नमस्कार। कार्यक्रम परिक्रमा में आपका स्वागत है। आधे घंटे के इस कार्यक्रम में लाएंगे आप तक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार। चलेंगे अपने क्षेत्रीय संवाददाताओं के पास और जानेंगे क्या है उनके पास खास। खेल के मैदान की हलचल होगी और आर्थिक जगत पर भी रहेगी हमारी नजर। और डेट लाईन में बात करेंगे हमारे और आपके स्वास्थ्य से जुडे महत्वपूर्ण मुद्दे पर। बात करेंगे उन विशिष्ट व्यक्तित्वों की जिनकी आज है पुण्यतिथि, जयंती या जन्मदिन। आज के अंक में मैं हूं जागृति शर्मा। और मेरे साथ हैं अनुजा कुमार। अनुजा आपको भी मेरा नमस्कार।
Namaskar and a very good afternoon___________________
The temperature is rising in the National capital ….not only the political temerature but also weather wise … it’s getting hotter.
Summers in Delhi can get bad, really bad. With temperatures soaring up to 45º C easily, even the best of ACs, the coolest of drinks and the best of programmes can become dampening.
But for those who know the chill hills can give you, for those who value change over a lot of other things, for those who love to explore what nature has on offer for us, summer is just another season that can be cheated or for that matter, can be enjoyed. This summer, beat the heat and find your joy in one of these exotic places to visit near Delhi.
moving on here we are with the latest news making headlines at this hour :
THE HEADLINES::
1. Centre notifies revised wages of MG NREGA workers for 2024-25.
1. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू।
2. 29th meeting of Working Mechanism for Consultation and Coordination on India-China Border Affairs held in Beijing.
2. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा दो दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे।
3. UGC asks all universities to use NET score for admission to PhD programmes instead of conducting entrance tests.
आईपीएल क्रिकेट में आज शाम जयपुर में राजस्थान रॉयल्स का सामना डेल्ही कैपिटल्स से।
<><><>
And, now time for our segment DATELINE INDIA in which we take a look at the developments taking place at national or global level. Today we will talk about .
__National Triglycerides Day __
National Triglycerides Day is celebrated every year on March 28th .National Triglycerides Day was founded in 2018 to encourage awareness of healthy triglyceride levels and the role they play in a healthy lifestyle.
This day was created to bring awareness to the importance of knowing and maintaining healthy triglyceride levels. Triglycerides are a type of fat found in the blood, and they play an important role in our overall well-being.
विश्व भर में 28 मार्च को राष्ट्रीय ट्राइग्लिसराइड्स दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य ट्राइग्लिसराइड्स के उचित स्तर को बनाए रखने के प्रति जागरूकता फैलाना है। ट्राइग्लिसराइड खून में पाया जाने वाला एक प्रकार का फैट है जो संतृप्त वसा, असंतृप्त वसा या दोनों के मिश्रण और ग्लूकोज़ के एक प्रकार ग्लिसरॉल से मिल कर बनता है। ये शरीर के स्वास्थ्य को बनाए रखने में अहम योगदान देता है।
ट्राइग्लिसराइड्स ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत होते हैं। ये मांस, डेयरी उत्पाद, खाना पकाने के तेल और वसा जैसी चीज़ों से प्राप्त होते हैं और लिवर भी इनका निर्माण करता है। खून की जांच के माध्यम से ट्राइग्लिसराइड्स के स्तर का पता लगाया जा सकता है। समय समय पर ये जांच कराना आवश्यक होता है क्योंकि इनसे हृदय और रक्त धमनियों से जुड़ी बिमारियों का खतरा बड़ जाता है। नियमत व्यायाम करके, संतुलित आहार लेने से, तनाव स्तर को कम करके और धूम्रपान से बचकर ट्राइग्लिसराइड्स को स्वास्थ स्तर पर रखा जा सकता है।
HIGH Triglycerides can lead to :
1. आपके रक्त में ट्राइग्लिसराइड्स का उच्च स्तर कोरोनरी धमनी रोग, स्ट्रोक और अन्य गंभीर स्वास्थ्य स्थितियों का खतरा बढ़ा सकता है।
2. ट्राइग्लिसराइड्स का अत्यधिक उच्च स्तर तीव्र अग्नाशयशोथ, अग्न्याशय की सूजन की स्थिति का कारण बन सकता है, जो जीवन के लिए खतरा हो सकता है।
3. आनुवंशिक कारक उच्च ट्राइग्लिसराइड स्तर में योगदान कर सकते हैं। पारिवारिक संयुक्त हाइपरलिपिडेमिया एक आनुवंशिक विकार है जो उच्च ट्राइग्लिसराइड्स और कोलेस्ट्रॉल का कारण बन सकता है।
1. By taking simple steps you can help keep your triglyceride levels at a healthy level :
2. Eat heart-healthy foods : A healthy diet is key to controlling triglycerides So, choose foods that are low in saturated fat and cholesterol, such as fruits, vegetables, fish, whole grains, and lean proteins.
3. Exercise regularly: The combination of healthy eating and regular physical activity can help lower your triglyceride levels. Aim for at least 30 minutes of exercise most days of the week.
4. Avoid alcohol: Alcohol can raise triglyceride levels, so it’s best to avoid it if you have high triglycerides.
5. Manage stress: Stress can trigger unhealthy eating habits and lack of exercise leading to high triglyceride levels. Find a way to manage your stress, such as yoga, meditation, or talking with friends and family.
<><><>
We have spoken to Senior Consultant Physician and Specialist,of Sukhmani hospital New Delhi. Dr Chandrakant Lahariya on this Let’s listen to what he is saying.
<><><>
और अब समय है अपने क्षेत्रीय संवाददाताओं से जानने का, कि उनके पास क्या विशेष है –
BHOPAL
मध्य प्रदेश में चार चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहें हैं और फिलहाल पहले और दूसरे चरण के मतदान के लिए निर्वाचन प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान राजनीतिक दल अपना काम कर रहे हैं और चुनाव आयोग की टीमें अपना। और जानकारी के साथ हमसे जुड़ रहे हैं हमारे भोपाल संवाददाता संजीव शर्मा से:
<><><>
RAIPUR
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए अनेक उपाय किए जा रहे हैं। राज्य में मतदाताओं को जागरूक करने और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने विविध प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है।
<><><>
UGC-PHD NOTIFICATION
All universities have been directed to use NET score for admission to PhD programmes instead of conducting entrance tests, starting from the academic session 2024-2025. University Grants Commission Chairman M Jagadesh Kumar in a social media post said that from the academic session 2024-2025, all universities can use NET score for admission to PhD programmes in place of entrance tests conducted by the different universities and Higher education institutions. He further informed that the NET application process for June 2024 session is expected to be available sometime next week as National Testing Agency is working on it.
Educationist Dr. Sant Kumar Chaudhary has welcomed this decision of the UGC.
<><><>
In veiw of the upcoming Lok Sabha Election we present you capsule based on state profile givining details of Number of Phases, date of polling, Number of seats and other relevant facts by our correspondents. First lets go to –
himanchal
हिमाचल प्रदेश में कुल चार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं जिनमें मंडी, हमीरपुर, कांगड़ा और शिमला संसदीय क्षेत्र शामिल हैं। प्रदेश में लोकसभा चुनाव सहित विधानसभा की 6 सीटों के लिए उप-चुनाव सातवें व अंतिम चरण में एक जून को होंगे। इन चुनावों के लिए सात मई को अधिसूचना जारी होगी और 14 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। एक रिपोर्ट…
<><><>
PUNJAB
In Punjab, preparations are going on for the Lok Sabha elections, along with other parts of the country. A notification will be issued on May 5th for the seventh and last phase of voting in the state on June 1st. Thus, most of the political parties are still considering the names of the candidates. The turnout was recorded at 65. 9-4 percent in the 2019 general elections. The office of the Chief Electoral Officer is running a special campaign to make people aware to use their franchise so that the Election Commission of India’s target ‘Is baar-70 Paar’ may be achieved. A report by our Jalandhar Correspondent:
<><><>
Now, we will take you on a tour of India’s freedom struggle, and recall events that happened on this day.
<><><>
In business news today –
The key domestic Benchmark indices traded in the positive territory.
At close, The Nifty gained 203 points or 0.92 percent higher at 22,327, while the Sensex jumped 655 points or 0.9 percent to trade at 73,651.
In the forex market, the rupee ended marginally lower at 83 rupees and 40 paise against the US dollar today.
At the Multi Commodity Exchange, Gold futures for April contracts were trading around 66,590 rupees per ten grams. Silver futures for May contracts were trading around 74,564 rupees per kilogram when reports last came in.
And… In intra-day trade, Brent crude was trading at 86 dollars and 60 cents per barrel.
<><><>
अब चलते है खेल के मैदान में और जानते है वहां की हलचल –
मियामी ओपन टेनिस प्रतियोगिता के डबल्स सेमीफाइनल में आज रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोडीदार मैथ्यू एब्डन का सामना स्पेन के मार्सल ग्रेनोलर्स और अर्जेंटीना के होरेसियो जेबोलॉस की जोडी से होगा। मैच भारतीय समयानुसार रात साढे 10 बजे शुरू होगा। रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डन की जोडी ने क्वार्टर फाइनल में सेम वर्बिक और जॉन पैट्रिक स्मिथ की जोडी को हराया था। इस जीत से रोहन बोपन्ना एटीपी डबल्स रैंकिंग के शीर्ष-10 में होंगे और पेरिस ओलिंपिक्स के लिए सीधे क्वालिफाई करंगे।
<><><>
और अब समय है उन व्यक्तित्व को याद करने का जिनकी आज है पुण्य तिथि या जन्मदिवस। श्रोताओं आज सबसे पहले याद कर रहे है।
DEATH ANN……………..
Chatta Singh VC (1886 – 28 March 1961)
Who was an Indian recipient of the Victoria Cross, the highest and most prestigious award for gallantry in the face of the enemy that can be awarded to British and Commonwealth forces.
He was about 29 years old, and a Sepoy in the 9th Bhopal Infantry, British Indian Army during the First World War when he performed the deed for which he was awarded the VC. On 13 January 1916 during the Battle of the Wadi, Mesopotamia, Sepoy Chatta Singh left cover to assist and to rescue his commanding officer, who was lying wounded and helpless in the open.
The Victoria Cross (VC) is one of the highest awards a British soldier can receive. It requires an act of extreme bravery in the presence of the enemy, and has achieved almost mythical status, with recipients often revered as heroes.
Eleven VCs were awarded to Indian soldiers in First World War and twenty eight in Second World War.
Saluting all the Army men for their bravery, dedication, and patriotism….. For your courageous sacrifices on the battlefield, and for your unwavering spirit in times of crisis – we salute you, Indian soldiers!
<><><>
काला वेंकटराव
आज यह पुण्यतिथि है काला वेंकटराव की भी। उन्होंने गाँधी जी के ‘असहयोग आंदोलन’ में भाग लिया था। वर्ष 1921 से आरंभ उनकी सक्रियता स्वतंत्रता संग्राम में बराबर बनी रही। वे विभिन्न आंदोलनों में भाग लेने के कारण 8 बार जेल गये और फिर भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने के कारण भी जेल गए। इसके बाद वे 1945 में ही जेल से बाहर आ सके। काला वेंकटराव 1937 में मद्रास विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे। 1946 में वे देश की संविधान परिषद के सदस्य बने थे। 1947 से 1959 तक वे पहले मद्रास और फिर आंध्र प्रदेश बन जाने पर वहां विभिन्न विभागों के मंत्री रहे। काला वेंकटराव भूमि सुधार के विशेष ज्ञाता थे।
<><><>
छत्ता सिंह
आज ही पुण्यतिथि है छत्ता सिंह की भी। वे प्रथम विश्व युद्ध के दौरान भारतीय थल सेना की 9वीं भोपाल इनफैंट्री में सिपाही थे। 13 जनवरी, 1916 को मेसोपोटामिया (आज के इराक) में वादी की लड़ाई में दिखाई गई उनकी अद्भुत वीरता के लिए उन्हें “विक्टोरिया क्रॉस” से सम्मानित किया गया था। लड़ाई के दौरान छत्ता सिंह अपने कमांडिंग ऑफिसर को बचाने के लिए बाहर निकल गए। उन्होंने उनके घाव का उपचार किया और पांच घंटे तक, जब तक कि उनके लिए चलना सुरक्षित न हो गया, उनके साथ रहे और इस दौरान भारी गोली-बारी होती रही। फिर, रात के अंधेरे के आवरण में वह वापस जाकर मदद लेकर आए और अपने ऑफिसर को सुरक्षित ले गए। छत्ता सिंह ने बाद में सार्जेंट पद की बराबरी का हवलदार का ओहदा हासिल किया।
<><><>
फ्रांसिस न्यूटन सूजा
आज ही पुण्यतिथि है फ्रांसिस न्यूटन सूजा की भी। वे एक जाने-माने भारतीय चित्रकार थे। स्वतंत्रता के बाद वाली पीढ़ी के वे पहले ऐसे भारतीय चित्रकार थे जिन्हें पश्चिम में बहुत पहचान मिली। उन्हें उनके आविष्कारी मानव आकृतियों के लिए भी जाना जाता है। एफ़. एन. सूजा ‘प्रोग्रेसिव आर्ट्स ग्रुप ऑफ़ बॉम्बे’ के संस्थापक सदस्य थे। इस संगठन का मकसद था भारतीय चित्रकारों को ‘नवीन तरीकों के प्रयोग’ में प्रोत्साहन देना। सन 1948 में एफ़. एन. सूजा के चित्रों की पहली प्रदर्शनी लंदन के ‘बर्लिंगटन हाउस’ में लगी। सन 1949 में सूजा इंग्लैंड चले गए। सन 1954 में लन्दन के ‘द इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंटेम्पररी आर्ट्स’ ने अपनी एक प्रदर्शनी में सूजा के भी चित्रों को प्रदर्शित किया। सन 1955 में उनका एक आत्मकथात्मक लेख ‘निर्वाना ऑफ़ अ मैगोट’ स्टेफेन स्पेंडर के ‘एनकाउंटर’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ। इसके बाद उनके कॅरियर में सफलता का दौर प्रारंभ हुआ। सन 1959 में उन्होंने ने ‘वर्ड्स एंड लाइन्स’ प्रकाशित की। 1977 में उन्होंने ‘कामनवेल्थ आर्टिस्ट्स ऑफ़ फेम’ प्रदर्शनी में भाग लिया और अपने कृतियों की एकल प्रदर्शनी पेरिस (1954 और 1960) और डेट्रॉइट (1968) जैसे शहरों में लगाई। उनके चित्रों की प्रदर्शनी दिल्ली (1987 और 1996), मुंबई (1987) और करांची (1988) में भी लगाई गयी। दिल्ली की नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट, इंग्लैंड के बिर्मिंघम म्यूजियम ऑफ़ आर्ट्स, लन्दन के ब्रिटिश म्यूजियम,जापान के ग्लेन्बर्रा आर्ट म्यूजियम, और इज़रायल के हैफा म्यूजियम जैसी जगहों पर उनके चित्र संग्रह मौजूद हैं।
<><><>
गुरु अंगद देव
आज पुण्यतिथि है गुरु अंगद देव की भी। वे सिक्खों के दूसरे गुरु थे।गुरु अंगद देव महाराज जी का सृजनात्मक व्यक्तित्व था। उनमें ऐसी अध्यात्मिक क्रियाशीलता थी, जिससे पहले वे एक सच्चे सिख और फिर एक महान् गुरु बनें। गुरु अंगद देव ‘लहिणा जी’ भी कहलाते हैं। ये पंजाबी लिपि गुरुमुखी के जन्मदाता हैं, जिसमें सिक्खों की पवित्र पुस्तक आदिग्रंथ के कई हिस्से लिखे गए। ईश्वरीय गुणों से भरपूर महान् और प्रभावशाली व्यक्तित्व के स्वामी थे गुरु अंगद देव। शारीरिक शिक्षा में उनका दृढ़ विश्वास था और स्वस्थ शरीर तथा स्वस्थ मस्तिष्क के आदर्श पर ज़ोर देते थे। गुरु अंगद ने सिक्खों के एक महत्त्वपूर्ण संस्थान ‘गुरु का लंगर’ को प्रोत्साहन दिया, जिससे सहभोजिता को बल मिला और उनमें पारंपरिक जाति-प्रथा काफी हद तक ख़त्म हो गई।
<><><>
BIRTH ANN………..
Akshaye Khanna (born 28 March 1975)
J. P. Dutta’s war drama Border (1997) emerged as a critical and commercial success for this actor who has his birthday today …earning him the Filmfare Award for Best Male Debut….wishing Akshay Khanna A very Happy Birthday.
Khanna is a recipient of numerous accolades including two Filmfare Awards who made his acting debut in 1997 with the film Himalay Putra.
Khanna had further commercial successes in the romantic drama Taal (1999), the comedy drama Dil Chahta Hai (2001) which won him the Filmfare Award for Best Supporting Actor, the romantic thriller Humraaz (2002).
the comedies Hungama (2003) and Hulchul (2004), the murder mystery 36 China Town (2006), the action thriller Race (2008), and the heist comedy Tees Maar Khan (2010). He drew critical praise for his performances in the psychological thriller Deewangee (2002), the biographical drama Gandhi, My Father (2007) and the action thriller Aakrosh (2010).
<><><>
गोरख प्रसाद
आज गोरख प्रसाद की जयंती है। वे एक गणितज्ञ, हिंदी कोश के संपादक हिंदी में वैज्ञानिक साहित्य के लब्धप्रतिष्ठ और बहुप्रतिभ लेखक थे। वे ज्योतिष और खगोल के वे प्रकांड विद्वान् थे। गोरख प्रसाद का जीवन कई उपलब्धियों से सुसज्जित रहा। वे आप ‘हिंदी साहित्य सम्मेलन’ के परीक्षामंत्री भी कई वर्ष तक रहे। गोरख प्रसाद काशी (वर्तमान बनारस) में ‘हिंदी सहित्य सम्मेलन’ के 28वें अधिवेशन में विज्ञान परिषद के अध्यक्ष थे। ‘बनारस मैथमैटिकल सोसायटी’ के भी आप अध्यक्ष रहे थे। हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा 1931 ई. में ‘फोटोग्राफी’ ग्रंथ पर इनको ‘मंगलाप्रसाद पारितोषिक’ मिला था। सन 1952 से 1959 तक विज्ञान परिषद (प्रयाग) के उपसभापति और सन 1960 से मृत्युपर्यंत उसके सभापति रहे। हिंदी साहित्य सम्मेलन के परीक्षामंत्री भी कई वर्ष तक रहे। काशी में हिंदी सहित्य सम्मेलन के 28वें अधिवेशन में विज्ञान परिषद के अध्यक्ष थे। बनारस मैथमैटिकल सोसायटी के भी आप अध्यक्ष रहे। उन्होंने फलसंरक्षण (1937) उपयोगी नुस्खे (1939) तर्कीबें और हुनर (1939) लकड़ी पर पालिश (1940) घरेलू डाक्टर (1940) तैरना (1944) सरल विज्ञानसागर (1946) जैसी कई उपयोगी पुस्तकें लिखीं। उन्होंने ज्योतिष और खगोल शास्त्र पर भी कई पुस्तकें लिखीं। अपनी उपलब्धियों के लिए गोरख प्रसाद को कई सम्मान मिले। उन्हें 1989 (सन 1932-33 ई.) में काशी नागरी प्रचारिणी सभा से उनकी पुस्तक ‘सौर परिवार’ पर डॉ. छन्नूलाल पुरस्कार, ग्रीब्ज़ पदक तथा रेडिचे पदक मिले थे।
<><><>
अक्षय खन्ना
आज ही जन्मदिन है अक्षय खन्ना का। वे जाने माने हिन्दी फिल्म अभिनेता हैं। अक्षय खन्ना को अपने करियर में सबसे बड़ी पहचान फिल्म ‘बॉर्डर’ से मिली। मल्टीस्टारर इस फिल्म में अक्षय खन्ना की एक्टिंग ने अलग ही छाप छोड़ी. फिल्म के लिए उन्हें अवॉर्ड भी मिला। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे दमदार एक्टर में से एक अक्षय खन्ना ने अपनी एक्टिंग से हमेशा ही ऑडियंस और क्रिटिक्स को इंप्रेस किया है। अक्षय ने एक्टिंग से सबसे ज्यादा वाहवाही तब लूटी जब उन्होंने फिल्म ‘हमराज’ में विलेन का किरदार निभाया। इस फिल्म में लीड रोल निभा रहे बॉबी देओल से भी ज्यादा अक्षय खन्ना को पसंद किया गया और उनका नाम बड़े स्टार्स में आ गया।
<><><>
So with that it’s time to wind up this edition of Parikrama.Thank you so much for being with us. Till the next time this is …………………………………….; me ANUJA KUMAR signing off Bye, God Bless Namaskar.
अंतिम पृष्ठ
और श्रोताओं अब समय हो चला है आप से अनुमति लेने का। तो अनुमति दीजिए जागृति शर्मा और ANUJA KUMAR को परिक्रमा कार्यक्रम यहीं पर समाप्त करने की।
अगर आप इस कार्यक्रम को दोबारा सुनना चाहते हैं तो लॉगऑन करिए हमारी वेबसाइट www.news on air.com पर। साथ ही आप हमारी मोबाइल ऐप News On AIR पर भी हमारे कार्यक्रम 24 घंटे सुन सकते हैं। आप हमें अपनी प्रतिक्रियाएं nfu.nsd@nic.in पर दे सकते हैं।
नमस्कार
<><><>