मुख्य समाचार :-
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रत्येक राज्य में कम से कम एक विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल विकसित करने का आह्वान किया।
- बैठक के दौरान सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने ऑपरेशन सिंदूर पर सशस्त्र बलों के प्रति एकजुटता दिखाई।
- सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों ने रूस, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और जापान में आतंकवाद को किसी भी रूप में कतई बर्दाश्त न करने की भारत की नीति का रुख स्पष्ट किया।
- दक्षिण-पश्चिम मानसून निर्धारित समय से आठ दिन पहले केरल पहुंचा।
- बांग्लादेश में अंतरिम सरकार की स्थिरता पर बढ़ती अटकलों के बीच मोहम्मद यूनुस देश के मुख्य सलाहकार बने रहेंगे।
- अमरीकी प्रशासन ने युद्धग्रस्त देश सीरिया की सहायता करने के राष्ट्रपति ट्रम्प के वायदे को पूरा करते हुए सीरिया पर से प्रतिबंध हटाया।
- बैडमिंटन में, किदाम्बी श्रीकांत मलेशिया मास्टर्स के पुरुष सिंगल्स के फाइनल में वे इस वर्ष बीडब्ल्यूएफ के फाइनल में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय खिलाडी बने।
**************************
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों से कहा है कि वे वैश्विक मानकों के अनुरूप सभी सुविधाएं और बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराते हुए अपने यहां कम से कम एक पर्यटन स्थल विकसित करें। आज नई दिल्ली में नीति आयोग की शासी परिषद की दसवीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री ने एक राज्य: एक वैश्विक गंतव्य पर जोर देते हुए कहा कि इससे पड़ोसी शहरों का भी पर्यटन स्थल के रूप में विकास होगा।
प्रधानमंत्री ने विकास की गति बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि यदि केंद्र और राज्य एक साथ आएं और टीम इंडिया की तरह मिलकर काम करें तो कोई भी लक्ष्य प्राप्त करना असंभव नहीं है। श्री मोदी ने कहा कि ऐसे कानून और नीतियां बनाई जानी चाहिए जिससे महिलाओं को कार्यबल में सम्मानपूर्वक शामिल किया जा सके।
**************************
सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों ने आज नई दिल्ली में नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक के दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर सशस्त्र बलों के लिए एकजुटता और समर्थन व्यक्त किया। नई दिल्ली में आज शाम मीडिया को जानकारी देते हुए नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति ने रक्षा बलों के शौर्य और भूमिका तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने राज्यों को निर्यात पर ध्यान केन्द्रित करने को कहा। उन्होंने एक जिला एक उत्पाद की भी बात कही।
नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने केन्द्र सरकार द्वारा वित्त पोषित कार्यक्रमों का कार्यान्वयन करने का आग्रह भी राज्यों से किया।
श्री सुब्रमण्यम ने कहा कि छत्तीस में से इक्कतीस राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों ने नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में भाग लिया। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार भारत चौथी सबसे बड़ी और चार खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था है।
**************************
आतंकवाद के विरूद्ध भारत के रुख को विश्व के समक्ष रखने के लिए बहुपक्षीय प्रतिनिधिमंडलों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रतिनिधिमंडलों ने आतंकवाद को कतई बर्दाश्त न करने की भारत की नीति को विश्व के सामने रखने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। डीएमके की सांसद कनिमोई के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने आज मॉस्को में भारतीय दूतावास में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। सुश्री कनिमोई ने कहा कि भारत ने जिम्मेदारी से प्रतिक्रिया दिखाई और यह सुनिश्चित किया कि कोई भी नागरिक इस हमले से प्रभावित नही हुआ।
प्रतिनिधिमंडल ने मॉस्को में भारतीय दूतावास मे महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि भी अर्पित की। हमारे संवाददाता ने बताया कि शिव सेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में संयुक्त अरब अमीरात गए उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने आज अपना दौरा संपन्न कर लिया।
संयुक्त अरब अमीरात ने आतंकवाद पर भारत की कतई बर्दाश्त न करने की नीति स्पष्ट करने के बाद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल अब कोंगो के लिए रवाना हो गया है। रवाना होने से पहले प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को अटूट समर्थन के लिए यूएई नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। दूसरी ओर, बैजयंत पांडा के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल आज बहरीन पहुंच गया है। उनका स्वागत बहरीन में भारत के राजदूत ने किया। अपने कार्यक्रमों के दौरान प्रतिनिधिमंडल सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत के रूख को उजागर करेगा। आतंकवाद के खिलाफ भारत का रूख बताने के लिए प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब, कुवैत और अल्जीरिया भी जाएगा। इस बीच, जेडीयू सांसद संजय झा के नेतृत्व में जापान जाने वाला प्रतिनिधिमंडल अपने दौरे का पहला चरण सफलतापूर्वक पूरा कर चुका है और शाम दक्षिण कोरिया के सीओल पहुंच गया है। आज जापान स्थित दूतवास में भारतीय प्रवासियों के सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए श्री झा ने पहलगाम में हुए आतंकी हमलों में पाकिस्तान की भूमिका को स्पष्ट रूप से समझाया। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकाने को नष्ट किया। उधर, कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व प्रतिनिधिमंडल आज सुबह दिल्ली से पांच देशों की यात्रा के लिए रवाना हो गया है। गयाना इस प्रतिनिधिमंडल का पहला पडाव है, उसके बाद प्रतिनिधिमंडल अमरीका, पनामा, ब्राजील और कोलंबिया जाएगा। वहीं एनसीपीएसपी सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल आज शााम कतर, मिस्र, इथोपिया और दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुआ। सकलेन अखतर, आकाशवाणी समाचार दिल्ली।
**************************
इस बीच, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई गोलीबारी के पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने इस घटना को बड़ी त्रासदी बताया।
इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वे पुंछ में पाकिस्तान के हमले को आतंकी हमले की बजाय त्रासदी बताकर इस पर पर्दा डाल रहे हैं। आज मीडिया से बातचीत में भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि पुंछ में जो हुआ वह आतंकी हमला ही था।
राहुल गांधी जी निहत्थे हमारे नागरिकों पर, इनोसेंट सिविलियन्स पर गोलियां बरसाने का काम, शैलिंग करने का काम, पाकिस्तान की आतंकी मानसिकता वाली सेना ने किया और केवल निहत्थे लोगों पर नहीं गुरुद्वारे पर गोलियां चलाकर जो ग्रंथी, उनके ऊपर गोली चलाकर उनको मारने का काम किया गया। स्कूल पे गोलियां चलाई गई, छोटे-छोटे बच्चों को मारा गया और राहुल गांधी इस प्रकार से वाइट वॉशिंग करते हैं।
**************************
कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने आज कहा कि पूर्वोत्तर अब भारत का बाहरी क्षेत्र नही हैं – यह भारत की विकास यात्रा का नया मुख्य केन्द्र है। राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि देशभर में लगभग एक लाख विद्यार्थियों को निःशुल्क एआई प्रशिक्षण और मूल्यांकन की सुविधा दी जाएगी।
और इसलिए अभी हमने स्किलिंग फॉर एआई रेडीनेस एक प्रोग्राम तैयार किया है। ये ऑनलाइन असेसमेंट होगा। स्कूल्स के माध्यम से अभी पायलेट प्रोजेक्ट लॉंच करेंगे और एक लाख बच्चों को हम ये सुविधा देंगे। प्योरली ऑनलाइन कोर्स एंड असेसमेंट होल्ड इन विद क्रेडिट।
**************************
केंद्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि पूर्वोत्तर में उभरती हुई खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया नॉर्थईस्ट गेम्स की शुरुआत की जाएगी। वे आज नई दिल्ली में राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर्स समिट-2025 के दौरान आयोजित एक सत्र को संबोधित कर रहे थे।
स्पोर्ट्स सेक्टर में हमारे पोटेंशियल को कैसे हार्नेस्ट करें, उसके लिए खेलों इंडिया की श्रेणी चल रही है। खेलो इंडिया स्कूल गेम्स टेलेन्ट को आईडेंटिफाई करके टेलेन्ट को नर्चर करने की कोशिश की जा रही है। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, खेलो इंडिया यूथ गेम्स, खेलो इंडिया की एक श्रेणी चलाई है, जिसमें खेलो इंडिया नॉर्थ ईस्ट गेम्स को भी अब हम ऐड कर रहे हैं। हर साल खेलो इंडिया नॉर्थ ईस्ट गेम्स होंगे। ये नॉर्थ ईस्ट गेम्स में नॉट ओनली फॉर ओलम्पिक्स गेम्स बट ट्रेडिशनल गेम्स को भी महत्व दिया जाएगा।
**************************
केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक चेतावनी जारी की है। जिसमें तटरक्षक बल ने अरब सागर में कोच्चि तट के पास एक जहाज से गिरे कार्गो से खतरनाक पदार्थों के संभावित रिसाव की सूचना दी है।
केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने तट के किनारे रहने वाले लोगों और मछुआरों को चेतावनी दी कि वे समुद्र में गिरी वस्तुओं को न छुएं।
**************************
बांग्लादेश के योजना सलाहकार डॉ. वहीदुद्दीन महमूद ने आज कहा कि देश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार डॉ. मोहम्मद यूनुस सरकार में बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि श्री युनूस अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस बीच, मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अंतरिम सरकार की सलाहकार परिषद के सदस्यों ने देश में जारी राजनीतिक अशांति के बीच आज बैठक की।
**************************
अमरीका ने सीरिया पर लगे प्रतिबंधों को हटाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। यह कदम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा युद्धग्रस्त देश सीरिया को उसके पुनर्निर्माण में सहायता देने के वायदे के बाद उठाया गया है।
वहीं, अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने सीजर अधिनियम के तहत 180 दिन की छूट की घोषणा की है।
**************************
दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य समय से 8 दिन पहले केरल में दस्तक दे चुका है। पिछले 16 वर्षो में केरल में मानसून आने की यह सबसे जल्दी दस्तक है। दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगमन के साथ ही आने वाले दिनों में केरल में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है।
**************************
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल सुबह 11 बजे आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे। यह इस मासिक रेडियो कार्यक्रम की 122वीं कड़ी होगी।
आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क, आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट और न्यूज ऑन मोबाइल ऐप पर यह कार्यक्रम सीधे प्रसारित होगा।
**************************
किदांबी श्रीकांत ने मलेशिया मास्टर्स बैडमिन्टन टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने सेमीफाइनल में जापान के युशी तनाका को 21-18, 24-22 से पराजित किया। इसके साथ ही श्रीकांत इस वर्ष मलेशिया में आयोजित इस प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
**************************
आईपीएल क्रिकेट में, जयपुर में पंजाब किंग्स और डेल्ही कैपिटल्स के बीच मुकाबला जारी है। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ताजा समाचार मिलने तक पंजाब ने 16वें ओवर में पांच विकेट पर एक सौ 42 रन बना लिए हैं।
**************************
मुख्य समाचार एक बार फिर :-
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रत्येक राज्य में कम से कम एक विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल विकसित करने का आह्वान किया।
- बैठक के दौरान सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने ऑपरेशन सिंदूर पर सशस्त्र बलों के प्रति एकजुटता दिखाई।
- सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों ने रूस, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और जापान में आतंकवाद को किसी भी रूप में कतई बर्दाश्त न करने की भारत की नीति का रुख स्पष्ट किया।
- दक्षिण-पश्चिम मानसून निर्धारित समय से आठ दिन पहले केरल पहुंचा।
- बांग्लादेश में अंतरिम सरकार की स्थिरता पर बढ़ती अटकलों के बीच मोहम्मद यूनुस देश के मुख्य सलाहकार बने रहेंगे।
- अमरीकी प्रशासन ने युद्धग्रस्त देश सीरिया की सहायता करने के राष्ट्रपति ट्रम्प के वायदे को पूरा करते हुए सीरिया पर से प्रतिबंध हटाया।
- बैडमिंटन में, किदाम्बी श्रीकांत मलेशिया मास्टर्स के पुरुष सिंगल्स के फाइनल में। वे इस वर्ष बीडब्ल्यूएफ के फाइनल में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय खिलाडी बने।
**************************