Download
Mobile App

android apple
signal

October 1, 2023 10:36 PM

printer

समाचार संध्या

मुख्‍य समाचार

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने तेलंगाना में सम्मक्का-सरक्का जनजातीय विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के गठन की घोषणा की।

  • श्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती की पूर्व संध्‍या पर व्‍यापक स्‍वच्‍छता अभियान में देश का नेतृत्‍व किया, स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत देशभर में सात लाख से अधिक आयोजन।

  • चौथी फिट इंडिया स्‍वच्‍छता फ्रीडम रन आज से नई दिल्‍ली में शुरू।

  • और भारत ने होंगचोओ एशियाई खेलों के आठवें दिन आज एथलेटिक्‍स में दो और निशानेबाजी में एक स्‍वर्ण पदक जीता। अविनाश मुकुंद साबले ने पुरूषों की 3000 मीटर स्‍टीपलचेज स्‍पर्धा में रिकार्ड आठ मिनट 19 दशमलव 50 सैंकेड का समय लेकर स्‍वर्ण जीता, तेजिंदरपाल सिंह तूर ने गोलाफेक में और निशानेबाजी की पुरुष ट्रैप टीम स्‍पर्धा में कीनन डारियस चेनाई और पृथ्‍वीराज टोंडईमान ने स्वर्ण पदक हासिल किया, भाारत के पदकों की संख्‍या बढकर 53 हुई।

—–

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज तेलंगाना दौरे के दौरान राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के गठन और मुलुग में सम्मक्का-सरक्का केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय बनाए जाने की घोषणा की। महबूब नगर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने और उन्‍हें राष्‍ट्र को समर्पित करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हल्‍दी बोर्ड हल्‍दी उत्‍पादक किसानों के लिये सभी तरह से मददगार साबित होगा।


केन्द्र सरकार ने हल्दी किसानों के हित के लिए और उनकी आवश्यकता को देखते हुए और उनके लिए भावी जो संभावनाएं हैं, उसे देखते हुए नेशनल टर्मरिक बोर्ड के गठन का निर्णय किया है। नेशनल टर्मरिक बोर्ड सप्लाई चेन में वैल्यू एडिशन से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्यों तक, किसानों की मदद करेगा।


प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर 900 करोड रूपये की लागत से जनजातीय विश्‍वविद्यालय बनाऐ जाने की भी घोषणा की।


भारत सरकार तेलंगाना में मुलगू जिले में एक सेंट्रल ट्राइवल युनिवर्सिटी की स्‍थापना करने का निर्णय कर लिया है और इस विश्‍वविद्यालय का नाम आदिवासी देवियां सम्मक्का-सारक्का के नाम से रखा जाएगा।


श्री मोदी कहा कि आधारभूत और विकास परियोजनाओं से क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढावा मिलेगा और लोगों के लिए रोजगार के नये अवसर बनेंगे। खाद्य प्रसंस्‍करण के बडे फूड पार्क का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे विशेष रूप से हनुमकोंडा, वारंगल, और महबूबनगर जिलों के लोगों को काफी लाभ होगा।


श्री मोदी ने इस अवसर पर 13 हजार 500 करोड रूपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।

——-

प्रधानमंत्री ने पालामुरू प्रजागारजना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्‍य में केन्‍द्र सरकार किसानों की सहायता के लिए सभी प्रयास कर रही है। उन्‍होंने कहा कि तेलंगाना में पीएम किसान सम्‍मान निधि के जरिये दस हजार करोड रुपये खर्च किये गये हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि महिला आरक्षण अधिनियम से देशभर में महिलाएं सशक्‍त होंगी।

——-

एक तारीख एक घंटा एक साथ के प्रधानमंत्री के आह्वान पर आज देशभर में लोगों ने व्‍यापक स्‍वच्‍छता अभियान में भागीदारी की। श्री मोदी ने महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व-संध्या पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आज सुबह 10 बजे स्वच्छता अभियान के लिए नागरिकों से एक घंटे के श्रमदान की अपील की।


श्री नरेन्द्र मोदी, फिटनेस प्रशिक्षक अंकित बैयानपुरिया के साथ सफाई अभियान में शामिल हुए। श्री मोदी ने अंकित बैयानपुरिया से बातचीत की और शारीरिक सौष्ठव बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रधानमंत्री ने सफाई अभियान के दौरान श्री बैयानपुरिया के साथ हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है।


प्रधानमंत्री – फिटनेस के लिए आप इतनी मेहनत करते हैं उसमें यह स्वच्छता अभियान कैसे मदद करेगा।


अंकित- वातावरण को स्‍वच्‍छ रखना हमारा कर्तव्‍य है। वो स्‍वस्‍थ है तभी हम स्‍वस्‍थ है।


प्रधानमंत्री- तुम्‍हारें सोनीपत में, गांवों में कैसा है लोगों का स्‍वच्‍छता के भई विश्‍वास कैसा है।


अंकित- अब थोडा सा ज्‍यादा ध्‍यान दे रहे है, स्‍वच्‍छता की ओर।


प्रधानमंत्री- एक स्‍वच्‍छता का संदेश क्‍योकि मैने देखा है कि धीरे-धीरे देश में स्‍वच्‍छता के लिए सबकी रूचि बन रही है। परिवार में छोटे बच्‍चे भी अपने दादा को कहते है कि गंदा मत करो। एक अच्‍छा वातावरण चाहिए, चलिए अंकित बहुत बढिया काम कर रहे हो आप।


प्रधानमंत्री ने आकाशवाणी से पिछले महीने मन की बात कार्यक्रम में भी, आज के स्वच्छता अभियान में भागीदारी के लिए लोगों से समय निकालने की अपील की थी। इस अवसर पर सभी वर्गों के लोगों ने बाजार परिसरों, रेल-पटरियों, जलाशयों, पर्यटन और पूजा-स्थलों सहित सार्वजनिक स्थलों पर सफाई कार्य में हिस्सा लिया। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, धर्मेंद्र प्रधान, डॉ. जीतेंद्र सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मीनाक्षी लेखी तथा राजीव चंद्रशेखर और अन्य नेताओं ने भी इसमें भागीदारी की। श्रीमती लेखी ने लोगों से साफ सफाई रखने की अपील की।


इस अभियान में देश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के छह लाख 40 हजार से अधिक स्थलों पर श्रमदान हुआ।

——-

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है। राष्‍ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के आदर्शों ने दुनिया को एक नया मार्ग दिखाया।

——-

श्री जगदीप धनखड़ ने बापू के दिखाए मार्ग का अनुसरण करने और राष्ट्र की प्रगति के लिए आत्मनिर्भरता, समावेशिता और सार्वभौमिक भाईचारे के उनके दृष्टिकोण को अपनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

——-

केन्‍द्रीय युवा मामले और खेल राज्‍य मंत्री नीशीथ प्रमाणिक ने आज नई दिल्‍ली में मेजर ध्‍यानचन्‍द राष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में चौथी फिट इंडिया स्‍वच्‍छता फ्रीडम रन की शुरूआत की। यह आयोजन इस महीने की 31 तारीख तक चलेगा। इसका उद्देश्‍य फिटनेस को बढावा देना और मोटापे, आलस्‍य, तनाव, बेचैनी तथा बीमारियों से मुक्ति पाने में लोगों की मदद करना है।

इस आयोजन में स्‍वच्‍छ भारत, स्‍वस्‍थ भारत के आह्वान के साथ नागरिकों से शारीरि‍क फिटनेस बनाने के लिए तीस मिनट देने का अनुरोध किया जायेगा।

——-

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्‍ट्र बनने के लिए सशस्‍त्र सेनाओं को आधुनिक उपकरणों के साथ मजबूत बनाने की आवश्‍यकता है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के इस विचार को साकार करने के लिए रक्षा लेखा विभाग महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएगा। श्री सिंह ने आज नई दिल्‍ली में रक्षा लेखा विभाग के 276वें वार्षिक दिवस समारोह के दौरान कई डिजिटल पहल का लोकार्पण करते हुए यह टिप्‍पणी की। उन्‍होंने लेखा विभाग की लंबी यात्रा की सराहना की।


डिफेंस एकाउंट डिपार्टमेंट की यात्रा रही हैमैं मानता हूं कि किसी मैराथन से काम नहीं रही है 276 वर्ष की यात्रा से कोई भी विमाग सतत अपनी यात्रा को जारी रखे हुए हैं। यह सोचकर ही मैं तो रोमांचित होता हूं इतने लंबे समय तक खुद का अस्तित्व बनाए रखने के साथ-साथ एक रिलेटिवली ट्रांसपेरेंट एंड एफिशिएंट सिस्टम का उदाहरण भी अपने को बना कर रखना अपने आप में की बहुत बड़ी बात है।

——-

निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आयोग की टीम चुनाव की तैयारियों के आकलन के लिए राज्य के तीन दिन के दौरे पर है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार ने युवा और महिला मतदाताओं से मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी की अपील की है।

——-

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल राजस्‍थान और मध्‍यप्रदेश जाएंगे। वे राजस्‍थान में चित्‍तौड़गढ़ में लगभग सात हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कुछ विकास परियोजनाएं राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे।

——-

ऑनलाइन गेमिंग, सट्टेबाज़ी, कैसिनो, जुआ खेलने, घुड़दौड़ और लॉटरी पर आज से 28 प्रतिशत वस्तु और सेवाकर यानी जीएसटी लागू हो गया है। वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इस संबंध में फैसला इस वर्ष अगस्त में जीएसटी परिषद की 51वीं बैठक में लिया गया था।

——-

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह ने आज बताया कि दो निर्दोष छात्रों की नृशंस हत्या के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। श्री बीरेन सिंह ने बताया आगे की जांच के लिए आरोपियों को राज्‍य से बाहर ले जाया गया है।

——-

चीन के हांगचोओ में 19वें एशियाई खेलों में भारत ने आज शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्‍वर्ण, सात रजत और पांच कांस्‍य पदक सहित कुल 15 पदक अपने नाम किए। भारत ने एथलेटिक्‍स में नौ, गोल्‍फ में एक, निशानेबाजी में तीन बैडमिंटन और मुक्‍केबाजी में एक-एक पदक हासिल किया। पदक तालिका में भारत 13 स्वर्ण, 21 रजत और 19 कांस्य सहित कुल 53 पदक जीतकर चौथे स्थान पर बना हुआ है।


खेल डेस्‍क से नवीन सक्‍सेना——–

एशियाई खेलों का 8वां दिन आज भारत के लिए स्‍वर्णिम रहा। जब ट्रैक एण्‍ड फील्‍ड स्‍पर्धाओं में भारत ने स्‍वर्ण पदक अपने नाम किए। अविनाश साबले ने पुरुषों की तीन हजार मीटर स्टीपलचेज में गेम्स रिकॉर्ड के साथ स्‍वर्ण पदक जीता तो वहीं तो वहीं, तेजिंदरपाल सिंह तूर ने गोला फेक में स्‍वर्ण पदक अपने नाम किया। अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए अविनाश साबले ने कहा-

उम्‍मीद कर रहा था कि मैं खुद से कमिटमेंट करके आया था कि मुझे गोल्‍ड जीतना है चाहे कुछ भी करना पडे। तो मैं यही सोचकर आया था कि मुझे अपना बेस्‍ट देना है।


आज दिन में पुरूषों के लॉंग जम्‍प में श्रीशंकर ने रजत पदक हासिल किया तो वहीं महिलाओं की हेप्‍टेथेलॉन-800 मीटर में नंदिनी अवसारा ने कांस्‍य पदक जीता। महिला चक्का फेंक में सीमा पुनिया एक बार फिर अपना दम-खम दिखाया लेकिन उन्‍हें कांस्‍य पदक से संतोष करना पडा। आज ही महिलाओं की 1,500 मीटर दौड़ में हरमिलन बैंस ने रजत और पुरूषों की 1500 मीटर दौड़ में अजय कुमार सरोज ने रजत और जिनसन जॉनसन ने कांस्‍य पदक जीता। महिलाओं में याराजी ज्‍योति ने भी 100 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक जीता। इससे पहले आज दिन की शुरूआत में अदिती अशोक ने गोल्फ रजत पदक जीतते हुए भारत के पदक जीतने की शुरूआत की। मुक्‍केबाजी में आज भारत को निराशा हाथ लगी जब निकहत जरीन सेमीफाइनल मुकाबले में थाईलैंड के मुक्‍केबाज से हार गई और उन्‍हें कांस्‍य पदक से संतोष करना पड़ा। निशानेबाज़ी में पुरुषों की व्यक्तिगत ट्रैप स्पर्धा में कीनन डारियस ने कांस्य पदक जीत लिया। आज ही भारत ने निशानेबाजी की पुरुष ट्रैप टीम स्‍पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। भारत की महिला ट्रैप टीम ने रजत पदक अपने नाम किया। बैडमिंटन में पुरूष टीम स्‍पर्धा में भारत ने आज रजत पदक अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में भारत को चीन से दो के मुकाबले तीन गेम से हार का सामना करना पड़ा। वहीं महिला हॉकी के पूल चरण में आज भारत और दक्षिण कोरिया के बीच मुकाबला 1-1 से ड्रा रहा। इसके साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। खेल डेस्‍क से नवीन सक्‍सेना।


पुरूष हॉकी में कल भारत का मुकाबला बंगलादेश से होगा जबकि बैडमिंटन में स्‍क्‍वाश, घुड़सवारी और तीरंदाजी में भारतीय खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे।

——-

प्रधानमंत्री ने महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतने पर हरमिलन बैंस को बधाई दी है। अपने संदेश में श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि ह‍रमिलन ने पूरे उत्‍साह के साथ शानदार प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री ने पुरूषों की 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतने पर अजय कुमार सरोज और कांस्‍य पदक हासिल करने और महिलाओं की हेप्‍टाथेलोन -800 मीटर स्‍पर्धा में कांस्‍य पदक हासिल करने पर नंदिनी अगासारा की प्रशंसा की।


प्रधानमंत्री ने पुरूषों की लोंग जम्‍प स्‍पर्धा में रजत पदक जीतने पर श्रीशंकर मुरली को बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि श्रीशंकर ने आने वाली पीढि़यों के लिए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्‍तुत किया है।

——-

खेल और युवा कार्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने एशियाई खेलों में पहली बार पुरूषों की 3000 मीटर स्‍टीपलचेज स्‍पर्धा में देश को स्‍वर्ण पदक दिलाने और एशियाई खेलों में नया कीर्तिमान स्‍थापित करने पर अविनाश साबले को बधाई दी है। उन्‍होंने कहा कि साबले की जीत कड़ी मेहनत और धैर्य की परिचायक है।

——-

मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड, ओडिसा केरल और छत्‍तीसगढ में कल भारी वर्षा होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। अगले तीन दिन के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, और अरूणाचल प्रदेश में भी मूसलाधार बारिश हो सकती है।

——-

आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग अपने साप्ताहिक लाइव फोन-इन कार्यक्रम पब्लिक स्पीक में कल रात साढ़े नौ बजे, जन्‍म और मृत्‍यु के डिजिटल पंजीकरण विषय पर विशेष चर्चा प्रसारित करेगा। भारत के अपर महा पंजीयक संजीव कुमार श्रोताओं के प्रश्‍नो के जबाव देंगे।

कार्यक्रम के दौरान आवश्‍यक दस्‍तावेज और आवेदन की समय सीमा सहित जन्‍म और मृत्‍यु के डिजिटल पंजीकरण के विभिन्‍न पहलुओं तथा इससे जुडे अन्‍य मुद्दों के बारे में श्रोता हमारे विशेषज्ञ से टेलीफोन नंबर 0 1 1 – 2 3 7 1 7 1 0 6 और 0 1 1 – 2 3 3 1 4 4 4 4 पर डॉयल कर प्रश्न पूछ सकते हैं।

——-

अंत में मुख्‍य समाचार एक बार फिर:

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने तेलंगाना में सम्मक्का-सरक्का जनजातीय विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के गठन की घोषणा की।

  • श्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती की पूर्व संध्‍या पर व्‍यापक स्‍वच्‍छता अभियान में देश का नेतृत्‍व किया, स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत देशभर में सात लाख से अधिक आयोजन।

  • चौथी फिट इंडिया स्‍वच्‍छता फ्रीडम रन आज से नई दिल्‍ली में शुरू।

  • और भारत ने होंगचोओ एशियाई खेलों के आठवें दिन आज एथलेटिक्‍स में दो और निशानेबाजी में एक स्‍वर्ण पदक जीता। अविनाश मुकुंद साबले ने पुरूषों की 3000 मीटर की स्‍टीपलचेज स्‍पर्धा में रिकार्ड आठ मिनट 19 दशमलव 50 सैंकेड का समय लेकर स्‍वर्ण जीता, तेजिंदरपाल सिंह तूर ने गोलाफेक में तथा निशानेबाजी की पुरुष ट्रैप टीम स्‍पर्धा में कीनन डारियस चेनाई और प्रृथ्‍वीराज टोंडईमान ने स्‍वर्ण पदक हासिल किया, भारत के पदकों की संख्‍या बढकर 53 हुई।

———-