Download
Mobile App

android apple
signal

July 6, 2025 9:48 PM

printer

समाचार संध्या

मुख्य समाचार :-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। श्री मोदी ने कहा – ब्रिक्स आर्थिक सहयोग और वैश्विक भलाई के लिए एक शक्तिशाली माध्‍यम बना हुआ है।
  • सम्‍मेलन में वैश्विक शासन सुधार, जलवायु परिवर्तन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित विभिन्‍न मुद्दों पर चर्चा होगी।
  • निर्वाचन आयोग ने बिहार में मतदाता पंजीकरण नियमों को आसान बनाया; बिना किसी दस्तावेज के गणना फॉर्म जमा करने की अनुमति दी।
  • इज़राइल ने युद्धविराम और बंधक सहमति पर हमास के साथ बातचीत के लिए कतर में एक दल भेजा।
  • कजाकिस्तान में विश्व मुक्केबाजी कप में साक्षी चौधरी ने 54 किलोग्राम स्‍पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
  • बर्मिंघम में इंग्‍लैंड के साथ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत को जीत के लिए 3 विकेट की आवश्‍यकता।

———-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। श्री मोदी ने कहा है कि ब्रिक्स आर्थिक सहयोग और वैश्विक भलाई के लिए एक शक्तिशाली माध्‍यम बना हुआ है। सम्‍मेलन में वैश्विक शासन सुधार, जलवायु परिवर्तन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चर्चा होगी। सम्‍मेलन स्‍थल पर प्रधानमंत्री का ब्राजील के राष्‍ट्रपति लुला डी सिल्‍वा ने पारंपरिक तरीके से भव्‍य स्‍वागत किया। ज्‍यादा जानकारी के लिए बात करते हैं रियो डी जिनेरियो में मौजूद हमारे संवाददाता सुधीन्‍द्र से।

 

प्रश्‍नसुधीन्‍द्र, ब्रिक्‍स सम्‍मेलन के पहले दिन आज किन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई?

 

प्रशनसुधीन्‍द्र, सम्‍मेलन के पहले दिन की वार्ता में भारत की भूमिका क्‍या रही?

 

सम्‍मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कई वैश्विक नेताओं के साथ चर्चा भी करेंगे। दो दिन के सम्‍मेलन के बाद श्री मोदी ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया जाएंगे। दोनों देशों के बीच प्रगाढ कार्यनीतिक संबंधों के बारे में प्रधानमंत्री ब्राजील के राष्‍ट्रपति लुला डी सिल्‍वा के साथ चर्चा करेंगे।

———

केन्‍द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि सहकारी समितियों का देश के आर्थिक विकास में महत्‍वपूर्ण योगदान है। सहकारिता मंत्रालय के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर गुजरात के आणंद में एक समारोह में श्री शाह ने यह बात कही।

 

दूध से लेकर बैंकिंग तक, चीनी मिलों से लेकर मार्केटिंग तक और कैश क्रेडिट से लेकर डिजिटल पेमेंट तक आज सहकारी समितियां सक्षमता के साथ देश के आर्थिक विकास में योगदान दे रही हैं। 36 लाख बहनें गुजरात में और 20 लाख बहनें देश में हर रोज परिश्रम करके दूध भरती है। 80 हजार करोड़ का टर्नओवर है अगले साल की बेलेंसशीट एक लाख करोड की आएगी और इसका ये मुनाफा मेरी ये 56 लाख बहनों के अकाउंट में जाएगा। 

 

श्री शाह ने कहा कि दो लाख नई प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां, सहकारिता विश्‍वविद्यालय और खाद्यान्‍न उत्‍पादन तथा बिक्री से जुड़ी तीन और डेयरी से संबंधित तीन सहकारी समितियां देश के सहकारी आंदोलन को और सशक्‍त बनाएंगी। श्री शाह ने भारतीय जनसंघ के संस्‍थापक डॉ. श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की।   

 

आज का दिन एक रूप से बहुत महत्‍वपूर्ण दिन है। 1901 में आज के दिन ही श्‍याम प्रसाद मुखर्जी का जन्‍म हुआ था। देश की जनता श्‍याम जी को कश्‍मीर के साथ जोड़कर देख रही है, वो उचित ही है,क्‍योंकि श्‍याम प्रसाद मुखर्जी न होते तो कश्‍मीर कभी भी देश का अभिन्‍न हिस्‍सा न बनता। वही एक नेता था, जिसने देश में दो प्रधान, दो विधान, दो निशान नहीं चलेंगे, नारे के साथ, अपने स्‍वयं का बलिदान कश्‍मीर के लिए देने का काम किया। 

———

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, केंद्रीय मंत्री जे. पी. नड्डा और अन्य नेताओं ने संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में डॉक्‍टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर आज उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता तथा सांसद मनोज तिवारी और बांसुरी स्वराज ने भी नई दिल्ली के शहीदी पार्क में डॉक्‍टर मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। श्री वैष्णव ने भारतीय भाषाओं के महत्व की वकालत करने में डॉक्‍टर मुखर्जी के योगदान की सराहना की।

 

डॉक्टर मुखर्जी ने कोलकाता विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर के रूप में एक बहुत महत्वपूर्ण फैसला लिया था। भारतीय भाषाओं को एक जो सम्मान का स्थान देना है वो स्थान दे देंगे। उस युग में उन्होंने भारतीय भाषाओं की वकालत की है। डॉक्टर मुखर्जी ने कहा भारत की भाषाओं में अगर हमारे नौजवान शिक्षा ग्रहण करेंगे इंजीनियरिंग हो, मेडिकल हो, तो उनका समझने का तरीका बेहतर होगा और वही आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति में उसी पोलिसी को इंक्लुड किया।

——

विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्‍य मंत्री डॉ जितेन्‍द्र सिंह ने आज नई दिल्‍ली में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषदसीएसआईआरइंस्‍टीट्यूट ऑफ जिनोमिक्‍स एंड इंटीग्रेटिव बॉयोलॉजी में अत्‍याधुनिक फीनोम इंडिया नेशनल बॉयोबैंक का उद्घाटन किया। यह बॉयोबैंक देशभर में गहन अनुवांशिकी अध्‍ययन, जीवन शैली और स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी अन्‍य जानकारियों में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस बॉयोबैंक में दस हजार व्‍यक्तियों का व्‍यक्तिगत ब्‍यौरा है। इस ब्‍यौरें में देश की विवि‍धता, भौगोलिक स्थिति, जातीयता और सामाजिक-आर्थिक स्थिति की जानकारी है। इससे बीमारियों का जल्‍दी  पता चल सकेगा और उनका निदान हो सकेगा। इसके अलावा मधुमेह, कैंसर, ह्दय संबंधी रोग तथा अनुवांशिक तौर पर विसंगतियों का बचाव और उपचार हो सकेगा। डॉ. सिंह ने शोध संस्‍थानों, सरकारी विभागों तथा औद्योगिक भागीदारों के बीच गहन सहयोग पर बल दिया।

———–

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल नई दिल्‍ली में नियंत्रक सम्‍मलेन का शुभारंभ करेंगे। तीन दिन के सम्‍मेलन में बजट और लेखा सुधार, आंतरिक लेखापरीक्षा पुनर्गठन, सहयोगी शोध, मूल्य निर्धारण नवाचार और क्षमता निर्माण जैसे क्षेत्रों पर आठ उच्‍चस्‍तरीय सत्र होंगे। इन सत्रों में प्रतिस्‍पर्धी और आत्‍म निर्भर रक्षा उद्योग के लिए रणनीतिक सहयोग के साथ राजकोषीय विवेक को संतुलित करने में एकीकृत वित्तीय सलाहकारों की उभरती भूमिका को तलाशा जाएगा। सम्‍मेलन में रक्षा लेखा विभाग, सिविल सेवा, शिक्षाविद, थिंक टैंक और रक्षा तथा वित्‍तीय क्षेत्रों के हितधारक भाग लेंगे।

———

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान पर मचे राजनीतिक विवाद के बीच निर्वाचन आयोग ने आज मतदाताओं को राहत दी और कहा कि बिना किसी दस्‍तावेज के भी गणना प्रपत्र ऑनलाईन या ऑफलाईन जमा किया जा सकता है। आयोग ने यह सुविधा इन शिकायतों के बाद दी है कि कई मतदाताओं के पास निर्धारित 11 दस्‍तावेजों में से कोई दस्‍तावेज नहीं है। बिहार के मुख्‍य चुनाव अधिकारी ने कहा है कि बिना निर्धारित दस्‍तावेज के भी मतदाता अपना गणना प्रपत्र बूथ मतदान अधिकारी- बीएलओ के पास जमा करा सकते हैं। ब्‍योरा हमारे संवाददाता से –

 

बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान जोरशोर से जारी है। सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में यह अभियान चल रहा है। चुनाव मशीनरी और बीएलओ के अलावा बड़ी संख्‍या में जीविका दीदियों, आंगनवाड़ी सेविकाओं, कार्यकर्ताओं, विकास मित्र और अन्य स्वयंसेवकों को इस अभियान में लगाया गया है। ऑफलाइन गणना प्रपत्र के अलावा चुनाव आयोग इसे ऑनलाइन स्‍वरूप में जमा करने को भी बढ़ावा दे रहा है। लोगों को गणना प्रपत्र भरने के लिए जागरूक किया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में सोशल मीडिया माध्‍यम, वेबसाइटों और घरघर जाकर दरवाजे पर क्यूआर कोड लगाकर लोगों को ऑनलाइन फार्म भरने को प्रोत्‍साहित किया जा रहा है। स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को भी विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में शामिल किए गए हैं। धर्मेन्‍द्र कुमार राय, आकाशवाणी, समाचार पटना। 

———

इज़राइल युद्धविराम और बंधकों पर हमास के साथ बातचीत के लिए कतर में एक दल भेजा है। इस्रायल के प्रधानमंत्री ने कहा कि स्थिति का मूल्‍यांकन करने के बाद इस्रायल ने कतर का वार्ता का आमंत्रण स्‍वीकार किया। इस्रायल कतर के प्रस्‍ताव पर गाज़ा में इस्रायल के बंधकों की रिहाई के लिए वार्ता जारी रखने पर सहमत है। इस प्रस्‍ताव में 60 दिनों का संघर्ष विराम, पांच चरणों में इस्रायल के दस जीवित बंधकों की रिहाई और 18 बंधकों के शव लौटाने और इस्रायल की जेलों में बंद फलिस्‍तीनी कैदियों की रिहाई शामिल है।

———

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले छह से सात दिन के दौरान उत्‍तर-पश्चिम और पश्चिम तट तथा पूर्वोत्‍तर भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है और मध्‍य भारत के भी कुछ हिस्‍सों में भारी वर्षा हो सकती है। इसके अलावा छत्‍तीसगढ, विदर्भ तथा पूर्वी मध्‍य प्रदेश में कल भारी से अतिभारी वर्षा होने का अनुमान है। पश्चिमी मध्‍य प्रदेश में अगले दो दिन में भारी से अतिभारी वर्षा होने की संभावना है। पूर्वी राजस्‍थान में नौ जुलाई से भारी से अतिभारी वर्षा होने की भविष्‍यवाणी की गई है। उधर, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराइकल में नौ जुलाई तक मौसम गर्म और आर्द्र रहने की संभावना है। इस बीच दिल्‍ली में आज बादल छाएं रहे और आर्द्रता बनी रही। शहर के कुछ क्षेत्रों में हल्‍की वर्षा दर्ज की गई।

———-

हिमाचल प्रदेश में लगातार जारी मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है।

 

हिमाचल प्रदेश में आज भी अधिकांश क्षेत्रो में भारी बारिश का क्रम जारी है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार 20 जून के बाद बीते 16 दिनों में मानसून की भारी बारिश के बीच बादल फटने की 14 घटनाएं व फ़्लैश फ्लड की 8 घटनाएं दर्ज़ हुई हैं।  इस अवधि में राज्य में अब तक वर्षा जनित हादसों में 78 लोगों की मृत्यु हुई है, 121 लोग घायल हैं, जबकि 37 लोग अभी भी लापता हैं। अकेले मंडी ज़िला में 20 लोगों की मृत्यु हुई है, 31 लोग लापता हैं इसके अलावा 142 मकान भी पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं। ज़िले में राहत व पुनर्वास कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों में भारी वर्षा का रेड अलर्ट जबकि लाहौलस्पीति व किन्नौर को छोड़कर अन्य सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रितेश कपूर, आकाशवाणी समाचार, शिमला।

———-

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री मार्ग पर सिलाई बैंड के आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण क्षति का आकलन करने के लिये आज हवाई निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़कों, पुलों, कृषि भूमि और आवासीय क्षेत्रों को हुए नुकसान को भी देखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति का आकलन करते हुए राहत और बचाव कार्यों की पुनः समीक्षा की जाएगी। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों में लगे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने विस्थापित परिवारों के लिए पर्याप्त आश्रय, भोजन, चिकित्सा सहायता और अन्य आवश्यक आपूर्ति सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। सन्तोष थपलियाल, आकाशवाणी समाचार, देहरादून।

———

साक्षी चौधरी विश्व मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज बन गईं हैं। कजाकिस्तान के अस्ताना में महिलाओं की 54 किलोग्राम के फाइनल में साक्षी ने अमरीका की योसेलिन पेरेज़ को हराकर विश्व कप खिताब अपने नाम किया। वहीं, महिलाओं में मीनाक्षी और पूजा रानी को अपने-अपने वर्ग में जबकि पुरुषों में जुगनू को रजत पदक से संतोष करने पड़ा। आज जैस्मिन, नुपुर, अविनाश और हितेश अपने-अपने वर्गों में स्‍वर्ण पदक के लिए मुकाबले खेलेंगे।

——–

बीजिंग में एशियाई पैरा-तीरंदाजी चैंपियनशिप में, भारत के हरविंदर सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरूषों की रिकर्व स्‍पर्धा का स्‍वर्ण पदक जीत लिया है। प्रतियोगिता में यह उनका दूसरा स्‍वर्ण पदक है। इससे पहले, हरविंदर सिंह ने भावना के साथ मिकस्‍ड रिकर्व मुकाबले में स्वर्ण पदक हासिल किया था। वहीं, पुरूष डबल्‍स में विवेक चिकारा के साथ उन्‍होंने रजत पदक जीता था। पदक तालिका में भारत तीन स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक के साथ दूसरे स्‍थान पर है।

——–

बर्मिंघम के एजबेस्टन में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवें दिन इंग्‍लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट पर 227 रन बना लिए हैं। भारत ने इंग्लैंड को 608 रन का लक्ष्‍य दिया है। इंग्‍लैंड ने आज अपने कल के स्‍कोर तीन विकेट पर 72 रन से आगे खेलना शुरू किया।

——-

कैलाश मानसरोवर के तीर्थ यात्रियों का दूसरा जत्‍था आज अपनी यात्रा पूरी करने के बाद गंगटोक वापस लौटा। 47 तीर्थ यात्रियों वाले दूसरे जत्‍थे ने निर्बाध प्रबंधन और आतिथ्‍य के लिए सिक्किम सरकार के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया।

———

ओडिशा में भगवान जगन्‍नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की सुना बेशा अर्थात स्‍वर्णिम पोशाक रस्‍म आज शाम पवित्र शहर पुरी में विश्‍व भर के लाखों श्रद्धालुओं के एकत्रित होने का साक्षी बना।

———

मुख्य समाचार एक बार फिर :-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। श्री मोदी ने कहा – ब्रिक्स आर्थिक सहयोग और वैश्विक भलाई के लिए एक शक्तिशाली माध्‍यम बना हुआ है।
  • सम्‍मेलन में वैश्विक शासन सुधार, जलवायु परिवर्तन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चर्चा होगी।
  • निर्वाचन आयोग ने बिहार में मतदाता पंजीकरण नियमों को आसान बनाया; बिना किसी दस्तावेज के गणना फॉर्म जमा करने की अनुमति दी।
  • इज़राइल ने युद्धविराम-बंधकों पर हमास के साथ बातचीत के लिए कतर में एक दल भेजा।
  • कजाकिस्तान में विश्व मुक्केबाजी कप में साक्षी चौधरी ने 54 किलो में स्वर्ण पदक जीता।
  • और, बर्मिंघम में इंग्‍लैंड के साथ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत को जीत के लिए 2 विकेट की आवश्‍यकता है।

———

Most Read

View All

No posts found.