एक और नया दिन शुरू हो गया है। आप कहां जा रहे हैं, दफ्तर या किसी और जरूरी काम से? जरा ध्यान से। भले ही कितनी ही जल्दी में हों, पर ट्रैफिक सिग्नल पर रेडलाइट जम्प करके आगे बढ़ने की कोशिश मत कीजिएगा। चालान के डर से नहीं, जिन्दगी के डर से। ताकि सुरक्षित अपनी मंजिल तक पहुंच सकें। चन्द सेकेंड की ही तो बात है, लाल बत्ती हरी जरूर होगी और आप हिफाजत से अपने गतव्य की ओर अग्रसर हो सकेंगे। हमारी जिन्दगी भी तो ट्रैफिक सिग्नल की ही तरह है। मुश्किलें की रेडलाइट होती है मगर जरा सा धैर्य, जरा सा इंतजार, जरा सा सब्र दरकार है, उस रेडलाइट के ग्रीन लाइट में बदलने को। मुश्किलें खत्म होते ही जिन्दगी ग्रीन सिग्नल देती है और हम बढ सकते हैं अपनी मंजिल की तरफ। लेकिन अगर मुश्किलों रूपी रेड सिग्नल के समय हमने घबराकर उसे जम्प करने की कोशिश की तो फिर वक्त ऐसा चालान काटता है जिसकी भरपाई करना कई बार मुश्किल तो कई बार नामुमकिन ही हो जाता है। तो फैसला हमारा है। ट्रैफिक सिग्नल हो या जिन्दगी, ये हम पर है कि हम रेड सिग्नल जम्प करके मुसीबतों में घिर जाएं या जरा सा इंतजार करके ग्रीन सिग्नल पर आगे बढें। फिलहाल हमारे स्टूडियो की घड़ी हमें ये इशारा दे चुकी है कि आज सवेरे कार्यक्रम के लिए हरी बत्ती हो गई है। तो बढते हैं अपने आज के सफर पर, समाचार सेवा प्रभाग के कार्यक्रम आज सवेरे की तरफ। आकाशवाणी गोल्ड एफएम सौ दशमलव एक मेगाहर्ट्ज पर आपके साथ आज सवेरे में आज मैं हूं नईम अखतर और साथ हैं मेरे सुभद्रा रामचन्द्रन । Good morning ……।
HELLO naeem akhtar and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring you, our ever exciting, daily news magazine programme, Aaj Savere wherein over the next half an hour we will bring you the latest in National and international News, Metro City Updates, as well as some historical -information related to this day, that is 12th of August. So, let’s begin with the headlines first.
मुख्य समाचार:-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पेरिस ओलंपिक में सभी खिलाडियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और हर भारतीय को उन पर गर्व है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि वे पेरिस ओलंपिक में पूरे भारतीय दल के प्रयासों की सराहना करते हैं। प्रधानमंत्री ने खेल नायकों को उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
पेरिस ओलंपिक में 16 खेलों में कुल 117 भारतीय खिलाडियों ने भाग लिया। भारत एक रजत और पांच कांस्य पदक के साथ पदक तालिका में 71वें स्थान पर रहा।
<><><>
The Securities and Exchange Board of India (SEBI) has refuted the allegations made by Hindenburg Research and emphasized that it has adequate internal mechanisms for addressing issues relating to conflict of interest, which include disclosure framework and provision for recusal. It also noted that relevant disclosures required in terms of holdings of securities and their transfers have been made by the Chairperson from time to time. It also highlighted that the chairperson has also recused herself in matters involving potential conflicts of interest.The SEBI has also asked investors to remain calm and exercise due diligence before reacting to such reports. In a statement, the country’s stock market regulator also asked investors to take note of the disclaimer in the report that states that readers should assume that Hindenburg Research may have short positions in the securities covered in the report. Highlighting about the claims made in the Hindenburg research report, SEBI said that these issues warrant an appropriate response. It further said that the allegations made by Hindenburg Research, against the Adani Group, have been duly investigated by SEBI. The SEBI also said that it remains committed to ensuring the integrity of India’s Capital markets and its orderly growth and development.
<><><>
निर्वाचन आयोग का दल विधानसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए आज से हरियाणा के दो दिन के दौरे पर है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू और आयोग के अन्य अधिकारी राज्य में कई बैठकें करेंगे।
हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग आज राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, जिला चुनाव अधिकारियों और राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेगा।
कल निर्वाचन आयोग प्रवर्तन एजेंसियों को निगरानी और सतर्कता बढाने के बारे में आवश्यक दिशानिर्देश देगा। इसके अलावा राज्य के मुख्य सचिव, अन्य प्रशासनिक सचिव, पुलिस महानिदेशक और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ अन्य संबंधित तैयारियों की समीक्षा की जायेगी।
<><><>
External Affairs Minister Dr S Jaishankar has said, the Maldives is a key partner for India in the Indian Ocean region and the two nations aspire to turn their cooperation into a modern partnership. Dr Jaishankar was speaking after inaugurating the Addu Reclamation Project and Addu Shore Protection Project in Maldives.
The External Affairs Minister said, India has partnered with the Government of Maldives on the Addu Reclamation and Shore Protection Project to find a sustainable way to develop Addu as a regional hub. Dr Jaishankar said, this ambitious program of 80 million US dollar involves reclamation for tourism development purposes as well as for the overall economic development of Addu.
<><><>
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने की 25 तारीख को आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे। यह इस मासिक रेडियो कार्यक्रम की 113वीं कडी होगी। कार्यक्रम के लिये लोगों से विचार और सुझाव टोल फ्री नम्बर-1800 11 7800 पर आमंत्रित हैं। नरेन्द्र मोदी ऐप या माई जीओवी ओपन फोरम पर भी विचार साझा किए जा सकते हैं। विचार और सुझाव इस महीने की 23 तारीख तक स्वीकार किए जाएंगे।
मन की बात कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर तथा आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट और न्यूज ऑन एआईआर मोबाइल ऐप पर प्रसारित होगा। आकाशवाणी और दूरदर्शन समाचार, प्रधानमंत्री कार्यालय तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी यह उपलब्ध रहेगा। आकाशवाणी से हिन्दी प्रसारण के तुरंत बाद क्षेत्रीय भाषाओं में भी मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण होगा।
<><><>
NEET PG 2024 exam was conducted successfully in 170 cities across the country yesterday. The National Board of Examinations in Medical Sciences (NBEMS) said that this year around 2 lakh 28 thousand 540 admit cards were issued to candidates. More than 1,950 independent appraisers and 300 flying squad members were deputed at the examination centres to monitor the conduct of NEET PG. It added that eight regional command centres were also set up to supervise the conduct of the nationwide examination.
In order to prevent any misinformation about the examination, NBEMS closely monitored the social media and ensured that only authentic information is given to the stakeholders. The NBEMS said that the heightened security measures along with close coordination amongst various agencies has ensured safe and smooth conduct of NEET PG thereby maintaining the integrity of this examination.
<><><>
राजस्थान में शनिवार से जारी वर्षा से राज्य के विभिन्न भागों में 20 लोगों की मृत्यु हो गई है। जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और दौसा में कल तेज वर्षा से कई स्थानों में पानी भर गया। प्रशासन ने जयपुर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, गंगापुर और भरतपुर जिलों में आज सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। मौसम विभाग ने आज भी राज्य के कुछ जिलों में तेज वर्षा का अलर्ट जारी किया है।
इस बीच जयपुर के उफनते कनौटा बांध में पांच युवकों के बह जाने की खबर है। उधर, बाणगंगा नदी में सात किशोरों के डूबने और दो युवकों के माशी नदी के किनारे मोटर साइकिल समेत बह जाने से मौत हो गई।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्थिति का जायजा लेने के लिए जयपुर में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। श्री शर्मा ने अधिकारियों से प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य तेज करने और आने वाले दिनों में मौसम के अनुमान को देखते हुए आवश्यक एहतियाती कदम उठाने को कहा है।
<><><>
Rwanda’s President Paul Kagame was sworn in for his fourth term after securing over 99 percent of the vote. The oath of office was administered by Chief Justice Faustin Ntezilyayo, during which Kagame pledged to uphold peace, national sovereignty, and national unity. In a post on X, the President expressed his gratitude to the citizens for their support. However, Rights activists have criticized the election outcome, arguing that it highlights the lack of democratic processes in the country. Only two out of eight candidates were allowed to run in the presidential race, and those who criticised Kagame were barred from participating.
<><><>
The first ever Global Women’s Kabaddi League will commence next month in Haryana. Officially named the Global Pravasi Women’s Kabaddi League (GPKL), this groundbreaking tournament will feature female athletes from over 15 countries. The event represents a significant advancement in promoting Kabaddi internationally, supporting efforts to include the sport in the Olympic Games, and bolstering India’s bid to host the 2036 Olympics.
<><><>
आज सवेरे में अब प्रमुख महानगरों से जुड़ी प्रमुख खबरें।
….. – चेन्नई, बंगलूरू और हैदराबाद
CHENNAI METRO
In this year’s engineering counselling, Computer Science, AI and IT are the most sought after choices by the students. Core branches such as civil engineering and mechanical engineering have taken a back seat. Anna University campuses including Madras Institute of Technology and College of Engineering Guindy campus remain top choices. Of the 26 thousand and odd students, 17 679 students got seat allotments and 8575 opted out in the first round of counselling.
<><><>
दिल्ली-समाचार
दिल्ली- मेट्रो पतंग
दिल्ली मेट्रो ने जनता को अपनी सुरक्षा के लिए आवासीय क्षेत्रों से गुजरने वाली एलिवेटेड मेट्रो लाइनों के करीब पतंग उड़ाने से बचने की सलाह दी है। दिल्ली मेट्रो ने कहा कि 25 हजार वोल्टेज ओवर हेड इक्विपमेंट-ओएचई तारों के साथ किसी भी तरह का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संपर्क घातक हो सकता है।
स्वतंत्रता दिवस के आसपास पतंग उड़ाने की गति तेज हो जाती है और इससे पतंग की डोर ओएचई तारों में उलझने या चलती ट्रेन के पेंटोग्राफ में फंसने की संभावना बनी रहती है। ऐसी घटनाएं ओएचई या पेंटोग्राफ को नुकसान पहुंचाकर या ट्रिप करके मेट्रो सेवाओं को बाधित कर सकती हैं।
दिल्ली- उपराज्यपाल
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने राजधानी के सुनेहरी, कुशक और बारापुला नालों से गाद निकालने के चल रहे काम का जायजा लिया। उपराज्यपाल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि इन सभी स्थलों पर गाद निकालने का कार्य संतोषजनक ढंग से चल रहा है। उच्च तकनीक मशीनों की सहायता से सौ से अधिक कर्मचारी चौबीस घंटे कार्य कर रहे हैं।
श्री सक्सेना ने बताया कि उन्होंने सभी एजेंसियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि मॉनसून के बाद भी नालों की सफाई का कार्य जारी रहे, ताकि नालों में जलभराव की स्थिति न उत्पन्न हो।
<><><>
BENGALURU METRO
Karnataka Deputy Chief Minister and Irrigation minister D K Shivakumar has informed that a high level technical team will be engaged to fix the crest gate at Tungabhadra dam in Vijayanagar district. One of the 33 crest gates collapsed on Saturday night due to chain link breaking down. Speaking to media persons at the Tungabhadra dam site yesterday, Shivakumar said that all the crest gates of the dam were opened to reduce stress on the dam. He said 60 TMC of water will be released gradually from the dam to install the crest gate. He assured the farmers that after the crest gate is fixed, water will be available for at least one crop. According to the obligations, the state has released 25 TMC of water to the neighbouring state and another 90 TMC share remains as balance.
<><><>
मुंबई-समाचार
महाराष्ट्र-अस्पताल
महाराष्ट्र के पंढरपुर में पहला एक हजार बिस्तरों वाला सामान्य अस्पताल स्थापित करने के लिए सरकारी संकल्प जारी किया गया। महाराष्ट्र में एक हजार बिस्तरों और सभी आवश्यक सुविधाओं वाला पहला सामान्य अस्पताल पंढरपुर में स्थापित किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह निर्णय लिया गया है और इस संबंध में एक आधिकारिक सरकारी संकल्प, जीआर भी जारी किया गया है। एक हजार बिस्तरों वाले अस्पताल में सामान्य रोगियों के लिए तीन सौ बिस्तर, महिलाओं और बच्चों के लिए तीन सौ बिस्तर, आर्थोपेडिक और ट्रॉमा देखभाल के लिए 150 बिस्तर, सर्जरी के लिए सौ बिस्तर, गहन देखभाल के लिए सौ बिस्तर और मनोरोग देखभाल के लिए 50 बिस्तर शामिल होंगे। संकल्प में यह भी कहा गया है कि आवश्यक स्थान के प्रावधान के साथ निर्माण और स्टाफिंग को अलग से संभाला जाएगा।
<><><>
पनवेल में ‘तिरंगा मैराथन’
पनवेल नगर निगम ने ‘घर-घर तिरंगा’ पहल के अंतर्गत तिरंगे के सम्मान में ‘तिरंगा मैराथन’ का आयोजन किया। नगर निगम मुख्यालय से वडाले झील तक चली मैराथन ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से गूंज उठी। इस कार्यक्रम में चार सौ से अधिक छात्रों, नागरिकों, नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मियों और स्वच्छता कर्मचारियों ने भाग लिया। ‘घर-घर तिरंगा’ पहल के तहत स्वयं सहायता समूह द्वारा 12 से 14 अगस्त तक पनवेल में ‘तिरंगा मेला’ आयोजित किया जाएगा। 13 अगस्त को ‘ऐ वतन तेरे लिए’ शीर्षक से देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम रखा गया है। 14 अगस्त को तिरंगे के सम्मान में बाइक और साइकिल तिरंगा रैली निकाली जाएगी।
<><><>
TELANGANA – HAR GHAR TIRANGA
Union Coal, Mines Minister G Kishan Reddy has launched the Tiranga Rally in Hyderabad. Speaking to the media on the occasion, he announced the commencement of the Independence Day celebrations. He urged people, especially students and voluntary organisations to protect the country’s integrity and national unity while educating the youth about the history of India’s independence celebrations. Noting the Prime Minister’s call for every household to hoist the national flag under the “Har Ghar Tiranga” initiative, he noted that around 23 crore people hoisted the national flag at their residence during the 75th anniversary of independence. The festival, including the Tiranga Yatra, will continue till August 15.
<><><>
HYDERABAD METRO
Telangana Chief Minister A Revanth Reddy-led team has inked 19 investment deals and Memoranda of Understanding, of a total investment of about 31 thousand 500 crore rupees before concluding its first official visit to the USA. The state Government claimed that these deals and MoUs will create over 30 thousand new jobs for the State. The team left for South Korea. According to a release, before leaving for South Korea the Chief Minister said the delegation pitched Hyderabad and Telangana to business heads and investors across different sectors and closed new expansion deals in IT, Lifesciences, Pharma, Data Centres, AI, Cloud and Data Centres, Electric Vehicle and batteries, green energy and manufacturing among others.
<><><>
कोलकाता-समाचार
संस्कार भारती पश्चिम बंगाल के कीर्तन संगीत को ध्रुपदी या शास्त्रीय संगीत के रूप में मान्यता देने के लिए सरकार से अपील करेगी। संस्कार भारती ने रविवार को अपनी 37वीं वार्षिक बैठक में बताया कि केंद्र सरकार ने कीर्तन को मान्यता नहीं दी है. बैठक में कीर्तन शैली के 70 गायक उपस्थित थे. बंगाल के गौड़ीय नृत्य को भी शास्त्रीय नृत्य के रूप में मान्यता दिलाने के लिए केंद्र सरकार के पास ले जाया जाएगा। संस्कार भारती की दक्षिण बंगाल इकाई के महासचिव तिलक सेनगुप्ता ने कहा कि भविष्य में संगठन कीर्तन कलाकारों को लेकर कार्यक्रम आयोजित करेगा।
<><><>
महानगरों का मौसम
दिल्ली में आसपास के क्षेत्रों में बादल छाये रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।
वहीं मुंबई में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रिकार्ड किया गया जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
इसके अलावा कोलकाता में भी आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
<><><>
WEATHER
Chennai is expected to have Generally cloudy sky with Light rain. The minimum temperature is 26 degrees Celsius and maximum will be around 35 degrees.
Bengaluru is expected to have Generally cloudy sky with Light rain. The minimum temperature is 21 degrees Celsius and maximum will be around 30 degrees.
Hyderabad is expected to have Generally cloudy sky with Light Rain or Drizzle. The temperature will hover between a minimum of 24 degrees and a maximum of 32 degrees Celsius.
<><><>
ओलंपिक समापन
पेरिस ओलंपिक 2024 का भव्य समारोह के साथ कल समापन हो गया है। भारत 6 पदकों के साथ, पदक तालिका में 71वें स्थान पर रहा। ब्यौरा हमारे संवादददाता से-
<><><>
HISTORY
Today is World Elephant day the objective of this day is to create a sustainable environment where elephants are not exploited but taken care of and if we go back to the origion of this day it was co-founded on August 12 2012 by Canadian Patricia Sims And Elephant Reintroduction Foundation of Thailand. They play a critical role in maintaining a balance and health of forest ecosystem.. these brainy intelligent creatures need all our attention so spread the word and do the needful.
विश्व हाथी दिवस (अंग्रेज़ी: World Elephant Day) हर साल 12 अगस्त को दुनिया भर में मनाया जाता है। हाथी धरती पर पाया जाने वाला सबसे विशाल प्राणी है। हाथी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य पूरी दुनिया के हाथियों के प्रति जागरूकता और उनके संरक्षण को बढ़ावा देना है। एलिफेंट की इंट्रोडक्शन फाउंडेशन द्वारा साल 2011 में इसकी पहल की गई थी लेकिन ऑफिशियली 12 अगस्त, 2012 को इसे मनाने की घोषणा हुई। भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 में हाथियों को सर्वोच्च दर्जा दिया गया है। भारत में हाथियों की गिनती आखिरी बार 2017 में हुई थी। उस वक्त भारत में हाथियों की कुल संख्या 30 हजार थी, पर जैसे-जैसे साल आगे बढ़ता रहा, इस संख्या में कमी आती रही। जिस ओर ध्यान देने की जरूरत है।
और आइये अब पलटते हैं इतिहास के पन्नों को और जानते हैं कि इतिहास में आज के दिन क्या-क्या हुआ।
12 अगस्त का इतिहास इस प्रकार है:
- 1851 – Isaac Merrit Singer patented his sewing machine and formed I.M. Singer Company to market the product. It was the first sewing machine with treadle that allowed the user to operate the machine with his or her foot in order to turn the wheel .
- 1877 – Thomas Edison completed his first model of a phonograph that recorded sounds leading to the invention more such devices. another important patent in the year 1930 In a stroke of culinary innovation, Clarence Birdseye secured a patent for a revolutionary method of quick freezing food, forever altering the way we preserved and
- consumed edibles.
- 1898 – The curtain fell on the Spanish-American War in 1898 with the signing of a peace protocol, marking the end of a chapter and the dawn of a new geopolitical era.
- 1948 – this day india won its first Olympic medal following our independence in the men s hockey event…“
⦁ 1992 – उत्तरी अमेरिका के राष्ट्रों- सं.रा. अमेरिका, कनाडा एवं मैक्सिको में मुक्त व्यापार समझौता (नाफ्टा) सम्पन्न।
⦁ 2003 – संयुक्त राज्य अमेरिका ने भारत और इस्रायल के बीच फाल्कन सौदे को मंजूरी दी।
⦁ 2004 – फ़्रांस के मशहूर स्ट्राइकर जिनेदिन जिदान ने अंतर्राष्ट्रीय फ़ुटबाल से सन्न्यास लिया।
⦁ 2007 – अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के यान एण्डेवर से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुँचे यात्रियों ने स्टेशन पर नई बीम लगाई।
<><><>
अब बात उन महान शख्सियतों की जिनका आज जन्म दिन, जयंती या पुण्यतिथि है।
BIRTH
American filmmaker Cecil B. DeMille—who was a cinema legend known for using spectacle in such movies as The Ten Commandments , the greatest show on earth samson and Delilah cleopatra etc was born in Ashfield, Massachusetts this day in 1881
Eminent historian K A Nilakanta sastri was born this day in 1892 ….regarded as the greatest and most prolific among professional historians of South India.
12 august 1982, the world of stage and screen lost this gem Henry Fonda ,the American actor whose performances resonated in works like Mr. Roberts, Angry Men and On Golden Pond, .
भगवतशरण उपाध्याय (अंग्रेज़ी: Bhagwat Sharan Upadhyay जन्म: 1910; मृत्यु: 12 अगस्त, 1982) भारतविद् के रूप में देशी-विदेशी अनेक महत्वपूर्ण संस्थाओं से सक्रिय रूप से संबद्ध रहे तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय मनीषा का प्रतिनिधित्व किया। जीवन के अंतिम समय में वे मॉरीशस में भारत के राजदूत थे। भगवतशरण उपाध्याय का व्यक्तित्व एक पुरातत्वज्ञ, इतिहासवेत्ता, संस्कृति मर्मज्ञ, विचारक, निबंधकार, आलोचक और कथाकार के रूप में जाना-माना जाता है। वे बहुज्ञ और विशेषज्ञ दोनों एक साथ थे। उनकी आलोचना सामाजिक और ऐतिहासिक परिस्थितियों के समन्वय की विशिष्टता के कारण महत्वपूर्ण मानी जाती है। संस्कृति की सामासिकता को उन्होंने अपने ऐतिहासिक ज्ञान द्वारा विशिष्ट अर्थ दिए हैं। भगवतशरण उपाध्याय का जन्म सन् 1910 में बलिया (उत्तर प्रदेश) में तथा निधन सन् 1982 में मॉरीशस में हुआ। तीन खंडों में ‘भारतीय व्यक्तिकोश’ तैयार करने के अलावा उन्होंने नागरी प्रचारिणी सभा, काशी द्वारा प्रकाशित ‘हिन्दी विश्वकोश’ के चार खंडों का संपादन भी किया। भगवतशरण उपाध्याय का साहित्य-लेखन आलोचना से लेकर कहानी, रिपोर्ताज़, नाटक, निबंध, यात्रावृत्त, बाल-किशोर और प्रौढ़ साहित्य तक विस्तृत है।
<><><>
Physicist astronomer who initiated space research and helped develop nuclear power in India. That’s Vikram sarabhai he took birth this day in 1919 Recognised as Father of Indian Space Program he was honoured with Padma Bhushan in 1966 and the Padma Vibhushan (posthumously) in 1972.
Scottish Singer guitarist co founder of british rockband dire straits mark knopfler turns 75 years of age today a skilled guitarist and a prolific songwriter he continues to enjoy fan following //in 2018 dire straties was inducted into the rock n roll hall of fame and the same year he was recognised with a living legend award from the scottish music awards…..
<><><>
गुलशन कुमार दुआ (अंग्रेज़ी: Gulshan Kumar Dua, जन्म- 5 मई, 1956; मृत्यु- 12 अगस्त, 1997) प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक और व्यवसायी थे। वह ‘टी-सीरीज़’ के संस्थापक थे। गुलशन कुमार का नाम फिल्मी दुनिया की उन हस्तियों में शुमार हैं जिन्होंने काफी कम समय में ही शोहरत की उन बुलंदियों को हासिल कर लिया था, जहां पहुंचना हर किसी का सपना होता है। संघर्षपूर्ण जीवन बिताने के बाद अपने संगीत और उसके प्रति लगन से उन्होंने एक खास मुकाम हासिल किया। लशन कुमार का जन्म 5 मई, 1956 को दिल्ली के एक पंजाबी अरोड़ा परिवार में हुआ था। उनका मूल नाम गुलशन दुआ था। उनके पिता दिल्ली के दरियागंज बाजार में फलों के जूस की दुकान चलाते थे। जहां गुलशन कुमार भी अपने पिता का काम में हाथ बटाते थे। वहां से शुरू हुई उनकी यात्रा एक अलग मुकाम तक पहुंची। गुलशन कुमार के संघर्ष की कहानी जीरो से हीरो बनने तक की है। उन्होंने धीरे-धीरे इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा और मशहूर होते चले गए। गुलशन कुमार ने कई गायकों के कॅरियर को भी बनाया। उन्होंने सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल और कुमार सानू जैसे सदाबहार गायक लॉन्च किए। 12 अगस्त, 1997 को मुंबई में एक मंदिर के बाहर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गयी।
<><><>
Patrick Bruce Metheny is an American jazz guitarist and composer. He is the leader of the Pat Metheny Group and is also involved in duets, solo works, and other side projects. His style incorporates elements of progressive and contemporary jazz, Latin jazz, and jazz fusion.
<><><>
DEATH-
We Also remember poet writer William blake on his death anniversary today…A visionary poet, painter and printmaker, Blake produced bold and mysterious works that have gone on to inspire countless musicians, both from classical and popular music world ..
<><><>
रॉबिन बनर्जी (अंग्रेज़ी: Robin Banerjee, जन्म- 12 अगस्त, 1908; मृत्यु- 6 अगस्त, 2003) असम के गोलघाट के एक प्रसिद्ध वन्यजीव विशेषज्ञ, पर्यावरणविद्, चित्रकार, फोटोग्राफर और दस्तावेजी फिल्म निर्माता थे। उन्होंने कुल 32 डॉक्यूमेंट्री बनायीं। उन्होंने वाइल्ड-लाइफ को बचाने और सहेजने के लिए खुद को इस तरह से समर्पित कर दिया था कि अपने मेडिकल प्रोफेशन को बिल्कुल ही छोड़ दिया। प्रकृति और पर्यावरण के प्रति रॉबिन बनर्जी के इसी समर्पण के लिए उन्हें 1971 में ‘पद्म श्री’ से नवाज़ा गया। उन्हें अपनी वाइल्ड-लाइफ फिल्मों के लिए 14 अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाज़ा गया था। असम के काज़ीरंगा नेशनल पार्क के बारे में सब ने पढ़ा और सुना है। जिन्हें वाइल्ड-लाइफ में थोड़ी-सी भी दिलचस्पी है, उन लोगों का सपना होता है कि वे एक बार तो काज़ीरंगा जाएं और जो भी यहाँ जाता है उसे इस जंगल से, यहाँ के जीव-जन्तुओं से जैसे मोहब्बत हो जाती है। ऐसा ही कुछ डॉ. रॉबिन बनर्जी के साथ हुआ, तभी तो एक मशहूर डॉक्टर कब वाइल्ड-लाइफ फिल्म-मेकर बन गया, पता ही नहीं चला। डॉ. रॉबिन बनर्जी पेशे से एक डॉक्टर थे जिन्होंने दूसरे विश्व युद्ध में रॉयल नेवी में अपनी सेवाएं दीं थीं। पेशे से पर्यावरणविद, एक फोटोग्राफर और डाक्यूमेंट्री फिल्ममेकर- जिन्होंने काज़ीरंगा का परिचय पूरी दुनिया से कराया।
<><><>
नईम- और अब समय आपसे विदा लेने का हो गया है। अनुमति दीजिए नईम अखतर और …. को कार्यक्रम आज सवेरे यहीं समाप्त करने की। लेकिन आप सुनते रहिए आकाशवाणी गोल्ड FM सौ दशमलव एक मेगाहर्ट्ज़ पर। अगर आप आज सवेरे कार्यक्रम को दोबारा सुनना चाहते हैं तो लॉग-ऑन कर सकते हैं हमारी वेबसाइट newsonair.com पर।
<><><>
Stay Tuned for Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, which is Coming up next followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.
<><><>