नमस्कार। सुप्रभात। Good Morning, AIR FM Gold चैनल पर न्यूज़ मैगज़ीन प्रोग्राम आज सवेरे में आपका अभिनंदन करते हैं दो मेज़बान। मैं हूं देवेन्द्र त्रिपाठी और साथ हैं सायरा के साथ। Good morning सायरा।
HELLO DEVENDRA and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring you, our ever exciting, daily news magazine programme, Aaj Savere wherein over the next half an hour we will bring you the latest in National and international News, Metro City Updates, as well as some historical-information related to this day, that is 21st of March. So, let’s begin with the headlines first.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में लोकतंत्र की एक प्राचीन और अखंड संस्कृति है। दक्षिण कोरिया के सियोल में आयोजित लोकतंत्र शिखर सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति, खुली बातचीत और स्वतंत्र चर्चा भारत की पहचान रही है। श्री मोदी ने कहा कि अब से कुछ ही सप्ताह में भारत लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव का गवाह बनेगा। उन्होंने कहा कि एक अरब मतदाताओं के मतदान करने के साथ, यह मानव इतिहास में सबसे बड़ा चुनावी अभ्यास होगा। उन्होंने कहा कि भारत के लोग एक बार फिर लोकतंत्र में अपना विश्वास जताएंगे।
निर्वाचन आयोग ने केन्द्र, राज्य और केन्द्रशासित प्रदेशों के प्रशासनों को रेलवे और हवाई अड्डों जैसी सरकारी सम्पत्तियों से सभी अनाधिकृत राजनीतिक पोस्टरों को तत्काल हटाने के निर्देश दिये हैं। आयोग ने इस मामले में रिपोर्ट आज शाम पांच बजे तक भेजने को कहा है। आयोग को कई पक्षों से शिकायतें मिल रही हैं कि अनाधिकृत राजनीतिक विज्ञापन देश के कई स्थानों पर अभी भी प्रदर्शित किये जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने अपने निर्देशों का अनुपालन न होने या आंशिक अनुपालन होने को गम्भीरता से लिया है। आयोग ने सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के प्रशासनों को सभी अनाधिकृत राजनीतिक विज्ञापनों को तुरन्त हटाने का निर्देश दिया है।
निर्वाचन आयोग द्वारा पहले चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी करने के साथ ही लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई। इस चरण में 19 अप्रैल को 17 राज्यों और चार केन्द्र शासित प्रदेशों में 102 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा। पहले चरण में तमिलनाडु की 39 सीटों, राजस्थान की 12 सीटों, उत्तर प्रदेश की 8 सीटों, उत्तराखण्ड, असम और महाराष्ट्र की 5-5 सीटों, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय की 2-2 सीटों और छत्तीसगढ, मिजोरम, नागालैण्ड, सिक्किम, त्रिपुरा, अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप और पुदुचेरी की 1-1 सीट के लिए चुनाव होगा। इस महीने की 27 तारीख तक नामांकन भरे जा सकते हैं। नामांकन-पत्रों की जांच 28 मार्च को की जाएगी। उम्मीदवारों के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 मार्च होगी। बिहार में नामांकन भरने की अंतिम तिथि 28 मार्च है। यहां नामांकन-पत्रों की जांच 30 मार्च को होगी। उम्मीदवार 2 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। बिहार में मतदान 19 अप्रैल को होगा। इसके अलावा सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भी आज अधिसूचना जारी कर दी गई। दोनों राज्यों में मतदान 19 अप्रैल को होगा और मतगणना 2 जून को होगी।
In a major breakthrough, the Special Task Force of Assam police apprehended the head of ISIS in India Haris Farooqi along with another operative at Dhubri today. The CPRO of the Assam Police said that acting of inputs provided by the central agencies, the STF team arrested them while they sneaked into the country crossing international border. They have been taken to Guwahati for questioning. Sources said that both of them will be handed over to the NIA .
Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy has expressed his gratitude for India’s support for Ukraine’s sovereignty and territorial integrity, humanitarian aid, and active participation in Peace Formula meetings. In a social media post, Zelennskyy said that it will be important for Ukraine to see India attend the inaugural Peace summit, which is currently being prepared in Switzerland.
The statement came after a telephonic conversation with Prime Minister Narendra Modi yesterday. The two leaders have discussed the development of bilateral relations.
Zelenskyy said Ukraine is interested in strengthening trade and economic ties with India, particularly in agricultural exports, aviation cooperation, and pharmaceutical and industrial product trade. Ukraine also wishes to welcome Indian students back to Ukrainian educational institutions, he added.
Consulate General of India in Hong Kong has issued a Pre-Arrival Registration PAR Advisory for Indian travellers to Hong Kong. Indian nationals planning to visit the Hong Kong Special Administrative Region, HKSAR for a stay not exceeding 14 days are required to apply for online Pre-Arrival Registration. A successful PAR is valid for a period of six months and multiple visits. Details in the PAR must exactly match those in the passport. The Consulate General in Kong Kong has urged Indian nationals visiting Hong Kong to follow Government of Hong Kong Special Administrative Region’s regulations in this regard to minimize the possibility of any inconvenience to themselves. It stressed that holding a valid PAR is not a guarantee of the registrant’s successful entry to the HKSAR. The Consulate General said instances have come to notice when not following the requirements have resulted in Hong Kong Immigration refusing permission to land. This entails such persons returning to port of embarkation from India by the same airline as well as certain hardships at the airport waiting for repatriation.
The International Olympic Committee (IOC) has announced that the Russian and Belarusian athletes will not be allowed to participate in the parade of nations at the opening ceremony of the Paris Games.
The IOC director James McLeod said , the athletes who will be competing in the Games under a neutral flag will not participate in the parade and teams during the opening ceremony since they are individual athletes.
He said, a decision on whether they would participate in the closing ceremony had not yet been made.
स्विस ओपन सुपर थ्री हंड्रैड बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के किरण जॉर्ज पुरूष सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। किरण ने पहले दौर में जापान के ताकुमा ओबायाशी को सीधे सेटों में 21-18, 21-19 से हराया। इससे पहले मिक्स्ड डबल्स में भारतीय जोड़ी सतीश कुमार करुणाकरण और आदया वरियाथ ने मलेशियाई जोड़ी रॉय किंग याप और वैलेरी सियो को 21-18, 11-21, 21-19 से पराजित कर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। पूर्व चैम्पियन किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन भी पुरुष सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। कल श्रीकांत का सामना मलेशिया के ज़ी जिया ली से होगा जबकि लक्ष्य सेन ताइवान के चिया-हसिन ली के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगे। महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु का कल दूसरे दौर में जापान की टोमोका मियाज़ाकी से मुकाबला होगा। महिला डबल्स में भारतीय जोड़ी तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा का कल प्री क्वार्टर फाइनल में जापान की रुई हिरोकामी और युना काटो की जोड़ी से सामना होगा। इसी राउंड में गायत्री गोपीचंद और ट्रीसा जॉली एक अन्य भारतीय जोड़ी प्रिया कोनजेंगबाम और श्रुति मिश्रा से भिड़ेंगी।
The Madras High Court has said that Youtubers don’t have the license to tarnish the reputation of others. The Court directed the social media platform to deposit the revenue generated by the You Tuber for such a video. Justice.N.Sathish Kumar passed the order on a suit moved by Lyca productions seeking one crore damages from the You Tuber for publishing the defamatory video. The company alleged that there has been a wrong allegation against political parties, elected representatives, judiciary and Government authorities claiming to be a whistle blower.The Judge also passed an interim injunction against the You Tuber from publishing further videos against the company in future.
We work India , an office space provider has entered the Chennai market. It has leased more than 1.3 lakh sq. ft of space in the Olympia Cyberspace marking the company’s expansion into the eighth city in the Country. Scheduled to open in early June this year it will house more than two thousand desks, the company has said. Karan Virwani the CEO told that the company has more than solutions for diverse businesses . It has more than 90 thousand desks in 54 locations spread over seven cities.
Bruhat Bengaluru Mahanagara Palike has started door to door surveys to identify the aged voters above 85 years and those with disabilities. The survey team will get 12D form filled by such voters termed as AVSC and PWD voters so that they can avail postal ballot. Such voters can cast their vote on the designated days fixed within five days of the notification. The Commission has said that the AVSC and PWD voters can fill 12D forms online also by visiting www.eci.gov.in website. It is also clarified that those filling 12D form and opting for the postal ballot will not be allowed to vote on the voting day along with the general public. Hence the Commission has requested such special category voters to cast their vote on the designated day which is fixed within five days after the notification for seven phases of Lok Sabha election.
In Telangana, about 40 companies of Central Police Forces have reached various districts of the state in view of the Lok Sabha Elections. The election authorities have informed that the police personnel have been conducting flag marches at different places ensuring the people that they can exercise their right to vote in a free environment. Flag march was held by the central forces and state police in the Khammam and Nalgonda regions yesterday. Khammam Commissioner of Police Sunil Dutt said the flag marches are being conducted to ensure that people could exercise their franchise in a free environment. He said arrangements are being made to conduct the parliamentary elections in a transparent manner without any law and order issue and measures have been taken for tight security in critical polling stations with advance planning.
दिल्ली उच्च न्यायालय ने आबकारी नीति पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिए गए समन पर प्रवर्तन निदेशालय से स्पष्टीकरण मांगा है। उच्च न्यायालय ने यह निर्देश श्री केजरीवाल की याचिका पर दिया है। इस मामले पर प्रतिक्रिया में भाजपा ने कहा की न्यायालय की प्रारम्भिक सुनवाई से यह स्पष्ट है कि ई.डी. के समन वैध हैं। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंदर सचदेवा ने कहा की यह समन मुख्यमंत्री केजरीवाल को व्यक्तिगत स्तर पर दिए गए थे जिससे उनकी पार्टी का कोई लेना देना नही है।
दिल्ली नगर निगम की महापौर डा. शैली ओबेरॉय ने कहा कि राजधानी में अवैध पार्किंग एक बडी समस्या बन चुकी है। एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए महापौर ओबेरॉय ने बताया कि शहर के विभिन्न स्थानों में अवैध पार्किंग में लोगों से जबरन वसूली की जाती है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के 12 जोन में 403 नगर निगम द्वारा अधिकृत पार्किंग सेवा है और इसके अतिरिक्त बाकी सारे पार्किंग अनाधिकृत है। डा. ओबोरॉय ने बताया कि इससे ना केवल लोगों को समस्या होती है बल्कि निगम के राजस्व को घाटा होता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि निगम इसके विरूद्ध शीघ्र कार्रवाई करेगी। इसके साथ उन्होंने कम्प्लेंट सेल एट द रेट जीमेल डॉट काम नाम से एक ई-मेल आई.डी. जारी की जिस पर आम नागरिक अवैध पार्किंग से जुडी समस्याएं दर्ज करा सकते हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय ने कुलपति प्रशिक्षण योजना की घोषणा की है जिसके तहत विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के अतिरिक्त मासिक मानदेय प्रदान किया जाएगा। एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दिल्ली विश्वविद्यालय ने बताया कि यह प्रशिक्षण विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजो के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए लागू है। यह प्रशिक्षण छह महीने तक चलेगा जिसके तहत विद्यार्थियों को सप्ताह में 10 से 12 घंटे प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके अंत में उन्हें उनके काम के तहत एक संस्तुति पत्र भी प्रदान किया जाएगा। विद्यार्थी इस योजना का लाभ अपने पाठयक्रम की अवधि में एक ही बार उठा सकते हैं। प्रशिक्षण योजना में पंजीकरण करने के लिए इच्छुक छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय के वेबसाईट उदयमोदयडीयू डॉट इन (udhmodyadu.in) द्वारा अपना नाम दाखिल करा सकते हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मेडिकल की छात्राओं के साथ हुए यौन उत्पीडन मामले में उपराज्यपाल विनय सक्सेना से कार्रवाई करने की मांग की है। उपराज्यपाल को लिखे एक पत्र के माध्यम से श्री भारद्वाज ने बताया कि जांच कमेटी इस मामले में देरी कर रही है और अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है। उन्होंने उपराज्यपाल से कहा कि छात्राओं पर शिकायत वापस लेने के लिए दबाव डाला जा रहा है। श्री भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य सचिव ने उनसे यह घटना छिपाई है। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल को यह पत्र इसलिए लिखा गया है क्योंकि मुख्य सचिव ने कहा कि यह मामला उपराज्यपाल के अधीन आता है। श्री भारद्वाज ने इस मामले पर शीघ्र कदम उठाने की मांग की है।
महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बे हाई कोर्ट को सूचित किया है कि वह नेशनल स्पॉट एक्सचेंज भुगतान डिफ़ॉल्ट मामले के संबंध में आईआईएफएल कमोडिटीज लिमिटेड की संपत्तियों की कुर्की के लिए एक अधिसूचना जारी करेगी। संपत्तियों की कुर्की मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा लगभग पांच हजार 600 सौ करोड़ रुपये के कथित एनएसईएल घोटाले की जांच के बाद की जाएगी। सुनवाई के दौरान, प्रमुख सचिव अनूप कुमार सिंह ने अदालत को आश्वासन दिया कि राज्य परिणाम की प्रतीक्षा किए बिना कार्रवाई करेगा। याचिका में अंतिम निर्णय के बारे में मामला 2014 में शुरू किया गया था जब एक ब्रोकर द्वारा गलत बयानी के कारण एक निवेशक को नुकसान हुआ था कि एनएसईएल बेहद जोखिम-मुक्त है और प्रति वर्ष 15-18 प्रतिशत का गारंटीकृत रिटर्न प्राप्त कर सकता है।
याचिकाकर्ता ने 2022 में आईआईएफएल कमोडिटीज की संपत्तियों की कुर्की की मांग करते हुए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।
बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा है कि किसी महिला को केवल उसके बुजुर्ग ससुराल वालों की मानसिक शांति के लिए उसे घर से बेदखल या बेघर नहीं किया जा सकता है। अदालत ने माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम के तहत मामलों से निपटने वाले एक न्यायाधिकरण द्वारा पारित आदेश को रद्द करते हुए यह टिप्पणी की, जिसमें याचिकाकर्ता महिला को उसके ससुराल वालों की शिकायत पर उसके वैवाहिक घर से बेदखल करने का आदेश दिया गया था। लगभग 27 वर्षों से विवाहित, याचिकाकर्ता अपने पति के साथ रह रही थी। पति-पत्नी के बीच कुछ वैवाहिक कलह के बीच, ट्रिब्यूनल ने 2023 में एक आदेश पारित कर जोड़े को फ्लैट खाली करने का निर्देश दिया।
कोलकाता में कल कई अभ्यर्थियों ने पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग के कार्यालय के समक्ष धरना दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि राज्य सरकार के खाद्य विभाग के लिए सब-इंस्पेक्टर भर्ती की परीक्षा में भ्रष्टाचार हुआ है और प्रश्नपत्र लीक हुआ है। परीक्षा इस साल 16 और 17 मार्च को आयोजित की गई थी। प्रदर्शनकारियों ने पीएससी कार्यालय का घेराव भी किया।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आसमान के साफ रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
कोलकाता में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होन की संभावना है। न्यूनतम तापमान गिरकर 18 डिग्री तक आ जाएगा। अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
मुम्बई में आंशिक रूप से आसमान साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान 22 और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
Chennai is expected to have Partly cloudy sky. The minimum temperature was 25 degrees Celsius and maximum will be around 33 degrees.
Bengaluru is expected to have Partly cloudy sky. The minimum temperature was 21 degrees Celsius and maximum will be around 34 degrees.
Hyderabad is expected to have Generally cloudy sky with haze. The temperature will hover between a minimum of 21 degrees and a maximum of 33 degrees Celsius.
1836 – National Library was established.
1939 – Gandhi calls on world to disarm, thinks Hitler would follow.
1857 -जापान की राजधानी तोक्यो में आए विध्वंसक भूकंप में लगभग एक लाख सात हजार लोगों की मौत हो गई।
1957 – India’s national calender came into force.
1966 – Indian Remote Sensing Satellite (IRS-P3) placed into polar orbit. This carried remote sensing payload and an X-ray astronomy payload.
1935- पर्शिया का नाम आधिकारिक तौर पर बदलकर ईरान किया गया।
1954- हिंदी सिनेमा के प्रतिष्ठित फिल्मफेयर पुरस्कार की शुरूआत हुई।
1971- भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अपने करियर का पहला शतक लगाया।
1979 – The Cytology Research Centre was set up at New Delhi (renamed as the Institute of Cytology and Preventive Oncology in 1988).
1979 – Morarji Desai, PM, inaugurated the Backward Classes Commission in New Delhi.
1992 – India’s second submarine ‘Shankul’ joined Navy.
1996 – PSLV-D3 launched successfully.
1996 – Supreme Court holds that attempt to suicide and its abetment would continue to be punishable offences.
2000-ताइवान की संसद ने चीन के साथ सीधे तौर पर व्यापार और परिवहन पर पिछले 50 सालों से चले आ रहे प्रतिबंध को समाप्त किया, गिरिजा प्रसाद कोइराला नेपाल के नये प्रधानमंत्री नियुक्त।
2006- रूस और चीन ने रक्षा व ऊर्जा के क्षेत्र में तीन बड़े समझौते किया।
2008 – वैज्ञानिकों को शनि ग्रह के चंद्रमा टाइटन पर महासागर होने के नये साक्ष्य मिले।
आज रंग भेद उन्मूलन दिवस है। हर वर्ष 21 मार्च को अंतरराष्ट्रीय रंगभेद उन्मूलन दिवस मनाया जाता है। रंगभेद समाज में व्याप्त एक कुरीति है, जो मानवता पर सीधा प्रहार करती है। यह मानवाधिकार का उल्लंघन है। यह दिन उन घटनाओं की याद में मनाया जाता है जब 21 मार्च 1960 को दक्षिणी अफ्रीका के शार्पविली में पुलिस ने रंगभेद के ख़िलाफ़ एक छात्र प्रदर्शन पर गोलियां चलाई थीं जिसके परिणामस्वरूप कई छात्र मारे गए थे। इस दिवस का उद्देश्य है समाज में समानता लाने के लिए जागरूकता लाना और जातीय भेदभाव को खत्म करना।
आज पारसी समुदाय के लोग नवरोज़ मना रहे हैं। यह नव वर्ष का त्योहार है, जो पारसी संप्रदाय से संबंधित है और इसे भारत के अलावा ईरान और अफ़गानिस्तान जैसे देशों में भी मनाया जाता है। इस त्योहार के दिन पारसी लोग एक-दूसरे का अभिवादन हमाज़ोर रीति से करते हैं, जिसमें एक व्यक्ति का दाहिना हाथ दूसरे की हथेलियों के बीच रखा जाता है। बाद में अभिनंदन और शुभकामनाओं के उद्गार व्यक्त किए जाते हैं। इसके अलावा आज ही के दिन विश्व वानिकी दिवस, विश्व कठपुतली दिवस और विश्व कविता दिवस भी मनाया जाता है।
आज पुण्यतिथि है केशव प्रसाद मिश्र की। वे हिन्दी के प्रमुख साहित्यकारों में से एक थे। उनके एक भाषण से प्रभावित होकर उन्हें प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी पण्डित मदन मोहन मालवीय ने 1928 में ‘काशी हिन्दू विश्वविद्यालय’ में अध्यापक नियुक्त किया था। वे 1940 स 1950 तक, विश्वविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष के पद पर रहे। कालिदास की अमृत कृति ‘मेघदूत’ के पद्यानुवाद की भूमिका में रस सिद्धान्त का विवेचन केशव प्रसाद मिश्र ने किया था। साथ ही उन्होंने गद्य भारती’, ‘काव्यलोक’, ‘पदचि’ नामक आदि अनेक ग्रन्थों की भूमिका भी लिखी। केशव प्रसाद मिश्र ने 1925 में हिन्दी वैधुत शब्दावली’ की रचना की और ‘सरस्वती’ तथा ‘इन्दु’ जैसी पत्रिकाओं में इनके लेख छपते रहे। इनकी काव्य रचना हरिवंशगुण स्मृति पाठकों के बीच काफी प्रसिद्ध है।
आज ही पुण्यतिथि है हिन्दी की प्रसिद्ध उपन्यासकार गौरी पंत शिवानी की भी। हिंदी साहित्य जगत में शिवानी एक ऐसी शख्सियत रहीं, जिनकी हिंदी, संस्कृत, गुजराती, बंगाली, उर्दू तथा अंग्रेज़ी पर अच्छी पकड़ थी और जो अपनी कृतियों में उत्तर भारत के कुमायूँ क्षेत्र के आसपास की लोक संस्कृति की झलक दिखलाने और किरदारों के बेमिसाल चरित्र चित्रण करने के लिए जानी गई। महज 12 वर्ष की उम्र में पहली कहानी प्रकाशित होने से लेकर उनके निधन तक उनका लेखन निरंतर जारी रहा। उनकी अधिकतर कहानियां और उपन्यास नारी प्रधान रहे। इसमें उन्होंने नायिका के सौंदर्य और उसके चरित्र का वर्णन बड़े दिलचस्प अंदाज़में किया। शिवानी के लेखन तथा व्यक्तित्व में उदारवादिता और परम्परानिष्ठता का जो अद्भुत मेल है, उसकी जड़ें, इसी विविधतापूर्ण जीवन में थीं। शिवानी की पहली रचना अल्मोड़ा से निकलने वाली ‘नटखट’ नामक एक बाल पत्रिका में छपी थी। तब वे मात्र बारह वर्ष की थीं। इसके बाद मदन मोहन मालवीय के कहने पर उन्हें शांति निकेतन भेजा गया। जहाँ स्कूल तथा कॉलेज की पत्रिकाओं में बांग्ला में उनकी रचनाएँ नियमित रूप से छपती रहीं। गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर शिवानी को ‘गोरा’ पुकारते थे। रवीन्द्रनाथ टैगोर की सलाह शिवानी ने हिन्दी में लिखना प्रारम्भ किया। ‘शिवानी’ की एक लघु रचना ‘मैं मुर्गा हूँ’ 1951 में ‘धर्मयुग’ में छपी थी। इसके बाद आई उनकी कहानी ‘लाल हवेली’ और तब से जो लेखन-क्रम शुरू हुआ। उनकी अन्तिम दो रचनाएँ ‘सुनहुँ तात यह अकथ कहानी’ तथा ‘सोने दे’ उनके विलक्षण जीवन पर आधारित आत्मवृत्तात्मक आख्यान हैं। हिन्दी साहित्य में महत्वपूर्ण योगदान के लिए शिवानी को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Ustad Bismillah Khan (born Qamaruddin Khan, 21 March 1916 – 21 August 2006), often referred to by the title Ustad, was an Indian musician credited with popularizing the shehnai, a reeded woodwind instrument. He played it with such expressive virtuosity that he became a leading Hindustani classical music artist. His name was indelibly linked with the woodwind instrument. While the shehnai had long held importance as a folk instrument played primarily schooled in traditional ceremonies, Khan is credited with elevating its status and bringing it to the concert stage.
Khan was a devout Muslim but performed at both Hindu and Muslim ceremonies and was considered a symbol of religious harmony. His fame was such that he was selected to perform for the ceremony at Delhi’s historic Red Fort as the Indian flag unfurled at the hour of India’s independence on August 15, 1947.
आज प्रख्यात शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह ख़ाँ की जयंती है। बिस्मिल्लाह ख़ाँ का जन्म 21 मार्च, 1916 को बिहार के डुमरांव नामक स्थान पर हुआ था। बिस्मिल्ला ख़ाँ ने ‘बजरी’, ‘चैती’ और ‘झूला’ जैसी लोकधुनों में बाजे को अपनी तपस्या और रियाज़ से ख़ूब सँवारा और क्लासिकल मौसिक़ी में शहनाई को सम्मानजनक स्थान दिलाया। भारत की आजादी और ख़ाँ की शहनाई का भी ख़ास रिश्ता रहा है। 1947 में आजादी की पूर्व संध्या पर जब लालकिले पर देश का झंडा फहरा रहा था तब उनकी शहनाई भी वहां आजादी का संदेश बांट रही थी। तब से लगभग हर साल 15 अगस्त को प्रधानमंत्री के भाषण के बाद बिस्मिल्लाह का शहनाई वादन एक प्रथा बन गयी। ख़ाँ ने देश और दुनिया के अलग अलग हिस्सों में अपनी शहनाई की गूंज से लोगों को मोहित किया। अपने जीवन काल में उन्होंने ईरान, इराक, अफ़ग़ानिस्तान, जापान, अमेरिका, कनाडा और रूस जैसे अलग-अलग मुल्कों में अपनी शहनाई की जादुई धुनें बिखेरीं। बिस्मिल्ला ख़ाँ ने कई फ़िल्मों में भी संगीत दिया। उन्होंने कन्नड़ फ़िल्म ‘सन्नादी अपन्ना’, हिंदी फ़िल्म ‘गूंज उठी शहनाई’ और सत्यजीत रे की फ़िल्म ‘जलसाघर’ के लिए शहनाई की धुनें छेड़ी। आखिरी बार उन्होंने आशुतोष गोवारिकर की हिन्दी फ़िल्म ‘स्वदेश’ के गीत ‘ये जो देश है तेरा’ में शहनाई की मधुर तान बिखेरी थी। उन्हें सन 1956 में संगीत नाटक अकादमी, सन् 1961 में पद्मश्री, सन, 1968 में पद्मभूषण और 1980 में पद्मविभूषण और 2001 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया। हिन्दू विश्वविद्यालय’ और ‘शांतिनिकेतन’ ने उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान करके सम्मानित किया था।
आज मानवेन्द्र नाथ राय की जयंती है। वे वर्तमान शताब्दी के भारतीय दार्शनिकों में क्रान्तिकारी विचारक तथा मानवतावाद के प्रबल समर्थक थे। उनका भारतीय दर्शनशास्त्र में भी बहुत महत्त्वपूर्ण स्थान रहा है। 14 वर्ष की अल्पायु में ही वे भारत की स्वतंत्रता के लिये होने वाले क्रान्तिकारी आन्दोलनों में सम्मिलित हो गए थे। 1905 ई. में बंगाल विभाजन के विरुद्ध हुए आन्दोलन में उन्होंने सक्रिय भाग लिया था। वे सशक्त संघर्ष के द्वारा भारत को विदेशी शासन से स्वतंत्र कराना चाहते थे और इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए उन्होंने अनेक वर्षों तक जर्मनी, रूस, चीन, अमेरिका, मैक्सिको आदि देशों की यात्राएं भी कीं। मानवेन्द्र नाथ राय ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान क्रांतिकारी संगठनों को विदेशों से धन व हथियारों की तस्करी में सहयोग दिया था। सन 1912 ई. में उन्हें ‘हावड़ा षड़यंत्र केस’ में गिरफतार किया गया और छह साल की सज़ा सुनाई गई थी। उन्होंने सन 1922 ई. में बर्लिन से ‘द लैंगार्ड ऑफ़ इण्डियन इण्डिपेंडेंन्स’ नामक समाचार पत्र भी इन्होंने निकाला।
आज ही जयंती है ख़्वाजा खुर्शीद अनवर की भी। वे प्रसिद्ध संगीतकार थे, जिन्होंने भारत में काफ़ी लोकप्रियता हासिल की। उनका जन्म मियाँवाली, पंजाब में हुआ था जो अब पाकिस्तान में है। खुर्शीद अनवर ने अपने संगीत जीवन की शुरुआत आल इण्डिया रेडियो के संगीत विभाग में प्रोड्यूसर-इन-चार्ज के रुप में की थी। फ़िल्मों में संगीत निर्देशक के रूप में पहली बार उन्हें पंजाबी फ़िल्म ‘कुड़माई’ में सन 1941 में संगीत देने का अवसर मिला उनके मधुर संगीत से सजी पहली हिंदी फ़िल्म थी ‘इशारा’ जो सन 1943 में प्रदर्शित हुई थी। इसके अलावा उन्होंने यतीम’ (1945), ‘आज और कल’ (1947), ‘पगडंडी’ (1947) और ‘परवाना’ (1947) जैसी कई फ़िल्मों में संगीत दिया।
आज ही जन्मदिन है प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री रानी मुखर्जी का भी। उनका जन्म 1978 में हुआ था। उन्होंने 16 साल की उम्र में बंगाली फिल्म बीयर फूल’ से अपने करियर की शुरूआत की और 1997 में फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से बॉलीवुड में एंट्री ली पर उन्हें असली सफलता मिली, 1998 में आई फिल्म गुलाम से। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दीं, जिनमें ‘कुछ कुछ होता है’, ‘साथिया’, , ‘युवा’, ‘वीर जारा’, ‘ब्लैक’, ‘पहेली’, , ‘मर्दानी’ और ‘मर्दानी 2’ के अलावा ‘हिचकी’, ‘बंटी और बबली’ और ‘हे राम’ जैसी ढेरों फिल्में शामिल हैं। फिल्मों में अपने बहतरीन प्रदर्शन के लिए रानी मुखर्जी को फिल्मफेयर और आइफा समेता कई पुरूस्कारों से सम्मानित किया गया। इसके अलावा उनकी अभिनीत दो फिल्मों, हे राम और पहेली को भारत की ओर से अकैडमी पुरस्कार के लिए भेजा गया था।
और अब समय आपसे विदा लेने का हो गया है। अब अनुमति दीजिए देवेन्द्र त्रिपाठी और सायरा को कार्यक्रम आज सवेरे यहीं समाप्त करने की। लेकिन आप सुनते रहिए AIR FM Gold.
Stay Tuned for Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, which is Coming up next followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.