Download
Mobile App

android apple
signal

June 24, 2025 10:13 PM

printer

समाचार संध्या

मुख्य समाचार :-

  • भारत ने ईरान और इस्राइल के बीच संघर्ष विराम का स्वागत किया; अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघर्ष विराम के तुरंत बाद उसके उल्लंघन के लिए दोनों देशों की आलोचना की।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – भारतीय नागरिकों की हत्‍या करने वाले आतंकवादियों के लिए कोई भी स्‍थान सुरक्षित नहीं; राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने आतंकवाद के खिलाफ दोहरे मापदंड को त्यागने पर बल दिया।

  • सरकार ने तीनों सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष और सैन्य मामलों के विभाग के सचिव को संयुक्त आदेश जारी करने के लिए अधिकृत किया।

  • मौसम विभाग का अगले दो दिनों में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियों का पूर्वानुमान।

  • एंडरसन-तेंदुलकर क्रिकेट ट्रॉफी में, इंग्लैंड ने लीड्स के हेडिंग्ले में पहले टेस्ट के आखिरी दिन भारत के खिलाफ 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट पर 263 रन बना लिए हैं।

*********

 

भारत ने ईरान और इस्रायल के बीच युद्ध विराम का स्‍वागत किया है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में अमरीका और कतर की भूमिका की सराहना की है। भारत ने यह दृष्टिकोण दोहराया है कि क्षेत्र में जारी संघर्षों का समाधान करने के लिए बातचीत और कूटनीति के अलावा कोई विकल्प नहीं है। मंत्रालय ने कहा कि भारत इन प्रयासों में योगदान के लिए तैयार है और उम्मीद करता है कि सभी संबंधित पक्ष निरंतर शांति और स्थिरता की दिशा में काम करेंगे। भारत ने कहा कि वह समग्र और निरंतर क्षेत्रीय सुरक्षा तथा स्थिरता के प्रति गंभीर रूप से चिंतित है।

 

*********

 

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्रायल और ईरान, दोनों की आलोचना करते हुए, उन पर युद्ध विराम के उल्लंघन का आरोप लगाया है। श्री ट्रम्‍प ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री बेन्‍यामिन नेतन्याहू से कहा है कि वे ईरान की ओर जा रहे इस्रायली विमानों को वापस बुलाएं।

 

इस बीच, इस्रायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि उसने प्रधानमंत्री नेतन्याहू और अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच बातचीत के बाद ईरान पर आगे के हमलों को रोक दिया है। दूसरी ओर, ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने कहा है कि उनका देश भी तब तक युद्धविराम का सम्मान करेगा, जब तक कि इस्रायल इसका सम्मान करता है। उन्होंने यह भी कहा कि ईरान बातचीत के लिए तैयार है और ईरानियों के हितों की रक्षा करेगा। इस्रायल और ईरान के बीच युद्ध विराम की घोषणा के कुछ ही घंटों के भीतर दोनों पक्षों ने नए हमले शुरू कर दिए और एक-दूसरे पर उल्लंघन का आरोप लगाया।

 

*********

 

ऑपरेशन सिंधु के तहत आज दोपहर ईरान से तीन श्रीलंकाई और दो नेपाली नागरिकों समेत कुल 286 लोग दिल्ली पहुंचे। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने कहा कि सरकार इन यात्रियों को हर तरह की मदद और सहायता प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि ईरान से आने वाला यह 11वां जत्था है और अब तक दो हजार 580 लोग भारत आ चुके हैं।

 

*********

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद को कतई बर्दाश्‍त न करने की भारतीय नीति के बारे में विश्‍व को कड़ा संदेश दिया है। प्रधानमंत्री देश के दो महान आध्यात्मिक और नैतिक व्‍यक्तित्‍वों श्री नारायण गुरु तथा महात्मा गांधी के बीच हुए ऐतिहासिक संवाद पर आज नई दिल्‍ली में आयोजित शताब्दी समारोह को सम्‍बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हमारे नागरिकों को नुकसान पहुंचाने वालों के लिए कोई भी स्‍थान अब सुरक्षित नहीं है।

 

आज का भारत देश हित में जो भी हो सकता है, जो भी सही है उसके हिसाब से कदम उठाता है। आज सैन्‍य जरूरतों के लिए भी भारत की विदेशों पर निर्भरता लगातार कम हो रही है। हम डिफेंस सेक्टर में आत्‍म निर्भर हो रहे हैं । और इसका प्रभाव हमने ऑपरेशन सिन्‍दूर के दौरान देखा है।

 

*********

 

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोहरे मापदंड त्यागने और संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकियों और संस्थाओं के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया। पेइचिंग में शंघाई सहयोग संगठन- एससीओ के सदस्य देशों से सम्‍बंधित सुरक्षा परिषद के सचिवों की 20वीं बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोहरे मापदंड अस्वीकार करने और आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने और उनके पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट करने की आवश्यकता पर बल दिया। श्री डोभाल ने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, अलकायदा, आई-एस-आई-एस और उनके सहयोगियों सहित संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी गुटों से उत्‍पन्‍न खतरों पर गहरी चिंता व्यक्त की, जिनमें से कई पाकिस्तान सरकार के समर्थन से संचालित होते हैं।

 

*********

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं के लिए संयुक्त निर्देश और आदेश जारी करने के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) और सैन्य मामलों के विभाग के सचिव को अधिकृत किया है। यह सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण और परिवर्तन की दिशा में एक बड़ा कदम है। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह निर्णय पहले की प्रणाली से बदलाव का प्रतीक है जिसमें दो या अधिक सेनाओं से संबंधित निर्देश और आदेश सेना की प्रत्येक टुकड़ी द्वारा अलग-अलग जारी किए जाते थे। संयुक्त आदेश का उद्देश्‍य तीनों टुकड़‍ियों की प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना और आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है।

 

*********

 

रक्षा मंत्रालय ने सेना के आतंकवाद रोधी अभियानों में उसकी तैयारियों को सशक्‍त बनाने के उद्देश्‍य से एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके तहत आपातकालीन खरीद तंत्र के माध्‍यम से तेरह रक्षा सौदों को स्‍वीक‍ृति प्रदान की गई है। इस खरीद में दो हजार करोड़ रुपये के कुल स्वीकृत परिव्यय के लिए एक हजार नौ सौ 81 करोड़ रुपये की राशि के अनुबंधों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

 

*********

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वर्ष 1975 में आपातकाल लगाने के लिए कांग्रेस की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि इसका उद्देश्‍य देश की सुरक्षा नहीं बल्कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सत्ता को बचाना था। नई दिल्ली में आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शाह ने यह टिप्‍पणी की। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि वे इस बात को याद रखे की देश के लोकतंत्र के लिए लाखों लोगों ने अपने जीवन, करियर और परिवारों का बलिदान दिया था। श्री शाह ने कहा कि देश ने यह लड़ाई इसलिए जीती क्योंकि लोग तानाशाही को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। लाखों लोग जल में रहकर अपने परिवार का सब कुछ नष्ट कर कर कई लोगों के कैरियर समाप्त भी हो गए और वह लड़ाई में भारत के अंदर लोकतंत्र को जीवित रखा और आज हम दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र बनकर आज विश्व के सामने सम्मान के साथ खडे हैं। उन्‍होंने कहा कि उस समय देश के लोगों को केवल स्वतंत्र होने के विचार के कारण सलाखों के पीछे डाल दिया गया। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आपातकाल पर एक पुस्‍तक लिखी है और इसका विमोचन कल किया जाएगा।

 

*********

 

संविधान हत्‍या दिवस कल मनाया जाएगा। यह दिवस 25 जून 1975 को संविधान को कुचलने की घटनाओं का स्‍मरण कराता है। इस दिन उन सभी लोगों को श्रद्धाजंलि दी जाती है जिन्‍होंने आपातकाल के दौरान अत्‍याचार झेलें।

 

आपातकाल की घोषणा बढ़ती राजनीतिक अशांति और न्याय घटनाक्रमों की पृष्ठभूमि में की गई थी। जिसने सत्तारूढ़ नेतृत्व की वैधता को हिला कर रख दिया था। आपातकाल के दौरान संसद ने कई संवैधानिक संशोधन पारित किये जिससे न्यायिक समीक्षा और संस्थागत जांच कमजोर हो गई। आकाशवाणी के मन की बात कार्यक्रम में अपने विचार साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा था कि आपातकाल भारतीय इतिहास का सबसे काला अध्याय था।

 

“यह भारत के इतिहास का काला दौर लाखों लोगों ने इमरजेंसी का पूरी ताकत से विरोध किया था। लोकतंत्र के समर्थकों को उस दौरान इतना अत्याचार किया गया, इतनी यात्राएं दी गई कि आज भी मन शिहर उठता है। शाह जांच आयोग ने पाया कि आपातकाल के दौरान देशभर में एक करोड़ से ज्यादा नसबंदी की गई। इस अवधि के दौरान लगभग 26000 सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों को समय से पहले सेवानिवृत्ति कर दिया गया और संसदीय और न्यायिक कार्रवाई को सेंसर किया गया और अदालती फसलों को उनके प्रकाशित रूप में संपादित किया नियंत्रित किया गया। अनुपम मिश्रा आकाशवाणी समाचार दिल्ली।”

 

*********

 

नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने आज कहा कि हाल ही में अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया के विमान के ब्लैक बॉक्स की जांच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो द्वारा की जा रही है। पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया था कि ब्लैक बॉक्स को जांच के लिए विदेश भेजा जाएगा। एयर इंडिया का लंदन जाने वाला विमान इस महीने के शुरु में अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 270 लोगों की मौत हो गई थी।

 

*********

 

इस बीच, नागर विमानन महानिदेशालय ने दिल्‍ली और मुम्‍बई सहित प्रमुख हवाई अड्डों का समग्र निरीक्षण किया है। इसमें देश के विमानन तंत्र में कई खामिया पाई गई। महानिदेशालय में संयुक्‍त महानिदेशक के नेतृत्‍व में दो दलों ने प्रमुख हवाई अड्डो पर रात और तडके निरीक्षण किया। इसमें उडान संचालन, हवाई यातायात नियंत्रण, संचार और निरीक्षण प्रणाली तथा उडान-पूर्व चिकित्‍सकीय मूल्‍यांकन सहित विभिन्‍न महत्‍वपूर्ण क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। सभी खामियों के बारे में संबंधित संचालकों को बता दिया गया है ताकि वे सात दिन के भीतर आवश्‍यक सुधारात्‍मक कार्रवाई कर सकें।

 

*********

 

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन- ईपीएफओ ने कहा है कि अग्रिम दावों के लिए स्‍वत: निपटान राशि की सीमा को एक लाख से बढाकर पांच लाख रूपये करने का फैसला किया है। यह राशि लाभार्थियों को 72 घंटे के अंदर ही प्रदान कर दी जाएगी। केन्‍द्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह कदम लोगों के हित में है।

 

*********

 

निर्वाचन आयोग ने महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान हेराफेरी के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोप को खारिज कर दिया है। आयोग ने कहा है कि सम्‍पूर्ण चुनावी प्रक्रिया विकेन्‍द्रीकृत ढंग से आयोजित हुई। निर्वाचन आयोग ने कहा कि उसने सभी चुनावों के आयोग ने सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए श्री गांधी को आमंत्रित किया है।

 

*********

 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव और कोयला तथा खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने आज नई दिल्‍ली में उच्‍च स्‍तरीय बैठक में कोयला संबंधी लॉजिस्टिक और परिवहन प्रणाली की दक्षता की समीक्षा की। इस बैठक में साइलो लदाई अवसंरचना में तेजी लाने पर ध्‍यान दिया गया।

 

*********

 

मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और राजस्‍थान में अगले दो दिनों में मानसून पहुंचने और मौसम के बेहतर होने की संभावना व्‍यक्‍त की है। आकाशवाणी समाचार को यह जानकारी देते हुए भारतीय मौसम विभाग के वरिष्‍ठ वैज्ञानिक आर. के. जेनामणि ने बताया है कि अगले 36 घंटों में मानसून दिल्‍ली और अन्‍य क्षेत्रों में पहुंच जाएगा।

 

*********

 

मध्‍य प्रदेश में रतलाम और भोपाल में आज सुबह से रूक-रूक कर वर्षा हो रही है। मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर और ग्‍वालियर सहित राज्‍य के 31 जिलों में वर्षा की चेतावनी जारी की है।

 

*********

 

लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के अंतिम दिन का खेल जारी। 371 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्‍लैंड ने दूसरी पारी में ताजा समाचार मिलने तक चार विकेट पर 269 रन बना लिए हैं। उन्‍हें जीत के लिए अभी 102 रन की और आवश्‍यकता है।

 

*********

 

मुख्य समाचार एक बार फिर :-

  • भारत ने ईरान और इस्राइल के बीच संघर्ष विराम का स्वागत किया; अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघर्ष विराम के तुरंत बाद उसके उल्लंघन के लिए दोनों देशों की आलोचना की।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – भारतीय नागरिकों की हत्‍या करने वाले आतंकवादियों के लिए कोई भी स्‍थान सुरक्षित नहीं; राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने आतंकवाद के खिलाफ दोहरे मापदंड को त्यागने पर बल दिया।

  • सरकार ने तीनों सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष और सैन्य मामलों के विभाग के सचिव को संयुक्त आदेश जारी करने के लिए अधिकृत किया।

  • मौसम विभाग का अगले दो दिनों में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियों का पूर्वानुमान।

  • एंडरसन-तेंदुलकर क्रिकेट ट्रॉफी में, इंग्लैंड ने लीड्स के हेडिंग्ले में पहले टेस्ट के आखिरी दिन भारत के खिलाफ 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट पर 269 रन बना लिए हैं।

*********