आकाशवाणी गोल्ड पर एक नई सुबह का आगाज हो चुका है और आज की सुबह है कुछ खास। क्योकि आज की सुबह अपने अंदर समेटे हुए है ढेरो रंग और ये रंग है होली का।
गीत होली आई रे कन्हाइ रंग बरसे
तुम अपने रंग में रंग लो तो होली है
देखी मैने बहुत दिनों तक दुनिया की रंगीनी
किंतु रही कोरी की कोरी
मेरी चादर झीनी तन के तार छुए बहुतों ने
मन का तार न भीगा
तुम अपने रंग में रंग लो तो होली है
अंबर ने ओढ़ी है तन पर
चादर नीली-नीली
हरित धरित्री के आंगन में
सरसों पीली-पीली
सिंदूरी मंजरियों से है
अंबा शीश सजाए
रोलीमय संध्या ऊषा की चोली है
तुम अपने रंग में रंग लो तो होली है।
….जी हां इन पंक्तियों के साथ आप सभी सुनने वालों को होली की ढेरों शुभकामनाएं
और आपको भी अनंत शुभकामनायें
….आपसे यही कहेंगे कि आपसी भेदभाव भुलाकर एक दूसरे के रंग में रंग जाने का नाम होली है।
इस बीच यह समय है आपके अपने न्यूज मैगजीन कार्यक्रम आज सवेरे का। और आज के आज सवेरे के इस अंक के साथ मैं हूं आपका होस्ट और दोस्त सिद्धार्थ सिंह और मेरे साथ हैं मेरी को-कोस्ट सुभद्रा रामचन्द्रन। सभी सुनने वालों को हमारा नमस्कार और सुभद्रा Good morning to you।
<><><>
भारतीय जनता पार्टी ने 111 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी है। अभिनेत्री कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान संबलपुर से और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। अभिनेता अरुण गोविल मेरठ से प्रत्याशी बनाए गए हैं। भाजपा में शामिल हुए पूर्व कांग्रेसी नेता नवीन जिंदल को कुरूक्षेत्र सीट से टिकट दिया गया है।
उधर, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है।
वहीं, बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में पार्टी के 16 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।
<><><>
A Mumbai court remanded the 35 Somalian pirates apprehended by the Indian Navy to 10 days of police custody on Sunday. The pirates were nabbed by INS Kolkata off Somalia coast.
Indian Navy’s warship INS Kolkata nabbed the pirates after a 40-hour long operation that commenced on March 15. According to the Indian Navy, INS Kolkata intercepted pirate ship ex-MV Ruen in the Arabian Sea, a cargo vessel which was being used as mother ship to undertake piracy. The Navy rescued 17 crew members from the pirate ship.
The INS Kolkata intercepted pirate ship ex-MV Ruen in the Arabian Sea based on inputs received by Indian Navy’s Information Fusion Centre -Indian Ocean Region from UKMTO (United Kingdom Maritime Trade Operations). The warship, carrying 35 pirates reached Mumbai on Saturday and Indian Navy handed over the pirates to Mumbai police.
<><><>
साइमन हैरिस आयरलैंड के नए प्रधानमंत्री होंगे। फाइन गेल पार्टी ने साइमन हैरिस को नया नेता चुनने के बाद उनका प्रधानमंत्री बनना तय हो गया है। 37 वर्षीय साइमन हैरिस के आयरलैंड के सबसे युवा प्रधानमंत्री होंगे। हैरिस लियो वराडकर का स्थान लेंगे जो पार्टी नेता और प्रधानमंत्री के पद छोड़ने की घोषणा कर चुके हैं।
<><><>
The festival of colours, Holi is being celebrated throughout the country today. The festival signifies the victory of good over evil and celebrates the arrival of Spring season. On this day, people apply Gulal or colours on one another, exchange greetings, savour sweets, and seek the blessings of elders.
President Droupadi Murmu, Vice President Jagdeep Dhankhar and Prime Minister Narendra Modi have greeted the people on the occasion. The President said, Holi is a vibrant and joyous festival, which infuses hope and enthusiasm into people’s lives. She said various colours of Holi symbolise the diversity of the country and this festival promotes the feelings of love, unity and brotherhood among the people.
Vice President Dhankhar said, the festival serves as a poignant juncture for everyone to rejuvenate bonds and welcome the advent of spring. He said, Holi serves as an opportunity to reinforce connections, let go of past grievances, and embrace new opportunities.
In his message, Prime Minister said, the festival of colors brings new energy and enthusiasm in everyone’s life.
<><><>
रंगों से होली खेलने के दौरान लोगों को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। आकाशवाणी से बातचीत में दिल्ली एम्स के नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर जे. एस. तितियाल ने लोगों को आंखों की सुरक्षा के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि हानिकारक रंगों से किसी तरह का संक्रमण होने पर डॉक्टर से परामर्श जरूर किया जाना चाहिए।
<><><>
आईपीएल क्रिकेट में कल रात जयपुर में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जॉयंट्स को 20 रन से हरा दिया। 194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जॉयंट्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 173 रन ही बना सकी। अहमदाबाद में खेले गए एक अन्य मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को छह रन से हरा दिया।
आज बेंगलुरू में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना पंजाब किंग्स से होगा।
<><><>
The Employees Provident Fund Organisation (EPFO) has added 16.02 lakh net subscribers in the month of January this year. According to EPFO’s provisional payroll data released yesterday, around 8.08 lakh new members have enrolled during January, 2024. In a statement, the Union Labour Ministry statement said, a noticeable aspect of the data is the dominance of the 18 to 25 year age group, constituting a significant over 56 percent of the total new members during the period.
<><><>
सिद्धार्थ – आज सवेरे में अब प्रमुख महानगरों से जुड़ी प्रमुख खबरें।
सुभद्रा- चेन्नई, बंगलूरू और हैदराबाद
सिद्धार्थ- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता
The Anna University and the Care Institute of Behavioural sciences has organised a one day workshop to identify and manage neuro developmental disorders in Children on April 3. The workshop aims to introduce neuro feedback and other assistive technologies that improve cognitive learning and behavioural issues. The workshop will cover autism, ADHD and learning disorders. It will also provide guidance for parents and care givers to support affected children.
<><><>
On the World sleep day on Sunday, the Madras ENT research Foundation and the Indian Association of Surgeons for sleep Apnoea held free sleep consultations. The event was to raise awareness about sleep health and empower individuals to address sleep concerns. The Managing Director of the Research Foundation Mohan Kameswaran said that this year’s theme is Sleep Equity for Global Health . The event was held at the Besant Nagar Beach in the City alongwith a walkathon. Free consultations were offered by experts to address issues like snoring, which is the basic problem for all sleep related issues. He said that to get rid of sleep issues, exercising everyday gives the best solution. The expert said that sleep deprivation issues are also caused due to excessive exertion, anxiety and stress in a sedantary life style.
<><><>
The Bengaluru District Election officer and Bruhat Bengaluru Mahanagara Palike Chief Commissioner Tushar Girinath issued instructions to the election bound officials to motivate voters to cast their vote and not treat April 26th, which falls on a Friday, as a long weekend. The 14 Lok Sabha seats in south Karnataka will face election on that day. Speaking in a training programme for Bengaluru North Lok Sabha seat officials, he said, the voters are not to treat it as a long weekend and plan a vacation. He informed that 353 polling booths in Bengaluru North constituency had registered lower than average voter turnout in the previous election and the officials must go door to door to educate the voters to cast their vote without fail. He pointed out that the first time voters must not only vote but also motivate their family and friends to exercise their franchise. Tushar Girinath also told officials that they should gather information about PWD voters and also those who are above 85 years old and arrange for their postal ballot at home. He further instructed them to deliver the voters slip to the doorsteps of all the voters 10 days before the election. These slips, he added, will have a barcode that will help locate the polling booth of the respective voter and the voting day.
<><><>
The Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) to introduce porous concrete at multiple public spaces like footpaths, parking lots and pathways in parks to ensure water easily sink in and enhance the groundwater levels. GHMC Commissioner Ronald Rose witnessed a demonstration of the porous blocks and asked the officials to conduct a pilot project to conserve water in twin cities. Rose had previously instructed the officials and Construction and Demolition (C&D) waste management agency to make pervious concrete and tiles by using C&D recycled material which percolate the rainwater into the ground. The authorities are planning to first lay a footpath as an R&D project and would later scale up to a city-wide practice. Further, the commissioner has also appealed to the citizens to preserve water in whatever way they can and utilize the services of authorized C&D agencies of GHMC to preserve natural resources.
<><><>
राष्ट्रीय राजधानी में आज होली के दिन दोपहर ढाई बजे तक दिल्ली मेट्रो की सेवा उपलब्ध नहीं होगी। इसमें रैपिड मेट्रो और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी शामिल हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोरेशन के अनुसार,कल दोपहर ढाई बजे के बाद सभी टर्मिनल स्टेशनों से सभी लाइनों पर मेट्रो की सामान्य सेवा बहाल हो जाएगी। दिल्ली परिवहन निगम की बसें भी होली के दिन दोपहर दो बजे तक नहीं चलेंगी। दो बजे के बाद 25 प्रतिशत बसों की सेवा उपलब्ध होगी।
<><><>
दिल्ली पुलिस की साइबर शाखा ने राजधानी में फर्जी वीजा देने वाली कंपनी का पर्दाफाश किया है। इस सिलसिले में रूस के दो नागरिकों और दो भारतीयों को गिरफ्तार किया गया है। साइबर सेल के पुलिस उपायुक्त राकेश पावरिया ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से पांच लैपटॉप, सात मोबाइल फोन, चार पासपोर्ट, फर्जी ऑफर लेटर, बायोडेटा, पैसे लेने के लिए क्यूआर कोड, 76 हजार रूपये की नकदी के साथ ही रूस, अमेरिका, पोलैंड और नेपाल की मुद्राएं बरामद की गई हैं। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों ने पोलैंड, जर्मनी और अन्य यूरोपीय जैसे देशों के लिए वर्क परमिट वीजा बनाने के बहाने विदेशी नौकरी के इच्छुक करीब 63 लोगों को धोखा दिया है।
<><><>
मुंबई की एक अदालत ने भारतीय नौसेना द्वारा पकड़े गए 35 सोमालियाई समुद्री लुटेरों को कल 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। समुद्री लुटेरों को आईएनएस कोलकाता ने सोमालिया तट के पास से पकड़ा था। भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस कोलकाता ने 15 मार्च को शुरू हुए 40 घंटे के लंबे ऑपरेशन के बाद समुद्री लुटेरों को पकड़ लिया। भारतीय नौसेना के अनुसार, आईएनएस कोलकाता ने अरब सागर में समुद्री डाकू जहाज पूर्व-एमवी रुएन को रोका, जो एक मालवाहक जहाज था जिसे माँ के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था।
<><><>
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन-एमसीए ने घोषणा की है कि वह आगामी 2024-25 सत्र से अपने वरिष्ठ टीम के खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट में बीसीसीआई की मौजूदा मैच फीस के बराबर राशि बढ़ाएगा। एमसीए के अध्यक्ष अमोल काले ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य रणजी ट्रॉफी के महत्व को बढ़ावा देना और ‘एमसीए के अधिकार क्षेत्र में रेड-बॉल क्रिकेट के विकास को बढ़ावा देना’ है।
<><><>
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुर-द्वार में 19 अप्रैल के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग समुचित कदम उठा रहा है। इसके लिए केंद्रीय बल के कर्मी आवश्यक संख्या में तैनात हैं। वर्तमान में राज्य में सीएपीएफ की 150 कम्पनियां मौजूद हैं जबकि 27 कम्पनियां अप्रैल की शुरूआत में पहुचेंगी। राज्य सशस्त्र पुलिस की 15 कम्पनियों को भी तैनात किया जाएगा।
म्यूजिक इंटरल्यूड….
<><><>
महानगरों का मौसम
सिद्धार्थ – अब बात महानगरों के मौसम की। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
मुम्बई में आसमान साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान 21 और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
बात करें कोलकाता की…..तो कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
सुभद्रा – चेन्नई, बंगलूरू और हैदराबाद का मौसम कैसा रहेगा।
Chennai is expected to have partly cloudy sky. The minimum temperature is 25 degrees Celsius and maximum will be around 34 degrees.
Bengaluru is also expected to have partly cloudy sky. The minimum temperature is 21 degrees Celsius and maximum will be around 35 degrees.
Hyderabad is expected to have partly cloudy sky with haze. The temperature will hover between a minimum of 22 degrees and a maximum of 37 degrees Celsius.
<><><>
HISTROY
सिद्धार्थ – और अब समय है इतिहास में दर्ज आज की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं के जि़क्र का।
1655 : शनि के सबसे बड़े उपग्रह टाइटन की खोज हुई।
1584 A patent authorizes the colonization of Virginia is granted to Sir
Walter Raleigh on this day.
1604 at the Hampton Court Conference in england king James I
authorized the translation project that produced the 1611 King James
(Authorized) Version of the bible.
1821 : ग्रीक स्वतंत्रता संग्राम की शुरूआत।
1896: यूनान की राजधानी एथेंस में आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरूआत।
1983 : दुनिया के सबसे आधुनिक समुद्र विज्ञान शोध पोत सागर कन्या का जलावतरण।
1898 – Swami Vivekanand accepted Sister Nivedita as his disciple.
1802: A peace treaty known as The Treaty of Amiens is signed between
the U.K and France.
1668 the first horse race in America takes place.
1919 The Paris Peace Commission adopts a plan to protect nations from
the influx of foreign labor.
1986 : देश की पहली विशेष मिल्क ट्रेन आनंद से चलकर कलकत्ता पहुंची।
1989 : भारत का पहला सुपर कंप्यूटर राष्ट्र को समर्पित किया गया।
1954 RCA company manufactures its first color TV set and begins mass
production.
1957 : France, West Germany, Italy, the Netherlands, Belgium, and
Luxembourg sign the treaty in Rome establishing the European Economic
Community (EEC), also known as the Common Market.
1979: The first operational Space Shuttle orbiter is sent to the John F.
Kennedy Space Center to begin preparations for its first launch.
2017 Tanushree Pareek of Bikaner, Rajasthan, made the country and
state proud by becoming the first woman officer of the countrys Border
Security Force (BSF)
<><><>
BIRTH AND DEATH
गणेशशंकर विद्यार्थी जन्म- 26 अक्टूबर, 1890, प्रयाग; मृत्यु- 25 मार्च, 1931) आज ही पुण्य तिथि है गणेशशंकर विद्यार्थी एक निडर और निष्पक्ष पत्रकार तो थे ही, इसके साथ ही वे एक समाज-सेवी, स्वतंत्रता सेनानी और कुशल राजनीतिज्ञ भी थे। भारत के ‘स्वाधीनता संग्राम’ में उनका महत्त्वपूर्ण योगदान रहा था। गणेशशंकर विद्यार्थी ऐसे पत्रकार थे, जिन्होंने अपनी कलम की ताकत से अंग्रेज़ी शासन की नींव हिला दी थी। गणेशशंकर विद्यार्थी कलम और वाणी के साथ-साथ महात्मा गांधी के अहिंसक समर्थकों और क्रांतिकारियों को समान रूप से देश की आज़ादी में सक्रिय सहयोग प्रदान करते थे।
<><><>
English author and poet, Mary Webb is born in 1881. best known for her book Precious Bane (1924). Her lyrical style conveys a rich and intense
impression of the Shropshire SHROP SHER countryside and its people..
Her other works include The Golden Arrow (1916), Gone to Earth (1917),
The House in Dormer Forest (1920), Seven for a Secret (1922),
1908 Mar 25, David Lean (), British film director WAS BORN THIS DAY
IN CROYDON ENGLAND.. HE HAS DIRECTED THE LEGENDARY FLICKS
(Bridge on the River Kwai, Lawrence of Arabia),
<><><>
नॉर्मन अर्नेस्ट बोरलॉग – आज ही जयंती है नॉर्मन अर्नेस्ट बोरलॉग की जो नोबेल पुरस्कार विजेता अमेरिकी कृषि विज्ञानी थे, जिन्हें हरित क्रांति का पिता माना जाता है। नॉर्मन बोरलॉग उन पांच लोगों में से एक थे, जिन्हें ‘नोबेल शांति पुरस्कार’, ‘स्वतंत्रता का राष्ट्रपति पदक’ और कांग्रेस का गोल्ड मेडल प्रदान किया गया था। इसके अलावा उन्हें भारत का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण भी मिला। नॉर्मन बोरलॉग के नवीन प्रयोगों ने अनाज की समस्या से जूझ रहे भारत सहित अनेक विकासशील देशों में हरित क्रांति का प्रवर्तन करने में महत्वपूर्ण योगदान किया। उन्होंने 1970 के दशक में मेक्सिको में बीमारियों से लड़ सकने वाली गेहूं की एक नई किस्म विकसित की थी। इसके पीछे उनकी यह समझ थी कि अगर पौधे की लंबाई कम कर दी जाए, तो इससे बची हुइ ऊर्जा उसके बीजों यानी दानों में लगेगी, जिससे दाना ज्यादा बढ़ेगा, लिहाजा कुल फसल उत्पादन बढ़ेगा।
<><><>
Tributes to Marathi writer. Vasant Purushottam Kale, popularly known as Va Pu, . who wrote short stories, novels, and biographical sketches. He authored more than 60 books. He was an architect by profession. Tributes to Indian army officer from karnataka vasant venugopal the commanding officer of the 9th battalion, Maratha Light Infantry. On 31 July 2007, he was killed in action while preventing heavily armed infiltrators from crossing the India-Pakistan border at Uri, Jammu and Kashmir.Vasant Venugopal was posthumously awarded the Ashoka Chakra, Indias highest military decoration for peacetime gallantry. He was only 40 years old when he died .. he was born this day in 1967
<><><>
25 मार्च का इतिहास
1788 – भारत में वह 25 मार्च 1788 का दिन था जब कलकत्ता गजट में भारतीय भाषा में पहला विज्ञापन प्रकाशित हुआ। यह बांग्ला भाषा में प्रकाशित हुआ था।
<><><>
Tributes go out to a master of orchestral and solo piano music French
composer Claude Debussy whose delicate, dreamlike style has the
uncanny ability to reach deep inside your soul. Debussey passed away
this day at the age of 55 very gentle romantic solo piano tune arabesque
playing in the background
<><><>
निम्मी जन्म- 18 फ़रवरी, 1933, आगरा, उत्तर प्रदेश; मृत्यु- 25 मार्च, 2020, मुम्बई, महाराष्ट्र) आज हम निम्मी को भी याद कर रहे हैं जो बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। उनका असली नाम ‘नवाब बानू’ था।
Song – mora balam bedardi kadar jaane na
<><><>
राज कपूर ने फ़िल्मी दुनिया से उनका परिचय करवाया था। निम्मी पर बहुत-सी फ़िल्मों के यादगार गीत फ़िल्माए गए थे। बरसात, सज़ा, दाग, अमर, बसंत बहार, पूजा के फूल, हमदर्द, उड़न खटोला, सोहनी महिवाल, दाल में काला उनकी प्रसिद्ध फ़िल्में थीं।
निर्देशक के. आसिफ़ की फ़िल्म ‘लव एंड गॉड’ उनकी आखिरी फ़िल्म थी।
<><><>
1942 Mar 25, Aretha Franklin, American singer, the "Queen of Soul, was born in Memphis, Tenn. Franklin went on to release several popular singles, many of which are now considered classics. In 1987 she became the first lady artist to be inducted into the Rock and Roll Hall of Fame, and in 2008 she won her 18th Grammy Award, making her one of the most honored artists in Grammy history. Sadly Aretha battled ancreatic
cancer and passed away in the year 2018 song
<><><>
नन्दा- जन्म: 8 जनवरी, 1938; मृत्यु: 25 मार्च, 2014) आज ही के दिन नंदा ने इस दुनिया को अलविदा कहा, जो बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में शुमार थीं।
Song – ye sama sama hai ye pyar ka…..
नंदा ने हिन्दी और मराठी फ़िल्मों में अपने अभिनय का परचम लहराया। 60 और 70 के दशक की इस अदाकारा ने अपने फ़िल्मी सफ़र की शुरूआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी। बाद में नंदा सफल नायिका बनीं और फिर चरित्र अभिनेत्री। अपने संवेदनशील अभिनय से उन्होंने कई फ़िल्मों में अपनी भूमिकाओं को बखूबी जीवंत किया।
मुख्य फिल्मों में ‘तूफ़ान और दिया’, ‘तीन देवियाँ’, ‘गुमनाम’, ‘नींद हमारी ख्वाब तुम्हारे’, ‘धरती कहे पुकार के’, ‘धूल का फूल’, ‘जब जब फूल खिले’, ‘छोटी बहन’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया । नंदा को सर्वश्रेष्ठ सहनायिका का फ़िल्मफेयर पुरस्कार फ़िल्म- ‘आंचल’ के लिए मिला था।
<><><>
One of the most highly acclaimed and successful solo artists of all time.Sir Elton Hercules John, original name Reginald Kenneth Dwight, that s our good old pianist superstar Elton john celebrates his birthday today . A child prodigy on the piano, John was awarded a scholarship to the Royal
Academy of Music at 11. Gravitating toward pop after discovering rhythm
and blues, he joined Bluesology, later John Baldry’s backing band, in the
mid-1960s. He met his major songwriting collaborator, Bernie Taupin.
Over the next 40 years he had a large number of hits "The awards he has gained during these years is also a testament to his music and include Academy Award, Golden Globe, Tony Award and multiple Grammys. From humble beginnings as a Pub Pianist in England to one of the music superstars of the modern era shows not only his talent but his
commitment to his art. Fans of Elton can get hold of his 2019
autobiography called Me to learn more about this great musician
rocket man song
<><><>
फ़ारुख़ शेख़ जन्म: 25 मार्च, 1948; मृत्यु: 27 दिसम्बर, 2013) आज आज ही जयंती है सुप्रसिद्ध बॉलीवुड कलाकार फ़ारुख़ शेख़ की जिन्हें उनके दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है।
गीत – आजा रे….आजा रे ओ मेरे दिलबर आजा
<><><>
इसी के साथ अनुमति दीजिए सिद्धार्थ सिंह और सुभद्रा रामचन्द्रन को कार्यक्रम आज सवेरे यहीं समाप्त करने की। लेकिन आप सुनते रहिए आकाशवाणी गोल्ड।
Coming up next Samachar Prabhat our Hindi news bulletin,followed by Morning News in English at 8.15 a.m, So, stay tuned. Thanks for tuning in. Have a superb day. Namaskar.