Download
Mobile App

android apple
signal

March 19, 2024 10:28 AM

printer

Aaj savere

HELLO NIKHIL and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring you, our ever exciting, daily news magazine programme, Aaj Savere wherein over the next half an hour we will bring you the latest in National and international News, Metro City Updates, as well as some historical -information related to this day, that is 19th of March. So, let’s begin with the headlines first.
नमस्कार श्रोताओं! बहुत-बहुत स्वागत, अभिनंदन आप सभी सुनने वालों का आकाशवाणी के गोल्ड चैनल पर कार्यक्रम आज सवेरे में। समय है सात बजकर 30 मिनट और 19 मार्च, 2024 और मंगलवार की नई सुबह में अब तक के प्रमुख समाचार तथा बहुत सी रोचक जानकारी को लेकर हम, एक बार फिर हाजिर हैं। आइए आगाज करते हैं कार्यक्रम आज सवेरे का। और आज सवेरे के इस अंक के साथ मैं हूँ निखिल कुमार और साथ हैं सायरा मुजतबा। Good morning सायरा।

<><><>

President Droupadi Murmu has asked Civil Services officers to make use of the latest technologies such as Artificial Intelligence, blockchain and big data analytics for an efficient and smart administration. She said, convergence of new ideas and new technologies with rich and varied experiences can bring such impactful changes that one cannot even imagine. President Murmu was addressing the State civil services officers at Rashtrapati Bhavan yesterday. The officers are attending the 125th Induction Training Programme at Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration, LBSNAA, Musoorie.
President Murmu said that officers should always keep in mind sustainability and inclusiveness when they undertake any developmental work. She said, with the world facing the threats of global warming and climate change, it is essential that they take innovative measures to adopt eco-friendly practices and promote sustainability.

<><><>

बुल्गारिया के राष्ट्रपति रूमेन राडेव ने अपहृत बुल्गारिया के जहाज एम वी रूएन पर भारतीय नौसेना द्वारा चलाये गए सफल बचाव अभियान के प्रति आभार व्यक्त किया है। सोशल मीडिया के पोस्ट में कल राष्ट्रपति राडेव ने बुल्गारिया के सात नागरिकों सहित चालक दल का बचाव करने के लिए भारतीय नौसेना का धन्यवाद किया है।
इससे पहले बुल्गारिया की विदेश मंत्री मारिया गेब्रियल ने बुल्गारिया में भारतीय राजदूत संजय राणा के साथ बातचीत में बुल्गारिया के नागरिकों के बचाने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सभी नाविक स्वस्थ हैं और समय पर उनकी बुल्गारिया वापसी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।
रूएन पोत को पिछले वर्ष दिसम्बर महीने में सोकोत्रा के यमन के द्वीप के निकट अरब सागर में समुद्री डाकुओं ने अपहरण कर लिया था। इस जहाज पर बुल्गारिया के सात, म्यामां के नौ और अंगोला का एक नागरिक सवार था।
भारतीय नौसेना के अनुसार आई एन एस कोलकाता ने भारतीय समुद्री तट से दो हजार छह सौ किलोमीटर दूर समुद्र में समुद्री डाकुओं द्वारा अपहृत जहाज का पता लगाया और अपनी समन्वित कार्रवाई से उसे रोकने को बाध्य किया। यह अभियान चालीस घंटों तक चला। इस अभियान में भारतीय युद्धपोत आई एन एस सुभद्रा, लम्बे समय तक ऊंची उडान भरने वाले ड्रोन, पी 8 आई समुद्री गश्ती विमान और मार्कोस प्रहार की सहायता ली गई।

<><><>

Prime Minister and senior BJP leader Narendra Modi will launch election campaign in Kerala, with a roadshow at Palakkad town this morning in support of NDA candidates. The roadshow will be held on a one km stretch from Kotta Maidan to the Head Post Office Road in the town.
After the roadshow, Mr Modi will leave for at Salem in Tamil Nadu where he will address a public meeting this afternoon. Yesterday evening, he held a roadshow in Coimbatore. Mr Modi also paid homage to the victims of the Coimbatore serial bomb blasts that rocked the city in 1998.

<><><>

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्लादिमीर पुतिन को रूस का फिर से राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है। श्री मोदी ने कहा कि वह आने वाले वर्षों में भारत और रूस के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए श्री पुतिन के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं। श्री पुतिन राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए पांचवीं बार राष्ट्रपति बने हैं।

<><><>

Raksha Mantri Rajnath Singh held a telephonic conversation with US Secretary of Defence Lloyd Austin. Both Ministers briefly discussed a range of bilateral, regional security and defence cooperation issues. They reviewed the recent bilateral events such as the INDUS-X Summit held in New Delhi last month and the bilateral Tri-Service exercise Tiger Triumph.
The US Secretary of Defence appreciated the important role being played by the Indian Navy in conducting anti-piracy operations in the Indian Ocean Region. The two Ministers discussed ways and means to implement the India-US Defence Cooperation Road map which was concluded last year. Other defence industrial cooperation issues such as repair of US naval ships in Indian shipyards were also briefly discussed.

<><><>

The Election Commission today ordered large-scale transfers of bureaucrats ahead of the Lok Sabha elections. The Commission removed the Home Secretaries in six states along with the Director General of Police of West Bengal. Sources said that the Home Secretaries have been removed in Gujarat, Uttar Pradesh, Bihar, Jharkhand, Himachal Pradesh and Uttarakhand. The Secretaries of the General Administrative Department in Mizoram and Himachal Pradesh have also been shifted. Besides, the Poll Body has ordered the removal of Brihanmumbai Municipal Commissioner Iqbal Singh Chahal as well as Additional Commissioners and Deputy Commissioners.
IPS officer Vivek Sahay has been appointed as the next DGP of West Bengal after the removal of State DGP Rajeev Kumar.

<><><>

स्विस ओपन सुपर-300 बैडमिंटन टूर्नामेंट-2024 आज स्विट्जरलैंड के बेसल में शुरू होगा। पुरुष सिंगल्स में, सातवीं वरीयता प्राप्त भारत के लक्ष्य सेन मलेशिया के लिओंग जून हाओ के विरुद्ध अपने अभियान की शुरुआत करेंगे, जबकि किदांबी श्रीकांत का सामना ताइवान के वांग त्ज़ु-वेई से होगा। महिला सिंगल्स में चौथी वरीयता प्राप्त पी वी सिंधु का सामना जर्मनी की यवोन ली से होगा।
महिलाओं के डबल्स में, छठी वरीयता प्राप्त अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रैस्टो की जोड़ी का मुकाबला इंडोनेशिया की मेइलिसा ट्रायस पुस्पिटासारी और राचेल एलेस्या रोज़ की जोड़ी से होगा, जबकि ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी अमेरीका की एनी जू और केरी जू की जोड़ी से भिड़ेगी। टूर्नामेंट का समापन रविवार को होगा।

<><><>

US President Joe Biden has warned the Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu that a major ground offensive in Rafah would be a mistake. The two leaders were having a telephonic conversation for the first time in a month amid growing tensions. According to White House National Security Adviser Jake Sullivan, the US President told Netanyahu that a ground offensive would lead to more innocent civilian deaths, worsen the already dire humanitarian crisis. Mr. Sullivan also said that Netanyahu had agreed to Biden’s request to send a delegation of senior Israeli officials to Washington to discuss Israel’s Rafah plans and a possible alternative approach.
Meanwhile, UN-backed Integrated Food Security Phase Classification has said that famine is expected in northern Gaza if urgent aid is not delivered. It also underlined the urgent need for an immediate cessation of hostilities and sustained access for the provision of essential supplies and services. Along the Gaza Strip, the number of people facing catastrophic hunger has risen to 1.1 million, about half the population.

<><><>

हॉकी इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 27 सदस्यों की हॉकी टीम की घोषणा कर दी है। पांच मैचों की श्रृंखला का पहला मैच 6 अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेला जायेगा। हरमनप्रीत सिंह श्रृंखला में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। पेरिस ओलंपिक के कारण यह श्रृंखला काफी महत्वपूर्ण है।

<><><>

मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक बंगाल के गांगेय क्षेत्र और ओडिशा में गरज और तेज़ हवाओं के साथ वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है। आज तूफान के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। बृहस्पतिवार तक झारखंड, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और बिहार में गरज और तेज़ हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज ओलावृष्टि की आशंका है। पूर्वी मध्य प्रदेश में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की आशंका है। आज ओडिशा, छत्तीसगढ़, बंगाल के गांगेय क्षेत्र और झारखंड में भारी बारिश हो सकती है। तेलंगाना में तीन दिनों तक गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में गुरुवार तक ओलावृष्टि की आशंका है।

<><><>

CHENNAI METRO
The Music Academy has awarded renowned Carnatic singer T.M. Krishna the Sangita Kalanidhi for 2024. According to the Academy’s press announcement, the artist advocated for social change through music. According to the press release, Krishna is a writer who has written analytical books on music and is a multiple award winner for his writing, music, and social cause advocacy. Neena Prasad, a Mohiniyattam exponent, has received the Nritya Kalanidhi award.

<><><>

The Model Code of Conduct awareness campaigns have been intensified by Chief Electoral Officer Satya Brata Sahoo. Through video conference, he went over the arrangements with the District Collectors. Additionally, he went to the State Control room in Chennai, which is where the violations are kept track of. Speaking to the media, he declared that it is against the model code of conduct to transfer money, cash, or other valuables without the appropriate paperwork.

<><><>

BENGALURU METRO
The South Western Railway Genral Manager Arvind Srivastava conducted window trailing inspection between Hubballi and Kusugal section yesterday in Karnataka.
Several key operational & safety aspects were reviewed .The Gadag and Koppal Railway stations including the Station Master’s panel room & relay room were inspected after interacting with the staff. The team also inspected Hosapete railway station, Crew lobby, Running room of crew and reviewed various safety parameters. These are the on- going railway infrastructure and station redevelopment works being implemented under the Amrit Bharat Station Scheme.

<><><>

Hyderabad
In Telangana, the Central law enforcement agencies and state police have seized 243 crore rupees after the State Assembly election held in November last year. State Chief Electoral Officer Vikas Raj informed this to the Media in Hyderabad last evening. He said out of this, the Directorate of Revenue Intelligence seized cash and gold worth 118 crore rupees.
He said they are fully prepared for a peaceful and successful conduct of elections across the state. He said over 40 companies of central armed forces have arrived in the state and they have been dispatched to districts on bandobast duty, along with state police forces. The CEO said the polling staff will visit the place and ensure that those voters will exercise their right of vote.

<><><>

दिल्ली
राजधानी के पश्चिमी दिल्ली इलाके में चल रहे सफाई कार्य के कारण कल कुछ इलाकों में पानी नहीं आएगा। दिल्ली जल बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार नांगलोई, गुरु हरिकिशन नगर, अम्बीका विहार, सुन्दर विहार, पीरागढ़ी और पश्चिमी विहार के आस-पास के इलाके में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। जल बोर्ड ने इन क्षेत्र के लोगों को सलाह दी है कि वे पहले से जरुरत के अनुसार् पानी भरकर रख लें और जरूरत पडने पर जल बोर्ड के कार्यालय से पानी के टैंकर भी मंगा सकते हैं।

<><><>

लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में सात संसदीय सीटों पर लगभग एक करोड 47 लाख मतदाता नेताओं के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें से लगभग 80 लाख पुरूष और 67 लाख से अधिक महिलाएं हैं। लोकसभा के सात निर्वाचन क्षेत्रों में छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा। चुनाव की अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी की जाएगी। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि छह मई है। नौ मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। देश के अन्य संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के साथ मतगणना चार जून को होगी।

<><><>

भारतीय जनता पार्टी ने सभी सात सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने छह निवर्तमान सांसदों की जगह नए उम्मीदवारों को टिकट दिए हैं। दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन किया है। आम आदमी पार्टी ने चार सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। गठबंधन के तहत मिली तीन सीटों के लिए कांग्रेस ने अभी उम्मीदवारों के नाम तय नही किए हैं।

<><><>

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विश्वास व्यक्त किया है कि 2014 और 2019 की तरह 2024 लोकसभा चुनाव में भी राजधानी की जनता भाजपा को सातों सीटों पर विजयी बनाएगी। प्रदेश कार्यालय में कल दिल्ली के सातों लोकसभा प्रत्याशियों के साथ प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्री सचदेवा ने कहा कि भाजपा के उम्मीदवार बहुत ही मेहनती और अनुभवी हैं और दिल्ली की जनता उन्हें निश्वित तौर पर आशीर्वाद देगी।

<><><>

मुंबई
चुनाव आयोग ने बीएमसी प्रमुख इकबाल सिंह चहल को हटाने का आदेश दिया
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) प्रमुख इकबाल सिंह चहल को हटाने की घोषणा की है। महाराष्ट्र राज्य के मुख्य सचिव द्वारा अधिकारियों के स्थानांतरण के संबंध में पिछले निर्देशों का पालन करने में विफलता पर असंतोष व्यक्त करते हुए, चुनाव आयोग ने उन्हें शाम 6 बजे तक एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा, मुख्य सचिव को सभी नगर निगम आयुक्तों और अतिरिक्त या उप नगर आयुक्तों को महाराष्ट्र के अन्य निगमों में समान पदों पर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया है।

<><><>

अभिनेता जीतेंद्र ने वीडियो के जरिए मुंबईवासियों और देश के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपना नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित करें और आगामी चुनावों में मतदान अवश्य करें। मुंबई में लोकसभा आम चुनाव – 2024 का मतदान 20 मई, 2024 को होगा। व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (एसवीईईपी) कार्यक्रम के मुंबई उपनगर के कलेक्टर श्री राजेंद्र क्षीरसागर और मुंबई शहर जिले के कलेक्टर श्री संजय यादव ने इस चुनाव में मुंबई में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए शहर में विभिन्न गतिविधियां शुरू की हैं। इसके तहत मुंबई शहर और उपनगरों के ‘चुनाव ‘स्वीप’ कार्यक्रम के समन्वयक अधिकारी डॉ. सुभाष दलवी और जुहू पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री सुनील जाधव ने जीतेंद्र से मुलाकात की और मतदाताओं को शिक्षित करने के लिए एक जागरूकता वीडियो बनाने का अनुरोध किया। मुंबई के कलेक्टर कार्यालय ने voters.eci.gov.in वेबसाइट पर मतदाता सूची में नाम दर्ज करने और सत्यापित करने या वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप या वोटर हेल्पलाइन नंबर 1800-22-1950 पर संपर्क करने की अपील की।

<><><>

बृहन्मुंबई नगर निगम ने मरम्मत कार्यों के बाद बांध में पानी की कमी के कारण मुंबई में 15 प्रतिशत पानी की कटौती की घोषणा की। विज्ञप्ति में कहा गया है कि 24 घंटे की अवधि के लिए 15 प्रतिशत पानी की कटौती भांडुप परिसर में प्री-मानसून रखरखाव कार्य के कारण 24 अप्रैल तक लागू 5 प्रतिशत पानी की कटौती के अतिरिक्त है। विज्ञप्ति के अनुसार, महानगर से लगभग 60 किलोमीटर दूर ठाणे जिले के पिसे में बांध में पानी का अपर्याप्त भंडार है। 48 किलोमीटर दूर भटसा जलाशय से पिसे बांध को पानी मिलने के बाद शहर में पानी की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

<><><>

कोलकाता
कोलकाता के गार्डनरीच इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई थी। 10 लोगों की मौत हो गई है और लोगों के फंसे होने की आशंका है। मुख्यमंत्री ममता और राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने यहां का दौरा किया था। आरोप है कि निर्माण शुरू होने से पहले ही एक तालाब भर दिया गया था। कल आधी रात से पहले निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत ढह गई।

<><><>

दिल्ली में आसमान साफ रहेगा। कल का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
मुंबई में भी आसमान साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रिकार्ड किया गया जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
कोलकाता में तेज़ हवाओं के साथ बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ सकती हैं। न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रिकार्ड किया गया जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

<><><>

Chennai is expected to have Partly cloudy sky.The minimum temperature was 25 degrees Celsius and maximum will be around 33 degrees.
Bengaluru is expected to have Partly cloudy sky. The minimum temperature was 21 degrees Celsius and maximum will be around 34 degrees.
Hyderabad is expected to have Generally cloudy sky with Light Rain or Drizzle. The temperature will hover between a minimum of 22 degrees and a maximum of 34 degrees Celsius.

<><><>

1972 – भारत और बांग्लादेश के बीच में मित्रता संधि पर हस्ताक्षर किया।
1848 – Lokhitwadi started his column ‘Shatpatra’ in the newspaper named ‘Prabhakar’.
1944 -Azad Hind Fauj hoisted the National Flag for the first time in North East India. On this event Bimal Roy produced the film ‘Pehla Aadmi’.
1982 – ब्रिटेन और वेटिकन में 400 वर्षों के अंतराल के बाद राजनयिक संबंध स्थापित।
1954- The first helicopter S-55 arrived at Bombay by sea.
1962 -Raja Kelkar Museum, which belonged to Dinkar Gangadhar Kelkar, was opened for the people.
1996 – बोस्निया हर्जेगोविना की राजधानी सरायेवो का फिर से एकीकरण।
1999 – यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जैकस सांटर का अपने पद से इस्तीफ़ा।
2000 – Bill Clinton, US President, arrives to a warm welcome in India. This was the first presidential visit of a US head in two decades.
2008 – डोनकुपर रॉय ने मेघालय के नये मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने सबरजीत की फ़ांसी 30 अप्रैल, 2008 तक रोकी। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के विस्तार पर बने नये मसौदे को भारत सहित अधिकतर देशों ने खारिज किया।

<><><>

लट्ठमार होली ब्रज क्षेत्र में शुरू हो चुकी है और ये बहुत प्रसिद्ध त्योहार है। होली शुरू होते ही सबसे पहले ब्रज रंगों में डूबता है। यहाँ भी सबसे ज्यादा मशहूर है बरसाना की लट्ठमार होली। बरसाना राधा का जन्मस्थान है। मथुरा (उत्तर प्रदेश) के पास बरसाना में होली कुछ दिनों पहले ही शुरू हो जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन सभी महिलाओं में राधा की आत्मा बसती है और पुरुष भी हँस-हँस कर लाठियाँ खाते हैं। आपसी वार्तालाप के लिए ‘होरी’ गाई जाती है, जो श्रीकृष्ण और राधा के बीच वार्तालाप पर आधारित होती है।
[BRAJ KI LATH MAR HOLI- SONG]

<><><>

पुण्यतिथि
आज ही पुण्यतिथि है जे. बी. कृपलानी की। वे भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने एक शिक्षक के रूप में अपना व्यावसायिक जीवन प्रारम्भ किया था। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी से उनका निकट सम्पर्क था। वे ‘गुजरात विद्यापीठ’ के प्राचार्य भी रहे थे, तभी से उन्हें ‘आचार्य कृपलानी’ पुकारा जाने लगा था। हरिजन उद्धार के लिए कृपलानी जी निरंतर गाँधीजी के सहयोगी रहे। वे ‘अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ के महामंत्री तथा वर्ष 1946 की मेरठ कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे थे। उनकी पत्नी सुचेता कृपलानी भी उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही थीं। इन्हीं दिनों गाँधीजी ने चम्पारन की प्रसिद्ध यात्रा की थी और जे. बी. कृपलानी उनके निकट संपर्क में आए। वर्ष 1919-1920 में वे कुछ समय तक ‘काशी हिन्दू विश्वविद्यालय’ में भी रहे और गाँधीजी के ‘असहयोग आंदोलन’ के समय वहाँ से हट गए। ‘

<><><>

आज पुण्यतिथि है पण्डित गुरुदत्त विद्यार्थी की। वे आर्य समाज के प्रसिद्ध नेता थे। वे स्वामी दयानन्द सरस्वती के शिष्य थे। पण्डित गुरुदत्त विद्यार्थी की गिनती आर्य समाज के पाँच प्रमुख नेताओं में की जाती थी। दयानन्द सरस्वती के देहान्त के बाद गुरुदत्त विद्यार्थी ने उनकी स्मृति में ‘दयानन्द एंग्लो वैदिक कॉलेज’ की स्थापना का प्रस्ताव रखा था। गुरुदत्त विद्यार्थी, लाला लाजपत राय और लाला हंसराज के प्रयत्नों से ही 1 जून, 1886 को लाहौर, पाकिस्तान में डीएवी स्कूल की स्थापना हुई थी। गुरुदत्त की शिक्षा मुल्तान व लाहौर में सम्पन्न हुई थी। जन्म से ही आप अत्यन्त मेधावी थे और वैरागी प्रकृति के थे। विद्यार्थी जीवन व युवावस्था में पुस्तकों को पढ़ने में आपकी सर्वाधिक रुचि एवं लगन थी। जो भी पुस्तक हाथ में आती थी उसे आप अल्प समय में ही आद्योपान्त पढ़ डालते थे। बचपन में ही आपने उर्दू व अंग्रेज़ी के प्रसिद्ध विद्वानों के ग्रन्थों को पढ़ लिया था। उर्दू में कविता भी कर लेते थे। विज्ञान आपका प्रिय विषय था। पाश्चात्य वैज्ञानिकों की तरह ही आप नास्तिक तो नहीं परन्तु ईश्वर के अस्तित्व में संशयवादी अवश्य हो गये थे। लाहौर स्थित देश के सुप्रसिद्ध गर्वनमेंट कालेज के आप सबसे अधिक मेधावी व योग्यतम विद्यार्थी थे तथा अपनी कक्षा में सर्वप्रथम रहा करते थे। विज्ञान में एम.ए. में भी आप पूरे पंजाब में सर्वप्रथम रहे जिसमें सारा पाकिस्तान एवं दिल्ली तक भारत के अनेक भाग सम्मिलित थे। यद्यपि आप व्यायाम आदि करते थे और स्वास्थ्य का ध्यान भी रखते थे परन्तु पढ़ने का शौक ऐसा था कि इस कारण से आप असावधानी कर बैठते थे। 26 वर्ष की आयु पूरी होने से एक सप्ताह पूर्व ही आपका देहान्त हो गया था। इस कम आयु में भी आपने अनेक अविस्मरणीय कार्य किए जिससे आपको सदा याद किया जाता रहेगा।

<><><>

Navin Nischol (18 March 1946 – 19 March 2011) was an Indian actor. He made his debut with the Hindi film Sawan Bhadon in 1970. In 1996 he worked in Pyar Zindagi Hai along with Rita Bhaduri and Raj Mohammed. The film was shot in Hyderabad.
Navin Nischol studied in Bangalore Military School, Bangalore, erstwhile King George Royal India Military College, Bangalore. He was the first gold medalist from the Film and Television Institute of India to make it big. He starred in several superhit movies such as Victoria No. 203 (1972), Dhund (1973) and Aashiq Banaya Aapne (2005). Hanste Zakhm was the great breakthrough of his career. Later on, Nischol switched to character roles and carved out a successful career for himself on television. One of his most successful serials on television was Dekh Bhai Dekh, co-starring Sushma Seth, Shekhar Suman and Farida Jalal. He also starred in the Punjabi films Aasra Pyar Da (1983), Sawa Lakh Se Ek Ladaun (1976) and Mahaul Theek Hai (1999).
[NAVIN NISCHOL- TUM JO MIL GAYE HO ]

<><><>

आज ही पुण्यतिथि है भाषा चिंतक प्रो. सूरजभान सिंह की। वे सन् 1988 से 1994 तक नयी दिल्ली में भारत सरकार के वैज्ञानिक व तकनीकी शब्दावली आयोग के अध्यक्ष रहे। इसी दौरान इनके मार्गदर्शन में अंग्रेज़ी-हिंदी की पारिभाषिक शब्दावली और कोशविज्ञान का कंप्यूटरीकरण किया गया। इससे पूर्व 10 वर्षों तक अर्थात् सन् 1995 तक सूरजभान सिंह केंद्रीय हिंदी संस्थान के नयी दिल्ली और आगरा के केंद्रों में प्रोफ़ेसर के रूप में कार्य करते रहे। सन् 1997 से 2004 तक सी डैक, पुणे में आप सलाहकार रहे और इस पद पर कार्य करते हुए आप कंप्यूटर और वैब-आधारित ‘लीला’ हिंदी स्वयं शिक्षक सीरीज़ और ‘मंत्र’ नामक अंग्रेज़ी-हिंदी अनुवाद प्रणाली के अनेक प्रोग्रामों से संबद्ध रहे। रोमानिया के बुकारेस्ट विश्वविद्यालय और फ्रांस के पेरिस विश्वविद्यालय में ये विज़िटिंग प्रोफ़ेसर रहे और अमरीका केपेन्सिल्वेनिया विश्वविद्यालय में विज़िटिंग प्रोफ़ेसर रहते हुए आपने कंप्यूटर-साधित अंग्रेज़ी-हिंदी अनुवाद प्रणाली को सुगम बनाने के लिए हिंदी का कंप्यूटर व्याकरण विकसित किया। सूरजभान सिंह द्वारा लिखित बारह से अधिक पुस्तकें और सौ से अधिक शोध लेख देश-विदेश से प्रकाशित हैं। दो पुस्तकें फ्रांस से और दो पुस्तकें रोमानिया से भी प्रकाशित हैं।

<><><>

Yogesh Gaur, or Gaud commonly credited as Yogesh, (March 19, 1943 – May 29, 2020), was an Indian writer and lyricist. He was known for his contributions to Bollywood, and possibly his best known works came from the film Anand, songs including Kahin Door Jab Din Dal Jaaye and Zindagi Kaisi Hai Paheli (1971), and also Rajnigandha phool tumhare from the movie Rajnigandha (1974).
Yogesh was born on 19 March 1943 in Lucknow, Uttar Pradesh. He moved to Bombay at the age of 16 looking for work and sought the help of his cousin Yogendra Gaur, who was a screenplay writer. During his struggle days, he even acted as an extra in the hit mythological film Chakradhari starring Trilok Kapoor and Nirupa Roy. His first break was in 1962, when he wrote six songs for the Bollywood movie Sakhi Robin, including the song “Tum jo aa jao”.
[Zindagi Kaisi Hai Paheli]

<><><>

आज ही पुण्यतिथि है केदारनाथ सिंह की। वे प्रमुख आधुनिक हिंदी कवियों एवं लेखकों में से हैं। केदारनाथ सिंह चर्चित कविता संकलन ‘तीसरा सप्तक’ के सहयोगी कवियों में से एक हैं। इनकी कविताओं के अनुवाद लगभग सभी प्रमुख भारतीय भाषाओं के अलावा अंग्रेज़ी, स्पेनिश, रूसी, जर्मन और हंगेरियन आदि विदेशी भाषाओं में भी हुए हैं। कविता पाठ के लिए दुनिया के अनेक देशों की यात्राएँ की हैं। यह कहना काफ़ी नहीं कि केदारनाथ सिंह की काव्य-संवेदना का दायरा गांव से शहर तक परिव्याप्त है या यह कि वे एक साथ गांव के भी कवि हैं तथा शहर के भी। दरअसल केदारनाथ पहले गांव से शहर आते हैं फिर शहर से गांव, और इस यात्रा के क्रम में गांव के चिह्न शहर में और शहर के चिह्न गांव में ले जाते हैं। इस आवाजाही के चिह्नों को पहचानना कठिन नहीं हैं, परंतु प्रारंभिक यात्राओं के सनेस बहुत कुछ नए दुल्हन को मिले भेंट की तरह है, जो उसके बक्से में रख दिए गए हैं। परवर्ती यात्राओं के सनेस में यात्री की अभिरुचि स्पष्ट दिखती है, इसीलिए 1955 में लिखी गई ‘अनागत’ कविता की बौद्धिकता धीरे-धीरे तिरोहित होती है, और यह परिवर्तन जितना केदारनाथ सिंह के लिए अच्छा रहा, उतना ही हिंदी साहित्य के लिए भी। बहुत कुछ नागार्जुन की ही तरह केदारनाथ के कविता की भूमि भी गांव की है। दोआब के गांव-जवार, नदी-ताल, पगडंडी-मेड़ से बतियाते हुए केदारनाथ न अज्ञेय की तरह बौद्धिक होते हैं न प्रगतिवादियों की तरह भावुक। केदारनाथ सिंह बीच का या बाद का बना रास्ता तय करते हैं। यह विवेक कवि शहर से लेता है, परंतु अपने अनुभव की शर्त पर नहीं, बिल्कुल चौकस होकर। केदारनाथ सिंह की कविताओं में जीवन की स्वीकृति है, परंतु तमाम तरलताओं के साथ यह आस्तिक कविता नहीं है।

<><><>

Sai Paranjpye (born 19 March 1938) is an Indian movie director and screenwriter. She is the director of the award-winning movies Sparsh, Katha, Chasme Buddoor and Disha. She has written and directed many Marathi plays such as Jaswandi, Sakkhe Shejari, and Albel.
She has won 4 National Film Awards and 2 Filmfare awards. The Government of India awarded Sai the Padma Bhushan title in 2006 in recognition of her artistic talents. Sai took to writing early in her life: Her first book of fairy tales – Mulānchā Mewā (in Marathi), was published when she was eight.
Paranjpye graduated from the National School of Drama (NSD), New Delhi in 1963.
[sai paranjape -kahan se aaye badra]

<><><>

आज जन्मदिन है माधुरी बड़थ्वाल का। वे उत्तराखंड के लोक संगीत से जुड़ी प्रसिद्ध लोक गायिका हैं। लोक गीतों और लोक संगीत के संरक्षण और प्रचार के लिए भारत सरकार ने डॉक्टर माधुरी बड़थ्वाल को पद्म श्री, 2022 से सम्मानित किया है। माधुरी बड़थ्वाल ऑल इंडिया रेडिओ में पहली महिला संगीतकार के रूप में जानी जाती हैं। इनको वर्ष 2019 के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था। माधुरी बड़थ्वाल उत्तराखंड के लोक संगीत के संरक्षण के लिए बरसों से काम कर रही हैं। लोक गीतों और संगीत में माधुरी बड़थ्वाल को 50 वर्षों के समय का शोध का अनुभव है। इस शोध समय में उन्होंने सैकड़ों बच्चों को संगीत की शिक्षा दी। कई उत्तराखंड के जानेमाने कलाकारों से लेकर अनजान कलाकारों को रिकॉर्ड भी किया।

<><><>

और अब घड़ी की सुईंया ये इशारा कर रही हैं कि अपने श्रोताओं से अनुमति लेने का समय हो गया है। तो आप सभी के लिए हमारा यही संदेश है कि अपने आसपास सफाई रखें और दूसरों को भी प्रोत्साहित करें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और हंसते मुस्काराते रहें। फिर एक नयी मुलाक़ात के वायदे के साथ अनुमति दीजिए निखिल और सायरा को कार्यक्रम आज सवेरे यहीं संपन्न करने की।
7.59.32 सायरा- Coming up is Samachar Prabhat followed by Morning News.नमस्कार!
Stay Tuned for Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, which is Coming up next followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.

<><><>