Download
Mobile App

android apple
signal

May 4, 2024 6:14 PM

printer

Parikrama

नमस्‍कार। हमारे स्‍टूडियो की घड़ी में ठीक साढे चार बजे हैं और ये समय है आपके अपने न्‍यूज़ मैगज़ीन कार्यक्रम परिक्रमा का, जिसमें हम आपके लिए लेकर आते हैं वो सारी जानकारी जिनका आपसे है सरोकार। श्रोताओं आधे घंटे के इस कार्यक्रम में राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय समाचार होंगे। चलेंगे अपने क्षेत्रीय संवाददाताओं के पास और जानेंगे क्‍या कुछ खास है उनके पास। इसके अलावा खेल के मैदान की गतिविधियों और आर्थिक जगत पर भी रहेगी हमारी नजर। और उन विशिष्‍ट व्‍यक्तित्‍वों को भी हम करेंगे याद जिनकी आज है पुण्‍यतिथि, जयंती या फिर जन्‍मदिवस। परिक्रमा के आज के इस अंक के साथ मैं हूं लवलीन निगम और मेरे साथ हैं मेरे को-होस्‍ट नरेश मागो। नरेश आपको भी मेरा नमस्‍कार।

Namaskaar Loveleen, Good Evening listeners and a very warm welcome to your favourite news magazine Parikrama. We are here to update you with the latest news headlines, interesting reports sent in by our regional correspondents, our dateline india topic Unusual Weather Conditions and also towards the end, we shall pay rich tributes to prominent personalities associated with today’s date.

 

Headlines: –

  • Prime Minister and Senior BJP leader Narendra Modi says, 25 crore people came out of poverty in last 10 years of NDA government.

  • कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने किसानों और श्रमिकों के कल्‍याण के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराई।

  • Seventy-five delegates from 23 countries arrive in India to witness Lok Sabha elections.

  • भारत ने कहाऑनलाइन कट्टरपंथ वैश्विक सुरक्षा के लिए बडी चुनौत‍ी।

  • NEET 2024 for admission to undergraduate medical programmes to be held across the country tomorrow.

  • आईपीएल में आज शाम बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला गुजरात टाइटंस से।


<><><>

Now time for our segment DATELINE INDIA in which we take a look at the developments taking place at national or global level. Today we will talk about Unusual Weather Conditions.
This summer, various regions in the country are grappling with heatwave conditions, painting a picture of extreme weather phenomena. However, there is an evident lack of uniformity in the weather pattern stretching across the expansive geographical canvas of the country. Delhi today morning recorded a minimum temperature of 23.3 degrees Celsius, a notch below the season’s average. The weather office has predicted a generally cloudy sky with the possibility of drizzle and strong surface winds during the day.

बीच-बीच में हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत जरूर दी है लेकिन हीटवेव का भी खतरा बना हुआ है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो दिनों में पश्चिम बंगाल के गंगेय क्षेत्र तेलंगाना, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, झारखंड और तमिलनाडु में भीषण गर्मी का प्रकोप रहेगा। मध्य महाराष्ट्र, मराठावाड़ा, सौराष्ट्र, कच्छ और पश्चिम राजस्थान में भी अगले दो-तीन दिन यहीं स्थिति जारी रह सकती है।
भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र ने पूर्वानुमान व्‍यक्‍त किया है कि केरल और तमिलनाडु के समुद्र में ऊंची लहरों का प्रकोप बना रहेगा। यह स्थिति आज रात साढे 11 बजे तक बनी रह सकती है। फिलहाल समुद्र की लहरें शांत है। केरल के समुद्री तट पर अभी तक ऊंची लहरें उठने की कोई खबर नहीं है। नीचे के तटीय क्षेत्रों में ऊंची लहरों के कारण समुद्र जल स्‍तर में वृद्धि होने की आशंका से केरल में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस घटना को स्‍थानीय तौर पर कल्‍लकाडल के नाम से जाना जाता है। केरल राज्‍य आपदा प्रबधन प्राधिकरण ने समुद्र तटों पर मनोरंजक गतिविधियों को रद्द करने के निर्देश जारी किये हैं। लोगों को समुद्र तट पर नहीं जाने की सलाह दी गई है।

Now let’s understand the reason of these unusual weather conditions. Scientists have said climate change is contributing to more frequent, severe, and longer heatwaves during summer months. Most glaciers in the high-mountain region in Asia had lost significant mass because of record-breaking high temperatures and dry conditions. Climate change exacerbated the frequency and severity of such events.

The two key reasons behind the hot temperatures are – El Niño state and the persistent presence of anticyclone systems. Unfortunately, this year began in El Niño – which refers to an abnormal warming of surface waters in the equatorial Pacific Ocean.

घर के अंदर रहने की सलाह दी जाती है, प्यास न लगने पर भी खूब पानी पिएं, बाहर निकलते समय छाते का उपयोग करें, खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए ओआरएस, घर में बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी, नींबू पानी, छाछ आदि का सेवन करें।  निर्जलीकरण, हीट स्ट्रोक या अत्यधिक गर्मी के कारण होने वाली किसी अन्य बीमारी से बचने के लिए कमजोर व्यक्तियों जैसे पुरानी बीमारियों वाले रोगियों, शिशुओं और बच्चों और बुजुर्ग लोगों की दिनचर्या पर नजर रखी जानी चाहिए।

<><><>

क्षेत्रीय संवाददाता:

India is a land of cultural diversity, dotted by a wide-ranging variety of customs, rituals, fairs and festivals. One such vibrant festival celebrated in our country is the Moatsü Festival, which occurs in the first week of May. This year, it started on the 1st of May and concluded on 3rd May. The Moatsü festival is celebrated by Ao tribes of Nagaland, a festival of community bonding celebrated in  the first week of May every year, after the season of sowing is over. As a celebration, the villagers express their friendship for each other by exchanging gifts, making new friends, feasting, bon fire etc. The Moatsü festival is marked by lively and high-spirited songs and dances. More from our correspondent –

Moatsu is a three-day harvest festival celebrated in May by the Ao tribe, primarily in the district of Mokokchung or wherever they are. The Aos perform dances as an expression of thanks to the god for a good harvest.

After the rigorous effort of clearing fields, burning jungles, seeding crops, cleaning up the Tsubu (wells), and repairs and construction of houses by elders, the festival gives people a three-day period of recreation and entertainment. Originally, the Moatsü  used to be held for six days. This 3-day festival is seen as a sort of reward for those who have put in lengthy hours in the fields.

The women folk dressed in their traditional fineries join the men folk in composing warrior song. Villagers sing songs to eulogize the lovers and the village folk as a whole. The elders encourage the youth to be bold and heroic for defending the villages from enemies, a custom continued from the head hunting days.

 

Moatsu is also an occasion to strengthen bond of friendship with other naga tribes. For Parikrama, Asonuo from Kohima

<><><>

भारत सरकार के पहल के तहत देश भर के विभिन्न राज्यों के चुनिन्दा जिलों में प्रौढ़ बी सी जी टीकाकरण अध्ययन अभियान की शुरूआत की गई है। अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में दक्षिण अंडमान और मध्योत्तर अंडमान ज़िले की पहचान हुई है, जहां टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। और  जानकारी हमारे संवाददाता से –

अंडमान निकोबार द्वीपसमूह को क्षय रोग मुक्त करने और इससे ग्रसित लोगों के उपचार के लिए शुरू किया गया यह टीकाकरण अभियान इस वर्ष चौबीस मार्च को विश्व क्षय रोग के अवसर पर इन द्वीपों में भी शुरू किया गया। राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ. पी लाल ने बताया कि तीस मार्च से हर शनिवार यह टीका दिया जा रहा है और अब तक दो हजार चार सौ लोगों को टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत अट्ठारह वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे लोग जो ध्रुमपान करते हैं या मधुमेह से ग्रसित हैं, या जिनका वजन कम है जो शायद कुपोषण के शिकार हो, उन्हें यह टीका दिया जाएगा। इसके अलावा साठ वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को यह टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले पांच वर्ष के दौरान तपेदिक के मरीज जिनका इलाज किया जा चुका है उन्हें और साथ ही पिछले तीन वर्षां के दौरान टी बी के इलाज से ठीक हुए लोगों के परिजन जो हमेशा उनके संपर्क में रहते हैं, उन्हें भी यह टीका दिया जाएगा और ऐसे सभी लोगों को तपेदिक की बीमारी है या नहीं इसकी भी जांच की जाएगी। टीकाकरण अभियान चलाने से पहले स्वास्थ्य केन्द्र के लोगों ने घरघर जाकर सर्वेक्षण कर लोगों की पहचान की और उसके बाद द्वीपों में इस अभियान की शुरूआत हुई है। राज्य क्षय रोग अधिकारी ने कहा कि जो लोग टी बी से अब भी ग्रसित हैं, उन्हें यह टीका नहीं दिया जाएगा। गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं या बहुत अधिक बीमार लोगों को भी यह टीका नहीं लगाया जाएगा। टीका लगाने से पहले मरीजों से दोबारा पूछताछ की जाती है और उसके बाद ही उन्हें टीका लगाया जाता है। टीकाकरण अभियान का उद्देश्य तपेदिक मुक्त भारत की ओर बढ़ता हुआ एक कदम है। परिक्रमा के लिए पोर्ट ब्लेयर से मैं राकेश चन्दर लाल

<><><>

In Kerala, a new species of marine tardigrade  was found and named  named after Chandrayaan-3. A report –

In Kerala , the researchers from the Department of Marine Biology, Cochin University of Science and Technology ,CUSAT, have discovered a new species of marine tardigrade, colloquially known as water bears ,a phylum of eight-legged segmented micro-animals. This microscopic organism has been named as Batillipes Chandrayaani, as a homage to the Chandrayaan-3, the first-ever successful lunar south pole landing mission hosted by the Indian Space Research Organisation ,ISRO in 2023. This newly described species was found in the intertidal beach sediments of Mandapam coast, Tamil Nadu. The present species is similar in size to other tardigrades, measuring around 0.15 mm in length and 0.04 mm in width characterised by four pairs of legs.  The researches said that much like the space mission to unravel the secrets of the Moon, Batillipes Chandrayaani represents the vast potential for scientific discovery that lies hidden within our oceans. Tardigrades are among the toughest animals on earth which have survived all five mass extinctions, also the first known animal to survive after exposure to outer space. Mayusha for Parikrama from Thiruvananthapuram

<><><>

Project Swastik’s Thrilling Celebrations Mark BRO’s 65th Anniversary in  Sikkim. More from our correspondent –

In celebration of the 65th Raising Day of the Border Roads Organisation (BRO), Project Swastik orchestrated a series of captivating activities showcasing the organization’s commitment to excellence and community engagement.
Amidst the breathtaking landscapes of North Sikkim, Project Swastik hosted a spectacular bike rally, featuring nine skilled bikers navigating through challenging terrains. Commencing from the iconic Rangma range, the rally wound its way through scenic locales including Lachen, Zeema, Donkhyala Pass, and Lachung, before returning to the starting point. The event not only honored BRO’s legacy of connectivity but also highlighted the exceptional skills of its personnel.
The rally was flagged off by Pipen of Lachen, witnessed by various civil society members. Riders were warmly welcomed at key stops including Lachen, Thangu, Shivmandir, and Lachung, where they engaged with locals, spreading awareness about BRO’s initiatives to restore connectivity in the region.
In the vibrant city of Gangtok, over 300 BRO personnel led by the Chief Engineer participated in an energetic walkathon covering a distance of 2.5 kilometers. Starting at the plant nursery between Tashi View Point and Ganesh Tok, the route led participants on a scenic journey culminating at Tashi View Point. The walkathon embodied the spirit of BRO’s mission to foster unity and progress.
These events underscored BRO’s unwavering dedication to enhancing connectivity, promoting adventure, and strengthening community bonds. As the organization commemorates 65 years of service, it looks ahead to continuing its journey of innovation and service for years to come. Dilli Ram Dulal Akashvani news Gangtok for parikrama.

<><><>

देश के अन्य हिस्सों के साथ-साथ पंजाब में भी लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं I मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चला रहा है I भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत अनेक शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक स्थानों पर अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं I राज्य में सातवें और आखिरी चरण में एक जून को होने वाले मतदान के लिए अधिसूचना सात मई को जारी की जाएगी I        

पंजाब के दोआबा, माझा और मालवा के इलाकों में फैले कुल 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चार अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं I राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या 2 करोड़ 12 लाख 71 हज़ार 246 है जो कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में 3 लाख 78 हज़ार 573 अधिक है I 4 लाख 89 हज़ार 631 युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे I सबसे अधिक युवा मतदाता सीमावर्ती लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर में 48 हजार से कुछ अधिक हैं जबकि लुधियाना लोकसभा क्षेत्र में इसी वर्ग के मतदाताओं की संख्या सबसे कम करीब 31 हजार है लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग विशेष रूप से प्रोत्साहित कर रहा है और इन मतदाताओं को बूथ स्तर के अधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा इसी तरह 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या दो लाख 55 हजार से अधिक है और इनमें पांच हजार एक सौ से अधिक ऐसे मतदाता सौ साल से अधिक उम्र के हैं I इन सभी बुजुर्ग मतदाताओं को अपने घर से ही वोट डालने की सुविधा मिलेगी I सन 2019 के आम चुनाव में 65. 9-4 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था ऐसे में अब मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कार्यालय लोगों को अपने मताधिकार के उपयोग के प्रति जागरूक करने के लिए पिछले कई दिनों से स्वीप कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान चला रहा है ताकि भारत निर्वाचन आयोग के लक्ष्यइस बार-70 पारको हासिल किया जा सके I परिक्रमा के लिए जालंधर से शिशु शर्मा शांतल

<><><>

खेल के मैदान में:-

In IPL Cricket, Royal Challengers Bengaluru will take on Gujarat Titans at the M Chinnaswamy Stadium in Bengaluru this evening.
Last night, Kolkata Knight Riders defeated the host Mumbai Indians by 24 runs in Mumbai.
Currently, Kolkata Knight Riders are at the second spot in the points table, while Mumbai Indians are at the ninth position.

<><><>

अब समय है उन हस्तियों को याद करने का, जिनका आज जन्‍मदिन है या जिन्‍होंने इस दुनिया को अलविदा कहा।

सुप्रसिद्ध तबला वादक पंडित किशन महाराज की आज पुण्‍यतिथ‍ि है। बनारस घराने के तबला वादक पंडित किशन महाराज को कला क्षेत्र में योगदान के लिए भारत सरकार ने 1973 में पद्म श्री और 2002 में पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया। किशन महाराज तबले के उस्ताद होने के साथ साथ मूर्तिकार, चित्रकार, वीर रस के कवि और ज्योतिष के मर्मज्ञ भी थे। किशन महाराज ने तबला वादन के अपने शुरूआती समय में ही उस्ताद फ़ैयाज़ ख़ाँ, पंडित ओंकार ठाकुर, उस्ताद बड़े ग़ुलाम अली खां, पंडित भीमसेन जोशी, वसंत राय, पंडित रवि शंकर, उस्ताद अली अकबर खान जैसे बड़े नामों के साथ संगत की। उन्होंने एकल तबला वादन से भी कई बार श्रोताओं के बीच समा बांधा। नृत्य की दुनिया के महान् हस्ताक्षर शंभु महाराज, सितारा देवी, नटराज गोपी कृष्ण और बिरजू महाराज के कार्यक्रमों में भी उन्होंने संगत की। उन्होंने एडिनबर्ग और ब्रिटेन में कॉमनवेल्थ कला समारोह के साथ ही कई अवसरों पर अपने कार्यक्रम प्रस्तुत कर प्रतिष्ठा अर्जित की। उनके शिष्यों में वर्तमान समय के जाने माने तबला वादक पंडित कुमार बोस, पंडित बालकृष्ण अय्यर, सुखविंदर सिंह नामधारी सहित अन्य नाम शामिल हैं।

<><><>

Richard Dale Jenkins (born May 4, 1947) is an American actor. He is well known for his portrayal of deceased patriarch Nathaniel Fisher on the HBO funeral drama series Six Feet Under (2001-2005). He began his career in theater at the Trinity Repertory Company and made his film debut in 1974. He has worked steadily in film and television since the 1980s, mostly in supporting roles. His eclectic body of work includes such films as The Witches of Eastwick (1987), Little Nikita (1988), Flirting with Disaster (1996), Snow Falling on Cedars (1999), The Mudge Boy (2003), Burn After Reading (2008), Step Brothers (2008), Let Me In (2010), Jack Reacher (2012), The Cabin in the Woods (2012), Bone Tomahawk (2015), The Last Shift (2020), The Humans (2021), and Nightmare Alley (2021).

<><><>

Randy Bruce Traywick (born May 4, 1959), known professionally as Randy Travis, is an American country music and gospel music singer and songwriter, as well as a film and television actor. Active since 1979, he has recorded over 20 studio albums and charted over 50 singles on the Billboard Hot Country Songs charts, including sixteen that reached the number-one position. Travis’s commercial success began in the mid-1980s with the release of his album Storms of Life, which sold more than four million copies. Travis followed up his successful debut with a string of platinum and multi-platinum albums. By the mid-1990s, Travis saw a decline in his chart success. In 1997, he left Warner Bros. Records for DreamWorks Records; he signed to Word Records for a series of gospel albums beginning in 2000 before transferring back to Warner at the end of the 21st century’s first decade. Travis sold over 25 million records and has won seven Grammy Awards, eleven ACM Awards, eight Dove Awards, and a star on the Hollywood Walk of Fame. In 2016, Travis was inducted into the Country Music Hall of Fame. Major songs of his include “On the Other Hand”, “Forever and Ever, Amen”, “I Told You So”, “Hard Rock Bottom of Your Heart”, and “Three Wooden Crosses”.

<><><>

भारत की पहली महिला न्यायाधीश अन्ना चांडी को भी आज हम याद कर रहे हैं। अन्ना चांडी 1937 में एक ज़िला अदालत में भारत में पहली महिला न्यायाधीश बनी थीं। अन्ना चांडी भारत में पहली महिला न्यायाधीश तो थीं ही, संभवत: वह दुनिया में उच्च न्यायालय में न्यायधीश पद (1959) तक पहुँचने वाली वे दूसरी महिला थीं। न्यायमूर्ति अन्ना चांडी का जन्म 4 मई, 1905 को भारत के तत्कालीन त्रावणकोर राज्य (अब केरल) में एक मलयाली सीरियाई ईसाई माता-पिता के यहाँ हुआ था। वे केरल राज्य की पहली महिला थीं, जिसने क़ानून की डिग्री प्राप्त की थी। 1928 में अन्ना चांडी न्यायालयी सेवा में आयीं और त्रावणकोर के तत्कालीन दीवान उन्हें सर सी.पी. रामास्वामी द्वारा ज़िला न्यायाधीश नियुक्त किया गया। वे केरल उच्च न्यायालय में 9 फ़रवरी, 1959 से 5 अप्रैल, 1967 तक न्यायाधीश के पद पर रहीं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने भारत के क़ानूनी क्षेत्र में महिलाओं के कॅरियर रूपी आशाओं को जन्म दिया।

<><><>

Anang Desai (born 4 May 1953) is an Indian film and television actor. Desai has appeared in more than 100 television shows and 70 films popularly known for his portrayal of the character Babuji in the television series Khichdi and its eponymous film. He is an alumnus of the National School of Drama, New Delhi and was a part of the institute’s professional repertory, performing Hindi theatre extensively before starting his career in the television and film domains.

<><><>

Pia Zadora (born Pia Alfreda Schipani; May 4, 1954)[1] is an American actress and singer. She debuted a child actress on Broadway, in regional theater, and in the film Santa Claus Conquers the Martians (1964). She came to national attention in 1981 when, following her starring role in the highly criticized[2] Butterfly, she won a Golden Globe Award as New Star of the Year[3] while simultaneously winning the Golden Raspberry Award for Worst Actress and the Worst New Star for the same performance. As a singer, she has released several albums featuring popular standards, often backed by a symphonic orchestra. She was nominated for a Grammy in 1984.

<><><>

Tinnu Anand (born 4 May 1953), sometimes referred to as Tinnu Anand or Virender Raj Anand, is an Indian actor, writer and director from Bollywood, who is most known as the director of Amitabh Bachchan’s movies including, Kaalia (1981), Shahenshah (1988), Main Azaad Hoon (1989) and Major Saab (1998). He is the son of veteran writer Inder Raj Anand, brother of producer Bittu Anand and uncle of director Siddharth Anand. Anand portrayed an important role in Ghajini in 2008. He did his schooling from Mayo College in India. He worked as an assistant director to Satyajit Ray for five years, in Bengali films, Goopy Gyne Bagha Byne (1969), Aranyer Din Ratri (1970), Pratidwandi (1970), Seemabaddha (1971) to Ashani Sanket (1973).

<><><>

‘कर्नाटक संगीत’ के महान् ज्ञाता, प्रसिद्ध संगीतज्ञ और भक्तिमार्ग के कवि त्यागराज की आज जयंती है। उन्होंने भगवान श्रीराम को समर्पित भक्ति गीतों की रचना की थी। उनके सर्वश्रेष्ठ गीत अभी भी धार्मिक आयोजनों में गाए जाते हैं। त्यागराज ने समाज एवं साहित्य के साथ-साथ कला को समृद्ध किया। उनकी विद्वता उनकी हर कृति में झलकती है, हालांकि ‘पंचरत्न’ कृति को उनकी सर्वश्रेष्ठ रचना कहा जाता है। वह अपनी कृतियों में भगवान राम को मित्र, मालिक, पिता और सहायक बताते थे। तंजावुर नरेश त्यागराज की प्रतिभा से बहुत प्रभावित थे। उन्होंने त्यागराज को दरबार में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया था। लेकिन प्रभु की उपासना में डूबे त्यागराज ने उनके आकर्षक प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। उन्होंने राजा के प्रस्ताव को अस्वीकार कर प्रसिद्ध कृति “निधि चल सुखम” यानी ‘क्या धन से सुख की प्राप्ति हो सकती है’ की रचना की थी। ऐसा भी कहा जाता है कि त्यागराज के भाई ने श्रीराम की वह मूर्ति, जिसकी पूजा-अर्चना आदि त्यागराज किया करते थे, पास ही कावेरी नदी में फेंक दी थी। त्यागराज अपने इष्ट से अलगाव को बर्दाश्त नहीं कर सके और घर से निकल पड़े। इस क्रम में उन्होंने दक्षिण भारत के लगभग सभी प्रमुख मंदिरों की यात्रा की और उन मंदिरों के देवताओं की स्तुति में गीत बनाए। त्यागराज ने क़रीब 600 कृतियों की रचना करने के अलावा तेलुगु में दो नाटक ‘प्रह्लाद भक्ति विजय’ और ‘नौका चरितम’ भी लिखे। ‘प्रह्लाद भक्ति विजय’ जहां पांच दृश्यों में 45 कृतियों का नाटक है, वहीं ‘नौका चरितम’ एकांकी है और इसमें 21 कृतियां हैं। त्यागराज की विद्वता उनकी हर कृति में झलकती है। हालांकि ‘पंचरत्न’ कृति को उनकी सर्वश्रेष्ठ रचना कहा जाता है। सैंकड़ों गीतों के अलावा उन्होंने उत्सव संप्रदाय ‘कीर्तनम’ और ‘दिव्यनाम कीर्तनम’ की भी रचनाएं कीं। उन्होंने संस्कृत में भी गीतों की रचना की। हालांकि उनके अधिकतर गीत तेलुगु में हैं।

<><><>

Sigmund Esco “Jackie” Jackson (born May 4, 1951) is an American singer and songwriter best known as a founding member of the Jackson 5, for which he was inducted into the Rock and Roll Hall of Fame in 1997. Jackson is the second child of the Jackson family, and the oldest Jackson brother.

<><><>