Download
Mobile App

android apple
signal

June 6, 2024 12:23 PM

printer

Aaj Savere

HELLO RAVI and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring you, our ever exciting, daily news magazine programme, Aaj Savere wherein over the next half an hour we will bring you the latest in National and international News, Metro City Updates, as well as some historical -information related to this day, that is 06th of June. So, let’s begin with the headlines first.

<><><>

NDA leaders yesterday unanimously elected Prime Minister Narendra Modi as their leader. During the meeting of NDA leaders in New Delhi, a resolution was passed mentioning that India has witnessed all round development in every field in the last ten years during the NDA government under the leadership of Mr. Modi. The resolution also states that the people of the country have elected a strong leadership with an absolute majority for the third consecutive time after six decades.

Prime Minister Narendra Modi said, this is a historic mandate for the third consecutive government.

During the meeting, it was unanimously decided that NDA government will continue to work towards all round development of the country. NDA parters said that Mr.Modi has a clear vision for Viksit Bharat. The leaders also lauded Prime Minister’s role in enhancing India’s pride in the world. They also lauded his effort towards poverty eradication.

<><><>

लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने के लिए विश्‍वभर के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी को बधाई दी है। अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस ऐतिहासिक चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए और लगभग 65 करोड मतदाताओं को उनकी जीत पर बधाई दी। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री बाइडेन ने कहा कि दोनों देशों का भविष्य एक दूसरे से जुडा है। अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी अपने पोस्‍ट में प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए कहा कि अमरीका भारत सरकार के साथ साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर है और अनुमानित 65 करोड मतदाताओं की सराहना करता है जिन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री मोदी से बात करके उन्हें इस जीत पर बधाई दी। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री सुनक ने कहा कि उनके देश और भारत के बीच गहरी दोस्ती है और यह संबंध आगे भी बरकरार रहेंगे। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी श्री मोदी को बधाई दी है। उन्‍होंने कहा कि रूस-भारत के साथ विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी के रिश्ते को बहुत ज्‍यादा महत्व देता है। रूसी राष्ट्रपति ने विश्वास व्यक्त किया कि पारंपरिक तथा पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग को और आगे बढ़ाने तथा संबंधों को नया आयाम देन के लिए प्रतिबद्ध है। संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने भारत को प्रगति और विकास की दिशा में ले जाने में श्री मोदी की सफलता की कामना की। कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति यूं सुक येओल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि चुनाव परिणाम श्री मोदी के उत्कृष्ट नेतृत्व में भारत के अटूट विश्वास को दर्शाता है। वे कोरिया-भारत विशेष रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए श्री मोदी के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने कहा कि यूरोपीय संघ भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करना जारी रखना चाहता है। उन्होंने कहा कि महाद्वीपों को जलवायु परिवर्तन, शांति और सुरक्षा तथा गरीबी के खिलाफ लड़ाई सहित अति गंभीर वैश्विक चुनौतियों पर सहयोग करना चाहिए। इससे पहले इटली, मॉरीशस, भूटान, नेपाल, मालदीव, श्रीलंका, कोमोरोस, लिथुआनिया, केन्या, चेक गणराज्य, सर्बिया, नाइजीरिया स्पेन, ईरान, यूक्रेन और मलेशिया सहित कई देशों के नेताओं ने प्रधानमंत्री को उनकी जीत पर बधाई दी।

<><><>

President Droupadi Murmu hosted a farewell dinner for the outgoing Cabinet at Rashtrapati Bhawan yesterday. Prime Minister Narendra Modi along with several other Ministers incuding including Rajnath Singh, Amit Shah, Nirmala Sitharaman, Nitin Gadkari attended the dinner. Earlier, Prime Minister Modi  tendered his resignation along with the Council of Ministers to President Murmu.

<><><>

उधर, आई एन डी आई ए गठबंधन के सहयोगियों ने केन्‍द्र में सरकार बनाने की रणनीति तय करने के लिए कल नई दिल्‍ली में बैठक की। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आधिकारिक आवास पर हुई। बैठक के दौरान श्री खरगे ने कहा कि जनादेश प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के खिलाफ आया है। उन्‍होंने कहा कि यह श्री मोदी के लिए भारी राजनीतिक क्षति और नैतिक हार है। बैठक में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, राष्‍ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव, मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी, भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के नेता डी. राजा, राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) गुट के प्रमुख  शरद पवार, डीएमके प्रमुख एम के स्टालिन और अन्‍य नेता शामिल हुए।

<><><>

In an effort to facilitate trade, Central Board of Indirect Taxes and Customs (CBIC) has started electronically disburse duty drawback amount directly to exporter’s bank account with effect from yesterday. In a release, the Ministry of Finance said that the payment of duty drawback amounts into the exporters’ accounts will be facilitated through the Public Finance Management System (PFMS) automatically. This new functionality is expected to reduce time taken for payment of drawback amount by eliminating manual intervention in the drawback disbursal mechanism and increase transparency.

<><><>

हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता आज सुबह 11 बजे विधान सभा सचिवालय में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को विधायक पद की शपथ दिलाएंगे। श्री सैनी ने करनाल विधानसभा के उपचुनाव में जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी तरलोचन सिंह को 41 हजार 540 मतों के अंतर से हराया है। उन्हें कुल 95 हजार 4 मत मिले।

<><><>

Indian-Origin NASA astronaut Sunita Williams, along with Butch Wilmore, have become the first to fly to space aboard the Boeing Starliner’s in the first-ever crewed mission. The 59-year-old Williams created history by becoming the first woman to fly on the maiden mission of a new human-rated spacecraft. The crew was launched yesterday to fly aboard the United Launch Alliance’s Atlas V rocket from the Space Launch Complex-41 at the Cape Canaveral Space Force Station in Florida. The flight comes after several delays over the years.

<><><>

दिल्‍ली की एक अदालत ने कथित शराब नीति घोटाले में मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने से इंकार कर दिया है। राउज एवन्‍यू अदालत की विशेष न्‍यायाधीश कावेरी बावेजा ने उन्‍हें चिकित्‍सीय जांच के आधार पर सात दिन की अंतरिम जमानत की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है। अदालत ने तिहाड जेल के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे न्‍यायिक हिरासत के दौरान श्री केजरीवाल की चिकित्‍सा आवश्‍यकताओं का पूरा ध्‍यान रखे। उनकी नियमित जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होनी है।

<><><>

In ICC T20 World Cup, India beat Ireland by 8 wickets in their group-stage clash at the Nassau County International Cricket Stadium in New York last night.

 

Put into bat first, Ireland were bundled out on a meagre score of 96 runs in 16 overs as Indian bowlers Hardik Pandya picked up three wickets while Jasprit Bumrah and Arshdeep Singh took two wicket each.

 

In reply, India easily overhauled the target lossing 2 wicket in just 12.2 overs riding on Captain Rohit Sharma’s 52 and Rishabh Pant’s 36 runs.

 

In the next  group-stage match, India will first take on Pakistan on 9th of this month and then will face on co-hosts USA on 12th of June.

<><><>

फ्रेंच ओपन टेनिस में आज सेमीफाइनल में रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन की दूसरी वरीयता प्राप्त इंडो-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी का मुकाबला 11वीं वरीयता प्राप्त इतालवी सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावसोरी से होगा। पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में कल इंडो-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने 10वीं वरीयता प्राप्त बेल्जियम के सैंडर गिल और जोरान व्लिगेन को हराया। इस जीत के साथ बोपन्ना ने तीन साल के भीतर रोलां गैरा में दूसरी बार पुरुष युगल सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

<><><>

 

CHENNAI METRO

IRCTC and Uttarakhand Tourism Development Board will operate a Kedar-Badri Dham Yatra Bharat Gaurav Tourist train from Madurai via Chennai Egmore. The train that will leave Madurai on June 20 will reach Chennai on 21st June. The 12 nights and 13 trip would cover Rishikesh – Rudraprayag, Guptkashi, Kedarnath, Joshimath, Badrinath and the Kartik Swami temple dedicated to Lord Kartikeya in Devbhoomi Uttarakhand. The tour is also inclusive of helicopter tickets – Kedarnath – Guptkashi route. The train will have 300 AC III tier seats.

<><><>

BENGALURU METRO

ISRO Chairman S Somnath inaugurated today the new Propellant tank production and CNC machining facilities in HAL, Bengaluru campus. This facility will cater to the manufacturing of high performance fuel and oxidiser tanks and other critical components for Launch Vehicle Mark III, which is ISRO’s heavy lift rocket that will also be used for Gaganyaan mission. The new facility will augment propellant tank production and ease pressure on ISRO which is focusing right now on human spaceflight mission Gaganyaan.

<><><>

HYDERABAD METRO

In Telangana, the state government is likely to hold the promised Caste Census in the state next month. The Telangana State Commission for Backward Classes will submit a report to the government by this month-end on the modalities to be adopted for the door-to-door exercise. Notably, during the Assembly election campaign in the state last year, the Congress had promised to undertake this exercise if it was voted to power. A month after the Congress won power, Chief Minister A. Revanth Reddy announced that his government will soon hold the Caste Census. The Chief Minister asked the state BC Commission to draft the modalities and questionnaire for this purpose and ensure that the process does not run into legal hurdles. He asked the commission to study the methods adopted by states like Bihar and Karnataka for their caste census exercises.

<><><>

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज सिविल लाइन में पौधारोपण किया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि दिल्ली समेत पूरा देश भीषण गर्मी का सामना कर रहा है, इसलिए लोगों को अपने घर की छतों पर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। श्री राय ने कहा कि राजधानी में ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए उनकी सरकार लगातार वृक्षारोपण अभियान चला रही है।

<><><>

दिल्ली विश्वविद्यालय ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2025 में भारत के केंद्रीय विश्वविद्यालयों की श्रेणी में पहला स्थान और देश भर के अन्य संस्थानों की सूची में 7वां स्थान पर प्राप्‍त किया है। वहीं, आईआईटी दिल्ली ने विश्‍व के शीर्ष विश्वविद्यालयों की श्रेणी में 47 अंकों का सुधार करते हुए, 150वां स्‍थान हासिल किया है, जो पिछले वर्ष 197वें स्‍थान पर था। दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने बताया कि भारत के शीर्ष 10 संस्थानों में दिल्ली विश्वविद्यालय ने 79 रैंक ऊपर, सबसे अधिक प्रगति की है। इस उपलब्धि के लिए कुलपति ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी विभागों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों के अकादमिक प्रदर्शन से डीयू निरंतर आगे बढ़ रहा है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2025 में वैश्विक स्तर पर 328वां स्थान प्राप्त किया है जो पिछले वर्ष 407वें स्थान पर था।

<><><>

आगामी मानसून की प्रत्याशा में, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने मुंबई क्षेत्र में खतरनाक और जीर्ण इमारतों की पहचान और सूची बनाने का निर्देश दिया है। बीएमसी ने निर्देश दिया है कि इन इमारतों को स्थापित प्रक्रियाओं के अनुसार खाली किया जाए और निवासियों को उचित तरीके से स्थानांतरित किया जाए। बीएमसी अधिकारियों ने सभी सहायक आयुक्तों को अपने-अपने क्षेत्रों में मानसून पूर्व कार्यों का नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। इसके अतिरिक्त, बीएमसी ने यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि वर्षा जल की तेजी से निकासी के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं। जिन स्थानों पर भूस्खलन की संभावना है, वहां निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। निगम ने इस बात पर जोर दिया कि यदि मानसून के दौरान कोई पेड़ गिरता है, तो मानक प्रक्रिया के अनुसार तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। बीएमसी ने संबंधित एजेंसियों को भूस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों में सुरक्षा दीवारें बनाने का आदेश दिया है।

<><><>

पश्चिम बंगाल सरकार आखिरकार आधिकारिक तौर पर उस सॉफ्टवेयर को अपने हाथ में ले लेगी जिसका इस्तेमाल स्कूल पूल कारों और छात्रों को ले जाने वाले स्कूल वाहनों पर निगरानी रखने के लिए किया जा रहा है। केरल के बाद पश्चिम बंगाल ऐसा करने वाला दूसरा राज्य है। इस सॉफ्टवेयर को केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी के उन्नत कंप्यूटिंग विकास केंद्र सी-डैक द्वारा विकसित किया गया था। माता-पिता इस सॉफ्टवेयर का उपयोग करके स्कूल की कारों पर निगरानी रख सकते हैं, इसके लिए उन्हें कोई पैसा नहीं देना होगा।

<><><>

तो सबसे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का मौसम। तो दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे,धूल भरी आंधी या गरज के साथ तेज हवाओं के साथ बहुत हल्की बारिश भी हो सकती है। न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है!  

मुम्बई में आमतौर पर दोपहर या शाम के समय बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी ! न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है!  

कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है! न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है!

<><><>

Chennai is expected to have Generally cloudy sky with Light rain. The minimum temperature was 24 degrees Celsius and maximum will be around 34 degrees.

Bengaluru is expected to have Partly cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The minimum temperature was 23 degrees Celsius and maximum will be around 32 degrees.

Hyderabad is expected to have Generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The temperature will hover between a minimum of 24 degrees and a maximum of 36 degrees Celsius.

<><><>

1903- A full length theatre played like ‘Bankimchandrer Sitararn’, ‘Alibaba’ , ‘Bhramar’, ‘Hariraj’ , ‘Sarla’ and ‘Buddhadeb’ were released at Classic Theatre. These plays were picturised by Hiralal Sen with support of great dramatist Amar Nath Dutt. The main roles were performed by Amar Dutt, N.C. Basu and Kusum Kumari and rest of the characters belonged to the Classic Theatre of Calcutta. They received a great applause from the audience.

1903- Hiralal Sen shot the first Indian Advertisment sequences for Jabakusum (hair tonic) and Edward’s Tonic.

1961- Central Institute of Fisheries Education, a deemed university, was established in Mumbai to impart post-graduate education and training, mainly to the in-service fisheries personnel of the country to provide trained manpower for the fisheries developmental activities.

1990- Govt. of India decided to extend validity of passports to 10 years.

1997 – बैंकॉक में भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका एवं थाईलैंड ने ‘बिस्टेक’ नामक आर्थिक सहयोग समूह का गठन किया।

1997- U.S. Congress honoured Mother Teresa with a gold medal.

2000- Abhijit Kunte wins the National `A’ chess championship at Mumbai.

2005 – ईरान गैस पाइप लाइन योजना पर भारत और पाकिस्तान में सहमति।

2007 – दक्षिण अफ़्रीका की नस्ल विरोधी नेता विनी मैडिकिजेला मंडेला के कनाडा प्रवेश पर रोक।

<><><>

तो पुण्यतिथियों में आज सबसे पहला नाम है रामचंद्र दत्तात्रेय रानाडे का जो संस्कृत के विद्वान एवं दर्शनशास्त्री थे। आपका (अंग्रेज़ी: Ramachandra Dattatrya Ranade,जन्म- 3 जुलाई, 1886, बगलकोट ज़िला (कर्नाटक;)मृत्यु- 6 जून, 1957)  वे इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दर्शन विभाग के अध्यक्ष और प्रोफेसर के पद पर रहे। इसके बाद इसी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर भी बने। रानाडे की अध्यात्मिक विषयों पर शोध करना और उनके प्रचार-प्रसार करने में रुचि थी। आपने सांगली में ‘अध्यात्म विद्या मंदिर’ की स्थापना की थी। अंग्रेजी और मराठी में 1922 और 1927 के बीच आपने भारतीय दर्शन और अध्यात्म पर 13 मानक ग्रंथों की रचना की। आपने ‘अध्यात्म विद्यापीठ’ नामक संस्था की स्थापना की। इसका उद्देश्य 16 खंडों में भारतीय दर्शन का इतिहास प्रकाशित करना था। इस क्रम में कुछ खंड प्रकाशित हो चुके थे। रामचंद्र दत्तात्रेय रानाडे के मराठी में जो ग्रंथ लिखे वे हैं -ज्ञानेश्वर नामृत,संतवचनामृत,तुकाराम वचनामृत,रामदासवचनामृत और एकनाथ वचनामृत!

<><><>

James EvershedAgate (9 September 1877 – 6 June 1947) was anEnglish diarist and theatre critic between the two world wars. He took upjournalism in his late twenties and was on the staff of TheManchester Guardian in 1907–1914. He later became a drama criticfor The Saturday Review (1921–1923), The Sunday Times (1923–1947) and the BBC (1925–1932). The nine volumes of Agate’sdiaries and letters cover the British theatre of his time and non-theatricalinterests such as sports, social gossip and private preoccupations with healthand finances. He published three novels, translated a play briefly staged in London, and regularly published collections of theatre essays and reviews. 

<><><>

कैप्टन अवधेश प्रताप सिंह (जन्म-1888, सतना, मध्य प्रदेश; मृत्यु- 6 जून, 1967) विंध्य प्रदेश और महाकौशल के प्रमुख राजनैतिक और सामाजिक कार्यकर्त्ता थे। वे 1946-1950 में देश की संविधान सभा के भी सदस्य रहे। उन्होंने अपने सीमित समय के मुख्यमंत्री काल में शिक्षा के प्रसार के लिए काम किया। कैप्टन अवधेश प्रताप सिंह स्वतंत्रता के बाद कुछ समय के लिए विंध्य प्रदेश अलग राज्य बना तो उसके प्रथम मुख्यमंत्री कैप्टन अवधेश सिंह ही निर्वाचित हुए।अवधेश प्रताप सिंह 1921 से 1942 तक के आंदोलनों में लगभग चार वर्ष जेलों में बंद रहे। उन्होंने देशी रियासतों में जनतंत्र की स्थापना और समाज उत्थान के लिए निरंतर काम किया। अपने पिता के विरोध की उपेक्षा करके उन्होंने 1920 में अपने परिवार के दो मंदिर हरिजनों के लिए खुलवा दिए थे।

<><><>

Today is the Birthday of Uncle Kracker. MatthewShafer (born June 6, 1974), also known by his stage name UncleKracker, is an American singer and musician. He was previously aturntablist for Kid Rock’s backinggroup Twisted Brown Trucker and since 1999 has recorded as asolo artist. His singles “Follow Me” and “Drift Away”were top 10 hits. (song) 

<><><>

मास्ति वेंकटेश अय्यंगार (अंग्रेज़ी: Masti Venkatesha Iyengar, जन्म: 6 जून, 1891, कोलार ज़िला, कर्नाटक; निधन: 6 जून, 1986) ‘कन्नड़ कहानी के प्रवर्तक’ और ’कन्नड़ की संपत्ति’ के रूप में ख्याति प्राप्त कवि, कहानीकार, उपन्यासकार, नाटककार, अनुवादक और आलोचक थे। मास्ति वेंकटेश अय्यंगार के लगभग 15 कहानी संग्रह प्रकाशित हुए थे। मास्ति की शैली को कम से कम शब्दों में एक संपूर्ण अनुभव संप्रेषित करने की विलक्षण क्षमता प्राप्त है। ‘नवरात्रि’ एवं ‘श्रीरामपट्टाभिषेक’ उनके दो महत्त्वपूर्ण काव्य हैं। मास्ति ने अंग्रेजी में 17 और कन्नड़ में 120 से अधिक पुस्तकें लिखी है। मास्ति वेंकटेश अय्यंगार जो जिन पुरुस्कारों से सम्मानित किया गे उनमें शामिल हैं -साहित्य अकादमी पुरस्कार, डी. लिट.-कर्नाटक वि.वि., फेलो-साहित्य अकादमी, ज्ञानपीठ पुरस्कार

<><><>

GladysWing OBE FRCPsych (7 October 1928 – 6 June 2014) was an English psychiatrist. She was a pioneer in the field of childhooddevelopmental disorders, who advanced understanding of autism worldwide,introduced the term Asperger syndrome in 1976 and was involved in founding the NationalAutistic Society (NAS) in the UK.

<><><>

बासु चटर्जी (अंग्रेज़ी: Basu Chatterjee, जन्म- 10 जनवरी, 1927; मृत्यु- 6 जून, 2020) हिंदी और बंगाली सिनेमा के जाने-माने पटकथा लेखक और निर्देशक थे। उन्होंने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत बासु भट्टाचार्य का सहायक बनकर की। बासु भट्टाचार्य और ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्मों की तरह बासु चटर्जी की फिल्में भी हल्के मूड वाली मध्यम वर्गीय परिवार की कहानियां होती थीं। वह अपनी फिल्मों में शादी और प्रेम संबंधों पर ज्यादा जोर देते थे। इसके अलावा उनकी फिल्में सामाजिक और नैतिक मुद्दों पर भी बातचीत करती थीं। बासु चटर्जी की मुख्य फिल्मों में शामिल हैं – ‘पिया का घर’, ‘चितचोर’, ‘स्वामी’, ‘खट्टा मीठा’, ‘प्रियतमा’, ‘चक्रव्यूह’, ‘बातों बातों में’ और ‘सफेद झूठ’ आदि। तो मेडली तो इनकी फिल्मों की बनती है सरबजीत, है ना
(पिया का घर है ये/जब डीप जले आना/सुनिए कहिये)

<><><>

Daggubati Ramanaidu (6 June 1936 – 18 February 2015) was an Indian film producer known for his work in Telugu cinema. Hefounded Suresh Productions in 1964 which became of one of thelargest film production companies in India. Hewas one of the most influential movie Moguls in Indian cinema. Hewas placed in the Guinness Book of World Records for the most filmsproduced by an individual, with more than 150 films in all official Indian languages. 

<><><>

राजेन्द्र कृष्ण (अंग्रेज़ी: Rajendra Krishan जन्म: 6 जून , 1919 मृत्यु: 23 सितम्बर, 1987) हिन्दी सिनेमा के एक प्रसिद्ध गीतकार थे।राजेंद्र कृष्ण का जन्म 6 जून, 1919 को पाकिस्तान के ज़िला गुजरात के जलालपुर जट्टन नामक गांव में एक दुग्गल परिवार में हुआ था। जब वह आठवीं कक्षा में पढ़ रहे थे तब वे कविता की ओर आकर्षित हुए थे। उन्होंने शिमला में नगरपालिका के कार्यालय में 1942 तक क्लर्क के रूप में काम किया था। उस अवधि के दौरान, उनका  फ़िराक़ गोरखपुरी और अहसान डैनीज की उर्दू कविताओं और निराला की हिंदी कविताओं के प्रति विशेष आकर्षण बढ़ा।

<><><>

Today is the Birthday of Uncle Kracker.

MatthewShafer (born June 6, 1974), also known by his stage name UncleKracker, is an American singer and musician. He was previously aturntablist for Kid Rock’s backinggroup Twisted Brown Trucker and since 1999 has recorded as asolo artist. His singles “Follow Me” and “Drift Away”were top 10 hits. (song) Today is the birthday of Neha Kakkar, playback singer.wehave this nice number for you (song).

<><><>

सुनील दत्त (अंग्रेज़ी: Sunil Dutt, जन्म- 6 जून, 1929 गाँव खुर्दी, पंजाब (पाकिस्तान); मृत्यु- 25 मई, 2005, मुंबई) भारतीय सिनेमा में एक ऐसे अभिनेता थे जिनको पर्दे पर देख एक आम हिन्दुस्तानी अपनी ज़िंदगी की झलक देखता था।

<><><>