Download
Mobile App

android apple
signal

June 6, 2025 10:05 PM

printer

समाचार संध्या

मुख्य समाचार :-

 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का शुभारंभ किया; श्री मोदी ने कहा – केंद्र शासित प्रदेश के युवाओं ने आतंकवाद को करारा जवाब देने का मन बना लिया है।
  • प्रधानमंत्री मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर कनानास्किस में जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।
  • रिजर्व बैंक ने रेपो दर में 50 आधार अंकों की कटौती कर इसे साढे पांच प्रतिशत किया। नकद आरक्षित अनुपात में 100 आधार अंकों की कटौती।
  • रिजर्व बैंक की कटौती की घोषणा के बाद घरेलू शेयर बाजार में तेजी।
  • बांग्लादेश के अंतरिम नेता मोहम्मद यूनुस ने अगले साल चुनाव कराने की घोषणा की।
  • फ्रेंच ओपन टेनिस के पुरुष सेमीफाइनल में कार्लोस अल्‍कराज का मुकाबला लोरेंजो मुसेटी से जारी।

 

****

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर में 46 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत की कई विकास परियोजनाएं राष्‍ट्र को समर्पित की। श्री मोदी ने विश्न के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज- चिनाब ब्रिज और देश का पहला केबल पुल आधारित अंजी ब्रिज का भी लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने 44 हजार करोड़ रुपये की लागत की उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक परियोजना का भी शुभारंभ किया। उन्‍होंने कटरा में कहा कि अत्याधुनिक चिनाब ब्रिज जम्मू और श्रीनगर के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश अब रेलवे नेटवर्क से जुड़ गया है।

 

आज वादी ए कश्‍मीर भारत के रेल नेटवर्क से जुड गई है। कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी ये अब रेलवे नेटवर्क के लिए भी हकीकत बन गया है। उधमपुर, श्रीनगर, बारामूला ये रेललाइन प्रोजेक्‍ट ये सिर्फ नाम नहीं है, ये जम्‍मू-कश्‍मीर के नये सामर्थ्‍य की पहचान है।

 

श्री मोदी ने कहा कि चिनाब और अंजी ब्रिज जम्मू-कश्मीर के लिए समृद्धि के प्रवेश द्वार के रूप में काम करेंगे।

 

लोग फ्रांस में, पैरिस में एफिल टावर देखने के लिए जाते हैं। औऱ ये ब्रिज एफिल टावर से भी बहुत ऊंचा है। अब लोग चिनाब ब्रिज के ज़रिए कश्मीर देखने तो जाएंगे ही, ये ब्रिज भी अपने आप में एक आकर्षक टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेगा।

 

पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आतंकवाद के आगे नहीं झुकेगा।

 

पाकिस्तान ने पहलगाम में इन्सानियत और कश्मीरियत, दोनों पर वार किया। उसका इरादा भारत में दंगे कराने का था। उसका इरादा कश्मीर के मेहनतकश लोगों की कमाई को रोकना था। इसलिए पाकिस्तान ने टूरिस्ट्स पर हमला किया। वो टूरिज्म, जो बीते 4-5 साल में लगातार बढ़ रहा था, हर साल यहां रिकॉर्ड संख्या में टूरिस्ट आ रहे थे। उसको पाकिस्तान ने निशाना बनाया।

 

श्री मोदी ने कहा कि पाकिस्‍तान की गोलाबारी से प्रभावित दो हजार से अधिक परिवारों के घरों की मरम्मत के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।

 

जिन लोगों की क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में मृत्यु हुई है, उनके परिवार के सदस्य को कुछ दिन पहले ही नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं। शेलिंग से प्रभावित परिवारों को आर्थिक मदद दी गई। जिन घरों में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है, उन्हें अब 2 लाख रुपए और जो घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें 1 लाख रुपए की सहायता अतिरिक्‍त दी जाएगी।

 

प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं से भारत की विनिर्माण क्रांति में शामिल होने की अपील की। श्री मोदी ने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद दुनिया भारत के रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र और आत्मनिर्भरता पर चर्चा कर रही है। श्री मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्ष में 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी के स्‍तर से ऊपर उठकर नव-मध्यम वर्ग में शामिल हुए हैं।

 

केंद्र में भाजपाएनडीए की सरकार को अब 11 साल हो रहे हैं। ये 11 साल, गरीब कल्याण के नाम समर्पित रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना से 4 करोड़ गरीबों का पक्के घर का सपना पूरा हुआ है। उज्ज्वला योजना से 10 करोड़ रसोइयों, उसमें धुएं का अंत हुआ है। आयुष्मान भारत योजना से 50 करोड़ गरीबों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिला है।

 

हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रधानमंत्री ने दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी रवाना किया।

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन में सवार स्‍कूली बच्‍चों से बातचीत भी की। आकाशवाणी समाचार से अपने अनुभव साझा करते हुए दसवीं की छात्रा विनी कौल ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा किये गए विकास कार्य के जरिए जम्‍मू-कश्‍मीर में बदलाव देखने को मिला है।

 

ये पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक पल है और ये जो ट्रेन है, जो कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी को जोड़ती है इससे ने केवल टूरिज्‍म बढ़ेगा इसके बहुत सारे और भी बेनिफिट है जैसे इससे नेशनल य‍ूनिटी हमारी बढ़ेगी।  

 

प्रधानमंत्री ने कटरा में 350 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली श्रीमाता वैष्‍णो देवी इंस्‍टीटयूट ऑफ मेडिकल एक्सिलेंस की आधारशिला भी रखी। यह रियासी जिले में पहला मेडिकल कॉलेज होगा जो क्षेत्र में स्‍वास्‍थ्‍य सेवा की बुनियादी ढांचे में महत्‍वपूर्ण योगदान देगा। विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में  कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए उन्‍होंने विभिन्‍न सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उदघाटन भी किया। आनन्‍द कुमार आकाशवाणी समाचार कटरा।   

 

****

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी इस महीने के अंत में कनाडा में होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से फोन पर बातचीत में उन्‍हें चुनाव में जीत पर बधाई दी। श्री मोदी ने कनानास्किस में जी-7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देश आपसी सम्मान और साझा हितों के आधार पर नए उत्‍साह के साथ मिलकर काम करेंगे।

 

****

 

अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन अधिनियम को लागू करने में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में उम्मीद केंद्रीय पोर्टल के शुभारंभ की सराहना की है। आकाशवाणी समाचार के साथ एक विशेष साक्षात्कार में, उन्होंने कहा कि यह वक्फ संपत्ति प्रबंधन में दक्षता और पारदर्शिता लाएगा, जिससे समुदाय की वंचित महिलाओं और बच्चों को लाभ होगा।

 

 

आज जब हमने पोर्टल लांच किया तो इसका नाम है उम्‍मीद सेन्‍ट्रल पोर्टल और ये उम्‍मीद है यूनिफाइड  वक्‍फ मैनिज्मेन्ट इफिशन्सीएंड इम्‍पावरमेंट एंड डेवलपमेंट का जो थीम के साथ काम कर रहा है। इसमें देश में जितना वक्‍फ प्रोपर्टी है आज तक जो रजिस्‍टर्ड है, रिकोनाइज्ड है, आइडेंटिफाइड है उसका आज से मुतावलीस से उनको कहा गया कि पोर्टल पे अपलोड करना शुरू कर देंगे और छह महीने का वक्‍त हमने दिया है। 

 

यह विशेष साक्षात्कार आज रात साढे नौ बजे 100.1 एफएम गोल्ड चैनल और आकाशवाणी के पूरे नेटवर्क पर विशेष श्रृंखला ‘विकसित भारत का अमृत काल: सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 वर्ष के एक भाग के रूप में प्रसारित किया जाएगा। यह साक्षात्कार हमारे YouTube चैनल NEWS ON AIR OFFICIAL पर भी उपलब्‍ध होगा।

 

****

 

भारत ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के सिद्धांतों से प्रेरित होकर एक दशक में उल्लेखनीय परिवर्तन किया है। आकाशवाणी समाचार आपके लिए पिछले 11 वर्षों में प्रमुख क्षेत्रों में सरकार के प्रयासों पर एक विशेष फीचर लेकर आया है। आज, हम सांस्कृतिक विरासत संरक्षण पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। यह भारत के सभ्यतागत गौरव को पुनर्जीवित करने की कुंजी है।

 

पिछले एक दशक में भारत का सांस्कृतिक पुनरुत्थान हुआ है। सरकार ने देश के राष्‍ट्रनिर्माताओं को सम्मानित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, ताकि उनकी विरासतें राजनीतिक सीमाओं से ऊपर उठकर संरक्षित और सम्‍मानित की जा सकें। आज़ादी का अमृत महोत्सव जैसे अभियानों के माध्‍यम से  देश के लिए बलिदान देने वाली हस्तियों की उपलब्धियों को देशभक्ति से ओतप्रोत आयोजनों द्वारा देशभर में मनाया गया। वहीं, भारत की धरोहर स्‍मारकों जैसे प्रधानमंत्री संग्रहालय, राष्ट्रीय पुलिस स्मारक, जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय और नए संसद भवन अब राष्‍ट्रीय एकता के प्रतीक बन चुके हैं। एक भारत, श्रेष्ठ भारत पहल के तहत, काशी तमिल संगमम और महाकुंभ 2025 जिसमें 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया जैसे आयोजन विविधता में एकता की भावना का भव्‍य उत्‍सव बनें। वहीं, बौद्ध शिखर सम्मेलन और सिख गुरुओं के प्रकाश पर्व पर आयोजित वैश्विक कार्यक्रमों ने भारत की आध्यात्मिक विरासत को और अधिक मजबूत किया है। योग भी एक वैश्विक अभियान बनकर उभरा है, जिससे भारत, जन कल्याण का अंतरराष्ट्रीय स्वर बन गया है। वहीं, आयुर्वेद क्षेत्र, भारत को समग्र स्वास्थ्य सेवा का केंद्र बना रहा है। भारत ने यूनेस्‍को विश्व धरोहर सूची में भी अपनी उपस्थिति को मजबूत किया है। भारत के 43 विश्व धरोहर स्थल हैं और 62 स्थल संभावित सूची में शामिल हैं। इसके साथ ही, विश्व ऑडियो विज़ुअल एंटरटेनमेंट समिट (वेव्‍स) जैसे आयोजन भारत की मीडिया और मनोरंजन प्रतिभा को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित कर रहे हैं। भारत की संस्कृति अब न केवल देश में, बल्कि विदेशों में भी देखी और सम्मानित की जा रही है।

 

****

 

रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने अपनी द्विमासिक नीति में आज रेपो रेट में उम्‍मीद से अधिक 50 अंकों की कटौती कर साढ़े पांच प्रतिशत कर दिया। वर्ष 2025 में रेपो रेट में अब तक कुल एक प्रतिशत की कटौती हो चुकी है। बैंक ने बाजार में मौद्रिक तरलता को मजबूती देने के लिए नकद आरक्षित अनुपात-सी आर आर में भी एक प्रतिशत की कटौती की है। इस बीच, उम्‍मीद से अधिक रेपो रेट और सी आर आर में सकारात्‍मक बदलाव से शेयर बाजार में उत्‍साह रहा। बम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 747 अंक बढकर 82 हजार 189 के स्‍तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 252 अंक की बढत के साथ 25 हजार तीन के स्‍तर पर बंद हुआ।

 

****

 

दस ब्रिक्स देशों की संसदों ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है और आतंकवाद को कतई बर्दाश्‍त न करने की नीति में सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस महीने की 4 और 5 तारीख को ब्राजील के ब्रासीलिया में 11वें ब्रिक्स संसदीय मंच में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।

 

****

 

बांग्लादेश के अंतरिम नेता मोहम्मद यूनुस ने अगले साल अप्रैल में चुनाव कराने की घोषणा की। उन्होंने ईद-उल-अजहा की पूर्व संध्या पर आज राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि चुनाव आयोग उचित समय पर चुनावों के लिए एक विस्तृत अधिसूचना जारी करेगा।

 

****

 

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ईद-उल-अजहा की पूर्व संध्‍या पर देश के सभी लोगों और विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिकों को हार्दिक शुभ कामनाएं दी हैं। राष्‍ट्रपति मुर्मु ने कहा कि यह त्‍यौहार बलिदान, विश्‍वास और मानवीय मूल्‍यों का प्रतीक है।

 

****

 

दिल्ली की एक अदालत ने आज 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा की न्यायिक हिरासत 9 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। अदालत ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों से राणा के स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में स्थिति रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है।

 

****

 

फ्रेंच ओपन के पुरूष सिंगल्‍स सेमीफाइनल में आज स्‍पेन के कार्लोस अल्‍काराज ने इटली के लोरेंजो़ मुसेती को 4-6, 7-6, 6-0, 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं एक अन्‍य सेमी-फाइनल में इटली के जैनिक सिनर और सर्बिया के नोवाक जोकोविच आमने-सामने होंगे।

 

****

 

इसरो के गगनयान मिशन में शामिल वायुसेना के टेस्ट पायलट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 10 जून को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के एक्सिओम 4 मिशन के अंतर्गत कई बहुराष्ट्रीय अंतरिक्ष यात्रियों के साथ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र में भेजे जाएंगे।

 

****

 

मुख्य समाचार एक बार फिर :-

 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का शुभारंभ किया; श्री मोदी ने कहा – केंद्र शासित प्रदेश के युवाओं ने आतंकवाद को करारा जवाब देने का मन बना लिया है।
  • प्रधानमंत्री मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर कनानास्किस में जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।
  • रिजर्व बैंक ने रेपो दर में 50 आधार अंकों की कटौती कर इसे साढे पांच प्रतिशत किया। नकद आरक्षित अनुपात में 100 आधार अंकों की कटौती की।
  • रिजर्व बैंक की कटौती की घोषणा के बाद घरेलू शेयर बाजार में तेजी।
  • बांग्लादेश के अंतरिम नेता मोहम्मद यूनुस ने अगले साल चुनाव कराने की घोषणा की।
  • कार्लोस अल्‍कराज फ्रेंच ओपन टेनिस के पुरुष फाइनल में पहुंचे।