Download
Mobile App

android apple
signal

September 11, 2025 4:11 PM

printer

मुख्‍य समाचार :

 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों देशों के बीच चार समझौतों पर हस्ताक्षर।

  • गृह मंत्री अमित शाह ने देश के पांच हवाई अड्डों पर फास्ट-ट्रैक इमिग्रेशन सुविधा का शुभारंभ किया।

  • रेलवे कश्मीर घाटी के बड़गाम से दिल्ली के आदर्श नगर स्टेशन तक शनिवार से दैनिक पार्सल रेलगाड़ी शुरू करेगा।

  • नेपाल के राष्ट्रपति और सेना, नए अंतरिम नेता का फैसला करने के लिए युवा प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत फिर से शुरू करेंगे।

  • जैस्मीन लैम्बोरिया, नुपुर श्योराण और पूजा रानी ने लिवरपूल में विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भारत के लिए कम से कम तीन कांस्य पदक सुनिश्चित किए।

 

****************

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीनचन्‍द्र रामगुलाम ने आज वाराणसी में द्विपक्षीय बातचीत की। हमारे संवाददाता ने बताया है कि दोनों देशों के बीच चार समझौतों पर हस्‍ताक्षर हुए।

 

 

दोनो नेताओं के बीच बातचीत में सहयोग के सभी क्षेत्र शामिल रहे। विज्ञान और तकनीक, ओशनोग्राफी, प्रशासनिक प्रशिक्षण और टेलीमेट्री में चार एमओयूस देशों के बीच आदान-प्रदान किए गए। शक्ति क्षेत्र, भारतीय अनुदान सहायता से छोटे विकास परियोजनाएं और हाइड्रोग्राफी से जुड़ी तीन अन्य दस्तावेज भी दोनों देशों ने साझा किए। बातचीत में सिविलाइज़ेशंस टाइस, आध्यात्मिक संबंध और पीपुल टू पीपुल टाइस को फिर से प्रगाढ किया गया। आलोक राय, आकाशवाणी समाचार, वाराणसी।

 

संयुक्‍त संवाददाता सम्‍मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों के बीच प्रगाढ़ होते संबंधों की पुष्टि करते हुए कहा भारत और मॉरिशस दो राष्‍ट्र हैं, लेकिन हमारे सपने एक हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और मॉरिशस साझेदार ही नहीं एक परिवार भी है।

उन्‍होंने कहा कि भारत ने हमेशा से मॉरिशस में उपनिवेशवाद के उन्‍मूलन और उसकी सम्‍प्रभुता को पूर्ण मान्‍यता देने का समर्थन किया है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के बाहर पहला जन औषधि केन्‍द्र मॉरिशस में स्‍थापित किया गया है।

उन्‍होंने कहा कि ऊर्जा सुरक्षा द्विपक्षीय साझेदारी का महत्‍वपूर्ण स्‍तम्‍भ है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आईआईटी मद्रास और भारतीय वृक्षारेपण प्रबंधन संस्‍थान ने मॉरिशस विश्‍वविद्यालय के साथ समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए हैं।

मॉरिशस के प्रधानमंत्री 9 से 16 सितम्‍बर तक भारत की यात्रा पर हैं।

 

****************

 

प्रधानमंत्री आज शाम उत्‍तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का विमान से सर्वेक्षण करेंगे। बाद में श्री मोदी उच्‍चस्‍तरीय समीक्षा बैठक की अध्‍यक्षता भी करेंगे।

हमारी संवाददाता ने बताया कि मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का निरीक्षण किया।

 

 

प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल शाम जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गौरतलब है कि इस मॉनसून सीज़न में उत्तराखंड के कई जिलों-विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर और टिहरी में भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री के दौरे से राहत और पुनर्निर्माण कार्यों को नई दिशा और गति मिलेगी। साक्षी सिंह, आकाशवाणी समाचार, देहरादून।

 

****************

 

गृह मंत्री अमित शाह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लखनऊ, तिरुवनंतपुरम, त्रिची, कालीकट और अमृतसर हवाई अड्डों पर फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन-ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम का उद्घाटन किया।

 

इस अवसर पर श्री शाह ने कहा कि फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन प्रोग्राम एक विश्वसनीय यात्री कार्यक्रम है, जो इमिग्रेशन को सरल, तीव्र और बाधा रहित बनाता है।

 

 

कुल 13 एयरपोर्ट का एक साथ आज कार्यवाही शुरू हो रही है तो निश्चित रूप से बड़ा फायदा हुआ है। कोई लंबी लाइन नहीं, कोई मैनुअल चेकिंग नहीं, कोई विलंब नहीं, सिर्फ तीस सेकेंड में इमिग्रेशन क्लियरेंस मिलता है। अब  तक लगभग तीन लाख यात्रियों ने इस पोर्टल पर पंजीकरण किया है।

 

श्री शाह ने बताया कि पिछले ग्यारह वर्ष में अंतरराष्‍ट्रीय यातायात में काफी वृद्धि हुई है।

 

2014 में भारतीय यात्री विदेश जाने वाले तीन करोड़ 54 लाख थे और 24 में वे छह करोड़ 12 लाख हुए।  73 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और विदेशी यात्री जो भारत आते थे वो एक करोड़ 53 लाख थे। उसकी जगह 24 में लगभग दो करोड़ यात्री आए हैं। इसमें भी 31 परसेंट की वृद्धि हुई है।

 

****************

 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि रेलवे शनिवार से कश्मीर घाटी के बड़गाम से दिल्ली के आदर्श नगर स्टेशन तक एक दैनिक मालगाड़ी शुरू कर रहा है। ये रेलगाड़ी देश में फल और हस्तशिल्प विक्रेताओं को देश में अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का एक विकल्प प्रदान करेगीसोशल मीडिया पोस्ट में, श्री वैष्णव ने कहा कि जम्मू-श्रीनगर लाइन शुरू होने से कश्मीर घाटी का संपर्क अब और बेहतर हो गया है। उन्होंने बताया कि बड़गाम से सेब से लदी दो पार्सल वैन आज से चलाई जा रही है।

 

****************

 

वाणिज्य तथा उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों को बेहतर बनाने के लिए बातचीत सकारात्मक माहौल में आगे बढ़ रही है। पटना में आज संवाददाताओं से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा कल स्वीकृत सड़क और रेल अवसंरचना परियोजनाओं से राज्य के विकास को गति मिलेगी।

 

 

मोकामा-मुंगेर चार लेन का हाइवे साढे चार हजार करोड़ रूपए की लागत से बनने जा रहा है और साथ ही साथ भागलपुर-दुमका, रामपुर हाट की जो रेल लाइन है उसको डबलिंग करना, तीन हजार 170 करोड़ रूपए की लागत से दो बड़े सौगात बिहार की जनता के लिए।

 

****************

 

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्‍हाद जोशी ने कहा है कि भारत ने गैर-जीवाश्म ईंधन बिजली उत्पादन क्षमता के अंतर्गत 250 गीगावाट की क्षमता हासिल कर ली है। उन्‍होंने कहा कि वर्ष 2030 तक पांच सौ गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने का लक्ष्य है। नई दिल्ली में आज नवीकरणीय ऊर्जा पर राज्य समीक्षा बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए श्री जोशी ने कहा कि सरकार ने अपने उपयोगिता-आधारित मॉडल के तहत 20 लाख परिवारों को स्थिरता के साथ मुफ्त बिजली प्रदान की है।

 

****************

 

सरकार ने भारतीय नागरिकों से रूस की सेना में शामिल होने के प्रस्‍ताव से दूर रहने को कहा है। सरकार ने इस प्रस्‍ताव को खतरों भरा बताया है। संवाददाताओं से बातचीत में विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रणधीर जायवाल ने बताया कि ऐसी ख़बरे हैं कि भारतीय नागरिकों को हाल ही में रूस की सेना में भर्ती किया गया है। उन्‍होंने बताया कि दिल्‍ली और मॉस्‍को में रूस के अधिकारियों के साथ इस मुद्दे को उठाया गया है और भर्तियां बंद करने तथा भारतीय नागरिकों को रिहा करने का अनुरोध किया गया है। श्री जायसवाल ने आश्‍वास्‍त किया कि सरकार प्रभावित परिवारों के सम्‍पर्क में है।

 

****************

 

भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पाकिस्तान की कड़ी आलोचना करते हुए उसके बयानों को झूठा और बेबुनियाद बताया है।

 

जिनेवा में परिषद के 60वें सत्र के दौरान भारत के स्थायी मिशन के सलाहकार क्षितिज त्यागी ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को प्रायोजित करने और दुष्प्रचार फैलाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मंचों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।

 

भारत ने पाकिस्तान पर भारत के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद और इस्लामिक सहयोग संगठन जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।

****************

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किला के प्राचीर से दीपावली तक अगली पीढ़ी के वस्‍तु और सेवा कर-जीएसटी सुधारों की घोषणा की थी। तीन सितंबर को जीएसटी परिषद के आम आदमी पर ध्यान केंद्रित करते हुए दरों को युक्तिसंगत बनाने को स्‍वीकृति दी गई। आज हम ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए किए गए सुधारों की बात कर रहे हैं।

 

 

इन सुधारों के अंतर्गत 350 सीसी से कम इंजन क्षमता वाले दोपहिया वाहनों पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं 12 सौ सीसी से कम की पेट्रोल और 15 सौ सीसी से कम की डीजल कार जिनकी लंबाई  चार मीटर से अधिक ना हो उनपर जीएसटी की दर को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। ऑटोमोबाइल व्यापारी रंजीत मिश्रा ने नए जीएसटी सुधारों को “दिवाली का तोहफा” बताया है।

 

जिस तरीके से उन्‍होंने जीएसटी 28 परसेंट से ऑटोमोबाइल पर 18 परसेंट लेकर आए, दस परसेंट के अराउंड बहुत मायने रखता है और उसके अलावा 35 ऐसी वस्‍तुएं हैं जिस पर जीएसटी निल कर दिया गया है। ऑटोमोबाइल उद्योग अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।

 

****************

 

दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने एक बडे आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कई राज्यों से पाँच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। विशेष शाखा के अपर पुलिस आयुक्त प्रमोद सिंह कुशवाहा ने नई दिल्ली में कहा कि मामले का मुख्य आरोपी अशहर दानिश, रांची निवासी है जो पाकिस्तान के अपने सहयोगी के संपर्क में था।

 

 

 

पेन इंडिया टेरर मॉड्यूल बस्‍ट किया है अंडर द एजेस ऑफ़ इंटेलिजेंस एजेंसीज और इनकॉर्डिनेशन विद स्टेट पुलिस एंड एटीएस ऑफ महाराष्ट्र, कर्नाटक, झारखंड, मध्य प्रदेश एंड तेलंगाना। इसमें 11 लोग डिटेन किए थे पर फाइनली अरेस्‍ट हमने पांच लोगों को किया है। इनका प्लान था कि एक जगह एक्वायर करेंगे और उसके बाद में एक टीम तैयार करेंगे जिसको ये कह रहे थे कि हमारा लश्कर होगा खिलाफत के लिए गज़बा-ए-हिंद या जिहाद करेंगे।

 

****************

 

नेपाल में जारी राजनीतिक हलचल के बीच राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल, नेपाली सेना प्रमुख अशोकराज सिगडेल और युवा प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधियों के बीच आज अंतरिम सरकार का नेतृत्व तय करने के लिए बातचीत होगी। सूत्रों के अनुसार, युवा प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधियों ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री पद के लिए अपना उम्मीदवार चुना है।

 

 

 

सोमवार को शुरू हुए जेंजी प्रदर्शन की हिंसा में आज तक में कुल मृत्यु बढ़कर 30 हो गई है और कुल 1100 से ज्यादा लोगों ने नेपाल के विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज कराया है। सरकारी भवनों को प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी। राजनीतिक नेताओं और मंत्रियों को पीटा गया, उनके घरों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई, प्राइवेट प्रॉपर्टीज और बिजनेस जैसे हिल्टन होटल, हयात होटल एंड सेल ऑफिस, भारत भाटिनी सुपरमार्केट को भी नष्ट किया गया। स्थिति सुधारने के लिए नेपाली आर्मी ने शुक्रवार की सुबह 6 बजे तक काठमांडू घाटी में कर्फ्यू लगा दी है। वही आज जेंजी प्रतिनिधियों राष्ट्रपति रामचंद्र पटेल और नेपाली सेना के प्रमुख अशोक राज सिंह देल की मुलाकात के बाद राष्ट्रपति यह निर्णय लेंगे कि नेपाल की अंतिम सरकार की अगुवाई कौन करेगा। श्वेता सिंह, आकाशवाणी समाचार, काठमांडू।

 

****************

 

नेपाल में काठमांडू, ललितपुर और भक्तपुर जिलों में निषेधाज्ञा और कर्फ्यू 12 सितंबर सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है। नेपाल की सेना ने बताया है कि आवश्यक सेवा वाले वाहन और संस्थानों पर प्रतिबंध लागू नहीं होगा।

 

दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आज सुबह छह से नौ बजे तक कफ्यू में ढील दी गई। शाम पांच से सात बजे तक भी कर्फ्यू में राहत दी जाएगी।

 

****************

 

एयर इंडिया और इंडिगो ने घोषणा की है कि वह नेपाल में हाल ही में हुए घटनाक्रम के कारण फंसे यात्रियों की मदद के लिए दिल्ली से काठमांडू के बीच विशेष उड़ानें चला रही है। एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि नियमित उड़ानें शुरू हो गई है।

 

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने कहा है कि विमान कंपनियों  को उचित किराए लेने की सलाह दी गई है।

****************

 

भारत ने इंग्‍लैंड के लिवरपूल में विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में तीन पदक पक्के कर लिए हैं। जैस्मीन लैम्बोरिया, नुपुर श्योराण और पूजा रानी सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।

34 वर्षीय पूजा रानी ने पोलैंड की एमिलिया कोटेरस्का को 3-2 से हराकर 80 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

 

इससे पहले, नुपुर ने उज्बेकिस्तान की ओल्टिनोय सोतिम्बोएवा को हराकर 80 से अधिक किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

 

****************

 

एशिया कप टी-ट्वेंटी क्रिकेट के ग्रुप-बी मैच में आज बांग्लादेश और हांगकांग आमने-सामने होंगे। अबू धाबी में यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा।

 

****************

मुख्य समाचार एक बार फिर :-

 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों देशों के बीच चार समझौतों पर हस्ताक्षर।

  • गृह मंत्री अमित शाह ने देश के पांच हवाई अड्डों पर फास्ट-ट्रैक इमिग्रेशन सुविधा का शुभारंभ किया।

  • रेलवे कश्मीर घाटी के बड़गाम से दिल्ली के आदर्श नगर स्टेशन तक शनिवार से दैनिक पार्सल रेलगाड़ी शुरू करेगा।

  • नेपाल के राष्ट्रपति और सेना, नए अंतरिम नेता का फैसला करने के लिए युवा प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत फिर से शुरू करेंगे।

  • जैस्मीन लैम्बोरिया, नुपुर श्योराण और पूजा रानी ने लिवरपूल में विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भारत के लिए कम से कम तीन कांस्य पदक सुनिश्चित किए।

 

****************

Most Read

View All

No posts found.