Download
Mobile App

android apple
signal

October 6, 2023 10:13 PM

printer

समाचार संध्या

मुख्‍य समाचार

  • गृहमंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में वामपंथी उग्रवाद पर समीक्षा बैठक की। चार दशकों में पिछले वर्ष वामपंथी हिंसा में मृतकों की संख्‍या सबसे कम।

  • सिक्किम में आपदा ग्रस्‍त क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जोरों पर। केंद्र ने सहायता के लिए 45 करोड़ रुपये मंजूर किए।

  • ईरान की मानवाधिकार कार्यकर्ता नरगिस मोहम्‍मदी को इस वर्ष का नोबेल शांति पुरस्‍कार।

  • हॉगचोओ एशियाई खेलों में भारत ने 22 स्वर्ण, 34 रजत और 39 कास्य सहित कुल 95 पदक जीते। पुरूष हॉकी में भारत को स्‍वर्ण पदक मिला।

  • और, एकदिवसीय क्रिकेट विश्‍व कप में पाकिस्‍तान ने नीदरलैण्‍ड्स के सामने 287 रन का लक्ष्‍य रखा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि पिछले कुछ वर्षों में वामपंथी उग्रवाद पर अंकुश लगाने में सफलता मिली है और यह लड़ाई अब निर्णायक दौर में पहुंच गई है। आज नई दिल्ली में श्री शाह ने वामपंथी उग्रवाद पर समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए। 

वामपंथी उग्रवाद पर समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित सभी राज्यों के सहयोग से2022-2023 में बड़ी सफलताएं मिली हैं। उन्‍होंने अगले दो वर्ष में वामपंथी उग्रवाद का पूरी तरह से सफाया करने की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की। श्री अमित शाह ने कहा कि 2019 से ऐसे क्षेत्रों में कमी आ रही है जहां उग्रवादी बचें हैं। केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल- सीएपीएफ के 195 नए शिविर लगाएं गए और 44 नये शिविर स्थापित किये जायेंगे। उन्होंने वामपंथी उग्रवाद से मुक्त हुए क्षेत्रों में यह समस्या वहां दोबारा उठ न सके इसके लिए निरंतर निगरानी बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। गृह मंत्री ने कहा कि सरकार की कतई बर्दाशत न करने की नीति के परिणामस्वरूप 2022 में हिंसा और मौतों की संख्‍या पिछले चार दशकों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई। गृह मंत्री ने कहा कि वामपंथी उग्रवाद पर लगाम कसने के लिए प्रभावित राज्यों को उनकी वित्तीय सहायता रोकने के लिए नागरिक और पुलिस प्रशासन के संयुक्त दल बनाकर प्रयास करना होगा। समाचार कक्ष से चंद्रिका जोशी।

—-

निर्वाचन आयोग ने राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश, छत्‍तीसगढ, तेलंगाना और मिजोरम में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आज सामान्‍य, पुलिस और व्‍यय पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की। इस अवसर पर मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त राजीव कुमार ने पर्यवेक्षकों से स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए समन्‍वय के साथ काम करने को कहा।

 

निर्वाचन आयोग के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने भी पर्यवेक्षकों को इलेक्‍ट्रॉनिक मतदान मशीन, मतदाता सूची, आचार संहिता, खर्च और कानूनी प्रावधान जैसे चुनाव से जुडे महत्‍वपूर्ण विषयों के बारे में जानकारी दी।

निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- एनसीपी के दोनों गुटों के पार्टी के नाम और उनके चुनाव चिन्ह- घड़ी संबंधी उनके दावों को आज सुना। इनमें से एक गुट के नेता शरद पवार और दूसरे का नेतृत्व महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग के सामने इस विवाद की यह पहली सुनवाई थी। सोमवार को दोनों पक्ष दोबारा निर्वाचन आयोग के सामने उपस्थित होंगे।

 

दोनों दलों के बीच संकट तब पैदा हुआ था जब अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट ने एनसीपी नेता शरद पवार के खिलाफ बगावत कर दी और पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न पर दावा करते हुए निर्वाचन आयोग के समक्ष गए।

केंद्र ने बाढ़ग्रस्त सिक्किम के लिए आपदा सहायता के रूप में 45 करोड़ रुपये जारी किये जाने की मंजूरी दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नुकसान के आकलन के लिए एक दल भी गठित किया है।

सिक्किम के मुख्‍यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने आज पाक्‍योंग जिले के आपदाग्रस्‍त क्षेत्रों का दौरा किया है। मुख्‍यमंत्री ने आपदा में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। उन्‍होंने राहत शिविरों में रह रहे प्रत्‍येक व्‍यक्ति को दो हजार रुपये की तत्‍काल राहत देने की भी घोषणा की।

सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया है कि राज्‍य में बाढ़ से मृतकों की संख्या बढ़कर 26 हो गई। 142 लोग अब भी लापता हैं। उत्तरी सिक्किम में बर्फ से ढकी लोनाक झील के फटने के कारण 4 अक्टूबर को तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई थी। उधर, मौसम विभाग के वरिष्‍ठ वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने सिक्किम में मौसम सामान्‍य रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।


आज जो लेटेस्‍ट है यही है हमारा जो सिक्किम एरिया हैवो मेघालय के लिए कोई हैवी रेनफॉल वार्निंग नहीं है और मैनली हमारा जो वैरी रेनफॉल वार्निंग है वो मेघालय के लिए है जो रेड कलर है और बाकी जो नॉर्थ-ईस्‍टर्न पूर्वोत्‍तर राज्‍य हैउसके लिए हैवी से वैरी हैवी रेनफॉल हो सकता है और हमारा जो कम दवाब का क्षेत्र वो अभी धीरे-धीरे बांग्‍लादेश में चला गया और इसके प्रभाव में मैनली मेघालय में रेन हो रहा है।

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने द्विमासिक समीक्षा में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। आज मौद्रिक समिति की बैठक के बाद रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि समिति ने सर्वसम्मति से रेपो दर को छह दशमलव पांच प्रतिशत पर यथावत रखा है।

 

रिजर्व बैंक ने कहा है कि खाद्य और ईंधन को छोड़कर मुख्य मुद्रास्फीति में गिरावट का रुख है, हालांकि दलहन और तिलहन जैसी प्रमुख फसलों के लिए खरीफ की बुआई में गिरावट, और वैश्विक खाद्य तथा ऊर्जा कीमतों में अनिश्‍चय के कारण मुद्रास्‍फीति को लेकर चिंताएं बनी हुई है।

 

बयान के अनुसार 2023-24 के लिए वास्तविक सकल घरेलू उत्‍पाद की वृद्धि दर छह दशमलव पांच प्रतिशत रहने का अनुमान है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रधानमंत्री विश्‍वकर्मा योजना के लाभार्थियों को भुगतान अवसंरचना विकास कोष योजना के अन्‍तर्गत शामिल करने का प्रस्‍ताव किया है। रिजर्व बैंक ने कहा है कि इससे जमीनी स्‍तर पर डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा मिलेगा। रिजर्व बैंक ने भुगतान अवसंरचना विकास कोष योजना को दो साल की अवधि यानी 31 दिसम्‍बर 2025 तक बढ़ाने का भी प्रस्‍ताव किया है। इसका उद्देश्‍य भुगतान स्‍वीकार करने वाले उपकरणों को लगाने के लिए प्रोत्‍साहित करना है। इस वर्ष अगस्‍त तक योजना के अन्‍तर्गत दो करोड़, 66 लाख से अधिक उपरकण लगाये गये हैं।

केंद्रीय सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बसों के ढाचें के निर्माण के लिए मानकों को मंजूरी दे दी है। ये मानक मूल उपकरण निर्माताओं और बस ढांचा बिल्डरों दोनों पर समान रूप से लागू होंगे। श्री गडकरी ने कहा कि यह कदम भारत में बसों की गुणवत्ता में और सुधार का मार्ग प्रशस्त करेगा। इसमें यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने पर प्राथमिक ध्यान दिया जाएगा।

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सोमवार को न्‍यायसंगत और बाधाएं सहने में सक्षम कृषि खाद्य प्रणाली पर अन्‍तर्राष्‍ट्रीय अनुसंधान सम्‍मेलन का नई दिल्‍ली में उद्घाटन करेंगी। यह सम्‍मेलन 12 अक्‍टूबर तक चलेगा। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और अन्‍तर्राष्‍ट्रीय कृषि अनुसंधान पर परामर्श समूह जैंडर प्‍लेटफार्म इस सम्‍मेलन का आयोजन कर रहे हैं।

—-

केन्‍द्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने संयुक्‍त अरब अमीरात की यात्रा के दौरान कारोबारी प्रमुखों के साथ बातचीत की। इसका उद्देश्‍य भारत और संयुक्‍त अरब अमीरात के बीच व्‍यापार और निवेश को बढावा देना है। बैठक में विशेष रूप से इलेक्‍ट्रॉनिकी सहित कई क्षेत्रों में व्‍यापार की मजबूती पर चर्चा की गई। साथ ही भारत-संयुक्‍त अरब अमीरात समग्र आर्थिक भागीदारी समझौते से उत्‍पन्‍न अवसरों के बारे में भी विचार विमर्श किया गया। इन वार्ताओं से दोनों देशों के बीच विभिन्‍न क्षेत्रों में सहयोग और अवसर बढने की उम्‍मीद है।

—-

इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने देश में बाल यौन शोषण सामग्री को हटाने के लिए सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्स, यूट्यूब और टेलीग्राम को नोटिस जारी किया है।

 

मंत्रालय ने तीन सोशल मीडिया मध्यस्थों को चेतावनी दी है कि नोटिस के अनुपालन में किसी भी तरह से देरी होने पर आईटी अधिनियम की धारा 79 के तहत उनकी सुरक्षा वापस ले ली जाएगी, जो उन्हें कानूनी दायित्व से बचाती है।

भारतीय वायु सेना 8 अक्टूबर को अपनी 91वीं वर्षगांठ मना रही है। इस अवसर पर समारोह से पहले आज प्रयागराज में वायुसेना ने फुल ड्रेस रिहर्सल की। परेड केन्‍द्रीय वायु कमान मुख्यालय बमरौली में आयोजित की गई और संगम क्षेत्र में आयुध डिपो किले के आसपास एयर शो का आयोजन किया गया।

ईरान की मानवाधिकार कार्यकर्ता नरगिस मोहम्‍मदी को महिलाओं के दमन के खिलाफ संघर्ष करने के लिए इस वर्ष का नोबेल शांति पुरस्‍कार प्रदान किया जायेगा। इस पुरस्‍कार से सम्‍मानित होने वाली वे 19वीं महिला होंगी। नरगिस अभी जेल में हैं और ईरान के प्रमुख मानवाधिकार कार्यकर्ताओं में से एक हैं। नरगिस मोहम्‍मदी को 13 बार गिरफ्तार किया जा चुका है और पांच बार दोषी ठहराया गया है। उन्‍हें 31 साल की जेल तथा 154 कोडों की सजा सुनाई जा चुकी है। 

चीन में हांगचोओ एशियाई खेलों में भारत ने आज एक स्वर्ण, दो रजत और छह कांस्‍य सहित कुल नौ पदक जीते। इसके साथ ही भारत के कुल पदकों की संख्‍या 95 हो गई है। 

अबकी बार सौ पार का लक्ष्‍य प्राप्‍त करने की दिशा में भारतीय खिलाडि़यों का धमाकेदार प्रदर्शन बदस्‍तूर जारी है। इसी क्रम में पुरुष हॉकी में भारत ने जापान को 5-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। इसी के साथ भारत ने पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है।

तीरदांजी में आज पुरूषों की रिकर्व टीम स्‍पर्धा में भारत को रजत पदक मिला है। फाइनल में अतनु दासधीरज बोम्‍मादेवड़ा और तुषार प्रभाकर शेल्‍के की टीम को कोरिया से 1-5 से हार का सामना करना पड़ा। पुरूषों की ब्रिज टीम स्‍पर्धा में भारत को रजत पदक मिला। तीरंदाजी में महिला रिकर्व टीम स्‍पर्धा में भारत ने कांस्‍य पदक जीता। अंकिता भकतभजन कौर और सिमरनजीत कौर की टीम ने वियतनाम की टीम को 6-2 से हराकर ये उपलब्धि हासिल की। बैंडमिंटन के पुरूष सिंगल्‍स में एच. एस. प्रणॉय को कांस्‍य पदक मिला। भारत के चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रेंकी रेड्डी की जोड़ी पुरूष डबल्‍स के फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी ने मलेशिया के आरोन चिया और शो वी की जोड़ी को हराया। सेपक टकरा में महिला टीम को कांस्‍य पदक मिला है। महिला कुश्ती में सोनम ने 62 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य प्राप्त किया। महिलाओं की 76 किलोग्राम फ्रीस्‍टाइल कुश्‍ती में भारत की किरण ने मंगोलिया की पहलवान को पटकनी देकर कांस्‍य पदक जीता। अमन ने जापान के पहलवान को हराकर भारत के लिए एक और कांस्‍य पदक जीता। क्रिकेट में भारत ने बांग्‍लादेश को नौ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। महिला कबड्डी में भारत ने नेपाल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पुरूष कबड्डी के सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्‍तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई।भारत 22 स्वर्ण34 रजत और 39 कांस्य सहित कुल 95 पदक जीतकर चौथे स्‍थान पर है। एशियाई खेलों में भारत का अब तक यह सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है। मुकेश कुमार आकाशवाणी समाचारदिल्‍ली।

—-

एक दिवसीय क्रिकेट विश्‍वकप के दूसरे मुकाबले में पाकिस्‍तान ने नीदरलैंड्स को 287 रन का लक्ष्‍य दिया है। इससे पहले, पाकिस्‍तान ने 49 ओवर में 286 रन बनाए थे। ताजा समाचार मिलने तक नीदरलैंड्स ने 37वें ओवर में 8 विकेट पर 178 रन बना लिए थे। कल दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मैच दोपहर दो बजे खेला जाएगा। 

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :

· गृहमंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में वामपंथी उग्रवाद पर समीक्षा बैठक की। चार दशकों में पिछले वर्ष वामपंथी हिंसा में मृतकों की संख्‍या सबसे कम।

· सिक्किम में आपदा ग्रस्‍त क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जोरों पर। केंद्र ने सहायता के लिए 45 करोड़ रुपये मंजूर किए।

· ईरान की मानवाधिकार कार्यकर्ता नरगिस मोहम्‍मदी को इस वर्ष का नोबेल शांति पुरस्‍कार।

· हॉगचोओ एशियाई खेलों में भारत ने 22 स्वर्ण, 34 रजत और 39 कास्य सहित कुल 95 पदक जीते। पुरूष हॉकी में भारत को स्‍वर्ण पदक मिला।

· और, एकदिवसीय क्रिकेट विश्‍व कप में पाकिस्‍तान ने नीदरलैण्‍ड्स के सामने 287 रन का लक्ष्‍य रखा।

——–