Download
Mobile App

android apple
signal

May 6, 2024 9:48 PM

printer

समाचार संध्या

मुख्य समाचार :-

  • लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में दस राज्‍यों और एक केन्‍द्रशासित प्रदेश की 93 सीटों पर कल होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी।

  • छठे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्‍त। सातवें और अंतिम चरण की अधिसूचना कल जारी होगी।

  • शेष चार चरणों के लिए प्रचार तेज। सभी राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता रैलियां और रोड-शो कर रहे हैं।

  • प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की। रांची में कई अन्‍य स्‍थानों पर भी छापेमारी।

  • राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने नीट यूजी 2024 का प्रश्नपत्र लीक होने की खबरों को निराधार बताया।

  • भारतीय पुरुष तथा महिला चार गुणा चार सौ मीटर रिले टीम ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।

—-

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस चरण में दस राज्‍य और एक केंद्रशासित प्रदेश की 93 सीट पर कल वोट डाले जाएंगे। इस चरण में असम की चार, बिहार की पांच, छत्‍तीसगढ़ की सात, गोवा की सभी दो सीटों, गुजरात की सभी 26 सीट, कर्नाटक की 14, मध्‍यप्रदेश की आठ, महाराष्‍ट्र की 11, उत्‍तर प्रदेश की दस, पश्चिम बंगाल की चार, दादरा नगर हवेली की सभी दो और जम्‍मू की एक सीट शामिल हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि आयोग ने सुचारू मतदान के लिए सभी इंतजाम किए है।

 

चुनाव आयोग द्वारा सुचारू मतदान के लिए सभी इंतजाम किए है। मतदान केन्‍द्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए पानी, शेड, रैंप, स्‍वयंसेवक और व्‍हीलचेयर जैसी सुविधाएं उपलब्‍ध रहेंगी। कुछ प्रमुख उम्‍मीदवार जिनकी राजनीतिक किस्मत कल ईवीएम में बंद हो जाएगी। इनमें वरिष्‍ठ भाजपा नेता अमित शाह, मनसुख मंडाविया, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, प्रल्‍हाद जोशी, शिवराज सिंह चौहान और बसवराज बोम्‍बई के अलावा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, समाजवादी पार्टी नेता डिंपल यादव और एनसीपी (शरद पवार गुट) की सुप्रिया सुले शामिल हैं। दीपेन्‍द्र कुमार, आकाशवाणी समाचार, दिल्‍ली।

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में नाम वापसी का आज अंतिम दिन था। इस चरण में छह राज्‍यों और दो केन्‍द्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर 20 मई को वोट डाले जाएंगे।

     

इस बीच, छठे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया आज समाप्‍त हो गई। इनकी जांच कल की जाएगी। इस चरण में छह राज्‍यों और दो केन्‍द्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों पर 25 मई को मतदान होगा।

     

सातवें और अंतिम चरण की अधिसूचना कल जारी होगी। इस चरण में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 लोकसभा सीटों पर पहली जून को मतदान होगा। मतगणना चार जून को होगी।

     

इस बीच, शेष चार चरणों के लिए प्रचार तेज हो गया है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता जनसभाएं और रैलियां कर रहे हैं।

           

प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में एक रैली में कांग्रेस पार्टी और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की आलोचना की। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश की जनता ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। श्री मोदी ने कहा कि देश आज रिफॉर्म परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के शानदार रास्ते पर चल रहा है और तेजी से विकास कर रहा है।

 

भारत का लोहा पूरी दुनिया मानती है, इसलिए आज जब देश तेजी से आगे बढ़ रहा है, तो आन्‍ध्र का तेजी से आगे बढ़ना उतना ही जरूरी है। राज्‍य और केन्‍द्र में जब एनडीए की डबल इंजन सरकार होगी, तो सभी रूके काम पूरे होंगे। 

     

     

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी ने मध्‍य प्रदेश के खरगौन लोकसभा क्षेत्र में सेगांव और अलीराजपुर जिले मे जोबट में जनसभा को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा संविधान को बदलना चाहते हैं।

 

ये जो चुनाव हो रहा है ये संविधान बचाने का चुनाव है, बीजेपी और आरएसएस खत्‍म करना चाहते है, बदलना चाहते है, इंडिया गठबंधन इस संविधान की रक्षा कर रहा है। इसको बचाने की कोशिश कर रहे हैं।    

     

उत्‍तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार में देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं।

—-

     

गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अन्‍य पिछडा वर्ग-विरोधी है और उनके हितों की कीमत पर धर्म आधारित आरक्षण लागू कर रही है। बिहार के उजियारपुर के  सरायरंजन के नरघोघी में एक जनसभा में श्री शाह ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने .बी.सी. के आरक्षण में कटौती करते हुए मुसलमानों को पांच प्रतिशत आरक्षण दिया और इसी तरह धर्म के आधार पर आंध्र प्रदेश में भी आरक्षण दिया गया है।

   

     

भाजपा ने नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूख अब्‍दुल्‍ला के पाकिस्‍तान के परमाणु शक्ति संपन्‍न होने वाले बयान की कडी आलोचना की है। पार्टी प्रवक्‍ता सुधांशु त्रिवेदी ने नई दिल्‍ली में कहा कि श्री अब्‍दुल्‍ला के इस बयान से लगता है कि वे पाकिस्‍तान की भाषा बोल रहे हैं।

—-

     

प्रमुख लोकसभा निर्वाचन-क्षेत्रों से परिचय की हमारी श्रृंखला में, आज एक नज़र तेलंगाना की हैदराबाद सीट पर।

 

विश्व प्रसिद्ध चारमीनार, गोलकुंडा किला और जीआईटैग वाली लाख की चूडियां  हैदराबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रसिद्ध है। हैदरावाद में सात विधानसभा क्षेत्र है। एआईएमआईएम अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लगातार चार बार यह सीट जीती है। यह निर्वाचन क्षेत्र उनकी पार्टी के लिए एक गढ़ बन गया है। भाजपा उम्मीदवार, माधवी लता, एक सामाजिक कार्यकर्ता, जो अस्पताल व्यवसाय में भी हैं। उन्होंने तीन तलाक के खिलाफ अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसे संसद ने गैरकानूनी घोषित कर दिया था। माधवी लता निर्वाचन क्षेत्र में विकास की कमी, गरीब महिलाओं और युवाओं को रोजगार तथा मौजूदा चुनावी प्रथाओं पर सवाल उठा रही हैं, वहीं, ओवैसी उस विकास को जारी रखने के लिए वोट मांग रहे हैं जो उन्होंने पहले ही शुरू कर दिया है। सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने अपने जिला अध्यक्ष समीर वलीउल्लाह को और बीआरएस ने शिक्षाविद् गद्दाम श्रीनिवास यादव को मैदान में उतारा। हैदराबाद से लक्ष्मी की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से स्पर्श।

—-

     

निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों को प्रचार में सोशल मीडिया का जिम्मेदारी पूर्वक इस्‍तेमाल करने का निर्देश दिया है। आयोग ने भ्रामक सूचना के प्रसार या आर्टिफिशल इंटेलीजेंस का इस्‍तेमाल करते हुए डीप फेक के जरिए सूचना को विकृत करने के खिलाफ राजनीतिक दलों को चेतावनी भी दी।

—-

     

दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को होने वाले मतदान में पहली बार पांच हजार से अधिक बुजुर्ग और दिव्‍यांग मतदाता अपने घर से मतदान करेंगे। निर्वाचन आयोग ने देश में पहली बार घर से मतदान करने की पहल शुरू की है। इसके तहत 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और 40 फीसदी या उससे अधिक दिव्‍यांग श्रेणी वाले मतदाता, अपने घरों से मत कर सकते हैं। उधर, तेलंगाना में घर से मतदान करने की सुविधा वाले मतदाताओं में से अब तक आधे से अधिक ने इसका इस्‍तेमाल किया है।

—-

     

प्रवर्तन निदेशालय ने आज रांची में कई स्‍थानों पर छापेमारी की। एजेंसी ने झारखंड के वीरेंद्र राम गिरफ्तारी मामले में राज्‍य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर से 26 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की।  निदेशालय ने सरकारी योजनाओं को लागू करने में कथित अनियमितताओं से संबंधित धनशोधन मामले में पिछले साल ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार राम को गिरफ्तार किया था।

     

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस से पार्टी के लिए चंदा लेने के मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एनआईए से कराने की सिफारिश की है। श्री सक्सेना ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है कि मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी के लिए प्रतिबंधित आतंकी संगठन से एक करोड़ 60 लाख  डॉलर प्राप्त किये हैं। उधर, दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इसे भाजपा की साजिश बताया है।

—-

     

राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी -एन टी ए ने राष्‍ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा- नीट यूजी-2024 का प्रश्‍न पत्र लीक होने की खबरों को गलत बताया है। एजेंसी ने कहा है कि सोशल मीडिया में आ रही खबरें पूरी तरह से निराधार हैं। एनटीए ने कहा कि राजस्‍थान के सवाई माधोपुर परीक्षा केन्‍द्र पर कुछ छात्र प्रश्‍न पत्र लेकर बाहर निकल गए थे। इस घटना को लेकर यह खबर चलाई गई कि परीक्षा का पेपर लीक हो गया है।

—-

     

जम्‍मू-कश्‍मीर में सुरक्षाबलों ने पुंछ जिले में वायु सेना के वाहन पर हमले में शामिल दो आतंकवादियों के स्‍केच जारी किए हैं। दो दिन पूर्व पुंछ जिले के सूरनकोट सब डिवीजन में वायु सेना के वाहनों पर हुए आतंकी हमले में कॉर्पोरल विक्‍की पहाड़े की मृत्‍यु हो गई थी और चार अन्‍य घायल हो गए थे। पुलिस ने पूछताछ के लिए अब तक 20 लोगों को हिरासत में लिया है। आतंकवादियों के बारे में सुराग देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

—-

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु हिमाचल प्रदेश प्रवास के तीसरे दिन आज धर्मशाला स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।

 

राष्ट्रपति ने अनुसंधान कार्यों को मेक इन इंडिया और स्टार्टअप कार्यक्रमों के साथ जोड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने विश्वविद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और डिग्रियां भी प्रदान कीं। उन्होंने कहा कि हिमाचल की धरती अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जानी जाती है और वे यहां के वातावरण में सुखद अनुभूति महसूस करती हैं। इससे पहले, राष्ट्रपति ने प्रसिद्ध शक्तिपीठ चामुंडा मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। राष्ट्रपति इन दिनों हिमाचल प्रदेश के 5 दिवसीय प्रवास पर हैं। रितेश कपूर, आकाशवाणी समाचार, शिमला।

     

भारतीय महिला और पुरुष टीमों ने चार गुणा 400 मीटर रिले में पेरिस ओलंपिक के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है। विश्‍व एथलेटिक्‍स रिले में रूपल चौधरी, एम.आर.पूवम्‍मा,  ज्योतिका श्री दांडी और शुभा वेंकटेशन ने दूसरा स्‍थान हासिल किया है। वहीं, मोहम्मद अनस याहया, मोहम्मद अजमल, अरोकिया राजीव और अमोल जैकब दूसरे नंबर पर रहीं।

—-

     

आईपीएल क्रिकेट में मुम्‍बई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच जारी है। ताजा समाचार मिलने तक हैदराबाद ने 16वें ओवर में 6 विकेट पर 123 रन बना लिए हैं।

     

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में पूर्वी भारत और दक्षिणी भारत में भीषण गर्मी की स्थिति से लोगों को राहत मिल सकती है। पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा और आंध्र प्रदेश सहित कुछ राज्‍यों में आगामी दिनों में वर्षा और तूफान आने की संभावना है।

—-

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :-

  • लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में दस राज्‍य और एक केन्‍द्रशासित प्रदेश की 93 सीटों पर कल होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी।

  • छठे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्‍त। सातवें और अंतिम चरण की अधिसूचना कल जारी होगी।

  • शेष चार चरणों के लिए प्रचार तेज। सभी राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता रैलियां और रोड-शो कर रहे हैं।

  • प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की। रांची में कई अन्‍य स्‍थानों पर भी छापेमारी।

  • राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने नीट यूजी 2024 का प्रश्नपत्र लीक होने की खबरों को निराधार बताया।

  • भारतीय पुरुष तथा महिला चार गुणा चार सौ मीटर रिले टीम ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।

—-