कुछ काम करो, कुछ काम करो, जग में रहकर कुछ नाम करो, यह जन्म हुआ किस अर्थ अहो, समझो जिसमें यह व्यर्थ न हो, कुछ तो उपयुक्त करो तन को, नर हो, न निराश करो मन को, निराशा हमें मिट्टी के समान बना देती है। इस जीवन में कुछ ऐसा कीजिए जिसपर आपको गर्व हो। निराश होकर मत बैठिये और मनुष्य जीवन को व्यर्थ न जाने दीजिये। ईश्वर ने आपको क्या कुछ नहीं दिया, ये प्रकृति, ये सम्वेदनाएँ, असीम और अपरमित संभावनाएँ। बस मन से कोशिश करते रहिये, अपना कर्म करते रहिये, सारी मुश्किलें खुद-ब-खुद हल हो जाएंगी। इसी ऊर्जा के साथ ही आकाशवाणी एफ.एम. गोल्ड सौ दशमलव एक मेगाहर्ट्ज पर समाचार सेवा प्रभाग के कार्यक्रम आज सवेरे के सभी श्रोताओं को मेरा नमस्कार। आज की इस खूबसूरत सुबह में आपके साथ मैं हूं आकर्षिता सिंह और साथ हैं मेरी cohost सुभद्रा रामचन्द्रन। Good morning सुभद्रा रामचन्द्रन।
Hello AKARSHITA and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring you, our daily news magazine programme, Aaj Savere – where in we share the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 1st of July. So, let us begin with the headlines.
तीन नये आपराधिक कानून- भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 आज से लागू हो गये हैं। सरकार ने इस बारे में राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के साथ नियमित बैठकें की हैं और वे नये कानूनों को लागू करने से संबंधित प्रौद्योगिकी, क्षमता निर्माण और जागरूकता सृजन के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
नये कानूनों के बारे में पुलिस और जांच प्राधिकरणों को समुचित प्रशिक्षण दिया गया है। आकाशवाणी और दूरदर्शन के समाचार बुलेटिनों, कार्यक्रमों और परिचर्चाओं तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी व्यापक विचार-विमर्श और गहन विश्लेषण किया गया। इसके अलावा जन-जागरूकता के लिए विभिन्न संवाद कार्यक्रमों, वेबसाइट्स और मंत्रिस्तरीय वेबिनार भी आयोजित किये गये। स्कूलों और उच्च शिक्षण संस्थानों के पाठ्यक्रमों में इस बारे में जानकारी शामिल करने के प्रयास भी किये गये हैं।
ये नये आपराधिक कानून जांच, सुनवाई और अदालती प्रक्रियाओं में प्रौद्योगिकी के उपयोग पर बल देते हैं। इसे देखते हुए राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो – एनसीआरबी ने मौजूदा अपराध और अपराध ट्रेकिंग नेटवर्क और प्रणालियों में 23 संशोधन किये हैं। ब्यूरो राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को इस बारे में आवश्यक तकनीकी सहयोग भी दे रहा है।
Prime Minister Narendra Modi yesterday expressed gratitude to the people for reiterating their faith in the Constitution and the democratic systems of the country. Addressing the nation in his first Mann ki Baat programme after the General elections on Akashvani, the Prime Minister highlighted that the 2024 Lok Sabha Elections were the biggest in the world in which 65 crore people cast their votes.
Mr Modi spoke about the special campaign launched on World Environment Day this year – ‘Ek Ped Maa Ke Naam’. He appealed to people to plant a tree along with their mothers, or in their mothers’ name.
Touching upon the subject of Yoga, the Prime Minister said that the whole world celebrated the 10th International Day of Yoga with enthusiasm.
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने दोहा में कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी से मुलाकात की। डॉ. जयशंकर ने कतर के अमीर और प्रधानमंत्री अल थानी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने राजनीतिक, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, संस्कृति और लोगों से लोगों के संबंधों पर ध्यान केंद्रित करते हुए द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। उन्होंने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। विदेश मंत्री ने कहा, वह भारत-कतर संबंधों को और आगे बढ़ाने और आपसी हित के मुद्दों पर बातचीत जारी रखने को लेकर आशवस्त हैं।
India has initiated an anti-dumping probe pertaining to glass fibre imports from China, Thailand, and Bahrain, following a complaint from a domestic player. If confirmed, anti-dumping duties can be imposed. Directorate General of Trade Remedies (DGTR) initiated the anti-dumping investigation based on the evidence submitted by the applicant concerning the dumping of the product. The DGTR is the commerce ministry’s investigation arm, and can recommend imposing anti-dumping duties on the imports. However, that final decision is taken by the finance ministry.
Anti-dumping probes are conducted to find out if domestic industries have been hurt because of a large surge in cheap imports. These duties are imposed under the multilateral regime of the World Trade Organization (WTO). The duty is for ensuring fair trading practices and creating a level-playing field for domestic producers.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी टी-ट्वंटी विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के लिए एक सौ पच्चीस करोड रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की है। बोर्ड के सचिव जय शाह ने शनिवार रात केंसिंग्टन ओवल में भारत की ऐतिहासिक विजय के बाद यह घोषणा की। श्री शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान असाधारण प्रतिभा, कौशल और खेल भावना का परिचय दिया। उन्होंने सभी खिलाडियों, कोच और सहयोगी स्टाफ को इस असाधारण उपलब्धि पर बधाई दी।
India has joined UN-led conference on Afghanistan which began in Doha yesterday. India is being represented by Joint Secretary in the Ministry of External Affairs, J P Singh. India is among the 25 countries participating in the third UN-led conference on Afghanistan, looking to find ways to improve the lives of the Afghan people in the Taliban ruled country. The meeting is significant as it is the first time that the Taliban are attending the talks. However, the UN has denied that the latest round of talks in Doha are meant to pave the way for international recognition for the Taliban. The conference in Doha is also seeing participation by the EU, OIC and SCO.
India has legitimate economic and security interests in Afghanistan. New Delhi is of the view that the international community must focus on combating terrorism, humanitarian assistance, formation of a truly inclusive government and preserving the rights of women, girls and minorities.
महिला टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका आज सुबह चेन्नई के एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी फिर से शुरू करेगी। कल का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 232 रन था। वे अभी भी 105 रन से पीछे हैं।
CHENNAI METRO
The Tamilnadu Science Forum is organising a free science lecture on genetics and laws of inheritance on July 6 at Anna Centenary Library. The topic will be on Gene, Genome, Genomics and the Society. The event will delve into the evolution of genetics and its societal impacts. Prof. S.Revathi Devi who has done research in genetics and genomics will highlight advancements from Mendel’s laws to modern genome editing.
BENGALURU METRO
Bengaluru reported its first confirmed dengue-related death since January amid a recent spike in cases, according to a senior official. The 27-year-old victim, who was from CV Raman Nagar, succumbed to the vector-borne disease.
On Friday, two suspected dengue deaths were reported in the city. The civic body decided to conduct a death audit today to confirm the cause of death. Of the two suspected cases, one has been confirmed, marking the first dengue death in Bengaluru since January.
From January to date, the city has recorded 1,743 cases of dengue.
HYDERABAD METRO
Prime Minister Narendra Modi has released three books on the life and journey of former vice president of India, Venkaiah Naidu yesterday at a ceremony. They include – a biography, a photo chronicle, and a pictorial biography have been released by the Prime Minister on the eve of Naidu’s 75th birthday via a video conference. The books are titled “Venkaiah Naidu – Life in Service”, “Celebrating Bharat – The Mission and Message of Shri M Venkaiah Naidu as 13th Vice President of India”, and a photo chronicle and pictorial biography in Telugu titled “Mahaneta – Life and Journey of Shri M Venkaiah Naidu.” Addressing the ceremony online, Mr Modi said these books will inspire the readers and will guide them towards the path of national services.
दिल्ली
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन-डीएमआरसी ने बताया कि दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण का विस्तार कार्य अपने नियमित समय से चल रहा है और 2026 के अपने लक्ष्य तक सेवा शुरू कर देगा। डीएमआरसी ने बताया कि वर्तमान में चौथे चरण के अंतर्गत तीनों कॉरिडोर पर 50 प्रतिशत से अधिक प्रगति हो चुकी है। इसके अलावा मजलिस पार्क-मौजपुर खंड पर लगभग 80 प्रतिशत सिविल कार्य पहले ही पूरा हो चुका है। वहीं गोल्डन लाइन के एयरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर और मैजेंटा लाइन के जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मार्ग कॉरिडोर के विभिन्न हिस्सों पर सुरंग बनाने का काम चालू है। डीएमआरसी ने बताया कि कार्य को आगे बढाने के लिए आवश्यक क्षेत्रों में पेड़ काटने और भूमि अधिग्रहण के लिए कुछ अनुमतियां अभी भी मंजूरी का इंतजार कर रही हैं। इसके अलावा मेट्रो अधिकारी नियमित रूप से उच्चतम स्तर पर स्थल निरीक्षण भी करते रहते हैं।
दिल्ली नगर-निगम की महापौर शैली ऑबरॉय ने कल जल भराव की समस्या को लेकर सदर बाजार विधानसभा के किशनगंज इलाके में एमसीडी अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों के साथ मालवीय नगर, कृष्ण नगर, सफदरजंग एन्क्लेव और एसएफएस अपार्टमैंट क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया। सोशल मीडिया के माध्यम से महापौर ऑबरॉय ने आश्वासन दिया कि दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बावजूद भी आम आदमी पार्टी के नियमित प्रयासों से स्थिति नियंत्रित है। उन्होंने नगर निगम के अफसरों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने बहुत तेज़ी से काम करके इन क्षेत्रों की समस्याओं का निवारण किया और जनता को राहत दिलाई।
पुलिस कमिश्नरेट दिवस के अवसर पर दिल्ली पुलिस आज राजधानी के किंग्सवे कैंप स्थित न्यू पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में परेड का आयोजन कर रही है। इस परेड में दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों सहित आमंत्रित लोग शामिल होंगे जिसमें दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। परेड सुबह साढे सात बजे से शुरू होगी और इसका सीधा प्रसारण दिल्ली पुलिस के यूट्यूब चैनल और फेसबुक अकाउंट पर किया जायेगा।
मुम्बर्इ
केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने पंढरपुर जाने वाले सभी वारकरियों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के निरंतर प्रयासों की सराहना की। कल पुणे में वारकरियों के लिए स्वास्थ्य अभियान के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने पंढरपुर जाने वाले सभी वारकरियों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के निरंतर प्रयासों की सराहना की।
सुजाता सौनिक महाराष्ट्र की मुख्य सचिव बनने वाली पहली महिला आईएएस अधिकारी बन गई हैं। 1987 बैच की आईएएस अधिकारी सौनिक ने निवर्तमान मुख्य सचिव नितिन करीर से कार्यालय का कार्यभार संभाला। सुजाता सौनिक के पास स्वास्थ्य सेवा, वित्त, शिक्षा, आपदा प्रबंधन और जिला, राज्य और संघीय स्तर पर शांति स्थापना में और भारतीय प्रशासनिक सेवा और संयुक्त राष्ट्र के हिस्से के रूप में अंतरराष्ट्रीय संगठनों में सार्वजनिक नीति और शासन का तीन दशकों का अनुभव है।
मुंबई के जल संकट का वैकल्पिक समाधान खोजने के लिए, बृहन्मुंबई नगर निगम ने पालघर के गरगई पिंजल में बांध बनाने की योजना को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। वनों की कटाई को रोकने के लिए बीएमसी ने 2019 में इस परियोजना को स्थगित कर दिया था। इसके अलावा, बीएमसी ने शहर के जल संकट को दूर करने के लिए मुंबई के बाहर मनोरी में एक विलवणीकरण संयंत्र स्थापित करने का भी फैसला किया है।
कोलकाता में भारतीय सांख्यिकी संस्थान (आईएसआई) में शनिवार को प्रो. प्रशांत चंद्र महालनोबिश की 131वीं जयंती मनाई गई। वे संस्थान के संस्थापक हैं और इस दिन को सांख्यिकी दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। संस्थान में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आईएसआई की निदेशक डॉ. संघमित्रा बंदोपाध्याय ने कहा कि प्रो. महालनोबिश ने सांख्यिकी में एक विरासत बनाई है और सांख्यिकी विज्ञान एआई और अन्य क्षेत्रों के साथ मिलकर काम कर रहा है।
भारतीय प्राणी सर्वेक्षण
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने फौना ऑफ इंडिया चेकलिस्ट नामक पोर्टल का उद्घाटन किया और दो पुस्तकें एनिमल डिस्कवरीज 2023 और प्लांट डिस्कवरीज 2023 प्रकाशित कीं। भारतीय प्राणी सर्वेक्षण और विभिन्न अन्य संस्थानों और विश्वविद्यालयों के बीच दस समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए और विभिन्न दस्तावेज प्रकाशित किए गए। मंत्री ने पशु वर्गीकरण शिखर सम्मेलन 2024 का उद्घाटन किया जो 3 जुलाई तक चलेगा। इस शिखर सम्मेलन में विभिन्न देशों के शोधकर्ता और वैज्ञानिक शामिल होंगे। इस अवसर पर बच्चों ने मंत्री की उपस्थिति में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधे रोपे। कार्यक्रम में मन की बात का सीधा प्रसारण भी किया गया।
दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ तेज बारिश की सम्भावना है। आज का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
मुंबई में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और तेज बारिश की संभावना है। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रिकार्ड किया गया जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
कोलकाता में आसमान में बादल छाये रहने और बिजली चमकने के साथ, बारिश की छींटे पडने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
Chennai is expected to have Generally cloudy sky with Light rain. The minimum temperature was 29 degrees Celsius and maximum will be around 37 degrees.
Bengaluru is expected to have Generally cloudy sky with Light rain. The minimum temperature was 21 degrees Celsius and maximum will be around 28 degrees.
Hyderabad is expected to have Generally cloudy sky with Light Rain or Drizzle. The temperature will hover between a minimum of 23 degrees and a maximum of 33 degrees Celsius.
1796- the first experiment with smallpox inoculation was made by Dr
Edward Jenner of Berkeley, England.
1852- For the first time in Asia, Postal Stamp for the general public was issued by Sindh Province in Karachi.
1862- Calcutta High Court was established for West Bengal and Andaman & Nicobar Islands. The Court has a Circuit Bench at Port Blair.
1879- Post Card of one paisa was started in India by the Post and Telegraph Department.
1947- Independence of India Bill passed. British Parliament passed Act and fixed August 15 date for the transfer of power.
1955- Imperial Bank of India was inaugurated and was renamed as State Bank of India.
1960 – घाना अफ़्रीका का एक प्रजातंत्र राज्य है, जिसे 1 जुलाई को गणराज्य घोषित किया गया था।
1964- Industrial Development Bank of India (IDBI) was established.
1968- The United States, the United Kingdom, the U.S.S.R., and 59 other states signed the Nuclear Non-Proliferation Treaty in an attempt to halt the spread of nuclear weapons. It became effective on 5th of march 1970.
1996 – आस्ट्रेलिया के उत्तरी प्रांत में स्वेच्छा मृत्यु क़ानून विश्व में पहली बार लागू।
2003 – समुद्र में सबसे गहराई तक जाकर विश्व कीर्तिमान बनाने वाली जापानी पनडुब्बी प्रशांत महासागर में लापता।
2006 – अमरीकी संसद की समितियों ने भारत-अमेरिकी परमाणु समझौते को मंजूरी प्रदान की।
2008 – गाजापट्टी के फलस्तीनी विद्रोहियों ने दक्षिणी इस्रायल पर रॉकेट दागा।
2017- भारत में अर्थव्यवस्था के एक महत्वपूर्ण सुधार के रूप में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू किया गया।
A day to celebrate and express gratitude towards those great men and women who are called medical practioners heath professionals yes friends doctors are here to stay. Today is a special day dedicated to doctors to honor their devotion, hard work, and commitment to preserving the health and welfare of the country.. why and when this day was started its pretty interesting to note that The nationwide celebration of Doctor’s Day in India was inspired by a single individual. One of the most renowned and well-respected physicians in India went by the name of Dr. Bidhan Chandra Roy.
वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी एक वरिष्ठ चिकित्सक, विद्वान् शिक्षाविद, निर्भीक स्वतंत्रता सेनानी, कुशल राजनीतिज्ञ और प्रसिद्ध समाज सेवक के साथ साथ आधुनिक भारत के राष्ट्र निर्माता के रूप में भी बड़ी श्रद्धा व सम्मान के साथ स्मरण किया जाता है। विशेषकर बंगाल के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में उनके द्वारा किए गये उल्लेखनीय कार्यों के संदर्भ में उन्हें ‘बंगाल का मसीहा’ भी कहा जाता है। सन 1947 में देश स्वतंत्र हुआ तो डॉ.राय को केन्द्रीय मंत्रिमंडल में सम्मिलित करने पर विचार हुआ, किंतु उन्होंने अपने डॉक्टरी और समाज सेवा कार्यों को प्राथमिकता देते हुए स्पष्ट इंकार कर दिया। तब गांधी जी के कहने पर उन्हें एक कांग्रेसी होने के नाते अपने कर्तव्य के रूप में बंगाल के मुख्यमंत्री पद का दायित्व ग्रहण करना पड़ा। 23 जनवरी 1948 में राज्यपाल चक्रवर्ती राजगोपालाचारी द्वारा उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी गयी। डॉ. राय ने अपने जीवन काल में अनेक सार्वजनिक क्षेत्रों में अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य किया। आज भी उनके द्वारा भारत के विभिन्न स्थानों में स्थापित संस्थान इस बात का स्पष्ट प्रमाण हैं कि वे सही मायनों में राष्ट्र निर्माता थे। ‘जादवपुर टी.बी.अस्पताल’, ‘चितरंजन सेवा सदन’, आर.जी.खार.मेडिकल कॉलेज’, ‘कमला नेहरू अस्पताल’, ‘विक्टोरिया संस्थान’ और ‘चितरंजन कैंसर अस्पताल’ प्रमुख हैं। उन्होंने अपने निवास स्थल को भी अपनी माता के नाम पर अस्पताल चालाने के लिए दान दे दिया।
Every year on July 1, millions of medical professionals, health organizations are honored as we celebrate this amazing man’s life and accomplishments.
Today is also the charted accountants day. July 1 Commemorates the founding of the Institute of Chartered Accountants of India. Celebrating its 76th year, ICAI holds the prestigious position as India’s oldest and most respected financial and accounting organization. The day holds great significance in the accounting community as it recognises the contributions and achievements of CA s in the fields of finance and business. It serves as a tribute dedication expertise and ethical standards upheld by CA s in their profession.. so a happy charted accountants day to all CA s out there here s to another year of excellance!!!!!
आज आधुनिक भारत के प्रमुख स्वाधीनता सेनानियों में से एक पुरुषोत्तम दास टंडन की पुण्यतिथि है| वे ‘राजर्षि’ के नाम से भी विख्यात थे। उन्होंने अपना जीवन एक वकील के रूप में प्रारम्भ किया था। पुरुषोत्तम जी हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाए जाने के प्रबल समर्थक थे और इसको आगे बढ़ाने और राष्ट्रभाषा का स्थान देने के लिए काफ़ी प्रयास कर रहे थे। राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन ने 10 अक्टूबर, 1910 को ‘नागरी प्रचारिणी सभा’, वाराणसी के प्रांगण में ‘हिन्दी साहित्य सम्मेलन’ की स्थापना की। इसी क्रम में 1918 में उन्होंने ‘हिन्दी विद्यापीठ’ और 1947 में ‘हिन्दी रक्षक दल’ की स्थापना की। वे हिन्दी को देश की आज़ादी के पहले ‘आज़ादी प्राप्त करने का’ और आज़ादी के बाद ‘आज़ादी को बनाये रखने का’ एक बड़ा साधन मानते थे।’ पुरुषोत्तमदास टंडन हिन्दी के प्रबल पक्षधर थे। वह हिन्दी में भारत की मिट्टी की सुगंध महसूस करते थे। ‘हिन्दी साहित्य सम्मेलन’ के ‘इंदौर अधिवेशन’ में स्पष्ट घोषणा की गई थी कि- “अब से राजकीय सभाओं, कांग्रेस की प्रांतीय सभाओं और अन्य सम्मेलनों में अंग्रेज़ी का एक शब्द भी सुनाई न पड़े। पुरुषोत्तम दास टंडन को भारत के राजनीतिक और सामाजिक जीवन में नयी चेतना, नयी लहर, नयी क्रान्ति पैदा करने वाला कर्मयोगी कहा गया है। वर्ष 1961 में उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से भी सम्मानित किया गया था।
2004 Iconic American motion-picture and stage actor Marlon Brando, the most celebrated of the method actors, passed away at age 80 Princess of Wales Diana was born this day in 1961.. she was called the people s princess for the way she lived…charitable kind humble and compassionate unfortunately her life was cut short due to an automobile accident on 31 august 1997 when diana was just 36 years old A brilliant soul and pop singer whose legacy in American Music is immeasurable and is felt even now ….. we are talking about Luther Vandross who passed away this day in 2005 at the age of 54 .. his musical compositions influenced broadway R and B and jazz oriented romantic songs.. he had earned several grammies in his lifetime but one grammy he got was for song of the year that reached him after his demise a touching tribute to his father.
आज भारत के प्रसिद्ध बाँसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया का जन्मदिन हैं| भारतीय बांसुरी वादन कला को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने में पंडित हरिप्रसाद चौरसिया की भूमिका प्रशंसनीय है। हरिप्रसाद चौरसिया का बचपन गंगा किनारे बनारस में बीता। उनकी शुरुआत तबला वादक के रूप में हुई। अपने पड़ोसी पंडित राजाराम से उन्होंने संगीत की बारीकियां सीखीं। इसके बाद बांसुरी सीखने के लिए वह वाराणसी के पंडित भोलानाथ प्रसाना के पास गए। संगीत सीखने के बाद उन्होंने काफ़ी समय ऑल इंडिया रेडियो के साथ भी काम किया। संगीत में उत्कृष्टता हासिल करने की खोज उन्हें बाबा अलाउद्दीन ख़ाँ की सुयोग्य पुत्री और शिष्या अन्नापूर्णा देवी की शरण में ले गयी। अन्नपूर्णा देवी की शागिर्दी में उनकी प्रतिभा में और निखार आया और उनके संगीत को जादुई स्पर्श मिला। पंडित हरिप्रसाद चौरसिया ने बांसुरी के जरिए शास्त्रीय संगीत को तो लोकप्रिय बनाने का काम किया ही, संतूर वादक पंडित शिवशंकर शर्मा के साथ मिलकर ‘शिव-हरि’ नाम से कुछ हिन्दी फ़िल्मों में मधुर संगीत भी दिया। इस जोड़ी की फ़िल्में हैं- चांदनी, डर, लम्हे, सिलसिला, फासले, विजय और साहिबान। पंडित चौरसिया ने एक तेलुगु फ़िल्म ‘सिरीवेनेला’ में भी संगीत दिया। जिसमें नायक की भूमिका उनके जीवन से प्रेरित थी। इस फ़िल्म में नायक की भूमिका ‘सर्वदमन बनर्जी’ ने निभायी थी और बांसुरी वादन उन्होंने ही किया था। इसके अलावा पंडित जी ने बालीवुड के प्रसिद्ध संगीतकारों सचिन देव बर्मन और राहुल देव बर्मन की भी कुछ फ़िल्मों में बांसुरी वादन किया। उन्हें पद्म भूषण, पद्म विभूषण, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है|
Birth anniversary of Kentucky born Country Singer Keith Whitley who in the 1980 s helped in bringing back the traditional country music, at a time when pop- and rock-inflected songs and styles dominated the genre. A musical prodigy, he loved to sing from a young age and began performing publicly at 4 years, learnt the guitar and went on to debut on both radio and television and formed his own band all before he turned 14……. sadly he died young also at the age of 34 .
Today July 1 marks whitelys birth anniversary here is that huge smash when you say nothing at all ustad Rashid Khan took birth this day His voice and rendition were an integration of the best values of the past masters of his gharana. he was the great grandson of Rampur-Sehaswan Gharana founder Enayat Hussain Khan. Its sad to note that he left us very soon at the age of 55. he was, undisputedly, the defining artist of his generation, someone who enjoyed a kind of commercial success and public adulation that was rare for a classical singer of his era.
Ustad Rashid Khan took birth this day His voice and rendition were an integration of the best values of the past masters of his gharana. he was the great grandson of Rampur-Sehaswan Gharana founder Enayat Hussain Khan. Its sad to note that he left us very soon at the age of 55. he was, undisputedly, the defining artist of his generation, someone who enjoyed a kind of commercial success and public adulation that was rare for a classical singer of his era.
हिन्दी साहित्य के प्रतिनिधी कवि, लेखक और सम्पादक हैं। लीलाधर जगूड़ी की कविताएं आज के जीवन की व्यथा कथा के अनुभवों को स्पष्ट वाणी देती है। ‘जितने लोग उतने प्रेम’ (काव्य संग्रह, 2013) के लिए के. के. बिरला फाउण्डेशन द्वारा 2018 का 28वाँ व्यास सम्मान मिला था। उन्होंने अपने साहित्यिक जीवन में कई कविता, गद्य व नाटक लिखे हैं, जिनमें उनका प्रमुख कविता संग्रह ‘अनुभव के आकाश में चांद’ है। उनके कृति ‘अनुभव के आकाश में चांद’ को 1997 मे पुरस्कार प्राप्त हुआ। उनकी मुख्य रचनाएँ हैं- शंखमुखी शिखरों पर , नाटक जारी है , इस यात्रा में , रात अभी मौजूद है , बची हुई पृथ्वी , घबराये हुए शब्द आदि। उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार, व्यास सम्मान और पद्म श्री सहित पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
This poprock singer came from Miami florida with a mellifluous voice and a good songwriter happy birthday Deborah harry or simply Debbie. she had long black hair but she decided to cut it short and colored it blonde so her music group decided to name her band Blondie a major success enjoyed a string of albums drenched in electronic pop with shades of disco.
और अब समय आपसे विदा लेने का हो गया है। अनुमति दीजिए आकर्षिता और सुभद्रा रामचन्द्रन को कार्यक्रम आज सवेरे यहीं समाप्त करने की। लेकिन आप सुनते रहिए आकाशवाणी गोल्ड FM सौ दशमलव एक मेगाहर्ट्ज़ पर।
अगर आप आज सवेरे कार्यक्रम को दोबारा सुनना चाहते हैं तो लॉग-ऑन कर सकते हैं हमारी वेबसाइट newsonair.gov.in पर।
Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.