कल एक समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में अराजकता का राज है। श्री नड्डा ने जॉयनगर घटना का भी जिक्र किया, जहां हाल ही में चौथी कक्षा की एक छात्रा के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। श्री नड्डा बंगाली भाषा को शास्त्रीय दर्जा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए भाजपा की राज्य इकाई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे।
<><><>
…..तो ये थे अब तक के मैट्रो समाचार
<><><>
आकाशवाणी एफ एम गोल्ड पर श्रोता सुन रहे है कार्यक्रम आज सवेरे रवि और सुभद्रा के साथ और कार्यक्रम आज सवेरे में अब बात मौसम की।
आकाशवाणी एफ एम गोल्ड पर श्रोता सुन रहे है कार्यक्रम आज सवेरे रवि और सुभद्रा रामचंद्रन के साथ और कार्यक्रम आज सवेरे में अब बात मौसम की। तो सबसे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का मौसम। तो दिल्ली में मौसम साफ रहने का अनुमान है। आज का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम वर्षा होने की भी संभावना है। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है।
<><><>
WEATHER
Chennai is expected to have Generally cloudy sky with moderate rain. The minimum temperature was 27 degrees Celsius and maximum will be around 35 degrees.
Bengaluru is expected to have Generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The minimum temperature was 21 degrees Celsius and maximum will be around 29 degrees.
Hyderabad is expected to have Rain or thundershowers that might occur towards evening or night. The temperature will hover between a minimum of 23 degrees and a maximum of 30 degrees Celsius.
<><><>
ON THIS DAY
Today Oct 11 is the International day of the girl child, a very special day for the girls established by the United Nations General Assembly in 2011 with the aim of promoting gender equality and empowering girls worldwide. This year’s theme, “Girls’ vision for the future,” seeks to empower girls, amplify their voices and support their agency to shape strategies and policies that ensure a better future for us all. So Girls have the right to a safe, educated, and healthy life, not only during their formative years, but also as they mature into women so that they can make a huge difference to society… all they need is a little support and lots of education…
HISTORY
1737 – तत्कालीन कलकत्ता (अब कोलकाता नाम है) में सबसे खतरनाक चक्रवात तूफान आया।
1869 – American inventor Thomas Alva Edison applied for a patent for his first invention. This electric machine was used for counting of votes.
1881 – अमेरिकी आविष्कारक डेविड हेंडरसन हॉस्टन ने कैमरों के पहले रोल फिल्म का पेटेंट कराया।
1887- A patent for the adding machine was granted to Dorr Eugene Felt of Chicago, Illinois. His Comptometer was the first practical key-driven calculator with sufficient speed, reliablility and economic benefit.
1932 – न्यूयॉर्क में राजनीतिक अभियान के लिए पहला प्रसारण किया गया।
1939 – अमेरिकी राष्ट्रपति रूजवेल्ट ने अल्बर्ट आइंस्टीन को पत्र लिखकर अमेरिका के परमाणु कार्यक्रम को तेज़ी से विकसित करने का आग्रह किया।
1965: The Beatles’ single “Yesterday” was released in the United States, becoming one of the most frequently covered songs in history.
1968 – अमेरिका का पहला मानवयुक्त ओपोलो मिशन ‘अपोलो 7’ के प्रक्षेपण का कक्षा से पहली बार टेलीविजन प्रसारण किया गया।
1971 – British musician John Lennon’s Imagine was released as a single; an iconic song of hope and peace, it is arguably the best-known work of his solo career.
1984 – अमेरिकी अंतरिक्ष वैज्ञानिक कैथरीन डी सुलिवन अंतरिक्ष में सैर करने वाली पहली महिला अंतरिक्ष यात्री बनी। वह अंतरिक्ष शटल चैलेंजर पर सवार थीं।
2000 – In a ceremony in London, the International Women of the Year Association awarded the title Greatest Woman Achiever of the Century to Russian cosmonaut Valentina V. Tereshkova, the first woman in space.
Same year 2000 NASA launched STS-92 to the International Space Station, which became the 100th Space Shuttle mission.
2000 – दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट बोर्ड द्वारा हैन्सी क्रोनिए पर आजीवन प्रतिबंध।
2001 – त्रिनिदाद में जन्में भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक विद्याधर सूरज प्रसाद नॉयपाल को नोबेल साहित्य पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा।
2005 – तीसरे अंतरिक्ष पर्यटक ग्रेगोरी ओल्सन पृथ्वी पर लौटे।
2007 – ब्रिटेन के उपन्यासकार डोरिस लैसिंग को साहित्य के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया।
खैर,अब समय हो गया है कुछ महानुभावों की पुण्यतिथियों,जयंतियों या जन्मदिन के बारे में अपने श्रोताओं को जानकारी देने का –
सिस्टर निवेदिता (अंग्रेज़ी: Sister Nivedita, जन्म: 28 अक्टूबर, 1867; मृत्यु: 11 अक्टूबर, 1911) का पूरा नाम ‘मार्ग्रेट एलिज़ाबेथ नोबल’ था। यही नहीं,सिस्टर निवेदिता भारत की स्वतंत्रता की कट्टर समर्थक थीं और अरविंदो घोष सरीखे राष्ट्रवादियों से उनका घनिष्ठ सम्पर्क था।
She was one of the prolific speakers for the establishment of the Indian National Congress in 1885 and the promotion of new ideas of national consciousness, unity, renaissance and national independence, which culminated in India’s independence in 1947. She died on 11 October 1911 Darjeeling, India.
यही नहीं,सिस्टर निवेदिता भारत की स्वतंत्रता की कट्टर समर्थक थीं और अरविंदो घोष सरीखे राष्ट्रवादियों से उनका घनिष्ठ सम्पर्क था।
<><><>
दीना पाठक (अंग्रेज़ी: Dina Pathak; जन्म: 4 मार्च, 1922, गुजरात; निधन: 11 अक्टूबर, 2002) हिन्दी फ़िल्मों की अभिनेत्री थीं। उनकी प्रसिद्ध फिल्मों में ‘मौसम’, ‘किनारा’, ‘किताब’, ‘चितचोर’, ‘घरौंदा’, ‘गोलमाल’, ‘खूबसूरत’ आदि शामिल हैं। दीना पाठक ने अपने कॅरियर की अधिकतर फिल्में आर्ट निर्देशकों के साथ कीं। ऐसा इसलिए क्यूंकि वह थियेटर जगत् से जुड़ी थीं और कमर्शियल फिल्मों की चमक-दमक उन्हें पसंद नहीं थी। भारतीय सिनेमा जगत् में दीना पाठक ने ना सिर्फ अभिनय के क्षेत्र में अपना डंका बजाया बल्कि उन्होंने थियेटर जगत् को सिनेमा के साथ जोड़ने में बेहद अहम भूमिका निभाई। दीना पाठक अभिनीत कुछ मुख्य फिल्मों में शामिल हैं – ‘मौसम’, ‘किनारा’, ‘किताब’, ‘चितचोर’, ‘घरौंदा’, ‘गोलमाल’, ‘खूबसूरत’ आदि। तो आइये फिर सुन लेते हैं
दीना पाठक का फिल्म ______से ये डायलाग!
<><><>
1917: Blues singer and songwriter Thelonious Monk, a pioneer of modern jazz, was born in Rocky Mount, North Carolina. His unique improvisational style and elegant compositions made him one of the most celebrated jazz musicians of his time.
<><><>
1919: Birth Anniversary of ART BLAKEY, Jazz American drummer and bandleader noted for his extraordinary drum solos, which helped define the offshoot of bebop known as “hard bop” and gave the drums a significant solo status.
<><><>
गुलशन मदहोश राय (अंग्रेज़ी: Gulshan Madhosh Rai, जन्म- 2 मार्च, 1924; मृत्यु- 11 अक्टूबर, 2004) का नाम हिंदी सिनेमा में सब जानते हैं। अमिताभ बच्चन के कॅरियर को दिशा देने वाली दो फिल्मों ‘दीवार’ और ‘त्रिशूल’ के निर्माता गुलशन राय ही थे। और भी तमाम फिल्में उन्होंने दूसरे निर्देशकों और सुपरस्टार्स के साथ बनाईं। 1970 के दशक में गुलशन राय की यश चोपड़ा निर्देशित फिल्मों ने अमिताभ बच्चन को एक सुपरस्टार बनाया और पटकथा लेखकों सलीम-जावेद के लिए सफल कॅरियर प्रारंभ किया। तो चलिए फिर सुन लेते हैं गुलशन राय की यह एक गीत
<><><>
KB Sundarambal was an Indian film actress and singer from Tamil Nadu born on this day in 1908…she acted in Tamil cinema and was referred to as the “Queen of the Indian stage.” A political activist during the Indian independence movement, K.B. Sundarambal was the first film personality to enter a state legislature in India.
<><><>
American singer Daryl Hall celebrates his birthday today. Born in 1946, he is one of the most popular members and the co-founder of the band Hall & Oates… An accomplished soul, rock, and R&B singer and guitarist, songwriter, keyboardist, and producer, Daryl Hall grew up in an environment of music, his father being a professional singer belonging to a choir group his mother being a teacher of vocal music.
<><><>
आज ही जयंती है भारत रत्न, रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता जयप्रकाश नारायण की (अंग्रेज़ी: Jayaprakash Narayan, जन्म: 11 अक्तूबर, 1902; मृत्यु: 8 अक्तूबर, 1979) राजनीतिज्ञ और सिद्धांतवादी नेता थे। मातृभूमि के वरदपुत्र जयप्रकाश नारायण ने हमारे देश की सराहनीय सेवा की है। लोकनायक जयप्रकाश नारायण त्याग एवं बलिदान की प्रतिमूर्ति थे।
<><><>
अमिताभ बच्चन (अंग्रेज़ी:Amitabh Bachchan, जन्म: 11 अक्टूबर, 1942 इलाहाबाद) भारतीय सिनेमा के महान् सितारे, जो कई दशकों से भी अधिक समय से हिन्दी फ़िल्म उद्योग पर छाये हुए हैं। अमिताभ बच्चन सहस्त्राब्दी के महानायक कहे जाते हैं। अभिनय के अतिरिक्त अमिताभ बच्चन पार्श्वगायक, फ़िल्म निर्माता और टी.वी. प्रस्तुतकर्ता और भारतीय संसद के एक निर्वाचित सदस्य के रूप में भी जाने जाते हैं। अमिताभ 1970 के दशक में बॉलीवुड सिनेमा के एंग्री यंग मैन कहलाए और भारतीय फ़िल्म इतिहास की सबसे महत्त्वपूर्ण शख़्सियत बन गए। इतने सालों बाद भी आज बॉलीवुड में उनके क़द के सामने कोई नहीं है। तो सहस्त्राब्दी के महानायक के फ़िल्मी गीतों की एक मेडली तो बनती है –
AB-F-Har Haseen Cheez Ka – Classic Hit Hindi Song – Amitabh Bachchan, Nutan – Saudagar – ]
<><><>
क्लोजिंग :- और अब चलते चलते क्रिकेटर हार्दिक पंड्या को जनमदिन की बधाई देते हुए आज का विचार की ….इंतज़ार मत कीजिये क्योंकि सही समय कभी नहीं आता, उसे लाना पड़ता है! इसी विचार के साथ इजाज़त दीजिये रवि कपूर और सुभद्रा रामचंद्रन को आज सवेरे कार्यक्रम यहीं सम्पन करने की। नमस्कार।
<><><>