मुख्य समाचार:
- सरकार ने बिहार में रेलवे लाइन के दोहरीकरण और चार लेन वाले ग्रीनफील्ड राजमार्ग सहित सात हजार छह सौ करोड़ रुपये से अधिक की दो परियोजनाओं को मंजूरी दी।
- नेपाल में अशांति के बीच बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ाई गई।
- नेपाल के युवा प्रदर्शनकारियों ने अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की के नाम का प्रस्ताव रखा।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ फ़ोन पर बातचीत कर यूक्रेन संघर्ष और भारत-यूरोपीय संघ व्यापार समझौते पर चर्चा की।
- पोलैंड का यूक्रेन पर हमले के दौरान उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले रूस के ड्रोन, मार गिराने का दावा। रूस ने आरोपों को खारिज किया।
- एशिया कप टी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच में भारत और मेजबान संयुक्त अरब अमीरात के बीच मुकाबला जारी।
****
मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति ने बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट सिंगल रेलवे लाइन खंड के एक सौ 77 किलोमीटर लंबे दोहरीकरण को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना पर लगभग तीन हजार एक सौ 69 करोड़ रुपये लागत आएगी।
सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंत्रिमंडल के निर्णय के बारे में कहा कि इससे आवाजाही में सुधार होगा।
भागलपुर दुमका रामपुर डबलिंग यह प्रोजेक्ट बिहार झारखंड और बंगाल को जोड़ने वाला एक बहुत ही इंपॉर्टेंट प्रोजेक्ट है इस डबलिंग के बाद में भागलपुर से दुमका और उसे सीधा रामपुरहाट की तरफ गाड़ियां जा सकेगी और बहुत बड़े तीर्थ स्थल देवघर धाम को भी जोड़ता है यह और साउथ बिहार को जो बड़ी कनेक्टिविटी चाहिए होती है टुवर्ड्स कोलकाता, टुवर्ड्स साउथ वह कनेक्टिविटी इस प्रोजेक्ट से मिलती है।
मंत्रिमंडल ने बिहार के बक्सर-भागलपुर हाई-स्पीड कॉरिडोर के अंतर्गत मोकामा मुंगेर खंड के 4 लेन के निर्माण को भी मंजूरी दी है। श्री वैष्णव ने बताया कि इसकी कुल लंबाई 82 किलोमीटर से अधिक और कुल लागत चार हजार चार सौ 47 करोड़ रुपये से अधिक है।
मोकामा से मुंगेर फोर लेनिंग यह बेसिकली बक्सर से भागलपुर जो कॉरिडोर है उस कॉरिडोर का सेक्शन है। इसका इन्वेस्टमेंट होगा 4 थाउजेंड 4 हन्ड्रेड 47 करोड़। बिहार में अगर आप देखते हैं, गंगा जी के साउथ में यह पूरा का पूरा कॉरिडोर है। दक्षिणी बिहार का एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है ये। आज जो अप्रूव हुआ है, यह मोकामा से मुंगेर तक का सेक्शन 82 किलोमीटर का, ओवरऑल एक घंटे का ट्रैवल टाइम बचेगा इस प्रोजेक्ट के कारण।
श्री वैष्णव ने बताया कि ये परियोजनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप हैं।
****
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना में सड़क, शहरी विकास और बुनियादी ढाँचे की छह परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसकी कुल लागत लगभग एक हजार चार सौ 34 करोड़ रुपये है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर में हिदायतपुर और मंझौली के बीच धोबा नदी पर लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल का शुभारंभ भी किया।
****
केंद्र सरकार ने हाल में जीएसटी दरों में बदलाव के बाद पूर्व-पैक वस्तुओं के निर्माताओं, पैकर्स और आयातकों को 31 दिसंबर तक बिना बिके स्टॉक पर संशोधित अधिकतम खुदरा मूल्य – एमआरपी घोषित करने की अनुमति दे दी है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार वस्तुओं पर मूल एमआरपी दिखाई देनी चाहिए।
****
इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दीपावली तक अगली पीढ़ी के वस्तु और सेवा कर सुधारों की घोषणा की। तीन सितंबर को जीएसटी परिषद द्वारा नागरिकों के जीवन को आसान बनाने के लिए कई क्षेत्रों में कर दरों में कटौती के साथ उनका यह सपना साकार हुआ। आज हम देश में ड्रोन पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए किए गए सुधारों पर एक नज़र डालते हैं।
सरकार ने अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों के अंतर्गत ड्रोन क्षेत्र में बड़ी राहत की घोषणा की है। ड्रोन पर जीएसटी की दरें 28 और 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई है इससे पहले एकीकृत कैमरा वाले ड्रोन के लिए यह दर 18 प्रतिशत और व्यक्तिगत उपयोग वाले ड्रोन के लिए 28 प्रतिशत थी। पायलट प्रशिक्षण के लिए उड़ान और मोशन सिम्युलेटर को भी छूट दी गई है। जीएसटी में सुधार से विनिर्माण और सॉफ्टवेयर क्षेत्र में रोजगार सृजन में भी मदद मिलेगी, जिससे भारत ड्रोन तकनीक के क्षेत्र में विश्व में अग्रणी भूमिका निभाएगा। सौम्या और शिवांग के साथ नीतिका गुप्ता आकाशवाणी समाचार नई दिल्ली।
****
नेपाल में हिंसक विरोध प्रदर्शनों और झड़पों के बाद बिहार में भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बिहार पुलिस और सशस्त्र सीमा बल सीमा पार लोगों की आवाजाही पर नज़र रख रहे हैं। मधुबनी जिले के पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि सभी सीमावर्ती थानों को अलर्ट पर रखा गया है।
नेपाल में जो अभी हालत हैं, उसके मद्देनजर मधुबनी पुलिस पूरी तरह से चौकस है, और बॉर्डर के हमारे जितने भी पुलिस स्टेशन से सभी को हम लोग में हाई अलर्ट पर रखा हुआ है। सभी हमारे एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी इस समय सब लोग फील्ड में है, और मेरी कोशिश ये है कि कोई भी अवांछित तत्व ना इधर से उधर से जाए और ना उधर से इधर आए और अभी वर्तमान में मधुबनी के जो बॉर्डर के जितने भी हमारे पुलिस स्टेशन है, सब जगह स्थिति पूरी तरह सामान्य है, और लगातार हम लोग सभी जगह नजर रखे हुए हैं।
पश्चिमी चंपारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने कहा कि पूरे राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
वर्तमान में जो सटे हुए क्षेत्र है नेपाल से उसमें शांति व्यवस्था कायम है साथ ही साथ है जो बिजली रिजर्व हम लोग के पास उपलब्ध है जो डीआईजी महोदय के आदेश के अनुसार मेहनत तार में प्रतिनिधित्व कर दिया गया। उसके द्वारा भी विधि व्यवस्था को देखते हुए राइट कंट्रोल गियर में जितनी भी सीमावर्ती क्षेत्र हैं उसे मूवमेंट किया जा रहा है, और फिलहाल जो भी हम लोग सूचना प्राप्त हो रही है, उसी अनुसार हम लोग सुरक्षा व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर हैं।
इस बीच, नेपाली अधिकारियों के अनुरोध पर नेपाल के जनकपुर और भारत के जयनगर के बीच रेल सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं।
****
उधर, पड़ोसी देश नेपाल में हाल ही में हुई अशांति और राजनीतिक उथल-पुथल के कारण, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से सटी भारत-नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उत्तराखंड के चंपावत के ज़िला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस और सीमा सुरक्षा बल ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर निगरानी कड़ी कर दी है।
हमारे सीमावर्ती जितने भी गांव हैं वहां पर सभी ग्रामवासियों से बात की जा रही है। हमारे इंटरनेशनल बॉर्डर हैं वहां पर एसएसपी, पुलिस, फोरेस्ट विभाग के द्वारा लगातार निगरानी जारी है। लोगों ने नजर बनाए रखा है, कोई भी अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पूरी जो एहतियात है उसको बर्ता जा रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी हम लोगों ने लगातार नजर बनाए हुई है।
इस बीच, नेपाल में युवाओं के प्रतिनिधियों के एक समूह ने आज शाम काठमांडू में पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए प्रस्तावित किया है।
****
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने आज भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। टेलीफ़ोन पर हुई बातचीत में, दोनों नेताओं ने यूक्रेन संघर्ष को शीघ्र समाप्त करने में अपने साझा हितों पर भी सहमति व्यक्त की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-यूरोपीय संघ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने और भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा पहल के माध्यम से संपर्क को बढ़ावा देने में इटली के सक्रिय समर्थन के लिए आभारी हैं।
****
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से बात की और दोहा में हुए हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत कतर की संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा करता है।
****
पोलैंड और नेटो की सेनाओं ने आज यूक्रेन पर रूस के हवाई हमले के दौरान पॉलैंड हवाई क्षेत्र के कथित उल्लंघन में रूसी ड्रोन को मार गिराया। पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने दावा किया है कि हवाई क्षेत्र का उल्लंघन रूस की ओर से जानबूझकर किए गए उकसावे का नतीजा था। रूस ने पौलेंड के बयानों को निराधार बताते हुए उसके आरोपों को खारिज कर दिया है। रूस के प्रभारी राजदूत आंद्रेई ओरदाश ने कहा कि इन ड्रोनों के रूसी मूल के होने का कोई सबूत पेश नहीं किया गया है।
****
फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी सरकार देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों का सामना कर रहे हैं। मैक्रों के भरोसेमंद और फ्रांस के रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू को कल प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने के बाद से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि “ब्लॉक एवरीथिंग” आंदोलन के बैनर तले हज़ारों लोगों के सड़कों पर उतरने के बाद, 200 से ज़्यादा लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया।
****
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का दौरा करेंगे। उत्तर प्रदेश की यात्रा के दौरान वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम की मुलाकात होगी। श्री रामगुलाम आठ दिन की भारत यात्रा पर हैं, वे आज शाम ही वाराणसी पहुँचे।
वाराणसी में दोनों नेता कई मुद्दों पर वार्ता करेंगे। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-
दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत के दौरान सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा की जाएगी, खासकर डेवलपमेंटल पार्टनरशिप और कैपेसिटी बिल्डिंग पर ध्यान दिया जाएगा। स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान और तकनीक, ऊर्जा, इंफ्रास्ट्रक्चर और नए क्षेत्रों जैसे रिन्यूएबल एनर्जी, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और ब्लू इकोनॉमी में साझेदारी बढ़ाने के अवसरों पर चर्चा होगी। हिन्द महासागर क्षेत्र में एक करीबी समुद्री पड़ोसी के रूप में, मॉरीशस भारत की महासागर दृष्टि और ‘नेबरहुड फर्स्ट’ नीति के लिए अहम है। आलोक राय, आकाशवाणी समाचार, वाराणसी।
प्रधानमंत्री मोदी कल शाम उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। वे अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।
****
उधर, पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने आश्वासन दिया है कि आने वाले दिनों में बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए और अधिक वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
****
मौसम विभाग ने कल ओडिशा के कुछ स्थानों पर मूसलाधार वर्षा की संभावना व्यक्त की है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, बिहार, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में भी अगले 2-3 दिनों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
****
जनजातीय कार्य राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने आज नई दिल्ली में दुनिया के पहले डिजिटल जनजातीय विश्वविद्यालय-आदि संस्कृति का शुभारंभ किया। श्री उइके ने बताया कि ये राष्ट्रीय और वैश्विक दर्शकों के लिए आदिवासी कला, संस्कृति, शिल्प और जानकारी का एक ऑनलाइन बाज़ार है।
****
निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति के रूप में सी.पी. राधाकृष्णन के निर्वाचन को प्रमाणित कर दिया है। श्री राधाकृष्णन के पंद्रहवें उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचन के प्रमाणीकरण पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्तों डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी ने हस्ताक्षर किए।
****
एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज ग्रुप ए के मैच में भारत ने मेजबान संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। ताजा समाचार मिलने तक संयुक्त अरब अमीरात ने 6 विकेट पर 52 रन बना लिये हैं। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिये। जबकि बुमराह, शिवम दुबे और वरूण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट लिया।
****
मुख्य समाचार एक बार फिर:
- सरकार ने बिहार में रेलवे लाइन के दोहरीकरण और चार लेन वाले ग्रीनफील्ड राजमार्ग सहित सात हजार छह सौ करोड़ रुपये से अधिक की दो परियोजनाओं को मंजूरी दी।
- नेपाल में अशांति के बीच बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ाई गई।
- नेपाल के युवा प्रदर्शनकारियों ने अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की के नाम का प्रस्ताव रखा।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ फ़ोन पर बातचीत कर यूक्रेन संघर्ष और भारत-यूरोपीय संघ व्यापार समझौते पर चर्चा की।
- पोलैंड का यूक्रेन पर हमले के दौरान उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले रूस के ड्रोन, मार गिराने का दावा। रूस ने आरोपों को खारिज किया।
- एशिया कप में पुरुषों के टी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच में भारत और मेजबान संयुक्त अरब अमीरात के बीच मुकाबला जारी।
****