मेहनत और किस्मत के बीच आज भी लडाई जारी है,
आज समय है किस्मत का पर कल मेहनत की बारी है।
वैसे देखा जाए तो कल कभी आता नहीं है जो है, आज ही है यानि कल की जाने वाली मेहनत आज ही करनी है, अभी करनी है। Well सुप्रभात, नमस्कार,गुड मॉर्निंग बृहस्पतिवार के एक नए दिन की एक नयी सुबह में इसी सुविचार के साथ आइये शुरू करें समाचार मैगज़ीन प्रोग्राम आज सवेरे जिसमें होते हैं राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय एवं मेट्रो समाचार, मौसम का हाल, इतिहास के कुछ रोचक पन्ने और समाज के कुछ विशेष महानुभावों की पुण्यतिथि,जयंती या जन्मदिन के बारे में जानकारी। तो स्वीकार कीजिये आप ही के अपने रवि कपूर और अनीता आनन्द, हम दोनों का नमस्कार।
Hello RAVI and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring you, our daily news magazine programme, Aaj Savere — where in share the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 27th June 2024. So, let’s begin with the headlines.
<><><>
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा जिस पर सदस्य चर्चा में भाग लेंगे। 18वीं लोकसभा का पहला सत्र पिछले सोमवार को आरंभ हुआ है। राज्यसभा का सत्र आज से शुरू होगा।
<><><>
A team of CBI yesterday reached Oasis School in Hazaribagh, Jharkhand to investigate the NEET paper leak case. The CBI sleuths interrogated, the Principal of the school about various aspects related to paper leak. After interrogating CBI took the Principal with them for further questioning. The Principal was city coordinator of schools of Hazaribagh for NEET examination. The CBI team also quizzed officials of SBI Hazaribagh where question papers were stored.
The Economic Offence Unit ( EOU) of Bihar had earlier said that a partially burnt question paper seized from the Khemnichak play school in Patna, matched with the question paper received from the National Testing Agency (NTA), and the series of that question paper had been sent to the examination centre at the Oasis School in Kallu Chowk, Hazaribagh.
<><><>
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला को दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि सदन को उनकी अंतर्दृष्टि और अनुभव से बहुत फायदा होगा। श्री मोदी ने श्री बिड़ला के आगे के कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
<><><>
Defence Research and Development Organisation, DRDO handed over the Medium Range-Microwave Obscurant Chaff Rocket (MR-MOCR) to the Indian Navy at a ceremony held in New Delhi yesterday. Microwave Obscurant Chaff is a niche technology developed by DRDO’s Defence Laboratory in Jodhpur. It obscures radar signals and creates a microwave shield around platforms and assets, and reduced radar detection. Special type of fibres have been assembled in the medium range chaff rocket. The rocket forms microwave obscurant cloud in space when fired, spreading over a sufficient area.
<><><>
दिल्ली की एक अदालत ने कल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले ही धनशोधन से जुड़े एक मामले में सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया था। इससे पहले सीबीआई ने केजरीवाल को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया और दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में पेश किया। एक संबंधित घटनाक्रम में श्री केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी वह अर्जी वापस ले ली जिसमें उन्होंने दिल्ली की शराब नीति से जुडे धनशोधन मामले में जमानत पर अंतरिम रोक लगाने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी थी।
<><><>
Spectrum auction held to meet new spectrum requirement of Telecom Service Providers and for renewal of expiring licenses for continuity and growth of mobile services has concluded successfully. Ministry of Communications said all the available spectrum were put to auction. This year auction has seen activity in 900MHz, 1800MHz, 2100MHz and 2500 MHz bands.
Minister of Communications Jyotiraditya Scindia in a statement said, Spectrum auction 2024 was part of a continuous allocation process that is transparent, robust and progressive.
<><><>
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कल चंदनवाडी बेस कैंप का दौरा कर श्री अमरनाथ यात्रा की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। अमरनाथ यात्रा इस महीने 29 जून से शुरू हो रही है। उपराज्यपाल ने अधिकारियों और सेवा प्रदाताओं के साथ बातचीत की और शिविर और यात्रा मार्ग में भोजन और ठहरने के प्रबंध, स्वास्थ्य देखभाल, संपर्क, स्वच्छता, बिजली और पानी की आपूर्ति और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। श्री सिन्हा यात्रा व्यवस्था की निगरानी रख रहे हैं और श्री अमरनाथ वार्षिक यात्रा से पहले प्रशासन, श्राइन बोर्ड, पुलिस और सुरक्षा बलों और अन्य पक्षों की तैयारियों का प्रत्यक्ष आकलन कर रहे हैं।
<><><>
In the ICC Men’s T20 World Cup Cricket, the first semi-final match between Afghanistan and South Africa is underway at the Brian Lara Stadium in Trinidad. Choosing to bat first, Afghanistan have set a petty target of 57 runs before South Africa. In reply, South Africa were 6 for 1 in 2.1 overs, a shortwhile ago.
Afghan innings was in deep trouble since the beginning as they lost wickets in quick succession. The entire batting order collapsed in just 56 runs in 11.5 overs, marking the lowest total ever scored by a team in a semi-final of a T20 World Cup. For the Proteas, Tabraiz Shamsi and Marco Jansen took three wickets each.
In the second semi-final this evening, India will lock horns with the defending champions, England at the Providence Stadium in Guyana. India have remained unbeaten throughout this tournament. The match will start at 8 PM. The summit clash of the tournament will be played on Saturday, at Kensington Oval in Barbados.
<><><>
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत डॉक्टर कुलपति तिवारी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री मोदी ने अपने संदेश में कहा कि डॉ. कुलपति काफी लंबे समय से श्रद्धापूर्वक बाबा विश्वनाथ की भक्ति में लगे रहे और आज उन्हीं के श्री चरणों में विलीन हो गये।
<><><>
जम्मू-कश्मीर पर्यटन विकास कॉन्क्लेव में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर को विश्व के सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में से एक बनाने में प्रशासन के स्थायी पर्यटन मॉडल विकसित करने के प्रयासों का उल्लेख किया। श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में पर्यटन उद्योग, फिल्म, व्यापार और यात्रा प्रबंधन एजेंसियों के सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि क्षेत्र में कोविड महामारी उपरांत पर्यटन में अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी रही है और विदेशों से आने वाले पर्यटकों में प्रतिवर्ष लगभग 300 प्रतिशत वृद्धि हुई है। नई नीतियां, अनुकूल परिवेश, पर्यटन उद्योग को प्रोत्साहन देने और सालों भर रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास से इसमें अपेक्षित सुधार आया है। उपराज्यपाल ने पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने और इससे जुड़े समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति के बदलाव के कई सुझाव दिए। श्री सिन्हा ने पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में अधिकतम निजी निवेश के लिए एक रोडमैप तैयार करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि दशकों बाद घाटी में बॉलीवुड की वापसी हुई है।
<><><>
और अब चेन्नई, बैंगलूरू और हैदराबाद के समाचारों की जानकारी दे रहीं हैं अनीता।
Rocket lane the software service firm has raised 24 million dollars in Series B funding round co led by 8VC,Matrix Partners India and Nexus Venture Partners. The total funds raised by Rocketlane stands 45 million dollars and the start up with operations based out of Chennai and California aims to use the funds for artificial intelligence roadmap to build AI based products and capabilities in client project delivery. As enterprises focus more on leveraging AI, Rocketlane’s AI driven capabilities for resource management, efficiency and productivity are expected to provide a competitive edge. The Chief Executive and Co founder of the Start up said that the very unique AI capabilities and the first of its kind dynamic client portal in this space which will expand the gap between Rocket land and the competition.
<><><>
Trekking enthusiasts can book online from 40 different trekking routes in Tamilnadu. The State Forest Department will launch as dedcated atlas providing detailed profiles of each route. State Forest Minister M.Mathiventhan said that basic infrastructure will be developed on these trails to aid trekkers. The existing trekking trails have been reworked with the support of the local community and will be jointly operated by them alongwith the forest department.
<><><>
The Bruhat Bengaluru Mahanagara Palike will begin door to door survey to locate mosquito breeding spots in the city to prevent spread of Dengue. Between January and June this year there were 1230 cases of dengue reported in the city. The Chief Commissioner Tushar Girinath informed media persons that Health officers, ASHA workers, ANMs and Link Workers will visit houses to look for stagnant water where the mosquitoes have laid their larvae.
The team will also educate the public about clearing stagnant water to prevent spread of dengue and also refer patients suffering from dengue to the hospitals. Tushar Girinath said that due to sporadic rain in the city the mosquitoes have increased considerably. He informed that the dengue cases are increasing in the city and those experiencing fever at frequent intervals should get NS1 test done. He further added that there are 28 lakh houses in the municipal corporation area. Out of them 14 lakh houses are in densely populated areas and belong to the poor families. Hence the teams will first focus on these localities, especially those in low lying areas to clear any water logging and destroy larvaes.
<><><>
Telangana Chief Minister A. Revanth Reddy has urged the Centre to declare the southern stretch of Regional Ring Road as national highway and take up works for expanding the Hyderabad-Vijayawada national highway into six lanes. The Chief Minister called on Union Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari in New Delhi yesterday and discussed expansion of national highways in Telangana. He also requested the minister to declare new national highways to the state and briefed the progress of works on roads taken up as national highways.
An official release stated that the Chief Minister requested the centre to declare Choutuppal connecting Amangal, Shadnagar and Sangareddy as National Highway as the state is bearing the cost of development of national Highway from Sangareddy to Choutuppal, a stretch of over 158 km, as it was already declared as NH. The Chief Minister also urged the centre to declare the southern stretch of Regional Ring Road as national highway and sanction funds for the works under NHAI’s budget for the current financial year.
<><><>
The junior doctors in Telangana called off their three-day strike after the state government issuing an order, allocating over 200 crore rupees to the Directorate of Medical Education for civil works at three major colleges in the state. They held day-long discussions with Health Department officials and Health Minister C. Damodar Raja Narasimha regarding their demands including hostel buildings at Gandhi Medical College, Osmania Medical College in Hyderabad and Kakatiya Medical College at Warangal. The Junior Doctors declared their decision to call off strike at a press conference held with the Minister in Hyderabad. The Health Minister said the department had issued an order sanctioning 406 crore rupees to DME for the current financial year to ensure that there were no delays in stipends. He also mentioned that the GO on civil works had been issued and the tender process would commence soon. He further stated that the issue of the new Osmania General Hospital building is pending in Telangana High Court.
<><><>
भारतीय जनता पार्टी के वयोवृद्ध नेता लाल कृष्ण आडवाणी को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स में भर्ती कराया गया है। बढ़ती उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्या के कारण उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। 96 वर्षीय श्री आडवाणी को एम्स के जराचिकित्सा विभाग में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। एम्स के एक अधिकारी ने बताया कि श्री आडवाणी की हालत स्थिर है और उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है।
<><><>
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कल कहा कि अरविंद केजरीवाल को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया जाना दिल्लीवासियों के लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल को जिस मामले में गिरफ्तार किया गया है, उसे कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने 2022 में दायर किया था। श्री सचदेवा ने कहा कि सीबीआई के पास पहले से ही एक अलग मूल मामला था, जिसमें केजरीवाल को पहले भी सीबीआई कार्यालय बुलाया गया था और मनीष सिसोदिया पहले से ही इस मामले में गिरफ्तार हैं। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि जिस तरह कल शाम से “आप” नेता उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं वह उनके लोकतंत्र में न्यायपालिका के प्रति विश्वास की कमी को दर्शाता है।
<><><>
यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीडभाड को कम करने के उद्देश्य से उत्तर रेलवे विभिन्न स्थानों के लिए ग्रीष्मकालीन ट्रेने चलाने का निर्णय लिया हैं। उत्तर रेलवे ने डॉ. अंबेडकर नगर से श्रीमाता वेष्णों देवी कटरा तक के लिए इस महीने की 29 तारीख से लेकर दोनों तरफ के लिए अगले महीने की 11 तारीख तक विशेष ट्रेन चलायेगी। डा. अंबेडकर नगर से श्रीमाता वेष्णों देवी कटरा के लिए 29 जून को सुबह साढे दस बजे रवाना होगी जो अगले दिन दोपहर दो बज कर 50 मिनट पर कटरा पहुचेगी। यह ट्रेन सोमवार, बुधवार और शनिवार को डा. अंबेडकर नगर से श्री माता वेष्णों देवी कटरा के लिए चलेगी। यह ट्रेन वापसी में 30 जून को कटरा से रात 10 बजकर 10 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन रात 11 बजकर 50 मिनट पर डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी। कटरा से डां अंबेडकर के लिए यह ट्रेन मंगलवार, गुरूवार और रविवार को चलेगी।
<><><>
महाराष्ट्र विधानमंडल का मानसून सत्र आज से मुंबई में शुरू होगा। महाराष्ट्र में अक्टूबर में चुनाव होने हैं, ऐसे में यह विधानसभा का अंतिम सत्र होगा। सत्र 13 जुलाई तक चलेगा जहां अन्य महत्वपूर्ण कामकाज के अलावा महायुति सरकार राज्य का बजट भी पेश करेगी। सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद शनिवार, 29 जून को भी सदन बैठेगा। सत्र के हंगामेदार रहने की उम्मीद है क्योंकि हाल ही में आम चुनावों में मिली जीत के बाद विपक्ष और अधिक साहसी हो गया है और किसानों, बेरोजगारी, पेपर लीक, बिगड़ती कानून व्यवस्था और मराठा आरक्षण समेत अन्य मुद्दों पर सरकार से सवाल पूछ सकता है। दूसरी ओर, सरकार ने कहा है कि वह सभी मुद्दों पर बहस और चर्चा के लिए तैयार है।
<><><>
भारतीय प्राणी सर्वेक्षण ZSI 30 जून को ZSI के 109वें स्थापना दिवस पर भारत में पाए जाने वाले जानवरों पर एक चेक लिस्ट पोर्टल पेश करेगा। इस सूची का उद्घाटन पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव कोलकाता में एक समारोह में करेंगे।
<><><>
आकाशवाणी एफ एम गोल्ड पर श्रोता सुन रहे है कार्यक्रम आज सवेरे रवि और अनीता के साथ और कार्यक्रम आज सवेरे में अब बात मौसम की।
तो सबसे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का मौसम। तो मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में मौसम साफ रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 25 से 35 प्रतिकिलो मीटर की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी आशंका है। आज न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
मुम्बई में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश होने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है।
कोलकाता में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी। न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है।
<><><>
Chennai is expected to have Rain or thundershowers would occur towards evening or night. The minimum temperature was 27 degrees Celsius and maximum will be around 34 degrees.
Bengaluru is expected to have Generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The minimum temperature was 23 degrees Celsius and maximum will be around 33 degrees.
Hyderabad is expected to have Generally cloudy sky with Light rain. The temperature will hover between a minimum of 21 degrees and a maximum of 28 degrees Celsius.
<><><>
और आइये अब पलटते हैं इतिहास के पन्नों को और जानते हैं कि इतिहास में आज के दिन क्या-क्या हुआ।
लेकिन अनीता उससे पहले हम अपने श्रोताओं को जानकारी दे दें कि आज विश्व सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम- एम.एस.एम.ई. दिवस मनाया जाएगा। इस सिलसिले में एसोचैम द्वारा लखनऊ में बुधवार से दो दिवसीय एम.एस.एम.ई. सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक समूहों के साथ-साथ बैंकर्स और स्टार्टअप भी भाग ले रहे हैं। कल सम्मेलन के पहले दिन उत्तरप्रदेश सरकार के एम.एस.एम.ई. मंत्री राकेश सचान ने समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को दस खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में एम.एस.एम.ई. की बड़ी भूमिका होगी। उत्तर प्रदेश में एम.एस.एम.ई. को बढ़ावा देना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। एम.एस.एम.ई. देश की जीडीपी में 40 प्रतिशत का योगदान देते हैं और रोजगार उपलब्ध कराने में इनकी हिस्सेदारी 62 प्रतिशत है।
और अब 27 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी:-
1906 – `महाराष्ट्र साहित्य परिषद’ की स्थापना।
1964 – भारत के प्रधान मंत्री का आधिकारिक निवास तीन मूर्ति भवन, नेहरू मेमोरियल संग्रहालय बन गया।
1966 – D. S. Joshi was appointed as the Cabinet Secretary of India. He held this office till 31-12-1968.
1967 – First Indian made AVRO aircraft passenger Plane HS748 handed over to Indian Airlines.
1995 – Environmentalist and ‘Chipko’ leader, Shri Sunderlal Bahuguna ends the 49-day old fast in demand for a scientific review of the controversial Tehri dam project in UP.
1999 – India won the four-nation under-21 women’s hockey title, defeating England in the final at the Kean University, New Jersey.
2000 – Maneka Gandhi, Union Minister of State for Social Justice and Empowerment, launches National Initiative for child protection of which childline is an integral part.
2002 – जी-8 देश परमाणु हथियार नष्ट करने की रूसी योजना पर सहमत।
2003 – संयुक्त राज्य अमेरिका में समलैंगिकता पर प्रतिबंध रद्द।
2004 – अमेरिका और यूरोपीय संघ ने जी.पी.एस. गैलेलियो के विकास में सहयोग से संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर किये।
2005 – ब्रिटेन ने भारत की वीटो रहित स्थायी सदस्यता का समर्थन किया।
2006 – गुयेन मिन्ह ट्रयेट वियतनाम के राष्ट्रपति चुने गये।
2007 – जेम्स गार्डन ब्राउन ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री का पद संभाला।
2007 – ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने महारानी एलिजाबेथ को अपना त्याग पत्र सौंपा।
2015 – भारत के फ़िल्म इतिहास में अपना एक ख़ास मुकाम रखने वाले सत्यजीत रे की तस्वीर को संयुक्त राष्ट्र ने अपने मुख्यालय में प्रदर्शित करने का फैसला किया।
<><><>
और अब समय है कुछ प्रमुख व्यक्तियों की पुण्यतिथियों, जयंतियों और जन्मदिन के बारे में जानकारी देने का।
रणजीत सिंह (अंग्रेज़ी: Ranjit Singh, जन्म: 13 नवम्बर, 1780, गुजरांवाला; मृत्यु: 27 जून, 1839, लाहौर) सिक्ख साम्राज्य के सर्वाधिक प्रसिद्ध राजा थे। वे “शेर-ए पंजाब” के नाम से प्रसिद्ध हैं। महाराजा रणजीत सिंह ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने न केवल पंजाब को एक सशक्त सूबे के रूप में एकजुट रखा, बल्कि अपने जीवित रहते हुए अंग्रेज़ों को अपने साम्राज्य के पास भी नहीं फटकने दिया। 12 अप्रैल, सन 1801 को रणजीत सिंह ने महाराजा की उपाधि ग्रहण की थी। गुरु नानक के एक वंशज ने उनकी ताजपोशी संपन्न कराई थी। उन्होंने लाहौर को अपनी राजधानी बनाया और 1802 में अमृतसर की ओर रुख़किया।
<><><>
Field Marshal Sam Hormusji Framji Jamshedji Manekshaw MC, also known as Sam Bahadur (“Sam the Brave”), was the chief of the army staff of the Indian Army during the Indo-Pakistani War of 1971, and the first Indian Army officer to be promoted to the rank of field marshal. His active military career spanned four decades, beginning with service in World War II.
Manekshaw joined the first intake of the Indian Military Academy at Dehradun in 1932. He was commissioned into the 4th Battalion, 12th Frontier Force Regiment. In World War II, he was awarded the Military Cross for gallantry. Following the Partition of India in 1947, he was reassigned to the 8th Gorkha Rifles. Manekshaw was seconded to a planning role during the 1947 Indo-Pakistani War and the Hyderabad crisis, and as a result, he never commanded an infantry battalion. He was promoted to the rank of brigadier while serving at the Military Operations Directorate. He became the commander of 167 Infantry Brigade in 1952 and served in this position until 1954 when he took over as the director of military training at Army Headquarters.
After completing the higher command course at the Imperial Defence College, he was appointed the general officer commanding of the 26th Infantry Division. He also served as the commandant of the Defence Services Staff College. In 1962, he was accused in a politically motivated treason trial, he was eventually found innocent but thus could not serve in the 1962 war. In 1963, Manekshaw was promoted to the rank of army commander and took over Western Command, then was transferred in 1964 to Eastern Command. In this role, in 1967, he presided over the first Indian victory against a Chinese offensive during the Nathu La and Cho La clashes.
Manekshaw was awarded the Padma Bhushan, the third highest Indian civilian award, in 1968 for responding to the insurgencies in Nagaland and Mizoram.
<><><>
अमला शंकर, 1919, जेसोर; मृत्यु- 24 जुलाई, 2020, कोलकाता) मशहूर भारतीय नृत्यांगना एवं कोरियोग्राफर थीं। वह अपने समय के प्रसिद्ध नर्तक एवं कोरियोग्राफर उदय शंकर की पत्नी और दिग्गज सितार वादक पंडित रवि शंकर की भाभी थीं। अमला शंकर ने उस दौर में नृत्य का प्रशिक्षण लिया, जब महिलाओं के नाचने को समाज में हेय दृष्टि से देखा जाता था। कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने 2011 में उन्हें ‘बंग विभूषण’ से सम्मानित किया था। अमला शंकर ने साल 1948 में ‘कल्पना’ फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी।
<><><>
Eustace Edward Ricardo Braithwaite publishing as E. R. Braithwaite, was a Guyanese-born British-American novelist, writer, teacher and diplomat best known for his stories of social conditions and racial discrimination against black people. He was the author of the 1959 autobiographical novel To Sir, With Love, which was made into a 1967 British drama film of the same title, starring Sidney Poitier and Lulu. The narrator is an engineer, but to make ends meet, he accepts the job of teacher in a rough London school.
<><><>
नितिन मुकेश माथुर हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध भारतीय गायक हैं। वह अपने समय के ख्यातिप्राप्त सिने पार्श्वगायक मुकेश के पुत्र हैं। नितिन मुकेश ने अपनी गायकी के तहत कई यादगार गीत भारतीय सिनेमा को दिये हैं।
<><><>
Jeffrey Jacob Abrams (born June 27, 1966)[1] is an American filmmaker and composer. He is best known for his works in the genres of action, drama, and science fiction. Abrams wrote and produced such films as Regarding Henry, Forever Young , Armageddon, Cloverfield, Star Trek, Star Wars: The Force Awakens (2015), and Star Wars: The Rise of Skywalker (2019). Abrams’ films have grossed over $4 billion worldwide, making him the eighth-highest-grossing film director of all time.
<><><>
आर. डी. बर्मन (अंग्रेज़ी: R. D. Burman, जन्म- 27 जून, 1939, कोलकाता; मृत्यु- 4 जनवरी, 1994, मुम्बई) भारतीय हिन्दी सिनेमा में एक महान् संगीतकार के रूप में प्रसिद्ध थे। आर. डी. बर्मन का पूरा नाम ‘राहुल देव बर्मन’ था और फ़िल्मी दुनिया में वे ‘पंचम दा’ के नाम से विख्यात थे। उन्होंने अपने कॅरियर के दौरान लगभग 300 फ़िल्मों में संगीत दिया।
<><><>
पी. टी. उषा (अंग्रेज़ी: P. T. Usha, पूरा नाम पिलावुळ्ळकण्टि तेक्केपरम्पिल् उषा) आपका जन्म 27 जून 1964 को हुआ था। आप भारत के केरल राज्य की खिलाड़ी हैं। 1976 में केरल राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए एक खेल विद्यालय खोला और उषा को अपने ज़िले का प्रतिनिधि चुना गया।
<><><>
और अब अपने श्रोताओं से विदा लेने का समय है। आप स्वस्थ रहें, खुश रहें। चलते चलते आज का विचार कि ………… टूटकर भी अपनी चमक जो नहीं खोता है, वो हीरा आखिर हीरा ही होता है।
इसी विचार के साथ इजाज़त दीजिये रवि कपूर और अनीता आनन्द को आज सवेरे कार्यक्रम यहीं सम्पन करने की। नमस्कार।
Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.
<><><>