Download
Mobile App

android apple
signal

June 26, 2024 8:56 AM

printer

Aaj Savere

चमन में इख़्तिलात-ए-रंग-ओ-बू से बात बनती है,

हम ही हम हैं तो क्या हम हैं तुम ही तुम हो तो क्या तुम हो

 

 

दोस्तों अपनी कामयाबी पर तो सभी खुश होते हैं लेकिन अमीर शख्सियत के मालिक तो

वो लोग होते हैं जो अपनी हार होने पर भी दूसरे की जीत की खुशी मनाए। जब हमारे अंदर का

अहम नष्ट हो जाता है तो मैं और तुम का वजूद खत्म हो जाता है। तब मैं और आप हम बन जाते

हैं और तब हममे पूरी समाज को साथ ले कर चलने का ज़ज़्बा आता है। नमस्‍कार आप सुनना

शुरू कर चुके हैं न्‍यूज मैगजीन प्रोग्राम आज सवेरे। मैं हॅू सरफिरोजी और मेरे साथ हैं सुभद्रारामचंद्रन, गुड मार्निंग सुभद्रा..

 

Hello  SARFIROZI  and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring you, our daily news magazine programme, Aaj Savere — where in share the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 26th June 2024. So, let’s begin with the headlines.

 

 

<><><> 

 

 

18वीं लोकसभा अध्‍यक्ष का चुनाव आज होगा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ सांसद ओम बिरला इस पद के लिए राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए के उम्‍मीदवार हैं। विपक्षी इंडिया गठबंधन ने कांग्रेस के सांसद के सुरेश को इस पद के लिए खड़ा किया है।

 

सरकार और विपक्ष दोनों में इस पद के लिए कोई सहमति नहीं बन सकी है। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिज‍िजू ने कहा कि लोकसभा अध्‍यक्ष का चुनाव सर्वसम्‍मति से निर्वि‍रोध होना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने विपक्षी दलों के सदन के नेताओं से सहमति बनाने के लिए बातचीत की है। विपक्ष ने कुछ शर्ते सामने रखी है और उपाध्‍यक्ष पद की मांग की है। श्री रिजिजू ने कहा कि सहमति में कोई शर्त नहीं होनी चाहिए। उन्‍होंने विपक्षी गठबंधन से अपने फैसले पर फिर से विचार करने के लिए कहा है।

 

संसद के बाहर कल संवाददाताओं से बातचीत में केन्‍द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि श्री राजनाथ सिंह, अमितशाह ने कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल और डीएमके सांसद टीआर बालू से इस मुद्दे पर सहमति बनाने के बारे में बातचीत की है।

 

श्री गोयल ने कहा कि उन्‍हें बता दिया गया है कि उपाध्‍यक्ष का मुद्दा चुनाव के समय सुलझा लिया जाएगा।

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद से बाहर मीडिया से बातचीत में कहा कि विपक्ष लोकसभा अध्‍यक्ष पद के लिए एनडीए उम्‍मीदवार को समर्थन देने के लिए तैयार है, अगर उपाध्‍यक्ष पद विपक्ष को दे दिया जाए।

 

 

 

<><><> 

 

 

External Affairs Minister Dr S Jaishankar has said, Africa will continue to be at the top of India’s priorities. Addressing the Africa Day celebrations in New Delhi yesterday, Dr Jaishankar said, India’s partnership with Africa is beyond strategic concerns and economic benefits. He stated that Prime Minister Narendra Modi redefined India’s engagement in Africa by outlining its 10 guiding principles. These include India’s commitment to liberate Africa’s potential by building local capacity and creating local opportunities, keeping markets open and sharing India’s experience with the digital revolution to support Africa’s development. The External Affairs Minister highlighted that India has also been at the forefront to provide capacity-building and training to African candidates under the Indian Technical and Economic Cooperation programme. On the trade and economic front, India is the fourth largest trading partner for Africa with a bilateral trade of about 100 billion dollars and cumulative investments of more than 75 billion dollars.

 

 

<><><> 

 

 

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि देश आर्थिक वृद्धि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण ढांचागत परिवर्तन की दहलीज पर है। भारत आठ प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल करने की ओर बढ रहा है। मुम्‍बई में कल उन्‍होंने कहा कि भारत की विकास प्रक्रिया में विभिन्न सेक्टर और संरचनात्‍मक सुधारों का योगदान रहा है। वस्‍तु और सेवाकर की इसमें महत्‍वपूर्ण भूमिका है। शक्तिकांत दास ने कहा कि  अन्‍य देशों के मुकाबले भारत में जीएसटी अधिक तेजी से स्थापित हुआ है। उन्‍होंने बताया कि  मासिक जीएसटी संग्रह एक लाख सत्‍तर हजार करोड रूपये तक पहुंच चुका है और इससे व्‍यवसाय अधिक सुविधाजनक हुआ है।

 

 

<><><> 

 

 

Union Minister Dr. Jitendra Singh yesterday expressed confidence that India’s Nuclear Power generation capacity will increase by around 70 percent in the next five years. He said this while convening a high-level meeting to review the 100 days Action Plan of the Department of Atomic Energy in New Delhi. Dr Singh highlighted India’s progress in nuclear energy and renewable energy in the energy landscape. He also took stock of the already operational projects and gave directions for upcoming plans.

 

 

<><><> 

 

 

मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों के दौरान पश्चिमी तट और पूर्वोत्तर भारत में अत्‍याधिक बारिश की आशंका व्‍यक्‍त की है। अगले दो से तीन दिनों के दौरान देश के उत्तर, पश्चिम, मध्‍य, पूर्व और उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में अगले चार से पांच दिनों तक हल्की बारिश और आंधी आने की संभावना है।

 

 

<><><> 

 

 

Congress MP Rahul Gandhi will be the Leader of Opposition, LoP in the Lok Sabha. Party General Secretary KC Venugopal informed this to media in New Delhi last evening. He said Congress Parliamentary Party chairperson Sonia Gandhi has written to Pro-tem Speaker Bhartruhari Mehtab informing that Rahul Gandhi will be the Leader of Opposition in the House.

 

Meanwhile, a meeting of the Floor leaders of INDIA alliance was also held in the residence of Congress President Mallikarjun Kharge yesterday.

 

 

<><><> 

 

 

In the ICC Men’s T20 Cricket World Cup, Afghanistan will face South Africa in the first semi-final at Brian Lara Stadium in Tarouba, Trinidad tomorrow morning. While India will face England in the second semi-final match at Providence Stadium in Guyana tomorrow evening. Final match of the tournament will be played at Kensington Oval, Bridgetown, Barbados on Saturday.

 

 

<><><> 

 

 

बीडब्‍ल्‍यूएफ अमरीकी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट टेक्‍सास में शुरू हो गया है।

 

पुरूष डबल्‍स में आज सुबह भारत के कृष्‍ण प्रसाद गरागा और साई प्रतीक की जोड़ी ने आयरलैंड के स्‍कॉट गिल्डिया और पॉल रेनॉल्‍ड्स की जोडी को 21-14, 21-12 से हरा दिया।

 

महिला डबल्‍स में ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचन्‍द तथा चीनी ताइपे के पी. सियेह और ई हंग की जोडी आमने-सामने होगी।

 

पुरूष सिंगल्‍स प्री क्‍वार्टर फाइनल में कल रात कार्तिकेय गुलशन कुमार को चीनी ताइपे के जे. लियाओ ने 21-19, 21-13 से हरा दिया।

 

 

पेरिस ओलंपि‍क में एक महीने से भी कम समय होने के कारण पीवी सि‍न्‍धु, एचएस प्रणय, लक्ष्‍य सेन, सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी, चिराग शेट्टी और अश्‍विनी पोनप्‍पा जैसे खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले रहे हैं।

 

 

<><><> 

 

 

श्रोताओं अब वक्‍हो चला है प्रमुख महानगरों का हाल जानने का। शुरूआत करते हैं

 

चेन्‍नई बैंगलूरू और हैदराबाद से…

 

Officers of the Air customs at Chennai Airport arrested ten passengers from Dubai and Abu Dhabi for smuggling gold as ornaments and gold paste in their attires and person. Based on the intelligence provided by the Directorate of Revenue Intelligence, the air intelligence unit of the customs department tightened the vigil and secured those who arrived in five different flights. Customs officials found ten gold chains of 24 karat weighing more than four kilos. In the second seizure, the passengers had hid Rs. 3 Crore worth gold in person.

 

 

<><><> 

 

 

Karnataka Chief Minister Siddaramaiah announced yesterday the 87th All India Kannada Sahitya Sammelana  at Mandya on December 20, 21 and 22. He briefed the media after holding a preliminary meeting with the Kannada Sahitya Parishad, Mandya District Administration, District In-charge Minister and MLAs at his Home Office Krishna in Bengaluru today. Earlier it was decided to organize the conference in the month of June. But it was postponed due to the Election Code of Conduct. Now it is decided to hold the Sammelan in the month of December. A large number of Kannadigas from the state, outside the state and abroad are expected to participate. The Chief Minister said that he would request Kannadigas to participate in this conference in large numbers.

 

 

<><><> 

 

 

The Telangana state government has urged the Centre to release dues over 693 crore rupees under the National Health Mission (NHM). State Chief Minister A. Revanth Reddy has called on Union Health Minister JP Nadda in Delhi yesterday and urged him to release 693.13 crore rupees dues to the state under the NHM. An official release later said the Chief Minister informed Mr Nadda during the meeting about various initiatives taken by the state government to improve the health sector. He also briefed the Union Minister that the state government has been implementing the Ayushman Bharat guidelines since January this year in Telangana. A total of 5 thousand 159 Ayushman Health Centers called as Basti Dawakhanas, were set up to extend better health care services to rural and urban people.

 

He also requested to reimburse 231.40 crore rupees dues during the previous year, which the state government spent for the infrastructure and maintenance component, under the NHM.

 

 

<><><> 

 

 

अब रूख करते हैं दिल्‍ली मुम्‍बई और कोलकाता से जुडी खबरों का

 

मैट्रो समाचार:-दिल्ली-

 

दिल्ली उच्च न्यायालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के निचली अदालत के आदेश पर रोक लगा दी है।

 

न्यायमूर्ति सुधीर कुमार जैन की अवकाश पीठ ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की उस याचिका पर अपना फैसला सुनाया, जिसमें केजरीवाल को जमानत देने के निचली अदालत के आदेश पर रोक लगाने की मांग की गई थी। उच्च न्यायालय ने ईडी के इन आरोपों से सहमति जताई कि ट्रायल कोर्ट ने जांच एजेंसी को ठीक से नहीं सुना। इससे पहले, उच्चतम न्यायालय ने निचली अदालत के आदेश पर रोक लगाने के उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली केजरीवाल की याचिका को स्थगित कर दिया था और मामले की सुनवाई बुधवार यानी आज तय की थी। अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।   

 

 

<><><>

 

 

दिल्ली की जलमंत्री आतिशी के अनशन समाप्त होने पर भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि उन्होंने पहले ही कहा था कि यह सत्याग्रह नहीं है। उन्होंने कहा कि सत्याग्रह की मूल भावना होती है सत्या के लिए लड़ना, जिसका प्रयोग महात्मा गांधी, लाला लाजपत राय और विनोबा भावे जैसे लोगों ने सत्य को उजागर करने के लिए किया था, लेकिन दिल्ली सरकार अपनी प्रशासनिक नाकामियों को छुपाने के लिए अनशन कर रही थी। श्री सचदेवा ने मंत्री आतिशी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है। प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा है कि केन्‍द्र और दिल्‍ली सरकार जनता को राहत देने की बजाय एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि शहर में पानी की कमी के बीच जल मंत्री अनशन करती हैं, जबकि इस बीच टैंकर माफिया पूरे शहर में पानी की आपूर्ति कर रहे हैं, ये कैसे संभव है। श्री यादव ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी और भाजपा की मिलीभगत से दिल्‍ली में टैंकर माफिया पानी की कालाबाजारी कर रहे हैं और मुनाफा कमा रहे हैं।

 

 

<><><> 

 

 

उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने रेलवे अधिकारियों के साथ आज उत्‍तर रेलवे की कार्य प्रगति को लेकर नई दिल्‍ली में रेलवे मुख्यालय में समीक्षा बैठक की। बैठक में मॉनसून मौसम के दौरान रेलगाडियों के सुरक्षित और निर्धारित समय से परिचालन करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गये। श्री चौधरी ने बताया कि मानसून लगभग आने वाला है और इस बीच भारी बारिश और खराब मौसम की स्थिति से निपटने के लिए रेलवे विशेष तैयारियां कर रहा है।

 

महाप्रबंधक ने सभी संबंधित विभागों को मानसून से निपटने के लिए बुनियादी ढांचे, उपकरणों और रेलगाड़ियों के सुचारु परिचालन की तैयारियों का आंकलन करने का भी निर्देश दिया है।

 

 

<><><> 

 

 

महाराष्ट्र में चार विधान परिषद सीटों के लिए आज मतदान होगा। इनमें कपिल किशोर दराड़े के प्रतिनिधित्व वाला नाशिक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, कपिल पाटिल के प्रतिनिधित्व वाला मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, निरंजन दावखरे के प्रतिनिधित्व वाला कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और विलास पोट्निस के प्रतिनिधित्व वाला मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। इन सभी का कार्यकाल 7 जुलाई को समाप्त हो रहा है। नाशिक शिक्षक सीट पर शिव सेना के किशोर दराड़े, शिव सेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे गुट के संदीप दुलवे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महेंद्र भावसार के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। कोंकण स्नातक सीट पर बीजेपी के निरंजन दावखरे और कांग्रेस के रमेश कीर के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी। मुंबई स्नातक सीट पर भी शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार अनिल परब और भाजपा के किरण शेलार के बीच सीधा मुकाबला होगा। मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में मुकाबला सबसे कड़ा है, जहां शिवसेना (यूबीटी) के जे एम अभ्यंकर, भाजपा के समर्थन से चुनाव लड़ रहे शिवनाथ दराडे, सुभाष मोरे और राकांपा के शिवाजीराव नलवाडे मैदान में हैं। इन द्विवार्षिक चुनावों के लिए वोटों की गिनती 1 जुलाई को होगी।

 

 

<><><> 

 

 

महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के घाटकोपर इलाके में विशाल होर्डिंग को मंजूरी देने के आरोप में आईपीएस अधिकारी मोहम्मद कैसर खालिद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ये होर्डिंग 13 मई को धूल भरी आंधी के बाद गिर गया था, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई थी। राज्य के गृह विभाग द्वारा मंगलवार को जारी एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि, पीसीआर के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में कार्यरत क़ैसर खालिद ने डीजीपी कार्यालय की इजाज़त के बिना होर्डिंग को मंजूरी दे दी।

 

 

<><><> 

 

 

मुंबई हवाईअड्डे सीमा शुल्क कार्यालय ने पिछले सप्ताह 18 मामलों में 10 किलो 900 ग्राम से अधिक सोना और 17 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त की है। एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि, 6 करोड़ 84 लाख रुपये का सोना मोम में गोल्ड डस्ट, क्रूड जूलरी और सोने की ईंटों समेत विभिन्न रूपों में छिपा हुआ पाया गया। अलग अलग जगहों से मुंबई की यात्रा कर रहे पांच लोगों को रोका गया और उनके पास से 5 किलो 680 ग्राम सोना बरामद किया गया। उन्हें गिरफ्तार करके आगे की जांच की जा रही है।

 

 

<><><> 

 

 

दुर्गापुर की एक अदालत ने प्रतिबंधित बांग्लादेशी आतंकवादी संगठन अंसार-अल-इस्लाम के सदस्या हारेज शेख को सोमवार को 14 दिनों की एसटीएफ हिरासत में भेज दिया है। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के नवद्वीप के मायापुर के हारेज शेख को सोमवार की तड़के सुबह हावड़ा रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। वह आतंकवादी संगठन अंसार-अल-इस्लाम की एक शाखा शहादत से जुड़ा हुआ है। इससे पहले इसी आतंकवादी समूह के मोहम्मद हबीबुल्लाह को पश्चिम बर्धमान जिले के काक्षा से गिरफ्तार किया गया था और उसे भी अदालत ने 14 दिनों की एसटीएफ हिरासत में भेज दिया था।

 

 

<><><> 

 

 

और अब आपको जानकारी देंगे महानगरों के मौसम की। शुरूआत करते हैं दिल्‍ली से…

 

दिल्ली- दिल्ली वालों को आज भी गर्मी से राहत रहेगी। यहां आंधी के साथ बारिश की संभावना है। न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं अधिकतम तापमान के 38 डिग्री पर रहने का अनुमान है।

 

मुंबई- मुंबई में आसमान पर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और मध्यम वर्षा का अनुमान है। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं अधिकतम तापमान के 34 डिग्री पर रहने का अनुमान है।

 

कोलकाता- कोलकाता में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। आंधी के साथ मध्यम वर्षा का अनुमान है। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं अधिकतम तापमान के 36 डिग्री पर रहने का अनुमान है।

 

 

 

<><><> 

 

 

अब चलते हैं सुभद्रा के पास जो बैंगलूरू, चेन्‍नई और हैदराबाद के मौसम का हाल बतायेंगी।

 

Chennai is expected to have thunderstorm with rain. The minimum temperature was 27 degrees Celsius and maximum will be around 36 degrees.

 

Bengaluru is expected to have Generally cloudy sky with Light rain. The minimum temperature was 21 degrees Celsius and maximum will be around 30 degrees.

 

Hyderabad is expected to have Generally cloudy sky with Light Rain or Drizzle. The temperature will hover between a minimum of 24 degrees and a maximum of 33 degrees Celsius.

 

 

<><><> 

 

 

श्रोताओं अब आपको ले चलते हैं वक्‍में थोडा पीछे, जानते हैं आज के दिन की ऐतिहासिक घटनाऐं

 

The Evidence is clear invest in prevention that s the theme of world drug abuse today yes friends Today 26 june is observed as the international day against drug abuse… the whole nation must stand in unison help those people who suffer from chemical addictions be it alchohol or psychotropic substances .. show some love understanding and empathy instead of punishing the addicts.. besides medicines to cure the condition they can be healed with alternative therapies like meditation , exercises in all forms including yoga…so disciplining the mind is the only way to get out of such habits.

 

1498  चीन में पहला टूथ ब्रश बनाया गया। पहली बार आधुनिक टूथब्रश के   पहले मॉडल का चीन के एक राजा ने पेटेंट करवाया था।

 

1997 – The UN General Assembly proclaimed 26 June as International Day in Support of Victims of Torture to eradicate torture and the effective functioning of the Convention against Torture and other cruel, inhuman or degrading treatment or punishment.

 

1992 – The Tin Bigha corridor, a piece of land in India bordering Bangladesh, was leased to Bangladesh as per the Indo-Bangladesh agreement.

 

1819 – june 26 Bicycle was patented by W. K. Clarkson, Jr. of New York in.

Originally called a velocipede, the bicycle soon became a popular mode of

transportation.

 

1894 – Karl Benz patented the gasoline-operated motor car.

 

1714  स्पेन और नीदरलैंड ने शांति / व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये।

 

1721  डॉ ज़बडीएल बॉयलस्टोन अमेरिका की पहली चेचक की दवाई बनाई।

 

1906 – The first Grand Prix motor race was held in Le Mans, France.

 

1870  क्रिसमस को संयुक्त राज्य में एक संघीय अवकाश घोषित किया गया।

 

1879  जर्मन कंपनी लिंडे कार्ल वॉन लिंडे द्वारा स्थापित की गई।

 

on this day in 1925, Charlie Chaplin’s silent movie “The Gold Rush” was

released, Critics praised the film and it would become one of his most

celebrated films.

 

1886  फ्रांसीसी रसायनज्ञ हेनरी मोइसन ने बताया कि वह मौलिक फ्लोरीन को अलग-थलग करने में सक्षम थे, जिसके लिए उन्होंने बाद में रसायन विज्ञान में नोबल पुरस्कार जीता।

 

1888 में भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक घनश्याम दास बिड़ला का जन्म हुआ।

 

1906  पहला ग्रांड प्रिक्स ले मैन्स, फ्रांस में आयोजित किया गया।

 

26 जून 1992 को, भारत-बांग्लादेश समझौते के तहत तीन बीगहा ज़मीन बांग्लादेश को लीज़ पर दी गई।

 

1995 में मध्य प्रदेश को भारत का बाघ राज्य घोषित किया गया।

 

 San Fransisco California 1945 An important document the charter of the United Nations was signed at the conclusion of United Nations conference

 

On this day in 1997 the first harry potter novel Harry Potter and the

Philosopher s Stone by JK Rowling was published in the United Kingdom..

 

The International Cricket Council gave the status of test to Bangaldesh in

2000.

 

 

<><><> 

 

 

दोस्‍तों अब याद करेंगे उन शकसियतों को जो आज ही के दिन दुनिया में आये या हमसे विदा हुए। 

 

आज यश जौहर की पुण्यतिथि है जिन्हें अपने फिल्म निर्माण के हुनर के साथ अपने नरम स्वभाव और नेक दिली की वजह से भी जाना जाता था। यश जौहर का जन्म अमृतसर में 6 सितंबर 1929 में हुआ। 50 के दशक में वो मुंबई आए और ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ में फोटोग्राफर की नौकरी करने लगे और यही उनका फिल्म प्रोडक्शंस के साथ जुड़ने का ज़रिया बना और उन्होंने शशधर मुखर्जी से लेकर सुनील दत्त के प्रोडक्शन हाउस में काम किया। प्रोडक्शन हाउस में काम करते हुए 1976 में यश जौहर ने अपनी कंपनी खोली, जिसका नाम था, धर्मा प्रोडक्शन और इसके बैनर तले पहले फिल्म बनी दोस्ताना, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया। इसके अलावा उन्होंने ‘अग्निपथ’, ‘दुनिया’, ‘ड्यूपलिकेट’ से लेकर ‘गुमराह’ जैसी कई और फिल्मों का निर्माण किया। इन्हें 2004 में भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए आईफा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।  उनकी पुण्यतिथि के मौके पर सुनते हैं उनकी फिल्म दोस्ताना का गीत।

 

 

<><><> 

 

 

Our national song vande mataram is a Sanskrit poem writtern by

Composer novelist and journalist Bankim Chandra Chatterjee way back in

1870 .. it appeared on his 1882 novel anandmath and it was first narrated or sung by poet Rabindra nath tagore in 1896.. this iconic poet bankim chandra Chatterjee was born this day in 1838.

 

बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय जन्म: 26 जून, 1838; मृत्यु: 8 अप्रैल, 1894) 19वीं शताब्दी के बंगाल के महान विद्वान् तथा महान् कवि और उपन्यासकार थे। 1874 में प्रसिद्ध देश भक्ति गीत वन्देमातरम् की रचना की जिसे बाद में आनन्द मठ नामक उपन्यास में शामिल किया गया। इस गीत को वन्देमातरम् गीत को सबसे पहले 1896 में कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में गाया गया था। बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय का जन्म बंगाल के 24 परगना ज़िले में हुआ था। उनकी शिक्षा बंगला के साथ-साथ अंग्रेज़ी व संस्कृत में भी हुई थी। बंकिम ने साहित्य के क्षेत्र में कुछ कविताएँ लिखकर प्रवेश किया। उस समय बंगला में गद्य या उपन्यास कहानी की रचनाएँ कम लिखी जाती थीं। बंकिम ने इस दिशा में पथ-प्रदर्शक का काम किया। 27 वर्ष की उम्र में उन्होंने ‘दुर्गेश नंदिनी’ नाम का उपन्यास लिखा। रबीन्द्रनाथ ठाकुर ‘बंग दर्शन’ में लिखकर ही साहित्य के क्षेत्र में आए। वे बंकिम को अपना गुरु मानते थे। उनका कहना था कि, ‘बंकिम बंगला लेखकों के गुरु और बंगला पाठकों के मित्र हैं’। तो आइए इस मौके पर सुनते हैं बंकिम चंद्र का लिखा भारत का राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम

 

 

<><><> 

 

 

A gifted jazz pianist band leader who enjoys contemporary jazz and a

brilliant composer of movie soundtracks and music director for many tv

shows that mr dave grusin celebrates his 90th birthday today, besides

putting on so many hats grusin had his own production house called

grusin rosen productions several musicians built their career around grp

productions several film projects of dave grusin earned him golden globes

Oscars and grammies .. just to mention a few of those great flicks On

Golden Pond, Tootsie, The Goonies, The Milagro heaven can wait etc..

here s smooth jazz tune from dave grusin playin along is the legendary

jazz guitarist lee ritenour ,,

 

बाल गन्धर्व, जन्म- 26 जून, 1888 ई., पुणे, महाराष्ट्र; मृत्यु- 15 जुलाई, 1967, पुणे) मराठी रंगमंच के महान् नायक और प्रसिद्ध गायक थे। उन्होंने रंगमंच पर अपने अभिनय की शुरुआत सर्वप्रथम शकुंतला का चरित्र निभाकर की थी। नारायण श्रीपाद राजहंस को ‘बाल गन्धर्व’ के नाम से अधिक जाना जाता है। यह नाम उन्हें भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों में से एक बाल गंगाधर तिलक ने दिया था। बाल गन्धर्व मराठी रंगमंच पर महिला चरित्रों को निभाते थे, क्योंकि तत्कालीन समय में महिलाएँ रंगमंच पर किसी भी प्रकार की भूमिका नहीं निभाती थीं। ‘संगीत नाटक अकादमी ने उन्हें सर्वोच्च अभिनेता के तौर पर सम्मानित किया, और साल 1964 में उन्हें पद्मभूषण से भी नवाज़ा गया। उनकी जयंती पर सुनते हैं उनका गाया ये मराठी गाना

 

 

<><><> 

 

 

1873 june 26 that’s the day this lady singer dancer took birth in

Azamgarh ,,, she was one of the first performers to record music on 78

rpm records in India, which was later released by the Gramophone

Company of India. I m talking about singer dancer gauhar jaan. Born to

Anglo-Indian parents, her name was Angelina yeoward …later on her

mother Victoria adopted Islam as her religion, and daughter and mother

chose new names; Gauhar and Malka respectively. Gauhar has recorded

more than 600 songs in more than ten languages between 1902 and 1920,

 

अरुणा राय भारत की राजनैतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उन्होने सन् 1968 से 1975 तक भारतीय प्रशासनिक सेवा में कार्य किया। उनके योगदान के लिये उन्हें मैगससे पुरस्कार एवं मेवाड़ सेवाश्री आदि पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। इन्होंने भारत में सूचना का अधिकार लागू करने के लिये 6 अप्रैल 1995 को अजमेर के ब्यावर में आंदोलन की शुरुआत की। वे मेवाड़ के राजसमन्द जिले में स्थित देवडूंगरी गांव से सम्पूर्ण देश में संचालित मजदूर किसान शक्ति संगठन की संस्थापिका एवं अध्यक्ष भी हैं।

 

 

<><><> 

 

 

Now we are going to celebrate the birthday of a rhythm and blues soul and popular music legend Billy davis jr who along with his wife mariyln mccoo enjoyed a whole string of hit singles throughout the 70s They became the first African-American married couple to host a network

television series, titled The Marilyn McCoo &amp; Billy Davis Jr. Show, on CBS in the summer of 1977,…. billy turns 86 today a global hit from billy and his old band the 5 th dimensions billy and his wife mcoo are singing lead here

 

मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) पूर्ण नाम मनप्रीत सिंह पवार (जन्म 26 जून 1992) एक भारतीय फील्ड हॉकी खिलाड़ी और मई 2017 से भारत की राष्ट्रीय फील्ड हॉकी टीम के मौजूदा कप्तान हैं। वह आधा वापसी के रूप में खेलते है।अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने मनप्रीत को 2019 में  ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ चुना था। उन्होंने 2012 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 2014 में एशिया के जूनियर प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए नाम उनका दिया गया था। 2016 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के लिए उन्हें भारतीय टीम में नामित किया गया था।

 

A sitcom star turned pop music sensation happy birthday to Ariana

grande who found fame after starring on nickelodeon tv show called

victorius……then came her recordings a seamless blend of pop and R&amp;B cemented together by her crisp, bell like tone with her four-octave vocal range ariana turns 31 years of age today.

 

Today is the birthday of Gretchen Wilson a talented American country music singer-songwriter, who turns 51 years of age Wilson has received numerous awards throughout her career, happy songs party songs and contemporary country songs gretchen is the best here is one prove that

 

 

<><><> 

 

 

क्‍लोजिग :- दोस्‍तों अब घड़ी की सुईयां इशारा कर रही हैं कि कार्यक्रम को यहीं विराम दिया जाए। तो सरफिरोजी और सुभद्रा को दीजिए इजाजत आज सवेरे समाप्‍त करने की। आप बने रहिए आकाशवाणी गोल्‍ड पर। ……..नमस्‍कार।

 

Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.

 

 

<><><>