Download
Mobile App

android apple
signal

March 26, 2024 4:23 PM

printer

मुख्‍य समाचार

  • विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने कहा – भारत राष्ट्रीय संप्रभुता बरकरार रखने के फिलीपींस के प्रयासों का समर्थन करता है।

     

  • श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने भारत के विकास कार्यों की सराहना की। कहा – श्रीलंका को डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों को अपनाने की जरूरत है।

  • दिल्ली आबकारी नीति मामले में भारत राष्‍ट्र समिति की नेता के. कविता को 9 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

     

  • न्यूजीलैंड ने अपनी संसद पर साइबर हमले का चीन पर आरोप लगाया।

     

  • भारत के रोहन बोपन्‍ना और ऑस्‍ट्रेलिया के मैथ्‍यू एब्डेन की जोडी मियामी मास्‍टर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंची।

——-

विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रमण्‍यम जयशंकर ने कहा है कि अपनी राष्‍ट्रीय सम्‍प्रभुता बरकरार रखने के फिलि‍पींस के प्रयासों का भारत समर्थन करता है। मनीला में आज फिलिपींस के विदेश मंत्री एनरिक मेनालो के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि प्रत्‍येक देश को अपनी राष्‍ट्रीय सम्‍प्रभुता बनाए रखने और उसे लागू करने का अधिकार है। विदेश मंत्री का यह बयान दक्षिण चीन सागर में चीन के साथ फिलिपींस के समुद्री विवाद के मद्देनजर आया है।

 डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि भारत आसियान देशों की केन्‍द्रीयता, सामन्‍जस्‍य और एकता का समर्थक है। उन्‍होंने यह भी कहा कि भारत को नियमों पर आधारित शासन के कड़ाई से पालन के कारण इस क्षेत्र में बेहतरीन प्रगति और समृद्धि पर भरोसा है। विदेश मंत्री ने कहा कि इस मामले में समुद्री संविधान के तौर पर मान्‍यता प्राप्‍त समुद्री कानूनो के संबंध में संयुक्‍त राष्‍ट्र की 1982 की घोषणा का विशेष महत्‍व है और सभी पक्षों को इसका पालन करना चाहिए।

डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि विश्‍व में आ रहे बदलावों को देखते हुए यह आवश्‍यक है कि भारत और फिलिपींस एक दूसरे के साथ अधिक नजदीक आकर सहयोग करें ताकि नई उभरती हुई विश्‍व व्‍यवस्‍था को आकार दिया जा सके।

——-

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिलविक्रमसिंघे ने कोलंबो में आयोजित, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत आने वाले वर्षों में विकास का केंद्र बनेगा और डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर-डीपीआई के क्षेत्र में भारत द्वारा किए गए विकास कार्य, श्रीलंका के लिए लाभदायक सिद्ध होंगे। उन्‍होंने कहा कि श्रीलंका को डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर में भारत की उपलब्धियों को अपनाने की जरूरत है।

श्री सिंघे ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए श्रीलंका को डीपीआई क्षेत्र में सहायता उपलब्‍ध करवाने के लिए भारत सबसे अच्‍छा देश है।

इस अवसर पर श्रीलंका में भारतीय उच्‍चायुक्‍त, संतोष झा ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में चल रही डिजीटल इंडिया पहल के महत्व पर भी जोर दिया।

——-

देश में सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्‍यों की 102 सीटों पर मतदान होगा। उत्‍तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर इस चरण में वोट डाले जाएंगे। लोकसभा की आठ सीटों में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा।

——-

बिहार में विपक्षी महागठबंधन में सीटों के बंटवारे के समझौते को लेकर अभी तक अंतिम स्थिति नहीं बनी है। इसके घटक दलों के नेता असहज महसूस कर रहे हैं। राज्‍य में लोकसभा के पहले चरण के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया में 48 घंटे से भी अब कम समय बचा है। लेकिन राष्‍ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और वाम दलों के नेता और कार्यकर्ता मिलकर चुनाव प्रचार करने के संबंध में अनिर्णय की स्थिति में हैं। राज्‍य में पहले चरण में औरंगाबाद, गया, जमुई और नवादा में मतदान होना है।

बिहार में सीटों के बंटवारे पर आधिकारिक रुप से फैसला नहीं होने से महागठबंधन में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। महागठबंधन में सहयोगी दलों के बिना सहमति के राष्ट्रीय जनता दल की ओर उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिह्व बांटे जाने से टकराव की स्थिति और बढ गयी है। इस बीच नवादा संसदीय क्षेत्र से राजद के प्रत्याशी श्रवण कुमार कुशवाहा ने कल अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इधर, राष्ट्रीय जनता दल ने पूर्व कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत को गया लोक सभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाते हुए चुनाव चिह्न आवंटित किया है। राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने 10 से अधिक प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये हैं। इसमें पहले चरण की जमुई सीट से अर्चना रविदास और औरंगाबाद सीट से अभय कुशवाहा के नाम भी शामिल है। इधर, पूर्णिया लोक सभा सीट को लेकर भी विवाद उत्पन्न हो गया है। इस सीट से राजद पूर्व मंत्री और जदयू छोड कर आयी बीमा भारती को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर रहा है। वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी पूर्णिया सीट से उम्मीदवार के रुप में अपनी दावेदारी पेश की है। धर्मेन्द्र कुमार राय आकाशवाणी समाचार, पटना

——-

असम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज डिब्रूगढ़ सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के दौरान एनडीए के कई वरिष्ठ नेता उनके साथ थे। लखीमपुर के सांसद प्रधान बरुआ ने भी इस सीट से दोबारा चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई ने आज जोरहाट लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया।

——-

 केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर में सभी 5 लोकसभा सीटों के लिए 5 चरणों में मतदान होगा। केन्‍द्र शासित प्रदेश में दो सीटें जम्‍मू संभाग में और तीन सीटें कश्‍मीर संभाग में है। केन्‍द्र शासित प्रदेश के कुल बीस जिलों में से आठ जिले जम्‍मू संभाग के जम्‍मू और उधमपुर लोकसभा में आते हैं। उधमपुर लोकसभा क्षेत्र में पांच जिले उधमपुर, कठुआ, डोडा, किश्‍तवाड और रामबन शामिल हैं।

उधमपुर संसदीय क्षेत्र की जनसंख्‍या 24 लाख से अधिक है और कुल 16 लाख 74 हजार दो सौ 77 मतदाता हैं, इनमें से आठ लाख 26 हजार दो सौ 18 पुरुष और आठ 48 हजार 59 महिलाएं हैं। यह भारत का एक मात्र निर्वाचन क्षेत्र है जहां बेहतरीन बुनियादी ढांचे के साथ तीन मेडीकल कॉलेज और एम्स भी है। इस निर्वाचन क्षेत्र ने न केवल देशभर में बल्कि दुनियाभर में वी-पर्पल रेगुलेशन के जन्‍म स्‍थान के रूप में अपना नाम बनाया है। नामांकन पत्र उम्‍मीदवारों या उनके प्रस्‍तावकों द्वारा 27 मार्च 2024 तक किसी भी दिन सार्वजनिक अवकाश को छोडकर सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक रिटर्निंग ऑफिसर या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में दाखिल किए जा सकते हैं। हालांकि अभी तक उधमपुर लोकसभा सिट से पांच उम्‍मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। जिनमें भारतीय जनता पार्टी से डा. जितेंद्र सिंह और प्रेम नाथ बहुजन समाज पार्टी से अमित कुमार और तिलकराज और स्‍वतंत्र उम्‍मीदवार के रूप में स्‍वर्णवीर सिंह जोरांग शामिल हैं। डेमोक्रेटीक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी डीपीएपी ने उधमपुर सीट से अपने उम्‍मीदवार के रूप में पूर्व मंत्री जीएम सगुढी के नाम की घोषणा की है। कांग्रेस ने इस सीट के लिए पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह को अपना उम्‍मीदवार बनाया है। आकाशवाणी समाचार के लिए जम्‍मू से मै गुलशन रैना।

——-

भारतीय जनता पार्टी ने सिक्किम में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए नौ उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची आज जारी की। पेमा वांगज़ल रिनिज़िंग गंगटोक से पार्टी की उम्मीदवार होंगे और अरुणा मुंगेर नामची-सिंघीथांग सीट से चुनाव लड़ेंगी।

भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में विधानसभा उपचुनावों के लिए 14 उम्मीदवारों की भी घोषणा की। गुजरात में विजापुर से चतुरसिंह चावड़ा और पोरबंदर से अर्जुन मो़डवाडिया को मैदान में उतारा है। हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति से रवि ठाकुर, जबकि राजिंदर राणा सुजानपुर से चुनाव लड़ेंगे। कर्नाटक के शोरपुर से नरसिम्हनायक (राजुगौड़ा) पार्टी के उम्मीदवार होंगे। और पश्चिम बंगाल के भागवानगोला से भास्कर सरकार और सजल घोष बारानगर से उम्मीदवार होंगे।

——-

पंजाब में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड ने बताया कि पंजाब में भाजपा लोकसभा चुनाव अकेले लडेगी। सोशल मीडिया पर एक विडियो संदेश के माध्यम से श्री जाखड़ ने बताया कि यह निर्णय पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श करने के बाद लिया गया है।

——-

चुनाव आयोग सी-विजिल ऐप के जरिए चुनाव प्रक्रिया पर पैनी नजर रख रहा है। यह ऐप आदर्श आचार संहिता के उल्लंघनों की रिकॉर्डिंग, रिपोर्टिंग और समाधान के लिए है।

लोकसभा चुनावों में स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष मतदान सुनिश्चित करने में सी-विजिल ऐप महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस मोबाईल ऐप के माध्‍यम से कोई भी व्‍यक्ति आदर्श आचार संहिता के किसी भी उल्‍लंघन जैसे धनराशि या शराब बांटने संबंधी सूचना मिनटों में कर सकता है। मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार ने बताया कि यह सी-विजिल ऐप नागरिकों को आदर्श आचार संहिता के उल्‍लंघन की रिपोर्ट करने का अधिकार देता है और सौ मिनट के अंदर कार्यवाही का आश्‍वासन भी देता है।

यह सी-विजिल ऐप सतर्क नागरिकों को सीधे जिला नियंत्रण कक्ष, रिटर्निंग अधिकारी और फ्लाइंग स्‍क्‍वाड टीम से जोडता है। इस ऐप का उपयोग करके, कोई भी नागरिक राजनीतिक कदाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट चुनाव आयोग को कर सकता है और इसके लिये उन्‍हें रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय जाने की आवश्‍यकता नहीं है। इसके अलावा इस ऐप के माध्‍यम से आम नागरिक अपनी शिकायत पर हुई कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं। दीपेन्‍द्र कुमार, आकाशवाणी समाचार, दिल्‍ली।

——-

राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने अभिनेत्री कंगना रनौत पर कथित आपत्तिजनक टिप्‍पणियों के मामले में निर्वाचन आयोग से कांग्रेस प्रवक्‍ता सुप्रिया श्रीनेत और पार्टी के नेता एच एस अहीर के विरूद्ध कडी कार्रवाई करने की अपील की है। महिला आयोग की अध्‍यक्ष रेखा शर्मा ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा है कि उन्होंने इस सिलसिले में निर्वाचन आयुक्‍त को पत्र लिखा है। यह भी कहा गया है कि राष्‍ट्रीय महिला आयोग उन दोनों नेताओं के अभद्र आचरण से स्‍तब्‍ध है जिन्‍होंने सोशल मीडिया पर कंगना रनौत के बारे में भद्दी और अपमानजनक टिप्‍पणियां की।

 इस बीच, विवाद खडा होने पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने स्‍पष्टीकरण जारी करके कहा कि उनके फेसबुक और इंस्‍टाग्राम खातों तक बहुत से लोगों की पहुंच है। उन्‍होंने उक्‍त सोशल मीडिया पोस्‍ट हटा देने की जानकारी दी जिसको लेकर विवाद है।

——-

भारत राष्‍ट्र समिति-बीआरएस नेता, के. कविता को दिल्‍ली आबकारी नीति घोटाले से जुडे मनीलॉर्डिंग मामले में 9 अप्रैल तक न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया है। के. कविता को 15 मार्च को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था। आज प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत की अवधि समाप्‍त होने के बाद उन्‍हें दिल्‍ली की राउज एवेन्‍यू अदालत में पेश किया गया जहां उन्‍हें अतिरिक्‍त 15 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया।

——-

उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनके इस्तीफे की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज दिल्ली में प्रदर्शन किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आईटीओ से दिल्ली सचिवालय तक मार्च निकाला।

 इस बीच, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी दिल्ली में श्री केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

——-

न्‍यूजीलैंड सरकार ने कहा है कि उसने 2021 में देश की संसद में हुए साइबर हमले में संलिप्‍तता के मामले पर चीन की सरकार को अपनी चिंता से अवगत करा दिया है। इस मामले का खुलासा न्‍यूजीलैंड की खुफिया सेवाओं ने किया था। जानकारी के अनुसार संदिग्‍ध साइबर गतिविधियों के जरिए न्‍यूजीलैंड की संसदीय व्‍यवस्‍था को निशाना बनाया गया था। ब्रिटेन और अमरीका ने चीन पर इसका आरोप लगाया था। न्‍यूजीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया ने इस व्‍यापक गतिविधि की निन्‍दा की थी। न्‍यूजीलैंड के विदेश मंत्री विन्‍सटन पीटर्स ने कहा है कि इस तरह की विदेश दखलंदाजी स्‍वीकार्य नहीं है। और उन्‍होंने चीन से भविष्‍य में इस तरह की गितिविधियों से दूर रहने की अपील की है।

——-

भारत के रोहन बोपन्‍ना और ऑस्‍ट्रेलिया के मैथ्‍यू एब्डेन की जोडी मियामी मास्‍टर्स टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष डबल्‍स के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। इस जोडी ने मोनेको के ह्यूगो नायस और पॉलैण्‍ड के जेन जेलेंस्‍की की जोडी को 7-5, 7-6 से पराजित किया। क्‍वाटर फाइनल में कल रोहन बोपन्‍ना और मैथ्‍यू एब्‍डेन की जोडी का सामना हॉलैण्‍ड के सेम वर्बिक और ऑस्‍ट्रेलिया के जॉन पेट्रिक की जोडी से होगा।

——-

एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग जलवायु केन्‍द्र के पूर्वानुमान के अनुसार भारत में मॉनसून जुलाई से सितंबर के बीच चरम पर होगा जिससे भारत में औसत से अधिक वर्षा होने की संभावना है। इसमें अप्रैल से जून और जुलाई से सितंबर के लिए दो अलग-अलग आकलन किये गये हैं। इससे पहले मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्‍युंजय महापात्रा ने कहा था कि अल नीनो के कारण इस वर्ष भीषण गर्मी का सामना करना पड सकता है। हालांकि गर्मी के बाद अल नीनो निष्क्रिय होने की संभावना है। वहीं ला नीना के कारण भारत में मानसून के उत्तरार्द्ध में अच्‍छी वर्षा हो सकती है।

——-

अंत में मुख्‍य समाचार एक बार फिर

  • विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने कहा – भारत अपनी राष्ट्रीय संप्रभुता बरकरार रखने के फिलीपींस के प्रयासों का समर्थन करता है।
  • श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने भारत के विकास कार्यों की सराहना की। कहा – श्रीलंका को डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों को अपनाने की जरूरत है।
  • दिल्ली आबकारी नीति मामले में भारत राष्‍ट्र समिति की नेता के. कविता को 9 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
  • न्यूजीलैंड ने अपनी संसद पर साइबर हमले का चीन पर आरोप लगाया।
  • भारत के रोहन बोपन्‍ना और ऑस्‍ट्रेलिया के मैथ्‍यू एब्डेन की जोडी मियामी मास्‍टर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंची।

——-