Download
Mobile App

android apple
signal

June 24, 2024 8:27 AM

printer

Aaj Savere

दोस्तों, कई बार आप ज़िंदगी के ऐसे पढ़ाव पर पहुंच जाते हैं जहां आप जीवन के हर फैसले पर सवाल करने लगते हैं, आपके काम बनने से ज़्यादा बिगड़ जाते हैं। और आप हर चीज़ तोल मोल कर करते हैं। पर दोस्तों ज़िंदगी तोल मोल कर जीने का नाम नहीं और हमें ध्यान रखना चाहिए कि हमारे हालात जैसे भी हों हमें उम्मीद नहीं हारनी क्योंकि उम्मीद पर तो दुनिया कायम है। और किसी ने खूब ही कहा है कि मंजर बुरा हो सकता है, मजिंल नहीं.. दौर बुरा हो सकता है, लेकिन जिंदगी नहीं और इसी सकारात्मक विचार के साथ हम शुरूआत कर रहे हैं आपके पसंदीदा कार्यक्रम आज सवेरे की, जिसमें आप जुड़ चुके हैं सरफिरोज़ी के साथ, और प्रोग्राम के इस अंक में, मेरे साथ हैं मेरी को-होस्ट रेनू कटारिया गुड मॉर्निंग रेनू कटारिया.।

 

Hello SARFIROZI, and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring you, our forever exciting, daily news magazine programme, Aaj Savere — where in the next half an hour we will bring you the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 24th June 2024. So, let’s begin with the headlines.

 

 

<><><> 

 

 

The first session of the 18th Lok Sabha will begin from today. During the session, the oath and affirmation of newly elected members will take place. Senior BJP MP Bhartruhari Mahtab, who has been appointed as the Protem Speaker, will administer the oath to the newly elected Lok Sabha members. The election of the new Lok Sabha Speaker will be held on Wednesday while  President Droupadi Murmu will address the joint sitting of both houses of Parliament on Thursday. The session of the Rajya Sabha will commence on Thursday. The Parliament session will conclude on the 3rd of next month.

 

 

<><><> 

 

 

गृहमंत्री अमित शाह ने मौसम विभाग और केन्‍द्रीय जल आयोग को बेहत्तर बाढ प्रबंधन के लिए नदियों के जलस्‍तर की पूर्वानुमान प्रणाली को उन्‍नत बनाने का निर्देश दिया। श्री शाह ने बाढ प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए नई दिल्‍ली में एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक की अध्‍यक्षता की। उन्‍होंने देश में बाढ के खतरों को कम करने के लिए एक व्‍यापक और दूरगामी नीति का कार्यान्‍वयन करने संबंधी दीर्घकालिक उपायों की भी समीक्षा की। श्री शाह ने निर्देश दिया कि मौसम विभाग द्वारा जारी बिजली चमकने के पूर्वानुमानों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए एसएमएस, टीवी, एफएम रेडियो और अन्‍य माध्‍यमों का उपयोग किया जाना चाहिए। गृहमंत्री ने जंगल की आग की घटनाओं को रोकने संबंधी सुरक्षात्‍मक उपाय करने के लिए राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण-एनडीएमए और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को भी निर्देश दिये।

 

 

<><><> 

 

 

Union Minister of Coal and Mines, G. Kishan Reddy and Minister of State for Coal and Mines, Satish Chandra Dubey will launch the 4th tranche of auction of critical and strategic mineral blocks today in New Delhi. The Ministry said that the occasion will also include handing over of certificates to two Notified Private Exploration Agencies.  It further said that to increase the efficiency in extraction of mineral resources and in its conversion into viable economic alloys and metals, sanction letters of grant will be handed over to Start-ups and research and developmment institutes. Scheme for partial reimbursement of exploration expenses by exploration licence holders is also scheduled to be announced.

 

The Ministry noted that Critical Minerals play a pivotal role for both economic development and mineral security of the country. In light of the same, Mines and Minerals Development and Regulation Act was amended in 2023 where the Central Government was conferred the power to grant mineral concession of 24 critical and strategic minerals.

 

 

<><><> 

 

 

Srinagar city of Jammu and Kashmir has been officially recognized as a “World Craft City” by the World Crafts Council. This prestigious honor underscores the city’s rich heritage and the exceptional skills of its artisans, whose dedication and artistry have earned global acclaim.

 

Lieutenant Governor Manoj Sinha has expressed his heartfelt congratulations on this monumental achievement, stating that this recognition is a testament to the hard work and exceptional talent of the artisans. He emphasized that it validates their dedication and highlights the cultural richness of Srinagar. He also maintained that the government is committed to supporting artisans and ensuring that this accolade translates into tangible benefits for the community.

 

Prime Minister Narendra Modi has shown steadfast support for Jammu and Kashmir’s handicraft and handloom sector. He actively promotes the region’s handicrafts by presenting souvenirs crafted by J&K artisans to world leaders, thereby enhancing global awareness and appreciation for the craftsmanship and cultural heritage of the region.

 

 

<><><> 

 

 

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो ने कहा है कि दोबारा प्रयोग होने वाले प्रक्षेपण यान, पुष्पक का तीसरा और अंतिम परीक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ। यह परीक्षण कर्नाटक के चित्रदुर्ग में वैमानिकी परीक्षण परिसर में किया गया। इससे प्रक्षेपण लागत में कमी आएगी और भविष्‍य में अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रम को उन्‍नत बनाने में सहायता मिलेगी।

 

 

<><><> 

 

 

The Economic Offence Unit (EOU) of Bihar police yesterday said that the NEET-UG examination paper was leaked by a professional interstate organized gang from Hazaribagh in Jharkhand.

 

The EOU said that 13 members of this organized gang have been arrested by SIT, which is investigating the case.

 

In a press statement issued yesterday, the EOU said the paper leak case occurred due to tampering in the standard operating procedure (SOP) of transportation, storage, hand over and take over laid by the National Testing Agency (NTA). The EOU said SOP was not followed at the examination centre in Hazaribagh in Jharkhand which led to the question paper leak.

 

 

<><><> 

 

 

इस बीच, राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी-एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को पद से हटा दिया गया है। भारतीय व्‍यापार संवर्धन संगठन के अध्‍यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रदीप सिंह खरोला को महानिदेशक का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है। इस वर्ष परीक्षा में कृपांक पाने वाले एक हजार 563 विद्यार्थियों की पुनर्परीक्षा कल हुई। जिसमें सिर्फ 813 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, और साढे सात सौ अभयर्थी अनुपस्थित रहे।

 

 

<><><> 

 

 

रूस में, बंदूकधारियों ने काकेशस गणराज्य दागिस्तान में सिलसिलेवार हमलों में छह पुलिस अधिकारियों और एक पादरी की हत्या कर दी है। दागिस्तान के गृह मंत्रालय ने कहा कि हथियारबंद लोगों के एक समूह ने कैस्पियन सागर पर स्थित डर्बेंट शहर में एक धार्मिक स्थल और एक चर्च पर गोलीबारी की, और मखचकाला शहर में एक पुलिस चौकी पर भी हमला किया। unhe निशाना बनाया गया। हमलों में कम से कम 12 पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं। सरकारी मीडिया के अनुसार, एक रूसी पादरी की भी हत्या कर दी गई है और चार हमलावर मारे गए हैं।

 

 

<><><> 

 

 

दक्षिण पश्चिम मॉनसून कल अरब सागर के कुछ और हिस्‍सों, गुजरात,  महाराष्‍ट्र, मध्‍यप्रदेश, छत्‍तीसगढ, ओडिसा और झारखंड की ओर बढ चुका है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक दक्षिण भारत में बहुत तेज वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। उत्‍तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिसा में अगले पांच दिनों के दौरान बादल गरजने, बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ वर्षा होने की संभावना व्‍यक्‍त की गई है। पूर्वोत्‍तर भारत और पश्चिम बंगाल में अगले पांच दिनों तक बहुत तेज वर्षा की स्थिति बनी रहेगी। इस बीच, आज और कल पश्चिम उत्‍तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ और दिल्‍ली के कुछ स्‍थानों पर भीषण गर्मी की स्थिति बने रहने की संभावना है। इसके बाद, स्थिति में सुधार होगा।

 

 

<><><> 

 

 

And moving on to Sports, In ICC Men’s T20 World Cup Cricket,India will play against Australia today  in their Super 8 at the Daren Sammy National Cricket Stadium, Gros Islet, St Lucia at 8 PM Indian Time.In the 31 previous head to head meetings in T20 matches, India hold an advantage with 19 wins, while Australia has won just 11 such encounters and one  match had ended in no result. Team India already defeated Afghanistan and Bangladesh in the Super 8 group with ease. So a third straight win for India will not only make them the group toppers and send them to the semifinals, it will also substantially threaten Australia’s chances of progressing through to the semis.

 

 In another match, West Indies will take on South Africa at the Sir Vivian Richards Stadium, North Sound, Antigua at 06:00 AM (IST). Earlier, defending champion England stormed into the semi-finals after thrashing co-hosts USA by 10 wickets at Kensington Oval, Bridgetown, Barbados,last night.

 

 

<><><> 

 

 

मैट्रो न्यूज़- अब चलते हैं महानगरों की ओर, और जानते हैं वहां की हलचल। शुरूआत करते हैं चेन्नई बेंगलुरू और हैदराबाद से जिनके बारे में जानकारी देंगी रेनू कटारिया,

 

The works of the  Chennai Metro Rail Corporation will continue in T.Nagar shopping hub area as many places have been barricaded and traffic has been diverted it has become difficult for commuters. The officials said that one kilometer long twin tunnels between Pangal Park and Kodambakkam will be completed along the path. At Panagal Park , the tunnel will be around eight metres in depth. It may gradually go deeper at 24m at Nandanam junction where tunnels will be below the existing phase – 1 tunnel.

 

 

<><><> 

 

 

Chennai’s T.Nagar shopping hub faces traffic diversions as tunneling between Panagal and Boat club is delayed by one year. Two tunnel boring machines are currently building tunnels between Panagal Park and Kodambakkam for the 45.4 km corridor -3 of Phase – 2.

 

State Minister K.N.Nehru said that the State has proposed to merge Poonamallee ,Thiruverkadu, Thirunindravur and Madukkarai municipalities with nearby corporations. A total of 13 town panchayats would be upgraded into eleven municipalities and a new municipality would be formed by merging eight panchayats. This would take the total number of municipalities in the State to 149. The number of existing town panchayats which was 490 would go upto 700 with the merging of the eligible panchayats.

 

 

<><><> 

 

 

Moving onto Bengaluru, World Karate Day was inaugurated in Mysuru yesterday by the city Police Commissioner Ramesh Banoth. The event organised by Mysuru Karate Association had Karate for Self Defence as its theme. Ramesh Banoth said that it is essential for girls to learn self defence not only to defend themselves but for keeping themselves healthy and physically fit. He noted that Martial arts help build self confidence and self esteem in society. Around 1500 karate kids from different Karate schools participated in the event. The event held at University of Mysore Hockey Grounds enthralled the audience by the display of skills in a self defence Karate by the children learning the martial art.

 

 

<><><> 

 

 

Moving onto Telangana, news from the Hyderabad, The Telangana state government is planning to modernise government schools and Residential Schools. The government has taken an initiative for establishing SC, ST, BC and minority gurukul schools under a single roof at an integrated residential school campus. The integrated campuses will be constructed in all Assembly constituencies in the state. The construction of integrated campuses will be taken up in Kodangal and Madhira Assembly constituencies on pilot basis initially. Later, these campuses will be established in all the constituencies in a phased manner. Chief Minister Revanth Reddy, Deputy Chief Minister Bhatti Vikramarka and State Chief Secretary Santhi Kumari reviewed the establishment of integrated residential schools with officials concerned yesterday in Hyderabad. They examined designs for these integrated schools submitted by architects. Besides classrooms, school campuses will be constructed as advanced educational institutions on par with international schools. The integrated residential schools will provide all facilities to students. Officials have been asked to design and construct school campuses based on land availability. Each Integrated Gurukul Complex will be built on an area of about 20 to 25 acres.

 

 

<><><> 

 

 

सरफिरोज़ी- अब नजर डालते है राजधानी दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता के समाचारों पर। राजधानी दिल्ली की बात करें तो….

 

राजधानी में जल संकट को लेकर दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कल तीसरे दिन भी जारी रही। उन्होंने कहा कि  हरियाणा सरकार द्वारा दिल्ली को लगभग 113 एमजीडी पानी कम दिया जा रहा है, जिस कारण दिल्लीवासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। जल मंत्री ने आरोप लगाया है कि हरियाणा सरकार ने हथिनी कुंड बैराज से दिल्ली को आने वाला पानी बंद कर दिया है।

 

 

<><><> 

 

 

दिल्ली पुलिस ने “नशा मुक्त भारत पखवाड़े” के तहत कल राजधानी के इंडिया गेट पर एक वॉकथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता रणविजय सिंह ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि देश का युवा नशे की तरफ बढ़ रहा है और हमारा कर्तव्य है कि हम नशा मुक्त वातावरण बनायें।

 

 

<><><> 

 

 

यात्रियो की सुविधा के लिए उत्‍तर रेलवे आज से अम्‍बाला और सहरसा के बीच ग्रीष्‍मकालीन विशेष रेलगाडी चलाएगा। यह रेलगाडी अम्‍बाला कैंट से शाम के 7 बजकर 45 मिनट पर सहरसा के लिए प्रस्‍थान करेगी, और बुधवार को सुबह चार बजकर 15 मिनट पर अपने गंतव्य स्थान पर पहुचेगी। रास्‍ते में यह रेलगाडी सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, गोरखपुर, रक्‍सौल, दरभंगा, समस्‍तीपुर और खगडिया जक्‍शन पर रूकेगी। यह रेलगाडी सिर्फ एक ही फेरा लगाएगी और इसमें शयनयान और सामान्‍य डिब्‍बे होंगे।

 

 

<><><> 

 

 

नवाचार और यात्री संतुष्टि पर ध्यान केंद्रित करते हुए, पश्चिम रेलवे ने यात्रियों के लिए सुविधाओं को बढ़ाने और उनके यात्रा अनुभव में सुधार लाने के लिए कई यात्री-केंद्रित कार्यों के लिए 2206 करोड़ रूपए की एक व्यापक योजना की घोषणा की है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि पश्चिम रेलवे का लक्ष्य 11 करोड़ 70 लाख रुपये के खर्च के साथ दिव्यांगजन-अनुकूल बुनियादी ढांचा तैयार करना है। इसके तहत, कई कार्यों की योजना बनाई गई है जिसमें व्हीलचेयर उपयोगकर्ताओं और चलने-फिरने में अक्षम यात्रियों के लिए आसान आवाजाही की सुविधा प्रदान करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर रैंप और रेलिंग लगाना शामिल है। दिव्यांग यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्टेशन के प्रवेश द्वारों के पास विशेष रूप से डिजाइन किए गए शौचालय और पीने के पानी के बूथ और आरक्षित पार्किंग स्थान प्रदान किए गए हैं।

 

 

<><><> 

 

 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए मुंबई में प्रतिष्ठित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दीप कमल फाउंडेशन ने देश में सबसे पहले उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने और दिवंगत राजनेता और बैरिस्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री धामी को इस पुरस्कार से सम्मानित किया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री इससे पहले मुंबई में प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर भी गए।

 

 

<><><> 

 

 

लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार बुधवार को राज्य कैबिनेट की बैठक होगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में राज्य के सभी मंत्रियों को शामिल होने के लिए कहा गया है। यह राज्य कैबिनेट की 56वीं बैठक होगी। इस दौरान राज्य में सभी लंबित कार्यों पर चर्चा की जाएगी और नई सरकारी योजनाएं और कार्यक्रम शुरू करने के सुझाव भी दिए जाएंगे।

 

 

<><><> 

 

 

 

और अब लेते हैं महानगरों के मौसम की जानकारी

 

 

⦁ दिल्लीवासियों को आज भी गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। यहां तूफान के साथ बारिश का अनुमान है। न्यूनतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री पर रहने की संभावना है।

 

⦁ मुंबई में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और बेहद तेज़ बारिश हो सकती है। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री पर रहने की संभावना है।

 

⦁ कोलकाता में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री पर रहने की संभावना है।

 

⦁ Chennai is expected to have Partly cloudy sky with possibility of moderate rain or Thunderstorm. The minimum temperature was 27 degrees Celsius and maximum will be around 36 degrees.

 

⦁ Bengaluru is also expected to have Partly cloudy sky with with one or two spells of rain or thundershowers. The minimum temperature was 21 degrees Celsius and maximum will be around 30 degrees.

 

⦁ Hyderabad is expected to have Generally cloudy sky with Light rain. The temperature will hover between a minimum of 24 degrees and a maximum of 33 degrees Celsius.

 

 

<><><> 

 

 

और अब श्रोताओं आपको ले चलते हैं वक्त में थोड़ा पीछे और जानते हैं आज यानि 24 से जुड़ी कुछ बड़ी घटनाएं।

 

⦁ 1763 : Murshidabad was captured by the East India Company under Major Adams for the second time, and Mir Jaffar was declared the King.

 

⦁ 1793: फ्रांस ने पहली बार रिपब्लिकन संविधान अपनाया।

 

⦁ 1813 : Battle of Beaver Dams: A British and Indian combined force defeats the United States Army.

 

⦁ 1922 : The American Professional Football Association is renamed the National Football League.

 

⦁ 1961 : Indian Manufactured Supersonic fighter HF24 flew took to air for the first time.

 

⦁ 1963: डाक एवं टेलिग्राफ विभाग ने राष्ट्रीय टेलेक्स सेवा की शुरुआत की।

 

⦁ 1966: मुंबई से न्यूयार्क जा रहे एयर इंडिया के विमान के स्विट्ज़रलैंड के माउंट ब्लैंक में दुर्घटनाग्रस्त होने से 117 लोगों की मौत।

 

⦁ 1974: भारतीय टीम लॉडर्स टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 42 रन पर सिमटी। यह टेस्ट में भारत का न्यूनतम स्कोर है और भारत ये टेस्ट मैच पारी 285 रन से हारा।

 

⦁ 1986 : Government announced that unmarried mothers under its employment would also get maternity leave.

 

⦁ 1990 : Defence scientists successfully test fired country’s first third generation anti-tank missile ‘NAG’.

 

⦁ 2005 : भारत को सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता देने का न्योता मिला।

 

⦁ 2005 : India’s claim for permanent membership of the Security Council was recognized by the US.

 

⦁ 2006: फ़िलीपीन्स में मौत की सजा को ख़त्म किया गया

 

⦁ 2010 : विंबलडन में टेनिस इतिहास का सबसे लंबा मैच 11 घंटे और पांच मिनट तक चला। यह ऐतिहासिक मैच अमेरिका के जॉन इसनर और फ्रांस के निकोलस माहूत के बीच खेला गया था।

 

 

<><><> 

 

 

DEATH ANNIVERSARY

 

Shardha Ram Phillauri (Punjabi pronunciation: [Śaradhā rāma philaurī] ; September 1837 – 24 June 1881)

 

Shardha Ram Phillauri was an Indian writer, poet and social reformer who is remembered for his contributions to Hindi and Punjabi literature. He is best known for his Hindu religious hymn Om Jai Jagdish Hare and Bhagyawati, one of the first Hindi novels. Phillauri has also been called the “father of modern Punjabi prose.” Born in Phillaur, he visited cities across Punjab and died in Lahore in 1881.

 

In 1886 Sikhan De Raj Di Vithia (Punjabi:The Story of Sikh Rule) he published, an account of Sikh religion and the rule of Maharaja Ranjit Singh. Shardha Ram has recently been acknowledged as having written the first novel in Hindi.His novel Bhagyawati, believed to have been written mainly in Amritsar, was first published in 1888, after Shardha Ram’s death. The novel’s portrayal of women and women’s rights was progressive for its day. Sharda Ram has written the famous and widely sung aarti “Om Jai Jagdish Hare.”

 

 

<><><> 

 

 

अवधानम सीता रमन

 

अवधानम सीता रमन (अंग्रेज़ी: Avadhanam Sita Raman, जन्म- 9 अप्रॅल, 1919; मृत्यु- 24 जून, 2001) भारतीय लेखक और पत्रकार थे। साहित्यिक और सांस्कृतिक त्रैमासिक त्रिवेणी जैसे अंग्रेज़ी और तेलुगु प्रकाशनों में उन्होंने स्वतंत्र योगदान दिया था। अवधानम सीता रमन ने लंदन की पत्रिका ‘द स्टूडियो’ में एक कला सलाहकार के रूप में भी काम किया था। इन्होंने इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया में  संपादक के तौर पर भी काम किया। अवधानम सीता रमन को भारत सरकार द्वारा 2001 में चौथे सर्वोच्च भारतीय नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया।

 

 

<><><> 

 

 

रानी दुर्गावती

 

रानी दुर्गावती (अंग्रेज़ी: Rani Durgawati, जन्म: 5 अक्टूबर, 1524 – मृत्यु: 24 जून, 1564) गोंडवाना की शासक थीं, और भारतीय इतिहास की सर्वाधिक प्रसिद्ध रानियों में गिनी जाती हैं। दुर्गावती ने 16 वर्ष तक जिस कुशलता से राज संभाला, उसका इतिहासकारों ने काफी विस्तार से वर्णन किया है। आइना-ए-अक़बरी में अबुल फ़ज़ल ने लिखा है- “दुर्गावती के शासनकाल में गोंडवाना इतना सुव्यवस्थित और समृद्ध था कि प्रजा लगान की अदायगी स्वर्णमुद्राओं और हाथियों से करती थी।”

 

 

<><><> 

 

 

Sanjukta Panigrahi (24 August 1944 – 24 June 1997)

 

Sanjukta Panigrahi was a dancer from India, who was the foremost exponent of Indian classical dance Odissi. Sanjukta was the first Odia woman to embrace this ancient classical dance at an early age and ensure its grand revival. In recognition of her contribution to dancing and associated activities, she was honoured with one of India’s highest civilian awards the, Padma Shri (1975).

 

 

<><><> 

 

 

जन्मदिवस

 

पण्डित ओंकारनाथ ठाकुर

 

पण्डित ओंकारनाथ ठाकुर (जन्म: 24 जून, 1897 – मृत्यु: 29 दिसंबर, 1967) भारत के प्रसिद्ध संगीतज्ञ एवं हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायक थे। इनका सम्बन्ध ग्वालियर घराने से था। यहाँ तक कि किशोरावस्था में ओंकारनाथ जी को अपने पिता और परिवार के सदस्यों के भरण-पोषण के लिए एक मिल में नौकरी करनी पड़ी। पण्डित ओंकारनाथ ठाकुर की कालजयी रचनाओं में एक महत्त्वपूर्ण रचना है, ‘वन्देमातरम्…’। 15 अगस्त, 1947 को प्रातः 6:30 बजे आकाशवाणी से पण्डित ओंकारनाथ ठाकुर का राग- देश में निबद्ध ‘वन्देमातरम’ के गायन का सजीव प्रसारण हुआ था।

 

इन्हे संगीत के क्षेत्र में योगदान के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, संगीत मार्तंड, संगीत महामहोदय और पद्म श्री की उपाधियों और अनगिनत पुरस्कारों तथा सम्मानों से नवाज़ा गया।

 

 

<><><> 

 

 

Anita Desai FRSL, born Anita Mazumdar (born 24 June 1937),

 

Anita Desai  is an Indian novelist and the Emerita John E. Burchard Professor of Humanities at the Massachusetts Institute of Technology.As a writer she has been shortlisted for the Booker Prize three times. She received a Sahitya Akademi Award in 1978 for her novel Fire on the Mountain, from the Sahitya Akademi, India’s National Academy of Letters.

 

 

<><><> 

 

 

Lionel Andrés “Leo” Messi( born 24 June 1987)

 

Lionel Andrés is an Argentine professional footballer who plays as a forward for and captains both Major League Soccer club Inter Miami and the Argentina national team. Widely regarded as one of the greatest players of all time, Messi has won a record eight Ballon d’Or awards, a record six European Golden Shoes, and was named the world’s best player for a record eight times by FIFA.

 

 

<><><> 

 

 

महक जैन

 

महक जैन एक भारतीय पूर्व पेशेवर टेनिस खिलाड़ी हैं। वह जॉर्जिया टेक येलो जैकेट्स के लिए कॉलेज टेनिस खेलती है। महक की महिला टेनिस एसोसिएशन द्वारा 511 की करियर-उच्च एकल रैंकिंग है, जो 18 फरवरी 2019 को हासिल की गई। अपने करियर के दौरान, उन्होंने आईटीएफ महिला सर्किट पर दो एकल खिताब और एक युगल खिताब जीता।

<><><> 

 

 

Vijayashanti (born 24 June 1966)

 

Vijayashanti is an Indian actress, film producer and politician. In a film career spanning 40 years, she has acted in 187 feature films in a variety of roles in various languages predominantly in Telugu films, in addition to Tamil, Hindi, Kannada, and Malayalam films. In 1989, she was introduced to Hindi cinema by K. Viswanath alongside Anil Kapoor in the film Eeshwar, a remake of his Telugu film Swathi Muthyam.

 

 

<><><> 

 

 

सरफिरोजी- और दोस्तों, अब समय आ गया है आप से विदा लेने। सरफिरोजी और रेनू कटारिया को दीजिए इजाज़त कार्यक्रम आज सवेरे यहीं समाप्त करने की और आप सुनते रहिए आकाशवाणी गोल्ड  नमस्कार।

 

Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.

 

 

<><><>