Download
Mobile App

android apple
signal

August 23, 2025 8:42 AM

printer

Aaj savere

कई बार कुछ नहीं करना भी बहुत कुछ कर जाता है

और कुछ नहीं कहना भी बहुत कुछ कह जाता है।

 

शुभ-प्रभात, आकाशवाणी एफएम गोल्‍ड पर एक नई सुबह और नयी आशाओं के साथ हम एक बार फिर उपस्‍थि‍त हैं आज सवेरे का नया अंक लेकर। आधे घंटे के इस कार्यक्रम में देश-दुनिया के समाचार होंगे। महानगरों की खबरें होंगी। खेलों की मैदान की हलचल भी होगी। जानेंगे मौसम का हाल। इतिहास के पन्‍नों पर भी नजर डालेंगे और जानेंगे आज के दिन की विशेषता। उन विशिष्‍ट व्‍यक्तित्‍वों की भी बात करेंगे जो आज के दिन इस दुनिया में आए या जिन्‍होंने आज ही के दिन इस दुनिया को अलविदा कहा। आज सवेरे के इस अंक के साथ मैं हूं अलका सिंह और मेरे साथ हैं- तनवी खुराना। नमस्कार तनवी।

 

Hello/Namaskar ALKA and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring you, our daily news magazine programme, Aaj Savere — where in share the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 23rd of August. So, let’s begin with the headlines.

 

<><><> 

 

मुख्य समाचार:-

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी इस महीने की 29 तारीख से जापान और चीन की चार दिन की यात्रा पर जाएंगे। श्री मोदी 29 और 30 अगस्‍त को 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्‍मेलन में भाग लेंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी की आठवीं जापान यात्रा और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ पहली शिखर बैठक होगी। इस यात्रा के दौरान दोनों प्रधानमंत्री रक्षा, सुरक्षा, व्‍यापार और अर्थव्‍यवस्‍था, प्रौद्योगिकी और नवाचार सहित सहित विशेष रणनीतिक तथा वैश्विक साझेदारी की समीक्षा करेंगे। दोनों नेता क्षेत्रीय और वैश्विक महत्‍व के मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।

 

यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी तियानचिन में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्‍मेलन में भागीदारी के लिए 31 अगस्‍त से एक सितम्‍बर तक चीन की यात्रा करेंगे।

 

<><><> 

 

The third International Conference of Young Buddhist Scholars was held in New Delhi yesterday. Young scholars, monks, professors, and dignitaries from countries like Russia, Vietnam, Cambodia, Sri Lanka, Myanmar, Taiwan, and India took part. Organized by the International Buddhist Confederation and the Ministry of Culture, with support from the Dr. Ambedkar International Centre, the conference focused on sharing Buddha Dhamma in the modern world through digital tools, cultural exchange, education, and personal practice.

 

<><><> 

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि देश पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान बनाने और विमान के इंजन के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि फ्रांसीसी कंपनी सफ्रान के साथ मिलकर देश में इंजन निर्माण का काम शुरू होने जा रहा है। नई दिल्ली में कल एक कार्यक्रम में श्री सिंह ने कहा कि भारत नवाचार और प्रौद्योगिकी विकास को बढ़ावा देकर और घरेलू कंपनियों के लिए उपयुक्त विकास वातावरण बनाकर एक सुदृड प्रणाली का निर्माण कर रहा है।

 

श्री सिंह ने कहा कि सरकार ने हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड-एच.ए.एल. को 66 हजार करोड़ रुपये की लागत से सत्‍तानवे तेजस लड़ाकू विमान बनाने के एक नए ऑर्डर को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि एच.ए.एल. को पहले अडतालिस हजार करोड़ रुपये की लागत से तिरासी विमान बनाने का ऑर्डर दिया गया था। श्री सिंह ने सभी विदेशी कंपनियों और निवेशकों को देश के जीवंत रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया।

 

<><><> 

 

US President Donald Trump has announced the appointment his close aide Sergio Gor as next US ambassador to India and special envoy for South and Central Asian Affairs. Making the announcement through a social media post , President Trump said, for the most populous region of the world, he needs someone whom he can fully trust to deliver on his agenda and help make America great again. Gor will succeed Eric Garcetti, who served as ambassador from 11th of May 2023, to 20th of January this year.

 

<><><> 

 

आज देश में दूसरा राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया जा रहा है। यह दिन 23 अगस्‍त 2023 में चन्‍द्रयान-तीन मिशन के विक्रम लैंडर को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में पहुंचाने और प्रज्ञान रोवर को चन्‍द्रमा पर ले जाने की याद में मनाया जाता है। इस वर्ष का विषय है- आर्यभट्ठ से गगनयान : प्राचीन ज्ञान से अनन्‍त सम्‍भावनाएं। अंतरिक्ष दिवस समारोह के अंतर्गत, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन- इसरो ने कल नई दिल्ली में दूसरे राष्ट्रीय अंतरिक्ष सम्मेलन का आयोजन किया। इस आयोजन में कई मंत्रालयों, निजी हितधारकों, शिक्षाविदों, स्टार्टअप्स और विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया।

 

<><><> 

 

Yes, The soft landing was followed by a successful deployment of the Pragyaan Rover. The landing site was named Shiv Shakti Point. To honour this achievement, the Government of India officially declared August 23rd as “National Space Day.” The Day recognizes significant achievements in space exploration and highlights advancements in space technology. National Space Day is dedicated to inspiring future generations by generating interest in space science and technology among students and providing them with role models.

 

<><><> 

 

सरकार ने कल स्पष्ट किया कि भारत में टिकटॉक पर प्रतिबंध हटाने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि भारत में टिकटॉक को अनब्लॉक करने का दावा करने वाला कोई भी बयान या खबर झूठी और भ्रामक है। यह स्पष्टीकरण उन खबरों के बीच आया है जिनमें कहा गया था कि भारत में उपयोगकर्ता टिकटॉक की वेबसाइट के होमपेज तक पहुँच पा रहे हैं।

 

<><><> 

 

In Wrestling, India’s Kajal Dochak won a gold medal at the U20 World Championships while Shruti and Saarika grabbed bronze medals in the women’s event at Samokov in Bulgaria yesterday.

 

Reigning Under-20 Asian champion, 17-year-old Haryana wrestler Kajal battle past China’s Yuqi Liu 8-6 in the 72kg final. In the men’s Greco-Roman 60kg category, Suraj clinched bronze by overcoming France’s Lucas Go Grasso.

 

So far, Indian wrestlers have won nine medals – two gold, four silver and three bronze – at the ongoing championships.

 

<><><> 

 

न्‍यूज मैगजीन प्रोगाम आज सवेरे में अब समय है छह महानगरों के प्रमुख समाचारों का। पहले बंगलूरू, हैदराबाद, और चेन्‍नई से जुड़े समाचारों के साथ हैं- तनवी।

 

Union Minister of State for defence, Sanjay Seth, visited the Officers Training Academy (OTA) Chennai and was briefed on the various facets of contemporary training and supportive state-of-the-art infrastructure of Premier Institution. The Minister commended the faculty for their dedication, professionalism and lauded them for maintaining visible high standards of training of the Officer Cadets in grooming them to be future high caliber Officers of the Indian Army and Friendly Foreign Countries.

 

<><><> 

 

The Tamilnadu Green Energy Corporation Limited was granted a trading licence by the State Electricity regulatory authority. Tangedo directly purchased power from solar and wind energy generators before unbundling. Now it has become the authorised licensee to buy green power from developers through power purchase agreements. The purchased power will be sold to TNPDCL through sale agreements, ensuring TNPDCL meets its renewable purchase obligations every year. It will also generate revenue for TNGECL.

 

<><><> 

 

Union Minister of Consumer Affairs, food and public distribution Prahlad Joshi felicitated veteran film star Padmabushan Dr Anant Nag in Bengaluru, yesterday. Participating in the programme, ‘an artistic evening’, Prahlad Joshi honoured the 75 year old star of yesteryears. Praising the contribution of the actor, the Union Minister said that Anant Nag enacted his role with proficiency and entertained the film goers with his fine acting.

 

<><><> 

 

In the ongoing Maharaja Trophy KSCA T20 cricket tournament in Mysuru yesterday, Hubli Tigers secured a dominant 8-wicket win over Gulbarga Mystics. Chasing 173, the Tigers reached the target in 18.2 overs. With this win, Hubli Tigers, Bengaluru Blasters, and Gulbarga Mystics are all tied at 10 points each at the top of the table.

 

<><><> 

 

Telangana Tourism and Culture Minister J. Krishna Rao has announced that Heli- Tourism will soon be introduced to attract more domestic and international visitors to the state. He informed that the government is preparing proposals to operate helicopter tourism services between Hyderabad, Somasila and Srisailam to offer tourists a unique aerial experience. He was speaking after laying the foundation stone for a series of tourism development projects in the Nallamala region yesterday.

 

<><><> 

 

दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने कल गांधी नगर में वस्त्रिका-2025 कार्यक्रम तथा गांधी नगर मार्किट की स्‍वर्ण जंयती समारोह में हिस्‍सा लिया। इस दौरान श्रीमती गुप्‍ता ने यमुनापार इलाके में पानी और सीवर लाईनों के विस्‍तार की घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि जहां पानी की पाईप लाईन नही है वहां पाईप लाईन बिछाई जाएगी, जहां पार्किग की समस्‍या है वहां मल्‍टीलेवल पार्किग बनाई जाएगी। उन्‍होंने यमुना को स्‍वच्‍छ बनाने का भी भरोसा दिलाया।

 

इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री ने गांधी नगर मार्किट के 50 वर्षो के सफर के लिए व्‍यापारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह मार्किट न केवल रोजगार सृजन में सहायक है अपितु वोकल फॉर लोकल और आत्‍म निर्भर भारत को भी प्रोत्‍साहित कर रही है।

 

<><><> 

 

दिल्ली सरकार ने स्थानीय निकायों को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एक हजार छह सौ अडसठ करोड 41 लाख रूपये की दूसरी क़िस्त जारी की है। दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि समय पर धनराशि मिलने से दिल्ली में बेहतर नागरिक सेवाएँ सुनिश्चित होंगी। श्री सूद ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए वित्तीय सहायता की पहली किस्त, जून 2025 में ही जारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि नागरिकों को सभी बुनियादी सुविधाएँ बिना किसी देरी के प्रदान की जाएँ।

 

<><><> 

 

दिल्‍ली नगर निगम की स्‍थायी समिति की अध्‍यक्ष सत्‍या शर्मा ने कल आवारा कुत्‍तों की समस्‍या  को लेकर अधिकारियों के साथ उच्‍च-स्‍तरीय बैठक की। आवारा कुत्‍तों को लेकर सर्वोच्‍च न्‍यायालय के नये संशोधित निर्देशों को देखते हुए यह बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्रीमती शर्मा ने कुत्‍तों के उपयुक्‍त फीडिंग प्‍लेस की पहचान कर सूची तैयार करने के निर्देश दिए। उन्‍होंने अधिकारियों से आवारा कुत्‍तों की नसबंदी प्रक्रिया को तेजी से लागू करने और रेबीजग्रस्‍त कुत्‍तों को शेल्‍टर होम में रखने की ठोस योजना बनाने को कहा।

 

इस बीच, कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष देवेन्‍द्र यादव ने सर्वोच्‍च न्‍यायालय द्वारा आवारा कुत्‍तों को लेकर दिए गए नये निर्देशों का स्‍वागत किया।

 

<><><> 

 

महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र मोटर वाहन नियम, 1989 में संशोधन का प्रस्ताव करते हुए एक मसौदा अधिसूचना जारी की है। नए प्रस्ताव में कहा गया है कि उन्नत ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (DAS) वाले भारी मालवाहक वाहनों को अब अनिवार्य रूप से अटेंडेंट या क्लीनर की आवश्यकता नहीं होगी। इसके लिए, वाहनों में 360-डिग्री कैमरा, लाइव ब्लाइंड स्पॉट और रियर-व्यू फीड, और ऑडियो व विजुअल अलर्ट के साथ प्रॉक्सिमिटी अलार्म होना आवश्यक है।

 

<><><> 

 

महाराष्ट्र सरकार ने इस वर्ष गणेश उत्सव को राज्य उत्सव घोषित किया है, सांस्कृतिक मंत्री आशीष शेलार ने घोषणा की है कि 1,800 भजन मंडल अपने प्रदर्शन के लिए आवश्यक वस्तुओं की खरीद हेतु 25-25 हज़ार रुपये के अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आज से 6 सितंबर 2025 तक https://mahaanudan.org पर ऑनलाइन जमा किए जा सकते हैं।

 

कल मुंबई में आयोजित एक समीक्षा बैठक में, श्री शेलार ने अधिकारियों को प्रमुख मंडलों द्वारा भजन गायन का सीधा प्रसारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर, आत्मनिर्भर भारत और छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने का भी आह्वान किया।

 

<><><> 

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 5 हजार 200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। श्री मोदी ने एक जनसभा में कहा कि केंद्र सरकार पश्चिम-बंगाल के विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

 

श्री मोदी ने कोलकाता में नवनिर्मित खंडों पर मेट्रो ट्रेन सेवा का शुभारंभ भी किया। प्रधानमंत्री ने जेसोर रोड मेट्रो स्‍टेशन से जयहिंद बिमानबंदर स्‍टेशन तक मेट्रो से यात्रा की।

 

<><><> 

 

आज सवेरे आप सुन रहे हैं अलका और तनवी के साथ और अब समय है मौसम का हाल जानने का तो सबसे पहले बात कर लें दिल्‍ली, मुम्‍बई और कोलकाता की।

 

दिल्ली मौसम

दिल्‍ली में आज सामान्यतः बादल छाए रहेंगे तथा मध्यम वर्षा होने की संभावना है। आज का न्‍यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।

 

वहीं, मुंबई में भी आज सामान्यतः बादल छाए रहेंगे तथा मध्यम वर्षा होने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

 

और, जॉय सिटी कोलकाता में आज सामान्यतः बादल छाए रहेंगे तथा एक या दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पडने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

 

<><><> 

 

Chennai is expected to have a Partly cloudy sky with possibility of moderate rain or Thunderstorm. The minimum temperature was 27 degrees Celsius and maximum will be around 34 degrees.

 

Bengaluru is expected to have a Generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The minimum temperature was 21 degrees Celsius and maximum will be around 29 degrees.

 

Hyderabad is expected to have a Generally cloudy sky with Light Rain or Drizzle. The temperature will hover between a minimum of 23 degrees and a maximum of 31 degrees Celsius.

 

<><><> 

 

  • 1914 – Japan declared war on Germany in World War I.
  • 1839 – ब्रिटेन ने चीन के साथ युद्ध में हांगकांग पर क़ब्ज़ा किया।
  • 1924 – Mars’s closest approach to Earth since the 10th century.
  • 1939 – तत्कालीन सोवियत संघ और जर्मनी के के बीच गैर-आक्रामकता संधि पर हस्ताक्षर किये गये।
  • 1990 -पूर्व और पश्चिम जर्मनी ने तीन अक्टूबर को एकजुट होने की घोषणा की।
  • 1933 – Mahatma Gandhi released from Indian jail following an anti-untouchability hunger strike.
  • 1966 – First Photograph of the Earth was Taken From the Orbit of the Moon.
  • 1990- आर्मेनिया ने स्वतंत्रता की घोषणा की।
  • 1997 – अमरीका के मिसीसिपी यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर को चार साल पहले मिला हल्दी का पेटेन्ट रद्द।
  • 2021 – The U.S. Food and Drug Administration (FDA) fully approved the Pfizer COVID-19 vaccine for use in individuals aged 16 and older.
  • 2023 – India’s Chandrayaan-3 lunar mission, the first to land at the Moon’s southern pole successfully and made India the fourth country to ever land on the Moon.
  •  

<><><> 

 

विनायकराव पटवर्धन (जन्म: 22 जुलाई, 1898; मृत्यु: 23 अगस्त, 1975) आज हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के सुप्रसिद्ध गायक विनायकराव पटवर्धन की पुण्‍यतिथि है। पं. विष्णुदिगंबर पलुस्कर के शिष्यों में विनायकराव पटवर्धन अपने समय के महान् गायक थे।

 

विनायकराव पटवर्धन का जन्म 22 जुलाई, 1898 ई. को मिरज़ (महाराष्ट्र) में हुआ था। इन्‍होंने संगीत की प्रांरभिक शिक्षा अपने चाचा श्री केशवराव से प्राप्त की। उसके बाद 9 वर्ष की आयु से पं. विष्णुदिगंबर पलुस्कर से शिक्षा लेना शुरू किया। प्रारंभ में बाल गंधर्व की नाटक मंडली में काम किया।  सन् 1932 में ‘गंधर्व महाविद्यालय’, पूना की स्थापना करके आजीवन संगीत सेवा की। कई पाठ्य पुस्तकें भी लिखीं, जिनमें ‘राग-विज्ञान’ प्रमुख है।

 

सन 1972 में विनायकराव पटवर्धन को भारत सरकार द्वारा ‘पद्म भूषण’ की उपाधि से विभूषित किया गया।

विनायकराव पटवर्धन तराने के सिद्ध गायक थे, साथ ही चारों पट की गायकी में दक्ष थे। उन्होंने रूस आदि देशों में जाकर भारतीय संगीत का प्रचार-प्रसार भी किया। अंतत: 23 अगस्त, 1975 को पूना में ही इस महान् गायन-मनीषी का देहावसान हो गया।

 

<><><> 

 

आरती साहा (जन्म- 24 सितम्बर, 1940, कोलकाता; मृत्यु- 23 अगस्त, 1994) आज हम याद कर रहे हैं सुप्रसिद्ध महिला तैराक आरती साहा को। वे भारत तथा एशिया की ऐसी पहली महिला तैराक थीं, जिसने इंग्लिश चैनल तैरकर पार किया था। आरती साहा ने यह करनामा 29 सितम्बर, 1959 में कर दिखाया था और 1960 में उन्हें ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया गया था। आरती साहा ‘पद्मश्री’ प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी थीं। उनको “हिंदुस्तानी जलपरी” कहा जाता है।

आरती साहा का निधन 23 अगस्त, 1994 को पश्चिम बंगाल में हुआ।

 

<><><> 

 

Today is the birthday of Saira Banu, an Indian actress who mainly worked in Hindi films. Regarded as one of the finest actors of Hindi cinema, she was among the most popular actresses of the 1960s and early 1970s. Saira made her acting debut with Junglee (1961).

 

बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं, जो बेशक बॉक्स-ऑफिस के लिहाज से औसत हों पर जब बात दर्शकों के बीच पैठ जमाने की हो तो वह सबसे आगे होते हैं, ऐसी ही एक अदाकारा हैं सायरा बानो। अपने समय की सबसे ख़ूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक सायरा बानो को लोग उनकी अदाकारी कम और उनकी ख़ूबसूरती के लिए ज्यादा पहचानते हैं।

 

मात्र 17 बरस की उम्र में सायरा बानो ने 1961 में  फिल्म जंगली  से अपने अभिनय की शुरुआत की , जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार का नामांकन मिला।

 

उन्हें शागिर्द (1967), दीवाना (1967) और सगीना (1974) के लिए तीन और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री नामांकन प्राप्त हुए ।  सायरा कई सफल फिल्मों का हिस्सा बनीं, जिनमें  ब्लफ मास्टर (1963), आई मिलन की बेला (1964), झुक गया आसमान (1968), पड़ोसन (1968), विक्टोरिया नंबर 203 (1972), हेरा फेरी (1976) और बैराग (1976)। उनकी अंतिम फिल्म फ़ैसला (1988) रही . आप स्वस्थ रहें इन्हीं शुभकामनाओं के साथ जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई.

 

<><><> 

 

Today is the birthday of Reita Faria, an Indian physician, former model and the winner of Miss World 1966 pageant. She is the first Miss World winner to be qualified as a medical doctor.

 

Growing up, Rita, with an adult height of 5 feet 8 inches, was unusually tall for an Indian girl and made fun of by schoolboys who nicknamed her ‘mommy long legs’.

 

Nevertheless Rita used her tall and lean build to her advantage in sports, playing.

 

<><><> 

 

राजकुमार शुक्ल (जन्म: 23 अगस्त, 1875) आज हम याद कर रहे हैं चम्‍पारण बिहार के स्‍वतंत्रता सेनानी राजकुमार शुक्ल को। वो शुक्‍ल ही थे जिन्होंने गांधीजी को चंपारण आने को बाध्य किया और आने के बाद गांधीजी के बारे में मौखिक प्रचार करके सबको बताया ताकि जनमानस गांधी पर भरोसा कर सके और गांधी के नेतृत्व में आंदोलन चल सके।

 

महात्मा गांधी के चम्‍पारण सत्याग्रह में कई ऐसे नाम रहे जिन्होंने दिन-रात एक कर गांधी का साथ दिया। अपना सर्वस्व त्याग दिया। उन लोगों के तप, त्याग, संघर्ष, परिश्रम का ही असर रहा कि कठियावाड़ी परिधान में पहुंचे बैरिस्टर मोहनदास करमचंद गांधी चम्‍पारण से ‘महात्मा’ बनकर लौटते हैं और फिर भारत की राजनीति में एक नई धारा बहाते हैं।

 

<><><> 

 

Today is also the birthday of Barbara Eden, an American actress and singer, who starred as the title character in the sitcom I Dream of Jeannie (1965–1970). Her other roles included Roslyn Pierce opposite Elvis Presley in Flaming Star (1960), Lieutenant (JG) Cathy Connors in Voyage to the Bottom of the Sea (1961), and Harper Valley PTA (1978) and in the spinoff television series.

 

Eden continued to perform until the age of 90; she continues as of 2024 to make public appearances at comic-cons and other fan-related events. Let’s enjoy the title track of her famous sitcom I dream of Jeannie.

 

<><><> 

 

Today is the death anniversary of Sapan Chakraborty, an Indian composer and singer who composed music for Bollywood Hindi and Bengali films. He was also a music assistant of Rahul Dev Burman and an occasional playback singer. He has also penned a number of lyrics for songs in Burman’s Bengali films and Durga Puja special albums, along with those in films for which he was the composer.

Some of his Memorable songs as a playback singer are:

  • Aao re aao khelo Holi Biraj me from Balika Badhu
  • Kaida kaida aakhir fayda from Khubsoorat
  • Pyaar Hamen Kis Mod Pe with Rahul Dev Burman and Kishore Kumar from Satte Pe Satta
  •  

<><><> 

 

अन्ना मणी (अंग्रेज़ी: Anna Mani, जन्म- 23 अगस्त, 1918; मृत्यु- 16 अगस्त, 2001)

आज हम याद कर रहे हैं भारतीय भौतिक और मौसम वैज्ञानिक अन्ना मणि को ,जिनकी आज जयंती है आज ही के दिन 23 अगस्त1918 को त्रावणकोर केरल में इनका जन्म हुआ. । वह भारत के मौसम विभाग की उप-निदेशक भी रही थीं। अन्‍ना मण‍ि वह महिला थीं, जिनके कारण देश में मौसम की भविष्‍यवाणी करना आसान हुआ। उन्‍होंने मौसम की भविष्‍यवाणी करने वाले ऐसे उपकरण तैयार किए, जिनसे सटीक जानकारी मिलना आसान हुआ. उनके पिता एक सिविल इंजीनियर थे। अन्ना मणी आठ भाई-बहन में सातवें नंबर की थीं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रवृति की  अन्ना को पढ़ाई के प्रति बहुत ही गहरी रुचि थी। इसके अलावा वह गांधीजी के वायकोम सत्याग्रह से काफी प्रभावित रही थीं। अन्ना मणी राष्ट्रवादी आंदोलन से इतना प्रभावित हुई कि उन्होंने इस आंदोलन के बाद से केवल खादी के कपड़े पहनना शुरू कर दिया था। 16 अगस्त 2001 में इनका निधन हो गया.

 

<><><> 

 

Today is the birth anniversary of Kobe Bryant, an American professional basketball player. A shooting guard, he spent his entire 20-year career with the Los Angeles Lakers in the National Basketball Association (NBA). Kobe was posthumously named to the NBA 75th Anniversary Team in 2021 and was inducted to the Naismith Memorial Basketball Hall of Fame twice, first in 2020 and again in 2025.

 

The all-time leading scorer in Lakers history, Kobe was the first guard in NBA history to play 20 seasons. Kobe gave himself the nickname Black Mamba in the mid-2000s, and the epithet became widely adopted by the public. He won gold medals on the 2008 and 2012 U.S. Olympic teams.

 

<><><> 

 

Today is the birth anniversary of Krishna Kumar Kunnath. I am not really sure if people know him by this name but each and every music lover knows him by this song for sure……

 

He began his career by singing advertising jingles and made his film debut in 1996 with a song in Maachis. KK released his debut album, Pal in 1999. The songs “Pal” and “Yaaron” from the album became popular, and are used in school graduations. The album turned out to be his career breakthrough. Another song that established his place in everyone’s hearts was this one……

 

आज हम याद कर रहे हैं जाने-माने  पार्श्वगायक कृष्‍ण कुमार कुन्‍नथ को उन्हें उनके संक्षिप्त नाम ‘केके’ से अधिक जाना जाता था।

 

His most popular songs include — “Koi Kahe Kehta Rahe” from Dil Chahta Hai (2001), “Dola Re Dola” from Devdas (2002), “Uyirin Uyirae” from Kaaka Kaaka (2003), “Apadi Podu” from Ghilli (2004), “Dus Bahane” from Dus (2005), “Kya Mujhe Pyaar Hai” from Woh Lamhe… (2006).

 

KK was popularly known as “The Mesmerizer” for his romantic songs and also for this particular song. Let’s hear it.

 

<><><> 

 

Most Read

View All

No posts found.