नमस्कार श्रोताओं! बहुत-बहुत स्वागत, अभिनंदन आप सभी सुनने वालों का गोल्ड चैनल पर कार्यक्रम आज सवेरे में। समय है सात बजकर 30 मिनट और 6 जुलाई 2024 की इस नई सुबह में अब तक के प्रमुख समाचार और बहुत सी रोचक जानकारी को लेकर हम,एक बार फिर हाजिर हैं। आइए आगाज करते हैं कार्यक्रम का। और आज सवेरे के इस अंक के साथ मैं हूँ निखिल कुमार और मेरे साथ हैं शगुन चौपडा। नमस्कार शगुन।
HELLO NIKHIL and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring you, our ever exciting, daily news magazine programme, Aaj Savere wherein over the next half an hour we will bring you the latest in National and international News, Metro City Updates, as well as some historical -information related to this day, that is 06th of July. So, let’s begin with the headlines first.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर को बधाई दी है। ब्रिटेन के आम चुनाव में, लेबर पार्टी ने शानदार जीत दर्ज़ की है। श्री मोदी ने आशा व्यक्त की कि भारत और ब्रिटेन आर्थिक विकास और खुशहाली देने के लिए सभी क्षेत्रों में साझेदारी को अधिक मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे। श्री स्टार्मर की जीत के साथ ही ब्रिटेन में टोरी दल का 14 वर्ष का शासन समाप्त हो गया है। बृहस्पतिवार के आम चुनाव में लेबर पार्टी ने 412 सीटें जीतीं। कंजर्वेटिव पार्टी को केवल एक सौ 21 सीट मिली।
<><><>
British Indian MP Lisa Nandy has been appointed UK secretary of state for culture, media and sport by new Prime Minister Keir Starmer. Lisa was re-elected with a thumping majority from Wigan in north-west England. She will now take over the culture ministry from Lucy Fraser. The 44-year-old Lisa Nandy was among the final three contestants in the Labour Party’s top leadership contest in January 2020. Lisa is the daughter of Calcutta-born academic Dipak Nandy and British mother Ann Luise Byers. Her father was well-known for his work in the field of race relations in Britain.
A record number of around 29 Indian-origin members of Parliament have been elected to the House of Commons in the UK’s general election as results were announced yesterday.
<><><>
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज से चार दिन की ओडिशा यात्रा पर हैं। वे भुवनेश्वर में उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास की 96वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी। राष्ट्रपति कल पुरी में भगवान जगन्नाथ की गुंडिचा यात्रा में भी शामिल होंगी। वे उदयगिरि गुफाओं का दौरा करेंगी और विभूति कानूनगो कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट्स तथा उत्कल युनिवर्सिटी ऑफ कल्चर के विद्यार्थियों के साथ चर्चा करेंगी।
<><><>
NEET-PG Entrance Examination 2024 will be held on 11th of next month and to be conducted in two shifts. The National Board of Examinations in Medical Sciences has issued the revised schedule of the examination. The exam was postponed last month, a day ahead of the scheduled date of examination. The decision was taken in the wake of allegations regarding the integrity of certain competitive examinations.
<><><>
विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा- एफ.एम.जी.ई. आज देश के 50 शहरों में 71 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। इसका आयोजन राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड कर रहा है। स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्र ने परीक्षार्थियों से अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा है।
राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड ने भी सोशल मीडिया की भ्रामक ख़बरों को अनदेखा करने की सलाह दी है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि प्रश्न-पत्र अवैध तरीक़े से हासिल करने की कोशिश करने वालों से सख़्ती से निपटा जाएगा।
<><><>
Uttar Pradesh Police has arrested Dev Prakash Madhukar in connection with the tragic stampede in Hathras that resulted in 121 deaths. Dev Prakash Madhukar was named as the main accused in the FIR filed by the police. Earlier, a reward of 1 lakh rupees for information regarding his whereabouts was also announced. The arrest came a day after the police nabbed six people in connection with the stampede. They were all members of the satsang organising committee. The stampede took place on Tuesday during the satsang by self-styled godman and preacher Narayan Sakar Hari alias Bhole Baba.
<><><>
उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज से दो दिन के केरल दौरे पर हैं। वे आज भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान के 12वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। श्री धनखड़, संस्थान के मेधावी छात्रों को उत्कृष्टता पदक प्रदान करेंगे। वे कल कोल्लम और अष्टमुडी पश्चजल का दौरा करेंगे।
<><><>
The Food and Agriculture Organisation of the United Nations (FAO) has updated its forecast for global cereal production in 2024. The Cereal Supply and Demand Brief, issued by FAO has pegged the global cereal production at 2,854 million tonnes, a new all-time high. The FAO has raised its projections to a better harvest outlook for maize in Argentina and Brazil as well as Turkiye and Ukraine, which will offset downgrades to the outlook for Indonesia, Pakistan and several Southern African countries. The wheat production forecast has also been raised based on better prospects in Asia. Global rice production is projected to reach a record 535.1 million tonnes.
World cereal total utilization in 2024-25 is forecast to rise to 2,856 million tonnes, up 0.5 per cent from the previous year, led by rice and coarse grains.
FAO’s forecast for international trade in total cereals remains unchanged at 481 million tonnes, representing a 3.0 per cent decline from 2023-24.
<><><>
स्पेन और फ्रांस यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं। जर्मनी के स्टुटगार्ट में, पहले क्वार्टर फाइनल में स्पेन ने जर्मनी को 2-1 से पराजित किया। स्पेन के लिए डानी ओल्मो और माइकल मरीनो ने गोल किए। जर्मनी की ओर से एकमात्र गोल फ्लोरियन विर्ट्ज ने किया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में फ्रांस ने पुर्तगाल को पेनल्टी शूटआउट में तीन के मुकाबले पांच गोल से पराजित कर दिया।
आज दो अन्य क्वार्टर फाइनल खेले जाएंगे। पहला मैच रात साढे नौ बजे से इंग्लैंड और स्विट्जरलैंड के बीच होगा। दूसरा मुकाबला रात साढे बारह बजे नीदरलैंड्स और तुर्किए के बीच होगा। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल 9 जुलाई को जर्मनी के म्यूनिख में और दूसरा सेमीफाइनल 10 जुलाई को डॉर्टमन्ट में खेला जायेगा। फाइनल 14 जुलाई को बर्लिन में होगा।
<><><>
More than one thousand cases have been redressed in first week of special campaign for redressal of family pension grievances. The Department of Pension and Pensioners Welfare had launched a month-long campaign for redressal of Family Pension Grievances on 1st of this month for bringing ease in the life of Central Government Family Pensioners. The top three performers are Department of Ex-Servicemen Welfare, Department of Defence Finance and Ministry of Railways. The campaign will continue till the end of this month.
<><><>
CHENNAI METRO
Union Minister of State for Information and Broadcasting Dr L Murugan has condemned the violence attack on The State BSP leader K. Armstrong. In his message he has said that the violence incidents have increased in the state. Inspector General, Chennai North Asra Garg informed that eight suspects were taken into custody in connection with the case. Leaders cutting across party lines have condemned the incident. The 52 year old leader was brutally attacked in front of his house yesterday.
<><><>
BENGALURU METRO
The Railway Protection Force personnel in the South Western Railway zone received training in the new criminal laws. Bharatiya Nyaya Sanhita, Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita and Bharatiya Shakhsya Adhiniyam 2023 manuals were given to these trained personnel. This handbook on the new laws consists of practical application of its provisions. The SANGYAAN mobile app designed and developed by the Railway Protection Force tech team is now available with these personnel as a ready reckoner. A release by the railway zone says that the Force is now equipped to handle new legal requirements with professionalism and compliance. They now have necessary knowledge and skills needed to navigate and apply the new legal frameworks effectively. SANGYAAN mobile app will educate and empower the Railway personnel with comprehensive information on both the new and old criminal laws. It has user-friendly navigation features, a searchable database and offline access, making it a practical tool for staying informed about the latest legal developments in India.
<><><>
HYDERABAD METRO
The Telangana State Government has assured the pharma sector that it is committed to industrial growth with a multi-pronged approach including setting up pharma clusters, a skill university and a new energy policy. Formally opening the 73rd Indian Pharmaceutical Congress in Hyderabad yesterday, Deputy Chief Minister Mallu Bhatti Vikramarka along with two more ministers, assured the industry to this effect. He asserted that there is no issue with power or water availability. He said a new energy policy focussing on green energy is all set to be unveiled in the State shortly. Speaking on the occasion, State Industries Minister Sridhar Babu said a proposal for pharma clusters, with the objective of geographically decentralising the industry’s growth, is among the policies and initiatives announced by the government within a few months of coming to power.
<><><>
HYDERABAD METRO
The stage is all set for the crucial meeting of the Chief Ministers of Telangana and Andhra Pradesh this evening. Telangana Chief Minister Revanth Reddy and Andhra Pradesh Chief Minister Nara Chandrababu Naidu will meet at the Mahatma Jyotiba Phule Praja Bhavan in Hyderabad. Both Chief Ministers will discuss various issues which are pending ever since Telangana state was carved out, under the Andhra Pradesh State Reorganisation Act 2014. The security in and around the Praja Bhavan has been beefed up in view of the meeting. This is for the first time that Revanth Reddy and Nara Chandrababu Naidu are meeting each other after taking office as Chief Ministers of their respective states. The meeting is expected to discuss the distribution of assets between two States, especially those mentioned in the schedule 9 and 10 of the Act. Sharing of water relating to river Godavari and Krishna is also likely to come up for discussion.
<><><>
दिल्ली-समाचार
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कल राजधानी में बाढ की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछली बार यमुना का जलस्तर रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया था जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हुई थी। आतिशी ने बताया कि इस बार दिल्ली सरकार बाढ से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि पूर्वी जिले के जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में बाढ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसमें विभाग के सभी अधिकारी तैनात रहेंगे और हर समय बाढ की निगरानी करेंगे।
<><><>
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली जल बोर्ड मामले में दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और हैदराबाद में छापेमारी की है। ईडी ने मेसर्स यूरोटेक एनवायर्नमेंटल प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के खिलाफ आईपीसी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत एसीबी, जीएनसीटीडी, नई दिल्ली द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की, जिसमें दिल्ली जल बोर्ड में घोटाले का आरोप लगाया गया था। छापेमारी में नकद, कुछ दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य मिले हैं।
एफ.आई.आर. में आरोप लगाया गया है कि सभी चार निविदाओं में केवल तीन संयुक्त उद्यम कंपनियों ने भाग लिया। इसमें 2 कंपनियों को एक-एक टेंडर मिला। वहीं एक कंपनी को 2 टेंडर मिले। यह सुनिश्चित करने के लिए कि प्रत्येक को निविदा मिले, तीन संयुक्त उद्यमों ने चार एसटीपी निविदाओं में पारस्परिक रूप से भाग लिया।
<><><>
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कल कहा कि पिछले कुछ वर्षों की तुलना में इस वर्ष प्रदूषण में तीस प्रतिशत की कमी आई है। श्री राय ने बताया कि दिल्ली सरकार प्रदूषण के खिलाफ सक्रिय रूप से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार ने हरित क्षेत्र को बढाया है। उन्होंने कहा कि इस साल दिल्ली सरकार 64 लाख पेड लगाने का निर्णय लिया है।
<><><>
केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने रक्षा मंत्रालय के पुनर्वास महानिदेशालय-डी.जी.आर. के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करके अपने शैक्षणिक पाठ्यक्रमों का विस्तार किया है। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य रक्षा क्षेत्र से जुड़े कर्मियों और अधिकारियों को प्रशिक्षण कोर्स प्रदान करना है। विश्वविदयालय ने अपनी विज्ञप्ति में बताया कि यह समझौता ज्ञापन बुधवार को नई दिल्ली में किया गया। समझौता ज्ञापन के अंतर्गत जामिया मिल्लिया इस्लामिया द्वारा सैन्य कर्मियो चाहे वे वर्तमान में सेवारत हों या सेवानिवृत्त, उनके लिए पुनर्वास पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। यह तीन महीने से लेकर छह महीने की अवधि के डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स हैं।
<><><>
मुंबई-समाचार
महाराष्ट्र के राज्यपाल और विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति रमेश बैस ने कल मुंबई में एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय के महर्षि कर्वे शैक्षणिक परिसर में विश्वविद्यालय के 109वें स्थापना दिवस की अध्यक्षता की। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज, सर्वश्रेष्ठ शिक्षक और सर्वश्रेष्ठ गैर-शिक्षण कर्मचारियों को भारत रत्न महर्षि धोंडो केशव कर्वे पुरस्कार प्रदान किए और चयनित छात्राओं को छात्रवृत्ति चेक भी प्रदान किए।
<><><>
महाराष्ट्र के मृदा एवं जल संरक्षण मंत्री संजय राठौड़ ने कल राज्य में लंबित सभी परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की। मंत्री ने अधिकारियों को दो साल से अधिक समय से लंबित सभी परियोजनाओं की रिपोर्ट आठ दिनों के भीतर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं को समय पर पूरा करने पर ध्यान दिया जाना चाहिए क्योंकि देरी से परियोजना की मूल लागत बढ़ जाती है। बैठक में मृदा एवं जल संरक्षण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
<><><>
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कल भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 11 करोड रुपये की राशि देने की घोषणा की है। महाराष्ट्र सरकार और महाराष्ट्र विधान मंडल ने मुम्बई में विधान भवन के केंद्रीय कक्ष में कल कप्तान रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने टी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की।
<><><>
कोलकाता-समाचार
प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत कुमार सहगल ने कल आकाशवाणी कोलकाता का दौरा किया। उन्होंने स्टेशन की विभिन्न इकाइयों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की।
<><><>
राज्य स्वास्थ्य विभाग स्तन कैंसर के मरीजों को टेलीमेडिसिन सेवा देगा। यह सेवा एसएसकेएम अस्पतालों के डॉक्टरों द्वारा जिलों के मरीजों को प्रदान की जाएगी। पश्चिम बंगाल में 24 मेडिकल कॉलेज ओपीडी उपचार की सुविधा देते हैं और साथ ही 14 जिला अस्पताल भी हैं। इन सभी चिकित्सा संस्थानों को एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से जोड़ा गया है।
<><><>
राजधानी दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 सेल्सियस रह सकता है।
मुंबई में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश हो सकती है। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक जा सकता है।
कोलकाता में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड सकती हैं। न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहेगा।
<><><>
Chennai is expected to have Rain or thundershowers would occur towards evening or night. The minimum temperature was 28 degrees Celsius and maximum will be around 36 degrees.
Bengaluru is expected to have Generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The minimum temperature was 20 degrees Celsius and maximum will be around 29 degrees.
Hyderabad is expected to have Generally cloudy sky with Light Rain or Drizzle. The temperature will hover between a minimum of 24 degrees and a maximum of 33 degrees Celsius.
<><><>
- 1787- Robert founded Indian Botanic Garden near Calcutta by Kyd on 273 acres of land.
- 1885- लुई पाश्चर ने रेबीज के टीके का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
- 1924- First photo sent experimentally across Atlantic by radio, US-England.
- 1928- First all-talking motion picture was shown in NY (Lights of NY).
- 1944- महात्मा गांधी को पहली बार नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने राष्ट्रपिता कहा।
- 1945- Nicaragua becomes the first nation to ratify the Charter of the United Nations.
- 1955- Marshall Tito and Nehru’s joint declaration in Belgrade.
- 1992- The centre decides to allow TV and Radio time slots for private producers.
- 2008 – दक्षिणी मिस्र में 5000 साल पुराने शाही क़ब्रिस्तान की खोज की गई।
- 2006 – विश्व कप फ़ुटबाल में फ़्रांस ने पुर्तग़ाल को हराया।
- 2006- Nathula Pass, a trading post between India and China opens for business.
- 2012- संयुक्त राष्ट्र के व्यापार और विकास सम्मेलन (अंकटाड) की जारी विश्व निवेश रिपोर्ट-2012 के अनुसार बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए 2012 से 2014 की अवधि में ⦁ चीन सबसे आकर्षक निवेश स्थल रहा। उसके बाद अमेरिका, ⦁ भारत का स्थान रहा।
<><><>
आज पुण्यतिथि है प्रताप नारायण मिश्र की। वे हिन्दी खड़ी बोली और भारतेन्दु युग के उन्नायक कहे जाते हैं। प्रताप नारायण मिश्र ने एक लेखक, निबन्धकार, नाटककार, कवि और पत्रकार के रूप में विशेष प्रसिद्धि पाई थी। मिश्र जी की भारतेन्दु हरिश्चन्द्र में अनन्य श्रद्धा थी। वह स्वयं को उनका शिष्य कहते थे तथा देवता के समान उनका स्मरण करते थे। भारतेन्दु जैसी रचना शैली, विषयवस्तु और भाषागत विशेषताओं के कारण ही प्रताप नारायण मिश्र को ‘प्रतिभारतेन्दु’ या ‘द्वितीयचन्द्र’ आदि कहा जाने लगा था। मिश्र जी द्वारा लिखे हुए निबंधों में विषय की पर्याप्त विविधता है। देश-प्रेम, समाज-सुधार एवं साधारण मनोरंजन आदि उनके निबंधों के मुख्य विषय थे। उन्होंने ‘ब्राह्मण’ नामक मासिक पत्र में हर प्रकार के विषयों पर निबंध लिखे थे। उनको आधुनिक हिन्दी निर्माताओं में से एक माना जाता है 1891 में उन्होंने कानपुर में “रसिक समाज” की स्थापना की थी।
‘ कानपुर माहात्म्य’, ‘तृप्यन्ताम्’, ‘तारापति पचीसी’, ‘दंगल खण्ड’, ‘प्रार्थना शतक’, ‘प्रेम पुष्पावली’, ‘फाल्गुन माहात्म्य’, ‘ब्रैडला स्वागत’, ‘मन की लहर’, ‘युवराज कुमार स्वागतन्ते’, ‘लोकोक्ति शतक’, ‘शोकाश्रु’, ‘श्रृंगार विलास’, ‘श्री प्रेम पुराण’, ‘होली है’, ‘दीवाने बरहमन’ और ‘स्फुट कविताएँ’। उपर्युक्त रचनाओं में से ‘तृप्यन्ताम्’, ‘तारापति पचीसी’, ‘प्रेम पुष्पावली’, ‘ब्रैडला स्वागत’, ‘मन की लहर’, ‘युवराजकुमार स्वागतन्तें’, ‘शोकाश्रु’, ‘प्रेम पुराण’ तथा ‘होली’ ‘प्रताप नारायण मिश्र कवितावली’ में संग्रहीत हैं।
<><><>
Louis Armstrong (born August 4, 1901, New Orleans, Louisiana, U.S.—died July 6,1971, New York, New York) was the leading trumpeter and one of the mostinfluential artists in jazz history.
Armstrong’s best known songs include “What a Wonderful World”,”La Vie en Rose”, “Hello, Dolly!”, “On the Sunny Sideof the Street”, “Dream a Little Dream of Me”, “When You’reSmiling” and “When the Saints Go Marching In”. He collaboratedwith Ella Fitzgerald, producing three records together: Ella and Louis, Ella and Louis Again, and Porgy and Bess. He also appeared infilms such as A Rhapsody in Black and Blue, Cabin in the Sky,High Society, Paris Blues, A Man Called Adam, and Hello,Dolly!
<><><>
आज ही पुण्यतिथि है कार्नेलिया सोराबजी की। वे भारत की प्रथम महिला बैरिस्टर थीं। वे एक समाज सुधारक होने के साथ ही साथ एक लेखिका भी थीं। कार्नेलिया सोराबजी ऐसे समय में बैरिस्टर बनी थीं, जब इस क्षेत्र में महिलाओं को वकालत आदि का अधिकार प्राप्त नहीं था। अपनी प्रतिभा की बदौलत उन्होंने महिलाओं को क़ानूनी परामर्श देना आरंभ किया और महिलाओं के लिए वकालत का पेशा खोलने की मांग उठाई। 1892 में वे नागरिक क़ानून की पढ़ाई करने के लिए विदेश गयीं और 1894 में भारत लौटीं। उस समय समाज में महिलाएं मुखर नहीं थीं और न ही महिलाओं को वकालत का अधिकार था। अपनी प्रतिभा की बदौलत उन्होंने महिलाओं को क़ानूनी परामर्श देना आरंभ किया और महिलाओं के लिए वकालत का पेशा खोलने की माँग उठाई।
<><><>
आज ही पुण्यतिथि है जगजीवन राम की। वे आधुनिक भारतीय राजनीति के एक शिखर पुरुष थे, जिन्हें आदर से ‘बाबूजी’ के नाम से संबोधित किया जाता था। लगभग 50 वर्षो के संसदीय जीवन में राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण और निष्ठा बेमिसाल है। उनका संपूर्ण जीवन राजनीतिक, सामाजिक सक्रियता और विशिष्ट उपलब्धियों से भरा हुआ है। सदियों से शोषण और उत्पीड़ित दलितों, मज़दूरों के मूलभूत अधिकारों की रक्षा के लिए जगजीवन राम द्वारा किए गए क़ानूनी प्रावधान ऐतिहासिक हैं। जगजीवन राम का ऐसा व्यक्तित्व था जिसने कभी भी अन्याय से समझौता नहीं किया और दलितों के सम्मान के लिए हमेशा संघर्षरत रहे। विद्यार्थी जीवन से ही उन्होंने अन्याय के प्रति आवाज़ उठायी।
<><><>
Sylvester Stallone (born July 6, 1946, New York, New York, U.S.) is an Americanactor, screenwriter, and director who was perhaps best known for creating andstarring in the Rocky and Rambo film series, which made him an icon in theaction genre AND also other films Cobra, Tango and Cash, Cliffhanger, Demolition Man, and The Specialist. He received a star on the Hollywood Walk ofFame in 1984.
<><><>
आज ही पुण्यतिथि है चेतन आनंद (निर्देशक) की। वे प्रसिद्ध हिंदी फ़िल्म निर्माता-निर्देशक और पटकथा लेखक थे। बॉलीवुड फ़िल्मों को इस स्तर पर पहली बार पहचान दिलाने का श्रेय चेतन आनंद को जाता है। चेतन आनंद सदाबहार अभिनेता देव आनंद के बड़े भाई थे। इतिहास के शिक्षक रहे चेतन ने वर्ष 1940 के दशक के शुरू में सम्राट अशोक पर एक फ़िल्म की पटकथा लिखी थी। उनका फ़िल्मी सफर वर्ष 1944 में आई फणी मजूमदार की फ़िल्म ‘राजकुमार’ से शुरू हुआ। उस फ़िल्म में वह मुख्य भूमिका में थे। चेतन ने अभिनय छोड़कर निर्देशन के क्षेत्र में किस्मत आजमाई और जल्द ही उन्होंने इतिहास रच दिया।
वर्ष 1946 में बतौर निर्देशक उनकी पहली फ़िल्म ‘नीचा नगर’ ने कान फ़िल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार हासिल किया। अपने जमाने के सुपरस्टार देवानंद और निर्माता-निर्देशक विजय आनंद के बड़े भाई चेतन की बतौर निर्देशक पहली फ़िल्म ‘नीचा नगर’ ने वर्ष 1946 में पहले कान फ़िल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का अवार्ड जीता था। वह फ़िल्म अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाली पहली फ़िल्म थी। ख़्वाजा अहमद अब्बास द्वारा लिखित और उमा आनंद, कामिनी कौशल तथा रफ़ीक अहमद के अभिनय से सजी यह फ़िल्म समाज के अमीर और ग़रीब वर्ग के बीच की खाई में झांकती और मानवीय संवेदनाओं को टटोलती है। बेहतरीन निर्देशन कौशल की वजह से ‘नीचा नगर’ का शुमार भारतीय सिनेमा की बेहतरीन फ़िल्मों में किया जाता है। इस फ़िल्म ने भारतीय सिनेमा में सामाजिक यथार्थवाद के चित्रण की परम्परा शुरू की और समानांतर सिनेमा की फ़िल्मों के अन्य निर्देशकों के लिए सृजन का एक नया रास्ता खोला।
मुख्य फ़िल्में ‘नीचा नगर’, ‘हक़ीक़त’, ‘हीर रांझा’, ‘कुदरत’, ‘बाज़ी’, ‘हिंदुस्तान की कसम’ आदि।
पुरस्कार-उपाधि राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार (सर्वश्रेष्ठ दूसरी फ़ीचर फ़िल्म- हक़ीक़त), फ़िल्मफेयर पुरस्कार (सर्वश्रेष्ठ कहानी- कुदरत)
<><><>
Bill Haley (July 6, 1925 – February 9, 1981) was anAmerican rock and roll musician. He is credited by many with firstpopularizing this form of music in the early 1950s with his group Bill Haley & His Comets and FOR hits such as “Rock Around the Clock”, “See You Later, Alligator”, “Shake, Rattle and Roll”, “Rocket 88”, “Skinny Minnie”, and “Razzle Dazzle”. Now I will let his music speak with this
<><><>
आज ही पुण्यतिथि है मणि कौल की। वे एक प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक थे। उसकी रोटी, आषाढ़ का एक दिन और सतह से उठता आदमी जैसी यथार्थ की पृष्ठभूमि से जुड़ी लीक से हटकर फ़िल्में बनाने वाले प्रख्यात फ़िल्म निर्देशक मणि कौल को नए भारतीय सिनेमा के पुरोधाओं में से एक माना जाता है। जल्दी ही दुनिया में उन्होंने बड़े फ़िल्मकारों के रूप में अपनी छवि बना ली।
<><><>
William Faulkner (born September 25, 1897, New Albany, Mississippi, U.S.—diedJuly 6, 1962, Byhalia, Mississippi) was an American novelist and short-storywriter who was awarded the 1949 Nobel Prize for Literature. Faulkner wrote 13novels and many short stories but started as a poet. With his breakthroughnovel, The Sound and the Fury, he began to use stream of consciousness toportray a character’s flow of inner thoughts. His books often are told from thepoint of view of several characters. These locales became the setting forseveral OF his best-known works, including As I Lay Dying, Light inAugust, Absalom, Absalom!, The Hamlet, and Go Down, Moses.
<><><>
आज ही जयंती है श्यामा प्रसाद मुखर्जी की। वे एक महान् शिक्षाविद और चिन्तक होने के साथ-साथ भारतीय जनसंघ के संस्थापक भी थे। उन्हें आज भी एक प्रखर राष्ट्रवादी और कट्टर देशभक्त के रूप में याद किया जाता है।
<><><>
आज ही जयंती है अनवर जलालपुरी की। वे ‘यश भारती’ से सम्मानित उर्दू के मशहूर शायर थे। उन्होंने हिन्दू धार्मिक ग्रंथ ‘श्रीमद्भागवत गीता’ का उर्दू शायरी में अनुवाद किया था।
<><><>
Ranveer Singh Bhavnani ( born 6 July 1985) is actor He made his acting debutwith a leading role in the movie Band Baaja Baaraat. Hehas also worked in films such as Lootera, Goliyon Ki Raasleela Ram-Leela, BajiraoMastani and Padmaavat, Simmba etc.
<><><>
और अब समय आपसे विदा लेने का हो गया है। अब अनुमति दीजिए निखिल और शगुन को कार्यक्रम ही सम्पन्न करने की।
अगर आप आज सवेरे कार्यक्रम को दोबारा सुनना चाहते हैं तो लॉग-ऑन कर सकते हैं हमारी वेबसाइट newsonair.gov.in पर।
<><><>