सुप्रभात, नमस्कार, गुड मॉर्निंग बुधवार के एक नए दिन की एक नयी सुबह में एफ.एम. गोल्ड चैनल पर ये है समाचार मैगज़ीन प्रोग्राम आज सवेरे जिसमें होते हैं राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय एवं मेट्रो समाचार, मौसम का हाल, इतिहास के कुछ रोचक पन्ने और समाज के कुछ विशेष महानुभावों की पुण्यतिथि,जयंती या जन्मदिन के बारे में जानकारी! तो स्वीकार कीजिये आप ही के अपने रवि कपूर और रेनू कटारिया हम दोनों का नमस्कार!
<><><>
Hello RAVI and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring you, our forever exciting, daily news magazine programme, Aaj Savere — wherein in the next half an hour we will bring you the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 27th March 2024. So, let’s begin with the headlines.
<><><>
बिल्कुल रेनू, लेकिन उससे पहले हम अपने श्रोताओं को बता दें कि आज विश्व रंगमंच दिवस है जो हर वर्ष 27 मार्च को मनाया जाता है! विश्व रंगमंच दिवस की स्थापना 1961 में इंटरनेशनल थियेटर इंस्टीट्यूट (International Theatre Institute) द्वारा की गई थी। रंगमंच से संबंधित अनेक संस्थाओं और समूहों द्वारा भी इस दिन को विशेष दिवस के रूप में आयोजित किया जाता है। इस दिवस का एक महत्त्वपूर्ण आयोजन अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच संदेश है,जो विश्व के किसी जाने माने रंगकर्मी द्वारा रंगमंच तथा शांति की संस्कृति विषय पर उसके विचारों को व्यक्त करता है। 1962 में पहला अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच संदेश फ्रांस की जीन काक्टे ने दिया था। वर्ष 2002 में यह संदेश भारत के प्रसिद्ध रंगकर्मी गिरीश कर्नाड द्वारा दिया गया था।
<><><>
Brett Bailey, Stage Director from South Africa, World Theatre Day Message Author 2014
“We gather to weep and to remember; to laugh and to contemplate; to learn and to affirm and to imagine”
World Theatre Day is celebrated every year on 27 March. This day is dedicated to the promotion of the art form of theatre across the world. It is celebrated to make people aware of the value of the art form and enable the dance and theatre communities to promote their work on a broad scale.
Ravi, here I am reminded of a very powerful dialogue from the movie ANAND by Rajesh Khanna wherein he is talking about life and its act.
[Rajesh Kanna Actor-Dailogue]
<><><>
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का आज आखिरी दिन है, जबकि बिहार में नामांकन पत्र कल तक दाखिल किए जा सकेंगे। पहले चरण में 17 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे। तमिलनाडु की 39, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की आठ, मध्य प्रदेश की छह, उत्तराखंड, असम और महाराष्ट्र की पांच-पांच, बिहार की चार, पश्चिम बंगाल की तीन, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और मेघालय की दो-दो सीटों तथा छत्तीसगढ़, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप तथा पुदुचेरी की एक-एक सीट पर मतदान होगा। नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को होगी और 30 मार्च तक नाम वापस लिये जा सकते हैं। बिहार में नामांकन पत्रों की जांच 30 मार्च को की जाएगी और दो अप्रैल तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। दूसरे चरण के लिए विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 89 लोकसभा सीटों के लिए अधिसूचना कल जारी की जायेगी।
<><><>
The Election Commission has issued advisory to Chief Electoral Officers (CEOs) of all the States and Union Territories in view of heat wave. The advisory followed forecast of above normal temperatures by India Meteorological Department during forthcoming summer season, which may translate into stronger and longer spells of heatwave especially during March to June this year. The Commission has shared a copy of Do’s and Do not’s issued by National Disaster Management Authority (NDMA) regarding minimization of heat wave impact. The NDMA has advised people to avoid going out in the sun, especially between 12 noon and 3 pm to minimise the impact during the heatwave. It has also advised to drink sufficient water and avoid stale food. The commission has asked CEOs to ensure minimum basic facilities including drinking water and shade at the polling stations.
<><><>
लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर बिहार में महागठबंधन में खींचतान की खबरों के बीच, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने कल नई दिल्ली में बैठक की। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वे इस बात पर सहमत हुए हैं कि वाम दल, कांग्रेस और आरजेडी मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
<><><>
कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी कर दी है। पार्टी ने छत्तीसगढ़ की सरगुजा सीट से शशि सिंह, रायगढ़ सीट से डॉ. मेनका देवी सिंह, बिलासपुर सीट से देवेन्द्र सिंह यादव और कांकेर सीट से बीरेश ठाकुर को मैदान में उतारा है। आर सुधा तमिलनाडु के मयिलाधुथुराई से चुनाव लड़ेंगी।
<><><>
Philippines President Ferdinand R. Marcos Jr. has expressed his gratitude to India for its swift and decisive action in rescuing Filipino crew members of a merchant ship attacked by Houthi rebels in the Gulf of Aden this month. The Indian Navy’s medical team had rescued all the crew members of MV Confidence and provided them critical care after the merchant ship was hit by Houthi missile in Gulf of Aden on March 6. Three crew members, including two Filipinos, were killed.
All the Filipino crew members who survived the attack have been repatriated.
Extending his gratitude to External Affairs Minister Dr. S Jaishankar, who is visiting the Philippines, Mr Marcos, said that he express his profound gratitude to the Indian government for their swift and decisive action in rescuing Filipino seafarers. Mr Marcos said in a Facebook Post that he look forward to further strengthening their bilateral relations for the mutual benefit of both the nations.
<><><>
सिनेवेस्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-सीआईएफएफ का आज से चंडीगढ़ के सिनेपोलिस सिनेमा ऑडिटोरियम में आयोजन किया जा रहा है। फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन मशहूर अभिनेता बोमन ईरानी करेंगे। सीआईएफएफ की उद्घाटन फिल्म जूलियट बिनोचे अभिनीत कान्स विजेता फ्रांसीसी फिल्म ‘द टेस्ट ऑफ थिंग्स’ होगी। निर्माता-निर्देशक करण जौहर, अभिनेता ऋचा चड्ढा, अली फज़ल, रोशन मैथ्यू, गुलशन देवैया, वरुण ग्रोवर, रसिका दुग्गल, रश्मीत कौर, शेखर कपूर, सुधीर मिश्रा और ताहिरा कश्यप खुराना महोत्सव के प्रमुख आकर्षण होंगे।
<><><>
In the United States, Maryland state police has said that the six people who were missing after the Francis Scott Key Bridge collapsed yesterday in Baltimore, Maryland have been presumed dead. The Francis Scott Key Bridge in Baltimore was rammed by a cargo ship and collapsed into the Patapsco River. Authorities said they are presumed dead due to the water temperature and time that has passed.
The Singapore-flagged Dali cargo ship was setting off from the Port of Baltimore to Colombo, Sri Lanka, when it apparently lost power and struck a pillar of the Francis Scott Key Bridge. All 22 crew on the ship were Indian. India is a major player in the global seafaring industry.
Emergency responders rescued two people from the water.
Maryland Governor Wes Moore hailed the crew as “heroes” and said that their quick response “saved lives” because authorities were able to stop the flow of vehicle traffic onto the bridge in the two minutes between the call and the collision.
US President Joe Biden has said he will seek funds from Congress to rebuild the bridge.
The federal transportation safety agency has said it will launch an investigation into the safety record of the cargo ship as well as the construction and design of the bridge.
<><><>
The Indian parliamentary delegation, led by Deputy Chairman of Rajya Sabha, Harivansh Narayan Singh held a bilateral conference with their counterparts of Armenia on the sidelines of the Inter-Parliamentary Union (IPU) event in Switzerland. The Armenian delegation was represented by Vice President of the national assembly, Hakob Arshakyan.
While discussing about the bilateral relations between the two countries, Mr. Harivansh said that there is an immense potential to explore various areas of engagement in parliamentary affairs. Referring to the parliamentary cooperation between the two countries, Harivansh said that India and Armenia have common ideas of governance which gives an opportunity to collaborate and share experience of the two countries. The Deputy Chairman also met the Inter-Parliamentary Union President, Tulia Ackson. He congratulated her on assuming the charge of IPU President.
<><><>
World number One pair of Rohan Bopanna and Mathew Ebden have advanced to the semi finals of Men’s Doubles event at Miami Open Tennis last night. They defeated Sem Verbeek of Netherlands and John-Patrick Smith of Australia, 3-4, 7-5, 10-7, in the quarter final. The Indian- Australian pair showed great comeback after losing the first game.
<><><>
आई.पी.एल. क्रिकेट में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 63 रनों से हरा दिया है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 207 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन पर ही बना सकी। इससे पहले, बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 206 रन बनाए। शिवम दुबे को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
<><><>
CHENNAI METRO
French aerospace and defence firm Starburst Accelerator SARL is partnering with IIT Madras to set up an innovative hub for start ups with a funding of 100 million Euros. Through this collaboration, IIT Madras will enable the company to set up an accelerator program to boost the aviation, space and defence eco system in India. Starburst Accelerator is looking to create venture capital funds for ASD technology . The partnership will enable export promotion and provide support for Indian ASD startups to explore international markets through the extensive network of the French firm. The aim is to create innovative startups and help them grow rapidly to work in tandem with future aerospace and new space worldwide programs.
<><><>
BENGALURU METRO
In Karnataka, an amount of over Rs 56 lakh in cash, sarees worth Rs 15.36 lakh, 11,781 litres of liquor worth Rs 38 lakh were among materials worth Rs 1.3 crore seized by the election officials in the last 24 hours . The total value of the cash and materials seized for the violation of the model code of conduct has reached Rs 48.56 crore, which includes 118.4 kg drugs worth Rs 83 lakh and around eight lakh litres of liquor worth around 24 crore rupees. As many as 760 FIRs have been booked. Public have filed 4,924 complaints through Election Commission’s cVigil app. While many of them were related to illegal posters and banners, 53 complaints included illegal distribution of money, 14 others for distributing gifts and coupons and 12 for religious and communal speeches.
<><><>
Hyderabad METRO
Elaborate security arrangements are being taken-up by the police for the smooth organization of IPL T20 matches to be held today and for April 5th matches at the Rajiv Gandhi International cricket stadium in Uppal in Hyderabad. Rachakonda Police Commissioner, Tarun Joshi said around 2800 policemen drawn from various wings of State police including TSSP, Octopus, mounted police would be deployed as part of the security arrangements. The security will be augmented with 360 surveillance cameras and anti-sabotage checks. A joint command and control room has been set up to monitor CCTV footage for taking immediate action. Anti-sabotage checks will be conducted uninterrupted till the completion of each match,” said Tarun Joshi.
<><><>
दिल्ली
आबकारी नीति घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनके इस्तीफे की मांग को लेकर कल दिल्ली प्रदेश भाजपा ने आज प्रदर्शन किया। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आईटीओ से दिल्ली सचिवालय तक मार्च निकाला।इस अवसर पर बोलते हुए पार्टी के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि श्री केजरीवाल में यदि नैतिकता है तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। उन्हेांने मुख्यमंत्री द्वारा जेल से जारी किए जा रहे कथित आदेशों पर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। श्री सचदेवा ने कहा कि यह अनैतिक है। इस प्रदर्शन में रामवीर सिंह विधूड़ी, मनोज तिवारी, विजेन्द्र गुप्ता, बांसुरी स्वराज के अलावा कई वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद थे। इस बीच, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी दिल्ली में श्री केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी नेताओं ने तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए। पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि उनकी पार्टी गिरफ्तारी के विरोध में लगाातर आवाज उठाती रहेगी। इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती, सौरभ भारद्वाज, आतिशी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।
दिल्ली विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र आज आयोजित किया जाएगा। विधानसभा का यह सत्र ऐसे समय में आयोजित किया जा रहा है, जबकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी मामले में गिरफ्तार किया गया है। सत्र के हंगामेदार रहने के आसार है।
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने कल अपने जोन के विभागाध्यक्षों और मण्डल रेल प्रबंधकों के साथ कार्य प्रगति की समीक्षा की। नई दिल्ली में आयोजित बैठक में श्री चौधुरी ने कहा कि संरक्षा सर्वोपरि है और इसके लिए रेलपथों, चल स्टॉक, सिगनल एवं बिजली की ओवर हैड तारों के रख-रखाव पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने विभागों से रेल कर्मचारियों के लिए नियमित रूप से प्रशिक्षण आयोजित करने को कहा ताकि रेल प्रणाली में मानवीय त्रुटियों को कम किया जा सके। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों और मण्डल रेल प्रबंधकों को निर्देश दिया कि आगामी ग्रीष्मकाल के मद्देनजर सिगनल प्रणाली को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जायें। महाप्रबंधक ने रेल पटरियों में आने वाली दरारों पर विशेष ध्यान देने के अलावा सिगनलों और रेल वेल्डों की व्यापक रूप से सतत निगरानी के भी निर्देश दिये। उन्होंने रेलपथों पर विद्युत संरक्षा के साथ-साथ रेलगाड़ियों के निर्बाध परिचालन के लिए रिले और पैनल रूमों की संरक्षा पर भी ध्यान केन्द्रित करने को कहा।
दिल्ली पुलिस ने राजधानी के शाहदरा इलाके में फर्जी सिक्के बनाने वाले एक अंतर्राज्य गिरोह का भंडाफोड़ किया है। कल दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस दौरान लगभग दो लाख मूल्य के फर्जी सिक्के भी बरामद किए हैं। इन गिरफ्तार आरोपियों द्वारा मंडोली इलाके में फर्जी सिक्के बनाने वाले एक फैक्ट्री चलाई जा रही थी। इस फैक्ट्री में 20 रूपये के नकली सिक्के बनाए जाते थे।
<><><>
मुंबई
बृहन्मुंबई नगर निगम प्रशासन ने जानकारी दी है कि हालांकि जून और सितंबर 2023 के बीच कम वर्षा के कारण, मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाले बांधों में जल भंडारण पिछले वर्ष की तुलना में अपेक्षाकृत कम है, लेकिन मुंबईकरों की जल आपूर्ति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। नगर निकाय ने मंगलवार को एक अधिसूचना में बताया कि नगर निगम प्रशासन बांध में उपलब्ध जल भंडारण पर कड़ी नजर रख रहा है। राज्य सरकार पहले ही निभवानी जलाशय से नगर निगम को पानी की आपूर्ति करने पर सहमत हो चुकी है। बृहन्मुंबई नगर निगम के पास फिलहाल पानी की आपूर्ति कम करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
<><><>
कोलकाता
रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष श्रीमत स्वामी स्मरणानंदजी महाराज का कल कोलकाता के रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान अस्पताल में निधन हो गया। वह उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे और हाल ही में उन्हें वेंटिलेशन पर रखा गया था। आज सुबह से शाम 8 बजे तक उनके पार्थिव शरीर को आम लोगों के अंतिम दर्शन के लिए बेलूर मठ में रखा जाएगा। उसके बाद बेलूर मठ में अंतिम संस्कार किया जाएगा। स्वामी स्मरणानंदजी महाराज रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के 16वें अध्यक्ष थे और उन्होंने 17 जुलाई 2017 को कार्यभार संभाला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने श्रीमत स्वामी स्मरणानंदजी महाराज के निधन पर दुख और शोक व्यक्त किया है।
<><><>
आकाशवाणी एफ एम गोल्ड पर श्रोता सुन रहे है कार्यक्रम आज सवेरे रवि और रेनू के साथ और कार्यक्रम आज सवेरे में अब बात मौसम की।
तो सबसे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का मौसम। दिल्ली में दोपहर, शाम या रात में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे! न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है!
मुम्बई में धूप खिली रहेगी ! न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है!
कोलकाता में आंशिक रूप से बादल चाहे रहेंगे! न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है!
<><><>
Chennai is expected to have Partly cloudy sky. The minimum temperature is 26 degrees Celsius and maximum will be around 34 degrees.
Bengaluru is expected to have Partly cloudy sky. The minimum temperature is 21 degrees Celsius and maximum will be around 35 degrees.
Hyderabad is expected to have Partly cloudy sky with haze. The temperature will hover between a minimum of 25 degrees and a maximum of 39 degrees Celsius.
<><><>
HISTORY
⦁ 1855-Physician and Geologist Abraham Gesner patented kerosene.
⦁ 1841- The 1st US steam fire engine was tested in NYC.
⦁ 1912- The first Japanese cherry blossom trees were planted in Washington, D.C.
⦁ 1997 – The government revoked the national Emergency promulgated on Dec. 3, 1971.
⦁ 1992-India signs Friendship Treaty with Ukraine.
⦁ 1982 – ए.एफ़.एम.ए. चौधरी बांग्लादेश के राष्ट्रपति नियुक्त।
⦁ 2000 – रूस में 52.52 प्रतिशत मत प्राप्त कर रूस के कार्यवाहक राष्ट्रपति व्लादिमीर व्लादिमीरोविच पुतिन ने राष्ट्रपति चुनाव जीता।
⦁ 2003 – रूस ने घातक टोपोल आर एस-12 एम बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया।
⦁ 2003 – मान्टो कार्लो में 12वीं अम्बर शतरंज प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में 1.5 अंक की जीत से विश्वनाथन आनंद ने तीसरा ख़िताब जीता।
⦁ 2008 -अंतरिक्ष यान एंडेवर पृथ्वी पर सफलतापूर्वक सुरक्षित लौटा।
<><><>
तो पुण्यतिथियों में आज सबसे पहले बात मुस्लिम शिक्षक, विधिवेत्ता और लेखक, ऐंग्लो-मोहमडन ओरिएंटल कॉलेज अलीगढ़, उत्तर प्रदेश के संस्थापक सर सैयद अहमद ख़ाँ की जिनका जन्म: तो हुआ था 17 अक्टूबर, 1817; को लेकिन उन्होंने इस दुनिया से रुखसत ली 27 मार्च, 1898) को। सर सैयद अहमद ख़ाँ ऐसे महान् मुस्लिम समाज सुधारक और भविष्यद्रष्टाथे, जिन्होंने शिक्षा के लिए जीवन भर प्रयास किया। सर सैयद अहमद ख़ाँ ने लोगों को पारंपरिक शिक्षा के स्थान पर आधुनिक ज्ञान हासिल करने के लिए प्रेरित किया, क्योंकि वह जानते थे कि आधुनिक शिक्षा के बिना प्रगति संभव नहीं है। सर सैयद अहमद ख़ाँ मुसलमानों और हिन्दुओं के विरोधात्मक स्वर को चुप-चाप सहन करते रहे। इसी सहनशीलता का परिणाम है कि आज सर सैयद अहमद ख़ाँ को एक युग पुरुष के रूप में याद किया जाता है और हिन्दू तथा मुसलमान दोनों ही समुदाय उनका आदर करते हैं। सर सैयद अहमद ख़ाँ ने सदा ही यह बात अपने भाषणों में कही थी कि, ‘हिन्दू और मुसलमान भारत की दो आँखें हैं’।
<><><>
Yuri Alekseyevich Gagarin (9 March 1934 – 27 March 1968) was a Soviet pilot and cosmonaut who, aboard the first successful crewed spaceflight, became the first human to journey into outer space. Travelling on Vostok 1, Gagarin completed one orbit of Earth on 12 April 1961, with his flight taking 108 minutes. By achieving this major milestone for the Soviet Union amidst the Space Race, he became an international celebrity and was awarded many medals and titles, including the nation’s highest distinction: Hero of the Soviet Union.
<><><>
अब जानकारी पंडित कांशीराम के बारे में जो ना सिर्फ ग़दर पार्टी के प्रमुख नेता थे बल्कि उनहोंने देश की स्वाधीनता के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे। वैसे पंडित कांशीराम का जन्म 1883 ई. में पंजाब के अंबाला ज़िले में हुआ था। मैट्रिक पास करने के बाद उन्होंने तार भेजने प्राप्त करने का काम सीखा और कुछ दिन अंबाला और दिल्ली में नौकरी की। इसके बाद वे अमेरिका चले गए। यहीं से उनका क्रांतिकारी जीवन आरंभ होता है। आजीविका के लिए पंडित कांशीराम ने ठेकेदारी का काम किया। साथ ही वे ‘इंडियन एसोसिएशन ऑफ अमेरिका’ और ‘इंडियन इंडिपैंडेंट लीग’ में शामिल हो गए। उनके ऊपर लाला हरदयाल का बहुत प्रभाव पड़ा। वे संगठन भारत को अंग्रेजों की चुंगल से छुड़ाने के लिए बनाए गए थे। 1913 में पंडित कांशीराम ‘ग़दर पार्टी’ के कोषाध्यक्ष बन गए। जिस समय यूरोप में प्रथम विश्वयुद्ध के बादल मंडरा रहे थे, ग़दर पार्टी ने निश्चय किया कि कुछ लोगों को अमेरिका से भारत वापस जाना चाहिए ताकि वे वहां जाकर भारतीय सेना में अंग्रेजों के विरुद्ध भावनाएँ भड़काएँ। इसी योजना के अंतर्गत पंडित कांशीराम भी भारत आए। उन्होंने सेना की कई छावनियों की यात्रा की और सैनिकों को अंग्रेजों की सत्ता उखाड़ फेंकने के लिए प्रेरित किया। कांशीराम और उनके साथियों ने अपने कार्य के लिए धन जुटाने के उद्देश्य से मोगा का सरकारी कोषागार लूटने का असफल प्रयत्न भी किया। इसी सिलसिले में एक सब इंस्पेक्टर और एक जिलेदार इनकी गोलियों से मारे गए। कांशीराम और उनके साथी पकड़े गए, मुकदमा चला और 27 मार्च, 1915 को कांशीराम को फाँसी दे दी गई।
<><><>
Konidela Ram Charan (born 27 March 1985) is an Indian actor, producer, and entrepreneur who primarily works in Telugu cinema. He is one of the highest-paid actors in Indian cinema and has featured in Forbes India’s Celebrity 100 list since 2013. Charan is the recipient of several awards, including three Filmfare Awards and two Nandi Awards.So let’s listen in to this
[RAM CHANDRAN-Naacho Naacho Naacho Naacho]
<><><>
अब ज़िक्र करते हैं भारतीय हिंदी सिनेमा की लीक से हटकर अभिनय करने वाली अभिनेत्री प्रिया राजवंश के बारे में जिनका जन्म- 1937, शिमला, हिमाचल प्रदेश; और निधन 27 मार्च, 2000, मुम्बई, महाराष्ट्र में। इनका पूरा नाम वेरा सुन्दर सिंह था। प्रिया की शुरूआती पढ़ाई शिमला में ही हुई। उन्हें बचपन से ही कला में रुचि थी। यही वजह थी कि उन्होंने पढ़ाई के दौरान कई नाटकों में हिस्सा लिया। इनके पिता सुन्दर सिंह वन विभाग में संरक्षक थे। पिता को संयुक्त राष्ट्र संघ की तरफ से ब्रिटेन भेजा गया। उनके साथ प्रिया भी लंदन पहुंच गईं। प्रिया ने वहाँ पहुंचते ही फेमस इंस्टीट्यूट रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स में एडमिशन लिया। प्रिया राजवंश के बारे में अभी बातें और भी हैं लेकिन उससे पहले सुन लेते हैं उन्हीं पर फिल्माया गया ये गीत
[PRYA RAJVANSH-Milo Na Tum To Ham Ghabraye]
प्रिया राजवंश ने सिर्फ चेतन आनन्द की बनाई फ़िल्मों में ही अभिनय किया था। प्रिया राजवंश जब नाटकों में काम करती थीं,तभी एक फोटोग्राफर ने उनकी फोटोज खींची। चेतन आनंद ने अपने एक दोस्त के घर यह तस्वीर देखी तो वह प्रिया राजवंश की खूबसूरती के क़ायल हो गए। उन दिनों चेतन आनंद को अपनी नई फ़िल्म के लिए नए चेहरे की तलाश थी। 20 अक्टूबर,1962 को चीन ने देश पर हमला कर दिया था। हिंदुस्तानी फौज को भारी नुक़सान हुआ था और फौज को पीछे हटना पड़ा। इस थीम पर चेतन आनंद हक़ीक़त नाम से फ़िल्म बनाना चाहते थे। उन्होंने प्रिया राजवंश से संपर्क किया और उन्हें फ़िल्म की नायिका के लिए चुन लिया गया। फिलहाल सुनते हैं फिल्म हिन्दुस्तान की कसम से प्रिया राजवंश पर फिल्माया गया ये गीत
[PRYA RAJVANSH-HAI TERE SAATH MERI]
खैर,उनकी कुछ उल्लेखनीय फिल्में हैं (1964) हकीकत,(1970) हीर राँझा तथा (1973) हँसते ज़ख़्म और हिन्दुस्तान की कसम (1977) साहेब बहादुर,(1981) कुदरत और (1986) की हाथों की लकीरें! तो आईये फिर सुन लेते हैं प्रिया राजवंश पर फिल्माया गया फिल्म हंसते जख्म का ये गीत
[PRYA RAJVANSH-Betaab dil ki tamanna yehi ha]
<><><>
चलते चलते आज का विचार कि ……बचपन में दोस्तों के पास घडी नहीं थी लेकिन वक़्त सबके पास था लेकिन आज घडी सबके पास है लेकिन वक़्त किसी के भी पास नहीं!
इसी विचार के साथ इजाज़त दीजिये रवि कपूर और रेनू कटारिया को आज सवेरे कार्यक्रम यहीं सम्पन करने की।
Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.
<><><>