Download
Mobile App

android apple
signal

May 28, 2024 9:55 PM

printer

समाचार संध्या

मुख्य समाचार :-

  • लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए प्रचार चरम पर । मतदान शनिवार को।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में रोडशो और रैलियां की। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने हिमाचल प्रदेश में जनसभा की।

  • मिजोरम में भारी भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढकर 23 हुई। असम में तूफान रेमल के प्रभाव से तेज वर्षा के कारण तीन लोगों की मौत।

  • दिल्‍ली में इस मौसम का सबसे अधिक तापमान 49 दशमलव 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया।

  • भारत ने पापुआ न्यू गिनी में विनाशकारी भूस्‍खलन के बाद दस लाख डॉलर की सहायता राशि देने की घोषणा की।

  • फ्रेंच ओपन टेनिस में रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी आज रात अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ डबल्‍स के पहले दौर में खेलेंगे।

*********

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए प्रचार चरम पर है। राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता जनसभाएं और रोड शो कर रहे हैं। इस चरण में पहली जून को सात राज्‍यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। मतगणना 4 जून को होगी।

*********

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड और पश्चिम बंगाल में रोडशो और कई जनसभाओं को सम्‍बोधित किया। पश्चिम बंगाल के बारासात और बशीरहाट में चुनावी रैलियों में श्री मोदी ने कहा कि उनके शासन में भ्रष्‍टाचार को कतई बर्दाश्‍त नहीं किया गया है।

 

मटुआ साथियों को भी बहुतबहुत बधाई देता हूं आपको आब भारत की नागरिकता से दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती है और मोदी काम शुरू कर चुका है नागरिकता देना चल रहा है और कुछ ही महीनों में काम पूरा भी हो जायेगा। यह नागरिकता हमारा कॉन्स्टिट्यूशन दे रहा है।

 

श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस और आईएनडीआईए गठबंधन को जनता की कोई परवाह नहीं है, वे सिर्फ अपने हित साधने में लगे हैं। श्री मोदी ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत पश्चिम बंगाल के मतुआ समुदाय को नागरिकता दी जा रही है और महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है।

*********

भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नये भारत का निर्माण करना चाहते हैं, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस विकास को अवरुद्ध करना चाहते हैं। बिहार के पटना साहिब में एक जनसभा में उन्‍होंने कहा कि श्री मोदी ने जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 को हटाकर आतंकवाद को बड़ा झटका दिया है।

 

*********

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केन्‍द्र की भाजपा सरकार पर महंगाई और बेरोजगारी कम करने में असफल रहने का आरोप लगाया है। हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक रैली में उन्‍होंने यह बात कही।

 

मंहगाई बढती चली जा रही है। बेरोजगारी चरम पर है। सच्‍चाई ये है कि आज देश में 70 करोड लोग बेरोजगार हैं। आज का नवजवान शिक्षित है, लेकिन किसी के पास रोजगार नहीं है नौकरी नहीं है।

*********

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से परिचय की श्रृंखला में आज जानकारी उत्‍तर प्रदेश के गाजीपुर सीट की। पूर्वांचल का यह निर्वाचन क्षेत्र बहुत महत्‍वपूर्ण है।

 

पूर्वांचल में वाराणसी के बाद गाजीपुर दूसरी सबसे प्रमुख सीट मानी जाती है गाजीपुर संसदीय सीट के अंतर्गत पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं इनमें ज़ख्मिया सैदपुर गाजीपुर सदर जंगीपुर और जमुनिया शामिल है इस संसदीय क्षेत्र में कुल 20,74,883 मतदाता है इस सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के बड़े नेता मनोज सिन्हा को हार मिली थी मनोज सिन्हा को बहुजन समाज पार्टी के अफजाल अंसारी ने हराया था सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी यहां पर तीसरे स्थान पर रही थी इस बार अफजाल अंसारी इंडिया गठबंधन से बताओ प्रत्याशी चुनाव में मैदान में है अब जलन अंसारी पांच बार विधायक और दो बार सांसद रह चुके हैं भाजपा ने सीट पर पारस राय को प्रत्याशी बनाया है वहीं बसपा ने उमेश सिंह को प्रत्‍याशी बनाया है। सभी पार्टियों ने सुनिश्चित करने के लिए प्रचार तेज कर दिया है ओम अवस्‍थी आकाशवाणी समाचार लखनऊ।

*********

निर्वाचन आयोग ने छठे चरण के मतदान के संशोधित आंकडे आज जारी किये। आयोग ने कहा कि इस चरण में सात करोड पांच लाख चौवालीस हजार नौ सौ तैंतीस लोगों ने वोट डाले। छठे चरण में 58 संसदीय क्षेत्रों में कुल 63 दशमलव तीन-सात प्रतिशत मतदान हुआ। अंतिम मतदान प्रतिशत मतगणना के बाद पोस्‍टल बैलेट को जोडकर जा‍री किया जाएगा।

*********

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव प्रचार समाप्‍त होने के बाद 30 मई से कन्याकुमारी के तीन दिन के दौरे पर रहेंगे। श्री मोदी रॉक मेमोरियल जायेंगे और ध्यान मंडपम में साधना में लीन होंगे। यह वही स्थान है जहां स्वामी विवेकानन्द ने भी ध्यान साधना की थी।

*********

सर्वोच्‍च न्‍यायालय की अवकाशकालीन पीठ ने आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत सात दिन बढ़ाने की याचिका पर त्‍वरित सुनवाई करने से इन्‍कार कर दिया। न्‍यायालय ने कहा कि वे किसी अन्य न्‍यायपीठ के समक्ष दायर आवेदन में हस्तक्षेप नहीं कर सकते।

*********

दिल्ली की एक अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार की पुलिस हिरासत तीन दिन के लिए बढ़ा दी। बिभव कुमार पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट का आरोप है।

*********

दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने वर्ष 2020 के दिल्ली दंगों में साजिश रचने के आरोपी उमर खालिद की जमानत याचिका खारिज कर दी। इससे पहले मार्च 2022 में भी निचली अदालत ने उमर खालिद की जमानत याचिका खारिज की थी।

*********

मिजोरम में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढकर 23 हो गई है। चक्रवात रेमल के कारण कल रात से तेज बारिश और हवाएं चल रही हैं। बचाव कार्य जोरों पर है। मुख्यमंत्री लालडुहोमा ने आपदा राहत कोष के लिए 15 करोड़ रुपये की घोषणा की है। राज्य सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों और स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है।

*********

असम में तूफान रेमल के प्रभाव से तेज वर्षा के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है। राज्‍य में मूसलाधार बारिश और तेज हवाऐं चल रही हैं।

*********

उधर, पिछले 24 घंटों के दौरान तेज बारिश हुई है। इससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं।

*********

केरल में भी तेज वर्षा जारी है। विशेषकर दक्षिणी जिलों में लगातार वर्षा होने से जनजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त हो गया है।

 

मौसम विभाग ने आज कोट्टायम और अर्नाकुलम जिले में रेड अलर्ट तथा पथानामथिटा, अलापुजा और इड्डुकी जिले में अरेंज अलर्ट जारी किया। भारी वर्षा के कारण पर्वतीय ईलाकों में आवागमन तथा पर्यटन गतिविधियां प्रतिबंधित कर दी गई है। कोट्टायम, इड्डुकी और तिरुअनन्‍तपुरम में भूस्‍खलन हो रहा है। और कोच्चि, कोट्टयम तथा तिरुअनन्‍तपुरम अधिक क्षतिग्रस्‍त हुए हैं। इस क्षेत्र में राहत शिविर लगाये गये हैं। अगले सात दिनों तक राज्य में भारी वर्षा होने की संभावना है। तिरुअनन्‍तपुरम से मयूशा की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से प्राची प्रिया।

*********

देश के कई हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में हैं। विशेषकर देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में गर्मी के सभी पुराने रिकॉर्ड टूट रहे हैं। राजस्थान के चुरू में आज अधिकतम तापमान 50 दशमलव पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, दिल्ली के मुंगेशपुर इलाके में आज 49 दशमलव नौ डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। यह राष्ट्रीय राजधानी में इस मौसम में दर्ज किया गया अब तक का सबसे अधिक तापमान है।

 

मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक डॉ. आर के जेनामणि ने आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में कहा कि अगले दो दिनों में देश के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में भीषण लू की स्थिति बनी रहेगी।

 

तापमान बढा है राजस्थान का जो सबसे ज्यादा हाईएस्ट आया वह है चुरू देश का सबसे ज्यादा तापमान और सीजन का सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया चूरू में वहां 50.5 रिकार्ड किया गया। तो बाकी राज्‍यों का अगर बात करें तो अगर पहले राष्ट्रीय राजधानी है तो 45 डिग्री 45.8 है जो हमारा मेन स्‍टेशन है सफदरजंग एयरपोर्ट है और पालम जो है 47 डिग्री जो 47.0 है और अगर बाकी जगह का बात करें तो काफी हायर टेंपरेचर दिल्ली में भी दर्ज हुआ। जैसे नजफगढ़ हो मंगेसरपुर हो ये सब 48-49 प्‍लस भी अक्‍च्यूल फीगर आभी आयेगा।

*********

राजस्थान में भीषण गर्मी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है।

 

प्रदेश में अधिकतम तापमान के हर रोज नये रिकार्ड बना रहे हैं। भीषण गर्मी और लू के कारण दिन के समय लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है। शहरों और कस्‍बों में सुबह दस बजे बाद कर्फ्यू जैसे हालात बन गए हैं। रिकॉर्ड तोडकर्मी के बीच बिजली और पानी की किल्‍लत से लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है। अस्पतालों में तापघात और उल्टी दस्त के मरीज बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। राज्य सरकार के निर्देश पर प्रभारी सचिव व्यवस्थाओं को सुधारने में जुटे हैं। जीतेंद्र द्विवेदी आकाशवाणी समाचार जयपुर।

*********

भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार के महानिदेशक अरुण सिंघल ने कहा कि भारत ऐतिहासिक अभिलेखों को डिजिटल बनाने में अग्रणी बनकर उभरा है और भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार इस पहल का नेतृत्व कर रहा है। श्री सिंघल ने आकाशवाणी से विशेष बातचीत में कहा कि राष्ट्रीय अभिलेखागार वर्तमान में प्रतिदिन छह लाख पृष्ठों का डिजिटलीकरण कर रहा है।

हमारे पास अभी चारसाढे चार करोड पेज डिस्चार्ज हुए हैं बहुत तेजी से हम करेंगे तो हम 6 लाख पेज रोज या सवा करोड़ पेज पर मंथ के हिसाब से करेंगे और आप पाएंगे कि 1 साल के अंदर ही दुनिया में सबसे आगे हम लोग हो जाएंगे जो नंबर ऑफ पेजेज है रिसाइज उसके टर्म्स से। लेकिन उसको करने में समस्या आएगी कि बहुत सारे कागज ऐसे हैं जो बडी खराब हालात में हैं और जो पेपर ब्रिटिल हो गया है स्‍कैन नहीं हो सकता स्कैनर के पास ले जाना पडता है आपको पेपर को अगर पेपर इतनी खराब हालत में है कि स्कैनर पर ले जाते ले जाते टूट जाएगा टुकड़े हो जाएंगे इसके तो उसका स्‍कैन करने से पहले रिपेयर करना जरूरी हो जाता है।

 

यह साक्षात्‍कार आज रात नौ बजकर पंद्रह मिनट पर स्पॉटलाइट कार्यक्रम में आकाशवाणी एफएम गोल्‍ड  और अतिरिक्‍त मीटरों पर प्रसारित होगा।

*********

भारत ने पापुआ न्‍यू गिनी में विनाशकारी भूस्‍खलन के बाद राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण के प्रयासों के लिए दस लाख अमरीकी डॉलर की सहायता राशि देने की घोषणा की है। एंगा प्रांत में शुक्रवार को आये भू-स्‍खलन में हजारों लोग दब गए और जानमाल को काफी नुकसान हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि भारत पापुआ न्‍यू गिनी को हर संभव सहायता करने के लिए तैयार है।

*********

फ्रेंच ओपन टेनिस के पुरूष डबल्‍स के पहले दौर में रोहन बोपन्‍ना और यूकी भांबरी अपने अपने जोडीदारों के साथ पहले दौर में खेलेंगे। दूसरी वरीयता प्राप्‍त बोपन्‍ना और ऑस्‍ट्रेलिया के मैथ्‍यू एब्‍डेन का मुकाबला फिनलैण्‍ड के एमिल रुसुवुओरी और हंगरी के मार्टन फुस्कोविक्स से होगा। यूकी भांबरी और फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटी का मुकाबला रूस के रोमन सफीउलिन और ऑस्‍ट्रेलिया के जॉन पियर्स के साथ होगा।

*********

नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने पहले दौर में सडन डेथ बाजी में फ्रांस के फिरोजा अलीरेजा को हराया।

*********

निशांत देव और सचिन सिवाच ने बैंकॉक में विश्‍व ओलंपिक क्‍वालीफायर के प्री-क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

*********

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :-

  • लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए प्रचार चरम पर । मतदान शनिवार को।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में रोडशो और रैलियां की। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने हिमाचल प्रदेश में जनसभा की।

  • मिजोरम में भारी भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढकर 23 हुई। असम में तूफान रेमल के प्रभाव से तेज वर्षा के कारण तीन लोगों की मौत।

  • दिल्‍ली में इस मौसम का सबसे अधिक तापमान 49 दशमलव 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया।

  • भारत ने पापुआ न्यू गिनी में विनाशकारी भूस्‍खलन के बाद दस लाख डॉलर की सहायता राशि देने की घोषणा की।

  • फ्रेंच ओपन टेनिस में रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी आज रात अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ डबल्‍स के पहले दौर में खेलेंगे।

*********