Download
Mobile App

android apple
signal

May 13, 2024 10:07 PM

printer

समाचार संध्या

मुख्य समाचार :-

  • लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न। इस चरण में 62 दशमलव आठ-चार प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

  • लोकसभा चुनाव के शेष चरणों के लिए प्रचार तेज। विभिन्‍न पार्टियों के शीर्ष नेता विभिन्न राज्यों में प्रचार कर रहे हैं।

  • प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता नरेंद्र मोदी कल वाराणसी में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

  • भारत और ईरान ने चाबहार में शाहिद बेहेश्ती बंदरगाह के संचालन के लिए दीर्घकालिक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।

  • मुंबई में धूल भरी आंधी के बाद घाटकोपर में विज्ञापन लगाने वाला एक विशाल बोर्ड गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और 59 लोग घायल हो गए हैं।

  • इटालियन ओपन टेनिस में रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी पुरुष डबल्‍स के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची।

—-

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज रात 8 बजे तक लगभग 62 दशमलव आठ-चार प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस चरण में नौ राज्‍यों और एक केन्‍द्र शासित प्रदेश की 96 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए।

 

आठ बजे तक आंध्र प्रदेश में 68 दशमलव एक-दो, बिहार में 55 दशमलव नौ-शून्‍य और तेलंगाना में 61 दशमलव तीन-नौ प्रतिशत वोट डाले गए। जम्‍मू-कश्‍मीर में 36 दशमलव पांच-आठ प्रतिशत, झारखंड में 63 दशमलव तीन-सात और मध्‍यप्रदेश में 68 दशमलव छह-तीन प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। महाराष्‍ट्र में 52 दशमलव सात-पांच, ओडिसा में 63 दशमलव आठ-पांच, उत्‍तर प्रदेश में 57 दशमलव आठ-आठ और पश्चिम बंगाल में 75 दशमलव नौ-चार प्रतिशत वोट डाले गए।

 

आंध्रप्रदेश की 25, तेलंगाना की 17, उत्‍तर प्रदेश की 13, महाराष्‍ट्र की 11, मध्‍यप्रदेश और पश्चिम बंगाल की आठ – आठ, बिहार की पांच, झारखंड और ओडिसा की चार-चार और केन्‍द्रशासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर की एक लोकसभा सीट पर आज वोट डाले गए। चौथे चरण में एक हजार सात सौ सत्रह उम्‍मीदवारों के राजनीतिक भाग्‍य का फैसला होगा।

—-

तेलंगाना में सभी 17 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्वक सम्‍पन्‍न हो गया।

 

तेलंगाना मे आज की मतदान शांतिपूर्ण माहौल मे सम्पन्न हुआ है। इस बीच, निर्वाचन क्षेत्र में कुछ महिला मतदाताओं का मतदाता पहचान को लेकर हैदराबाद बीजेपी उम्मीदवार के. माधवी लता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। हैदराबाद डीईओ रोनाल्ड रॉस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया और पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एक अन्य घटना में, कोडंगल में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान बीजेपी की राजनीतिक आलोचना करके इलेक्शन कोड़ का उल्लंघन करने के लिए पीसीसी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के खिलाफ बीजेपी शिकायत दर्ज कराई है। आकाशवाणी समाचार के लिए हैदराबाद से लक्ष्‍मी।

—-

आंध्र प्रदेश में आज लोकसभा और विधानसभा चुनाव के हुए मतदान शांतिपूर्ण सम्‍पन्‍न होने की खबर है।

 

आंध्र प्रदेश में आज लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान में शाम को पांच बजे तक 68 प्रतिशत तक मतदान दर्ज किया गया है। मतदान में समाज के सभी वर्गों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई और बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने सभी बाधाओं का सामना करते हुए वोट डाला है। पलनाडु जिले में कुछ छुटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा।

—-

महाराष्ट्र में मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा। इस चरण के कुछ प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे, भाजपा नेता पंकजा मुंडे और अमोल कोल्हे शामिल हैं।

 

महाराष्ट्र की 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे 298 (दो सौ अट्ठानबे) उम्मीदवारों की किस्मत अब ईवीएम में बंद हो गई है। जलगांव जिले के रावेर शहर में मतदान केंद्रों का मुख्य आकर्षण केले के पत्तों का उपयोग करके अनोखे ढंग से सजाए गए सेल्फी पॉइंट थे। इसके साथ, महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 35 पर मतदान अब पूरा हो गया है और शेष सीटों पर 20 मई को पांचवें और अंतिम चरण के लिए मतदान होना है। आकाशवाणी समाचार के लिए मुंबई से मैं स्वीटी जैन।

मध्य प्रदेश में आज चौथे चरण में सबसे ज्यादा 75 दशमलव सात नौ प्रतिशत मतदान खरगौन में हुआ और सबसे कम इंदौर में 60 दशमलव पांच तीन प्रतिशत वोट डाले गये।

—-

उधर, उत्‍तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर भी आज चुनाव शांतिपूर्वक सम्‍पन्‍न हो गया।

 

कुछ स्थानों पर ईवीएम में गड़बड़ी के चलते मतदान देर से शुरू हुआ। हालांकि, पहली बार मतदान करने वाले मतदाता वोट डालने के लिए काफी उत्साहित नजर आए। कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा, जिन तेरह सीटों पर आज वोट डाले गए उनमें शाहजहाँपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराईच शामिल हैं। आज का मतदान कई राजनीतिक दिग्गजों के भाग्य का फैसला करेगा, जिनमें कन्नौज से समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और लखीमपुर खीरी निर्वाचन क्षेत्र से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी शामिल हैं। सुशील चंद्र तिवारी, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।

झारखंड के चार संसदीय क्षेत्रों में आज मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने पत्रकारों को नक्सल प्रभावित खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम और गढ़वा जिले के बूढ़ा पहाड़ इलाके में भारी मतदान हुआ।

—-

निर्वाचन आयोग ने कहा है कि चौथे चरण में मतदान प्रक्रिया कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रही। श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में 36 दशमलव पांच आठ प्रतिशत मतदान हुआ जो कई दशकों में सबसे अधिक है। चदूरा, चाह-ए-शरीफ, गांदरबल, कंगन, खानसाहिब और शोपियां विधानसभा क्षेत्रों में 45 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। बडगाम, गांदरबल, पुलवामा और शोपियां में पूरी तरह शांतिपूर्ण और बडी संख्‍या में मतदान हुआ। आयोग ने कहा कि एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, तेलंगाना के चंपापेट में एक मतदान अधिकारी की ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो गई। त्वरित संज्ञान लेते हुए आयोग ने तेलंगाना के मुख्‍य चुनाव अधिकारी को मृतक मतदान अधिकारी के परिवार को अनुग्रह राशि के तत्काल वितरण का निर्देश दिया है।

—-

लोकसभा चुनाव के शेष तीन चरणों के लिए प्रचार जोरों पर है। विभिन्‍न दलों के वरिष्ठ नेता अपनी पार्टी के लिए समर्थन जुटाने के वास्‍ते सार्वजनिक बैठकें और रोड शो कर रहे हैं।

 

प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने आज शाम उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी में मेगा रोड शो किया। उनके साथ मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी थे। श्री मोदी ने पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

 

इससे पहले, श्री मोदी ने बिहार में हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण में जनसभाओं को संबोधित किया। श्री मोदी ने सारण में कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में देश की अर्थव्‍यवस्‍था आगे बढ रही है तथा रोजगार के और अवसरों का सृजन हो रहा है।

 

आज देश भी देख रहा है मोदी ने अपने दस साल में विकास करके दिखाया है। मोदी ने दस साल में ज्‍यादा एक्‍सप्रेसवे और हाईवे बनाए। मोदी ने दस साल में ज्‍यादा आधुनिक ट्रेनें चलाई, ज्‍यादा रेलवे ट्रेक बिछाए।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में जनसभा को संबोधित किया। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने अमेठी में जनसभा को सम्‍बोधित किया।

 

गैस का सिलेंडर 12 सौ रूपए का हो गया। ये ही लोग आपकी सांसद जब 400 रुपए का सिलेंडर हुआ दिल्‍ली में सिलेंडर पर बैठकर कि हम हड़ताल करेंगे, ये करेंगे, वो करेंगे, ऐसे कैसे हो गया। अब 12 सौ का हो गया अब चुप। आपको सिलेंडर दिया इन्‍होंने एक पहले शुरू में कि देखो बड़ी योजना आई है, मुफ्त के सिलेंडर। बाद में भरना ही मुश्किल हो गया।

 

भाजपा के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह ने आज महाराष्‍ट्र के धुले में रैली की। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में एक जनसभा को संबोधित किया।

—-

सूचना प्रसारण मंत्री और भाजपा नेता अनुराग सिंह ठाकुर ने आज हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया।

 

इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस के सतपाल रायजादा से होगा। पटियाला से भाजपा उम्मीदवार परनीत कौर ने भी आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके खिलाफ आम आदमी पार्टी के बलबीर सिंह और शिरोमणि अकाली दल के एन.के. शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं। पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने भी लुधियाना से अपना नामांकन दाखिल किया। उनका मुकाबला बीजेपी के रवनीत सिंह बिट्टू और आम आदमी पार्टी के अशोक पराशर से होगा। बिहार में पाटलिपुत्र से राष्‍ट्रीय जनता दल उम्मीदवार मीसा भारती ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। उनका मुकाबला बीजेपी के रामकृपाल यादव से होगा। लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का कल आखिरी दिन है। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। कांग्रेस ने श्री मोदी के खिलाफ अजय राय को मैदान में उतारा है। अनुपम मिश्रा, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।

—-

मुम्‍बई के घाटकोपर इलाके में चेद्दानगर जंक्‍शन में एक 100 फुट ऊंचे विज्ञापन लगाने वाले बोर्ड के पेट्रोल पम्‍प और आस-पास मौजूद घरों के ऊपर गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और 59 लोग घायल हो गए। मुम्‍बई और आस-पास के इलाकों में तेज बारिश और हवाओं के कारण बोर्ड उखड़ गया। पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए तैनात किया गया। घायलों के लिए एंबुलेंस तैनात की गई हैं और घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

—-

राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा है कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले की जांच के लिए एक दल भेज रहा है। आयोग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वह कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है और मामले में दिल्ली पुलिस से जांच की मांग की है।

—-

भारत और ईरान ने आज चाबहार में शाहिद बेहेश्ती बंदरगाह के संचालन के लिए दीर्घावधि समझौते पर हस्‍ताक्षर किये। इंडिया पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड और ईरान के पोर्ट्स एंड मेरीटाइम आर्गेनाइजेशन के बीच हुए समझौते के अवसर पर केन्‍द्रीय पत्‍तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री सोनोवाल ने कहा कि इस समझौते के साथ ही चाबहार में भारत की दीर्घकालिक भागीदारी की नींव रखी गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि यह समझौता अनुबंध क्षेत्रीय सम्‍पर्क और अफगानिस्तान, मध्य एशिया और यूरेशिया के साथ भारत के संबंधों को बढ़ावा देगा।

—-

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज कहा है कि भारत और ईरान के बीच चाबहार बंदरगाह समझौता बड़े निवेश का मार्ग प्रशस्त करेगा और भारत को मध्य एशिया से जोड़ेगा। श्री जयशंकर ने मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह समझौता एक रणनीतिक कदम है और यह कराची के साथ-साथ पाकिस्तान में ग्वादर बंदरगाहों को दरकिनार करते हुए ईरान के माध्यम से दक्षिण एशिया और मध्य एशिया के बीच एक नया व्यापार मार्ग खोलेगा।

—-

भारत के रोहन बोपन्‍ना और ऑस्‍ट्रेलिया के मैथ्‍यू एब्‍डेन की जोडी ने इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेन्‍ट प्री-क्‍वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। इस जोडी ने इटली के फ्रांसेस्को पासारो और माटेओ अर्नाल्डी की जोडी को 6-2,6-2 से हराकर प्री-क्‍वाटर में प्रवेश किया।

—-

भोपाल में मनु भाकर और आदर्श सिंह ने ओलंपिक चयन ट्रायल में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल और पुरूषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धाओं के क्वालीफिकेशन दौर में पहला स्थान हासिल कर लिया है। महिला और पुरूष वर्ग के पांच निशानेबाज फाइनल्स के लिए उतरेंगे।

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :-

  • लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न। इस चरण में 62 दशमलव आठ-चार प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में 36 दशमलव पांच-आठ प्रतिशत मतदान हुआ जो कई दशकों में सबसे अधिक है।

  • लोकसभा चुनाव के शेष चरणों के लिए प्रचार तेज। विभिन्‍न पार्टियों के शीर्ष नेता विभिन्न राज्यों में प्रचार कर रहे हैं।

  • प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता नरेंद्र मोदी कल वाराणसी में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

  • भारत और ईरान ने चाबहार में शाहिद बेहेश्ती बंदरगाह के संचालन के लिए दीर्घकालिक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।

  • मुंबई में धूल भरी आंधी के बाद घाटकोपर में विज्ञापन लगाने वाला एक विशाल बोर्ड गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और 59 लोग घायल हो गए।

  • इटालियन ओपन टेनिस में रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी पुरुष डबल्‍स के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची।

—-