Download
Mobile App

android apple
signal

September 5, 2025 10:26 PM

printer

समाचार संध्या

मुख्य समाचार :- 

 

  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने नए जीएसटी सुधारों की सराहना की। कहा – इससे खपत बढ़ेगी और पूंजीगत व्यय पर प्रभाव नहीं पड़ेगा।

 

  • कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित पंजाब को केंद्र से पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया। कहा – नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट प्रधानमंत्री को सौंपी जाएगी।

 

  • मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम इस महीने की 9 से 16 तारीख तक भारत की यात्रा पर रहेंगे।

 

  • रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा – भविष्‍य में यूक्रेन में पश्चिमी देशों की सेनाओं की कोई भी तैनाती रूस के हमले का स्‍वभाविक निशाना होंगी

 

  • अमरीका ओपन टेनिस में, अमांडा अनिसिमोवा और वर्तमान चैंपियन आर्यना सबालेंका ने महिला सिंगल्‍स के फाइनल में जगह बनाई।

 

******

 

केन्‍द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि वस्‍तु और सेवा कर – जीएसटी की नई व्‍यवस्‍था से नागरिकों के उपभोग में सुधार होगा और इससे पुंजीगत व्‍यय पर कोई प्रभाव नहीं पडेगा। एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में सुश्री सीतारामन ने कहा कि 99 प्रतिशत वस्तुओं और सेवाओं पर अब या तो शून्‍य या पांच से 18 प्रतिशत तक का जीएसटी लगेगा। उन्होंने कहा कि पहली बार केन्‍द्र सरकार ने जीएसटी पर क्षतिपूर्ति मुआवजा और समग्र प्रस्‍ताव पारित किया है। उन्‍होंने कहा कि पेट्रोलियम और एल्‍कोहल उत्‍पाद जीएसटी के दायरे से बाहर होंगे।

 

वित्तमंत्री ने बताया कि सरकार उन निर्यातकों की सहायता का प्रयास कर रही है, जिन पर 50 प्रतिशत अमरीकी आयात शुल्‍क का प्रभाव पड़ा है।

 

निर्मला सीतारामन ने कहा कि आत्‍मनिर्भर भारत का उद्देश्‍य न केवल सभी वस्तुओं का देश में उत्‍पादन करना है बल्‍कि अनिश्‍चित वैश्‍विक व्‍यापार नीतियों का आत्‍म सम्‍मान के साथ सामना करना है।

 

******

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और वाणिज्य तथा उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने जीएसटी सुधारों को ऐतिहासिक और व्यापक बताया है। आज नई दिल्‍ली में पार्टी मुख्‍यालय में संवाददाताओं से उन्‍होंने कहा कि जीएसटी दरों में सुधार से उपभोक्‍ताओं को काफी राहत मिली है और इससे कारोबार करना आसान होगा।

 

एक बहुत महत्वपूर्ण कदम है, इससे डिमांड भी बढ़ेगी, डिमांड बढ़ेगी तो निवेश आएगा भारत में क्योंकि लोगों को दिखेगा यहां पर माल बिकता है। निवेश आएगा तो नई नौकरियां बनेगी, नये रोजगार का साधन, उद्यमियों को, व्यापारियों को आमदनी पड़ेगी। जैसे-जैसे आदमी बढ़ेगी, तो डिमांड बढ़ेगी इसको एक तरीके से साइकिल ऑफ़ ग्रोथ के रूप में देखा जा सकता है।

 

******

 

केन्‍द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड – सीबीआईसी के अध्‍यक्ष संजय कुमार अग्रवाल ने अगली पीढी के जीएसटी सुधारों को साहसी बताया है। उन्‍होंने आकाशवाणी सामाचार के साथ बातचीत में कहा कि जन-साधारण के हित सरकार की सर्वोच्‍च प्राथमिकता है।

 

पहला उद्देश्य तो यह था कि हमें रेट चार की जगह पर दो करने है, एक स्टैंडर्ड रेट और एक मैरिट रेट। मैरिट रेट में कॉमन आदमी की रोजमर्रा की जरूरतों का समान है या हमारे कृषि में उसका महत्व है या ऐसी हमारे जो इंडस्ट्री के सेक्टर्स है, जो काफी मास इम्प्लॉयमेंट प्रोवाइड करते हैं। इसमें बहुत सारे एमएसएमई यूनिट उन सबको ध्यान में रखकर इसके बारे में प्रपोजल बनाया गया और फिर यह प्रपोजल पिछली जो जीएसटी काउंसिल की मीटिंग हुई थी उसमें यह पारित कर दिया और यह लागू करने के लिए हमारे पास में है।

 

सीबीआईसी के अध्‍यक्ष के साथ यह विशेष भेंट वार्ता आकाशवाणी के एफएम गोल्‍ड चैनल पर आज रात साढे नौ बजे से सुनी जा सकती है।

 

******

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस वर्ष स्‍वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से दिवाली तक वस्‍तु और सेवाकर यानी जीएसटी में सुधार की घोषणा की थी। देश की अर्थव्‍यवस्‍था को अधिक कार्यकुशल और लोगों के हितों के अनुरूप बनाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने के क्रम में इस महीने की 3 तारीख़ को ही जीएसटी परिषद् ने दरों को युक्तिसंगत बनाने को मंजूरी दे दी। आज हम रोजमर्रा की जरूरतों की वस्‍तुओं के जीसटी सुधारों पर एक नज़र डाल रहे हैं।

 

हमारे संवाददाता ने बताया है कि नई दरें इस महीने की 22 तारीख से प्रभावी होंगी।

 

जीएसटी सुधारो से अब घरों को सीधी बचत मिलेगी क्योंकि रोजमर्रा की जरूरत की चीजों और पैकेट फूड पर टैक्स कम कर दिया गया है। हेयर ऑयल, साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट, टूथब्रश और शेविंग क्रीम जैसे स्वच्छता उत्पादों पर जीएसटी 18 प्रतिशत से घटकर सिर्फ 5 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं, अल्ट्रा हाई टेंपरेचर दूध, पनीर और सभी तरह की रोटी और पराठा और अन्य भारतीय ब्रेड पर अब कोई जीएसटी नहीं लगेगा। नमकीन, भुजिया, सॉस, पास्ता, नूडल्स, चॉकलेट, कॉफी, कॉनफ्लेक्स, मक्‍खन और घी जैसे खाद सामग्री पर जीएसटी घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके अलावा साइकिल, रसोई के समान, डायपर और सिलाई मशीन जैसे घरेलू सामान पर भी केवल पांच प्रतिशत ही जीएसटी लगेगा। उपभोक्ता मामले खाद्य सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने बताया कि खाने पीने की चीजों पर जीएसटी घटाकर शून्‍य-पांच प्रतिशत करना इस सुधार की सबसे बड़ी खासियत है।

 

गरीब और मिडिल क्‍लास के लिए एक बडा रिलिफ देना ये प्रधानमंत्री जी के मन में था। तो इसीलिए प्रधानमंत्री जी ने दो लेवल पर जीएसटी का लागू करने का निर्णय किया है। एक है पांच और एक है।

 

वहीं, अलग-अलग वर्गों के उपभोक्‍ताओं ने भी इन सुधारो का स्वागत किया और आकाशवाणी समाचार से कहा कि वे इसके लागू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

मेरा नाम सपना गुप्‍ता है। सरकार ने जो बदलाव किया है, उससे हम सभी के जीवन पर ये बहुत बड़ा असर पड़ेगा। पहले तो यह की हर इंसान के महंगाई से बहुत ज्यादा परेशान था अब जो कि कम कर दिए हैं तो लोगों को थोड़ा सा रहता अनुभव होगा।

 

हम सौरभ गुप्‍ता बोल रहे हैं उत्तर प्रदेश से बीमा और ये कंपनियों का जो जीएसटी फ्री कर दिये हैं और होटल में जो लगता है उसको भी हम कम कर दिये जिससे आम जनता को राहत मिलेगा। अपने जीवन को सुरक्षित कर सकेंगे।

 

जीएसटी काउंसिल का यह फैसला सीधे तौर पर परिवारों का आर्थिक बोझ कम करेगा और उपभोक्‍तओं की क्रय शक्ति को मजबूत बनाएगा। आदर्श के साथ अमन यादव आकाशवाणी समाचार दिल्ली।

 

******

 

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वे प्रधानमंत्री को पंजाब में बाढ़ से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगे। बाढ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए एक दिन के दौरे पर कल पंजाब पहुंचे कृषि मंत्री ने कहा कि बाढ़ग्रस्‍त इलाकों के पुनर्निर्माण के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा।

 

संकट की इस घडी में केंद्र सरकार पूरी तरह से पंजाब की जनता के साथ है, जो स्थिति यहां पंजाब की है, उसके आकंलन करने के लिए दो केंद्रीय टीमें में आ गई। सारे डिपार्टमेंट के अधिकारी है दोनों टीमें में आज से दौरा करना शुरू कर रही है, स्थिति का आंकलन करेंगी और उसके बाद भारत सरकार को रिपोर्ट देगी।

 

कृषि मंत्री ने केंद्र की ओर से राज्‍य को पूर्ण सहयोग का आश्‍वासन दिया।

 

******

 

पंजाब से हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य के कई ज़िले अब भी अलर्ट पर हैं।

 

राज्य भर के 1900 से ज़्यादा गाँव प्रभावित हुए हैं और हज़ारों परिवार विस्थापित हुए हैं। कठिन समय का सामना करने के बावजूद, वे एकजुट होकर भावनात्मक और मानसिक रूप से एक-दूसरे का साथ दे रहे हैं। हालाँकि भारतीय सेना, बीएसएफ और एनडीआरएफ की विशेष टीमें राहत और बचाव अभियान चौबीसों घंटे जारी किये हुए है, फिर भी ग्रामीण, सरकारी एजेंसियों और गैर-सरकारी संगठनों के साथ मिलकर, बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकाल रहे हैं। इस बीच, पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने रेड क्रॉस सोसाइटी पंजाब की ओर से बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री के 9 ट्रकों को चंडीगढ़ से रवाना किया। राजेश बाली, आकाशवाणी समचार, जालंधर।

 

*******

 

खेल और युवा कार्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने नई दिल्‍ली में कहा है कि पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्यों के लिए हज़ारों प्रशिक्षित मेरा भारत आपदा मित्र तैनात किए जाएंगे।

 

******

 

नई दिल्ली का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स, उत्तर भारत और पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा राहत और मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए डॉक्टरों और नर्सों की एक टीम भेज रहा है। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में एम्स नई दिल्ली में रेडियोडायग्नोसिस विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर अमरिंदर सिंह मल्ली ने बताया कि इस टीम में 11 डॉक्टर्स और 11 नर्स शामिल होंगे।

 

इसमें हर प्रकार के हमारे डिर्पामेंट्स लिये हैं। इसमें सबसे पहले मेडिसिन, कम्‍यूनिटी मेडिसिन, सर्जरी, रेडियो डायग्नोसिस, लैंब मेडिसिन, साइकेट्री, पेडेट्रिक्‍स और गायनोक्‍लोजी ये सभी विभाग के लोग हम ले के जा रहे हैं और हमारा मेन कारण यही है कि उधर जाके जितने भी इफेक्टिड एरियाज हैं जाके उनको जितनी हम सर्विसिज उनको हम दे सके, उतना हम देंगे।

 

******

 

हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ रहा। हमारी संवाददाता ने बताया है कि राज्य में मौसम में हुए सुधार से आपदा राहत कार्यों में तेजी आई है।

 

चंबा जिला के भरमौर में फंसे 5 सौ 24 मणिमहेश यात्रियों को आज भारतीय वायु सेना के दो चिनूक हेलीकॉप्टर द्वारा चंबा पहुंचाया गया। जहां से इन्हें राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में अपने गंतव्य की ओर भेज दिया गया है। इसके अलावा तीन शवों को भी चंबा पहुंचाया गया। जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार मणिमहेश यात्रा के दौरान फंसे लगभग 8 हजार तीर्थ यात्रियों को सरकार द्वारा नि:शुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई गई। प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से अभी भी 4 राष्ट्रीय राजमार्ग और एक हजार से अधिक सड़कें यातायात के लिए बाधित हैं। प्रभा शर्मा आकाशवाणी समाचार शिमला।

 

******

 

उधर, महाराष्‍ट्र में तेज वर्षा से राज्‍य के 29 जिलों के 191 तालुका में भारी नुकसान हुआ है। राज्‍य के कृषि मंत्री दत्तात्रेय भराने ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान के आंकलन का काम चल रहा है और जल्‍द ही किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

 

******

 

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम 9 से 16 सितम्‍बर तक भारत की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। नई दिल्‍ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि इस दौरान मॉरीशस के प्रधानमंत्री दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, अयोध्या और तिरुपति जाएँगे।

 

ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों पर श्री जायसवाल ने कहा कि भारतीय उच्चायुक्त और महावाणिज्य दूतावास इस संबंध में ऑस्ट्रेलिया सरकार के साथ नियमित संपर्क में हैं।

 

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के नवीनतम पोस्ट पर श्री जायसवाल ने कहा कि विदेश मंत्रालय इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।

 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा कि अमरीका और भारत के बीच संबंध बहुत महत्वपूर्ण हैं।

 

यूक्रेन पर श्री जायसवाल ने कहा कि भारत को उम्मीद है कि सभी पक्ष रचनात्मक रूप से आगे बढ़ेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत संघर्ष के शीघ्र अंत और स्थायी शांति का समर्थन करता है।

 

यूक्रेन के मुद्दे पर कई एक सारी बातचीत हुई है प्रधानमंत्री और दुनिया के अलग-अलग लीडरों के साथ जो भी अभी के एफर्ट्स चल रहे हैं वहां पर शांति बहाल करने के लिए उसका हम लोग स्वागत करते हैं और जो भी पार्टी हैं उसमें इस मुद्दे पर आगे बढ़ेंगे एक कंस्ट्रक्टिव अप्रोच के साथ और भारत इस बात को सपोर्ट करता है कि जल्द से जल्द वहां पर जो कांफ्लिेक्‍ट चल रहा है वह खत्म हो और वहां पर एक स्थाई शांति का वातावरण बने।

 

******

 

विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने आज शाम नई दिल्ली में भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे से मुलाकात की। उन्‍होंने कहा कि भारत और भूटान के बीच अद्भुत और समय की कसौटी पर खरी उतरी साझेदारी निरंतर मज़बूत होती जा रही है।

 

******

 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन में तैनात पश्चिमी देशों की सेना रूस के  हमले का निशाना बनेगी। फ्रांस और ब्रिटेन ने संकेत दिया है कि वे युद्ध समाप्त होने के बाद यूक्रेन में सेना तैनात करने के लिए तैयार हैं। अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वाशिंगटन वायु सेना तैनात कर सकता है। श्री पुतिन ने कहा कि रूस और यूक्रेन दोनों के लिए सुरक्षा गारंटी सुनिश्चित की जानी चाहिए।

 

******

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शिक्षक दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर का एक लेख साझा किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सावित्रीबाई फुले की विरासत भारत की आकांक्षाओं को प्रेरित करती है।

 

******

 

 

खेल खबरें

 

अमांडा अनिसिमोवा और वर्तमान चैंपियन आर्यना सबालेंका अमरीकी ओपन टेनिस के महिला सिंगल्‍स के फाइनल में पहुंच गई हैं। आज सेमीफाइनल में अमरीका की अमांडा अनिसिमोवा ने जापान की नाओमी ओसाका को 6-7, 7-6, 6-3 से मात दी। बेलारूस की सबालेंका ने पहले सेमीफाइनल में अमरीका की जेसिका पेगुला को हराया था।

 

******

 

मुख्य समाचार एक बार फिर:

 

  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने नए जीएसटी सुधारों की सराहना की। कहा – इससे खपत बढ़ेगी और पूंजीगत व्यय पर प्रभाव नहीं पड़ेगा।

 

  • कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित पंजाब को केंद्र से पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया। कहा – नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट प्रधानमंत्री को सौंपी जाएगी।

 

  • मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम इस महीने की 9 से 16 तारीख तक भारत की यात्रा पर रहेंगे।

 

  • रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा – भविष्‍य में यूक्रेन में पश्चिमी देशों की सेनाओं की कोई भी तैनाती रूस के हमले का स्‍वभाविक निशाना होंगी

 

  • अमरीका ओपन टेनिस में, अमांडा अनिसिमोवा और वर्तमान चैंपियन आर्यना सबालेंका ने महिला सिंगल्‍स के फाइनल में जगह बनाई।

 

******

Most Read

View All

No posts found.