Download
Mobile App

android apple
signal

May 1, 2024 4:16 PM

printer

मुख्य समाचार

  • गृह मंत्रालय ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के स्कूलों में बम की धमकी को फर्जी बताया; अभिभावकों से न घबराने का आग्रह, मामले की जांच जारी।
  • लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार जोरो पर; विभिन्न दलों के शीर्ष नेता आज नामांकन दाखिल कर रहे हैं।
  • निर्वाचन आयोग ने अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र में मतदान की तारीख सात मई से बदलकर 25 मई की।
  • इस वर्ष अप्रैल में जीएसटी संग्रह दो लाख दस हजार करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा।
  • भारत ने टॉरपीडो-SMART पनडुब्बी रोधी मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण किया।
  • और, बैडमिंटन में थॉमस कप के क्वार्टर फाइनल में आज भारतीय पुरुष टीम का मुकाबला इंडोनेशिया से।

 

*****

 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों के विभिन्न स्कूलों में बम की धमकी से संबंधित ईमेल को अफवाह करार दिया है और अभिभावकों तथा छात्रों से न घबराने का आग्रह किया है। मंत्रालय ने कहा है कि दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ​​मामले में जरूरी कदम उठा रही हैं। दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि अभी तक तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है और जांच जारी है।

 

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा से इस पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। श्री सक्सेना ने दिल्ली पुलिस को दोषियों की पहचान करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कोई चूक न हो। उन्होंने कहा कि उपद्रवियों और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। श्री सक्सेना ने कई स्कूलों का दौरा भी किया, जहां बम की धमकियां मिली थीं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई की। डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्‍ते भी काम कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने उस स्रोत का भी पता लगा लिया है जहां से ये ईमेल आए हैं।

 

मैं दिल्‍ली की जनता को एशोयर करना चाहता हूं कि दिल्‍ली पुलिस पूरी तरीके से मुस्‍तैद है और हमारी कोशिश होगी कि हम किसी भी अप्रिय घटना को नहीं होने दें। दिल्‍ली पुलिस ने अभी पता कर लिया है कि यह मेल्‍स कहां से आ रहे हैं। जांच चल रही है। मैं इतना ही सिर्फ कहना चाहूंगा कि जो कल्‍परिट्स हैं बक्‍शे नहीं जाएंगे। जिन्‍होंने दिल्‍ली में अमनचैन को तोडने की कोशिश की है।

 

इससे पहले दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार पुलिस और स्कूलों के साथ लगातार संपर्क में है। दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों को आज सुबह बम की धमकी का ईमेल मिला था।

 

*****

 

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार चरम पर है। प्रमुख राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने में कोई कसर नहीं छोड रहे हैं। इस चरण में दस राज्‍यों और दो केन्‍द्र शासित प्रदेशों में सात मई को मतदान होगा।

 

*****

 

प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी आज गुजरात के बनासकांठा और साबरकांठा जिलों में रैलियां करेंगे। गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह छत्‍तीसगढ के कोरबा में जनसभा करेंगे। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी असम के धुबरी में प्रचार करेंगी। समाजवादी पार्टी अध्‍यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी लोकसभा सीट से उम्‍मीदवार डिम्‍पल यादव के पक्ष में प्रचार करेंगे। राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री और भाजपा नेता भजनलाल लोकसभा उम्‍मीदवार मनीष जायसवाल के समर्थन में झारखण्‍ड के हजारीबाग में जनसभा करेंगे।

 

*****

 

कर्नाटक में 7 मई को तीसरे चरण में 14 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए प्रचार चरम पर पहुंच गया है। केन्‍द्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह आज हावेरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में रोड-शो करेंगे। पूर्व मुख्‍यमंत्री बासवराज बोमई यहां से पार्टी के उम्‍मीदवार हैं। शाम को श्री शाह धारवाड लोकसभा सीट के हुबली में एक जनसभा को सम्‍बोधित करेंगे। दूसरी तरफ कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रायचूर और कलबुर्गी में जनसभा को सम्‍बोधित कर रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी कल शिवमोगा और रायचूर में जनसभाओं को सम्‍बोधित करेंगे।

 

*****

 

उत्तर प्रदेश में आज कई महत्‍वपूर्ण उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर रहे हैं, इस अवसर पर कई स्टार प्रचारक भी उनके साथ उपस्थित हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर से पार्टी प्रत्याशी मेनका गांधी, बस्ती संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी, डुमरियागंज से जगदंबिका पाल, आजमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी और फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, फतेहपुर से वरिष्ठ भाजपा नेता साध्वी निरंजन ज्योति, अयोध्या से लल्लू सिंह, इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी और फूलपुर सीट से प्रवीण पटेल ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले सभी उम्मीदवारों ने रोड शो किया। वरिष्ठ भाजपा नेता और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बस्ती, डुमरियागंज और अयोध्या में उम्‍मीदवारों के नामांकन में भाग लिया। वहीं दूसरी ओर कई वरिष्ठ नेता भी आज अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं।

 

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इटावा जिले के जसवन्त नगर इलाके में एक जनसभा को संबोधित किया। रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह आज आंवला और फतेहपुर सीकरी निर्वाचन क्षेत्रों में एक रैली को संबोधित करेंगे।

 

*****

 

उत्‍तर-पूर्वी दिल्‍ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्‍मीदवार मनोज तिवारी ने आज नामांकन दाखिल किया। उनके साथ भाजपा के वरिष्‍ठ नेता राजनाथ सिंह और अन्‍य लोग भी उपस्थित थे। मीडिया से बातचीत में श्री सिंह ने दावा किया कि भाजपा राष्‍ट्रीय राजधानी की सभी 7 सीटों पर चुनाव जितेगी।

 

पूरे दिल्‍ली प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सभी सीटों पर शानदार विजय हासिल करने जा रही है और अब तक जो दो चरणों के चुनाव संपन्‍न हुए हैं उनसे स्थिति अब पूरी तरह से स्‍पष्‍ट हो चुकी है कि हम लोगों ने जो चार सौ पार का लक्ष्‍य निर्धारित किया था वो चार सौ पार के लक्ष्‍य को हम निश्चित रूप से हासिल करेंगे।

 

श्री तिवारी का मुकाबला कांग्रेस उम्‍मीदवार कन्‍हैया कुमार से है। पूर्वी दिल्‍ली से भाजपा उम्‍मीदवार हर्ष मल्‍होत्रा ने भी नामांकन पत्र भरा। आम आदमी पार्टी ने अपने विधायक कुलदीप कुमार को इस सीट से उम्‍मीदवार बनाया है। दिल्ली की सभी सात सीटों पर इस महीने की 25 तारीख को छठे चरण में मतदान होगा।

 

*****

 

असम में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज पार्टी उम्मीदवार रकीबुल हुसैन के समर्थन में धुबरी में एक चुनाव रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वंचित महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये और सरकारी नौकरियों में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। कांग्रेस नेता ने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य-एमएसपी और चार सौ रुपये की न्यूनतम राष्ट्रीय मजदूरी और भूमिहीनों को जमीन की कानूनी गारंटी देने का वादा किया।

 

*****

 

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना ने लोकसभा चुनाव के लिए तीन उम्‍मीदवारों की सूची जारी की है। ठाणे निर्वाचन क्षेत्र से नरेश मास्‍के पार्टी के उम्‍मीदवार होंगे। पूर्व महापौर श्री मास्‍के का मुकाबले शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे पार्टी के मौजूदा सांसद राजन विचारे से है। एकनाथ शिंदे के बेटे और मौजूदा सांसद श्रीकांत शिंदे कल्‍याण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से उम्‍मीदवार बनाए गए हैं। शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे पार्टी ने वैशाली दारेकर-राणे को कल्‍याण से उम्‍मीदवार बनाया है। एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना ने मौजूदा सांसद हेमंत गोडसे को फिर से नाशिक निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है।

 

*****

 

अभिनेत्री रुपाली गांगुली आज भाजपा में शामिल हो गई। ज्‍योतिषाचार्य अमिया जोशी ने भी पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण कर ली है। इस बीच, दिल्‍ली कांग्रेस के पूर्व विधायक नीरज बसौया और नसीब सिंह ने भी आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर पार्टी से इस्‍तीफा दे दिया।

 

*****

 

चुनाव आयोग ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र में लोकसभा मतदान की तिथि सात मई से बदल कर 25 मई कर दी है। इस निर्वाचन क्षेत्र में मतदान अब तीसरे चरण की बजाय छठे चरण में होगा। चुनाव आयोग ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विभिन्न राजनीतिक दलों की राय, संचार दिक्कतें और प्राकृतिक बाधा के कारण प्रत्याशियों को प्रचार संपर्क में कठिनाई आने के अनुरोध पर यह निर्णय लिया गया है।

 

*****

 

लोकसभा चुनाव पर आकाशवाणी की विशेष श्रृंखला में आज हम गुजरात की बनासकांठा लोकसभा सीट की जानकारी दे रहे हैं। इस सीट पर तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा। एक रिपोर्ट-

 

बनासकांठा लोकसभा क्षेत्र उत्तर गुजरात की महत्वपूर्ण लोकसभा सीटों में से एक है। यह सीट एक जमाने में कांग्रेस पार्टी का गढ़ हुआ करती थी लेकिन पिछले दो बार से इस सीट पर भाजपा उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। यह गुजरात का एकमात्र निर्वाचन क्षेत्र है जहां इस चुनाव में कांग्रेस और भाजपा ने दो महिला उम्मीदवारों को एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतारा है। भाजपा की रेखा बेन चौधरी का मुकाबला कांग्रेस की गेनी बेन ठाकोर से होगा। इस लोकसभा क्षेत्र में कुल 19 लाख 61 हजार से अधिक मतदाता हैं जो 12 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे जिनमें से छह निर्दलीय उम्मीदवार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बनासकांठा जिले के वाव से आगामी चुनावों के लिए गुजरात की अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। अपर्णा खूंट, आकाशवाणी समाचार, अहमदाबाद।

 

*****

 

अप्रैल में सकल वस्तु एवं सेवा कर-जीएसटी संग्रह में अब तक का सबसे अधिक दो लाख दस हजार करोड़ रुपये का संग्रह दर्ज किया गया है। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि यह वार्षिक आधार पर 12 दशमलव 4 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है।

 

*****

 

सुपरसोनिक मिसाइल टॉरपीडो-SMART प्रणाली का आज सुबह ओडिसा के तट से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। रक्षा मंत्रालय ने कहा, इससे भारतीय नौसेना की पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमता हल्के टारपीडो की क्षमता से कहीं अधिक बढ़ जाएगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने SMART टारपीडो के सफल परीक्षण पर रक्षा अनुंसधान और विकास संगठन तथा उद्योग भागीदारों को बधाई दी है।

 

*****

 

और अब खेल जगत की खबरों के साथ हैं –

 

बैडमिंटन में थॉमस कप के क्‍वार्टर फाइनल में चीन के चेंगदू में आज भारत का मुकाबला इंडोनेशिया से होगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम पांच बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम में एचएस प्रणय, लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत, प्रियांशु राजावत और किरण जॉर्ज, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, एमआर अर्जुन, ध्रुव कपिला और साई प्रतीक शामिल हैं। भारतीय पुरुष टीम मौजूदा थॉमस कप चैंपियन है। बैडमिंटन में ही भारत 2025 के बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन जूनियर विश्व चैंपियनशिप की मेज़बानी करेगा। यह टूर्नामेंट गुवाहाटी के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित किया जाएगा। इससे पहले BWF विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप को 2008 में पुणे में आयोजित किया गया था। आईपीएल क्रिकेट में आज चेन्नई के एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा। समाचार कक्ष से आकर्षिता सिंह

 

*****

 

राष्‍ट्रपति-उपराष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने महाराष्‍ट्र के स्‍थापना दिवस पर बधाई दी है। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा है कि महाराष्‍ट्र के लोगों ने देश के विकास में लगातार अमूल्‍य योगदान दिया है। उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड ने कहा कि महाराष्ट्र अपनी सांस्कृतिक समृद्धि, भौगोलिक विविधता और आर्थिक शक्ति के लिए जाना जाता है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, महाराष्ट्र राज्य दिवस इस भूमि की गौरवशाली विरासत और अदम्य भावना का जश्न मनाने के बारे में है जिन्‍होंने महान दूरदर्शी पैदा किए हैं और सांस्कृतिक समृद्धि से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र परंपरा, प्रगति और एकता के प्रतीक के रूप में खड़ा है।

 

*****

 

भारतीय सूचना सेवा की वरिष्ठ अधिकारी मौसमी चक्रवर्ती ने आज आकाशवाणी समाचार के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया। 1991 बैच की आई.आई.एस. अधिकारी, श्रीमती चक्रवर्ती के पास प्रेस सूचना ब्यूरो और केंद्रीय संचार ब्यूरो सहित सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के कई मीडिया संगठनों में काम करने का व्यापक अनुभव है। तीन दशकों से अधिक के अपने करियर में, उन्होंने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में तथा कैबिनेट मंत्री की निजी सचिव. के रूप में भी काम किया है।

 

*****

 

राष्ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण- एनआईए ने आज अटारी नशीले पदार्थ मामले में एक और गिरफ्तारी की। कुल गिरफ्तार लोगों की संख्या आठ हो गई है। एनआईए की टीमों ने दिल्ली के दरिया गंज इलाके में छापा मारा और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त करने के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया। नशीले पदार्थों की कमाई को हवाला नेटवर्क के जरिये विदेशों में भेजने में आरोपी की भूमिका का पता चला है।

 

*****

 

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :

  • गृह मंत्रालय ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के स्कूलों में बम की धमकी को फर्जी बताया; अभिभावकों से न घबराने का आग्रह, मामले की जांच जारी।
  • लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार जोरो पर; विभिन्न दलों के शीर्ष नेता आज नामांकन दाखिल कर रहे हैं।
  • निर्वाचन आयोग ने अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र में मतदान की तारीख सात मई से बदलकर 25 मई की।
  • इस वर्ष अप्रैल में जीएसटी संग्रह दो लाख दस हजार करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा।
  • भारत ने टॉरपीडो-SMART पनडुब्बी रोधी मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण किया।
  • और, बैडमिंटन में थॉमस कप के क्वार्टर फाइनल में आज भारतीय पुरुष टीम का मुकाबला इंडोनेशिया से।

 

*****