मुख्य समाचार
- संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी।
- गृहमंत्री अमित शाह ने नए आपराधिक कानूनों के तहत शीघ्र सुनवाई और न्याय की गारंटी का आश्वासन दिया।
- राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने पुन:परीक्षा के बाद एक हजार पांच सौ 63 परीक्षार्थियों के संशोधित परिणाम घोषित किये।
- विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप आज से लंदन में शुरू हो रही है। और
- चेन्नई में महिला क्रिकेट में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टैस्ट मैच जारी।
——
संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है।
भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने चर्चा में भागीदारी करते हुए पिछले दस वर्षो में सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में की गई पहलों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में वृद्धि और लोगों के कल्याण के लिए प्रधानतंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने कई कदम उठाये हैं।
देश का ये चुनाव पिछले दस वर्षों के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के महानुष्ठान पर मोहर है। ये जनादेश मोदी जी के नेतृत्व में तीसरे कार्यकाल में भारत को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए है। देश के गरीब का पेट खाली नहीं रहना चाहिए। उसके लिए अन्न की व्यवस्था करनी है, जो प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना लेकर आएं और 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज दिया।
अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए की गई पहलों को लेकर श्री ठाकुर ने कहा कि पिछले दस वर्षों में बैंक की पूंजी कई गुना बढ़ी है तथा गैर निष्पादित सम्पत्तियों में कमी आई है।
भाजपा की सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि किसानों के कल्याण और महिला सशक्तिकरण सरकार की प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत अब तक किसानों को तीन लाख करोड़ रूपये से अधिक वितरित किये गये हैं। चर्चा अभी जारी है।
इससे पहले सदन की कार्यवाही जब शुरू हुई, तो विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नीट परीक्षा में हुई कथित अनियमितताओं के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि देश की संसद से विद्यार्थियों को एक संदेश दिया जाना चाहिए कि नीट मुद्दा संसद के लिए महत्वपूर्ण है।
पार्लियामेंट से देश को मैसेज जाता है और हम स्टूडेंट्स को मैसेज देना चाहते है कि जो नीट का इशु है वो पार्लियामेंट के लिए जरूरी है। इसलिए मैसेज देने के लिए हम चाहते थे एक दिन, पार्लियामेंट चर्चा करें।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि संसद की कार्यवाही नियमों और परम्पराओं पर आधारित होती है। उन्होंने विपक्ष को कहा कि कोई भी चर्चा राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के बाद ही की जानी चाहिए।
ये पूरा सदन इस बात से अवगत है कि इस संसद की कार्यवाही कुछ रूल्स और प्रोसिजर के आधार पर चलती है। मैं अपने सभी सम्मानित विपक्ष के सदस्यों से भी आग्रह करना चाहता हूं आप जिस विषय पर चर्चा करना चाहते हैं, आप चर्चा करें, लेकिन एक बार राष्ट्रपति से संबंधित धन्यवाद प्रस्ताव है उसको संसद में पारित करने के बाद ही करें। ये मेरा सभी से विनम्र अनुरोध है।
राज्यसभा में आज सुबह जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तो सभापति जगदीप धनखड ने विपक्षी सदस्यों द्वारा दिये गये स्थगन नोटिस को खारिज कर दिया। बाद में सदन ने संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू की। चर्चा में भागीदारी करते हुए विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अभिभाषण एक दृष्टि वक्तव्य होना चाहिए कि कैसे चुनौतियों से निपटा जाए। अभिभाषण में इस तरह के बिन्दुओं और दिशाओं का अभाव था।
इस साल राष्ट्रपति जी का दूसरा अभिभाषण 18वीं लोकसभा के गठन के बाद हुआ। हमें भरोसा था कि राष्ट्रपति जी संविधान और लोकतंत्र की चुनौतियों पर बातें जरूर रखेंगी। सबसे कमजोर तबको के लिए कुछ और संदेश देंगी। लेकिन हमें घोर निराशा हुई कि इसमें गरीबों के लिए, दलितों के लिए, पिछड़ों के लिए, अल्पसंख्यकों के लिए कुछ भी नहीं है।
श्री खरगे ने पेपर लीक, ट्रेन दुर्घटना, जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले और अन्य मुद्दों को भी उठाया। उन्होंने महात्मा गांधी, डॉ0 भीमराव आम्बेडकर और छत्रपति शिवाजी की प्रतिमाओं को संसद भवन परिसर में एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थापित करने पर प्रश्न उठाया।
सभापति ने श्री खरगे की टिप्पणी को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि सिर्फ आलोचना करने के लिए आलोचना करना उचित नहीं है। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने भी मुद्दे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सभी प्रतिमाओं को एक ऐसी जगह पर स्थापित किया गया है, जहां लोग अच्छी तरह से देख सकेंगे और श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे। श्री खरगे ने रेलवे में खाली पदों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि तीन लाख पद खाली हैं, जिन्हें भरा जाना चाहिए। इसके जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पिछले दस वर्षों में रेलवे में पांच लाख से अधिक लोगों को नौकरी मिली है, जो पूर्व की यूपीए सरकार की तुलना में बहुत अधिक है।
इससे पहले दोनों सदनों ने टी ट्वेंटी विश्व कप जीतने के लिए भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम को बधाई दी।
——
इससे पहले विपक्षी इंडिया गठबंधन ने सरकारी एजेंसी – प्रवर्तन निदेशालय और केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए आज संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। विपक्ष के नेता राहुल गांधी और विपक्षी दलों के अन्य वरिष्ठ नेता भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
——
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि आज से लागू हुए तीन आपराधिक कानूनों से देश में सबसे आधुनिक न्याय प्रणाली स्थापित होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकाचार में अंतर्निहित ये नई व्यवस्था अब पूरी तरह से स्वदेशी है।
आजादी के 77 साल बाद हमारे क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम पूर्णता स्वदेशी हो रही है और भारतीय एथोस के आधार पर ये चलेगी। ये कानून जब आज से हर थाने में अपना काम करना चालू करेंगे। तब दंड की जगह न्याय मिलेगा। देरी की जगह ईवी ट्रॉयल और स्पीडी जस्टिस मिलेगा और पहले से ही पुलिस के अधिकारों की रक्षा की गई थी। अब पीडि़तों के अधिकारों की रक्षा और जो कम्प्लेनर है उसके भी अधिकारों की रक्षा करने का काम होगा।
श्री शाह ने कानूनों के बारे में नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि नए कानून त्वरित न्याय और पीड़ितों के अधिकार सुनिश्चित करेंगे।
सबसे पहली प्रॉयोरिटी महिलाओं और बच्चों के अपराध को दी गई है, जिसमें 35 धाराएं और 13 प्रावधान हैं, जिसमें गैंग रेप के लिए अब 20 साल की सजा या तो कारावास–आजीवन कारावास, नाबालिंग के साथ बलात्कार में मौत की सजा, झूठा वादा पहचान छिपाकर शोषण करने वालों के लिए भी अलग से अपराध बनाया गया है। पहले सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट से चलता था। पीडि़ता का बयान उसके घर पर या अधिकारियों की उपस्थिति में और अपने परिजनों की उपस्थिति में भी मिलने का प्रावधान किया है।
गृह मंत्री ने कहा कि सरकार ने देश विरोधी गतिविधियों के खिलाफ राजद्रोह कानून को खत्म कर नए प्रावधान लागू किए हैं।
——
तीन नये कानून- भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, और भारतीय साक्ष्य अधिनियम आज से लागू हो गये हैं। ये नये कानून जांच, सुनवाई और अदालती प्रक्रियाओं में प्रौद्योगिकी के उपयोग पर बल देते हैं। इसे देखते हुए राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने मौजूदा अपराध और अपराध ट्रेकिंग नेटवर्क और प्रणालियों में 23 संशोधन किये हैं।
——
थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय समर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और कर्तव्य के दौरान प्राण न्यौछावर करने वाले बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि दी। मीडिया से बात करते हुए जनरल द्विवेदी ने कहा कि भारतीय सेना का नेतृत्व करने का अवसर मिलना उनके लिए बहुत गर्व और सम्मान का क्षण है। उन्होंने सेना के आधुनिकीकरण का आह्वान किया और कहा कि सेना आत्मनिर्भरता के लिए स्वदेशी पहल, प्रणालियों और उपकरणों को प्रोत्साहित करेगी। जनरल द्विवेदी ने नागरिकों को यह भी आश्वासन दिया कि भारतीय सेना सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार और सक्षम है।
भारतीय सेना की गौरवशाली परम्परा, हमारे सैनिकों के बलिदान और योगदान की बुनियाद पर आधारित इस अवसर पर उन वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित हूं, जिनके कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहूति दी। मेरा प्रयास रहेगा कि भारतीय थल सेना, नौसेना और वायु सेना तथा अन्य स्टेक होल्डर्स के सम्पूर्ण समन्वय से यानी सेनल्टी के साथ वनफ्लिक के फुल स्पेक्ट्रम में ऑपरेशन के लिए सदैव तत्पर रहें। इससे भारत के राष्ट्रहितों को सुरक्षित किया जा सकेगा। सेना के सभी रैंक और डिफेंस सिविलियन्स के हितों और कल्याण का ध्यान रखना मेरी प्राथमिकता रहेगी।
——
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल से वीभत्स वीडियो सामने आया है, जो कट्टरता को याद दिलाता है। सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री नड्डा ने कहा कि इसको टीएमसी कैडर और विधायक उचित ठहराने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चाहे संदेशखाली हो या उत्तर दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है।
——
भारतीय जनता पार्टी ने आज पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की निंदा करते हुए कहा कि राज्य में असामाजिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी संविधान और इसके मूल्यों में विश्वास नहीं करती हैं।
——
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी – एनटीए ने पुन: परीक्षा के बाद आज एक हजार 563 परीक्षार्थियों के संशोधित परिणाम घोषित कर दिए। नए नतीजों के बाद एनटीए ने सभी परीक्षार्थियों की रैंक भी संशोधित की है। एक रिपोर्ट–
एनटीए ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सभी परीक्षार्थियों के संशोधित स्कोर कार्ड उनकी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इसमें कहा गया है कि पात्र एक हजार 563 परीक्षार्थियों में से 813 परीक्षार्थियों ने दोबारा परीक्षा दी। परीक्षार्थी exams.nta.ac.in/NEET पर लॉगइन करके संशोधित स्कोर कार्ड देख सकते हैं। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एक हजार 563 परीक्षार्थियों की दोबारा परीक्षा लेने का निर्देश दिए जाने के बाद पिछले महीने की 23 तारीख को दोबारा परीक्षा आयोजित की गई थी। इन परीक्षार्थियों को मूल परीक्षा में अनुग्रह या प्रतिपूरक अंक दिए गए थे। इन्हें विकल्प दिया गया था कि वे या तो दोबारा परीक्षा में शामिल हों या अनुग्रह अंक के बिना अपने मूल अंकों को रखें। आदर्श की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से सकलेन अख़तर।
——
मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के दौरान मूसलाधार बारिश के कारण पश्चिमोत्तर, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। आकाशवाणी से बात करते हुए मौसम विभाग की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने कहा कि मानसून जल्द ही पूरे देश में फैल जाएगा और आने वाले चार-पांच दिनों में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में फैल जाएगा।
आज जो हमने ऑरेंज अलर्ट के साथ हैवी टू हैवी रेनफॉल पर वार्निंग दी है। पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और बाकी सभी नॉर्थ के राज्यों में कल और परसों, ये जो वार्निंग है ये जारी रहेगी। साथ ही साथ अगर भारी वर्षा का बात करते हैं तो नॉर्थ ईस्ट इंडिया में अगले चार से पांच दिन तक एक्सट्रीमली हैवी रेनफॉल होने की पॉसिबिलिटी रहेगी।
——
तेल विपणन कंपनियों ने वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेण्डर की कीमत में तीस रूपये की कटौती की है। 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक सिलेण्डर का मूल्य परिवर्तन आज से प्रभावी होगा। मूल्य में कमी के कारण दिल्ली में इस सिलेण्डर का खुदरा बिक्री मूल्य अब एक हजार छह सौ छियालिस रूपये होगा।
——
विम्बलडन टेनिस प्रतियोगिता आज से लंदन में शुरू हो रही है। पहले दिन मौजूदा चैंपियन स्पेन के कार्लोस अल्कराज का मुकाबला एस्टोनिया के मार्क लाजेल से होगा। भारत के सुमित नागल इस वर्ष अपने विम्बलडन अभियान की शुरूआत कर रहे हैं।
पुरूष डबल्स में भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मेथ्यू एब्डन की जोड़ी का मुकाबला फ्रांस के एड्रियन मनारिनो और जियोवानि से होगा।
——
महिला क्रिकेट में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चेन्नई के एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में पहला टैस्ट मैच जारी है। ताजा समाचार मिलने तक दूसरी पारी के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका ने आठ विकेट पर 336 रन बना लिये थे।
——
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक में आज रात “सबके लिए घर के सपने को साकार करती प्रधानमंत्री आवास योजना” पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। ग्रामीण विकास मंत्रालय में उप महानिदेशक गया प्रसाद तथा आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव कुलदीप नारायण चर्चा में भाग लेंगे।
——
और अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर:
- संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी।
- गृहमंत्री अमित शाह ने नए आपराधिक कानूनों के तहत शीघ्र सुनवाई और न्याय की गारंटी का आश्वासन दिया।
- राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने पुन:परीक्षा के बाद एक हजार पांच सौ 63 परीक्षार्थियों के संशोधित परिणाम घोषित किये।
- विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप आज से लंदन में शुरू हो रही है। और
- चेन्नई में महिला क्रिकेट में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टैस्ट मैच जारी।
——