Download
Mobile App

android apple
signal

March 13, 2024 2:00 PM

printer

मुख्य समाचार:- 

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा- रक्षा क्षेत्र में आत्‍मनिर्भर भारत, सेना के आत्‍मविश्‍वास की गारंटी है। श्री मोदी ने राजस्‍थान के पोखरण में तीनों सेनाओं के संयुक्‍त अभ्‍यास भारत शक्ति का अवलोकन किया।
  • गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- नागरिकता संशोधन अधिनियम में किसी की नागरिकता छीनी नहीं जायेगी।
  • भाजपा नेता नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के नये मुख्‍यमंत्री की शपथ ली।
  • कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 43 उम्‍मीदवारों की दूसरी सूची जारी की।
  • और ऑल इंग्‍लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पी वी सिंधू महिला सिंगल्‍स प्री-र्क्‍वाटर फाइनल में।

********

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि रक्षा क्षेत्र में आत्‍मनिर्भर भारत, सेना के आत्‍मविश्‍वास की गारंटी है। श्री मोदी ने कहा है कि आत्मनिर्भर भारत के बिना विकसित भारत की कल्पना संभव नहीं है। प्रधानमंत्री राजस्थान के पोखरण में तीनों सेनाओं के ‘भारत शक्ति’ अभ्यास के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

भारत को विकसित होना है तो हमें दूसरों पर अपनी निर्भरता को कम करना ही होगा और इसलिए आज भारत खाने के तेल से लेकर आधुनिक लड़ाकू विमान तक हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर बल दे रहा है। आज का आयोजन इसी संकल्प का हिस्सा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि तीनों सेनाओं के योद्धा भारत में बने आधुनिक उपकरणों और हथियारों का उपयोग कर रहे हैं जिससे देश की ताकत का पता चलता है।

मेक-इन-इण्डिया की सफलता हमारे सामने हमारी तोपों, टैंको, लड़ाकू जहाजों, हेलीकॉप्टर, मिसाइल सिस्टम ये जो गर्जना आप देख रहे हैं, यही तो भारत शक्ति है। हथियार और गोला बारूद, संचार उपकरण, साइबर और स्‍पेस तक हम मेड-इन-इंडिया की उड़ान अनुभव कर रहे हैं यही तो भारत शक्ति है।

श्री मोदी ने कहा कि पिछले दस वर्ष में केंद्र सरकार ने देश को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं।

10 वर्ष में लगभग 6 लाख करोड रुपए के रक्षा उपकरण स्वदेशी कंपनियों से खरीदे गए हैं।  इन 10 वर्षों में देश का रक्षा उत्पादन 2 गुना से भी ज्यादा एक लाख करोड रुपए से अधिक हो चुका है और इसमें हमारे नौजवान अहम भूमिका निभा रहे हैं। पिछले दस वर्षों में 150 से ज्यादा नए डिफेंस स्टार्टअप शुरू हुए हैं। इनको हमारी सेनाओं ने 1800 करोड रुपए का ऑर्डर देने का निर्णय लिया।

********

हमारे संवाददाता ने बताया कि भारत शक्ति अभ्‍यास के दौरान करीब पचास मिनट तक अत्‍याधुनिक स्‍वदेशी हथियारों, प्रौद्योगिकी और उपकरणों का इस्‍तेमाल किया गया।

इस युद्ध अभ्यास में तकनीक और उपकरणों के उपयोग में तीनों सेनाओं के बीच आपसी सामंजस्य की झलक देखने को मिली। युद्धाभ्यास के दौरान स्वदेशी विमान तेजस के अलावा हेलीकॉप्टर ध्रुव, रुद्र और चेतक ने अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया। दुश्मन के ठिकानों को नष्ट करने के लिए A9 बज्र टैंक, धनुष और सारंग तोप आकाश और विनाका मिसाइल सिस्टम का भी उपयोग किया गया। अभ्यास के दौरान मानव रहित अत्‍याधुनिक उपकरण ड्रोन और रोबोट का भी प्रदर्शन किया गया। जीतेंद्र द्विवेदी आकाशवाणी समाचार जयपुर।

********

इससे पहले प्रधानमंत्री ने गुजरात के अहमदाबाद में 85 हजार करोड रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया। श्री मोदी ने दस नई वंदे भारत रेलगाडियों को भी रवाना किया। उन्‍होंने अहमदाबाद-जामनगर वन्‍दे भारत ट्रेन सहित चार वर्तमान वन्‍दे भारत रेलगाडियों को द्वारका तक बढाने की भी शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय रेलवे का विकास एनडीए सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है। 

अब रेलवे का विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। हमने 10 वर्षों में औसत रेल बजट को 2014 से पहले की तुलना में छह गुना ज्यादा बढाया है। देश को यह गारंटी दे रहा हूं अगले 5 साल में भारतीय रेल का ऐसा कायाकल्‍प होते देखेंगे जिसकी उन्‍होंने कल्‍पना भी नहीं की होगी। देश का नौजवान तय करेगा उसको कैसा देश चाहिए कैसी रेल चाहिए यह 10 साल का काम अभी तो ट्रेलर है।

श्री मोदी ने पुनर्विकसित कोचराब आश्रम का भी उदघाटन किया। उन्‍होंने गांधी आश्रम स्‍मारक के मास्‍टर प्‍लान की भी शुरूआत की।

********

गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कहा है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम – सीएए पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान करेगा और इससे किसी की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी। श्री शाह ने हैदराबाद में पार्टी के एक कार्यक्रमों में यह बात कही।

सीएए से किसी भी देश की नागरिक की नागरिकता जानी नहीं है। सीएए नागरिकता देने का कानून है, नागरिकता लेने का कानून नहीं है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि सीएए के कानून के अन्‍दर किसी की नागरिकता लेने का कोई प्रावधान नहीं है। हमारे शरणार्थियों को नागरिकता देने का प्रावधान है।   

श्री शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति के कारण हमेशा सीएए का विरोध किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदू, बौद्ध, जैन, सिख और अन्य समुदायों के लोगों को नागरिकता प्रदान कर उनका सम्मान किया है।

********

सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 के अन्‍तर्गत भारतीय नागरिकता के लिए पात्र व्यक्तियों के लिए नया पोर्टल लॉन्च किया है। लोग Indiancitizenshiponline.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। गृह मंत्रालय मोबाइल ऐप के माध्यम से आवेदन की सुविधा के लिए एक मोबाइल ऐप ‘सीएए-2019’ भी लॉन्च करने जा रहा है। कल, नागरिकता (संशोधन) अधिनियम को अधिसूचित किया गया था।

********

सडक, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अरूणाचल प्रदेश में राष्‍ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए छह हजार छह सौ 21 करोड रूपये से अधिक की राशि की स्‍वीकृति दी है। इसके अन्‍तर्गत राज्‍य में दो सौ 65 किलोमीटर से अधिक लम्‍बी सडकों का निर्माण किया जाएगा। श्री गडकरी ने कहा कि राजमार्ग के विकास से सीमावर्ती इलाकों से संपर्क बढेगा और क्षेत्र में सामाजिक – आर्थिक वृद्धि होगी। अरूणाचल प्रदेश में सीमावर्ती राजमार्ग के निर्माण से पलायन की गतिविधियां कम हो सकेंगी।

********

हरियाणा में भाजपा राज्‍य अध्‍यक्ष और कुरूक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी ने आज मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। राज्‍यपाल बंडारू दत्‍तात्रेय और निवर्तमान मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल सहित अनेक गणमान्‍य व्‍यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे। एक रिपोर्ट–

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालती है। उन्होंने अपने मंत्रिमंडल में फिलहाल पांच विधायकों बनवारी लाल, जयप्रकाश दलाल, गुलशन शर्मा, कंवरपाल और रंजीत सिंह को शामिल किया है। जिनमें से चार विधायक भारतीय जनता पार्टी के और एक विधायक निर्दलीय है। कुरूक्षेत्र से सांसद श्री सैनी को आज ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल के इस्‍तीफे के बाद विधायक मंडल का नेता चुना गया था। भारतीय जनता पार्टी ने की स्थिति मुख्यमंत्री मनोहर लाल की स्थिति के बाद विधायक मंडल का नेता चुना गया था भारतीय जनता पार्टी ने नब्‍बे सदस्‍यीय विधानसभा में 45 से अधिक विधायकों का समर्थन होने का दावा किया है। सदन में भारतीय जनता पार्टी के 41 विधायक हैं और 6 निर्दलीय विधायकों का समर्थन त्रिपाठी को हासिल है। अश्‍वनी कुमार शर्मा, आकाशवाणी समाचार, चण्‍डीगढ। 

********

स्टेट बैंक ने चुनावी बांड का सम्‍पूर्ण डेटा आज निर्वाचन आयोग को सौंप दिया। आयोग ने कहा है कि सर्वोच्‍च न्‍यायालय के निर्देश पर स्‍टेट बैंक ने यह डेटा दिया है। कल न्‍यायालय ने स्‍टेट बैंक के और समय देने के अनुरोध को खारिज कर दिया था। न्‍यायालय ने स्‍टेट बैंक को आज तक निर्वाचन आयोग को यह डेटा सौंपने का निर्देश दिया था। न्‍यायालय ने आयोग को इस विवरण को शुक्रवार शाम 5 बजे तक वेबसाइट पर प्रकाशित करने का निर्देश दिया है। सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने 15 फरवरी को चुनावी बांड योजना को रद्द कर दिया था।

********

कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए आज 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। नई दिल्ली में पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने बताया कि गौरव गोगोई असम में जोरहाट से, कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ छिंदवाड़ा से, अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत जालौर से उम्‍मीदवार होंगे।

********

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। यह कार्यक्रम मॉरीशस के चैंप डे मार्स में आयोजित किया गया था। ब्‍यौरा हमारे संवाददाता से–

मॉरीशस ने आज भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की गरिमामयी उपस्थिति में अपना राष्ट्रीय दिवस समारोह मनाया। राष्ट्रीय दिवस समारोह के मुख्य आकर्षण में सैनिक कौशल और मॉरीशस की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाली झांकियां शामिल थीं। समारोह के दौरान फ्लाईपास में भारतीय नौसेना के हेलीकॉप्टर की भागीदारी भी देखी गई जो भारत और मॉरीशस बीच मजबूत संबंधों का प्रतीक है। भारतीय नौसेना की एक टुकड़ी ने दोनों देशों के बीच घनिष्ठ मित्रता और सहयोग को रेखांकित करते हुए परेड के दौरान अपने मॉरीशस समकक्षों के साथ मार्च किया। मॉरीशस से आकाशवाणी समाचार के लिए भूपेंद्र सिंह।

********

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्‍यातिरादित्‍य सिंधिया ने गोवा के मनोहर अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे और लक्षद्वीप के अगाती द्वीप के बीच फ्लाइ-91 नामक नई क्षेत्रीय एअरलाइन का शुभारंभ किया। श्री सिंधिया ने टीअर-2 और टीअर-3 शहरों को उडान योजना के अन्‍तर्गत लाने की केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता पर बल दिया।

********

संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आज नई दिल्ली में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की नई वेबसाइट की शुरूआत की। इस अवसर पर 14 ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण के लिए सात निजी संस्थाओं और पुरातत्‍व सर्वेक्षण के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए गए। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास को केवल एक विभाग द्वारा संरक्षित नहीं किया जा सकता, इसमें पूरे समाज का योगदान आवश्यक है।

********

विज्ञान और तकनीकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज नई दिल्ली में विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए एकल फैलोशिप पोर्टल की शुरुआत की। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि इससे फैलोशिप आवेदन की प्रक्रिया आसान होगी। उन्‍होंने कहा कि इस पोर्टल पर सरकार के सभी विभागों की डॉक्‍टरेट और पोस्‍ट डॉक्‍टरेट फैलोशिप के बारे में सभी जानकारी उपलब्‍ध रहेगी।

********

वायु सेना का एक तेजस विमान आज जैसलमेर में प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

********

पीवी सिंधू ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला सिंगल्‍स प्री क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। पहले दौर में सिंधू का मुकाबला जर्मनी की यिवोनी ली से था लेकिन उनके हटने के बाद सिंधू ने अगले दौर में जगह बनाई।

********

महिला प्रीमियर क्रिकेट लीग में आज मुंबई इंडियस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला जा रहा है। ताजा समाचार मिलने तक मुंबई इंडियंस ने 18 ओवर में 9 विकेट पर 106 रन बना लिए।

********

चौबीस भाषाओं के प्रतिष्ठित लेखकों को आज नई दिल्ली में वर्ष 2023 के साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि प्रख्यात उड़िया लेखिका प्रतिभा राय ने इस अवसर पर लेखकों और उनकी साहित्यिक क्षमता की सराहना की। उन्होंने भाषा की एकजुट ताकत पर जोर दिया और मातृभाषाओं के निरन्‍तर क्षरण पर चिंता व्यक्त की।

********

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा- रक्षा क्षेत्र में आत्‍मनिर्भर भारत, सेना के आत्‍मविश्‍वास की गारंटी है। श्री मोदी ने राजस्‍थान के पोखरण में तीनों सेनाओं के संयुक्‍त अभ्‍यास भारत शक्ति का अवलोकन किया।
  • गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- नागरिकता संशोधन अधिनियम में किसी की नागरिकता छीनी नहीं जायेगी।
  • भाजपा नेता नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के नये मुख्‍यमंत्री की शपथ ली।
  • कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 43 उम्‍मीदवारों की दूसरी सूची जारी की।
  • और ऑल इंग्‍लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पी वी सिंधू सिंगल्‍स प्री-र्क्‍वाटर फाइनल में।

********