Download
Mobile App

android apple
signal

May 24, 2025 6:35 PM

printer

Parikrama

THE HEADLINES :-

 

  • Prime Minister Narendra Modi asks States to develop at least one World-Class Tourist Spot Under ‘One State: One Global Destination’ Initiative; Chairs Governing Council Meeting of NITI Aayog in New Delhi.

     

  • भारत ने दशकों से जारी सीमापार आतंकवाद को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की।

     

  • External Affairs Minister Dr S Jaishankar expresses gratitude over Germany’s support to India’s fight against terrorism and its right to defend itself.

     

  • मानसून निर्धारित समय से आठ दिन पहले केरल पहुंचा।

     

  • In Badminton, Kidambi Srikanth storms into Men’s Singles final of Malaysia Masters Tournament in Kuala Lumpur.

     

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल की कप्‍तानी में टेस्ट क्रिकेट टीम की घोषणा की।

<><><> 

 And now, time for our segment Dateline India, in which we take a look at the developments taking place at the national or global level.

Today, on May 24, we observe World Schizophrenia Day — a day to raise awareness about this complex and often misunderstood mental health condition. We’re here to bring some important information your way, along with a bit of hope and understanding.

मानसिक पीड़ा से स्‍वस्‍थ्‍य शरीर भी संताप को प्राप्‍त कर लेता है। जी हां, मानसिक स्वास्थ्य की समस्याएं दुनियाभर में गंभीर चिंता का विषय हैं। हम सभी अपने शारीरिक स्वास्थ्य पर तो ध्यान देते ही हैं साथ ही हमें अपने मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर भी उतना ही ध्‍यान देना चाहिए। आज हम विश्व सिजोफ्रेनिया दिवस मना रहे हैं। इसका उद्देश्य इस गंभीर मानसिक रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने और रोगियों की सहायता में सुधार करने पर ध्यान केंद्रित करना है। सिजोफ्रेनिया ऐसी ही एक गंभीर मानसिक स्वास्थ्य की समस्या है, जो दुनियाभर में लाखों लोगों को प्रभावित करती है। आंकड़ों से पता चलता है कि दुनियाभर में 300 में से 1 व्यक्ति को सिजोफ्रेनिया की दिक्कत हो सकती है। सिजोफ्रेनिया एक दीर्घकालिक और गंभीर मानसिक बीमारी है जिसमें व्यक्ति को वास्तविकता की धारणा में भ्रम होता है। ये व्यक्ति के व्यवहार, मानसिक स्थिति, सोचने-समझने की क्षमती सभी को प्रभावित कर सकती है।

May 24 was declared as World Schizophrenia Day to honour Dr. Phillippe Pinel of France. He emerged as one of the significant personalities to give treatment and human care for mentally unwell people.

सिजोफ्रेनिया आपके जीवन को कई प्रकार से प्रभावित करने वाली हो सकती है। मतिभ्रम होना सिजोफ्रेनिया का सबसे आम लक्षण है। इससे प्रभावित लोगों को भ्रम और डर बना रह सकता है, मरीज उन चीजों को भी वास्तविक मानने लग जाते हैं जो असल में होती ही नहीं हैं।

आइये बात करते हैं इसके लक्षणों के बारे में।

आपको लग सकता है कि कोई आपके सोचने, बोलने या कार्य करने को नियंत्रित कर रहा है। बोलते समय आपको अपने विचारों को व्यवस्थित करने में परेशानी हो सकती है। अक्सर नकारात्मक विचार मन को परेशान करते रह सकते हैं, जिससे जीवन काफी कठिन हो जाता है।

Schizophrenia is a serious mental disorder characterized by distortions in thinking, perception, emotions, language, sense of self, and behaviour.

Schizophrenia is a very common brain disorder which causes people to abnormally interpret their sense of reality.

Yes, its impacts are : Hallucinations, delusions, reduced speaking, reduced ability to understand information and decision making, trouble in focusing or paying attention etc.

There is no exact cause of schizophrenia. A family history of mental disorders and environmental factors such as drug use are identified as risk factors.

यह आमतौर पर किशोरावस्था के अंत या वयस्कता की शुरुआत में शुरू होता है। यह ज़्यादातर उत्पादक आयु वर्ग के युवा वयस्कों को प्रभावित करता है। किशोरों में शुरुआती लक्षणों में दोस्तों और परिवार से दूर रहना, प्रेरणा की कमी, नींद न आना, उदास मनोदशा, खराब शैक्षणिक प्रदर्शन और चिड़चिड़ापन आदि शामिल हैं।

Schizophrenia is a treatable disorder. Therapy and support can help people learn social skills, cope with stress, identify early warning signs of relapse and prolong periods of remission. Treatment is symptom-based.

लेकिन यहाँ एक महत्वपूर्ण बात जानना ज़रूरी है: सिज़ोफ्रेनिया किसी व्यक्ति को परिभाषित नहीं करता है। सिज़ोफ्रेनिया से पीड़ित लोग संतुष्ट जीवन जी सकते हैं, लेकिन उन्हें इस दौरान कुछ अतिरिक्त मदद की ज़रूरत पड़ सकती है।

– दवाइयां, थेरेपी और लाइफस्टाइल मैनेजमेंट की मदद से सिजोफ्रेनिया की जटिलताओं को कम किया जा सकता है।

– दवाएं दिमाग में डोपामिन जैसे रसायनों का संतुलन बनाए रखने में मदद करती हैं।

– साइकोथेरेपी और काउंसलिंग की मदद से जीवन के कार्यों को आसान बनाया जा सकता है।

– लाइफस्टाइल मैनेजमेंट जैसे नशे से दूर रहना, योग और ध्यान का अभ्यास लक्षणों को बेहतर तरीके से मैनेज करने में मदद करती हैं।

Yes, other things that you can do are :

  1. Practice self-care: Physical health can really impact mental health. Regular exercise, eating a balanced diet, and getting enough sleep can improve mood and overall well-being.
  1. Avoid stress: While stress doesn’t cause schizophrenia, it can worsen symptoms. Relaxation techniques like yoga, meditation, or deep breathing can help keep things in check.
  1. Educate others: The more people know about schizophrenia, the less stigma there is. Help raise awareness and encourage others to educate themselves too.

यह हमें याद दिलाता है कि मानसिक स्वास्थ्य भी शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही महत्वपूर्ण है, और हर किसी को अपनी यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए जगह और समर्थन मिलना चाहिए। किसी को भी अकेले उस रास्ते पर नहीं चलना चाहिए।

Mental illness deserves understanding, support, and treatment. If you’re someone who’s struggling with any kind of mental health condition, just remember: you’re not defined by it. You are strong, you are capable, and there’s always support available.

तो आइए इस महत्वपूर्ण और अत्यंत आवश्यक बातचीत को जारी रखें, ज्ञान साझा करें और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों से जूझ रहे लोगों के प्रति उदारता, समझ और सहानुभूति दिखाएं।

<><><> 

और आज हम एक बहुत महत्वपूर्ण विषय पर आपके लिए खबर लेकर आये है हमारे कपडे व्यक्ति का परिधान उसके व्यक्तित्व को निखारता है और अपना व्यक्तित्व अधिकाधिक आकर्षक हो, इसलिये हम नये नये परिधान खरीदते रहते है. और हमारी अलमारी के एक दो बार पहने हुए कपडे भी हमें पुराने और आऊट ऑफ फैशन लगने लगते है 

यह कपडे ना तों फेंके जाते है, और न ही पहने जाते है. यही समस्या बनीं हुई है, की इन कपडों का क्या किया जाये.. छत्रपति संभाजी नगर नगरनिगम ने इसका कुछ हल खोजने का प्रयास किया है

आप के लिये पुरानी हो चुकी वस्तु किसी और के लिये नयी हो सकती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए, छत्रपति संभाजीनगर नगर निगम ने एक नई पहल की है. नगर निगम अब घर घर से ऐसे कपडे जमा करनेवाली है, जो पुराने तो है, लेकिन अच्छी स्थिती में है. यहां के म्युनिसीपल कमिशनर जी श्रीकांत ने अपनी यह योजना आकाशवाणी के साथ साझा की…

जैसे माननीय प्रधानमंत्री जी ने बताया है, जो यूज्ड कॉल्थस् है, उसका रिसाईकिल होना बहोत बडा मार्केट है. लेकिन अफॉर्च्युनेटली शहर में देखा जाता है कि, यूज्ड कॉल्थ्स को क्या करना है, समझ में नहीं आता. बहोत सारे लोग नाले में फेंक देते है, या घण्टागाडी या कचरे की गाडी में दे देते है. लेकिन इन कपडों का री  यूज हो सकता है, रिसाईकिल किया जा सकता है, और अपस्केलिंग भी किया जा सकता है. इसिलिये हमने इकोसत्व जो हमारा एनजीओ पार्टनर है, उनके साथ मिलकर महाराष्ट्र का दूसरा टेक्सटाईल रिकवरी फॅसिलिटी सेंटर बनाया है. इस योजना में हर महिने की एक तारीख को एक गाडी हर वॉर्ड में घुमेगी, आप इस गाडी में आपके यूज्ड कॉल्थ्स साफ करने, प्रेस करवा कर दे सकते है. यदि वो अच्छे कपडे है, तो हम अपस्केलिंग कर सकते है. मतलब उसे और सुधार कर हम जरुरतमंदो को दे सकते है. और डाऊनस्केलिंग भी कर सकते है. जिन कपडों को पहन नहीं सकते, उन्हे इंडस्ट्रीयल यूज के लिये दे सकते है, उससे बेडशीट्स या सोफा कव्हर वगैरह बनाये जा सकते है. और जो कपडे बिलकूल ही यूज नहीं हो सकते, उसे हम को जनरेशन के लिये दे सकते है. इससे पहले लोगों ने यूज्ड कपडों की शेअरिंग के लिये ह्युमनटेरियन वॉल्स वगैरह बनाये थे, लेकिन उसका अच्छा इस्तेमाल नहीं हो पा रहा था. तो हमने यह टेक्सटाईल रिकव्हरी फॅसिलिटी शहर में शुरू की है. यहां वॉक इन भी किया जा सकता है. मतलब रेल्वे स्टेशन एमआईडीसी में बने इस सेंटर में आप कभी भी आ कर अपने यूज्ड कॉल्थ्स दे सकते है, ताकि हम वे जरुरतमंदो को दे सकें.

नगर निगम की इस योजना को सबका साथ मिले, तो मानवता और पर्यावरण रक्षण दोनों क्षेत्रों में यह योजना एक मील का पत्थर साबीत होगी, इसमें कोई दो राय नहीं… परिक्रमा के लिये छत्रपति संभाजीनगर से मैं हर्षवर्धन दीक्षित

<><><> 

On Tuesday, Mizoram made history by becoming India’s first fully literate state,  marking a monumental achievement in the state’s educational journey. A Report:

Chief Minister of Mizoram Lalduhoma, in the presence of Union Minister of State for Education Jayant Chaudhary, declared Mizoram a fully literate state on Tuesday, marking a historic milestone in its educational journey. This achievement places Mizoram as the first state in India to achieve full literacy.The event, held at the Auditorium of Mizoram University at Tanhril locality in Aizawl, stands as a testament to the collaborative spirit shared by the people and government of Mizoram, in their noble pursuit of inclusive education and the empowerment of every citizen through the gift of literacy.

Gracing the historic occasion, Union Minister of State for Education Jayant Chaudhary congratulated the people of Mizoram for achieving such a milestone in the field of literacy movement in the country.

Based on projections from 2011 census data, surveys under New India Literacy Programme (NILP) identified 3,026 illiterates, out of which 1,692 were potential learners across the state. In a true spirit of community service, 292 volunteer teachers – including students, educators, resource persons, and Cluster Resource Centre Coordinators (CRCCs) – stepped forward to lead this mission. They undertook their duties with a deep sense of duty (Kartavya Bodh), exemplifying the Mizo cultural value of ‘Tlawmngaihna’ (altruism and selflessness). Their collective efforts, dedication, and community mobilization have resulted in Mizoram achieving full literacy. With implementation of the ULLAS/NILP, the state now stands first in literacy rate in the entire country at 98.2% due to concerted efforts made by the 292 volunteer teachers. State education department officials said that as per the evaluation of ULLAS, Mizoram has been declared as a full literacy state. For Parikrama, this is Isaac from Akashvani News, Aizawl

<><><> 

“जो भरा नहीं है भावों से बहती जिसमें रसधार नहीं, वह हृदय नहीं है पत्थर है जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं !”

इन्ही पंक्तियों को वास्तविकता में बदला है कच्छ के लोगो ने। पहलगाम हमले के बाद जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा तो सीमा पार किसी भी हलचल से निपटने के लिए पाकिस्तान से सटे कच्छ जिले में सेना हाई अलर्ट पर थी, वहीं कच्छ के सीमावर्ती गांवों के लोगों ने भी अपनी जागरूकता दिखाई। इस अशांत और तनावपूर्ण-हिंसक स्थिति के बीच, कच्छ के विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों के नागरिकों ने अपना हौसला और विश्वास बनाए रखा, हर परिस्थिति पर काबू पाने की अपनी प्रतिबद्धता और राष्ट्र के प्रति अपने प्रेम का परिचय दिया।

कच्छ के कई गांव सीमा से सटे हुए हैं। इन गांवों में रहने वाला हर नागरिक सीमा पर अडिग पहाड़ की तरह खड़ा होकर देश और सेना के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है। सीमा से सटे कच्छ के खादिर क्षेत्र के लोगों का स्वभाव अनोखा है, उनका अपना अलग आकर्षण, दृढ़ता और उत्साह है। खादिर क्षेत्र के कई गांव पाकिस्तान सीमा से सटे हुए हैं। इस क्षेत्र के कई युवा सैन्य और अर्धसैनिक बलों में सेवारत हैं। सीमावर्ती गांवों से सेना में भर्ती होने वाले युवाओं की संख्या बहुत बड़ी है। इतना ही नहीं, यहां सैन्य और अर्धसैनिक बलों से सेवानिवृत्त सैनिकों की भी बड़ी संख्या है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब भारी तनाव था, तब सीमावर्ती गांव खादिर क्षेत्र के सेवानिवृत्त सैनिक सेना का साथ देने के लिए तैयार थे। पूर्वी कच्छ के खादिर क्षेत्र के सीमावर्ती गांव कल्याणपर के भचुभाई वेलाभाई अहीर स्वयं अर्धसैनिक बल में सेवा देने के बाद दो साल पहले ही सेवानिवृत्त हुए हैं। फिलहाल वे खेती-किसानी में लगे हुए हैं और साथ ही इस क्षेत्र के जागरूक नागरिकों और अन्य युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाने में भी लगे हुए हैं। बॉर्डर विंग से रिटायर हुए भच्चुभाई कहते हैं कि सेना में हमने हर हथियार की ट्रेनिंग ली है, मुझे कई हथियार चलाने आते हैं, अगर सरकार हमें ऐसे में हथियार चलाने की इजाजत दे तो हम आज भी बॉर्डर पर दुश्मन देश को अपनी ताकत दिखा सकते हैं।

बॉर्डर विंग से सेवानिवृत्त हुए भच्चुभाई कहते हैं कि सेना से सेवानिवृत्त होने वाला सैनिक कभी बूढ़ा नहीं होता, वह हमेशा देश के लिए अपनी जान देने को तत्पर रहता है। जब भी देश को हमारे जैसे सेवानिवृत्त सैनिकों की आवश्यकता होगी, हम हमेशा तैयार रहेंगे। सेना से रिटायर हुए ऐसे जवानों को सलाम, उनके जज्बे को सलाम और उनकी देशभक्ति को सलाम। परिक्रमा के लिए आकाशवाणी भुज से परेश मारू

<><><> 

किसानों को अच्छी खेती की ओर बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में मृदा परीक्षण केंद्र खोला गया है खास बात यह है कि इस केन्द्र को सिर्फ महिलाएं चला रही हैं जिन्हें मिट्टी दीदी कहा जाता है..ये मिट्टी दीदी जिले के साथ ही प्रदेश के दूसरे जिलों से भी आने वाले किसानों की मिट्टी की जांच कर उन्हें जानकारी दे रही हैं

मिर्जापुर जनपद के सीखड़ गांव में स्थित मृदा परीक्षण केंद्र की मिट्टी दीदीयों ने  मृदा परीक्षण के जरिए किसानों की जिंदगी आसान कर रही हैं..इन मिट्टी दीदीयों को तेलंगाना आसाम और पंजाब के ट्रेनरों ने ट्रेंड किया हैं. यहां प्रयोगशाला में मिट्टी की जांच के लिए हाईटेक इंतजाम हैं. और मिट्टी की सभी बीमारियों का पता किया जाता है। साथ ही मिट्टी की सेहत सुधारने के लिए किसानों को सुझाव दिया जाता है ..जिले के कृषि उपनिदेशक विकेश पटेल ने बताया कि मिर्जापुर के साथ रायबरेली बाराबंकी सोनभद्र चित्रकूट जनपद के किसान मिट्टी की जांच आकर करा रहे हैं. इसके साथ ही पेप्सीको और कोका-कोला जैसी कंपनियां जो कांट्रैक्ट फार्मिंग करा रही है उन किसानों के खेतों की भी मिट्टी की जांच यहां की जा रही है

जिले में 92 किसान उत्पादक संगठन यानि एफपीओ हैं जिसमें सीखड़ नवचेतना एफपीओ मृदा परीक्षण के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहा है, यहां 12 पैरामीटर पर मिट्टी की जांच की जा रही है. नवचेतना एफपीओ की चेयरमैन अपर्णा श्रीवास्तव ने बताया कि हर महिला साइंटिस्ट किसानों को बताती है कि मिट्टी कैसे खेत से निकालनी है और प्रयोगशाला तक लाना है.. जांच रिपोर्ट के बाद कैसे खेती करनी है और कितने उर्वरक प्रयोग करने हैं

मिट्टी जांच के लिए किसानों से महज 150 रुपए लिया जाता है. मिट्टी दीदी प्रयोगशाला केंद्र की संचालिका आशा बताती हैं कि जो भी किसान सैंपल लेकर आते हैं उन्हें आधे घंटे में ही सारी जांच करके रिपोर्ट दे दी जाती है.

प्रदेश में कृषि विभाग के डेढ़ सौ वर्ष पूरे होने पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मिट्टी  की जांच की जा रही है इस काम में भी यह एफपीओ हाथ बंटा रहा है. इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण का भी यह केंद्र बड़ा उदाहरण बन गया है परिक्रमा के लिए आकाशवाणी समाचार लखनऊ से शैलेन्द्र शर्मा

<><><> 

आईपीएल क्रिकेट में आज पंजाब किंग्स का सामना डेल्‍ही कैपिटल्स से होगा। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम साढे सात बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें प्‍लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी हैं।

<><><> 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी इंग्‍लैंड दौरे पर टेस्‍ट श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा कर दी है। शुभमन गिल को टीम का कप्‍तान बनाया गया है, जबकि ऋषभ पंत उपकप्‍तान की भूमिका निभाएंगे।

<><><> 

समय है उन व्यक्तित्वों को याद करने का, जिनकी आज है पुण्यतिथि या जन्मदिवस। इस क्रम में सबसे पहले हम भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानियों को याद करेंगे।

<><><> 

DEATHS:

Mukul Dev passed away today. He was an Indian television and film actor. He is known for his work in Hindi films, Punjabi films, TV serials and music albums. He has also acted in few Bengali, Malayalam, Kannada and Telugu films. He received the 7th Amrish Puri Award, for excellence in acting for his role in Yamla Pagla Deewana. He died at the age of 54 on 23 May 2025 after a brief illness.

<><><> 

Asrar ul Hassan Khan passed away on this day in 2000. better known as Majrooh Sultanpuri, was an Indian Urdu poet and lyricist in the Hindi language film industry. He wrote lyrics for numerous Hindi film soundtracks.

He was one of the dominant musical forces in Indian cinema in the 1950s and early 1960s, and was an essential figure in the Progressive Writers Movement. He is considered one of the finest avant-garde Urdu poets of the 20th century literature.

In his career spanning six decades, he worked with many music directors. He won the Filmfare Best Lyricist Award in 1965 for “Chahunga Main Tujhe in the film  Dosti , and the highest award in Indian cinema, the  Dadasaheb Phalke Award  for lifetime achievement, in 1993. In the 1980s and 1990s, most of his work was with Anand–Milind, their most notable collaborations being Qayamat Se Qayamat Tak .

He also wrote for Jatin-Lalit films like Jo Jeeta Wohi Sikander.

आज भारतीय हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध शायर और गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी की पुण्य तिथि है। इनका पूरा नाम ‘असरार उल हसन ख़ान’ था। मजरूह ने वर्ष 1946 में आई फ़िल्म शाहजहाँ के लिए गीत ‘जब दिल ही टूट गया’ लिखा, जो बेहद लोकप्रिय हुआ।

इसके बाद मजरूह सुल्तानपुरी और संगीतकार नौशाद की सुपरहिट जोड़ी ने ‘अंदाज’, ‘साथी’, ‘पाकीजा’, ‘तांगेवाला’, ‘धरमकांटा’ और ‘गुड्डू’ जैसी फ़िल्मों में एक साथ काम किया। फ़िल्म ‘शाहजहाँ’ के बाद महबूब ख़ान की ‘अंदाज’ और एस. फाजिल की ‘मेहन्दी’ जैसी फ़िल्मों में अपने रचित गीतों की सफलता के बाद मजरूह सुल्तानपुरी बतौर गीतकार फ़िल्म जगत् में अपनी पहचान बनाने में सफल हो गए। उन्हें 1993 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।

<><><> 

आज प्रसिद्ध बांग्ला कवि, संगीत सम्राट, संगीतज्ञ और दार्शनिक काज़ी नज़रुल इस्लाम की जयंती है। नज़रुल ने लगभग तीन हज़ार गानों की रचना की और साथ ही अधिकांश को स्वर भी दिया। इनके संगीत के आजकल ‘नज़रुल संगीत’ या “नज़रुल गीति” नाम से जाना जाता है। आइये सुनते हैं उनका ये गीत।

उन्हें वर्ष 1960 में साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित किया गया था।

<><><> 

Kazi Nazrul Islam was born on this day in 1899 in the Burdwan district of West Bengal. He was a Bengali poet, short story writer, journalist, lyricist and musician. He is the national poet of Bangladesh. Nazrul produced a large body of poetry, music, messages, novels, and stories with themes, that included equality, justice, anti-imperialism, humanity, rebellion against oppression and religious devotion. Nazrul Islam’s activism for political and social justice as well as writing a poem titled Bidrohī, meaning the rebel in Bengali, earned him the title of Bidrohī Kôbi (Rebel Poet). His compositions form the avant-garde music genre of Nazrul Gīti (Music of Nazrul).

<><><> 

BIRTHS:

Bob Dylan was born on May 24, 1941. He is an American singer-songwriter. Considered one of the greatest songwriters of all time, Dylan has been a significant figure in popular culture over his nearly 70-year career. With an estimated more than 125 million records sold worldwide, he is one of the best-selling musicians of all time. Dylan added increasingly sophisticated lyrical techniques to the folk music of the early 1960s, infusing it with the intellectualism of classic literature and poetry. His lyrics incorporated political, social, and philosophical influences, defying pop music conventions and appealing to the burgeoning counterculture. Dylan’s numerous accolades include an Academy Award, ten Grammy Awards and a Golden Globe Award. He was honoured with the Kennedy Centre Honours in 1997, the National Medal of Arts in 2009, and the Presidential Medal of Freedom in 2012. Dylan has been inducted into the Rock and Roll Hall of Fame, the Nashville Songwriters Hall of Fame and the Songwriters Hall of Fame. He was awarded a Pulitzer Prize special citation in 2008, and the 2016 Nobel Prize in Literature for having created new poetic expressions within the great American song tradition.

<><><> 

आज हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध संगीतकार राजेश रोशन लाल नागरथ का जन्मदिन है। सन 1975 से अपना कॅरियर शुरू करने वाले राजेश रोशन ने लगभग सभी बड़े निर्देशकों के साथ काम किया है। उन्‍हें हिंदी सिनेमा में पहचान ‘जूली’ गाने से मिली।

इस गाने ने उन्हें उनका पहला फिल्मफेयर बेस्ट संगीत निर्देशक का अवार्ड भी दिलाया था।

He shot to fame with the score for the 1974 film  Kunwara Baap  and the 1975 film  Julie; for the latter, he won the Filmfare Best Music Director Award.

<><><> 

Eric Daniel Pierre Cantona was born on May 2, 1966. He is a French former professional footballer who is currently an actor. In his football career, Eric Cantona was a physically strong, hard-working and tenacious player. He combined technical skill and creativity with power and goal-scoring ability. Mostly utilised as a deep-lying forward, he was also capable of playing as a centre-forward, as a dedicated striker, as an attacking midfielder, or as a central midfielder. He was named by Pelé in the FIFA 100 list of the world’s greatest living players in 2004.

<><><> 

आज विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला बछेंद्री पाल का जन्मदिन है। ‘पहाड़ों की रानी’ बछेंद्री पाल पर्वत शिखर एवरेस्ट की ऊंचाई को छूने वाली दुनिया की 5वीं महिला पर्वतारोही हैं। उन्होंने यह उपल्बधि 23 मई 1984 को हासिल की।

<><><>